
Image: ShutterStock
प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जिसका अनुभव कभी न कभी हर कोई करता है। खुशकिस्मत होते हैं वो लोग जिन्हें उनका सच्चा प्यार मिलता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनका प्यार अधूरा रह जाता है। आज लगभग हर दूसरा इंसान दिल टूटने से दुखी है। ऐसे में स्टाइलक्रेज का यह आर्टिकल खास उन लोगों के लिए है, जिन्होंने प्यार में ठोकर खाई है। इस दुख को महसूस कर पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यहां दिए गए सैड लव कोट्स के जरिए हमने इस दुख को बांटने और हलका करने का प्रयास किया है। यहां न सिर्फ सैड लव स्टेटस है, बल्कि प्यार में सैड शायरी भी है। तो सैड लव कोट्स, स्टेटस और शायरी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
पढ़ते रहें
यहां है 50 से भी ज्यादा सैड लव शायरी, कोट्स और स्टेटस।
75+ Sad Shayari In Hindi For Love : सैड शायरी फॉर लव | Sad Love Status In Hindi
यहां दिए गए सैड लव शायरी, कोट्स और स्टेटस को हमने अलग-अलग भागों में बांटा है। हमने चार कैटेगरी बनाई है और हर कैटेगरी में 10 से भी ज्यादा खूबसूरत कोट्स, स्टेटस, शायरियों का संग्रह है। तो नीचे स्क्रॉल करके आप इनके बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
स्क्रॉल करें
इस आर्टिकल में सबसे पहले हम सच्चे प्यार के लिए सैड शायरी बता रहे हैं।
सच्चे प्यार की सैड शायरी – True Love Sad Shayari
इस जहां में हर किसी को सच्चा प्यार नहीं मिलता। सच्चे प्यार की तलाश में लोग क्या कुछ कर जाते हैं, लेकिन प्यार न मिलने पर उनका दिल टूट जाता है। सच्चे प्यार की सैड शायरी ऐसे लोगों के लिए ही डेडिकेटेड है। सच्चे प्यार की सैड शायरियां कुछ इस प्रकार हैं :
- प्यार की तलाश में घूमता रहा दरबदर,
धोखा मिला तो दिल टूटा इस कदर,
वो सामने आए तो कह दूंगा उनसे,
तेरे धोखे का सदियों तक रहेगा असर।
- जो तरस चुके हैं किसी से प्यार पाने के लिए,
सच्चा प्यार उन्हीं से करना सुकून पाने के लिए।
- शान से तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पर जान निसारेंगे,
देखकर जलेगी ये दुनिया सारी,
फिर भी तुझ ही पर सब कुछ वारेंगे।
- मैं सोचता रहा रातभर, करवट बदल-बदलकर,
वो अचानक क्यों बदल गया, मुझे इतना बदलकर।
- इश्क के लिए मुझे तेरी जरूरत नहीं,
मैं समझ गया तू अब मेरे प्यार के काबिल नहीं।
- मैं किस हक से तुझसे मांगू अपने लिए वक्त,
क्योंकि अब न आप मेरे हो, न मेरा वक्त।
- तेरी खामोशी ने दर्द इतना दिया मुझे,
मरने से भी न इतना दर्द होगा मुझे।
- जिसे टूटकर चाहा था उसने ही तोड़ दिया,
अब भर न पाएगा जख्म तूने ऐसा दिया।
- उस मिट्टी को परख लेना जहां लगाना प्रेम का पौधा,
हर मिट्टी की खुशबू में नहीं होता वो एहसास सोंधा।
- क्या बताऊं क्यों निकल आते हैं आंखों से आंसू,
ये तब बह जाते हैं जब दिल टूटने का दर्द नहीं होता काबू।
- मेरे दिल का भी एक राज था,
मेरी हर बात में एक अंदाज था,
अब लगी है दिल को ठोकर तो जाना,
मुझे अपनी पसंद पर बड़ा नाज था।
- बिछड़कर अब न मिलेंगे यकीन इतना है,
मेरा यार बेवफा है मगर हसीन कितना है।
- उसकी बेवफाई भी दिल में बसा लूंगा,
वो वफा करे न करे उसे अपना बना लूंगा।
- सच्चे प्यार के अधूरे रहने की बात सच हो गई,
अपनी उम्र मुझे देने की दुआ मांगी और वो सच हो गई।
- पहला प्यार भले ही बेवफाई कर देता है,
पर सारी उम्र दिल पर राज उसी का रहता है।
- ऐ दिल तूने तो कहा था सब सच्चे होते हैं,
अब पता चला सच्चे इश्क में सब कच्चे होते हैं।
- सोचा न था जिससे, उससे ही प्यार हो गया,
ये दिल अब अपना ही कसूरवार हो गया।
- दिल की किस्मत से बिल्कुल नहीं बनती,
दिल में जो होती है वो हकीकत में नहीं मिलती।
- दुनिया से छिपा रहा हूं आंसू अपने,
वो तोड़ गया दिल के साथ सारे सपने।
आगे पढ़ें
अब हम इस आर्टिकल के अगले भाग में गर्लफ्रेंड के लिए सैड लव स्टेटस लेकर आए हैं।
गर्लफ्रेंड के लिए सैड लव स्टेटस – Sad Love Status In Hindi For Girlfriend

प्यार में पड़े हर आदमी को वफा मिले, ऐसा जरूरी नहीं है। ऐसे में लड़कों के इसी दर्द को बांटने के लिए इस सेक्शन में हम गर्लफ्रेंड के लिए सैड लव स्टेटस लाए हैं। गर्लफ्रेंड से धोखा खा चुके लड़के इसे अपने स्टेटस पर लगाकर गम भुला सकते हैं। तो गर्लफ्रेंड के लिए सैड लव स्टेटस कुछ इस प्रकार हैं:
- हम उनसे मोहब्बत करके गुनहगार हो गए,
पहले फूल थे अब खाक हो गए।
- उनके साथ शुरू किया था प्यार का सफर,
मंजिल तक पहुंचने से पहले ही सुनी हो गई डगर।
- उसने जिंदगी में आकर शामें कर दी थीं हसीन,
वो वफा के लिए नहीं थे अब हो चला यकीन।
- झूठी मोहब्बत, वफा के वादे, साथ निभाने की कसमें,
इतना सब कुछ किया तूने सिर्फ देने को मुझे सदमे।
- दुनिया का हर इंसान व्यस्त है,
अगर दिल में प्रेम है तो वक्त ही वक्त है।
- ऐसा नहीं था कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
क्या करूं बस हाथ में तेरे नाम की लकीर नहीं थी।
- उसने जाते हुए मुझसे कह दी कुछ ऐसी बात,
अब दिल भी कहता है कि न कर उसे याद।
- क्यों करूं ऐसी दुआ जो कबूल न हो,
इश्क न करो उससे जिसका कोई उसूल न हो।
- मेरे दिल की दुनिया अब आबाद नहीं होती,
तुझे भूलना चाहता हूं, लेकिन
तू है कि ख्यालों से आजाद नहीं होती।
- उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी अजीब था,
न अपना बनाया और न ही किसी और का होने दिया।
- पहले तू साथ थी तो बहकते थे,
अब तेरी यादों की खुशबू से ही महकते हैं।
- जब तुम पर गुजरेगी तो ये जान पाओगी,
दर्द तेरे दिल को होगा तो आंसू खूब बहाओगी।
- भूलने की कोशिश में ही तुम याद आती हो,
कोशिश करता हूं कि हो जाऊं तुम्हारी यादों से दूर,
कोशिश करता हूं कि न करूं तुम्हें प्यार,
लेकिन बार-बार तुम उतना ही याद आती हो।
- मेरी मोहब्बत का उधार रह गया उस पर, वो लेकर चली गई और देना भूल गई।
- मुझे छोड़कर जाने का बहुत होगा पछतावा,
मेरा प्यार दिल से था, नहीं था कोई दिखावा।
- प्यार की सुबह को वो रात का अंधेरा कर गई,
दिल में प्यार के रंग भरे थे उसे भी कोरा कर गई।
- वो चली गई इसमें मेरे नसीब की क्या गलती,
उसने मुझसे कहा था मत कर प्यार में जल्दी।
- मैं चांद बनकर उसके अंधेरे जीवन में आया था, उसने हर ख्वाहिश पूरी करने के लिए मुझे टूटता तारा बनाया था।
- आज फिर इस तन्हा रात में इंतजार है उसका, जो कहा करती थी कि तुमसे बात किए बिना नींद नहीं आती।
और पढ़ें
आर्टिकल के इस सेक्शन में हम आपको बॉयफ्रेंड के लिए सैड लव कोट्स के बारे में बताएंगे।
बॉयफ्रेंड के लिए सैड लव कोट्स – Sad Love Quotes In Hindi For Boyfriend

ऐसा जरूरी नहीं है कि हमेशा लड़कियां ही प्यार में धोखा देती हैं। कई बार लड़कियों को खुद भी लड़कों से प्यार में धोखा मिल जाता है। तो इस सेक्शन में हम बॉयफ्रेंड के लिए सैड लव कोट्स बताएंगे। उम्मीद है इन कोट्स को पढ़कर टूटे दिल को थोड़ी राहत दी जा सके। तो बॉयफ्रेंड के लिए सैड लव कोट्स कुछ इस प्रकार है:
- मैंने उससे कब कहा कि वो मुझे गुलाब दे, वो कांटे ही देता पर मेरे साथ तो होता।
- आज बहुत उदास हो गया है मेरा दिल, गैर बनकर ही सही मुझे एक बार आवाज तो दो।
- दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा, बस आंखें ही दगाबाज हैं दीदार न हुआ तो छलक जाएंगी।
- मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं, झूठे वादे तेरे थे, लेकिन उनपर यकीन तो मैंने किया।
- दिल में जख्म मिला है, लेकिन खून नहीं निकलेगा, क्योंकि ये उसने दिया है जिसपर सबसे ज्यादा ऐतबार था।
- मैंने उस परिंदे को आज आजाद कर दिया, जिसमें मेरी जान बसती थी।
- क्या करोगे दास्तां सुनकर मेरी, बेहतर है खामोशी ही समझने की कोशिश करो मेरी।
- फिर एक दिन ऐसा आ गया जिंदगी में, मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।
- गम ने हंसने न दिया, जमाने ने रोने न दिया,
और नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया।
- कुछ पल की खुशी आप में थी,
ऐसी कोई लकीर हमारे हाथ में थी,
दूर होकर यादें दे गए अपनी,
बहुत प्यारी बात हमारी मुलाकात में थी।
- दिल वो नगर नहीं कि फिर से आबाद हो, बहुत पछताओगे ये बस्ती उजाड़कर।
- उसने हमें एक बात का हुनर सिखा दिया,
छोड़कर गया और अकेले रहना सिखा गया।
- अब आदत हो चुकी है, तुम दर्द देते रहो हम मुस्कुराते रहेंगे।
- नजर के सामने रहकर भी वो हमसे दूर है,
सात जन्मों का वादा कर बेवफा निकले हमारे हुजूर हैं।
- इसे वक्त का खेल कहें या सनम की बेवफाई,
कोई और है अब उसके दिल में वो निकला हरजाई।
- करके मोहब्बत हमसे, तू किसी और के पास है,
इशारा तो करते, सब कुछ दे देते जो हमारे पास है।
लेख अभी बाकी है
आर्टिकल के अंतिम भाग में हम आपके लिए एकतरफा प्यार की सैड शायरी लाए हैं।
एकतरफा प्यार की सैड शायरी – One Side Love Sad Shayari

कई लोग हैं जो कभी अपने दिल की बात उनसे नहीं कह पाते, जिनसे वे प्यार करते हैं। ऐसे में वे एकतरफा प्यार ही करते रह जाते हैं। हमारा यह सेक्शन ऐसे ही लोगों के लिए ही है। इसमें हम पाठकों को एकतरफा प्यार की सैड शायरी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
- तेरी तस्वीर, तेरे खत, तेरे तोहफे और वो सूखे फूल,
हर निशान कहती है अब न करना प्यार करने की भूल।
- उसे लगता है कि मैं उससे दूर होकर खुश हूं,
उसे नहीं पता कि मैं उसकी खुशी के लिए उससे दूर हूं।
- उसने कहा था तेरे लिए इस दुनिया को छोड़ जाऊंगा,
ये नहीं बताया था तेरे अलावा दिल में किसी और को बसाऊंगा।
- ये याद है तुम्हारी जो दिल से जाती ही नहीं,
सवाल है मेरा जमाने से तुम लौट आती क्यों नहीं।
- दिल भटकता है तुझसे मिलने की आस में,
भूल न जाए तू मुझे एक ही रात में।
- न दर्द है दिल में न आंसू हैं आंख में,
तू न आई दिलरुबा तो मिल जाऊंगा राख में।
- तू न आए तो मेरे मरने की खबर ही चली जाए,
रोने के बहाने ही सही तू मुझसे लिपट तो जाए।
- एक रात में ही दिल को उसने ऐसे छू लिया,
हर एक लम्हा जैसे एक सदी हो लिया,
आहिस्ते-आहिस्ते वो दिल से ऐसे उतरे,
जन्मों का दबा प्यार आंखों के रास्ते बह लिया।
- दिल में मेरे कितना प्यार था,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
मैंने उन्हें रब से मांगा था,
वो भी मुझे मांग लेते तो क्या बात होती।
- मत पूछ कितनी मोहब्बत है तुझसे ऐ बेखबर,
बारिश की बूंद भी तुझे छू ले तो हम हो जाते हैं बेसबर।
- मोहब्बत इतनी है पर कुछ कह नहीं पाते,
वो आंखों में देख लेते तो शायद कुछ समझ पाते।
- पलकों की इस लुका-छिपी को क्या मैं प्यार मान लूं,
तू देखकर मुझे हंसती भी नहीं क्या इसे तेरा इंकार मान लूं।
- आसान नहीं है उसकी आंखों में देखना, जिसे आपके इश्क की खबर ही नहीं।
- आंखों ने दिल से कहा रातों को तू सोई नहीं,
दिल ने कहा अक्सर ऐसा होता है एकतरफा मोहब्बत में।
- गजब का एहसास होता है एकतरफा प्यार में,
न इजहार की खुशी और न इंकार का गम।
- एकतरफा प्यार के आंसू में बहुत वजन होता है,
एक भी छलक जाए तो मन हल्का हो जाता है।
- तू किसी और से प्यार कर हम तुझपर मरते रहेंगे,
तू हमें चाहे या न चाहे, पर हम तुझे यूं ही चाहते रहेंगे।
- घुटन सी होने लगी है इश्क छिपाते हुए,
खुद से ही रूठ जाता हूं तुझे मनाते हुए।
- एकतरफा प्यार में उससे कभी कुछ कह नहीं पाया,
अब हर वक्त आंखें पूछती हैं कि मुझे क्यों रुलाया।
- इजहार न करने का भी अपना मजा है,
न गम-ए-इश्क है और न कोई सजा है।
- एकतरफा है तो क्या हुआ, उसे अपना खुदा माना है,
खुदा तो सब जानता है फिर इकरार का क्या फायदा है।
- दिल की धड़कन को उन्हें सुनाना नहीं आता,
प्यार जो दिल में है उसे जताना नहीं आता।
- दिल का हाल उन्हें अपना सुनाऊं क्या,
वो मेरा इश्क है जाकर उन्हें बताऊं क्या।
जरूरी नहीं कि हर किसी को सच्चा प्यार मिले, ऐसे में कई लोग होते हैं जो टूटे दिल के साथ पूरी जिंदगी बिता लेते हैं। उम्मीद करते हैं इन सैड लव कोट्स के जरिए हम उनके दिल को थोड़ा-बहुत छू सके हैं। तो इन सैड लव स्टेटस और शायरी में से अपना पसंदीदा स्टेटस या कोट्स चुनकर अपने सोशल मीडिया पर लगा सकते हैं। हो सकता है ऐसा करने से मन थोड़ा हल्का हो। हालांकि, वक्त हर घाव को भर देता है इसलिए धीरे-धीरे व्यक्ति को अपनी परिस्थिति से निकलने की कोशिश करनी चाहिए। बेहतर है वक्त के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करें और पुराने दिनों को भूलकर अपने करियर और आगे की जिंदगी को संवारे। साथ ही, ऐसे ही अन्य कोट्स और शायरी के लिए जुड़े रहिए स्टाइलक्रेज के साथ।
