Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

दुनिया में समय से बलवान और कीमती कुछ नहीं। आज किए गए समय के उपयोग पर ही व्यक्ति का भविष्य निर्भर करता है। समय की सबसे अच्छी और खास बात यह है कि इसकी अहमियत समझने वालों को यह कभी निराश नहीं करता और जो इसकी कदर नहीं करते, उन्हें अर्श से फर्श पर पटकने में भी देर नहीं करता। समय के इसी महत्व को समझाने के लिए स्टाइलक्रेज ‘समय पर सुविचार’ लेकर आया है। लेख में समय पर शायरी के साथ ही कोट्स और स्टेटस भी मौजूद हैं, जिनसे वक्त के मूल्य को समझा व समझाया जा सकता है।

स्क्रॉल करें

शुरुआत में पढ़ते हैं टाइम स्टेटस इन हिंदी।

55+ Waqt Quotes In Hindi: समय पर शायरी | Shayari On Time In Hindi | वक्त पर शायरी

समय की अनेक विशेषताओं में से एक है कि यह कभी एक समान नहीं रहता। जरूरी नहीं कि आज वक्त सही नहीं चल रहा, तो भविष्य में भी यह बेहतर नहीं होगा। इसी तरह अगर आज किसी के सितारे बुलंद हैं, लेकिन वो इसकी इज्जत नहीं करता, तो वक्त को बदलते देर नहीं लगती। तभी कहा जाता है कि वक्त गरीब को धनवान और राजा को रंक बनाने की ताकत रखता है। तभी तो इसकी जरूरत को समझना जरूरी है। आगे समय का महत्व बताने वाली समय पर शायरी और वक्त कोट्स इन हिंदी पढ़िए।

  1. “जो समय बीत जाए वो लौट कर कभी वापस नहीं आता।” – बैंजामिन फ्रैंकलिन
  1. “भविष्य की एक बात सबसे अच्छी है कि ये एक-एक दिन करके करीब आता है।” – अब्राहम लिंकन
  1. “केवल वही इंसान अपने जीवन का एक घंटा समय बर्बाद करने का दुस्साहस कर सकता है, जो इसकी कीमत नहीं जानता।” – चार्ल्स डार्विन
  1. “जो बीत गया उस समय के लिए मत रोइए, जो आया नहीं उस भविष्य की चिंता मत करिए, जो वर्तमान में है उसे जी भरके जिएं और इसे सुंदर बनाएं।” – गौतम बुद्ध
  1. “समय एक दिशा में बढ़ता जाता है, जबकि यादें दूसरी ओर।” – विलियम गिबसन
  1. “सबसे बुद्धिमान सलाहकार है समय।” – पेरिक्लेक्स
  1. “किसी भी काम को एक मिनट देरी से करने से बेहतर है कि उस काम को समय से 3 घंटे पहले कर लिया जाए।” – विलियम शेक्सपियर
  1. “रेत के कणों की तरह फिसलता जाता समय कभी लौटकर वापस नहीं आता।” -रोबिन शर्मा
  1. “हमें समय का हमेशा बुद्धिमता से उपयोग करना चाहिए और ये हमेशा याद रखना चाहिए कि किसी भी सही कार्य को करने के लिए सही समय ही उचित रहता है।” – नेल्सन मंडेला
  1. “समय ही सबसे बड़ा धन है।” – बैंजामिन फ्रैंकलिन

पढ़ते रहें समय पर सुविचार

  1. समय किसी का भी इंतजार नहीं करता।
  1. जब भी कोई फैसला लेने में संदेह हो तो और समय लें।
  1. समय ही सबसे बुद्धिमान परामर्शदाता है सभी के लिए।
  1. जब समय अपने हाथ में हो, तो बुरे से बुरा वक्त भी जल्द कट जाता है।
  1. बड़े से बड़ा घाव भी वक्त के साथ भर जाता है।
  1. भले ही वक्त दिखाई न दे, लेकिन वो सबकी असलियत जरूर दिखा देता है।
  1. किसी को अगर तोहफा देना है, तो उसे अच्छा वक्त दीजिए।
  1. आज महंगी घड़ियां तो हैं सभी के पास, लेकिन वक्त नहीं।
  1. हमारे आज बिताए हुए वक्त से हमारे आने वाले समय का अंदाजा लगाया जा सकता है।
  1. काम को जल्दी नहीं वक्त पर करो उतना ही काफी है।
  1. वक्त और ज्ञान के रत्न को आपसे कोई चुरा नहीं सकता।
  1. वक्त की मार को झेलकर उबरने वाली ही उत्कृष्ट कलाकृति होती है।
  1. समय की अंगड़ाई से दमकते सूरज पर भी लग जाता है ग्रहण।
  1. जो काम समय पर पूरा हो वही सबसे बेहतर है।
  1. वक्त को अहमियत देने वाले को दुनिया अहमियत देती है।
  1. समय पर वक्त को समझ लें तो बेहतर, वरना वक्त समझाने में देर नहीं करता।

आगे और हैं वक्त स्टेटस

आगे और हैं वक्त स्टेटस
Image: IStock
  1. जो अपनी रईसी का करते हैं घमंड,
    वक्त उन्हें भी औकात दिखा देता है।
  1. जब निकालने लगे इंसान वक्त की गलतियां,
    तो समझ लेना कि खामियां आप ही के अंदर हैं।
  1. जब वक्त का जोर चलता है,
    राजा, रंक तो गुलाम, शहंशाह बन जाता है।
  1. शुक्र है बाजारों में बिकता नहीं अच्छा वक्त,
    वरना गरीब की किस्मत में तो बस बुरा समय ही होता।
  1. बुरे वक्त की रातें चाहे कितनी भी लंबी हों,
    अच्छे समय का सवेरा जरूर आता है।
  1. दुनिया में पैसों की कीमत लगाता रह जाता है इंसान,
    और वक्त हाथों से रेत की तरह फिसल जाता है।
  1. रूठकर जो चला जाए वक्त,
    लाख मनाने पर भी लौटकर नहीं आता।
  1. जो लोग सही समय के इंतजार में गुजार देते हैं जिंदगी,
    उन्हें न तो कभी वक्त मिलता है न ही मौका।
  1. जो खर्च करना जानते हैं वक्त उन्हें दौलत मिल जाती है,
    लेकिन चाहे जितनी भी दौलत खर्च लो वक्त नहीं मिलता।
  1. वक्त भी क्या-क्या दिन दिखाता है,
    जो आप-आप कहते नहीं थकते थे,
    उन्हें तू-तड़ाक पर ला देता है।
  1. बीत जाए न जिंदगी यूं ही पछताने में,
    समय निकाल लो जरूरी काम निपटाने में।
  1. वक्त पर नहीं खुद की मेहनत पर विश्वास करना सीखो,
    क्योंकि ये वक्त ना तो किसी का वफादार हुआ है ना होगा।
  1. वक्त तो किसी के लिए रूके बिना ही गुजर जाता है,
    फिर न जाने लोग किस वक्त के इंतजार में रहते हैं।
  1. मेहनती इंसान को न दिन दिखता है न रात,
    उसे तो बस नजर आते हैं अपने हालात।
  1. वक्त का उसूल बड़ा सीधा है,
    जो करता है इसे बर्बाद,
    ये उसे तबाह कर देता है।

आगे और हैं समय पर शायरी

आगे और हैं समय पर शायरी
Image: IStock
  1. जीत के दौर का स्वाद भी वही चख पाता है,
    जिसने अपनी हार से सीखा हो।
  1. जिन्हें नहीं होती वक्त की कदर,
    अक्सर वो ही समय जाया किया करते हैं।
  1. समय तो हमेशा इंसान के साथ चलता है,
    वक्त अच्छा होगा या बुरा कर्म तय करते हैं।
  1. जो वक्त जख्म देता है,
    वो घाव भरना भी जानता है।
  1. किसी को वक्त देने से पहले सोच समझ लें, क्योंकि समय का हर हिसाब आप ही को देना है।
  1. जिंदगी को जीना हो तो बस यही करें काम,
    एक वक्त पर पकड़े एक ही काम।
  1. खराब हो घड़ी तो दूसरों से ठीक करवा सकते हैं,
    लेकिन बिगड़े वक्त को संवारना आप ही के हाथ में है।
  1. समय के सिंहासन पर कौन विराजमान होगा,
    ये भी वक्त ही तय करता है।
  1. कमी इरादों में होती है वक्त में नहीं,
    वरना कामयाब लोगों के पास भी उतना ही समय होता है।
  1. भले ही लाख बुरा वक्त आए जिंदगी में,
    उसके बीत जाने पर मिली सीख को न भूलें।
  1. रक्त के समान है वक्त, जिसकी हर एक बूंद है कीमती।
  1. जो जिंदगी को न समझ पाए वक्त पर, उसे वक्त समझा देता है जिंदगी क्या है।
  1. जरूरी कामों को आज कर लो,
    आने वाले वक्त पर राज कर लो।
  1. जो बीत गया उसे मत करो याद,
    जो आज है उसे न होने दो बर्बाद।
  1. जिंदगी के सफर में संवर जाते हैं वो लोग,
    समय के साथ संभल जाते हैं लोग।
  1. वक्त उसी का गुलाम होता है,
    जिसका हर काम वक्त पर होता है।
  1. गर लगाए कोई वक्त की कीमत,
    दुनिया की सबसे महंगी चीजें भी कौड़ियों के दाम बिक जाए।

समय कभी किसी एक के लिए अपनी चाल नहीं बदलता वो बस अपनी गति से चलता रहता है। आपको भी समय के साथ कदम से कदम मिलाकर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं समय पर सुविचार का यह लेख आपको समय की महत्ता समझाने में काम आया होगा। इस लेख में दी गईं समय पर शायरी व कोट्स को शेयर करना न भूलें। इस तरह के और भी बेहतरीन कोट्स और शायरी के लिए स्टाइलक्रेज के अन्य लेख पढ़ें

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam