विषय सूची
पति-पत्नी का रिश्ता सभी रिश्तों में खास होता है। बड़ी बात यह है कि यही वह इकलौता रिश्ता है, जिसमें जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा होता है। ऐसे में अगर आप भी अपने इस रिश्ते में खास मिठास घोलना चाहते हैं और पत्नी के जन्मदिन को यादगार बनाना चाहते हैं, तो यह लेख सिर्फ आपके लिए ही है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में 50 से भी अधिक बर्थडे विशेज फॉर वाइफ दी गई हैं, जो इस काम में काफी मददगार साबित होंगी। तो आइए, बिना देर किए लेख में शामिल वाइफ बर्थडे स्टेटस पर एक नजर डाल लेते हैं।
पढ़ते रहें लेख
तो आइए, सीधे लेख में शामिल सभी हैप्पी बर्थडे विशेज फॉर वाइफ पर आते हैं।
हैप्पी बर्थडे शायरी वाइफ के लिए – Birthday Wishes for Wife in Hindi
यहां हम आपको पत्नी के लिए रोमांटिक, फनी और हार्ट टचिंग शारियां बताने जा रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं –
Romantic Birthday Wishes for Wife in Hindi
रोमांटिक बर्थडे विशेज फॉर वाइफ नीचे दिए गए हैं, जिनमें से आप किसी भी शायरी का चुनाव कर अपनी पत्नी को भेज या सुना सकते हैं।
1. चांद तारों की बारात हो,
खुशियों की सौगात हो,
आपके इस जन्मदिन पर,
जहां की खुशियां आपके साथ हो।
2. सात कसमों के साथ सात जन्म तुझे पाने की फरियाद करता हूं,
कमी न रह जाये कोई खुशियों में तेरी यही एहतियात बरतता हूं,
वैसे तो जिंदगी का हर दिन जीते है तेरे साथ पर,
जन्मदिन तेरा न गुजरे बिन तेरे यही दुआ हर साल करता हूं।
3. बारिश के पानी में कागज की कश्ती है,
ये दुनिया महज एक ख्वाबों की बस्ती है,
हजारों तारे सो गए आसमां की कब्र में,
हमारी जान के लिए हमारी जान भी सस्ती है।
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय।
4. गुलाबों की तरह खिला रहे चेहरा ये आपका,
आफताब की तरह रोशन रहे नाम ये आपका,
गम कितने भी हो जिंदगी में मुस्कुराहट कम न हो,
महताब को भी फीका करे ये नूर आपका।
हैप्पी बर्थडे डियर।
5. दुआ है इतनी की जिंदगी में तेरी कोई गम न हो,
खुशियों की बरसात यू ही बनी रहे कभी कम न हो,
जन्मदिन पर मिले इतनी दुआएं तुझे मांगता हूं रब से,
भले ही उन दुआओं में शामिल हम न हों।
6. प्यार की महफिल तेरी आबाद रहे,
हर बरस यू ही खुशियों की बरसात रहे,
दुनिया भी दीवानी हो तेरी इतनी,
कि अब्द तक तू सभी को याद रहे।
हैप्पी बर्थडे डियर।
7. हंसते-हंसते ये जिंदगी तेरे नाम कर दूं,
राह के रोड़े चुनूं और खुशियां झोली में तमाम भर दूं,
अहमियत है इतनी तेरी की चांद-तारे भी फीके लगे,
इस जन्मदिन तू कहे तो मुकम्मल इश्क के खातिर,
एक जमी और आसमां कर दूं।
8. नोक-झोंक में गुजरता हर इतवार है,
सिर चढ़ा न जाने कैसा ये खुमार है,
इश्क है तेरा या फिर वायरल बुखार है,
भूलना चाहूं फिर भी याद रहे जन्म दिन तेरा,
यही तो असल पति-पत्नी का प्यार है।
9. तेरे होने से जिंदगी मेरी शायराना है,
हर पल गाता यही दिल तराना है,
और तोहफा क्या दूं इस जन्मदिन पर तुझे,
क्योंकि खुदा का दिया तू सबसे बड़ा नजराना है।
10. आसमां में जितने भी चमकते सितारे हों,
उतने ही जिंदगी में आपके नजारे हों,
जिस तरह चांद की चमक से रोशन होता है आसमां,
उसी तरह रोशन रहे आपका ये जहां।
जन्मदिन मुबारक हो डियर।
11. खुशी का हर दिन हो,
हर रात सुहानी हो,
हम हो संग पर न हो गम,
तमन्ना बस यही कि,
ऐसी ही जिंदगानी हो।
हैप्पी बर्थडे डियर।
12. हर बात मेरी तेरी खुशी तलाशती है,
हर सांस मेरी खुद में तेरी सांस तलाशती है,
बिन तेरे जीना मुमकिन नहीं अब दो पल भी,
मेरी हर धड़क तेरी धड़कन जो तलाशती है।
हैप्पी बर्थडे प्रिये।
13. जब हुआ था आपका जन्म,
तब आसमां भी फूटकर रोया था,
थमते भी कैसे उसके ये अनमोल आंसू,
आखिर, उसने अपना बेशकीमती तारा जो खोया था।
जन्मदिन मुबारक हो डियर।
14. वक्त ठहर सा जाता है यहां,
हवाएं रुक सी जाती हैं,
जब भी आते हैं आपके करीब,
मेरी सांसे थम सी जाती हैं।
हैप्पी बर्थडे डियर।
15. जिंदगी में कुछ दुआएं ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजारे ले लो हमसे,
जिंदगी के हर पल में भर दे जो खुशियां,
ऐसी सुहानी शाम आज ले लो हमसे।
16. तेरी हर खुशी की फरियाद करता हूं,
तेरी हर ख्वाहिश का एहतराम करता हूं,
खुश नसीब मानूंगा खुद को,
जो रोशन कर सकूं तेरी हर राह,
मिले अगर मौका मांगने का खुदा से कभी,
तो बस तुझे ही पाने की इक्तिजा करता हूं।
जन्मदिन मुबारक हो डियर।
17. हर लम्हा लबों पर तेरे मुस्कान रहे,
सदा हर गम से आप अनजान रहें,
खुशियों से भरे खुदा झोली आपकी,
ताउम्र यूं ही तेरा मेरा साथ रहे।
हैप्पी बर्थडे प्रिय।
18. कदम पड़े जो तेरे मेरे घर में तो घर रोशन बन गया,
कल तक था जो खंडहर वो गुलिस्तां में बदल गया,
शुक्र-गुजार हूं उस दिन का जब तूने जन्म लिया,
क्या दूं तोहफा तेरे जन्म दिन पर मैं तुझे,
कल तक तो तू था आज तू मुझ में बदल गया।
जारी रखें पढ़ना
अब लेख में आगे पढ़िए पत्नी के लिए फनी बर्थडे विशेज।
Funny Birthday Wishes for Wife in Hindi
लेख के इस भाग में पढ़िए फनी वाइफ बर्थडे स्टेटस। इनमें से आपको जो भी पसंद आए, उसे अपनी पत्नी को जरूर भेजें।
1. हर रोज तूने मेरे पर्स से इतना रुपया निकाला,
कि बर्थडे तेरा आते-आते निकल गया मेरा दिवाला।
2. हर सुबह देख कर तुझे मेरी सांसे थम सी जाती हैं,
जब भी नाम लेती है तू बर्थडे गिफ्ट का मेरी धड़कने रुक सी जाती हैं।
3. हर जन्म दिन तू मुझे ले जाती है बाजार,
लाती है तू इतने आईटम जैसे घर पर हो त्यौहार,
तेरी इस खरीददारी के चक्कर में लेना पड़ता है उधार,
फिर भी कमबख्त नियत न भरती तेरी,
जो शाम को फिर से मांगने लगती है उपहार।
4. इस जन्मदिन तेरे लिए खास उपहार लाया हूं,
साड़ी, कंगन क्या चीज है मैं तो एक किलो अनार लाया हूं।
5. रात को नींद न आए, तो उसे अनिद्रा की समस्या कहते हैं,
और जब एक ही दिन में लुटने की नौबत आए, तो उसे बीवी का बर्थडे कहते हैं।
6. सोचा उपहार में गुलाब दूं तुझे पर रुक गया,
इस ख्याल से कि अगले दिन बेकार हो जाएंगे,
लाया हूं गोभी का फूल तेरे लिए यह सोचकर,
कम से कम सब्जी बनाकर तो खाएंगे।
7. न किसी को चाहा है,
क्योंकि सिर्फ तुम्हे ही पाया है,
जब भी लिया है गिफ्ट का नाम,
तो तूने हजारों का बिल बनाया है।
8. बदलती फिजाओं का कभी ऐतबार मत करना,
आंधियों को थामने का कभी इख्तियार मत करना,
जो भी हो पसंद ले आ खुद जाकर,
तोहफा लाऊंगा तेरे लिए यह इंतजार मत करना।
9. कमबख्त है इश्क इसके चर्चे बहुत हैं,
जान तेरे जन्मदिन पर खर्चे बहुत हैं।
10. हल पल के साथ जज्बात बदल जाते हैं,
वक्त के साथ हालात बदल जाते हैं,
सोचूं न दूंगा इस जन्मदिन शिकायत का मौका,
पर्स को देखते ही अपने ये ख्यालात बदल जाते हैं।
11. जन्मदिन पर बीवी के उसकी सहेली के घर गया,
मकसद था जान लूं चाहत उनकी,
मुझे क्या पता था भारी पड़ जाएगा कदम ये मेरा,
इश्क धरा का धरा रहा और बेवफा का टैग लग गया।
12. उनकी खुशी के खातिर गम में भी मुस्कुराना पड़ता है,
जन्मदिन पर उनके हमें उन्ही की पसंद का खाना पड़ता है।
13. जिंदगी की सुहानी शाम हो तुम,
हाथों से छलकता जैसे जाम हो तुम,
इससे भी ज्यादा क्या कहूं तेरे बारे में,
मेरे सारे के सारे खर्चों का दूसरा नाम हो तुम।
14. बर्थडे पर ब्यूटी पार्लर जाती हो ऐसे सजने संवारने के लिए,
जैसे पल भर में बस हूर बन जाओगी,
कैसे समझाएं अरे ओ जानेमन तुम्हें,
बड़ी मेहनत करनी पड़ती है किसमिस को अंगूर बनने के लिए।
15. अजब-गजब है नखरे तेरे,
सबसे जुदा है तेरा स्टाइल,
नाक पोंछना ठीक से सीख नहीं पाई,
और बर्थडे पर मांग रही हो मोबाइल।
16. सोचता हूं इस सालगिरह पर तुझे क्या दे दूं,
जान निकाल दूं या आसमां के तारे दे दूं,
फिर सोचा इन सब का क्या करेगी तू,
क्यों न पिछले साल की गई शॉपिंग का बिल ही दे दूं।
17. जब बीवी को बर्थडे गिफ्ट पसंद न आए,
तो वो कहती है गो टू हेल,
तब मैं सीने पर हाथ रख कहता हूं कि,
आल इज वेल-आल इज वेल।
18. जब तक गिफ्ट न आए हाथ में वो प्यार की बारिश बेशुमार करते हैं,
और तोहफा मिलते ही मनपसंद जली-कटी बातों की शुरुआत करते हैं।
अंत तक पढ़ें
अब अगले भाग में हम हार्ट टचिंग कुछ शायरियां पढ़ेंगे।
Heart Touching Birthday Wishes for Wife in Hindi
बर्थडे कोट्स फॉर वाइफ के इस भाग में अब हम कुछ दिल को छू लेने वाली शारियां जानेंगे, जिन्हें आप अपनी पत्नी के जन्मदिन पर इस्तेमाल में ला सकते हैं।
1. फूल खिलते रहें,
और आप मुस्कुराते रहें,
खूबसूरत हो हर दिन जिंदगी का इतना,
हर रोज आप झूमते गाते रहें।
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय।
2. यही दुआ करता हूं खुदा से कि,
जिंदगी में आपकी कोई गम न हो,
खुशियां मिले इतनी आपको कि,
कभी गलती से आपकी आंखें कभी नम न हों।
हैप्पी बर्थडे डियर।
3. बहुत खूबसूरत है आज का दिन जो मुद्दतों से हमने पाया है,
न मने ये आपके बिन क्योंकि बड़ी किस्मत से आपको पाया है।
हैप्पी बर्थडे प्रिय।
4. चांद से सिफारिश,
सूरज से गुजारिश,
लंबी हो उम्र आपकी,
बस इतनी सी है ख्वाहिश।
हैप्पी बर्थडे डियर।
5. देने वाला खुशियां दे हजार आपको,
हर गम में भी मुस्कराहट दे बेशुमार आपको,
खास हो हर जन्मदिन आपका इतना,
ऊपर वाला इस कदर प्यार दे आपको।
6. जब भी देखते हैं सूरत आपकी,
मन में सौ अरमान उभरते हैं,
खूबसूरत हो ये जन्म दिन आपका आपकी ही तरह,
क्योंकि बागों के फूल भी आपको देखकर ही खिलते हैं।
7. प्यासे को पानी तो नदी को किनारा चाहिए,
फरमाइश है जन्मदिन आपका साल में बार-बार आना चाहिए।
8. नींद के बाद सपने आते हैं,
और सपनों में आते हैं आप,
क्या तोहफा दूं जन्मदिन पर आपको,
जब सबसे बड़ा तोहफा खुद हैं आप।
9. तेरी पलकें भीगी-भीगी लगती हैं,
शायद मेरे बारे में सोचा होगा,
जन्मदिन पर तुझे दे दूं इतनी खुशियां,
कि ठिकाना फिर कभी न गम का होगा।
10. क्या हुआ कैसे हुआ कैसे बताएं,
जिंदगी के साथ चलती सौ बलाएं,
आप तो बस दीजिए दिल से दुआएं,
दिल है तोहफा आपका इसे ही लेकर हम चले आए।
जन्म दिन मुबारक हो प्रिये।
11. खुले आकाश में टूटता तारा सौ बार देखा,
मेरी इन आंखों ने यह नजारा बार-बार देखा,
कितने आए-चले गए लेकिन याद रहे जन्मदिन जिसका,
ऐसी महबूबा को मैंने पहली बार देखा।
12. आंखें खुली तो तेरा ही दीदार हुआ,
सपनों में भी सिर्फ प्यार का ही इजहार हुआ।
हैप्पी बर्थडे डियर।
13. तेरे आने से जीवन में बहार हो गई,
खुशी मिली इतनी की बेशुमार हो गई,
मोहब्बत मिली बेपनाह तुझसे मुझको इतनी,
कि एक बार फिर ये जिंदगी उधार हो गई।
हैप्पी बर्थडे प्रिये।
14. मेरी आंखों में हर बार फिर वही चमक जगती है,
जब भी आंगन में मेरे तेरी चूड़ी खनकती है,
तुझे पाने का अरमान तो पूरा किया खुदा ने इस जहां में,
अब उस जहां में भी तुझे ही पाने की ख्वाहिश पनपती है।
जन्मदिन मुबारक हो डियर।
15. बेशकीमती जौहरी का नगीना है तू,
तेरी चमक को चाहकर हटा नहीं सकते,
कितना अनमोल है ये तेरा-मेरा रिश्ता,
लफ्जों में इसे हम बता नहीं सकते।
जन्मदिन मुबारक हो प्रिये।
16. जब भी हम तेरे पास होते हैं,
वो लम्हे भी कितने खास होते हैं,
संवरने लगती है ये बेजार सी जिंदगी,
बिन तेरे तो हम बस खाकसार होते हैं।
हैप्पी बर्थडे डियर।
17. मैं इत्र तू सुगंध है उसकी,
यह दोनों भी कभी जुदा रहते हैं।
जन्मदिन मुबारक हो डियर।
18. मैं जिल्द हूं किताब की, तू इबारत है उसकी,
मैं दीन-ए-करम तो तू इबादत है उसकी,
तन्हा परस्तिश मुमकिन नहीं है,
पढ़ने से पहले, तो दोनों को ही चूमना पड़ता है।
जन्मदिन मुबारक हो डियर।
ये थीं 50 से भी अधिक बर्थडे विशेज फॉर वाइफ से जुड़ी शारियां। इनकी मदद से आप अपने दिल की सभी भावनाओं को अपनी पत्नी तक कुछ शायराना अंदाज में पहुंचा सकते हैं। लेख में इमोशनल, फनी और रोमांटिक शारियां शामिल की गई हैं। इनकी मदद से आप पत्नी के चेहरे पर एक मुस्कान ला सकते हैं। आप लेख में दी गई शायरियों को अच्छे से पढ़ें और अपने हिसाब से एक अच्छी शायरी का चुनाव कर अपनी पत्नी को बर्थडे विशेज दें। उम्मीद है लेख में शामिल सभी शायरियां आपको बेहद पसंद आएंगी।