Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

किसी ने सच ही कहा है कि मनुष्य गलतियों का पुतला होता है। अगर मनुष्य गलती न करे, तो वह देवता बन जाए। गलतियां सभी से होती हैं, लेकिन समय पर गलती का एहसास होना और उसके लिए माफी मांगना ही असल मायने में किसी को अच्छा इंसान बनाता है। अगर आपसे से भी अनजाने में कोई गलती हो गई है और माफी के लिए सही शब्दों को ढूंढ रहे हैं, तो स्टाइलक्रेज का यह लेख आपके लिए है। यहां 100 से भी ज्यादा सॉरी स्टेटस इन हिन्दी और सॉरी मैसेज मौजूद हैं।

नीचे स्क्रॉल करें

लेख में आगे हम चार से पांच भागों में सॉरी मैसेज लेकर आए हैं।

100+ Sorry Quotes In Hindi : गलती की माफी शायरी – Mafi Shayari In Hindi

गलतियां तो अक्सर अनजाने में होती हैं, लेकिन उस गलती के लिए माफी मांगना बेहद मुश्किल होता है। कई बार माफी मांगने की हिम्मत नहीं होती, तो कभी माफी मांगने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। वैसे भी माफी मांगते समय शब्दों का चुनाव ऐसा होना चाहिए कि सामने वाले का दिल पिघल जाए। बस तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां हम लाए हैं हर रिश्ते के लिए बेहतरीन सॉरी कोट्स।

आगे पढ़ें

चलिए, शुरू करते हैं सॉरी कोट्स का सिलसिला।

पति/पत्नी के लिए सॉरी कोट्स – Sorry Quotes For Husband/Wife

पति-पत्नी के बीच का रिश्ता जितना प्यार भरा होता है उतना ही खट्टा भी। दोनों के बीच में छोटी-मोटी नोकझोक होना आम है। हां, अगर बात बहुत बढ़ जाए, तो माफी मांग लेने में ही समझदारी है। बस तो यहां मौजूद सॉरी कोट्स फॉर हसबैन्ड व सॉरी मैसेज फॉर वाइफ की मदद से आप रिश्ते आई दूरी को कम कर सकते हैं।

  1. मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर गम मेरा,
    माफ कर दे जाना, दिल न तोड़ेंगे दोबारा तेरा।
  1. खोना नहीं चाहता तुम्हें महसूस ये होने लगा है,
    एक और मौका दे दो सनम,
    दिल ये अब तुम्हारी याद में खोने लगा है।
  1. तुम्हारे जाने से जान निकल रही है मेरी,
    प्लीज यकीन करो इस बात का कि
    इस घर का मान और जान हो तुम मेरी।
  1. माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम,
    नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम।
  1. गले से लगा लो मुझे, गमों को दूर कर दो,
    माफ कर दो गलतियों को मेरी और
    अपने उदास चेहरे को नूर कर दो।
  1. पूरी दुनिया में एक ऐसी चीज है जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है और वो है तेरी खामोशी। आई एम सॉरी डियर!
  1. तुम्हारे मासूम दिल को दर्द पहुंचाने के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। प्लीज मुझे माफ कर दो।
  1. तुम्हारे मुझसे खफा होने से मुझे सारी दुनिया सूनी सी लगने लगी है। आई ऐम सॉरी डियर वाइफ!
  1. मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि मैं अपनी गलतियों के कारण शर्मिंदा हूं और तुमसे माफी की उम्मीद करता हूं।
  1. तुम्हारे दिल को तोड़ने वाला गुनहगार हूं। मैं अपनी इस खता के लिए तुमसे माफी मांगता हूं। आई ऐम सॉरी!
  1. चलो, प्यार के इस रिश्ते को निभा लेते हैं। थोड़ी माफी मैं मांग लेता हूं, थोड़ा माफ तुम कर दो।
  1. तुम मुझसे इस तरह रूठा मत करो। तुम्हारे अलावा कोई करीबी नहीं है मेरा।
  1. तेरे बिन जिंदगी उदास सी रहने लगी है,
    मेरी निगाहों को तेरी आस सी रहने लगी है।
  1. निगाहें झुकाए तेरे सामने खड़ी हूं,
    माफ कर दे मुझे,
    उम्मीदें लेकर तेरे दर पर खड़ी हूं।
  1. एक माफी है, जो मुझे तुमसे चाहिए। तुम्हारा दिल तो पहले से मेरे पास पड़ा है।
  1. दुनिया कितनी आसान हो जाए, अगर कुछ लोग माफी मांग लें और कुछ लोग माफ कर दें।
  1. यह सच है कि मैंने तुम्हारे दिल को चोट पहुंचाई है, लेकिन एक सच यह भी है कि तुम्हारे लिए मेरा प्यार झूठा नहीं है।
  1. वो पल, जब मैंने तुम्हारा दिल दुखाया, मैं हर उस पल के लिए शर्मिंदा हूं। आई ऐम सॉरी!
  1. मैं डांट सह सकती हूं, तुम्हारी नाराजगी नहीं। मुझे माफ कर दो, प्लीज!
  1. भूल से हुई मेरी उस भूल को भूला भी दो,
    जीवनसाथी हूं तुम्हारी, अब थोड़ा मुस्कुरा भी दो।
  1. जाने क्यों सुकून मिलता है मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर,
    अब मुझे माफ कर दो अल्हड़ और नादान समझकर।

पढ़ते रहें

अब हम लेकर आए हैं सॉरी कोट्स फॉर फ्रेंड।

सॉरी कोट्स फॉर फ्रेंड – Sorry Quotes for Friend In Hindi

Sorry Quotes for Friend In Hindi
Image: Shutterstock

हर एक फ्रेंड जरूरी होता है, इसलिए रूठे हुए फ्रेंड को मनाना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। दोस्त अगर रूठ जाए तो स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, पार्टी सब ब्लैक एंड व्हाइट सी लगती है। आखिर दोस्त ही तो जिंदगी में रंग भरते हैं। ऐसे शानदार दोस्त किसी बात पर नाराज हो गए हैं, तो उन्हें ये कोट्स भेजकर मना सकते हैं।

  1. अनजाने में जो मुझसे खता हो गई है,
    दोस्त मेरी मुझसे खफा हो गई है,
    माफ कर दो ए-दोस्त मुझे,
    असहनीय मेरी व्यथा हो गई है।
  1. मुझे अपनी गलती की हर एक सजा मंजूर है, बस मुझे खुद से दूर मत करना। मुझे हमारी दोस्ती सबसे प्यारी है।
  1. तू जब से नाराज हुआ है, नींद ने जैसे मुझे अपना मुंह मोड़ लिया है।
  1. तुमने मेरे हर गम को समझा है,
    अब मेरी गलतियों को भुलाकर मेरी दोस्ती को भी समझ लो।
  1. मैं अक्सर गलतियां कर देती हूं, लेकिन यकीन मानो तुम्हारे लिए मेरी दोस्ती कभी कम नहीं हुई।
  1. जो रूठा हुआ है उसे मनाना चाहता हूं,
    टूटे ख्वाबों को गले से लगाना चाहता हूं।
  1. खफा हो मुझसे ये मानता हूं,
    दोस्ती अपनी कभी न टूटेगी,
    ये बात भी जानता हूं।
  1. बेशक लाख गुस्सा दिखा लो, लेकिन मुझे माफ कर दो। प्लीज!
  1. तुम मेरे लिए ईश्वर का एक नायाब तोहफा हो, मैं एक छोटी सी गलती के कारण इसे खोना नहीं चाहता। आई ऐम सॉरी!
  1. दोस्त तुम मेरी जिंदगी में हमेशा खुशियां लेकर आए हो, दर्द देने के लिए पूरी दुनिया तैयार बैठी है। मुझे मेरी गलतियों के लिए माफ कर दो।
  1. प्यारे दोस्त, तुमने दोस्ती सिर्फ बनाई ही नहीं निभाई भी है। मुझे नासमझ समझकर माफ कर दो।
  1. मुझे अपनी दोस्ती पर नाज है, क्योंकि हमारी दोस्त कुछ पल की नहीं उम्रभर का साथ है। अपनी गलतियों के लिए मैं तुमसे माफी मांगता हूं।
  1. मुझे जिंदगी से कोई शिकायत नहीं, क्योंकि उसने मुझे तुम जैसा दोस्त जो दिया है। मुझे मालूम है कि मेरी गलतियों की कोई माफी नहीं, लेकिन फिर भी मैं तुमसे माफी की उम्मीद करता हूं।
  1. हमसे कोई खता हो जाए तो उसके लिए सॉरी,
    बात न तुमसे कर पाए थे, उसके लिए सॉरी,
    यूं तो आपको भूलना मुश्किल है,
    लेकिन सांसों ने साथ न दिया तो उसके लिए सॉरी।
  1. तुम्हारा भरोसा तोड़ने के लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं। मैं वादा करता हूं कि ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगा। आई ऐम सॉरी!
  1. जानते हो, आपको सॉरी सिर्फ वो लोग कहते हैं जिनके लिए आप उनके आत्म सम्मान से भी बढ़कर होते हो।
  1. जिस तरह दोस्ती में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, उसी तरह माफी मांगने या माफी देने से कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता।
  1. दोस्ती में गलती करने से पहले एक बार भी न सोचना और माफी मांगने से पहले सौ बार सोचना। वाह रे इंसान, तू भी बड़ी अजीब दुनिया में रहता है।
  1. तुम्हारा रूठना हमें गवारा नहीं, क्योंकि तुम्हारे बगैर हमारा कोई सहारा नहीं।
  1. ऐसी गलती दोबारा न करूंगा, ये वादा करता हूं
    तुम्हारा दिल दुखाने का पछतावा करता हूं।
  1. मैं अपनी जिंदगी को दोस्त और दोस्त को जिंदगी मानता हूं,
    अनजाने में हुई भूल की तुमसे माफी मांगता हूं।

लेख में बने रहें

आगे पढ़ें भाई और बहन के लिए सॉरी कोट्स।

सॉरी कोट्स फॉर ब्रदर/सिस्टर – Sorry Quotes For Brother/sister

Sorry Quotes For Brothersister
Image: Shutterstock

यूं तो भाई बहन का रिश्ता ही ऐसा होता है प्यार से भी ज्यादा बहस होती है। ऐसे में दोनों में से अगर कोई एक रूठ जाए, तो माफी मांगने और मनाने का काम बेहद मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो पढ़ें सॉरी मैसेज फॉर सिस्टर/ब्रदर।

  1. मेरी प्यारी बहना, तुम्हारा दिल दुखाने के लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं। प्लीज मुझे माफ कर दो!
  1. यकीन मानो, मैंने जान बुझकर तुम्हारा दिल नहीं दुखाया है। मैं आगे से अनजाने में भी ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा। आय एम सॉरी!
  1. माना की छोटी-छोटी बातों पर हमारी तकरार हो जाती है, लेकिन तुम हमेशा से ही मेरी फेवरेट रही हो। अपने भैया को माफ कर दो।
  1. स्वीट सिस्टर, मेरे मजाक को दिल पर मत लिया करो। तुम्हें बुरा लगा, इसके लिए सॉरी।
  1. जब से तुमने मुझसे बात करना बंद कर दिया,
    मैंने अपने दिल की सुनना बंद कर दिया।
    सॉरी बहना!
  1. बात बस इतनी सी है कि जब तुम मुझसे नाराज रहती हो, तो मुझे तुम्हें चिढ़ाने में और भी मजा आता है। हमेशा मुस्कुराती रहो बहना। हां, तुम्हें चिढ़ाने के लिए सॉरी!
  1. पैदा होने से लेकर अब तक तुमने मेरा साथ निभाया है, अब एक गलती के लिए अपने भैया को माफ नहीं करोगी। सॉरी छुटकी!
  1. नाराजगी में तुम और भी क्यूट बंदरिया लगती हो, अपने बड़े भाई को उसकी भूल के लिए माफ कर दो।
  1. मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि तुम्हें मेरी बात का इतना बुरा लगेगा, अब तुम इसकी जो भी सजा दो मुझे मंजूर है।
  1. मैं मानता हूं कि मुझसे भूल हुई है, अब तुम ही बताओ बहना तुम्हारी माफी के लिए मुझे क्या करना होगा।
  1. तुम्हारे बिना मैं ऐसा हूं जैसे मीठे के बिना जलेबी,
    माफ कर दो अपने भैया को, चाहे कह लो मुझे मक्कार-फरेबी।
  1. मैं अपनी भूल को स्वीकारती हूं, अपनी छोटी बहन को माफ कर दो।
  1. तुम चाहे कितना भी क्यों न अकड़ लो, लेकिन भैया, मैं तुम्हें मनाकर ही दम लूंगी।
  1. तुम दुनिया के सबसे बेस्ट भाई हो। अपनी नादानी के लिए मैं तुमसे माफी मांगती हूं।
  1. मैं कभी भी तुम्हारे आंसुओं की वजह नहीं बनना चाहती थी, मेरी भूल के लिए मुझे माफ कर दो भाई।
  1. तुम मेरे लिए किसी सुपरमैन से कम नहीं हो। मेरी जिंदगी में होने के लिए शुक्रिया भैया। अगर हो सके तो मुझे मेरी गलती के लिए माफ कर दो।
  1. मुझे इस बात का दुख है कि मैंने तुम्हारे दिल को चोट पहुंचाई है। अपनी बहन को माफ कर दो।
  1. जिस दिन से आप मुझसे नाराज हुए हो, मुझे अपनी हर गलती का पछतावा हो रहा है। सॉरी भाई!
  1. मैं जानती हूं कि मैं एक परफेक्ट बहन नहीं हूं, लेकिन मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उसने मुझे तुम जैसा भाई दिया।
  1. तुम मेरे वो भाई हो जो मुझसे लड़ते भी हो और मेरे लिए भी लड़ते हो। अनजाने में ही सही, लेकिन तुम्हारा दिल दुखाने के लिए सॉरी।
  1. तुम्हारे साथ बुरे तरीके से पेश आने के लिए सॉरी भैया।

पढ़ना जारी रखें

लेख के अगले भाग में मौजूद है बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के लिए सॉरी कोट्स।

सॉरी कोट्स फॉर बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड – Sorry Quotes For GF/BF

Sorry Quotes For GFBF
Image: Shutterstock

किसी को सॉरी कहना इस धरती का सबसे मुश्किल काम होता है, लेकिन यकीन मानिए एक सॉरी या एक माफी कीमती रिश्ते को बचा सकता है। आपकी जिंदगी के ऐसे ही कीमती रिश्तों को ध्यान में रखते हुए लेख के इस भाग में हम लाए हैं ढेरों सॉरी कोट्स फॉर लव इन हिन्दी।

  1. तुम्हारी एक मुस्कुराहट और मेरी एक सॉरी हमारे रिश्ते को बचा सकती है, मैंने अपने हिस्से का काम तो कर दिया। अब तुम्हारी बारी है।
  1. सॉरी बेबी, मैंने जान बूझ कर तुम्हारा दिल नहीं दुखाया है।
  1. मैं तुम्हें रोता हुआ कभी भी नहीं देख सकता। गलती से हुई मेरी भूल को माफ कर दो।
  1. मैंने दिन रात एक कर के तुम्हें उस खुदा से मांगा है, फिर तुमसे माफी मांगने में कैसी शर्म। सॉरी लव!
  1. मुझे तुम्हारी डांट पसंद है तुम्हारी नाराजगी नहीं।
  1. बेबी, छोटी-छोटी नोकझोक ही गहरे रिश्ते की निशानी होती है। भूल के लिए सॉरी!
  1. मेरे शब्दों का चुनाव गलत हो सकता है, लेकिन मेरे इरादे कभी गलत नहीं रहे हैं। अनजाने में ही सही तुम्हारा दिल दुखाने के लिए सॉरी।
  1. इजहार भी तुम से है, बेइंतहा प्यार भी तुम से है,
    रूठ न जाओ ए-जानेमन, मेरे हर दिन की शुरुआत तुमसे है।
  1. मेरा अतीत, वर्तमान और भविष्य सब तुम ही हो। मेरी गलतियों के लिए सॉरी लव।
  1. दुनिया की सबसे बेस्ट गर्लफ्रेंड होने के लिए शुक्रिया। मैं अपने बुरे बर्ताव के लिए तुमसे माफी मांगता हूं।
  1. मेरी लापरवाही और नादानियों के लिए सॉरी। मैं आइंदा से तुम्हारा दिल कभी नहीं दुखाऊंगा।
  1. जब तुम मुझसे नाराज होती हो तो लगता है कि हवा ठहर गई है और चिड़ियों ने चहचहाना बंद कर दिया है। सॉरी लव!
  1. मैं इस बात को जानती हूं कि मैं आपको परेशान करती हूं, लेकिन मैं आपको प्यार भी बेहद करती हूं।
  1. चाहे थोड़ा सा गुस्सा और दिखा लो, लेकिन मुझे मेरी गलती की माफी दे दो।
  1. अंधेरों में जीना क्या होता है, तुम्हारे नाराज होने पर मुझे समझ में आया है। सॉरी!
  1. मेरी आखिरी गलती के लिए मुझे आखिरी बार माफ कर दो। आगे से मैं तुम्हारा दिल नहीं दुखाऊंगी।
  1. मेरी गलतियों को माफ कर दो,
    इन्हें सुधारने का एक और मौका दे दो।
  1. यूं ऐसे खामोश न रहो,
    गलती की ऐसी सजा न दो,
    माना भूल हुई है मुझसे,
    अब एक बार मुस्कुरा भी दो।
  1. मेरी गलती थी कि मैंने अपने अहंकार को हमारे रिश्ते से भी ऊंचा रखा। मैं वादा करता हूं कि अब ऐसा कभी नहीं होगा।
  1. तुम्हारी बात न मानने के लिए सॉरी। मैं आइंदा से इस बात का ख्याल रखूंगी।
  1. गलती हो जाए तो मना लिया करो,
    नाराजगी चाहे जितनी भी हो, गले लगा लिया करो।

आगे और हैं कोट्स

लेख के अंतिम भाग में पढ़िए सॉरी कोट्स फॉर पेरेंट्स।

माता-पिता के लिए सॉरी कोट्स – Sorry Quotes For Parents

Sorry Quotes For Parents
Image: Shutterstock

मां-बाप का दिल दुखाने से ज्यादा गलत इस दुनिया में शायद ही कुछ होता होगा। जाने-अनजाने में हम अपने ईश्वर समान मां बाप का दिल दुखा देते हैं। मां बाप हमारे प्रति अपना गुस्सा जाहिर तो नहीं करते, लेकिन उनकी नाराजगी व्यवहार में साफ झलकती है। अगर आपने भी अपने मां-बाप को नाराज किया है और उनसे माफी मांगना चाहते हैं, तो लेख में बने रहिए और पढिए अपोलोजाइज कोट्स इन हिन्दी।

  1. मैंने जो भी दुख-दर्द आपको दिया है, उसके लिए मैं दिल से शर्मिंदा हूं। सॉरी!
  1. मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान समान हैं। ऐसे माता-पिता का दिल दुखाने के लिए भगवान मुझे माफ करे।
  1. आसमान मेरा वीरान है,
    चेहरा बेजान है,
    माफ कर दो मां,
    आपका बेटा अंजान है।
  1. मैं आपका दोषी हूं मां। मेरी वजह से आपकी आंखों में आंसू आ गए। दिल से सॉरी मां!
  1. आपके रूठने से दिल की धड़कनें रुक जाती हैं,
    दिल लगता नहीं कहीं और बातें थम जाती हैं।
  1. माना कि मैं आपसे लड़ती बहुत हूं,
    लेकिन यकीन मानो मां,
    मैं आपसे प्यार करती बहुत हूं।
  1. नाराज न होना पापा, परेशान मैं आपको करता हूं,
    गलती का एहसास है मुझे, माफी की उम्मीद करता हूं।
  1. आपके बिना बेसहारा हूं,
    बिन सागर के किनारा हूं,
    माफ कर दो मां,
    आप की आंखों का तारा हूं।
  1. आपके नाराज होने से दुनिया सूनी लगती है,
    मुस्कुराने से आपके खुशियां दुगुनी लगती है।
  1. आंखों में शर्म और जुबान में माफी है,
    अब तो मान जाओ मां,
    प्यार न सही आपकी डांट ही काफी है।
  1. हालत और हालात दोनों की खुशी आपसे है,
    गलती हो गयी है मां, मेरी जिंदगी आपसे है।
  1. जिंदगी भर जिन्होंने मेरा साथ निभाया, मैंने उन मां-बाप का दिल दुखाया।
    आपके बिना मैं अधूरा हूं मां-बाबा। मैं सॉरी मैसेज लिखकर हूं लाया।
    माफ कर दो प्लीज!
  1. मेरे दोस्त भी आप हो,
    मेरे हमसफर भी आप हो,
    गलतियों को माफ कर दो मां,
    मेरे जीने कि वजह भी आप हो।
  1. आपके बिना कमजोर हूं,
    बिन पतंग की डोर हूं,
    मेरी भूल को माफ कर दो,
    गले लगाकर सब साफ कर दो।
  1. अब और मत रूठो मां, मुझे अपनी भूल का एहसास हो गया है। रियली सॉरी!
  1. ईश्वर का लाख लाख शुक्रिया कि उसने मुझे आप जैसे मां-बाप दिए। आपका दिल दुखाने कि लिए
    वो भी मुझे कभी माफ नहीं करेगा।
  1. आपने जिस तरह से मुझे पाला पोसा है, मैं इस बात की बेहद इज्जत करता हूं। अपने संस्कारों पर यकीन रखिए, मैं आपका नाम कभी खराब नहीं करूंगा। पुरानी बातों के लिए मुझे माफ कर दीजिए।
  1. दुनिया के सबसे बेहतरीन मां-बाबा आपसे मैं अपनी गलतियों के लिए माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप मुझे एक और मौका देंगे।
  1. मैं उस पल को कोसता हूं जब मैंने आपका दिल दुखाया था। सॉरी मां-पापा!
  1. मेरे बुरे बर्ताव के कारण आपको शर्मिंदा होना पड़ा, इस बात के लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं। आप दोनों का दिल दुखाने के लिए सॉरी मां-पापा।

हमें पूरा यकीन है कि आपको ये सॉरी कोट्स और शायरियां जरूर पसंद आई होंगी। इन माफी शायरी की मदद से आप अपने रूठे हुए किसी भी रिश्ते व रिश्तेदार को मना सकते हैं। यहां हर तरह के मैसेज, कोट्स और शायरी का कलेक्शन मौजूद है। इस सॉरी मैसेज लेख को आप अपने दोस्तों व परिजनों के साथ शेयर करके उन्हें भी माफी मांगने की कला सिखाने में मदद कर सकते हैं। आखिरकार जीवन में हर किसी को कभी-न-कभी किसी-न-किसी बात की माफी तो मांगनी ही पड़ती है।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam