विषय सूची
मनुष्य को हर कदम पर दूसरों के साथ व सहयोग की जरूरत पड़ती है। चाहे बात जीवन की कठिनाइयों की हो या किसी परीक्षा की। अगर कोई हमें हरदम आगे बढ़ते रहने की हिम्मत दे, तो कठिन सफर भी आसान लगने लगता है। इसी तरह आज के प्रतिस्पर्धा के इस युग में छात्रों को भी समय-समय पर प्रेरणा व निरंतर डटे रहने के धैर्य की आवश्यकता होती है। अगर आप भी किसी छात्र को अपने शब्दों के माध्यम से प्रेरित करना चाहते हैं या फिर स्वयं ही शिक्षा पर अनमोल वचन की तलाश कर रहे हैं, तो मॉमजंक्शन के इस लेख में आपको छात्रों के लिए शिक्षा पर मोटिवेशनल शायरी, अनमोल वचन, कोट्स व सुविचार मिलेंगे।
लेख के शुरू में पढ़िए छात्रों के लिए शिक्षा पर शायरी।
छात्रों के लिए शिक्षा पर शायरी | Shiksha Par Shayari
आजकल हर कदम में छात्रों को मोटिवेशन की जरूरत होती है। तेज दौड़ती जिंदगी में दिल को छू लेने वाले शब्द लक्ष्य पर डटे रहने की हिम्मत देते हैं। तो चलिए शुरुआत करते हैं छात्रों के लिए शिक्षा पर शायरी से जो किसी को भी मोटिवेट करने में कारगर सिद्ध होंगे।
- जीवन में अभी असली उड़ान बाकी है,
हमारे इरादों का अभी इम्तिहान बाकी है,
अभी तो नापी है हमने थोड़ी मुठ्ठी भर जमीन,
अभी तो नापने के लिए पूरा आसमान बाकी है।
- सपना और लक्ष्य सुनने में तो एक से लगते हैं,
लेकिन इनमें बहुत थोड़ा सा अंतर होता है,
सपनों के लिए बिना मेहनत की नींद लगती है,
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत लगती है।
- अपने भीतर के अहम को निकाल कर ऊंचा उठना होता है,
बादल वही ऊंचा उड़ता है, जो सबसे हल्का होता है।
- जो मंजिलों को पाना चाहते हैं, वो शेर सी हिम्मत रखते हैं,
समुद्र में तैरते ही नहीं, पत्थर के पुल भी बना देते हैं।
- जन्नत का रूप स्वीकार किया था,
मां ने जब मेरा दीदार किया था।
- न कभी हिम्मत हारना, न कभी पीछे मुड़ना,
मुश्किलें जितनी भी हो जीवन में तुमको है बस आगे बढ़ना।
- पढ़ते हो पढ़ाते हो,
मिले फुरसत तो किताबें खोल बैठ जाते हो,
कठिन परीक्षा से होकर गुजरते हो पहले,
फिर तुम विद्वान कहलाते हो।
- न थके वो कभी, न उन्होंने हिम्मत हारी,
इस तरह सफल पुरुषों ने अपना सफर रखा जारी।
- कर वक्त बर्बाद अपना, समय न यूं बिताना है,
कर मेहनत डटकर यूं, सपने सच कर दिखाना है।
- सफलता जीवन की कहानी बन जाती है,
मंजिल जब हटकर सोची जाती है।
- हौसला तुम चील सा रखना,
बारिश से तुम कभी न डरना,
उड़ना तुम बादलों से भी ऊपर,
इतनी ऊंची अपनी उड़ान रखना।
- लोग कमियां निकालते रह जाते हैं,
सफल लोग किसी की न सुनकर,
सफलता की सीधी चढ़ते जाते हैं।
- अपनी काबिलियत पर तुम यकीन रखना,
ऐसी उम्मीद हम तुमसे करेंगे,
छोड़ पीछे सबको तुम आगे बढ़ना,
लोग तो तुमसे जलते रहेंगे।
- निरंतर चलना है तुमको,
आज तुम ये इरादा कर लो,
हौसला रख लो उम्र भर का,
खुद से ये वादा कर लो।
- अपनों का तुम साथ न छोडो,
दिल किसी का कभी न तोड़ो,
करो मेहनत इतनी तुम,
असफलता का मुंह सफलता की ओर मोड़ो।
- इस पल में जीना चाहिए,
दिल न किसी का तोड़ना चाहिए,
बंजर धरती में भी फूल खिल सकते हैं,
बस थोड़ा हौसला रखना चाहिए।
- बुझी शमां भी जला सकते हो,
आंधी से कश्ती निकाल सकते हो,
निरंतर चलते रहो अपने पथ पर,
किस्मत तुम अपनी बदल सकते हो।
- दिल छोटा न करो,
यूं न तुम अपने इरादे बदलो,
हर पल में अपनी ज़िंदगी जी लो,
सपनों को अपनी मुठ्ठी में भर लो।
- जो बीत गया है उसके लिए रोना नहीं चाहिए,
हो कोई खास तो उसे खोना नहीं चाहिए,
अंधेरों में ही चमकते हैं सितारे,
हालातों का रोना रोना नहीं चाहिए।
- जो दीया जलता है, उजाला उसी में होता है,
जो डर जाए जलने से, वो दीया अंधकारमय होता है।
- मुस्कुराते इंसान को यकीनन दर्द ने ढाला होगा,
चलते हुए इंसान के पैरों में ही तो छाला होगा।
- जो संघर्ष करता है वो जरूर चमकता है,
मेहनत से दूर भागने वाला दर बदर भटकता है।
- दुनिया के नहीं, खुद के बारे में सोचो,
मिले जो मौका तुमको कोई, उसे तुम कसके दबोचो।
- जैसे एक चश्मा सबको फिट नहीं होता,
वैसे ही दुनिया में हर इंसान बुरा नहीं होता।
- हुए जो असफल तो दुनिया की पहचान होने लगी,
सफल होने पर अचानक दुनिया हमें पहचानने लगी।
- होने लगे निराशा अगर जो, आनंद जीवन का लेना चाहिए,
सोच विचार कर ही जीवन का हर फैसला लेना चाहिए।
- खुश रहता है जो मनुष्य, वही तरक्की करता है,
खुद के कपड़े फटे होने पर भी दर्जी औरों के कपड़े सीता है।
- कुछ समय अकेले में बीता लो,
खुद को न तुम इतना सता लो,
हारने लगो जो कभी हिम्मत,
अहमियत अपनी थोड़ी बढ़ा लो।
- अगर लगता है कि लोग आपको समझ नहीं पाते हैं,
याद रखना अच्छी किताबें और अच्छे लोग सबको समझ नहीं आते हैं।
- थोड़ा एतबार रखना थोड़ा इंतजार करना,
इतना आसान नहीं होता फल सफलता का चखना।
- सूरज से चमकने की चाह रखते हो तो सूरज की तरह तपना भी होगा,
सोने सी कीमत चाहते हो तो सोने की भट्टी में जलना भी होगा।
- करने दो लोगों को हिसाब, तुम्हारे पसीने का भी हिसाब मिलेगा,
दूसरों की बगिया को देखकर मत जलो, तुम्हारे गमले में भी फूल खिलेगा।
- लक्ष्य पूरा उसी का होता है, जो रखता है मर मिटने का जुनून,
आज कर लो मेहनत जी भर के, भविष्य में मिलेगा तुम्हें सुकून।
- जी रहे हो तो सिर्फ जीने के लिए मत जियो,
करो कुछ ऐसा की ताउम्र लोगों के दिल में रहो।
- पिता के पैसों का घमंड कभी न करना,
बात तब बने जब पूरा कर दिखाओ तुम अपना एक सपना।
- आशा और आत्मविश्वास ही तुम्हें ऊंचा ले जाते हैं,
हो साथ परिवार का तो लोग अविश्वसनीय कर जाते हैं।
- खैरात में नहीं मिलती कामयाबी,
हुनर को अपने निखारना होता है,
सूरज की पहली किरण यूं ही गर्माहट नहीं देती,
रातों को अपनी अंधेरों में गुजारना होता है।हुनर से ही तो होती है पहचान,
मंजिल पाना नहीं इतना आसान,
दिल खुश कर जाती है मुस्कान,
जब मिलता है मान-सम्मान।
- प्यास लेकर चल रहे हो तो जिंदा हो,
किसी की आस लेकर चल रहे हो तो जिंदा हो,
मात्र सांस भर लेने से कुछ नहीं होता,
बेताबी में भी विश्वास लेकर चल रहे हो, तो जिंदा हो।
- परवाना कितना नादान होता है,
शमां में जलकर अपना नाम करता है।
- मायूस न होना,
इरादे न बदलना,
चलती का नाम है जिंदगी,
दिल जो लगे बैठने,
तो तुमको खुद ही है संभलना।
- उम्मीद न होने पर भी तुम कोशिश करना
सफलता की सीढ़ी तुम धीरे-धीरे चढ़ना।
- मंजिल न मिलने पर एक उम्मीद रह जाती है,
जैसे फूल बेचने वाले के हाथ में महक रह जाती है।
- रंग चाहे कोई भी हो, बुरा नहीं होता,
अपने मनचाहे रंग मिले तो तस्वीर बन जाती है,
खुदा के मनचाहे रंग मिले तो तकदीर बन जाती है।
- दुनिया का कौन सा काम है जो इंसान नहीं कर सकता,
सफल मनुष्य ही इस बात को भली भांति है समझता।
- अपने भीतर के हुनर को पहचानना चाहिए,
लाख ठोकर लगने पर भी उठकर चलना चाहिए।
- खुद पर भरोसा और यकीन रखना,
एक दिन पूरा होगा तुम्हारा सपना।
- यूं तो गलती करता हर इंसान,
जो सीखे गलतियों से अपनी,
वही पाता अपना मुकाम।
- अंतर बहुत है किस्मत और हाथों की लकीरों में,
असफलता पर अपनी मायूस न होना,
खुदा ने बेहतर लिखा है तुम्हारी तकदीर में।
- हौसले बुलंद रखो तो मंजिलें मिल ही जाएंगी,
मुश्किलें चाहे कितनी ही हो टल ही जाएंगी।
- असफलताएं ज्यादा मिलने पर थोड़ा ट्रबल होता है,
फिर ऊंचे आसमान को देखकर मन प्रबल होता है।
- ऐसे ही होती नहीं हाथों की लकीरों के आगे उंगलियां,
ऊपर वाले ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।
- कोशिश हमें आखरी सांस तक करनी चाहिए,
इससे या तो उद्देश्य हासिल होगा या अनुभव।
आगे पढ़िए शिक्षा पर अनमोल वचन।
शिक्षा पर अनमोल वचन | Shiksha Par Anmol Vachan
छात्र चाहे स्कूल का हो या कॉलेज का, गांव का हो या शहर का, वह कक्षा में अव्वल रहता हो या सबसे पीछे, सभी छात्रों को मोटिवेशन की जरूरत होती है। इसलिए लेख में आगे हम लाए हैं शिक्षा पर महान लोगों के अनमोल वचन, जिन्हें आप अपने दोस्तों को या फिर छोटे भाई-बहन को भेज सकते हैं।
- “शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।” – नेल्सन मंडेला
- “ऐसे जियें मानो आप कल तक ही जीवित रहने वाले हैं। सीखें ऐसे मानो आप हमेशा के लिए जीवित रहने वाले हैं।” – महात्मा गांधी
- “मूल्य रहित शिक्षा मनुष्य को एक चतुर शैतान बनाती है।” – सी. एस. लेविस
- “बुद्धि और चरित्र, ये दोनों ही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है।” – मार्टिन लूथर किंग जूनियर
- “औपचारिक शिक्षा आपको जीवित बनाएगी। आत्म शिक्षा आपको भाग्यशाली बनाएगी।” – जिम रोहन
- “शिक्षा अपने आप को या अपने आत्मविश्वास को खोये बिना लगभग सब कुछ सुनने की क्षमता देती है।” – रॉबर्ट फ्रॉस्ट
- “”हृदय की शिक्षा के बिना केवल दिमाग की शिक्षा को अशिक्षा कहते हैं।” – अरस्तु
- “शिक्षा का उद्देश्य है लोगों के जीवन को उन्नत बनाना और समाज व दुनिया को कुछ बेहतर बनाकर जाना।” – मैरियन राइट एडलमैन
- “सीखने की लालसा पैदा कीजिये। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपका विकास कभी नहीं रुकेगा।” – एन्थोनी जे. डी’एंजेलो
- “शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, क्योंकि आने वाला कल उनका है, जो उसके लिए आज से तैयारी करते हैं।” – मैल्कम
- “बुद्धिमता उम्र से नहीं आती, यह शिक्षा और ज्ञान से आती है।” – एंटन चेखव
- “एक विद्यार्थी की तरह बनिए, इतना बड़ा न बनिए की आप प्रश्न न पूछ पाएं और इतना जानकार न बनिए कि नयी चीजें न सीख पाएं।” – ओग मैनडीनो
- “ज्ञान में किए गए निवेश पर सबसे ज़्यादा ब्याज मिलता है।” – बेंजामिन फ्रेंकलिन
- “शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है, बल्कि स्वयं जीवन है।” – जॉन डेवी
- “शिक्षा का लक्ष्य तथ्यों का ज्ञान कराना नहीं, बल्कि मूल्यों का ज्ञान कराना है।” – विलियम इंग
- “वास्तविक शिक्षा का अंतिम परिणाम परिवर्तन है।” – लिओ बूस्कैग्लिया
- “शिक्षा वो है जो तब भी याद रहती है जब हम स्कूल से सीखी हुई बातों को भूल जाते हैं।” – अल्बर्ट आइंस्टाइन
- “शिक्षित अशिक्षित से उतना ही अलग है जितना जीवित मृत से अलग है।” – अरस्तू
- “अगर आप एक आदमी को चावल की एक कटोरी देते हो, तो आप उसे एक दिन के लिए खिलाओगे। अगर आप उसे सीखते हो कि चावल कैसे उगाया जाता है, तो आप उसकी पूरी जिंदगी बचाओगे।” – कन्फ्यूशियस
- “अगर आपको लगता है कि शिक्षा महंगी है, तो अज्ञानता आजमा कर देखें।” – एंडी मैकइंटायर
- “मैंने अपनी स्कूली शिक्षा को कभी अपनी शिक्षा में बाधा नहीं बनने दिया।” – मार्क ट्वेन
- “जब तक आप नहीं रुकते तब तक इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने धीरे चल रहे हैं।” – कन्फ्यूशियस
- “केवल वही व्यक्ति शिक्षित है जिसे सीखना और बदलना आता है।” -कार्ल रोजर्स
- “यदि आप एक पुरुष को शिक्षित करते हैं, तो केवल एक पुरुष ही शिक्षित होता है। किन्तु एक स्त्री को शिक्षित करने से आप एक पूरी पीढ़ी को शिक्षित करते हैं।” – ब्रिघम यंग
- “शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं, लेकिन फल मीठा होता है।” – अरस्तू
- “कोई भी व्यक्ति जिसने सीखना छोड़ दिया है, चाहे उसकी उम्र बीस साल हो या अस्सी साल, वह बूढ़ा है। कोई भी व्यक्ति जिसने सीखना नहीं छोड़ा, वह जवान है।” – हेनरी फोर्ड
- “अगर लोग छोटी-छोटी बेवकूफइयां नहीं करते, तो कोई भी बड़ा बुद्धिमतापूर्ण काम नहीं होता।” – लुडविग वितगेन्सटे
- “शिक्षा स्वतंत्रता के सोने के द्वार को खोलने की चाबी है।” – जॉर्ज वाशिंगटन
- “शिक्षा हमारे समाज की आत्मा है, जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दी जाती है।” – जी. के. चेस्टरटन
- “बदलाव ही सच्ची शिक्षा का अंतिम परिणाम है।” – लिओ बुसकैगलिया
- “शिक्षा का एकमात्र उद्देश्य खाली दिमाग को खुले दिमाग में बदलना है।” – मैल्कम फोर्ब्स
- ‘इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।” – अब्दुल कलाम
- “बड़े सपने देखने वालों के बड़े सपने हमेशा पूरे होते हैं।” – अब्दुल कलाम
- “जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की, इसका अर्थ ये है कि उसने कभी नया करने की कोशिश नहीं की।” – अल्बर्ट आइन्स्टीन
- “सफलता एक बेकार शिक्षक है। यह लोगों में इस भाव को पैदा कर देती है कि वह कभी असफल नहीं हो सकते।” – बिल गेट्स
- “ज्ञान का न होना उतनी शर्म की बात नहीं है, जितना कि कुछ सीखने की इच्छा का न होना है।” – बेंजामिन फ्रैंकलिन
- “वह जिसके पास सब्र है वह दुनिया में कुछ भी पा सकता है।” – बेंजामिन फ्रैंकलिन
- “कोई भी व्यक्ति अपने कार्यों से महान बनता है न की जन्म से।” – चाणक्य
- “एक बेहद उम्दा बात जो शेर से सीखी जा सकती है, वो यह है कि इंसान जो कुछ भी हासिल करना चाहे वो उसे पूरी कोशिश व पूरे दिल से करनी चाहिए।” – चाणक्य
- “हमारी महानता इस बात में नहीं है कि हम कभी न गिरें, बल्कि इस बात में है कि हम हर बार गिरकर उठें।” – कन्फ्यूशियस
- “प्रसन्नता पहले से बनाई हुई कोई चीज नहीं है। यह तो आपके कर्मों से आती है।” – दलाई लामा
- “जिंदगी की दुखद घटना इस बात में नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए हैं, बल्कि इस बात में है कि आपके पास पहुंचने के लिए कोई लक्ष्य ही नहीं था।” – बेंजामिन मेंज
- “जितना मुश्किल संघर्ष होगा उतनी ही शानदार जीत होगी।” – थॉमस पेन
- “एक जगह खड़े होकर पानी को देखते रहने से आप समुद्र को पार नहीं कर सकते।” – रबिन्द्रनाथ टैगोर
- “एक कामयाब व्यक्ति की यह निशानी होती है कि वह दूसरों द्वारा अपने ऊपर फेंके गए पत्थरों से अपने लिए एक मजबूत नींव तैयार करता है।” – डेविड ब्रिंकले
- “जिसे किसी द्वारा जीत लिए जाने का भय होता है उसकी हार निश्चित होती है।” – नेपोलियन बोनापार्ट
- “स्वयं में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।” – महात्मा गांधी
- “परिश्रम अच्छे भाग्य की जननी है।” – बेंजामिन फ्रैंकलिन
लेख के अगले हिस्से में आप पढ़ेंगे छात्रों के लिए शिक्षा पर सुविचार।
छात्रों के लिए शिक्षा पर सुविचार | Shiksha Suvichar In Hindi
सफलता का लंबा सफर थोड़ा कठिन जरूर होता है, लेकिन असंभव नहीं होता। कितने ही छात्र अपने सपने को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए दिन रात एक कर देते हैं। ऐसे ही छात्रों की हिम्मत को बढ़ावा देने के लिए यहां दिए गए हैं शिक्षा पर सुविचार।
- “प्रत्येक देश की नींव उसके देश के युवाओं की शिक्षा है।” – डायोजनीज
- “शिक्षा अंदर से आती है। आप इसे संघर्ष, विचार और प्रयत्न से पा सकते हैं।” – नेपोलियन हिल
- “जब आपके जीवन में कोई कठिनाई आती है, तो नियम इसका समाधान नहीं ढूंढते हैं, बल्कि शिक्षा के द्वारा ही इसका समाधान ढूंढा जा सकता है।” – जिम ब्राउन
- “शिक्षा का मतलब केवल स्कूल जाना व डिग्री लेना ही नहीं है। यह आपके ज्ञान को बढ़ाने व जीवन की सच्चाई को जानने के बारे में है।” – शकुंतला देवी
- “मैं विश्वास का बेहद सम्मान करता हूं, लेकिन यह संशय ही है जो आपको शिक्षा देता है।” – विल्सन मिजनेर
- “शिक्षा अंधेरे से उजाले तक का आंदोलन है।” – एलन ब्लूम
- “जब आप शिक्षा प्राप्त कर लेते हो, तो आपको बाहर जाने के लिए ज्ञान, शक्ति और आत्म विश्वास मिल जाता है।” – स्टेसी डैश
- “शिक्षा मौके से पाई नहीं जा सकती, बल्कि इसे उत्सुकता और परिश्रम से मांगा जाना चाहिए।” – अबीगैल एडम्स
- “कोई भी व्यक्ति पूरी ऊंचाइयों को तब तक प्राप्त नहीं कर सकता जब तक की वह शिक्षित नहीं हो जाता।” – होरेस मान“प्यार देना खुद में एक शिक्षा है।” – एलेनोर रूजवेल्ट
- “शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।” – चाणक्य
- “शिक्षित करने का कोई एक खास तरीका नहीं है।” – माइकल गुरियन
- “केवल जानकारी प्रदान करना ही शिक्षा नहीं है।” – कार्टर जी वूडसन
- “एक सभ्य घर के समान कोई स्कूल नहीं है और न ही अच्छे माता-पिता के समान कोई शिक्षक है।” – महात्मा गांधी
- “शिक्षा स्पष्ट रूप से सोचने की शक्ति है।” – ब्रिघम यंग
- “शुरुआती बचपन की शिक्षा समाज सुधार की कुंजी है।” – मारिया मोंटेसरी
- “शिक्षा वह है, जो आप स्कूल छोड़ने के बाद सीखते हैं।” – रॉबर्ट किओसकी
- “सीखने की शुरुआत असफलता से होती है। पहली असफलता ही शिक्षा की शुरुआत है।” – जॉन हर्सी
- “यदि कोई इंसान शिक्षा की उपेक्षा करता है, तो वह अपने जीवन के अंत तक लंगड़ाकर चलता है।” – प्लेटों
- “शिक्षा से आत्मविश्वास बढ़ता है, आत्मविश्वास से उम्मीद बढ़ती है और उम्मीद से शांति को बढ़ावा मिलता है।” – कंफ्यूशियस
- “शिक्षा का उद्देश्य युवाओं को जीवन भर स्वयं को शिक्षित करने के लिए तैयार करना है।” – रॉबर्ट एम हचिंस
- “हम जो कुछ भी खुशी से सीखते हैं, वो जीवन भर याद रहता है।” – अल्फ्रेड मर्सियेर
- “आपकी लाइब्रेरी ही आपका स्वर्ग है।” – डेसीड्रियस इरासमस
- “वह जो स्कूल के दरवाजे खोलता है, वह एक जेल के दरवाजे को बंद करता है।” – विक्टर ह्यूगो
- “हो सकता है कि आप में दूसरों से कम हुनर हो, लेकिन हार न मानने का हुनर आपको उनसे अलग बनाता है।” – एलेन ब्लूम
- “शिक्षा का महान उद्देश्य ज्ञान नहीं, बल्कि क्रिया है।” – हर्बर्ट स्पेन्सर
- “असफलता सफलता की कुंजी है, जो प्रत्येक गलती से हमें कुछ सिखाती है।” – जॉन एफ. केनेडी
- “एक आदमी की शिक्षा उसके मरने तक पूरी नहीं होती है।” – रॉबर्ट ई. ली.
- “कदम, कलम और कसम सोच समझकर ही उठाना व लेनी चाहिए।” – अब्दुल कलाम
- “सार्वजनिक शिक्षा हमारे भविष्य का एक निवेश है।” – मैट ब्लंट
- “वह मन जो एक बार जाग जाए फिर कभी अंधेरे में नहीं जाता।” – थॉमस पेन
- “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।” – स्वामी विवेकानंद
- “छोटे बच्चों को अवश्य शिक्षित करना चाहिए, लेकिन उन्हें स्वयं को शिक्षित करने के लिए भी छोड़ देना चाहिए।” – अर्नेस्ट डिमनेट
- “शिक्षा जीवन की कठिन परिस्थितियों का सामना करने की हिम्मत देता है।” – जॉन जी हिबेन
- “अंतत: असली अर्थों में शिक्षा ही सत्य की खोज है। यह ज्ञान और आत्मज्ञान से गुजरने वाली और कभी न खत्म होने वाली यात्रा है।” – अब्दुल कलाम
- “खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।” – स्वामी विवेकानंद
- “जब तक जीना, तब तक सीखना। अनुभव ही संसार में सबसे बड़ा शिक्षक है।” – स्वामी विवेकानंद
- “जिस दिन आपके हस्ताक्षर ऑटोग्राफ में बदल जाएं, समझ जाएं कि आप कामयाब हो गए हैं।” – अब्दुल कलाम
- “निरक्षरता और निर्धनता का बहुत गहरा संबंध है।” – अटल बिहारी वाजपेयी
आइए अब पढ़ते हैं शिक्षा पर प्रेरक कोट्स, जो छात्रों के संघर्ष में उनकी हिम्मत बन सकते हैं।
शिक्षा पर प्रेरक कोट्स | Education Motivational Quotes in Hindi
शिक्षा केवल आज या कल काम आने वाली कोई चीज नहीं है। जब तक मनुष्य जीता है तब तक शिक्षा का ज्ञान उसके साथ रहता है। लेख के इस भाग में आप कुछ प्रेरक कोट्स पढ़ेंगे, जो खास तौर पर शिक्षा पर ही आधारित हैं।
- पढ़ाई जितनी आसान लगती है उतनी ही कठिन होती है। हर छात्र को चाहिए कि वह मन लगाकर अपने पथ पर अग्रसर रहे।
- हमें शिक्षा केवल नौकरी पाने के लिए ही नहीं लेनी चाहिए। जन सेवा व मानव हित का कार्यभार भी हमारे युवा वर्ग के हाथों में ही है।
- शिक्षा केवल विद्यालय में ही अर्जित नहीं की जा सकती। यह जहां जिस रूप में मिले हमें उसे ग्रहण करना चाहिए।
- आपके माता-पिता आपकी पढ़ाई के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करते हैं, आप का भी कर्तव्य बनता है कि आप अपनी पढ़ाई के लिए दिन रात एक कर दें।
- हार और जीत सिक्के के दो पहलू की तरह होते हैं, पहले के बिना दूसरा और दूसरे के बिना पहला अधूरा होता है।
- ज्ञान सिर्फ किताबों से ही नहीं मिलता, जीवन की परिस्थितियां भी इंसान को बहुत कुछ सीखा देती हैं।
- किताबों से बढ़कर सच्चा दोस्त और कोई नहीं हो सकता। यह आपके सुख-दुख तथा जीवन के हर पड़ाव में आपका साथ देता है।
- आप किस कुल, परिवार में जन्मे हो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको बस दूसरों से हटकर अपनी राह बनानी होती है।
- जीवन की मुश्किल से मुश्किल समस्याओं का हल भी किताबों में मिल सकता है।
- सोच व बोझ में थोड़ा सा अंतर होता है। सोच अगर अधिक हो जाए, तो बोझ बन जाती है।
- अगर किसी कमरे में किताबें न हों, तो वह बिना आत्मा के शरीर के समान होता है।
- पैसा जेब में रहे तो बेहतर है। पैसा जैसे ही दिमाग में चढ़ता है, तो यही उसके पतन का कारण बनता है।
- अनुभव आपकी जिंदगी का सबसे बढ़िया शिक्षक है।
- हमें विद्या इस तरह अर्जित करनी चाहिए जिस तरह एक प्यासे को पानी की जरूरत होती है।
- मनुष्य का दिमाग एक समुद्र की भांति होता है, जो अनंत व असीम है।
- शिक्षा से मिला हुआ ज्ञान कभी कोई चुरा नहीं सकता, यह वो धन है जो हरदम आपके साथ रहता है।
- एक शिक्षक जौहरी की भांति होता है, जो विद्यार्थी में छुपे हुए गुणों को निखार कर बाहर लाता है।
- एक किताब, एक कलम, एक विद्यार्थी और एक शिक्षक मिलकर चमत्कार कर सकते हैं।
- शिक्षा अर्जित कर तुम्हें सम्मान मिले या न मिले, लेकिन आत्मसम्मान जरूर मिलेगा।
- खरगोश व कछुए की कहानी से तो हर कोई परिचित है। जीत उसकी नहीं होती जो तेज होता है, बल्कि धैर्य व निरंतरता से चलने वाला ही कामयाब होता है।
- जमाने में वही लोग कुछ कर जाते हैं,
जो मेहनत उस वक्त करते हैं,
जब सब सो जाते हैं।
- अगर आप भरोसा हाथों की लकीरों पर नहीं खुद पर करोगे, तो आप दुनिया की हर चीज पा सकते हो।
- जो पढ़ाई तुम्हें आज मुश्किल लग रही है, कल यही पढ़ाई तुम्हारी कामयाबी का कारण बनेगी।
- यदि आप कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जो सबसे बेहतर है तो आपको सबसे बेहतर मेहनत भी करनी होगी।
- सोने के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है। यह वक्त सोने का नहीं, बल्कि डटकर मेहनत करने का है।
- आप मेहनत इतनी शांति में कीजिए कि आपकी कामयाबी का शोर पूरी दुनिया को सुनाई दे।
- करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान, अर्थात निरंतर अभ्यास करते रहने से एक मूर्ख व्यक्ति भी बुद्धिमान बन सकता है।
- सिर्फ सोचने और ईश्वर से मांगने से सब कुछ नहीं मिल जाता। इसके लिए आपको कर्म भी करने पड़ते हैं।
- आसान रास्ते पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है। यही कारण है कि मेहनत का रास्ता सुनसान होता है।
- जो बीत गयी सो बात गयी, अर्थात जो किस्सा बीत चुका है उस पर शोक मनाने से कुछ हासिल नहीं होगा। इसी तरह हर विद्यार्थी को चाहिए की वह अपनी असफलताओं से न हारकर आगे बढ़ता रहे।
- मनुष्य को नया काम करने से पहले डरना नहीं चाहिए। अगर सोच विचार कर कदम उठाया जाए, तो आपको जीत मिलेगी या फिर अनुभव।
- हमारा गुजरा हुआ कल एक कहानी के समान है, जो हमें कोई-न-कोई सीख जरूर देता है।
चलिए, अब लेख के अंतिम भाग में पढ़ते हैं लड़कियों की शिक्षा पर कोट्स।
लड़कियों की शिक्षा पर कोट्स | Girl Education Quotes in Hindi
शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों का परचम काफी पहले से लहराता आ रहा है। आज शिक्षित की गयी लड़की कल पूरे घर को संभालती है। घर ही नहीं, ऑफिस और अन्य कार्यस्थलों में भी लड़कियों का ही बोलबाला है। ऐसे में सभी को चाहिए की वह हर लड़की को पढ़ने व आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करे।
- जब एक लड़की पढ़ती है, तो वह शक्तिशाली बन जाती है। जिस समाज की लड़कियां शक्तिशाली होती हैं, वह समाज भी शक्तिशाली बनता है।
- लड़कियों को काबिल बनाने के एकमात्र तरीका है, उन्हें शिक्षित करना।
- अगर आप लड़कियों को शिक्षित करते हैं, तो आने वाले समय में आपको इसका फल मीठा ही मिलेगा। शिक्षा वह पौधा है जिसका फल कभी कड़वा नहीं होता।
- किसी भी लड़की को शिक्षा से वंचित नहीं रखना चाहिए, यह उसका मूल अधिकार है।
- किसी लड़की को शिक्षा से दूर रखने का मतलब है, एक समाज सुधारक को समाज से दूर रखना।
- सभी को चाहिए कि वह लड़कियों की शिक्षा पर विशेष बल दे। एक लड़की ही मां बनकर अपने बच्चे की पहली टीचर बनती है।
- अगर आप चाहते हैं कि आपको सबसे बेहतर मां, बहन व जीवनसाथी मिले, तो आपको लड़कियों की शिक्षा पर जोर देना चाहिए।
- एक लड़की को शिक्षित करने का अर्थ है, पूरे समाज को शिक्षित करना।
- लड़कियों को शिक्षा देकर आप उसे समाज की हर उस बुराई से दूर करते हैं, जो उसके मार्ग में आड़े आती है।
- शिक्षा वह औजार है, जो लड़की के जीवन को आकार देता है।
- अगर आप चाहते हैं कि हमारा भविष्य उज्ज्वल हो, तो आपको बेटियों को पढ़ाना होगा।
- एक लड़की के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित बन जाता है।
- आज की एक पाठक भविष्य की नेत्री हो सकती है।
- लड़कियों को शिक्षा के पंख मिलें, तो वे वो सब अविश्वसनीय कर सकती हैं, जिसकी हम सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं।
- किसी देश का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि उस देश की लड़कियां कितनी शिक्षित हैं।
- समाज की कुरीतियों व अपराधों को कम करने का पहला कदम है, लड़कियों को शिक्षित करना।
- अगर आप एक लड़की को शिक्षित करते हैं, तो वह लड़की भविष्य में अवश्य समाज को बदलने का कारण बनती है।
- जिस तरह शिक्षा विद्या देने में कोई भेदभाव नहीं करती, उसी तरह हमें भी लड़के- लड़कियों में कोई भेदभाव नहीं रखना चाहिए।
- घर के चूल्हे-चौके से लेकर देश चलाने वाली महिला को अनपढ़ कैसे रखा जा सकता है।
- शादी को टाला जा सकता है, लेकिन पढ़ाई को नहीं।
- लड़कियों की शिक्षा जरूरी नहीं, बेहद जरूरी है।
- “मुझे लगता है कि स्वशिक्षा ही शिक्षा का एकमात्र प्रकार है।” – इसाक असीमोव
- हमारा आधा समाज महिलाओं से मिलकर बना हुआ है। ऐसा समाज कैसे उन्नति कर सकता है जिसकी आधी जनता अनपढ़ हो।
- “लैंगिक समानता के लिए महिलाओं-पुरुषों, लड़की-लड़कों, सभी की भागीदारी चाहिए होती है। यह सब लोगों की जिम्मेदारी है।” – बान-की-मून
- सशक्त नारी होती है सब पर भारी, यही है हमारी कल की तैयारी।
- संविधान भी कहता है कि सभी को समान शिक्षा का अधिकार है। इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए।
- लड़कियों का कद उनकी शारीरिक ऊंचाई से नहीं उनके हुनर से आंकना चाहिए, जो उन्हें शिक्षा से मिली है।
- काम में आनंद का एहसास होना ही सफलता प्राप्त करने का एकमात्र मंत्र है।
- यूं ही देवी हर मंदिर में नहीं पूजी जाती,
ज्ञान से ही सम्पूर्ण दुनिया है जीती जाती।
हम उम्मीद करते हैं कि छात्रों की पढ़ाई पर समर्पित हमारा लेख ‘200+ छात्रों के लिए शिक्षा पर मोटिवेशनल शायरी, अनमोल वचन, कोट्स व सुविचार’ आपको पसंद आया होगा। आज के युवा वर्ग में उत्साह भरने व उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करने के लिए आप इन मोटिवेशनल शायरी और अनमोल वचन की मदद ले सकते हैं। इन्हें बच्चों के साथ मैसेज के माध्यम से भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर सकते हैं। इसी तरह के अन्य लेख व सुविचार पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.