Neelanjana Singh, RD
Written by , (शिक्षा- एमए इन जर्नलिज्म मीडिया कम्युनिकेशन)

शरीर को कई सारे पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है और प्रोटीन भी उन्हीं जरूरी पोषक तत्वों में से एक है। शरीर के कमजोर होने का कारण प्रोटीन की कमी हो सकती है। ज्यादातर प्रोटीन के स्रोत वाले खाद्य पदार्थ में सोया, मांस ,अंडे, दूध और नट्स शामिल होते हैं। इसके अलावा, व्हे प्रोटीन पाउडर भी प्रोटीन की पूर्ति का माध्यम हो सकता है। इसे ज्यादातर जिम जाने वाले इस्तेमाल करते है। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रोटीन पाउडर के फायदे बताएंगे।

व्हे प्रोटीन के फायदे के बारे में जानने के लिए इस लेख को पढ़ते रहें।

व्हे प्रोटीन के फायदे – Benefits of Whey Protein in Hindi

व्हे प्रोटीन व्यक्ति को कई बीमारियों से बचाकर शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक हो सकता है। यहांं हम प्रोटीन के विभिन्न फायदों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। शुरुआत हम सेहत से जुड़े फायदोंं के साथ कर रहे हैं।

सेहत/स्वास्थ्य के लिए व्हे प्रोटीन पाउडर के फायदे – Health Benefits of Whey Protein in Hindi

1. वजन घटाने के लिए

व्हे प्रोटीन के लेकर आम धारण यह है कि इसका इस्तेमाल वजन बढ़ाने के लिए किया जाता है और यह बात काफी हद तक ठीक भी है, लेकिन हम इससे आगे की बात आपको बताते हैं। आप जानकर हैरान होंगे कि व्हे प्रोटीन के उपयोग से वजन को कम भी किया जा सकता है। इसके सेवन से पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलता है, जो शरीर में ऊर्जा बनाए रखने का काम कर सकता है। इससे भूख शांत रहती है, जिससे वजन को कम करने में मदद मिलती है। ध्यान रहे कि इस प्रोटीन को लेने के साथ-साथ नियमित व्यायाम करना भी जरूरी है (1)।

2. कैंसर

इससे से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि कैंसर प्राणघातक बीमारी है। हर कोई इससे बचना चाहता है। ऐसे में अन्य प्राकृतिक व आयुर्वेदिक उत्पादों के साथ-साथ व्हे प्रोटीन पर भी भरोसा किया सजा सकता है। हालांकि, इसमें एंटी-कैंसर गुण पाए जाते हैं, लेकिन इस संबंध में अभी और वैज्ञानिक अध्ययन की जरूरत है (2)।

3. मधुमेह के लिए

व्हे प्रोटीन के फायदे मधुमेह के रोगियों के लिए भी हो सकते हैं। व्हे प्रोटीन इंसुलिन को सक्रिय करने का काम करता है और ब्लड शुगर को कम करने का काम करता है। इससे मधुमेह की समस्या से निजात पाया जा सकता है। इस समस्या के लिए व्हे प्रोटीन लेने के साथ-साथ आपको अपना वजन व कोलेस्ट्रोल को भी नियंत्रित रखना होगा (3)।

4. स्वस्थ हृदय के लिए

एक शोध के अनुसार, व्हे प्रोटीन को हृदय से संबंधित रोगों को दूर करने के लिए उपयोगी माना गया है। इसमें ल्यूटिन पाया जाता है, जो हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है (4)।

5. मांसपेशियों के लिए

मांसपेशियों को मजबूती देने में प्रोटीन की भूमिका अहम होती है। वहीं, बॉडी बिल्डर और एथलीट को प्रोटीन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए, वो प्रोटीन के सप्लीमेंट के रूप में व्हे प्रोटीन का सहारा लेते हैं (5)।

6. प्रतिरोधक प्रणाली के लिए

प्रोटीन पाउडर प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में भी मदद कर सकता है। व्हे प्रोटीन में अमीनो एसिड सिस्टीन होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए ग्लूटाथिओन के स्तर को बढ़ता है। ग्लूटाथिओन एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट है, जो प्रतिरोधक प्रणाली को बेहतर कर शरीर को संक्रमण से बचाता है (6)।

7. हड्डियों के लिए

हड्डियों की मजबूती बनाए रखने के लिए सबसे अहम पोषक तत्व कैल्शियम होता है। यह आपको कई तरह के खाद्य पदार्थ से प्राप्त हो सकता है। वहीं, व्हे प्रोटीन में कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है (7)। इसलिए, हड्डियों की मजबूती के लिए व्हे प्रोटीन पाउडर का उपयोग किया जा सकता है।

8. एनीमिया

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शरीर में आयरन की कमी से एनीमिया हो सकता है। ऐसे में व्हे प्रोटीन का इस्तेमाल आपके लिए लाभदायक हो सकता है। अगर व्यक्ति आयरन फोर्टिफाइड व्हे प्रोटीन का उपयोग करता है तो एनीमिया की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है (8) (9)।

9. अस्थमा

अस्थमा के मरीजों के लिए भी व्हे प्रोटीन का उपयोग फायदेमंद हो सकता है। जैसा कि इस आर्टिकल में ऊपर बताया गया है कि व्हे प्रोटीन के प्रयोग से इम्यून सिस्टम को बेहतर किया जा सकता है। इम्यून सिस्टम बेहतर होने से हमारे फेफड़े अच्छी तरह से काम करेंगे और अस्थमा से राहत मिल सकती है। यहां हम स्पष्ट कर दें कि अस्थमा के संबंध में व्हे प्रोटीन पर वैज्ञानिक अध्ययन अभी कम हुआ है (10)।

[ पढ़े: दमा (अस्थमा) के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज ]

10. फिटनेस

अगर आप अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं, तो व्हे प्रोटीन आपको फिट रखने में मदद कर सकता है। व्हे प्रोटीन शरीर को ऊर्जा प्रदान करने और व्यायाम की क्षमता को बढ़ाने का काम कर सकता है। साथ ही यह शरीर के फैट को घटाने में भी सहायक हो सकता है। इससे आप फिट रह सकते हैं (11)।

11. लीवर

लीवर शरीर का जरूरी भाग होता है। इसमें खराबी आने पर शरीर को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। लीवर को सुरक्षित रखने में व्हे प्रोटीन में मौजूद बीटा-लैक्टोग्लोबुलिन और अल्फा-लैक्टाल्बुमिन सहायक हो सकता है। बीटा-लैक्टोग्लोबुलिन और अल्फा-लैक्टाल्बुमिन (प्रोटीन का एक प्रकार) लीवर को खराब होने से बचाने का काम करते हैं। साथ ही ये ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस के प्रभाव को कम कर लिवर में आई सूजन को कम कर सकते हैं (12)।

12. आंखों के लिए

आंखों के लिए प्रोटीन पाउडर के फायदे हो सकते हैं। प्रोटीन पाउडर में ल्यूटिन (एक तरह का विटामिन) पाया जाता है, जो रेटिना के ऑप्टिकल डेंसिटी को बढ़ाने का काम कर सकता है। साथ ही ल्यूटिन बढ़ती उम्र के साथ आंखों से संबंधित होने वाले जोखिम को भी कम कर सकता है। इसमें मोतियाबिंद और आंखों की रोशनी का कम होना भी शामिल हो सकता है (4)।

ऊपर सेहत के लिए व्हे प्रोटीन के फायदे जाने, आगे हम त्वचा के लिए इसके फायदे जानेंगे।

त्वचा के लिए व्हे प्रोटीन पाउडर के फायदे – Skin Benefits of Whey Protein Powder in Hindi

1. टोनर की तरह

जब त्वचा में गंदगी जमा हो जाती है, तो उसे साफ करने के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता है। टोनर में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ करने का काम करते हैं (13)। वहीं, व्हे प्रोटीन में एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं (14)। इसलिए, ऐसा माना जा सकता है कि व्हे प्रोटीन का उपयोग टोनर की तरह भी किया जा सकता है।

कैसे करें उपयोग :
  • एक चम्मच व्हे प्रोटीन को आधे कप पानी में मिला लें।
  • फिर इस मिश्रण को रूई की सहायता से त्वचा पर लगाए।
  • कुछ घंटों बाद पानी से साफ कर लें।

2. मुंहासों के इलाज में

मुंहासे होने पर चेहरे की सुंदरता खराब हो जाती है। ऐसे में व्हे प्रोटीन का इस्तेमाल कर मुंहासे से छुटकारा पाया जा सकता है। व्हे प्रोटीन में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो मुंहासे को दूर करने का काम कर सकते हैं (14) (15)।

कैसे करें उपयोग :
  • व्हे प्रोटीन को दूध या पानी में मिला लें।
  • फिर इसे पी लें।
  • इसे त्वचा पर लगाया भी जा सकता है।

3. त्वचा की लोच के लिए

उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा पर ढीलापन आने लगता है। ऐसे में व्हे प्रोटीन का इस्तेमाल कर त्वचा की लोच (Skin Elasticity) को बेहतर किया जा सकता है। व्हे प्रोटीन में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को सूरज की पराबैंगनी किरणों से बचाते हैं और लोच को बरकरार रखते हैं (16)।

कैसे करें उपयोग :
  • व्हे प्रोटीन को दूध या पानी में मिला लें।
  • फिर इसे पी लें।
  • इसके सेवन का असर त्वचा पर कुछ दिनों में दिखाई देने लग सकता है।
  • आप चाहें तो व्हे प्रोटीन में थोड़ा-सा पानी डालकर पेस्ट भी बना सकते हैं और उसे त्वचा पर लगा सकते हैं।

4. बेहतर त्वचा

एक शोध के अनुसार, त्वचा को बेहतर बनाने में विटामिन (सी, ए और ई) मुख्य भूमिका निभा सकते हैं (17)। वहीं, व्हे प्रोटीन को विटामिन (सी, ए और ई) का अच्छा स्रोत माना गया है (9)। इसलिए, ऐसा माना जा सकता है कि व्हे प्रोटीन के फायदे त्वचा को हर प्रकार से बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।

कैसे करें उपयोग :
  • एक चम्मच व्हे प्रोटीन को एक गिलास दूध या पानी के साथ अच्छे से मिला लें।
  • फिर इसे पिएं।
  • आप इसे पानी में मिक्स करके पेस्ट भी बना सकते हैं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा सकते हैं।

5. त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखे

व्हे प्रोटीन का उपयोग कर त्वचा में एल्कलाइन को बढ़ाया जा सकता है (18)। एल्कलाइन के बढ़ने पर त्वचा का पीएच स्तर संतुलित रहता है (19)। इसलिए, प्रोटीन पाउडर के फायदे में त्वचा का पीएच स्तर संतुलित रखना भी शामिल है।

कैसे करें उपयोग :
  • दो कप व्हे प्रोटीन को पानी से भरे बाथ टब में मिलाएं।
  • फिर इस पानी से स्नान कर लें।
  • आप चाहें तो बाथटब में पानी और व्हे प्रोटीन डालकर 10 से 15 के लिए बाथटब में बैठें।

6. एंटी एजिंग

35 की उम्र के बाद चेहरे पर बढ़ती उम्र का असर साफ नजर आने लगता है। ऐसे में व्हे प्रोटीन का उपयोग एंटी एजिंग की तरह काम कर सकता है। इसके लिए इसमें पाया जाने वाला विटामिन-ई सहायक हो सकता है, जिसका उपयोग कई एंटी-एजिंग क्रीम में किया जाता है (9) (20)।

कैसे करें उपयोग :
  • एक चम्मच व्हे प्रोटीन को आधा कप पानी या दूध के साथ मिला लें।
  • फिर उसे चेहरे पर लगा लें।
  • कुछ देर बाद पानी से चेहरा धो लें।

ऊपर आपने त्वचा के लिए व्हे प्रोटीन के फायदे पढ़े, आइए अब बालों के लिए इसके फायदे जान लेते हैं।

बालों के लिए व्हे प्रोटीन पाउडर के फायदे – Hair Benefits of Whey Protein in Hindi

1. बालों का विकास

बालों के विकास में व्हे प्रोटीन का उपयोग लाभदायक हो सकता है। बालों के विकास में मुख्य भूमिका निभाने वाले पोषक तत्वों में विटामिन-सी, विटामिन-बी, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम और कैल्शियम होते हैं (21)। वहीं, व्हे प्रोटीन में ये पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं (9)।

कैसे करें उपयोग :
  • व्हे प्रोटीन को दूध में मिलाकर सेवन करें।
  • इससे बालों को जरूरी पोषण मिल जाएंगे।

2. कंडीशनर

व्हे प्रोटीन को कंडीशनर की तरह भी उपयोग किया जा सकता है। यह सब इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व के कारण ही संभव हो सकता है। इसमें विटामिन सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो बालों में नमी बनाए रखने का काम कर सकता है (9)।

कैसे करें उपयोग :
  • एक चम्मच व्हे प्रोटीन को एक कप पानी में घोल लें।
  • फिर इसे स्नान से 10 मिनट पहले बालों में लगा लें।
  • यह बालों के लिए कंडीशनिंग का काम करेगा।

3. स्वस्थ स्कैल्प के लिए

अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं, तो इसके पीछे अस्वस्थ स्कैल्प हो सकता है। ऐसा विटामिन (ई, सी और ए) की कमी के कारण हो सकता है (22)। व्हे प्रोटीन में ये सभी विटामिन्स पाए जाते हैं, जो एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हैं। इससे स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखा जा सकता है (9)।

कैसे करें उपयोग :
  • एक गिलास दूध में एक चम्मच व्हे प्रोटीन पाउडर मिला लें।
  • फिर इसका सेवन करें।

इस लेख के अगले भाग में हम व्हे प्रोटीन में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में बता रहे हैं।

व्हे प्रोटीन के पौष्टिक तत्व – Whey Protein Nutritional Value in Hindi

व्हे प्रोटीन के लाभ पहुंचाने का मुख्य कारण उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हो सकते हैं। इसे नीचे दिए जा रहे टेबल के माध्यम से समझा जा सकता है (9):

पोषक तत्वमात्रा प्रति 100 g
पानी0.86 g
ऊर्जा359 kcal
प्रोटीन58.14 g
टोटल लिपिड (फैट)1.16 g
कार्बोहाइड्रेट29.07 g
शुगर, टोटल1.16 g
मिनरल्स
कैल्शियम ,Ca698 gm
आयरन ,Fe1.26 mg
मैग्नीशियम , Mg 233 mg
फास्फोरस ,P581 mg
पोटैशियम ,K872 mg
सोडियम ,Na372  mg
जिंक ,Zn8.72 mg
विटामिन्स
विटामिन सी , टोटल एस्कॉर्बिक एसिड34.9 mg
थाइमिन0.872 mg
राइबोफ्लेविन0.988 mg
नियासिन11.628 mg
विटामिन बी -61.163 mg
फोलेट DFE395 µg
विटामिन बी-123.49 µg
विटामिन ए ,RAE872 µg
विटमिन ए ,।U2907 ।U
विटामिन ई (अल्फा-टोकोफ़ेरॉल)7.85 mg
विटामिन के (पिल्लोक्विनोने )46.5 µg
लिपिड
फैटी एसिड, टोटल सैचुरेटेड0.581 g
फैटी एसिड, टोटल मोनोसैचुरेटेड0.149 g
फैटी एसिड, टोटल पॉलीसैचुरेटेड0.021 g
कोलेस्ट्रोल12 mg

आइए, अब व्हे प्रोटीन के फायदों के बारे में भी जान लेते हैं।

व्हे प्रोटीन का उपयोग – How to Use Whey Protein in hindi

अगर आप सोच रहे हैं कि व्हे प्रोटीन पाउडर को कैसे यूज किया जाता है, तो उसकी जानकारी हम यहां दे रहे हैं।

कैसे सेवन करें :
  • व्हे प्रोटीन को पानी में मिलकर पी सकते हैं।
  • इसे दूध में मिलाकर भी पिया जा सकता है।
कब सेवन करें :
  • सुबह और शाम वर्कआउट करने के बाद लेना बेहतर होगा।
  • वहीं, अगर कोई वर्कआउट नहीं करता हो तो वह व्हे प्रोटीन के सेवन से पहले डायटीशियन की सलाह ले सकता है।
कितना सेवन करें :
  • वैसे तो इसके पैकेट पर लिखा होता है कि इसका कितना सेवन करना चाहिए, लेकिन आप प्रतिदिन इसके 1-2 चम्मच ले सकते हैं।

व्हे प्रोटीन का सेवन जिस तरह लाभदायक होता है, वैसे ही इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। इसके बारे में हम आगे बता रहे हैं।

व्हे प्रोटीन के नुकसान – Side Effects of Whey Protein in Hindi

कई स्थिति ऐसी होती हैं, जब व्हे प्रोटीन के नुकसान हो सकते हैं।

  • व्हे प्रोटीन का अधिक मात्रा में सेवन करने से मुंहासे होने का जोखिम बढ़ जाता है (23)। हालांकि, इस विषय में अभी और शोध की आवश्यकता है, लेकिन अगर किसी को व्हे प्रोटीन के सेवन के बाद एक्ने की समस्या होती है तो वह इसका सेवन तुरंत बंद कर दें।
  • लंबे समय तक प्रोटीन का सेवन करने से किडनी से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं (24)।
  • अगर किसी को फूड एलर्जी की समस्या है तो वह व्हे प्रोटीन के सेवन से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें।

अब आप जिम या फिर अन्य किस भी प्रकार के वर्क आउट के साथ व्हे प्रोटीन को जरूर शामिल करें। इससे आप न सिर्फ सेहतमंद रहेंगे, बल्कि यह आपकी त्वचा और बालों के लिए भी लाभदायक हो सकता है। ध्यान रहे कि यह प्रोटीन तभी फायदा करेगा, जब इसे सही मात्रा में लिया जाए, अन्यथा फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। लेख में बताई गई मात्रा में व्यक्ति की उम्र और स्वास्थ्य के अनुसार बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में बेहतर है इसकी मात्रा के बारे में डॉक्टर या डायटीशियन की सलाह ली जाए। उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगा। स्वास्थ्य संबंधी ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहिए स्टाइलक्रेज से।

और पढ़े:

References

Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

    1. Effects of whey protein and resistance exercise on body composition: a meta-analysis of randomized controlled trials
      https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24724774/
    2. Whey protein in cancer therapy: A narrative review
      https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/31005617/
    3. Glucose-lowering effect of whey protein depends upon clinical characteristics of patients with type 2 diabetes
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5530249/
    4. Stability of lutein encapsulated whey protein nano-emulsion during storage
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5802924/
    5. The effects of protein supplements on muscle mass, strength, and aerobic and anaerobic power in healthy adults: a systematic review
      https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/25169440/
    6. The Wonders of Whey Protein
      https://macalester_ftp.sidearmsports.com/custompages/Deno_Videos/nutrition/wonders_of_whey_protein.pdf
    7. The Effect of a Whey Protein Supplement on Bone Mass in Older Caucasian Adults
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4454800/
    8. Bioavailability of Iron-fortified Whey Protein Concentrate in Iron-deficient Rats
      https://www.researchgate.net/publication/264147631_Bioavailability_of_Iron-fortified_Whey_Protein_Concentrate_in_Iron-deficient_Rats
    9. Beverages, Whey protein powder isolate
      https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/173177/nutrients
    10. Whey Protein
      https://medlineplus.gov/druginfo/natural/833.html
    11. Effect of Whey Protein Supplementation on Physical Performance and Body Composition in Army Initial Entry Training Soldiers
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6165280/
    12. Protective effect of whey proteins against nonalcoholic fatty liver in rats
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3096574/
    13. Aegeia Skin Care, LLC
      https://www.fda.gov/inspections-compliance-enforcement-and-criminal-investigations/warning-letters/aegeia-skin-care-llc-512736-02172017
    14. Antimicrobial activity of whey protein based edible film incorporated with organic acids
      http://citeseerx.ist.psu.edu/viewdoc/download?doi=10.1.1.428.9505&rep=rep1&type=pdf
    15. Topical antimicrobial treatment of acne vulgaris: an evidence-based review
      https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22268388/
    16. Whey peptides prevent chronic ultraviolet B radiation-induced skin aging in melanin-possessing male hairless mice
      https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24174624/
    17. Discovering the link between nutrition and skin aging
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3583891/
    18. Properties of whey protein isolates extruded under acidic and alkaline conditions
      https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/16357269/
    19. The Alkaline Diet: Is There Evidence That an Alkaline pH Diet Benefits Health?
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3195546/
    20. Vitamin E in dermatology
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4976416/
    21. Nutrition of women with hair loss problem during the period of menopause
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4828511/
    22. Diet and hair loss: effects of nutrient deficiency and supplement use
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5315033/
    23. Acne located on the trunk, whey protein supplementation: Is there any association?
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5350548/
    24. Effect of a High-Protein Diet on Kidney Function in Healthy Adults: Results From the OmniHeart Trial
      https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3602135/
  1. Effects of whey protein and resistance exercise on body composition: a meta-analysis of randomized controlled trials
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24724774/
  2. Whey protein in cancer therapy: A narrative review
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/31005617/
  3. Glucose-lowering effect of whey protein depends upon clinical characteristics of patients with type 2 diabetes
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5530249/
  4. Stability of lutein encapsulated whey protein nano-emulsion during storage
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5802924/
  5. The effects of protein supplements on muscle mass, strength, and aerobic and anaerobic power in healthy adults: a systematic review
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/25169440/
  6. The Wonders of Whey Protein
    https://macalester_ftp.sidearmsports.com/custompages/Deno_Videos/nutrition/wonders_of_whey_protein.pdf
  7. The Effect of a Whey Protein Supplement on Bone Mass in Older Caucasian Adults
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4454800/
  8. Bioavailability of Iron-fortified Whey Protein Concentrate in Iron-deficient Rats
    https://www.researchgate.net/publication/264147631_Bioavailability_of_Iron-fortified_Whey_Protein_Concentrate_in_Iron-deficient_Rats
  9. Beverages, Whey protein powder isolate
    https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/173177/nutrients
  10. Whey Protein
    https://medlineplus.gov/druginfo/natural/833.html
  11. Effect of Whey Protein Supplementation on Physical Performance and Body Composition in Army Initial Entry Training Soldiers
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6165280/
  12. Protective effect of whey proteins against nonalcoholic fatty liver in rats
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3096574/
  13. Aegeia Skin Care, LLC
    https://www.fda.gov/inspections-compliance-enforcement-and-criminal-investigations/warning-letters/aegeia-skin-care-llc-512736-02172017
  14. Antimicrobial activity of whey protein based edible film incorporated with organic acids
    http://citeseerx.ist.psu.edu/viewdoc/download?doi=10.1.1.428.9505&rep=rep1&type=pdf
  15. Topical antimicrobial treatment of acne vulgaris: an evidence-based review
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22268388/
  16. Whey peptides prevent chronic ultraviolet B radiation-induced skin aging in melanin-possessing male hairless mice
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24174624/
  17. Discovering the link between nutrition and skin aging
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3583891/
  18. Properties of whey protein isolates extruded under acidic and alkaline conditions
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/16357269/
  19. The Alkaline Diet: Is There Evidence That an Alkaline pH Diet Benefits Health?
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3195546/
  20. Vitamin E in dermatology
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4976416/
  21. Nutrition of women with hair loss problem during the period of menopause
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4828511/
  22. Diet and hair loss: effects of nutrient deficiency and supplement use
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5315033/
  23. Acne located on the trunk, whey protein supplementation: Is there any association?
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5350548/
  24. Effect of a High-Protein Diet on Kidney Function in Healthy Adults: Results From the OmniHeart Trial
    https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3602135/
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Neelanjana Singh has over 30 years of experience in the field of nutrition and dietetics. She created and headed the nutrition facility at PSRI Hospital, New Delhi. She has taught Nutrition and Health Education at the University of Delhi for over 7 years.

Read full bio of Neelanjana Singh
Puja Kumari
Puja Kumariहेल्थ एंड वेलनेस राइटर
.

Read full bio of Puja Kumari