विषय सूची
जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत शादी से होती है और शादी की शुरुआत होती है सगाई से। सगाई दो लोगों के बीच का वो पहला पड़ाव है, जिसमें साथ आने के बाद दोनों की राहें एक हो जाती हैं। इसलिए, ऐसे खास मौके के लिए बधाई भी खास होनी चाहिए। यही वजह है कि हम मॉमजंक्शन के इस लेख में 50 से भी ज्यादा इंगेजमेंट शायरी लेकर आए हैं। इन्हें आप बहन, भाई या दोस्त की सगाई पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो आइए, शुरुआत करते हैं बहन के लिए सगाई शायरी व कोट्स से।
बहन की सगाई के लिए बधाई संदेश | Engagement Wishes For Sister in Hindi
बहन के हाथों में मेहंदी रचे और उसका जीवन खुशियों से भरा रहे, यही हर भाई की कामना होती है। वहीं, बहनों में भी सगाई को लेकर काफी क्रेज होता है। इस मौके को शब्दों में बयां करने के लिए भाई-बहन अपनी सगाई कर रही बहन को कुछ इस अंदाज में इंगेजमेंट शायरी से विश कर सकते हैं।
1. नए जीवन की मुस्कान मुबारक,
बहन तुझे ये खास दिन मुबारक।
2. खुश रहे तू हमेशा मेरी बहन,
तेरी झोली में हो सारी खुशियां,
कभी न आए तेरे हिस्से में गम,
इतनी खिले तेरे आंगन में कलियां।
3. खुशियों से भर जाए तेरा दामन,
कभी न आए तुझ तक कोई गम,
तेरे कदमों में हो ये दुनिया सारी,
मेरी बहन तू है सबसे प्यारी।
4. आज है बहन की सगाई,
घर में खुशियां छाई,
बरस रहा हर तरफ से प्यार,
चारों तरफ से आ रही बधाई।
5. सदा खुश रहना बहना,
बस इतना है मेरा कहना,
तू हमारे परिवार का गहना।
प्यारी बहना सगाई मुबारक।
6. जीवन की सारी खुशियां तेरे कदम चूमे,
तू बन के रानी जीजा के मन में घूमें।
सगाई की बधाई मेरी बहना।
7. तेरी झोली में बरसे खुशियां हजार,
मेरी बहना तुझे मिले हमेशा बहार।
8. तेरे हाथों में रची मेहंदी,
तेरे होठों पर सजी लाली,
जीजा की जान है तू,
बहन तू है किस्मत वाली।
9. जिंदगी में तेरी बहार आई है,
ऐसे जो तू खिल के मुस्काई है,
उजाला जीवन में सदा दे दस्तक,
बहन आज तेरी सगाई है।
10. छोटी बहन मेरी तू हो चली अब पराई,
तुझे तेरा प्यार मिला, आज हो रही तेरी सगाई।
सगाई की बधाई मेरी बहन।
11. बधाइयों का सिलसिला बना रहे,
तेरे आंगन का दीया जलता रहे,
तेरी सगाई पर दिल से निकल रही दुआ,
तेरे आंचल में खुशियों का अंबार लगा रहे।
12. आनंद से भरा रहे जीवन तेरा,
हर सपना पूरा होता रहे यूं ही तेरा,
मेरी बहन तेरी सगाई से खुश हूं इतना,
मेरे हिस्से की खुशियों से भर जाए दामन तेरा।
13. नई शुरुआत के साथ हर सपना साथ सजाएं और सदैव साथ रहें। मंगलकामनाओं सहित सगाई की हार्दिक बधाई।
14. रहे फूलों से महकती जिंदगी,
ख्वाबों से भी हसीन हो जिंदगी,
बहन तेरा और जीजू का साथ बना रहे,
हंसते हुए कट जाए दोनों की जिंदगी।
सगाई मुबारक मेरी बहन।
15. सगाई से शादी का सफर बस अब दो कदम है,
तुम्हारे जीवन का यहीं से शुरू होता सफर है।
16. बहना तेरी सगाई पर मुझे बस यही है कहना,
तुम खुश रहना, जहां रहना आबाद रहना।
बहन तुम्हें सगाई की ढेरों बधाई।
17. आशाओं के नए दीये जलें,
खुशियों के नए गीत सजे,
तुझे मिले दुनिया का हर सुख,
आंगन में तेरे खुशियों के फूल खिलें।
नीचे दी गईं शायरियों से दें भाई को सगाई की बधाई।
भाई के लिए इंगेजमेंट शायरी | Engagement Wishes To Brother In Hindi
भाई की शादी का क्रेज हर बहन और भाई को होता है। भाई की शादी से पहले उसकी सगाई पर प्यार भरे शब्दों का तोहफा उसके इस दिन को खास बना सकता है। ऐसा ही कुछ खूबसूरत तोहफा हम आपके लिए लाएं हैं, जो आपके भाई की सगाई को यादगार बना देगा। पढ़ें नीचे –
1. जिसका तुम होना चाहते थे, देखो वो आज तुम्हारी है,
मेरे भईया-भाभी रहे खुश हमेशा, यही दुआ हमारी है।
2. मेहंदी बन कर उनके हाथों में रच जाना,
खनक बन कर उनके हाथों में झूम जाना,
जैसे तुमने निभाए हैं बाकी रिश्ते भईया,
वैसी ही उम्र भर का साथ भाभी से निभाना।
सगाई मुबारक हो भईया।
3. शुरू हुआ तुम्हारा अब नया सफर,
तुमको मिला है नया हमसफर,
हमको पता था पसंद तुम्हारी भाई,
मुबारक हो तुमको सगाई का यह अवसर।
4. भाई को उनका प्यार मुबारक,
लाइफ में आई वाइफ मुबारक,
खुश रहो हम दिल से दे रहें हैं दुआ,
तुम को यह यादगार शाम मुबारक।
5. भाई बनेगा दूल्हा सजेगी बरात,
भाभी आएगी घर में बनेगी बिगड़ी बात,
हम सब नाचेंगे गाएंगे झूम कर,
आई सगाई, खुश होने की यही है बात।
6. आज है सगाई ओ मेरे भाई,
तेरे खुशी में झूमें यह रात,
बनेगा तू दूल्हा सजेगी बरात,
मुबारक तुझे जिंदगी की ये शुरुआत।
7. खुश रहो भईया, आबाद रहो भईया,
खूब मिले बड़ो का तुम्हें आशीर्वाद,
सगाई तुम्हारी आज है भईया,
जल्द मिलेगी शादी की भी सौगात।
8. हजारों की महफिल में भाई मेरा निराला,
आज उसकी सगाई बना वो मतवाला,
भाभी मेरी चांद का टुकड़ा, भाई बना दिलवाला।
9. भाई मेरा बड़ा हो गया, हो रही उसकी सगाई,
खुश रहे वो हमेशा, दुआओं की महफिल है सजाई।
10. भाई तेरे आंगन में खुशियां खेलें,
तेरे सपने हों जाएं सब पूरे,
भाभी तुझे जान से ज्यादा चाहे,
पूरे हो जाएं तेरे अरमां जो थे अधूरे।
सगाई की शुभकामनाएं भाई।
11. भाई ओ भाई तू बड़ा किस्मत वाला,
भाभी मिली तुझे हिरोइन तू नसीब वाला,
साथ रहो तुम, रहो खुश हमेशा,
तुम दोनों को मिले प्यार बेशुमार वाला।
12. भाई तुम्हें मिले सारी खुशियां,
खुशियों के दिन हो लाख-हजार,
दुनियाभर के सुख मिले तुम्हें,
मिले तुम्हें सपनों सा संसार।
13. भैया तुमको सगाई मुबारक,
भाभी का नया साथ मुबारक,
ख्वाब मुबारक, खुशियां मुबारक,
तुमको यह नवजीवन मुबारक।
14. भाई तुम जो मांगों तुम्हें वो चीज मिले,
दुनिया की सारी खुशियां तुम्हें मिले,
आज जो बंध रही है डोर रिश्तों की,
उसे ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा मिले।
15. हो रही है आज तुम्हारी सगाई,
जोड़ी यह रब ने कमाल है बनाई
मिल रही हैं हर तरफ से बधाई,
हमने भी जल्द शादी है लिखवाई।
16. फूलों सी महके लाइफ तुम्हारी,
चांद से भी हसीन हो वाइफ तुम्हारी,
कभी न हो तुम दोनों में फाइट,
खुशियों से भरी रहे तुम्हारी लाइफ।
सगाई की बधाई ब्रो।
17. आज मुबारक भाई तुझे कल मुबारक,
सगाई से लेकर शादी तक हर रात मुबारक,
खुशियां तेरी झोली में भर भर खेलें,
साल मुबारक तुझे, हर ये दिन मुबारक।
आगे हैं दोस्त की सगाई के लिए दिलकश शायरियां, पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें।
दोस्त के लिए सगाई शायरी | Engagement Wishes For Best Friend in Hindi
दोस्त की सगाई के मौके पर कुछ खास कहने और लिख भेजने के लिए अगर आप इंगेजमेंट शायरी तलाश रहें हैं, तो लेख का यह भाग आपके लिए ही है। नीचे पढ़ें दोस्त के लिए कुछ यूनिक इंगेजमेंट शायरी।
1. प्यारी दोस्त को सगाई मुबारक,
नवजीवन की यह शाम मुबारक,
साथी से मिले तुमको भरपूर प्यार,
हैप्पी मैरिड लाइफ एडवांस में मुबारक।
2. मेरे दोस्त मेरे यार,
तुझे मिल रहा है तेरा प्यार,
होने वाली है तेरी सगाई आज,
हैप्पी इंगेजमेंट यारों के यार।
3. तेरे जैसा दोस्त नसीबों से मिलता है,
जैसे रात के बाद फिर सूरज उगता है,
तेरे होने से है मुझको खुद पर गुमान,
तेरे जैसा यार भी लाखों में एक मिलता है।
4. तेरे मन में कभी गम न घर करे,
तेरे होठों पर कभी मायूसी न थम सके,
हो तेरा हर ख्वाब पूरा मेरे दोस्त सुन,
हर जन्म मुझे तेरा साथ खुदा नसीब करे।
सगाई मुबारक हो दोस्त।
5. मन से सुंदर, तन से सुंदर,
सुंदर तुम आत्मा से हो,
सगाई तुम्हारी आज हो रही,
तुम सज कर आई आसमां से हो।
हैप्पी इंगेजमेंट डिअर।
6. खुशियों से भरा रहे तुम्हारा आंगन,
कभी न आए तुम दोनों पर कोई गम,
चाहो जो वो तुम्हे मिले मेरे दोस्त,
सुख की कामना करते हैं बस हम।
हैप्पी इंगेजमेंट दोस्त।
7. तुम्हारी जिंदगी ने चुना था जिसे,
आज मिला है उसका साथ तुम्हें,
लकी हो जो मिल रहा है प्यार का साथ,
बधाई तुमको थामों अब हाथों में हाथ।
सगाई मुबारक दोस्त।
8. मर्जी हो, तो अजनबी यार बन जाते हैं,
प्यार हो सच्चा, तो दिल मिल जाते हैं,
तुम को मिली है मोहब्बत तुम्हारी,
तू जो कहे हम वो बन आज जाते हैं।
9. यारों का यार मेरा यार,
आज मिला है उसको अपना प्यार,
खुश रहे तू, मौज करे तू,
मिले जिंदगी को नया आकार।
हैप्पी सगाई दोस्त।
10. खुश रहे तू सदा ये दुआ है मेरी,
ले लूं मैं आज सारी बलाएं तेरी,
आसमां से आशीष बरसे तेरी झोली में,
जल्द आना तू भाभी को लेकर डोली में।
हैप्पी इंगेजमेंट यारा।
11. दोस्त मेरे दोस्त तुझे मिल रही तेरी लाइफ,
जिंदगी भर बन कर रहेगी अब वो तेरी वाइफ,
काट लेना मिलकर जिंदगी दोनों जैसे नाइफ,
करना तुम फुल इंजॉय बनना आर्काइव।
हैप्पी इंगेजमेंट डिअर।
12. प्यार से बंधकर रहना दोनों,
जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ना दोनों,
प्रेम का यही तो मतलब है,
अब एक-दूसरे के लिए जीना दोनों।
सगाई मुबारक।
13. नवजीवन की नई राह मुबारक,
खुशियों की यह चाह मुबारक,
मुबारक तुम को प्यार तुम्हारा,
एक दूसरे का यह साथ मुबारक।
14. अंदाज नए है इस रिश्ते के,
संभाल कर बढ़ाना तुम कदम,
तुमने जो चुनी थी राह कभी,
आज बन गए तुम उसके हमकदम।
15. बड़ो के आशीर्वाद, ईश्वर के प्रताप से,
तुमको मिली है आज ये खुशियां,
मुबारक हो नया जीवन तुमको,
सगाई की बधाई तुमको दिल से।
16. यार मेरा बनेगा दूल्हा,
सर पर सजेगा उसके सेहरा,
दुल्हन की डोली आएगी अंगना,
सजनी को मिलेगा उसका सजना।
सगाई मुबारक दोस्त।
17. जीवन के नए अध्याय में तुमको मिले कामयाबी,
क्योंकि, आएगी भाभी बनकर किस्मत की चाबी।
सगाई मुबारक मेरे दोस्त।
उम्मीद है कि आपको लेख में शामिल सगाई की बधाई शायरी पसंद आई होंगी। आप अपनी पसंद के अनुसार इनका चुनाव कर भाई, बहन या दोस्त की सगाई पर उन्हें भेज सकते हैं। दोस्तों, आपसी रिश्तों का ताना-बाना शब्दों पर ही टिका होता है। इन शब्दों में कई अनकही बातें छुपी होती हैं, जो किसी खास पल को स्पेशल बना देती हैं। ऐसे ही खास शब्दों के साथ हम आपके साथ बने रहेंगे। तब तक के लिए हमसे जुड़े रहिए।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.