बिग बॉस के घर में बना हिना खान का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
सुपरस्टार की चमकती झलकियाँ इंटरनेट पर धमाल मचाने को तैयार हैं!

Image: ShutterStock
छोटे पर्दे का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ ने 3 अक्टूबर से टीवी स्क्रीन पर दस्तक दे दी है। इसके ग्रैंड प्रीमियर और कंटेस्टेंट की एंट्री के बाद, यह शो एक बार फिर सुर्खियां बटोरने लगा है। इसका एक कारण इसमें मौजूद लास्ट सीजन के कुछ कंटेस्टेंट को भी माना जा सकता है। उन्हीं पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक है हिना खान। भले ही हिना ‘बिग बॉस 11’ में रनर अप रही हों, लेकिन शो की पॉपुलैरिटी को बढ़ाने में हिना का खूब योगदान रहा था। शायद, इसलिए बिग बॉस 14 में उन्हें सीनियर बनकर आने का भी मौका मिला।
जूनियर कंटेस्टेंट की क्लास लगानी हो या शो में ग्लैमर का तड़का लगाना हो, हिना खान को खूब पता है कि शो को हिट कैसे कराना है। हिना अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती और अब बिग बॉस के घर में ग्लैमरस फोटोशूट करवाकर उन्होंने यह बात साबित भी कर दिया है। हाल ही में हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। बिग बॉस के घर में किए गए इस फोटोशूट वीडियो में हिना खान वाइट जैकेट, प्रिंटेड स्कर्ट और बन हेयर स्टाइल में कहर ढाती नजर आ रही हैं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे एक लाख से ज्यादा व्यूज और रिएक्शंस मिले हैं। आप भी देखिए इस वीडियो में हिना का खूबसूरत अंदाज।
View this post on Instagram
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से छोटे पर्दे पर एंट्री करने वाली हिना खान ने अपनी पहचान शांत और संस्कारी बहू के रूप में बनाई है। कई सालों तक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा रही हिना ने ‘बिग बॉस 11’ में अपना ग्लैमरस साइड सभी के सामने रखा। उनके फैंस ने उनका यह अंदाज भी खूब पसंद किया। फिर हिना ‘बिग बॉस 13’ में बतौर गेस्ट और ‘खतरों के खिलाड़ी-8’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। वहीं, ‘कसौटी जिंदगी की’ के दूसरे सीजन में उन्होंने सबसे फेमस वैम्प ‘कोमोलिका’ के किरदार को भी बखूबी निभाया। सिर्फ टीवी जगत ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की तरफ भी हिना ने कदम बढ़ाया है। हिना ‘हैक्ड’ नामक फिल्म में एक्टर मोहित मल्होत्रा के साथ हाल ही में इश्क फरमाती नजर आई थीं। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि सुर्खियों में रहना तो कोई हिना से सीखे।
Hina Khan Bigg Boss Photoshoot Video: See Her Glam Look!
Watch now to discover Hina Khan’s latest Bigg Boss photoshoot video, showcasing her glamorous outfits, killer poses, and styling secrets. Dive in and get inspired by her viral looks!












