ये 8 साधारण चीजें भी आपके बच्चे के लिए हैं खतरनाक
जानें कैसे रोजमर्रा की वस्तुएं भी आपके छोटे को नुकसान पहुँचा सकती हैं!

Image: ShutterStock
In This Article
हम अक्सर बच्चों को शांत करने के लिए उनके हाथ में बॉल, बैलून, रिमोट व पर्स आदि दे देते हैं। ऐसा लगभग हर घर में होता है और इससे बच्चा सच में शांत हो भी जाता है, लेकिन आपने कभी सोचा है कि ऐसी साधारण-सी दिखने वाली चीजें आपके बच्चे के लिए जोखिम का कारण बन सकती है। क्या हो अगर खेलते-खेलते बैलून फट जाए? अगर नटखट बच्चा खेलते-खेलते कलर को आंख में मार ले, ताे क्या होगा? आखिर कैसे ये साधारण चीजें बच्चे को चोटिल कर सकती हैं? आइए, जानते हैं इस आर्टिकल में। यहां हम एक या दो नहीं बल्कि 8 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं।

1. बैलून

सभी बच्चों को रंग-बिरंगे गुब्बारे पसंद होते हैं, लेकिन क्या आपको जानते हैं कि ये खूबसूरत बैलून आपके बच्चे के लिए खतरनाक हो सकते हैं? पहला जोखिम तो यह है कि गुब्बारा जब फटता है, तो बच्चे उसकी आवाज से डर जाते हैं। साथ ही बच्चे के कान के पर्दे पर भी आवाज का असर हो सकता है। इसके अलावा, बच्चों की आदत होती है बड़ों की नकल करना। ऐसे में हो सकता है कि वो बैलून फुलाने की कोशिश करें और इस कोशिश में वो अपने गले में बैलून को फंसा सकता है। इसके अलावा, बैलून लैटेक्स से बने होते हैं, जिससे बच्चों को एलर्जी होने का खतरा भी रहता है (1)।
2. इयररिंग्स

आजकल माता-पिता छोटी उम्र में ही बच्चों के कान में छेद करवा देते हैं, लेकिन बच्चे सोते वक्त या खेलते वक्त अपने कान की बाली पकड़कर खींच सकते हैं। इससे उनका कान जख्मी हो सकता है। इसके अलावा, आप खुद भी बच्चों के सामने ऐसे इयररिंग्स पहनकर न जाएं जो ढीले हों और आसानी से बच्चे की हाथ में आ जाएं। बच्चों को चमकीले चीजें काफी आकर्षित करती हैं। ऐसे में वो आपकी बाली निकालकर अपने मुंह में ले सकते हैं और इससे हादसा होने का अंदेश बढ़ सकता है।
3. खिलौने

कई बार माता-पिता बच्चे के लिए घर बनाने वाले खिलौने ले आते हैं जैसे कि बिल्डिंग ब्लॉक्स और ऐसे ही कई अन्य खिलौने। ऐसे टॉयज के कोने काफी धारदार होते हैं और इनसे बच्चे खुद को चोट पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, फर वाले टेडी बेयर भी बच्चे खेल-खेल में अपने मुंह में ले सकते हैं, जिससे उन्हें संक्रमण हो सकता है।
4. हैंडबैग

कई बार मम्मी, दादी या आंटी बच्चों को उलझाने के लिए अपना पर्स या हैंडबैग खेलने के लिए दे देते हैं और बच्चे उसे आसानी से खोलकर बैठ जाते हैं। फिर उस बैग या पर्स में रखी पिन, दवाइयां व लिपस्टिक आदि उनके हाथ आ जाती है। ये सभी चीजें बच्चों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी होती हैं।
5. बाथ टब

बच्चे को नहलाना माता-पिता के लिए किसी जंग लड़ने से कम नहीं होता। इसके लिए माता-पिता बच्चों के लिए आरामदायक बाथ टब और नहाने के दौरान उपयोग करने वाले खिलौनों का चयन करते हैं। कभी-कभी तो माता-पिता बच्चों को खिलौनों के साथ बाथ टब में खेलने के लिए छोड़ देते हैं और खुद कोई सामान लेने चले जाते हैं। ऐसे में हो सकता है बच्चे खुद से बाथ टब से निकलने की कोशिश करें। ऐसे में उनके फिसलने का डर होता है, जिससे उनके मुंह या सिर पर चोट लग सकती है।
6. तकिया

बच्चे के आराम के मद्देनजर मां-बाप नर्म और मुलायम तकिया लेते हैं, लेकिन ये सही नहीं है। ऐसे तकिये में बच्चे का सिर अंदर धस जाता है, जिससे उन्हें गर्मी और घुटन महसूस हो सकती है (2), (3)।
7. बेबी वॉकर

बेशक, वॉकर की मदद से बच्चा थोड़ा चलना सीख सकता है, लेकिन यह बच्चों के लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है। दरअसल, वॉकर में पहिये लगे होते हैं और बच्चों का उन पर नियंत्रण नहीं होता है। बच्चे वॉकर में बैठते ही उत्साहित हो जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं। इससे उनके गिरने का डर बना रहता है। इसलिए, बेहतर यही होगा कि आप वॉकर की जगह खुद उन्हें चलना सिखाएं।
8. टीवी या मोबाइल

पैरेंट्स अक्सर बच्चे का ध्यान बंटाने के लिए टीवी चलाकर उसके सामने बैठा देते हैं या फिर उनके हाथ में मोबाइल थमा देते हैं। ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं है। टीवी व मोबाइल से उनकी आंखों व मस्तिष्क पर गहरा नकारात्मक असर पड़ सकता है (4)। वहीं, फोन पर मौजूद बैक्टीरिया से उन्हें पेट में इन्फेक्शन या अन्य समस्याएं हो सकती है। इसलिए, बच्चों को टीवी और फोन से दूर रखें।
आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि ‘नजर हटी दुर्घटना घटी’, तो ऐसा ही कुछ बच्चों के लिए इन सामान्य चीजों के साथ भी है। आशा करते हैं कि इस लिस्ट के बारे में जानने के बाद आप और सतर्क हो गए होंगे। बच्चे को इस तरह की चीजों के साथ अकेला न छोड़ें, बल्कि उनके खेलने के दौरान उनके साथ रहें और किसी भी तरह के हादसे के जोखिम को कम करें।
References
- Latex allergy.
https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/ConditionsAndTreatments/latex-allergy - Helping Babies Sleep Safely.
https://www.cdc.gov/reproductive-health/features/babies-sleep.html?CDC_AAref_Val=https://www.cdc.gov/reproductivehealth/features/baby-safe-sleep/index.html - Vital Signs: Safe Sleep for Babies.
https://archive.cdc.gov/#/details?url=https://www.cdc.gov/vitalsigns/safesleep/index.html - Why to Avoid TV for Infants & Toddlers.
https://www.healthychildren.org/English/family-life/Media/Pages/Why-to-Avoid-TV-Before-Age-2.aspx
Top Dangerous Household Items for Kids
In this video, discover everyday household hazards—from coins and button batteries to cleaning supplies—and learn quick childproofing tips. Watch now to keep your kids safe!

Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.