Dr. Suvina Attavar, MBBS, DVD
Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

स्किन टैन होना एक आम समस्या है, जो किसी भी मौसम में हो सकती है। इस समस्या में त्वचा अपनी प्राकृतिक रंगत खो देती है। नतीजा यह होता है कि त्वचा रूखी, सूखी और बेजान लगने लगती है। ऐसे में टैन हटाने का स्‍क्रब काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसी कारण स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम टॉप-13 टैन दूर करने के बेहतरीन स्क्रब के बारे में बता रहे हैं। साथ ही यहां हम टैन हटाने के लिए स्क्रब के गुण और अवगुण के बारे में भी विस्तृत जानकारी देंगे, ताकि आप लेख में दिए गए टैन हटाने के लिए सबसे अच्छे स्क्रब में से किसी एक बेस्ट स्क्रब का चुनाव कर सकें।

पढ़ते रहें लेख

आइए, बिना देर किए सबसे पहले हम टैन हटाने के लिए सबसे अच्छे स्क्रब के नाम जान लेते हैं।

टैन हटाने के सबसे अच्छे स्क्रब के नाम

लेख के इस भाग में हम टैन हटाने के लिए सबसे अच्छे स्क्रब के नाम उनके गुण व अवगुण के साथ बता रहे हैं, जो इस प्रकार हैं:

1. बायोटीक बायो पपाया रिविटलाइजिंग टैन रिमूवर स्क्रब

Biotic Bio Papaya Revitalizing Tan

बायोटीक के इस बॉडी स्क्रब को तैयार करने के लिए पपीता, केला और खजूर फल के साथ नीम की छाल, मेथी व आम के बीज को उपयोग में लाया गया है। इस कारण यह प्राकृतिक रूप से टैन की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है। यही वजह है कि इसे एक अच्छा टैन हटाने का स्‍क्रब कहा जा सकता है।

गुण :

  • चेहरे पर मौजूद डेड स्किन को निकाल कर प्राकृतिक सुंदरता प्रदान कर सकता है।
  • त्वचा को जवां और चमकता-दमकता बनाने में मदद कर सकता है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोगी है।
  • महिलाओं के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा पर सौम्य है।
  • ब्लैकहेड्स हटाने में सहायक हो सकता है।
  • इसकी महक हल्की और अच्छी है।

अवगुण :

  •   टब पैकिंग होने के कारण कुछ लोगों को अनहाइजीनिक लग सकता है। इसलिए, स्क्रब को इस्तेमाल करने से पहले हर बार हाथों को अच्छे से धो लेना चाहिए।

2. एम कैफीन नेकेड एंड रॉ कॉफी फेस स्क्रब

Caffeine Naked & Raw Coffee Face

टैन हटाने के लिए बेस्ट स्क्रब के तौर पर एम कैफीन नेकेड एंड रॉ कॉफी फेस स्क्रब को इस्तेमाल में लाया जा सकता है। कंपनी ने अपने इस स्क्रब को मुख्य रूप से कॉफी और अखरोट के मिश्रण से तैयार किया है। वहीं, इसमें गुड़हल, ऑर्गन ऑयल और प्राकृतिक विटामिन-ई भी शामिल है। इनकी मौजूदगी के कारण यह स्क्रब टैनिंग की समस्या में काफी हद तक सहायक साबित हो सकता है। यही वजह है कि इसे टैन दूर करने के बेहतरीन स्क्रब की टॉप-13 लिस्ट में शामिल किया गया है।

गुण :

  • त्वचा पर मौजूद डेड स्किन और अशुद्धियों को निकालने में मदद कर सकता है।
  • ब्लैकहेड्स की समस्या में सहायक साबित हो सकता है।
  • त्वचा को पोषण प्रदान करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को नमी प्रदान कर सकता है।
  • त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने में मदद कर सकता है।

अवगुण :

  • हो सकता है कि कुछ लोगों को इसकी महक पसंद न आए।
  • अतिसंवेदनशील त्वचा वालों को यह त्वचा पर थोड़ा कठोर महसूस हो सकता है।

3. पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी सन डलनेस रिमूवल डेली फेशियल स्क्रब

Ponds White Beauty Sun Dulness Removal

पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी सन डलनेस रिमूवल डेली फेशियल एक बेहतरीन टैन हटाने का स्‍क्रब माना जा सकता है। इसका उपयोग कर टैनिंग की समस्या में धीरे-धीरे सुधार आ सकता है। कंपनी ने अपने इस स्क्रब को जेंटल फॉर्मूला के तहत तैयार किया है, जो त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को सौम्यता के साथ निकालने में मदद कर सकता है।

गुण :

  • त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा की रंगत में सुधार करने का काम कर सकता है।
  • त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकता है
  • दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।

अवगुण :

  • कुछ लोगों को डेड स्किन निकालने के मामले में उतना प्रभावी नहीं लग सकता है।

4. ग्रीनबेरी ऑर्गेनिक्स बायो एक्टिव टैन रिमूवल एंड एक्सफोलिएटिंग स्क्रब

Greenberry Organics Bio Active Tan Removal

टैन दूर करने के बेहतरीन स्क्रब में ग्रीनबेरी ऑर्गेनिक्स बायो एक्टिव टैन रिमूवल एंड एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का नाम भी शामिल है। ग्रीनबेरी के इस स्क्रब को खासतौर पर शिया बटर के साथ प्राकृतिक विटामिन-सी और विटामिन-ई के उपयोग से तैयार किया गया है। इसमें रैस्पबेरी, एलोवेरा, कोजिक और नारियल तेल शामिल है। इस वजह से यह प्राकृतिक तरीके से स्किन टैनिंग की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।

गुण :

  • टैन हटाने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा पर जमा गंदगी को साफ करने का काम कर सकता है।
  • त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बना सकता है।
  • त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को हटाकर त्वचा की रंगत में सुधार ला सकता है।
  • त्वचा को पोषण प्रदान कर उसे पुनर्जीवित करने में मदद कर सकता है।

अवगुण :

  • कुछ लोगों को इसकी कीमत कुछ अधिक लग सकती है।
  •   कुछ लोगों को इसके उपयोग से एलर्जी की समस्या हो सकती है, इसलिए इस्तेमाल से पूर्व पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

5. जेमब्लू बायो केयर डि-टैन स्क्रब

Gemblo Bio Care Di-Tan Scrub

जेमब्लू ने अपने इस स्क्रब को खासतौर पर दूध और शहद के उपयोग से तैयार किया है, ताकि यह त्वचा को पोषण प्रदान करने के साथ ही टैनिंग की समस्या से राहत दिला सके। यह त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को प्राकृतिक सुंदरता प्रदान कर सकता है। यही कारण है कि इसे टैन हटाने के लिए बेस्ट स्क्रब में शामिल किया गया है।

गुण :

  • त्वचा पर सौम्य है।
  • त्वचा पर जमा गंदगी को हटाने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को पोषण प्रदान करने में मदद कर सकता है।
  • चेहरे और बॉडी दोनों के लिए उपयुक्त है।

अवगुण :

  • पैराबेंस का उपयोग शामिल है।

6. लोटस हर्बल सेफ सन एब्सोल्यूट एंटी टैन स्क्रब

Lotus Herbal Safe Sun Absolute Anti Tan Scrub

लोटस के इस स्क्रब में हल्दी, अखरोट और स्ट्राबेरी का उपयोग शामिल है, जो त्वचा की टैनिंग को ठीक करने में सहायक है। यह त्वचा पर मौजूद गंदगी को साफ करने के साथ ही डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद कर सकता है।

गुण :

  • टैनिंग को हटाकर त्वचा की रंगत में सुधार कर सकता है।
  • त्वचा को तरोताजा करने के साथ चमकदार बना सकता है।
  • त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने में मदद कर सकता है।
  • संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयुक्त है।

अवगुण :

  • अतिसंवेदशील त्वचा वाले लोगों को इसके कण त्वचा पर कठोर महसूस हो सकते हैं।
  • पैराबेंस का उपयोग शामिल है।

7. खादी मौरी हर्बल एंटी टैन फेस स्क्रब

Khadi Mauri Herbal Anti Tan Face Scrub

टैन हटाने के लिए बेस्ट स्क्रब में खादी मौरी हर्बल एंटी टैन फेस स्क्रब भी शामिल है। खादी का यह स्क्रब पूरी तरह से हर्बल है। इसे बनाने के लिए कपूर, लौंग और एप्रीकोट तेल को उपयोग में लाया गया है। यह चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को निकाल कर रंगत में सुधार करने का काम कर सकता है। वहीं, यह त्वचा से जुड़ी कुछ समस्याओं में भी राहत पहुंचाने का काम कर सकता है।

गुण :

  • त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा पर मौजूद गंदगी को हटाने का काम कर सकता है।
  • ब्लैकहेड्स और मुंहासों की समस्या में भी राहत दिला सकता है
  • फाइन लाइन और झुर्रियों की समस्या में राहत पहुंचा सकता है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोगी है।
  • किसी भी रसायन का उपयोग नहीं किया गया है यानी पैराबेंस और एसएलएस (सोडियम लॉरेथ सल्फेट) से मुक्त है।
  • भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है।

अवगुण :

  • संवेदनशील त्वचा वाले कुछ लोगों को यह उपयुक्त नहीं लग सकता है।
  • मुमकिन है कुछ लोगों को इसकी महक पसंद न आए।

8. द ईएनक्यू पपाया टैन रिमूवल “जेंटल एंड माइल्ड” स्क्रब

The ENQ Papaya Tan Removal

जैसा कि इस प्रोडक्ट के नाम से पता चलता है कंपनी ने इस स्क्रब को बनाने के लिए पपीता को इस्तेमाल किया है। पपीता विटामिन-सी से भरपूर फल है, जो त्वचा से संबंधित कई समस्याओं को दूर करने के साथ डेड स्किन को निकालने में मददगार साबित हो सकता है।

गुण :

  • रोमछिद्रों में जमा गंदगी को गहराई से साफ करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को पोषण प्रदान कर पुनर्जीवित करने का काम कर सकता है।
  • त्वचा की रंगत में सुधार कर उसे चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।
  • पैराबेंस और सल्फेट जैसे रसायन शामिल नही हैं।
  • 100 प्रतिशत वीगन है यानी पशु उत्पाद शामिल नहीं हैं।

अवगुण :

  • कुछ लोगों को जलन या चुभन की समस्या महसूस हो सकती है। इसलिए, इस्तेमाल से पूर्व पैच टेस्ट कर लेना आवश्यक है।

9. कैप्टन थग रिडक्स रिजूवनेटिंग डि-टैन स्क्रब

Captain Thug Redux Rejuvenating

कंपनी का दावा है कि इस स्क्रब को तैयार करने के लिए मुख्य रूप से शिया बटर और अखरोट के छिलके के पाउडर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसमें विटामिन-ए, सी व ई के साथ पिपरमिंट, जर्मेनियम और कैमोमाइल ऑयल भी शामिल किया गया है।

गुण :

  • त्वचा पर मौजूद गंदगी को साफ कर सकता है।
  • बंद रोम छिद्रों को खोलने में मदद कर सकता है।
  • ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और मुंहासों की समस्या से राहत दिला सकता है।
  • दाग धब्बे और टैनिंग की समस्या में राहत पहुंचा त्वचा की रंगत में सुधार कर सकता है
  • त्वचा को नर्म और मुलायम बनाए रखने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकता है।

अवगुण :

  • सर्दियों के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • यह ऑयली त्वचा वालों को उतना प्रभावी नहीं लग सकता है।
  • अधिक संवेदनशील त्वचा के लिए उपयोगी नहीं है।

10. मामाअर्थ उबटन स्क्रब

Mamaearth ubutan scrub

हल्दी, अखरोट, नारियल तेल और केसर जैसे प्राकृतिक उत्पादों के प्रयोग से मामाअर्थ का यह उबटन स्क्रब तैयार किया गया है। इस कारण यह बड़ी सौम्यता के साथ टैनिंग की समस्या में राहत पहुंचाने का काम कर सकता है।

गुण :

  • डेड स्किन सेल्स को सौम्यता के साथ निकालने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा पर मौजूद गंदगी को साफ करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकता है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा की रंगत में सुधार ला सकता है।
  • ब्लैकहेड्स की समस्या में राहत पहुंचा सकता है।
  • सल्फेट, एसएलएस और पैराबेंस जैसे रसायन शामिल नही हैं।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।

अवगुण :

  • कुछ लोगों को ब्लैकहेड्स पर उतना प्रभावी महसूस नहीं हो सकता है।
  •   अतिसंवेदनशील त्वचा वाले लोगों को थोड़ी जलन महसूस हो सकती है। इसलिए, इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

11. हिमालया टैन रिमूवल ऑरेंज फेस स्क्रब

Himalaya Tan Removal Orange Face Scrub

हिमालया का यह फेस स्क्रब ओटमील, संतरे के छिलके का अर्क और पपीता का उपयोग करके तैयार किया गया है। यह त्वचा को गहराई से साफ कर टैनिंग की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। वहीं, यह चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालने में भी मदद कर सकता है।

गुण :

  • त्वचा को गहराई से साफ कर रंगत में सुधार लाने का काम कर सकता है।
  • त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को हटाने में सहायक साबित हो सकता है।
  • त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकता है।
  • त्वचा को तरोताजा और चमकदार बना सकता है।

अवगुण :

  • इसमें कुछ मात्रा एल्कोहल की है।
  • पुराने और गहरे टैन पर कुछ लोगों को उतना प्रभावी महसूस नहीं हो सकता है।

12. बेला वीटा ऑर्गेनिक ब्लैक हेड रिमूवर डि-टैन फेस स्क्रब

Bella Vita Organic Black Head Remover

कंपनी का दावा है कि इस स्क्रब को बनाने के लिए मुख्य रूप से चारकोल और मेंथॉल का उपयोग करके तैयार किया गया है। वहीं, इसमें गुलाब, पपीता, केसर व कैलेंड्यूला जैसे कई प्राकृतिक उत्पादों को भी शामिल किया गया है।

गुण :

  • त्वचा की रंगत में सुधार कर उसे चमकदार बना सकता है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • मुंहासे की समस्या से राहत दिला सकता है।
  • झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को पोषण प्रदान करने का काम कर सकता है।
  • त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया के प्रभाव को कम कर सकता है।
  • महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है।

अवगुण :

  • कुछ यूजर्स का कहना है कि यह पानी की तरह पतला और लाभकारी नहीं है।

13. जोवीज आयुर्वेदिक डि-टैन स्क्रब

Jovis Ayurvedic D-Tan Scrub

जोवीज ने अपने इस स्क्रब को मुख्य रूप से ब्लैक प्लम और करक्यूमा के उपयोग से तैयार किया है। यह प्राकृतिक तरीके से स्किन टैनिंग की समस्या में राहत पहुंचा कर त्वचा को चमकदार बनाने का काम कर सकता है।

गुण :

  • त्वचा की रंगत में सुधार कर सकता है।
  • त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बना सकता है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • ब्लैक हेड्स की समस्या में राहत पहुंचाने का काम कर सकता है।
  • त्वचा को गहराई से साफ कर डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद कर सकता है

अवगुण :

  • तीखी महक के कारण कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ सकता है।
  • संभव है कि अधिक रूखी त्वचा वाले लोगों को यह स्क्रब ठीक न लगे।

आगे पढ़ें लेख

लेख के अगले भाग में आप जानेंगे कि टैन हटाने के लिए स्क्रब को सही तरीके से कैसे लगाना चाहिए।

टैन हटाने के लिए स्क्रब को सही तरीके से इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स

टैन हटाने के लिए स्क्रब को सही तरीके से इस्तेमाल करने की आसान टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • चेहरे और गर्दन पर पानी लगाकर हल्का नम कर लें।
  • अब स्क्रब को डॉट-डॉट करके चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
  • अब इसे हल्के-हल्के हाथों से पूरे प्रभावित क्षेत्र पर यानी चेहरे और गर्दन पर फैलाएं।
  • फिर दो से तीन मिनट तक हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें।
  • अच्छे से मसाज करने के बाद करीब 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद नैपकिन की मदद से स्क्रब को पोछें और फिर ठंडे पाने से इसे धो डालें।
  • बाद में तौलिये की मदद से चेहरे और गर्दन को अच्छी तरह से सुखा लें।

टैन हटाने के लिए बेस्ट स्क्रब में शामिल टॉप-13 नामों के गुण और अवगुण को पढ़ने के बाद अब आप यह तो समझ गए होंगे कि एक अच्छे स्क्रब में क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए। फिर देर किस बात की, दिए गए टैन दूर करने के बेहतरीन स्क्रब में से किसी एक उपयुक्त टैन हटाने के लिए सबसे अच्छे स्क्रब को चुनें। साथ ही नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने पसंदीदा स्क्रब को घर बैठे मंगवाएं। आशा है कि एक बेहतर टैन हटाने के लिए स्क्रब का चुनाव करने में यह लेख काफी हद तक मददगार साबित हुआ होगा।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Dr. Suvina Attavar
Dr. Suvina Attavar - I have a thirst for learning and a passion for Dermatology, Cosmetology and hair transplantation. I am well versed with lasers, chemical peels, and other minor dermatologic procedures. I have been doing hair transplants since 2018.

Read full bio of Dr. Suvina Attavar
Arpita Biswas
Arpita Biswasब्यूटी एंड लाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Arpita Biswas