Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

किसी से प्यार का इजहार करना हो या फिर अपने टूटे दिल का दर्द बयां करना हो, हिंदी शायरी की दो लाइन हर मर्ज की दवा है। इसमें दिल के एहसास और जज्बात तो वही रहते हैं बस दो लाइन शायरी से उसे जाहिर करने का अंदाज बदल जाता है। आप अपने मूड के अनुसार इस शायरी को 2 लाइन स्टेटस के रूप में लगाकर अपने प्यार या दर्द को जाहिर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं दिल को छू लेने वाली शायरियां, जो आपको जरूर पसंद आएंगी।

शुरू करते हैं लेख

आगे स्क्रॉल करके दो लाइन शायरी इन हिंदी पढ़ें।

2 लाइन शायरी – दिल की बात बयां करे | 2 Line Shayari In Hindi

शायरी में अपने दिल की बात बयां करना जितना आसान है उतना ही असरदार भी। शायरी का संग्रह इतना विशाल है कि आपके हर मूड के लिए इसमें कई शायरियां हैं। अपने प्यार, जिंदगी के तजुर्बे, दिल टूटने और दोस्ती जैसे हर एहसास को आप दो लाइन शायरी में जाहिर कर सकते हैं। आर्टिकल में नीचे जिंदगी, रोमांस, हार्ट टचिंग और फनी 50+ दो लाइन शायरी दी गई हैं, जो यकीनन आपको पसंद आएंगी।

पढ़ते रहें

सबसे पहले हम जिंदगी पर दो लाइन शायरी लेकर आए हैं।

2 Line Shayari In Hindi On Life । 2 लाइन शायरी इन हिंदी ऑन लाइफ

जिंदगी को लेकर हर किसी का अपना अलग अनुभव और नजरिया होता है। जिंदगी में कभी खुशियों से झोली भर जाती है, तो कभी मुश्किलों का पहाड़ खड़ा हो जाता है। जिंदगी के इन्हीं उतार-चढ़ाव को लेकर हम आपके लिए लाए हैं जिंदगी पर खूबसूरत और बेहतरीन टू लाइन शायरी।

  1. मैं तो जिंदगी का दर्द-ए सितम बयां करता हूं,
    लोग इसे ही मेरी शायरी समझ लेते हैं।
  1. अकेले ही गुजर जाया करती है जिंदगी,
    लोग तसल्ली तो देते हैं पर साथ नहीं।
  1. शिकायत तो मुझे भी है तुमसे ए-जिंदगी,
    पर कहा इसलिए नहीं क्योंकि,
    जो दिया तुने वो बहुतों के नसीब में नहीं।
  1. खुली किताब रही है जिंदगी मेरी,
    जिसने जैसे चाहा वैसे पढ़ा,
    बस पढ़ न पाए वो अल्फाज मेरे दिल के।
  1. अपनी जिंदगी की बस यही कहानी,
    कुछ खुद बर्बाद हुए और कुछ उनकी मेहरबानी।
    पढ़ते रहिए, 2 लाइन शायरी इन हिंदी ऑन लाइफ
  1. जिंदगी बदलने में कई बार वक्त नहीं लगता,
    कभी-कभी वक्त बदलने में जिंदगी गुजर जाती है।
  1. थोड़ा आहिस्ता चल ए-जिंदगी,
    अभी मेरे कुछ ख्वाब अधूरे हैं।
  1. सिर्फ चलते रहना जिंदगी नहीं,
    आंखों में कुछ नए ख्वाब,
    दिल में उम्मीद होना भी जरूरी है।
  1. जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है मुझे,
    पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते।
  1. आसान नहीं होती है जीवन की डगर कभी,
    इसे आसान बनाना पड़ता है,
    कुछ बर्दाश्त करके, कुछ नजर अंदाज करके।
  1. थमती नहीं है जिंदगी यहां किसी के बिना,
    पर गुजरती भी नहीं है अपनों के बिना।
  1. ए-जिंदगी आ बैठ कहीं आराम कर ले,
    तू भी थक गई होगी मुझे भगाते-भगाते।
  1. मुट्ठी से फिसलती ही चली गई कहीं रुकी ही नहीं,
    अब जाकर महसूस हुआ कि रेत जैसी है ये जिंदगी।
  1. बहुत कुछ सिखाती है ये जिंदगी,
    कभी हंसाती है, कभी रुलाती है ये जिंदगी,
    पर जो हर हाल में खुश रहे
    उसी के आगे सिर झुकाती है ये जिंदगी।

पढ़ते रहें लेख

जिंदगी पर हिंदी दो लाइन शायरी के बाद अब आगे पढ़िए रोमांटिक दो लाइन शायरी।

2 Line Romantic Shayari in Hindi । 2 लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी

50+ Beautiful and Heart-Touching Two Line Shayari in Hindi
Image: Shutterstock

शायरी प्यार का इजहार करने का सबसे बेहतरीन जरिया है। अपने दिल की बात कहनी हो या फिर उनकी

तारीफों के पुल बांधने हो ये रोमांटिक शायरियां सबका समाधान हैं। नीचे दी गईं इन बेहतरीन दो लाइन रोमांटिक शायरियों को भेजकर आप अपने दिल की बात अलग अंदाज में कह सकते हैं।

  1. बहुत खूबसूरत वो सर्द रातें होती हैं,
    जब उनसे दिल की बातें होती हैं।
  1. कुछ पल तुम मेरे साथ रहो
    कुछ पल मैं तेरे साथ रहूं,
    चार दिन की जिंदगी में न मैं उदास रहूं
    न कभी तुम उदास रहो।
  1. मेरी जिंदगी में खुशियां बस तेरे ही बहाने से है,
    आधी तुझे सताने और आधी तुझे मनाने से है।
  1. अगर तू इश्क में मुझे भरोसा दे तो,
    नाम तेरे मैं अपनी जिंदगी कर दूं,
    सारी खुशियां मैं तुझपर कुर्बान कर दूं,
  1. खुदा करे जो मोहब्बत तेरे नाम से है,
    सदियां गुजर जाने के बाद भी जवां रहे।
  1.  हकीकत नहीं तो ख्वाब बनकर मिला करो,
    तुम कभी तो चांदनी रात बनकर मिला करो।
  1. मेरे जज्बात वाकिफ हैं मेरी कलम से,
    मोहब्बत लिखता हूं, तो तेरा नाम लिखा जाता है।
  1. खुदा से मांगा था इक तोहफा ए-जिंदगी,
    और फिर एकदम से तुम मुझे मिले।
  1. किस-किस से छुपाऊं मैं किस्सा अपनी मोहब्बत का,
    मेरी आंखों से लेकर मुस्कुराहट में तुम ही नजर आते हो।
  1. ये कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियां,
    फासले बहुत हैं पर मुहब्बत काम नहीं होती।
  1. मौजूद हम भी थे तकदीर के दरवाजे पर,
    दूसरों ने दौलत चुनी और हमने तुम्हें मांग लिया।
    आगे पढ़ें दो लाइन लव शायरी इन हिंदी
  1. मैंने जब भी जाने की इजाजत मांगी,
    उन्होंने हां कहकर नजरों से रोक दिया।
  1. आदत नहीं थी पीछे मुड़कर देखने की,
    पर जबसे तुमसे मोहब्बत हुई है,
    तुझे पलटकर देखना अच्छा लगता है।
  1. सुकून मिलता है जब उनसे मुलाकात होती है,
    कभी मेरी तो कभी उनकी बात होती है,
    निगाह उठा कर देखते हैं जब वो,
    मेरे लिए वो पल ही पूरी कायनात होती है।
  1. आहिस्ता बोलने का उनका वो अंदाज भी गजब था,
    कानों तक को खबर न हुई और दिल ने सब समझ लिया।
    पढ़ते रहें शायरियां

2 लाइन लव शायरी इन हिंदी के बाद आगे हैं दिल को छू लेने वाली टू लाइन शायरी

2 Line Heart Touching Shayari । 2 लाइन हार्ट टचिंग शायरी

50+ Beautiful and Heart-Touching Two Line Shayari in Hindi
Image: Shutterstock

शायरी की दो लाइन सीधे हमारे दिल को छू जाती हैं। कुछ ऐसा ही हार्ट टचिंग शायरियों का नया कलेक्शन हम आपके लिए लेकर आए हैं। आगे दी गईं दिल को छू लेने वाली इन शायरियों को आप फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टेटस बना सकते हैं और दोस्तों व अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

  1. ख्वाब मेरा भी था संग तेरे जिंदगी जीने का,
    तू दूर इतनी चली गई कि ख्वाब मेरा अधूरा रह गया।
  1. आया ही था ख्याल उनका और आंखों से आंसू टपक पड़े,
    कितना अजीब रिश्ता है आंसू और उनकी यादों का।
  1. उनका तो काम था दिल लगा के चल देना,
    हम नादान थे जो इक शाम की मुलाकात को जिंदगी समझ बैठे।
  1. इक चाहत है तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने की,
    वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी।
  1. जिंदगी का पहला और आखिरी उसूल सीख लिया हमने,
    बेवफा से वफा करने का अंजाम भुगत लिया हमने।
  1. निकले थे हम सुकून की तलाश में बेचने दिल अपना,
    खरीददार ऐसा मिला दिल भी ले गया उम्र भर का दर्द भी दे गया।
    पढ़ते रहिए वेरी सेड 2 लाइन शायरी
  1. मोहब्बत तो दिल से की थी मैंने पर दिमाग उसने लगा दिया,
    बेवफा वो खुद थे और इल्जाम मुझपर लगा दिया।
  1. वफा की चाहत में कुछ इस तरह रह गए,
    वक्त बदला, दुनिया बदली और वो भी बदल गए।
  1. न सोचा था हमने कभी ये कि वक्त ऐसा भी आएगा,
    जिन महफिलों में होता था जिक्र बेवफाई का,
    उसमें नाम तुम्हारा भी लिया जाएगा।
  1. टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गया हूं,
    किसी को चुभ न जाऊं, इसलिए सब से दूर हो गया हूं।
  1. हंसते हुए जख्मों को भुलाने लगे हैं हम,
    जमाने के दिए हर इक जख्म को मिटाने लगे हैं हम।
  1. हर वक्त मिलती रहती है इक अनजानी सी सजा,
    मैं कैसे पूछूं तकदीर से की मेरी खता क्या है।
  1. उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी अपनी,
    जिस मोड़ पर सब अपने थे और तुम अजनबी।
  1. बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने मुझे,
    आज न किसी को खोने का डर है,
    न किसी को पाने की खुशी।
  1. बदल गई है सारी दुनिया बस तुम नहीं बदले,
    कल भी दर्द दिया करते थे और आज भी दर्द देते हो।
  1. जो थे कभी दिल के करीब वो अब दुश्मन हो गए,
    शहर में चर्चा रहा इतना कि हम मशहूर हो गए।

लेख में बने रहें

दिल को छू लेने वाली 2 लाइन शायरी के बाद आगे हैं फनी शायरियां

2 Line Funny Shayari In Hindi । 2 लाइन फनी शायरी

दिल को छू लेने वाली शायरियों को पढ़कर मन उदास हो गया है, तो अब हम आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए 2 लाइन फनी शायरी लाए हैं। इन्हें पढ़कर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा और आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

  1. थे जब वो मेरे शहर में तो उनके चर्चे बहुत थे,
    अच्छा हुआ चले गए छोड़कर कम्बख्त उनके खर्चे बहुत थे।
  1. तू कहे तो तेरे इक इशारे पर चांद जमीं पर उतार दूं,
    प्यार में गर दगा करे जो तू तेरे सारे दांत तोड़ दूं।
  1. उनके इश्क में हम इस कदर चोट खाए हुए हैं,
    पहले उनके मोहल्ले वालों ने पीटा,
    अब पिटाई के लिए बाप-भाई आए हुए हैं।
  1. दुनिया में लाखों लोग हैं,
    कोई हंस कर जीता है,
    कोई रोकर जीता है,
    लेकिन खुश वही हैं जो,
    रोज तुझे थप्पड़ मारकर सोता है।
  1. उन्होंने पलट कर क्या देखा हम फिदा हो गए,
    वो हंसे और उनके दांत देख हम नौ दो ग्यारह हो गए।
  1. लोग कहते हैं कि प्यार एक ऐसी बीमारी है जिसकी कोई दवा नहीं,
    पर बेवफाई एक ऐसी दवाई है जिससे ये बीमारी होती नहीं।
  1. ए-खुदा शिकायत है मुझे तुझसे एक,
    हिचकियों में कुछ तो फर्क किया होता,
    अब कैसे पता कौन सी वाली ने,
    कौन सी वाली ने कब याद किया होगा।
    आगे और भी हैं फनी स्टेटस इन हिंदी 2 लाइन
  1. वो निकलते हैं हमारी गली से,
    हम निकलते हैं उनकी गली से,
    क्या करें गली एक ही है।
  1. दिल भी ले गए वो,
    मेरा चैन भी ले गए वो,
    रातों की नींदे तक ले गए वो,
    हद तो तब हुई जब वो,
    मेरा बटुआ तक उड़ा ले गए वो।
  1. किस-किस के नाम इल्जाम दें हम अपनी बर्बादी का,
    उस दिन बहुत लोग आए थे आशीर्वाद देने शादी में।
  1. तोड़ लाऊंगा तारे तुम्हारे लिए,
    पलट दूंगा ये दुनिया मैं तुम्हारे लिए,
    बस खुदा आप बस इस ठंड में
    रजाई से निकलने की ताकत दे दो।
  1. तेरा दिल दरिया है, आंखें समंदर,
    कहीं डूब न जाऊं इनमें,
    यही ख्याल रहता है हर पल।
  1. न सुधरा जो बचपन में
    जो न सुधर पाया इस जमाने से,
    वो शख्स जरूर सुधर जाता है,
    शादी के बाद बीवी के ताने से।

उम्मीद है आपको ये बेस्ट टू लाइन शायरी एवर जरूर पसंद आई होंगी। आप ऊपर दिए गए जिंदगी, रोमांटिक, हार्ट टचिंग और फनी शायरियों में से पसंदीदा हिंदी दो लाइन शायरी अपने दोस्तों, प्रेमी-प्रेमिका, पति-पत्नी और करीबियों को भेज सकते हैं। साथ ही अपने जज्बातों को बयां करने के लिए आप इन टू लाइन शायरी को सोशल मीडिया पर स्टेटस भी बना सकते हैं।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam