
Image: ShutterStock
विषय सूची
तारीफ एक ऐसी चीज है, जिसे हर कोई सुनना पसंद करता है। इसके लिए किसी भी खास मौके का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं, अगर बात किसी खूबसूरत चेहरे की हो तो फिर क्या कहना। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम 50+ चेहरा शायरी लेकर आए हैं। जिन्हें आप किसी की खूबसूरती की तारीफ करने में उपयोग कर सकते हैं।

शुरू करते हैं
आइए, लेख की शुरुआत करते हैं और पढ़ते हैं चेहरे पर शायरी।
खूबसूरत चेहरा हर किसी को भाता है। यहां हम ऐसे ही खूबसूरत चेहरों के लिए शायरी का भंडार लेकर आ हैं। तो चलिए बिना देर किए पढ़ते हैं खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी :
- जब भी वो मुस्कुराते हैं,
उसे देख लोग खुश हो जाते हैं,
क्या कहना उनकी उस मुस्कान का,
ऐसा लगता है मानो बंद होंठों से अल्फाज निकल आते हैं।
- फना हम तो हो गए आंखे उनकी देखकर,
आइना ना जाने वो कैसे देखते होंगे।
- कहां तक लिखूं एक ताजा शायरी आपके लिए,
आपके हुस्न में तो रोज एक नई बात हुआ करती है।
- अंदाज़-ए-सँवरना तेरा भी क्या कमाल है,
देखूं तो तुझे दिल धड़के अगर देखूं ना तो बेचैन रहूं।
- क्या एक लाइन में तारीफ तेरी लिखूं,
जो देखे पानी भी तुझे तो, प्यासा हो जाये।
- मोहब्बत हो टकरार हो,
जो न देखूं तेरा चेहरा तो दिल बेकरार हो,
समा ना सके किसी शब्दों में,
ऐसा हमारे बीच प्यार हो ।
- जितना प्यारा चेहरा,
अदाएं भी उतनी ही खूबसूरत है,
सीरत की क्या तारीफ करूं,
मुझे भाती है तुम्हारी सूरत ।
- आंखें मुझसे चुरा कर जब मुस्कुराती हो तुम,
सुंदर को और ज्यादा सुंदर बना देती हो तुम ।
- हुआ है कुछ तो मेरी इन आंखों के साथ,
चेहरे से जो तुम्हारी यह हटती ही नहीं ।
- तस्वीर में इस जिसका चेहरा है,
मेरे दिल पर पल पल अब उसी का सिर्फ पहरा है,
देखकर लगता है फोटो को उसकी,
रिश्ता जैसे कोई उससे गहरा है ।
- तेरा चेहरा सुहाना लगता है,
अब चांद भी पुराना लगता है ।
- लगे कैसे ना दिल चांद इस से मुखड़े पर,
हमसे सितारों ने कोई तो पक्का साजिश की होगी।
- तेरी बिखरी जुल्फों के बीच जब चेहरा तुम्हारा दिखता है,
ऐसा लगता है मानो घने बादलों के पीछे से चांद नजर आता है।
- एक फोटो, एक हसीन चेहरा,
जो मेरी हमेशा जहन में है,
भुलाऊं लाख उसे पर,
ख्वाबों पर मेरे ही उसकी हुकूमत है।
- एक छोटी सी बिंदी उस हसीन चेहरे को और भी हसीन बना देती है,
एक छोटी सी उनकी मुस्कुराहट उस हसीन मुखड़े को और सजा देती है।
- दिलों में आग और होठों पर गुलाब रखते हैं,
अपने चेहरे पर यहां सब दो नकाब रखते हैं।
- कितने चेहरों पर चेहरे होते हैं,
कितने गहरे लोग अंदर से होते हैं।
- चाहत है सबको तो एक सिर्फ खूबसूरत चेहरे की,
दिल से दिल कभी खूबसूरत मिला कर तो देखो।
- जब सामने तेरा चेहरा आया,
उसे देख मेरा दिल मुस्कुराया,
करता हूं उस खुदा का शुक्र,
जिसने मुझे तुझसे ऐसे मिलाया।
- आज भी तेरा चेहरा मासूम है,
आज भी मेरी लिए बस यही एक सुकून है।
- कितनी खूबसूरत हो तुम,
कितना हसीन चेहरा है,
लोग कहते हैं, चांद का टुकड़ा हो तुम,
मैं कहता हूं चांद टुकड़ा है तुम्हारा।
- निकालो चांद सा चेहरा अपनी आगोश-ए-बिस्तर से,
सुबह तरस गई है तेरे दीदार करने के लिए।
- इतना प्यारा चेहरा देखकर चांद भी शर्मा गया,
मेरे पास आया फिर चुपके से फरमा गया,
जा रहा हूं मैं अपनी ये खूबसूरती छुपाने,
मुझसे भी ज्यादा हसीन चेहरा कोई आ गया।
- ये चेहरा चांद सा देखने की इजाजत दे दो,
ये शाम मुझे सजाने की इजाजत दे दो,
मुझे कैद अपने इश्क में कर लो यार,
मुझे मोहब्बत करने की इजाजत दे दो।
- खुदा ने ढाया है जुल्म हम दोनों पर,
तुम्हें हसीन हुस्न और मुझे तेरा इश्क देकर।
- तुम्हारी इस सादगी का क्या मिसाल दूं
इस सारे जहां में तुम बेमिसाल हो।
- तुम्हें अपने हुस्न को संवारने की क्या जरूरत है,
सादगी में भी तुम कयामत की अदा रखती हो।
- उसके किताबों में हैं होठ लिखी तहरीरों जैसे,
ऊंगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है।
- क्या आईने दे सकेंगे तुम्हें
तुम्हारी शख्सियत की खबर,
आंखों से कभी हमारी आकर पूछो
तुम कितनी खूबसूरत हो।
- घने अंधेरे में चांद सा चमकता चेहरा,
कुछ रातें देखूं तो सुहानी सी याद आती है।
- तीर हुस्न का कसा हुआ, संभल के जरा रहियेगा,
नजर ही नजर को मारेगी, तो हमें कातिल ना कहियेगा।
- कुछ तो यारो जिक्र करो, उनकी बाहों की कयामत का,
सिमटते हैं जब भी हम उनमें तो एहसास होता है जन्नत का।
- मत कर ऐ बागबां शिकवा गिला गुलाबों की बेनियाजी पर,
जो भी हसीन होते हैं, मगरूर जरा होते हैं।
- जिसमें हो वफा माशूक वह कहां से लाऊं,
मुश्किल है यह कि सितम याद हसीं हो न हो।
- हसीन होने का हम दावा तो नहीं करते मगर,
देखें जिसे एक नजर उसे उलझन में जरूर डाल देते हैं।
- अपना अन्दाज देखते हैं आइने में वह,
देखते हैं और यह भी कोई देखता न हो।
- वो अपना चेहरा ख़ुद न छुपा सके नक़ाब में,
हमारी आंखों पे बेवज़ह इल्ज़ाम लग गया।
- चूमती जुल्फों को हवाओं से मत बांधा करो तुम,
हवाएं ये मदमस्त नाराज होती हैं।
- कुछ लब्ज तेरी तारीफ में कम पड़ गए शायद,
हम भी वरना किसी ग़ालिब से कम ना थे।
- नाजुक से हैं बड़ी खूबसूरत, ये होठ की उनके क्या कहिये,
पंखुड़ी हो मानो इक गुलाब सी।
- उसकी हर अदा पर हमे नाज़ है,
मैं जिस पर मरता हूं उसका अलग ही अंदाज है।
- जब तुम खुद को आईने में देख रहे थे,
ऐसा लगा घर में हम चांद को देख रहे थे।
- इस इस खूबसूरती का क्या जवाब दूं?
दोस्त को अपने क्या सौगात दूं?
- कोई फूल अच्छा सा होता तो माली से मैं मंगवाता,
खुद जो गुलाब है उसको क्या मैं गुलाब दू?
- दिल में तुम आके हमारे तुम घर बनाए बैठे हो,
ख्वाबों में तुम अपना डेरा बसाए बैठे हो।
- ये मत पूछना हमसे की हम दीवाने क्यों हैं तुम्हारे,
ये जान लो बस तुम कि अपनी अदा से हमारा दिल चुराए बैठे हो।
- आंखों में आंसुओं की लकीर बन गई,
जो देखा तुम्हारा चेहरा तो हमारी तकदीर बन गई।
- सिर्फ हमने तो रेत में यूं उंगलियां घुमाई थीं,
देखा तो गौर से आप की प्यारी तस्वीर बन गई।
- मुस्कुराहट से अपनी सबके होश उड़ा देती हो,
हम होश में कैसे आएं, तुम फिर मुस्कुरा देती हो।
- तुम इतने प्यार से कैसे मुस्कुरा लेते हो,
कातिलाना हुस्न के साथ तुम कैसे तुम शर्मा लेते हो?
- इस तस्वीर में जिसका चेहरा है,
मेरे दिल में अब उसी का पहरा है,
देखकर लगता है तस्वीर को उसकी,
जैसे कि उससे कोई गहरा रिश्ता है।
अगर लड़कियों की खूबसूरती की तारीफ करने का तरीका आप ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में दी गई शायरी की मदद से आप उनकी तारीफ में चार चांद लगा सकते हैं। इन 50+ चेहरा शायरी और कोट्स को आप अपने करीबी और दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Beautiful Face Shayari in Hindi
Watch this video to discover enchanting Hindi shayari on a beautiful face. Learn romantic verses to express admiration and share heartfelt compliments. Dive in and watch now!

Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.