विषय सूची
इस दुनिया में प्यार का एहसास बेहद खास होता है, लेकिन हर किसी के नसीब में पूरा प्यार नहीं लिखा होता है। प्यार में मिला धोखा और उसका दर्द इंसान कभी नहीं भूलता। कहते हैं कि प्यार इतनी खुशियां नहीं देता, जितनी तकलीफ एक टूटा हुआ दिल देता है। मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही 100+ प्यार में धोखे पर शायरी, स्टेटस और कोट्स लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपना हाल-ए-दिल बयां कर सकते हैं। इसलिए, लेख को अंत जरूर पढ़ें।
आइये, नजर डालते हैं प्यार में धोखे पर बेहतरीन शायरियों पर।
प्यार में धोखा शायरी इन हिंदी | Pyar Me Dhoka Shayari
सच्चे प्यार के बदले बेवफाई व धोखा खाने वाले आशिकों की भी इस दुनिया में कमी नहीं है। किसी की बेवफाई और धोखेबाजी का बखान करना हो, तो शायरी सबसे बेहतरीन जरिया बन सकती हैं। बेवफाई के दर्द में निकली हर एक लाइन शायरी बन जाती है और हर वो आशिक जिसका प्यार अधूरा रह जाता है, शायर। प्यार में धोखे पर बेहतरीन शायरियां हम नीचे क्रमवार बता रहे हैं।
- जो हर बात पर गिनाते हैं दूसरों का दोष,
एक बार खुद के अंदर झांक लें, तो उड़ जाएंगे उनके होश।
- कितना टूटा हूं किस अल्फाज में बयां करूं,
सीने में दर्द आज भी उठता है तुझे याद कर कैसे बताऊं,
तेरी कमी आज भी खलती है तुझे कैसे समझाऊं।
- खेलते रहे वो मेरी मोहब्बत के साथ,
जब दिल भर गया तो छोड़ दिया,
जब मैंने जवाब मांगा तो हंसकर कह दिया,
देने के लिए कुछ नहीं था, तो मैंने धोखा ही दे दिया।
- साथ मेरे होकर भी वो किसी और के करीब था,
जिसे अपना मान बैठे थे हम वो किसी और की तकदीर में था।
- किसी से मोहब्बत मत करना ऐ दोस्त,
ये दिल तोड़कर ही दम लेती है,
छोड़ देते हैं बीच राह में साथ,
टूटे दिल के साथ तुम्हें तन्हा छोड़ देती हैं।
- ये वहम था मेरा कि तू हमसफर है मेरा,
मैं चलता रहा हमेशा तेरे साथ में,
और तू चलती रही किसी और की तलाश में।
- नासमझ थे हम जो हर किसी पर भरोसा करते गए,
लोगों ने तो पहले ही धोखा खाने की चेतावनी दी थी।
- झूठ कहते हैं लोग कि इस दुनिया में एक इंसान ही दूसरे इंसान को धोखा देता है बल्कि
धोखा तो उस इंसान की उम्मीदें देती हैं, जो वो अक्सर दूसरों से लगाए बैठता है।
- उसने धोखा दिया, तो दिल दुखा पर आंखों से एक आंसू न बहा,
शायद आंखों को पहले ही उसकी मक्कारी का अंदाजा हो गया था।
- जिसे टूट कर चाहा, वो एक झटके में हमें छोड़कर चले गए,
इस धोखे से उबरने में हमें वर्षों लग गए।
- कितनी आसानी से दूसरों को धोखा दे देते हैं लोग,
खुद पर आए तो मुंह फेर लेते हैं लोग।
- प्यार की कीमत वही जानता है जिसने धोखा खाया हो,
क्योंकि यहां धोखेबाज राजा और ईमानदार भिखारी बन जाता है।
- खुशनसीब है वो जिसे प्यार में धोखा नहीं मिला,
हम तो वो बदनसीब हैं, जिसे रोने का मौका तक नहीं मिला।
- मोहब्बत का पागलपन तो देखो,
वो हमें हर बात पर धोखा देते गए,
और हम मुस्कुरा कर मौका देते रहे।
- हमने जिंदगी में ये बात आजमाई है,
अक्सर धोखा देने वाले करीबी ही होते हैं।
- याद है मुझे हमारी प्यार की कहानी,
तेरी बेवफाई का दर्द और मेरी आंखों का पानी।
- कभी कभी जिंदगी मुझे एहसास दिलाती है,
तेरी मुहब्बत में धोखा न मिलता तो आज जिंदा होता मैं।
- हम मोहब्बत करते रहे और वो मजाक,
एहसास तब हुआ जब श्मशान में बन गया राख।
- उसने धोखा दिया तो खुद से नाराज था मैं,
सोचा निकाल फेंक दूं इस दिल से उसे,
लेकिन, कमबख्त ये दिल भी उसके ही पास था।
- अपनी बेवफाई को मजबूरियों के दामन में छिपा लिया उन्होंने,
वो धोखा देकर सफाई देते रहे और हम विश्वास करते गए।
- जिनके प्यार में हम दिवाना बन फिरते रहे,
उन्होंने ही हमें बेगाना कर दिया,
उस धोखेबाज को तलाश है अब नए प्यार की,
क्योंकि, हमें तो अब उनकी निगाहों ने पुराना कर दिया।
- जब अपनों ने धोखा दिया तो गैरों ने गले लगाया,
ऐ खुदा, दुनिया में इंसानियत जिंदा रखने के लिए तेरा शुक्रिया।
- धीरे से इज़हार फिर प्यार और अब बेवफाई,
बड़ी चालाकी से उस धोखेबाज ने मुझे बर्बाद कर दिया।
- वो गलतियां करता गया, हम माफी मांगते गए,
बस यहीं हम उसको और अपने आप को खोते गए।
- उसकी फितरत थी सबके प्यार से खेलने की,
और एक हम जो हर दिन खुदा का शुक्रिया करते रहे,
उनका मेरी जिंदगी में आने के लिए।
- हर किसी को अपनी मोहब्बत पर तब तक गुरूर होता है,
जब तक प्यार में धोखा और बेवफाई की ठोकर ना मिले।
- जब साथ ही नहीं देना होता तो,
क्यों लोग प्यार में नाता जोड़ लेते हैं,
साथ जीने और मरने की कसमें खाकर,
बीच राह में धोखा देकर छोड़ देते हैं।
- आज मेरे दिमाग ने दिल से सवाल किया कि,
जिंदगी भर क्या किया तुमने,
मेरे दिल ने भी हंस कर जवाब दिया,
जिंदगी भर प्यार किया सभी से और वापसी में धोखा खाया हमने।
- ये दिल आज भी उस धोखेबाज से वफा की उम्मीद लगाए बैठा है,
बेवकूफ है यह इसे इज्जत कहां रास आती है?
- न तेरे झूठे वादे की जरूरत है, न तेरे दिखावटी साथ की,
बाकी की जिंदगी गुजारने के लिए बस तेरी यादें ही काफी हैं।
प्यार में धोखे पर शायरी के बाद अब आगे पढ़िए प्यार में धोखा पर बेहतरीन स्टेटस।
प्यार में धोखा हिंदी स्टेटस | Pyar Me Dhoka Status In Hindi
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग जो किसी को प्यार करते हैं और सामने वाला भी उनसे उतना ही प्यार करता हो, क्योंकि इस जहान में मुकम्मल प्यार मिलना हर किसी के नसीब में नहीं होता। बेवफाई करने वालों को तो जैसे दिलों से खेलने का शौक होता है। प्यार में मिले धोखे के दर्द को बताने के लिए आप नीचे लिखीं लाइनों को अपना स्टेटस बना सकते हैं।
- मेरे सच्चे प्यार को झुठला कर तुम भी कहां चैन पाओगे,
नींद तो छोड़ो खुली आंखों में भी मेरे ही सपने देखा करोगे।
- अनजाने में दिल लगा बैठा मैं,
प्यार में धोखा खा बैठा था मैं,
उनसे कोई शिकायत नहीं है हमें,
बे-दिल बेवफा से दिल लगा बैठा था मैं।
- कितना प्यार था उनसे यह जता न सके,
साए की तरह साथ रहे उसके फिर भी कभी उसे दिखाई तक न दिए।
- जिन पर बंद आंखों से विश्वास होता है,
अक्सर वही धोखा देकर आपकी आंखे खोल देते हैं।
- दिल टूटने पर दुख होता है,
तन्हाई में अक्सर रोता है,
बहुत दर्द उठता है सीने में,
जब महबूब किसी और की बाहों में होता है।
- कांच के टुकड़े को हीरा समझ बैठे हम,
बहुत मासूम था चेहरा उसका जिसे देखकर ही धोखा खा बैठे हम।
- प्यार में धोखा तुमने दिया और बेवफा हम हो गए,
तुम्हारा तो कुछ न बिगड़ा, लेकिन लुट हम गए।
- धोखेबाजों के साथ रहने से बेहतर है अकेला जीना सीख लें,
यहां सच्चे प्यार की कद्र कोई नहीं करता, तो बेवजह के रिश्ते निभाना छोड़ दें।
- मुझे धोखा देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्र-गुजार हूं,
तुमसे मिली हर एक चीज़ कीमती है मेरे लिए,
इसलिए, इसे भी तोहफा मान संभाल कर रखे हुए हूं।
- हद से ज्यादा किया था प्यार और बेहद चाह थी उन्हें पाने की,
छोड़ गए वो इस दर्द के साथ हमें अकेला,
इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की।
- प्यार में धोखा मिला तो जिंदगी में उदासी छा गई,
बड़े दिल से चाहा था मैने उसे, न जाने कहां गई।
- वफा के नाम लेकर बेवफाई करने वाला कौन है,
आंखों के सामने ही लुट गई दुनिया,
फिर भी बता न पाए कि इस धोखेबाजी की गुनहगार कौन है।
- दिल से चाहा था उसे बे-अंत प्यार के साथ,
किसी और के लिए छोड़ गई वो मुझे बेइंतहा दर्द के साथ।
- बहुत शौक था मुझे प्यार करने का,
पर जब से तुमसे दिल लगा,
तो पता चला कि किसी को चाहना बुरी बात है।
- तारीफ दुनिया का एक ऐसा धोखा है,
जिसे सुनकर हर कोई खुश होता है।
- किसी से दिल लगाने से पहले उस दिल को परखना सीख लें,
क्योंकि हर खूबसूरत चेहरे की फितरत में वफा नहीं होती।
- उसकी हर चाल समझता था मैं फिर भी धोखा खा गया,
इस कदर हुनर था उन्हें लूटने का कि मेरी आंखों का एक कतरा आंसू भी न छोड़ा उसने।
- अपनी हर दुआ में ये दुआ मांगा करते थे कि तेरी हर दुआ पूरी हो,
मुझे क्या पता था कि वो दुआ भी मुझसे दूर जाने की मांगा करते थे।
- आज जिंदगी ने रोते हुए ये पूछा मुझसे कि ऐसा भी क्या है उसके प्यार में,
जिसके लिए तूने मुझे ही बर्बाद कर दिया।
- तेरी झूठी मोहब्बत के फसानों में इस कदर खो गया हूं मैं,
कि तुझे पाने की जिद में अपने आप को ही भूल गया हूं मैं।
- मेरी आंखों को दिखाए झूठे सपनों को वापस ले लो,
शायद किसी और का दिल तोड़ने के लिए ये तुम्हारे काम आएंगे।
- पत्थर दिल से धड़कन की उम्मीद लगा बैठे,
बेवफा से दिल लगाकर वफा की उम्मीद लगा बैठे।
- खुशी के आंसुओं से नाता था उनका,
हमसे मिले तो गम में मुस्कुराना भी सीख गए।
- हमारी मोहब्बत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे ऐ बेवफा,
हम तो धोखा खाने के बाद आज भी उन पर मरते हैं।
- मेरी जिंदगी की हर एक सांस पर हक था तुम्हारा,
मुझे दगा देकर तुमने वो हक भी खो दिया।
- समय के साथ रिश्ते बदल जाते हैं, हालात बदल जाते हैं,
कभी गलती से भी तेरा जिक्र कहीं आए, तो हम वो बात ही बदल लेते हैं।
- बड़ा मासूम सा लगता था वो शख्स जब उनसे मोहब्बत हुई थी,
दिल में घर करते ही न जाने कैसे वो धोखेबाज बन गया।
- उनसे इनकार करने का इरादा था लेकिन इकरार कर बैठे,
इस दुनिया की बेरुखी से अंजान थे, इसलिए प्यार कर बैठे।
- साथ जीने मरने का वादा करते थे जो वो आज हमसे नजरें तक नहीं मिलाते,
पहले ही बता दिया था उन्हें कि बड़ा नाजुक है दिल मेरा,
जिसे तोड़कर वो अब समेटने तक नहीं आते।
- माना धोखा तुम्हारा यह प्यार मेरे लिए,
हम इस धोखे में भी खुश थे,
तुम्हारे झूठ में बसी थी दुनिया मेरी,
अब सच्चाई सामने है फिर भी उससे नजरे नहीं मिला पाते।
लेख में आगे पढ़िए प्यार में धोखे पर बेहतरीन कोट्स।
प्यार में धोखा हिंदी कोट्स | Love Cheat Quotes In Hindi
जब किसी का दिल टूटता है, तो इंसान अंदर से भी टूट जाता है। टूटे हुए दिल का दर्द बयां करने के लिए इंसान शब्दों का सहारा लेता है। कहते हैं कि दर्द बांटने से कम होता है। प्यार में मिले धोखे और बेवफाई के दर्द को आप नीचे दिए बेहतरीन कोट्स के जरिए बयां कर अपना गम बांट सकते हैं।
- जब कोई तुम्हें धोखा दे, तो समझ लेना यह उनके चरित्र का दोष है, आपका नहीं।
- किस्मत अगर छीन ले खुशियां सारी, तो दिखावटी ही सही मगर मुस्कुरा देना।
- अक्सर औरों को धोखा देने वाले लोग खुद को मिला धोखा सह नहीं पाते।
- जिस इंसान की फितरत में ही धोखा देना लिखा हो, उस पर विश्वास करना सबसे बड़ी मूर्खता है।
- जिनका साथ पाकर हम भूल जाते थे वक्त को, वो बेवफा मुझे ही भूल गया वक्त के साथ।
- जला डाली उस धोखेबाज की सभी तस्वीरें मैंने, फिर भी दिल में उसकी याद आज भी जिंदा है।
- मुझे अपनों ने ही दिया इस कदर धोखा कि अब अपने में ही रहते हैं और अपना ही गम सहते हैं।
- काश इश्क करने से पहले धोखे और दर्द का पता होता, तो आज तुझ पर बेवफाई का इल्जाम न लगता।
- अच्छा किया तुमने प्यार कर ठुकरा दिया हमें, नहीं तो यह प्यार का काला सच हमें पता ही नहीं चलता।
- उनके पास कोई वजह नहीं थी मुझे छोड़ कर जाने की, तो बेवफाई का दाग लगा कर मुझे ही बदनाम कर गए।
- आज फिर निकला हूं प्यार की तलाश में दोस्तों, तुम भी दिल से दुआ करो यारों इस बार भी राह में कोई बेवफा न मिले।
- प्यार में धोखा देने वाले अक्सर भूल जाते हैं कि यह जीवन का ‘कर्मा’ है, जो धोखा दिया है, तो खाना भी पड़ेगा।
- धोखा देना जिसकी फितरत में हो, उससे वफा की उम्मीद लगाना बेवकूफी है।
- जिनके दिल भर जाते हैं, वो दूर जाने के बहाने ढूंढ ही लेते हैं।
- हम तो अपनी वफाओं से रिश्ते को बचाने की हर संभव कोशिश करते रहे और तुम्हारे धोखे ने इसकी नींव को ही गिरा दिया।
- धोखा देने वाले की याद में आंसू बहाना फिजूल है, क्योंकि वो आपके इन कीमती मोतियों के काबिल नहीं।
- वो हमें धोखा देकर बदल गए ये कहकर कि बदलाव को कुदरत का नियम है।
- अब अक्सर इश्क में धोखा खाने की शिकायत करने लगे हैं लोग, क्योंकि अब दिल से ज्यादा जिस्म की चाह रखने लगे हैं लोग।
- जिंदगी में जब कदम-कदम पर मिलने लगी ठोकरें, तो पता चला कि बादाम खाने से नहीं बल्कि धोखा खाने से आती है अक्ल।
- किसी को बेइंतहा चाहना भी बुरी बात है, जिसे इंसान तब सीखता है जब किसी से प्यार में धोखा खाता है।
- मुझ पर बेवफाई का दाग लगाने वाले जान लें कि बदलते वक्त के साथ तुम्हारी राय भी एक दिन जरूर बदलेगी।
- रिश्ते को बचाने के लिए हर बार तेरे आगे झुकता रहा मैं और तुम उसे ही मेरी औकात समझने की भूल कर बैठे।
दोस्तों, प्यार सिर्फ एक एहसास भर नहीं होता, इससे हमारी भावनाएं जुड़ी होती हैं। किसी को टूटकर चाहने के बाद भी बदले में बेवफाई व धोखा मिलना किसी को भी तोड़ कर रख सकता है। हम जानते हैं कि टूटे दिल का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है। हमने इस आर्टिकल के जरिए कोशिश की है कि प्यार में धोखे के दर्द को शायरी व कोट्स में बयां कर सकें। उम्मीद है आपको मॉमजंक्शन का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के और भी बेहतरीन लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें।