बच्चों के 6 ऐसे अजीब व्यवहार, जो वास्तव में हैं सामान्य
जानिए बच्चों के रहस्यमय तरीके और छिपे हुए मतलब उनके हर बर्ताव में!

Image: ShutterStock
बच्चे शरारतें न करें ऐसा हो नहीं सकता। इसके पीछे का कारण है, बच्चों में अपार ऊर्जा का संचार। कभी-कभी बच्चे इस एनर्जी को कुछ ऐसे कामों में लगा देते हैं, जो अजीब लगती हैं। इससे परेशान होकर कई माता-पिता स्ट्रेस लेने लगते हैं, तो कुछ उन आदतों को छुड़ाने के लिए बच्चों को डांट-फटकार तक लगा देते हैं। भले ही आप बच्चे के व्यवहार से परेशान हो जाते हो, लेकिन बढ़ती उम्र में बच्चों का विचित्र हरकत करना स्वाभाविक है। जी हां, इसी वजह से हमने बच्चों की ऐसी अजीब हरकत, जो वास्तव में सामान्य होती हैं, उसकी एक लिस्ट आपके लिए तैयार की है। आइए जानते हैं बच्चों की सामान्य, लेकिन अजीब हरकतों के बारे में।
1. स्ट्रेंज क्रेविंग
चीजों को खाने की तीव्र इच्छा सामान्य है, लेकिन अक्सर बच्चों में चॉक, मिट्टी, धूल व राख आदि खाने की इच्छा होती है। यह क्रेविंग अधिकतर बच्चों को होती है, इसलिए इसे सामान्य माना जाता है। वहीं, बच्चे को अगर इनकी लत लग जाए, तो डॉक्टर की एक बार सलाह जरूर लें।
2. नाक में उंगली डालना
नाक में उंगली डालना बच्चे की अजीब, लेकिन सामान्य आदतों में से एक है। बच्चे ऐसा नाक में गंदगी और असुविधा होने की वजह से करते हैं, ठीक उसी तरह जैसे व्यस्क करते हैं। जी हां, बच्चे और बड़े दोनों ही यह करते हैं, लेकिन आप बच्चों को समझा सकते हैं कि पब्लिक प्लेस में ऐसा कुछ न करें। साथ ही यह भी बताएं कि ऐसा करना अच्छी आदत नहीं है। अगर ज्यादा असुविधा लगे, तो आप स्वयं बच्चे की नाक साफ कर सकते हैं। साथ ही आप भी ऐसी कोई हरकत बच्चे के सामने न करें।
3. सोते हुए रेंगना, सिर व पैर मारना
नींद में बच्चे का सिर पटकना, रेंगना और पैर मारने जैसी आदतों से आप वाकिफ होंगे। ऐसा होना सामान्य है। बच्चे के बड़े होते-होते ये आदत खुद-ब-खुद ठीक हो जाती हैं (1)। अगर ऐसा न हो, तो आप एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
4. काल्पनिक मित्र बनाना

बच्चों का अक्सर किसी ऐसे दोस्त का नाम लेना, जिसके बारे में आप जानते ही न हों या फिर अकेले में किसी से बातें करना, काफी सामान्य है। असल में छोटी उम्र में बच्चे काल्पनिक मित्र बनाते हैं और उनसे बातें करते हैं। इस कल्पना को वो हकीकत समझते हैं, लेकिन समय के साथ यह आदत छूट जाती है।
5. अपशिष्ट पदार्थ के साथ खेलना
बच्चों का अपशिष्ट पदार्थ से खेलना भी आम बात है। अक्सर बच्चे डस्टबिन से अपने डाइपर को निकालकर खेलने लगते हैं। कई बार उसमें लगे मल से भी बच्चे खेलते हुए दिख जाते हैं। आपको सुनकर अजीब जरूर लगेगा, लेकिन यह सच है। हां, कई लोग इसे स्वीकार करने से जरूर मना कर सकते हैं। यह भी सच है कि सारे बच्चे ऐसा नहीं करते हैं।
6. बाल्टी सिर पर डाल लेना

खेल-खेल में बच्चे अपने सिर में प्लास्टिक की छोटी-छोटी बाल्टी डाल लेते हैं। यह सामान्य बात है, लेकिन कई बार बाल्टी उनके सिर में फंस भी सकती है। कई बार बच्चे टेबल के नीचे भी छुप जाते हैं, जोकि एक सामान्य हरकत है, लेकिन इससे बच्चे को चोट भी लग सकती है। ऐसे में बच्चे का ध्यान जरूर रखें।
लेख में दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद अब बच्चों के कुछ सामान्य मगर अजीब व्यवहारों की पहचान कर पाना मुश्किल नहीं होगा। ये सारी हरकतें समय के साथ बच्चा छोड़ देता है, लेकिन फिर भी उन्हें प्यार से आप ऐसा करने से मना कर सकती हैं। खासकर ऐसी हरकतों को लेकर, जिनसे उनको चोट लग सकती है और स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।
Watch Funny Kids’ Weird Behavior Moments
Dive in and laugh at these adorable, weird behaviors of kids caught on camera in our video. Watch now to see unique childhood moments and share the giggles!