Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

बेटियां मां-पापा का सम्मान और वरदान होती हैं और बेटे उनकी शान और अभिमान होते हैं। घर में बेटा और बेटी दोनों के होने से माता-पिता के चेहरे की चमक कई गुना बढ़ जाती है। यूं तो हर बच्चे का अस्तित्व माता-पिता से होता है, लेकिन मां-बाप अपने बच्चों के बिना अस्तित्वहीन महसूस करते हैं। हर वक्त अपने बच्चों को खुश रखने की सभी मुमकिन कोशिश और कुछ परिस्थितियों में कठोर बनकर थोड़ा डांटना। इन सभी भावनाओं में मां-पापा का अपार प्रेम छुपा होता है। ऐसे ही प्यार और एहसास से भरे माता-पिता और बेटे के रिश्ते को बयां को करने के लिए हम कुछ सन कोट्स, बेटे पर शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं। इन्हें आप अपने बच्चे को भेजकर उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं।

स्क्रॉल करें

लेख में आगे पढ़िए पुत्र पर शायरी और स्टेटस।

Son Quotes in Hindi | पुत्र पर अनमोल वचन

यहां हम आपको सोच कोट्स और पुत्र पर कुछ अनमोल विचार बता रहे हैं। इनकी मदद से माता-पिता बेटे के प्रति अपने प्यार और लाड़ की भावना को दर्शा सकते हैं।

1. बेटा मिला तो पाया नया प्यार,
मेरा बेटा है मेरा पूरा संसार
खुदा से मेरी यही दुआ है,
मेरे बेटे को मिले खुशियां अपार।

2. बेमतलब सी इस दुनिया में बेटा तू ही मेरी शान है,
मेरा वजूद है क्या, बस तू ही मेरी पहचान है।

3. दुनिया में मेरी जितनी शोहरत है,
बेटा सब तेरी बदौलत है।

4. बिना तेरे एक पल भी नहीं मुझे गंवारा,
तू ही साथी, तू ही हमारा है सहारा।

5. मां बेटे का प्यार न्यारा है, हम दोनों का साथ निराला है,
ऐसा कोई और रिश्ता नहीं, यह रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।

6. बेटे से ऐसा रिश्ता बना है, जिसे उम्र भर निभाना है,
उदास हो बेटा कभी, तो उसे किसी भी तरह मनाना है।

7. दुआ है खुदा से कि कोई तुम्हारी हंसी चुरा न पाए,
इतनी खुशियां हो जिंदगी में, कोई गम कभी रुला न पाए।

8. खुशियों से भरा तुम्हारा हर पल हो, सुनहरा तुम्हारा हर कल हो,
दुआ करते हैं हम यही, जिन्दगी के हर कदम में तुम सफल रहो।

9. सीधा-साधा भोला-भाला, तू ही सबसे सच्चा है,
हो जाए चाहे कितना भी बड़ा, तू आज भी मेरा बच्चा है।

10. तुम्हारे अंदर आज भी हमारे दिए संस्कार हैं,
बेटा तुम्हारे बिना हमारा यह जीवन बेकार है।

11. मेरी पहचान तुझसे है, सारी खुशियां तुझसे है,
तू है लाखों में एक बेटा, मेरी जिंदगी सिर्फ तुझसे है।

12. मांगती हूं यह मन्नत, फिर यही संसार मिले,
गोद तुझसे भरे, तू ही संतान के रूप में मिले।

13. बेटा तुम हो तो जीवन में हमें कोई गम नहीं होगा,
दुनिया साथ दे या न दे, हमारा प्यार कभी कम नहीं होगा।

14. अपनी कामयाबी से बेटा तुमने हमेशा हमारा मान बढ़ाया है,
घर की खुशियों पर हमेशा चार चांद लगाया है।

15. हजारों गम हो, फिर भी मैं खुश हो जाता हूं,
जब हंसते हो बेटा तुम, मैं हर गम भूल जाता हूं।

16. कोई कितना भी कुछ कहे, यह बात तो बिल्कुल पक्की है,
माता-पिता की डांट से ही बेटों की तरक्की है।

17. चट्टानों सा हौसला तुम्हारा,
तूफानों जैसा जस्बा तुम्हारा,
करते हो दिन रात तुम मेहनत,
खुदा पूरा करे हर अरमान तुम्हारा।

18. बेटा तुम मेरी जिन्दगी में उजाले की एक नई किरण बनकर आए हो। हमेशा यूं ही खुश रहना!

19. कुछ चीजों की कोई सीमा नहीं होती, जैसे मेरा प्यार तुम्हारे लिए असीमित है।

20. हम अच्छे माता पिता हो न हो,
पर तुम बहुत अच्छी संतान हो।
हमें तुम पर गर्व है!

Son Quotes in Hindi1
Image: Shutterstock

21. हमें तुम्हारे माता-पिता होने पर अभिमान है। लव यू बेटा!

22. बेटा- तुम अपनी जिन्दगी की नई राह पर बेफिक्र चलो,
हमारे आशीर्वाद का उजाला हमेशा तुम्हारे साथ है,
दूर होने पर भी कभी मायूस न होना तुम,
क्योंकि हमारा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ है।

23. यूं तो हमारा हर दिन खास है, जब हम सब साथ हैं,
पर आज कुछ कहना है बेटा तुमसे,
हम सबको तुम पर गर्व और नाज है।

24. बेटे तो सबको अपने भाग्य से मिल ही जाता है,
पर तुम जैसा बेटा तो सौभाग्य से ही मिलता है।

25. हमारे जीवन में वो दिन कभी न आए,
जो बेटा तुम्हें हमसे दूर ले जाए।

26. चिरागों की रोशनी से सबके घर जगमगाते हैं,
मेरे घर का उजाला बेटे तुमसे ही है।

27. बेटा तुम्हारे आते ही हमारा संसार खुशियों से भर गया है,
तुम होते हो साथ हमारे, तो लगता है हर दिन नया सा है।

28. तुम्हारे सिवा हमारी जिन्दगी में कोई खास नहीं है,
संसार में तुम्हारे सिवा और किसी से कोई आस नहीं है।

29. जब तुम्हारी आवाज मेरे कानों से टकराती है,
मेरी सारी तकलीफें खत्म हो जाती हैं।

30. तुझे उंगली पकड़कर भले ही मैंने चलाया है,
पर बेटा मुझे सहारा देने वाला सिर्फ तू है।

31. मेरा अभिमान हो तुम, माना थोड़े शैतान हो तुम,
पर सच तो यही है बेटा, इस घर की जान हो तुम।

32. पैसा तो कोई भी कमा लेता है,
पर असली दौलत तो बेटा ही होता है।

33. मेरे लिए तुम सब कुछ करने को तैयार रहते हो,
मैं खुशनसीब हूं बेटा, जो तुम मुझे इतना समझते हो।

34. पता नहीं किस कर्म का फल मुझे मिला है,
ईश्वर के आशीर्वाद स्वरूप तुम जैसा बेटा मिला है।

35. होठों की हंसी के पीछे हर गम दबा लेते हो,
बेटा तुम हमसे अपनी सारी परेशानियां छुपा लेते हो।

36. बेटा तुमसे ही तो हमारी सारी दुनिया है,
तुम्हारी खुशियों से ही हमारी खुशिया हैं।

37. तुम्हारे साथ वक्त बिताना मेरे दिन के खुशनुमा पलों में से एक होता है,
जब तुम दूर होते हो तो हर पल तुमसे मिलने का मन होता है ।
लव यू बेटा!

38. जिंदगी की सारी खुशियां सारी उम्मीदें बेटा बस तुमसे है,
तुमसे ही मेरा दिन और तुमसे ही मेरा जीवन है।

39. तुम वो तोहफा हो, जो मुझे हर रोज मिलता है और नया सा लगता है,
जिसे देख कर मेरा दिल खिलता है और सब कुछ सपने जैसा लगता है।

40. तुम जिन्दगी में बेफिक्र आगे बढ़ना,
किसी भी परिस्थिति से मत डरना,
हम हरदम हम तुम्हारे साथ खड़े हैं,
दुनिया उन्होंने ही जीती है, जो बिंदास चले हैं।

41. मैं जब भी किसी तकलीफ में होता हूं,
बेटा तुझे जी भरकर देख लेता हूं,
तुझ से ही हैं मेरी सारी उम्मीदें,
बेटा तेरे लिए ही चलती हैं मेरी सांसें।

42. बेटा जब भी दुनिया की भीड़ से थक जाओ,
आराम करने वापस घर आ जाना,
यही है तेरा घर, यही है आशियाना।

43. बेटा तुम हमारी जिंदगी जीने की वजह हो,
दुआ है तुम्हारा हर दिन खुशियों से भरा हो।

44. जब भी कोई कठिनाई सामने आए तो डरना मत,
तुम बहुत बहादुर हो सारी चुनौतियां पार कर जाओगे।

45. तू गुरुर मेरा, शान और सुरूर मेरा,
दुनिया देख कर शर्माती है, बेटा ऐसा कोहिनूर मेरा।

पढ़ते रहें लेख

आगे हम पुत्रों के लिए महापुरुषों के विचार और कुछ कथन बताएंगे।

बेटों पर महापुरुषों के शुद्ध विचार एवं प्रसिद्ध कथन

Son Quotes in Hindi3
Image: Shutterstock

1. “एक मां का प्यार उसके बेटे को अधिक निर्भर और डरपोक नहीं बनाता है। यह वास्तव में उसे मजबूत और अधिक स्वतंत्र बनाता है।” – चेरी फुलर

2. “पिता और उसके पुत्र से बड़ा कोई प्रेम नहीं है।” – डेन ब्राउन

3. “किसी पिता और उसके बेटे के संबंध में धन का मोल नहीं हो सकता।” – विली विलियम

4. “गुणी पुत्र माता-पिता की दुर्गति नहीं होने देता। पुत्र से ही कुल को यश मिलता है। कुल का गौरव जो बढ़ाए वही पुरुष है।” – चाणक्य

5. “जब हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में सब कुछ बताने की कोशिश कर रहे होते हैं, तब हमारे बच्चे हमें बता देते हैं कि जीवन असल में है क्या।” – एंजेला स्विंड

6. “किसी ने भी अभी तक पूरी तरह से बच्चे की आत्मा में छुपी सहानुभूति, दया और उदारता के खजाने को नहीं जाना है। वास्तविक शिक्षा का प्रयास उस खजाने को खोलना होना चाहिए।” – एमा गोल्डमैन

7. “यदि हम स्थायी शांति स्थापित करना चाहते हैं, तो हमें बच्चों के साथ शुरुआत करनी होगी।” – महात्मा गांधी

8. “इस दुनिया में मेरी सबसे बड़ी पहचान मेरा बेटा होगा।” – सारा शाही

इन शायरियों की मदद से आप अपने बच्चे को यह एहसास दिला सकते हैं कि आप उससे कितना प्यार करते हैं। साथ ही बेटे पर शायरी के माध्यम से आप उसे कुछ अच्छा करने की प्रेरणा और जीवन में सफलता पाने के लिए शुभकामनाएं भी दे सकते हैं। इनके अलावा, हमने लेख में बेटों पर महापुरुषों के कोट्स को भी जगह दी है। उम्मीद करते हैं कि ये शायरियां और कोट्स आपके और बेटे के बीच के रिश्ते को और गहरा और प्यारा बनाने में मदद करेंगे। बेटियों पर कोट्स और अन्य शायरियों के लिए पढ़ते रहें स्टाइल क्रेज।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam