विषय सूची
यूं तो हर रिश्ते की बुनियाद विश्वास और प्यार पर टिकी होती है। मगर, गर्लफ्रैंड-बॉयफ्रैंड का रिश्ता बहुत अलग सा होता है। जिंदगी के इस पड़ाव पर कपल्स जिंदगी भर साथ रहने के सपने संजोते हैं। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आप जो सोच रहे हैं, आपका पार्टनर भी आपको लेकर वही ख्याल बुन रहा है या नहीं। कई बार ऐसा देखा जाता है कि रिश्ते में लड़के ज्यादा एक्सप्रेसिव नहीं होते हैं। ऐसे में लड़कियां ये नहीं समझ पाती हैं कि उनके पार्टनर के मन में क्या चल रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम कुछ सवाल दे रहे हैं। इन सवालों की मदद से यह जानने में मदद मिलेगी कि आखिर बॉयफ्रैंड के मन में आपको लेकर क्या चल रहा है।
शुरू करते हैं लेख
यहां 100 से ज्यादा सवाल दिए गए हैं, जो आप अपने प्रेमी से पूछ सकती हैं।
Top 100+ Love Questions to ask your Boyfriend in Hindi | बॉयफ्रैंड से पूछे ये 100+ सवाल | BF se puchne wala Question
यदि आप ये जानना चाहती हैं कि आपका बॉयफ्रैंड आपको लेकर क्या सोचता है, उसे आपकी क्या बात पसंद हैं और वो आपको कितना जानता है। तो अपने प्रेमी से लेख में शामिल सवालों को जरूर पूछें। इससे न केवल आपके रिश्ते में नयापन आएगा बल्कि आप दोनों का रिश्ता पहले से ज्यादा गहरा भी होगा। इन सवालों को हम यहां चार अलग-अलग भागों में दे रहे, ताकि अपने मुताबिक सवाल चुनने में आपको आसानी हो सके।
नीचे स्क्रॉल करें
तो आइए पहले हम बॉयफ्रैंड से पूछने के लिए फनी सवाल कौन से हो सकते हैं, यह जान लेते हैं।
Funny Questions to ask your Boyfriend in Hindi | बॉयफ्रैंड से पूछने के लिए फनी सवाल
जहां प्यार होता है वहां तकरार भी होती है। रोजाना लड़ाई-झगड़े, क्यूट छेड़छाड़ और जलन भी होती है। अपने प्यार भरे रिश्ते में मस्ती-मजाक का तड़का लगाने के लिए इन फनी सवालों की मदद लें और अगली बार बात करते समय अपने बॉयफ्रैंड से ये फनी सवाल जरूर पूछें।
- क्या तुम्हें कभी अपनी टीचर पर क्रश हुआ है?
- बचपन में तुम्हारा सिलेब्रिटी क्रश कौन था?
- अगर तुम कभी कोई जानवर पालना चाहो तो तुम किसे पालतू बनाओगे?
- तुमने अब तक सबसे खराब फिल्म कौन सी देखी है?
- अगर तुम्हें कभी कार्टून कैरेक्टर बनने का मौका मिला तो तुम क्या बनना चाहोगे?
- कौन सी ऐसी तीन चीजें हैं जिसके बिना तुम नहीं रह सकते?
- तुम्हें जादू आता तो तुम सबसे पहले क्या करते?
- कभी तुमने किसी महिला की नकल उतारी है?
- क्या कभी तुमने किसी लड़की के कपड़े पहने हैं?
- तुमने कभी मेकअप लगाया है?
- तुम्हें अपने शरीर का सबसे अच्छा अंग कौन सा लगता है?
- कभी तुमने किसी लड़के को किस किया है?
- मुझे किस करने से पहले ऐसा करने का ख्याल कितनी बार तुम्हारे दिमाग में आया था?
अभी और भी हैं सवाल
- क्या तुमने कभी किसी अंजान लड़की से फलर्ट किया है?
- तुमने अब तक की लाइफ में कितने प्रैंक कॉल्स किए हैं?
- कभी बाथरूम यूज करते वक्त दरवाजा लॉक करना भूले हो?
- बचपन में तुम्हारा सबसे मजेदार निकनेम क्या था?
- दिन भर में तुम कितनी सेल्फी लेते हो?
- वो कौन सी लाइन है, जो तुम हर लड़की के लिए इस्तेमाल करते हो?
- तुम्हारे मुताबिक तुम्हारी सबसे बुरी आदत क्या है?
- क्या कभी अपने पड़ोसी के घर की घंटी बजाकर भागे हो?
- अगर मुझे एक जानवर का नाम देना हो तो तुम मुझे कौन सा नाम दोगे और क्यों?
- टीचर की डांट से बचने के लिए कभी पैरेंट्स के साइन बनाए हैं?
- अगर कभी किसी शॉपिंग मॉल में रात भर के लिए बंद हो जाओ तो क्या करोगे?
- क्या कभी लड़कियों की हील पहन कर चलने की कोशिश की है?
- तुमने अब तक सबसे मजेदार सपना क्या देखा है और क्या उसे सच करना चाहते हो?
- ऐसी कोई हरकत, जिसे करते वक्त तुम पकड़े गए हो और शर्मिंदा हुए हो?
पढ़ना जारी रखें
अब हम लाएं हैं, बॉयफ्रैंड से पूछने के लिए क्यूट लव सवाल।
Cute Love questions to ask your Boyfriend in Hindi | बॉयफ्रैंड से पूछने के लिए क्यूट लव सवाल
बॉयफ्रैंड-गर्लफ्रेंड का रिश्ता बहुत ही क्यूट होता है। एक पल में लड़ाई तो दूसरे पल में प्यार का इजहार होता है। इस क्यूट लव को बरकरार रखने के लिए आज हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्रेमी से पूछ सकती हैं।
- लव एट फर्स्ट साइट में विश्वास करते हो?
- एक गाना जो तुम मुझे डेडिकेट करना चाहो?
- तुम्हारे दोस्त मेरे बारे में क्या सोचते हैं, सच बताना?
- छुट्टियों में तुम्हें क्या करना सबसे ज्यादा पसंद है?
- मम्मी-पापा के डर से क्या तुमने कभी उनसे झूठ बोला है?
- तुम्हें मुझमें सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
- मैं किसी और लड़के से बात करूं तो तुम्हारे मन में पहला ख्याल क्या आता है?
- किसी लड़की के साथ लव डेट पर जाकर तुम क्या करना चाहते हो?
- जब मैं तुम्हारा फोन नहीं उठाती हूं तो तुम्हारे मन में क्या ख्याल आते हैं?
- तुम्हारा सबसे पसंदीदा खाना/सिलेब्रिटी/खेल/स्थान बताओ?
पढ़ते रहें लेख
- तुम्हारा ड्रीम जॉब क्या है?
- तुम्हारी ड्रीम कार कौन सी है, जिसे तुम खरीदना चाहते हो?
- अब तक तुमने सबसे रोमांचक काम क्या किया है?
- तुमने अब तक अपने लिए सबसे कीमती चीज क्या खरीदी है?
- अगर मैं कहूं कि तुम बहुत लकी हो तो तुम्हारे हिसाब से वो क्या चीज है, जिसकी वजह से तुम खुद को लकी मानोगे?
- अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड तुमसे ये कहे कि मैं तुम्हारे लिए सही लड़की नहीं हूं तो तुम क्या करोगे?
- तुम्हारे पास प्यार से जुड़ी अब तक की सबसे अच्छी याद क्या है?
- क्या तुम्हें मेरे दोस्त पसंद हैं?
- कभी तुम्हें अपने भाई-बहनों से जलन हुई है?
- क्या कभी अपने बेस्ट फ्रेंड की किसी चीज को देखकर तुम्हारे अंदर जलन की भावना आई है?
- एक औरत को मर्द से कम कमाना चाहिए, क्या तुम इस बात से सहमत हो?
- लिव इन रिलेशनशिप को लेकर तुम्हारी क्या राय है?
- अगर तुम कभी कोई लॉटरी जीतते हो तो उस पैसे का क्या करोगे?
- तुम्हारे मम्मी-पापा ने मुझे पसंद नहीं किया तो तुम क्या करोगे?
- अगर तुम्हें मेरे अंदर कोई एक चीज बदलने का मौका मिले तो क्या बदलना चाहोगे?
- हम दोनों किसी होटल में साथ हैं, तभी वहां एक खूबसूरत लड़की आए तो तुम्हारा रिएक्शन क्या होगा?
- मम्मी और पापा में से तुम्हारे दिल के कौन सबसे ज्यादा करीब है और क्यों?
लेख के अगले भाग में अब हम बॉयफ्रैंड से पूछने के लिए रोमांटिक सवाल दे रहे हैं।
लेख में आगे बढ़ें
Romantic Questions to ask your Boyfriend in Hindi | बॉयफ्रैंड से पूछने के लिए रोमांटिक सवाल
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन इजहार नहीं कर पाते। अगर आपको लगता है कि आपका बॉयफ्रैंड भी आपसे बहुत प्यार करता है पर अपने दिल की बात जुबान पर नहीं लाता तो घबराइए मत। बॉयफ्रैंड से पूछने के लिए रोमांटिक सवाल की मदद से आप उनके दिल की बात होठों तक ला सकती हैं।
- तुम्हें मेरे शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पसंद है?
- क्या तुम्हें अब भी हमारी पहली किस याद है?
- अगर कभी हम कमरे में अकेले कैद हो जाएं तो तुम क्या करोगे?
- क्या कभी तुम्हारे मन में हमारी शादी का ख्याल आता है?
- अपना प्यार साबित करने के लिए तुम क्या कर सकते हो?
- बच्चों को लेकर तुम क्या सोचते हो?
- अपने हनीमून पर कहां जाना चाहते हो?
- हम दोनों से जुड़ी कौन सी ऐसी याद है, जिसे तुम ताउम्र नहीं भुलाना चाहते हो?
- तुम्हारी नजरों में क्या मैं एक परफेक्ट लड़की हूं?
- तुम्हारे हिसाब से क्या मैं एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर बन सकती हूं?
- प्यार में वफादारी कितनी मायने रखती है?
- अगले जन्म में भी क्या तुम मेरे प्रेमी बनना चाहोगे?
आगे पढ़ें लेख
- कौन सा गीत सुनकर तुम्हें मेरी याद आती है?
- जब तुम अकेले होते हो तो क्या तुम्हें मेरा ख्याल आता है?
- हमारे रिश्ते को कायम रखने के लिए तुम किस हद तक जा सकते हो?
- क्या तुम्हें वो दिन और तारीख याद है, जब हम पहली बार मिले थे?
- तुम्हें ऐसा लगता है कि तुम बिना सोचे मुझसे कोई बात शेयर कर सकते हो?
- मैं तुम्हारे प्रति अपना प्यार साबित करने के लिए क्या करूं?
- तुम्हारे मुताबिक हमारा रिश्ता कितने समय तक चलेगा?
- अपने लिए तुम कैसा लाइफ पार्टनर चाहते हो?
- जब हमारे बीच अन-बन होती है तो तुम्हारे मन में मुझे लेकर क्या ख्याल आते हैं?
- अगर हम दोनों पूरे एक दिन के लिए साथ हुए तो तुम क्या-क्या करना चाहोगे?
- तुम मुझे पसंद करते हो या मुझसे प्यार करते हो?
- हम एक ही बेड पर एक साथ सोए हुए हैं, क्या तुमने कभी इस दिन की कल्पना की है?
- अगर हम कभी अलग हो गए तो तुम क्या करोगे?
पढ़ना जारी रखें
बॉयफ्रैंड से पूछने के लिए रोमांटिक सवाल के बाद हम कुछ रैपिड-फायर सवाल दे रहे हैं।
Rapid fire questions for boyfriend in Hindi | बॉयफ्रैंड से पूछने के लिए रैपिड-फायर सवाल
कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपने पार्टनर से सवाल करते हैं तो वो बहुत सोच-समझकर जवाब देते हैं। इस चक्कर में दिल की असल बात खुलकर सामने नहीं आ पाती है। इस स्थिति में रैपिड-फायर गेम प्रेमी के मन की बात निकालने का एक बेहतरीन उपाय हो सकता है।
- इमोशनल फिल्में देखकर रोना आता है?
- तुम्हारे मुताबिक मैं सेक्सी हूं या सुंदर हूं?
- मुझे देखकर मन में पहला ख्याल क्या आता है?
- अपनी आंखे बंद करने पर तुम्हें क्या दिखता है?
- क्या मुझ पर कोई कविता लिख सकते हो?
- मेरे शरीर के किस हिस्से पर तुम्हारी नजर सबसे पहले जाती है?
- अगर हम साथ न हो पाए तो मेरी कौन से चीज तुम सबसे ज्यादा मिस करोगे?
- मैं किसी पुरुष मित्र के साथ रात में बाहर जाऊं तो क्या तुम्हें मुझ पर शक होगा?
- क्या तुम मुझ पर सौ फीसदी भरोसा करते हो?
- क्या मेरे साथ होने से तुम्हें खुशी मिलती है?
- मैं तुम्हें क्यूट या सुंदर लगती हूं?
नीचे स्क्रॉल करें
- तुम्हारे मुताबिक तुम्हें सबसे बेहतर कौन जानता है?
- ज्यादा जरूरी कौन है, गर्लफ्रैंड या दोस्त?
- परिवार या प्यार में से तुम क्या चुनोगे?
- कार या बाइक में से क्या लेना चाहोगे?
- चाय या कॉफी में से तुम किसे चुनोगे?
- हग या किस में से एक का चुनाव करने को कहूं तो इनमें से तुम किसे चुनोगे?
- मिल्कशेक या आइसक्रीम में से अधिक क्या पसंद है?
- घूमना या मूवी देखना दोनों में से क्या ज्यादा पसंद है?
- भगवान पर भरोसा है?
- तुमने कभी कोई चीज चुराई है?
- क्या मेरे नाम का टैटू अपने शरीर पर बनवा सकते हो?
- बतौर कपल हम-दोनों में सबसे खास क्या लगता है?
- क्या तुमने मुझसे कुछ छुपाया है?
- तुम्हारा सबसे बड़ा डर क्या है?
- सबसे ज्यादा खुशी तुम्हें किस चीज से मिलती है?
किसी ने खूब कहा है कि जब लड़कियां प्यार में होती हैं, उनका मन अनंत भावनाओं के सागर में गोते लगाता है। वह अपनी पूरी लाइफ की प्लानिंग कर लेती हैं। अगर इस वक्त आपका भी मन इन्हीं ख्यालों में खोया है, लेकिन आप अपने पार्टनर के विचारों को लेकर कंफ्यूज हैं। तो ऐसे में आप इस लेख में दिए गए सवालों को अपना कर इस उलझन को दूर कर सकती हैं। उम्मीद है, यह लेख आपको पसंद आया होगा। फिर इसे अपने तक ही सीमित क्यों रखना। अन्य लोगों को भी इसे शेयर करें। ताकि वह भी इस लेख में शामिल जानकारी का लाभ उठा सकें।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.