Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

जब कोई लड़की शादी करके ससुराल जाती है, तो वहां सबसे पहले जो उसकी दोस्त बनती है, वह है ननद। ननद और भाभी का रिश्ता, पति-पत्नी के रिश्ते की तरह ही नाजुक और प्यार भरा होता है। ननद-भाभी चाहें, तो मिलकर घर में खुशियां ला सकती हैं। नए परिवार में पति के बाद एक ननद ही होती है जिससे भाभी अपने दिल की बात कह सकती है। वहीं, ननद भी एक दोस्त के नाते अपनी भाभी के साथ अपना सीक्रेट शेयर करती हैं। इसी तरह उनका रिश्ता मजबूत होता है। इस रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए आप ननद-भाभी की शायरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में पढ़ें 65 से भी ज्यादा ननद-भाभी की शायरी और ननद पर कोट्स।

पढ़ते रहें

आइये, शुरू करते हैं ननद-भाभी की बेहतरीन शायरी।

ननद भाभी पर बेहतरीन शायरी – 65+ Sister In Law Quotes In Hindi | Nanad Bhabhi Quotes

नीचे हम क्रमवार ननद-भाभी के प्यारे भरे रिश्ते पर बेहतरीन शायरी और कोट्स बताने जा रहे हैं। ननद/भाभी के लिए शायरी में से जो भी आपको अच्छी लगे, उन्हें आप अपनी प्यारी ननद/भाभी को भेज सकती हैं या उन्हें सुना सकती हैं। अब पढ़ें आगे :

  1. भाभी तू जबसे आई हमारे आंगन में,
    खुशियां लाई मेरे भाई के जीवन में,
    हर नोक-झोंक को तुम करना नजरअंदाज,
    माफ कर देना गर गलती हो जाए अनबन में।
  1. ननद भाभी का रिश्ता दोस्ती की बुनियाद पर खड़ा होता है,
    न निभे तो कड़वाहट और निभ जाए, तो हर ईमान से बड़ा होता है।
  1. जब घर छोड़कर तुम होना पराई,
    आंखों में आंसू भर हो तेरी विदाई,
    उस बहन के सामने रखना अपने जज्बात,
    जिसके भाई से हुई तेरी सगाई।
  1. ननद भाभी एक-दूसरे से अपनापन और प्यार चाहती हैं,
    तकरार में भी कभी न हो दूरी, यही दोनों बार-बार चाहती हैं।
  1. उस भाभी की झोली में भर देना प्यार,
    जिसने छोड़ दिया अपना घर-बार,
    वही सजाएगी तेरी डोली,
    जब बारात आएगी दरबार।
  1. बहू बेटी में कोई भेद नहीं होता,
    हर झगड़े का मतलब मतभेद नहीं होता,
    दोनों को मिलना चाहिए एक जैसा सम्मान,
    क्योंकि सफेद-काला भी अब रंग भेद नहीं होता।
  1. अगर चाहती हो ननद भाभी के रिश्ते को अच्छे से निभाना,
    तो कभी घर और परिवार पर एकाधिकार मत जताना।
  1. ननद भाभी एक-दूसरे की जिंदगी को न करें नियंत्रित,
    वरना घर में करेंगी कलह को आमंत्रित।
  1. जब घर ले आना तुम प्यारी भाभी,
    सौंप देना उसको जिम्मेदारी की चाबी,
    करना पड़ता है बहुत त्याग,
    आसान नहीं यह ज्ञान किताबी।
  1. ननद भाभी का रिश्ता उम्र भर निभाना पड़ता है,
    छोटी-छोटी बातों को भूल जाना पड़ता है।
  1. हंसी-मजाक से भरा होता है ननद भाभी का रिश्ता,
    अच्छे-बुरे दौर में साथ खड़े रहना सिखाता है यह रिश्ता,
    एक-दूसरे की गलतियों को कर देना माफ,
    सुखी परिवार की नींव रख देता है यह रिश्ता।
  1. नहीं होती रौनक बिना ननद और भाभी के,
    खुशियां उसी घर में पनपती हैं,
    जहां मसले नहीं होते घर की चाबी के।
  1. भइया-भाभी, ननद-देवर,
    यही तो हैं घर के जेवर,
    कभी न आएगी इनमें दूरी,
    गर दिखाए न एक-दूजे को तेवर।
  1. न ननद, न भाभी के लिए अच्छा होता है रिश्ते में तनाव का घुलना,
    मेरी मानो, तो एक-दूसरे की शिकायत किसी और से न करना।
  1. ननद भाभी में न हो कभी तनाव,
    आगे हमेशा बढ़ती रहे इनकी नाव,
    घर की खुशियों में हो इनका अलाव,
    फिर कैसे होगा इनका अलगाव।

जारी रखें पढ़ना

  1. भाभी बोली सुन ओ मेरी ननद,
    क्यों है तुझमें इतने नखरे अदद,
    चल साथ मिलकर करें हंसी-ठिठोली,
    रिश्ते में घोलें मिठास के शब्द।
  1. जिस घर में बेटी-बहू को मिलता है एक-सा सम्मान,
    यकीन मानो उसी घर में बसते हैं असली इंसान।
  1. अच्छाई-बुराई साथ चले, तो रिश्ता अच्छे से नहीं निभता,
    ननद-भाभी सहेली बन जाएं, तो उनके आगे कोई नहीं टिकता।
  1. भले ननद भाभी एक-दूसरे से होती हैं अंजान,
    प्यार से भर देनी चाहिए यह कड़वाहट की खान,
    दिल के जज्बात एक-दूजे को बताकर,
    घर में लगाओ खुशियों के बागान।
  1. ननद-भाभी को नजरअंदाज करनी चाहिए एक-दूसरे की गलती,
    इस दुनिया में हर चीज खरे सोने-सी नहीं मिलती।
  1. प्यार और अपनापन हर रिश्ते को मजबूत बनाते हैं,
    ननद भाभी के रिश्ते में भी यही तरीके काम आते हैं।
  1. नोक-झोंक की जगह जब आ जाएगी सूझबूझ,
    ननद भाभी के रिश्ते में प्यार को हर कोई लेगा बूझ।
  1. नए घर में भाभी ही लाती जायका है,
    ननद से ही ससुराल लगता मायका है।
  1. ननद बड़ी हो, तो भुला देती है हर बात को,
    छोटी हो, तो छिपा लेती है हर बात को,
    हाथ बढ़ा कर लेनी चाहिए दोस्ती,
    फिर ननद भाभी मिलकर संभालेंगी हर बात को।
  1. ननद के प्रेम से ही भाभी का रचता संसार है,
    सासू मां भी अक्सर बहू में ढूंढती बेटी का प्यार है।
  1. ननदें होती हैं प्यारी, बनती हैं भाभी की सहेली,
    साथ मिलकर दोनों घर में लाती हैं खुशहाली।
  1. रिश्तों में ननद का मान सबसे ऊंचा है,
    घर की हर डाली को उसने प्यार से सींचा है,
    जब भाभी बनकर आई घर का फूल,
    सब कुछ उसे सौंप अपना हाथ खींचा है।
  1. दुनिया के रीति-रिवाजों का अलग ही कायदा है,
    ननद भाभी साथ रहे इसी बात में ही फायदा है।
  1. जब भाभी आई छोड़कर अपना मायका,
    घर का हर फूल दिया महका,
    ननद रूपी डाली भी डोलने लगी,
    पूरा परिवार झूम-झूम के चहका।
  1. भाभी ने मायके में इतना भार न उठाया,
    जितना मायके में जाकर सीखा और सिखाया,
    ननद अगर बटवा दे भाभी के काम में हाथ,
    फिर दोनों मिलकर कहेंगी हमने साथ निभाया।

पढ़ते रहें

  1. भाभी ने अपने हाथों से बनाकर खाना है खिलाया,
    दिन की कड़ी धूप में पापड़ भी है सुखाया,
    चाची, पति, सास, ननद और लोगों के ताने,
    कुछ भी तुम्हें चुभने न पाया।
  1. भाभी अपने ममत्व से पूरे आंगन को महकाती है,
    दर्द सहकर भी उफ न कह पाती है,
    ननद, देवर से रखती है एक ही उम्मीद,
    प्यार दो बस इतना जब उसे मायके की याद आती है।
  1. अच्छी भाभी और ननद सबको चाहिए,
    पर खुद बनना नहीं चाहती,
    यही हकीकत है दुनिया की,
    और यही रीत है चली आती।
  1. भाई लोग बहनों पर हुक्म चलाते हैं,
    तब बहना भी अपना बदला भाभी से लेती है,
    फिर दुनिया इल्जाम ननदों पर लगाती हैं,
    और सारी तारीफें भाभी ही ले जाती हैं।
  1. ननद, देवर को भाभी देती हैं नेग,
    दोनों में भाभी मिलन की उमड़ी वेग,
    भइया भी मन ही मन मुस्काए,
    और सोचा पहली सालगिरह पर कटेगा केक।
  1. ननद और भाभी का रिश्ता प्यार का,
    एक-दूजे के एहसास का,
    गलतफहमियों से परे सुख-दुख के दोनों साथी,
    नहीं याद आता अब घर माई का।
  1. ननद को जो भाभी समझ लेती है बहना,
    उसे अपना दुख किसी से नहीं पड़ता कहना।
  1. सुबह उठ भाभी ने चाय बनाई,
    ननद उधर से दौड़ी-दौड़ी आई,
    चलो भाभी चलते हैं बाजार,
    आज साथ खाएंगे खूब मक्खन मलाई।
  1. भाभी ने सुबह-शाम उतारी भगवान की आरती,
    जब ससुराल जाए ननद, तो बनकर रहना उसके सारथी।
  1. मायके में जैसे होती हैं बहनें,
    ननदे भी यही लगी कहने,
    भाभी मान लो मुझको अपनी लाडली,
    मिलकर सजाएंगे खुशियों के गहनें।
  1. सखी भी होती है, बहन भी होती है भाभी,
    स्नेह की मीठी छुअन होती है भाभी,
    हर ननद की पहली राजदार होती है भाभी,
    ससुराल की खूबसूरत डोर होती है भाभी।
  1. भाभी के आते ही संभल जाता है काम का भार,
    सास-ससुर को मिलता है आराम और खुशियों का लगता अंबार।
  1. भाभी से कभी नाराज न होना,
    उसके लिए दिल से प्यार न खोना,
    मां के बाद वही फर्ज निभाएगी,
    याद कर उनको जब आएगा रोना।
  1. भाभी और ननद का रिश्ता होता है कुछ ऐसा,
    जो एक-दूजे को जान न पाए,
    एक-दूजे से कुछ कह भी न पाए,
    और दोनों चुप रह भी न पाए।
  1. जब मां नाराज हो, तो भाभी को पटाना,
    बस पड़ेगा अपनी नाराजगी को हटाना।

अंत तक पढ़ें

  1. दुनिया में सबसे निराली है भाभी मेरी,
    पूरी करती है हर ख्वाहिश मेरी,
    परिवार को रखती है अपनी पलकों पर,
    डरती हूं कहीं नजर न लग जाए उनको मेरी।
  1. आंखों से बोलकर पति को पटाती है,
    चुप हो जाए, तो मां को पटाती है,
    सेवा करके ससुर को भाती है,
    और लाड दिखाकर ननद को लुभाती है।
Best 65+ Sister In Law shayari in Hindi
Image: Shutterstock
  1. भाभी देवर के लिए होती है मां,
    ननद के लिए होती है सखी,
    सास-ससुर के लिए होती है लाज घर की,
    और पति के लिए होती है प्रियतमा।
  1. भाभी में होती है एक प्यारी अदा,
    ननद से लड़कर भी साथ देती सदा।
  1. ननद-भाभी में चलती रहती है छेड़खानी,
    दोनों करती रहती हैं अपनी-अपनी मनमानी,
    प्यार से ही बन जाएगी बात,
    गर दोनों की सोच न रहे अनजानी।
  1. भाभी भी होती है प्यार की हकदार,
    गर ससुराल वाले न करे शब्दों के वार,
    चलती रहेगी जिंदगी की गाड़ी,
    रिश्तों में आएगी बहार हर बार।
  1. भइया का तुम प्यार हो भाभी,
    मां-बाप का सम्मान हो तुम,
    हमारा भी अभिमान हो भाभी,
    ये मान संजोये रखना तुम।
  1. मायका सिर्फ मां से नहीं होता,
    अगर ननद-भाभी के बीच प्यार हो तो,
    ससुराल से बढ़कर कोई संसार नहीं होता।
  1. जो ननद को रखे खुशियों से लबालब,
    वही भाभी देती है जीवन जीने का सबब।
  1. पति के लिए करती चांद की पूजा,
    सास को मानती मां जैसा दूजा,
    डांट के बाद भी न हो मुंह सूजा,
    ऐसी भाभी-सा नहीं होता कोई दूजा।
  1. खुद भी नाचेंगे, तुमको भी नचाएंगे,
    भइया की शादी में खूब धूम मचाएंगे,
    जब सज-धजकर आएगी मेरी भाभी,
    संग बैठकर फोटा भी खिंचवाएंगे।
  1. बहनें तो सबकी अच्छी लगती है, कभी ननद को भी प्यार देकर देखो,
    बस लाड-प्यार ही देना होगा, दोस्ती का हाथ बढ़ाकर तो देखो।
  1. भाभी नहीं रहा जाता तुम्हारे बिन,
    तुम्हारे जाने के बाद गिन रहे दिन,
    अब जल्दी से वापस आ जाओ,
    रात बीत रही तारे गिन-गिन।
  1. बड़ी खूबसूरत हैं भाभी आप,
    अच्छी लगती है आपकी मुस्कान,
    प्यार बरसाती हैं आपकी बातें,
    चुटकियों में आसान कर देती हैं हर काम।
  1. घर में होती है ननद, तो काम करने में मजे आते हैं भाभी के,
    खुले रहते हैं सारे ताले खुशियों के बिना चाबी के।
  1. ननद हो आप जैसी तो भाभी को,
    नहीं होती किसी बात की कमी,
    खुशियां रहें आपके जीवन में,
    आंखों में न आए कभी नमी।
  1. खुशियों से भरा हो आपका यह सफर,
    कभी न हो जिंदगी में दुखों का बसर,
    आज ननद की भरी जाएगी मांग,
    मैं खूब नाचूंगी हिला के कमर।
  1. आज ननद की शादी का दिन आया है,
    अपने संग सारी खुशियां लाया है,
    शुक्र करती हूं मैं भगवान का,
    उसी ने तुमको अच्छा इंसान बनाया है।
Best 65+ Sister In Law shayari in Hindi
Image: Shutterstock
  1. सदा मुस्कुराता रहे मेरी ननद का चेहरा,
    खुशियों से भरा हो उसका हर सवेरा,
    दुआ मांगती हूं ईश्वर से यही,
    जिस घर जाए, वहां हो खुशियों का बसेरा।
  1. भाभी आप मेरी ही नहीं पूरे घर की हैं जान,
    दुआ है मेरी रब से पूरे हों आपके हर अरमान।
  1. प्यार मिले मेरी ननद को इतना कभी न पड़े कम,
    सदा खुशियों की ऊंचाइयों की ओर बढ़ते रहें आपके कदम।
  1. जिस ननद ने कभी नहीं दुखाया भाभी का दिल,
    उसी के परिवार में नहीं आती कभी कोई मुश्किल।
  1. हर डाली पर तेरे जैसा महकता फूल खिले,
    हर भाभी को तुम जैसी ननद कूल मिले।
  1. जिस घर में हो तुम जैसी ननद,
    वहीं छाया रहता है आनंद,
    नहीं होते कोई गिले-शिकवे,
    भले ही सुविधा हो चंद।

ननद-भाभी के रिश्ते से जुड़ी इन शायरियों को पढ़कर आपको यह समझ आ गया होगा कि ये रिश्ता भी कितना नाजुक होता है। भाभी को नए घर में एक दोस्त की तलाश होती है और ननद ही उसकी यह तलाश पूरी कर सकती है। वहीं, ननद भी चाहती है कि भाभी उसके दिल की बात समझें और उसे बहन जैसा प्यार दें। कभी-कभी यह ननद-भाभी का रिश्ता इतना मजबूत हो जाता है कि एक-दूसरे के खिलाफ एक लफ्ज भी नहीं सुनना चाहतीं। हर रिश्ते की तरह इस रिश्ते को मजबूत करने के लिए इसे प्यार से सींचा जा सकता है। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam