Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

हर व्यक्ति के लिए उसका जन्मदिन बेहद खास होता है। इस दिन घर परिवार और दोस्तों से ढ़ेर सारी बधाइयों के संदेश मिलते हैं। ऐसे में कई बार हम इस सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इतनी सारी बधाइयों के संदेश पर धन्यवाद कैसे अदा करें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम लेकर आए हैं जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद संदेश। जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई इन संदेशों के जरिए देकर आप अपने करीबियों को उनके खास होने का एहसास दिला सकते हैं। तो जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद संदेश जानना है तो लेख को अंत तक पढ़ें।

विस्तार से पढ़ें

नीचे 55 से भी ज्यादा जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद संदेश और कोट्स दिए गए हैं।

55+ जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद – 55+ Thanks Messages For Birthday Wishes in Hindi | Dhanyawad for Birthday Wishes in Hindi

अब बर्थडे के विशेज खास होंगे तो जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई भी तो कुछ स्पेशल होना चाहिए। ऐसे में नीचे क्रमवार रूप से पढ़िए जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई कोट्स । ये संदेश जन्मदिन के गिफ्ट देने वाले दोस्तों व रिश्तेदारों को भी भेज सकते हैं। इनमें से जो भी आपको पसंद आए, उसे चुनकर आप जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद संदेश भेजें। आप चाहें तो एक प्यारे से रिटर्न गिफ्ट के साथ भी ये जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद संदेश भेज सकते हैं।

1. शुभकामनाओं ने आपकी बताया कि खास हूं मैं
दूर रहकर भी आपके दिल के कितने पास हूं मैं।

2. ये प्यारी दोस्ती को है सलाम हमारा,
कैसे हो आप यह सवाल है हमारा,
करते रहेंगे याद यह वादा है हमारा,
अब कबूल करो यह शुक्रिया हमारा।

3. मिठास जन्मदिन की बढ़ जाती है,
जब किसी खास की शुभकामना आती है।
आपके बधाई संदेश के लिए शुक्रिया!

4. अगर आप नहीं पधारे हमारे जन्मदिन में तो क्या हुआ,
आपकी शुभकामनाएं तो आई,
किसी तोहफे से कम नहीं आपकी बधाई।
थैंक यू!

5. ये दिन पहले से ही खास था,
ये दिन और भी खास हो गया,
क्योंकि आपका बधाई संदेश जो हमारे पास था।
आपके संदेश ने हमारे जन्मदिन को यादगार बना दिया, शुक्रिया!

6. बहुत लंबे वक्त के बाद जन्मदिन के बहाने आपसे बात हुई,
सामने ना सही, मैसेज पर ही मुलाकात हुई,
जन्मदिन की बधाई के लिए थैंक्यू, दोस्त!

7. आपका बधाई संदेश जब हर जन्मदिन पर आता है,
तो ये हमारे इस दिन को और खास बनाता है।
जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद!

8. रिश्ते दिलों से निभाना तुमसे कोई सीखे,
समय व्यस्तता में निकालना तुमसे कोई सीखे,
दोस्तों को दिल के करीब रखना तुमसे कोई सीखे।
धन्यवाद जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए!

9. हर साल के आपके बधाई संदेश बताते हैं, बिजी रहिये अस्त-व्यस्त नहीं,
किसी के पास भले ही आप ना रह पाएं, लेकिन दिल से उसके दूर ना रहिए।
जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद!

10. आपके बधाई के बिना खुशियों का फूलदान अधूरा रहता,
ना होते आप तो मेरे नखरे भला कोई और कहां सहता।
आपकी शुभकामनाओं के लिए थैंक्यूं!

11. मान गए कि हम और आप अब बड़े हो गए हैं, लेकिन हमारा साथ छूटेगा नहीं,
बात भले ही खूब ना हो, फिर भी ये दोस्त कभी आपसे रूठेगा नहीं।
आपकी शुभकामनाओं के लिए आपका दिल से शुक्रिया!

12. सभी लोगों को दिल से धन्यवाद,
जिनके संदेशों ने मेरे जन्मदिन को खास बना दिया,
मैं इतने सारे लोगों के लिए खास हूं,
इसका मुझे एहसास दिला दिया।
जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद!

13. खास लोगों का साथ जिंदगी को खुशियों से भर देता है,
जीवन को खुशनुमा करते, हर दुख को दूर भगा देता है।
जन्मदिन की बधाई के लिए थैंक्यू!

14. पूरे साल की व्यस्तता के बाद जब जन्मदिन का संदेश आपका आया,
सब शिकायतें फौरन दूर हो गईं मेरी, खुशी के मारे मैं फूला नहीं समाया।
जन्मदिन की बधाई के लिए ढेर सारा थैंक्यू!

15. छोटों के प्यार और बड़ों के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद,
दिल से रखूंगा जिंदगी के हर दौर में आप सभी को याद।

16.आप लोगों के बधाई संदेश, मुझे जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे,
मेरा वादा है आप सभी से, हर परिस्थिति में हम सब यूं ही साथ मिलकर रहेंगे।
धन्यवाद जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए!

17. मिलने आप मुझसे आये इससे बड़ा गिफ्ट और क्या हो सकता था,
जो खुशी आपके आने से हुई, इससे अच्छा और भला क्या हो सकता था।
प्यारे बधाई संदेश के लिए धन्यवाद!

18. खास लोगों के बधाई संदेशों का सभी को इंतजार रहता है,
प्यार जब अपनों का मिले, तो फिर काबू में भला ये दिल कहां रहता है।
तुम्हारे प्यार के लिए शुक्रिया!

19. मेरा कल था जन्मदिन,
मैं पाकर धन्य हो गया आपका प्यार,
शुक्रिया हजार बार उस ऊपर वाले का,
मुझे जिसने दिए आप जैसे प्यारे यार।

20. जिन लोगों ने मुझे दी जन्मदिन की बधाइयां
उन सभी लोगों को ढेर सारा शुक्रिया!

21. हमारी प्यारी दोस्ती को सलाम हमारा, कैसे हो यह आपसे है सवाल हमारा,
करते रहेंगे याद वादा यह हमारा, कुबूल करो यह थैंक्यू हमारा।

22. अगर भगवान ने हमारा रिश्ता ना बनाया होता,
इस दोस्त को एक दूसरे से  ना मिलाया होता,
कैसे करूं धन्यवाद मैं उस भगवान का, मेरी तो जिंदगी हो जाती है बेरंग,
अगर मैंने तुम्हारे जैसा दोस्त ना पाया होता।
जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद!

23. मैं सभी संदेशों के लिए धन्यवाद अदा करना चाहता हूं,
मेरा दिन खास बनाने के लिए सभी लोगों को तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं।

24. धड़कन तेरी किस्सा है जिंदगी का मेरा,
तू जिंदगी का अहम हिस्सा है मेरा,
सिर्फ लफ्जों की नहीं मेरी मोहब्बत तुझसे,
तेरे दिल और रूह तक से रिश्ता है मेरा,
धन्यवाद जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए।

25. मेरे जन्मदिन के मौके पर आप नहीं आये तो क्या हुआ,
कम से कम आपकी शुभकामनाएं तो आई,
बधाई के लिए थैंक्यू!

26. आपकी दुआओं ने दिल को मेरे खुशनुमा कर दिया,
खुल के जिंदगी जीने की उमंग को दिल में जगा दिया,
जन्मदिन की बधाई के लिए आपका शुक्रिया!

27. आपके बधाई ने दिल को मेरे छू लिया,
इस दिन को खुशियों के खुमार से भर दिया,
जन्मदिन की बधाई देने के लिए थैंक्यू!

28. भागती-दौड़ती जिंदगी में ये पल दिल को सुकून दे जाते हैं,
जब बधाई संदेश कुछ खास लोगों के आते हैं।
धन्यवाद जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए!

Thanks Messages For Birthday Wishes
Image: Shutterstock

29. ये दिन खास पहले से ही था,
आपके संदेश ने दिन को यादगार बना दिया,
बर्थडे विश के लिए धन्यवाद!

30. मैं शुक्रगुजार हूं आपका,
आपने इतना खूबसूरत पैगाम जो मुझे भेजा,
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

31. जन्मदिन अपना आपके साथ मनाना याद रहेगा हमेशा मुझे,
शख्स और भी आयेंगे जीवन में मेरे, लेकिन आप हमेशा याद रहेंगे मुझे,
जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद!

32. जन्मदिन की मिठास और ज्यादा बढ़ जाती है,
जब बधाई की शुभकामना अपने किसी खास की आती है,
बधाई के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!

33. बर्थडे पार्टी आपके साथ,
इससे ज्यादा अच्छी बात क्या हो सकती थी मेरे साथ।
जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद!

34. तुम भूल गए हमे, ऐसा लगा था मुझे,
लेकिन तुम्हारे बधाई संदेश ने यह अहसास कराया,
कि अब भी तुम्हारे करीब हूं मैं,
भले ही तुमसे दूर हूं, लेकिन तुम्हारे लिए आज भी खास हूं मैं।
प्यार भरे संदेश के लिए धन्यवाद!

35. किसी ने सच ही कहा,
रिश्ते दिल के कभी टूटा नहीं करते,
दूर भले ही हो अपने, पर रूठा नहीं करते।
जन्मदिन की बधाई के लिए थैंक्यू!

36. मुद्दतों बाद जन्मदिन के मौके पर आपसे बात हुई,
ऐसा लगा इस सूखे दिल में ना जाने कितने दिनों बाद बरसात हुई,
सारी शिकायतें दूर हो गई, सौगात ये खुशियों की जो मिली।
धन्यवाद जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए!

37. मैं खुद को एक साल और पुराना होने के बारे में नहीं सोचता,
मैं मानता हूं कि आप जैसे दोस्त के साथ,
खुश होने का यह एक और नया साल है,
जन्मदिन की शुभकामना भेजने के लिए आपका आभार है।

38. मैं बस आपका कुछ वक्त लेना चाहता हूं,
मेरे जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए थैंक्यूं कहना चाहता हूं।

39. हमारी ये दोस्ती निभाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया,
हमेशा साथ निभाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया,
मेरे जन्मदिन पर मिला मुझे इतना प्यार,
इस प्यार के लिए तुम्हारा शुक्रिया,
जन्मदिन की बधाई के लिए शुक्रिया।

40. इस खूबसूरत शब्दों के लिए मेरे जन्मदिन के मौके पर मैं आभार प्रकट करना चाहता हूं,
मैं वास्तव में इन प्यारी-प्यारी शुभकामनाओं की सराहना करना चाहता हूं।

41. अपने दिल में जगह देने के लिए आभार आपका,
जिंदगी में मुस्कान बिखेरने के लिए आभार आपका,
विनती है यही कि अपनी छत्र छाया में मुझे बनाए रखिये,
हम पे आपके आशीर्वाद के लिए आभार आपका,
जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद आपका।

42. मैं आप सबका बस एक पल लेना चाहता हूं,
और सभी लोगों को बर्थडे की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं।

43. आपके जन्मदिन के संदेश ने मेरे जन्मदिन को खास बना दिया,
मुझे बहुत खुशी है कि आपने मेरे जन्मदिन को यादगार बना दिया।

Birthday Wishes in Hindi
Image: Shutterstock

44. आज दिल ने तुम्हें याद किया और ये कहने को फरियाद किया,
कहा धन्यवाद आपका, जो आपने आज मेरे जन्मदिन पर इतना प्यार दिया।

45. किस तरह से धन्यवाद कहें आपको
नजरों में समाकर, मुझे पलकों पे सजा दिया,
इतना प्यार आपने हमको दिया,
मेरे जन्मदिन के मौके को आम से खास बना दिया।

46. शुक्रिया आपका और मेहरबानी आपकी,
लाखों की भीड़ में थी मुझपर ही निगरानी आपकी,
जन्मदिन की बधाई देने के लिए शुक्रिया आपका।

47. आज दिल ने तुम्हें याद किया और ये कहने को फरियाद किया,
कहा धन्यवाद आपका, जो आपने आज मेरे जन्मदिन पर इतना प्यार दिया।

48. मेरे जिंदगी का एक खास हिस्सा होने के लिए शुक्रिया,
मुझे जन्मदिन पर संदेश भेजने के लिए शुक्रिया,
मेरे चेहरे की यूं मुस्कान बनाए रखने के लिए ऐ दोस्त तेरा शुक्रिया।

49. जन्मदिन की बधाई संदेश के लिए तेरा शुक्रिया,
हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया।

50. जैसे फूल खुशबू के बिना अधूरा है,
वैसे ही जन्मदिन दोस्तों के विशेज के बिना अधूरा है,
आपके बर्थडे विशेज के लिए शुक्रिया,
आज मेरा दिन और खास है,
क्योंकि आप सबका बधाई संदेश मेरे पास है।

51.आपके लफ्जों से भर गया मेरा जिया,
मेरे जन्मदिन पर बधाई देने के लिए,
मैं सच्चे मन से करता हूं आपका शुक्रिया।

52. दोस्त एक साहिल है, सभी तूफानों के लिए,
दोस्त एक आइना है ख्याइशों के लिए,
जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाई देने के लिए,
मेरी तरफ से खूब सारा धन्यवाद है आपके लिए।

53. आपके बर्थडे विश से दिल को मिला सुकून,
कोई हमें याद तो करता है,
याद न सही फरियाद तो करता है,
ढूंढ लिया आंखों ने एक ऐसा दोस्त,
जो बात भले न करें पर याद तो करता है।

54. हीरे की असली चमक कभी नहीं जाती,
मीठी यादों की कसक कभी नहीं जाती,
कुछ दोस्त होते हैं बेहद खास,
दूर रहने पर भी उनकी खुशबू कभी नहीं जाती।
जन्मदिन की बधाई देने के लिए थैंक्यू।

55. जन्मदिन की बधाई देने वाले तेरा शुक्रिया,
दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया,
कौन करता है इस जमाने में किसी से दोस्ती इतनी,
हमें अपना दोस्त कहने के लिए शुक्रिया,
और हर बार यूं ही विश करने के लिए शुक्रिया।

56. आपके प्यारे पैगाम के लिए धन्यवाद,
शुक्रिया मेरा जन्मदिन जो आपको था याद,
स्पेशल हो गया मेरा ये दिन और ज्यादा,
क्योंकि आपका बधाई संदेश जो था साथ।

ये थे कुछ बेहतरीन जन्मदिन बधाई के लिए धन्यवाद संदेश। इनमें से आप कोई भी मनपसंद शायरी चुनकर अपने दोस्तों और करीबियों को भेजकर उन्हें जन्मदिन की बधाई पर धन्यवाद कह सकते हैं। अब जब बधाई और गिफ्ट्स खास हैं तो जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई भी तो स्पेशल होना चाहिए। आप चाहें तो हैंडमेड कार्ड के साथ भी जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद संदेश भेजकर उन्हें खास महसूस करा सकते हैं। साथ ही इस लेख को अन्य लोगों के साथ शेयर कर हर किसी को ये आइडिया दें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam