Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

किसी के लिए दिल में प्यार हो, तो खूबसूरत तरीके से इजहार करने में क्या बुराई है। अगर अब तक आप प्यार को जुबां पर नहीं ला पाए हैं, तो इस प्रपोज डे अपने दिल के एहसास को बयां करने का सही मौका है। किसी को यह बताना कि दिल उसके लिए धड़कता है, उसके लिए कितनी मोहब्बत दिल में बसती है, इसे जाहिर करने के लिए शायरी और मैसेज अच्छा जरिया हो सकते हैं। अगर आप भी इस वैलेंटाइन वीक प्रपोज मैसेज और शायरी के जरिए अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे हैं, तो यहां आपको प्रपोज डे शायरी और प्रपोज मैसेज का नया स्टॉक मिलेगा। लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को प्रपोज करने की शायरी भी नीचे आपको पढ़ने को मिलेंगी।

प्रपोज करने की शायरी से पहले हम बता रहे हैं कि प्रपोज डे कब है।

प्रपोज डे कब होता है?

वैसे तो हर किसी को पता ही है कि फरवरी के दूसरे माह से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है। इस दौरान रोज डे व चॉकलेट डे से लेकर प्रपोज डे जैसे कई दिन आते हैं, जब आप अपने प्यार को खास होने का एहसास दिलाते हैं। वहीं, कुछ लोगों को दुविधा इस बात को लेकर होती है कि आखिर प्रपोज डे कब है? यह दिन रोज डे के ठीक अगले ही दिन आता है यानी 8 फरवरी को। बस तो तैयार हो जाइए 8 फरवरी को अपने प्यार को प्रपोज करने के लिए, हमारी प्रपोज शायरी और मेसैज के साथ।

हम नीचे लड़की से प्यार का इजहार करने के लिए प्रपोज मैसेज और शायरी बता रहे हैं।

प्रपोज करने की शायरी – Propose Shayari in Hindi

वेलेंटाइन वीक यानी प्यार का त्योहार। इस समय हर किसी का एक दूसरे को प्रपोज करने का तरीका अलग-अलग होता है। कुछ गुलाब का सहारा लेते हैं, तो कुछ महंगे-महंगे गिफ्ट्स का। प्रपोज करने का तरीका तब और यादगार हो जाता है, जब उसके साथ प्रोपोज शायरी या मैसेज भी हो। यही वजह है कि हम नीचे लड़कों और लड़कियों को प्रपोज करने के लिए शायरी और मैसेज का एक शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं। हम सबसे पहले लड़की को प्रपोज करने और फिर लड़के से प्यार का इजहार करने के लिए प्रपोज शायरी और मैसेज के बारे में बता रहे हैं।

चलिए, पहले लड़की को प्रपोज करने के लिए शायरी और मैसेज पढ़ते हैं।

लड़की से प्यार का इजहार करने के लिए प्रपोज शायरी और मैसेज

प्रपोज कैसे करते हैं इस बारे में किसी को बताने की जरूरत तो नहीं है, लेकिन अपनी भावनाओं को लफ्जों में कैसे पिरोया जाए, यह हर कोई जानना चाहता है। बस नीचे दी गई प्रपोज डे शायरी और मैसेज में अपने जज्बातों को तलाशें और इन लव प्रपोज शायरी व मैसेज को अपने प्यार को भेज दें। 

  1. मेरा दिल सिर्फ तेरे लिए है मचलता,
    हर रोज है गिरता और संभलता।
    तुमने जब से किया है इस पर कब्जा,
    यह रोज सिर्फ तुम्हारे लिए है धड़कता।
  1. तुम्हारे चांद से चेहरे को रोज देखने की इजाजत दे दो,
    अपनी सारी शाम तुम्हारे नाम करने की इजाजत दे दो।
    इस वैलेंटाइन वीक ताउम्र के लिए अपनी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
    हर साल तुम्हें हैप्पी प्रपोज डे कहने की इजाजत दे दो।
  1. हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता।
    पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता।
    हैप्पी प्रपोज डे!
  1. मेरे साथ कुछ दूर चलो,
    अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
    समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
    उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
  1. मैं जिंदगी तेरे बिन जीना नहीं चाहता हूं,
    रब से कुछ और नहीं हमेशा के लिए तुझे मांगना चाहता हूं।
    अभी कुछ और नहीं बस हैप्पी प्रपोज डे विश करना चाहता हूं।
  1. तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
    तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो।
    दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
    जब मेरे साथ तुम न हो।
  1. इस जिंदगी को जीने की तुम वजह हो मेरी,
    हर समय रहो आसपास ये चाहत है मेरी।
    जिसे ढूंढता था मैं बेसब्री से वो तलाश हो तुम मेरी,
    क्या जिंदगी भर रहोगी तुम बनकर मेरी?
  1. तुमसे मिलने को हर समय दिल रहता है मेरा बेकरार।
    आज तू ही बता क्या कह दूं, कितना है मुझे तुमसे प्यार?
    हैप्पी प्रपोज डे!
Propose shayari and message to express love to girl in hindi
Image: Shutterstock
  1. दिल जोर से धड़कने लगता है आपके मुस्कुराने से,
    यादें नहीं रुकती आपके रोकने से।
    इसलिए, कहना चाहता हूं प्रपोज डे के बहाने से,
    क्या हाथ थामोगी मेरा लड़कर इस प्यार के दुश्मन जमाने से?
  1. हर समय मुझे साथ तेरा चाहिए,तन्हा है हर लम्हा बस एहसास तेरा चाहिए।
    जिंदा हूं अब तक, क्योंकि इकरार तेरा चाहिए,
    ए-जान मुझे तो बस जीने के लिए प्यार तेरा चाहिए।
  1. दूर मुझसे जाकर भी मुझे अपने पास पाओगी,
    नफरत मुझसे करके भी मुझे अपने करीब पाओगी।
    मुझे मालूम नहीं था कि तुम इस कदर मेरे रोम-रोम में बस जाओगी,
    क्या कभी तुम मेरे प्यार को समझ पाओगी?
    हैप्पी प्रपोज डे!
  1. मेरे दिल में तेरी तस्वीर बसी है,
    मेरे सपने में भी बस एक तू ही सजी है।
    दिल से हर बार पूछता हूं, क्यों धड़ककर उसकी याद दिलाता है,
    कमबख्त जवाब देता है, यहां भी तुम्हारे सपनों की राजकुमारी बसी है।
  1. मेरे सपनों में हर रोज तू आती है,
    हर सुबह मुझे तू ही जगाती है,
    इतना क्यों तू मुझे सताती है,
    प्यार है तो इजहार क्यों नहीं कर पाती है।
  1. खुलकर नहीं कह पाता कि प्यार है,
    देखकर तुझे लगता है, जैसे बरसों की पहचान है।
    मोहब्बत का जो आज त्योहार है,
    लो मैं खुलकर कहता हूं, हां मुझे तुमसे प्यार है।
    आई लव यू!
  1. तुम्हारे हाथों में हाथ डाले ताउम्र चलना चाहता हूं,
    तेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़े रखना चाहता हूं।
    ए-मेरी मोहब्बत, मैं तुझे अपनी जिंदगी का खुदा बनाना चाहता हूं,
    अब तो यकीन कर लो कि मैं तुमको कितना चाहता हूं।
  1. तेरे होने से ही आती है मेरे जिंदगी में खुशी,
    तू ही बनाती है मेरे जीवन को हसीं।
    बिन तेरे मेरी जिंदगी लगती है जैसे हो मझधार में फंसी,
    इस प्रपोज डे हां करके क्या देगी तू मुझे उम्रभर की खुशी।
  1. अपने दिल का हाल तुम्हें बता नहीं सकते हैं,
    क्या करें बिन बताए रह भी नहीं सकते हैं।
    प्रपोज डे के दिन हाल-ए दिल हम कहते हैं,
    अब ये जिंदगी तेरे बिन गुजार नहीं सकते हैं।
  1. मेरे लिए जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम,
    मेरी आंखों से छलकता जाम हो तुम।
    फिजा में महकती खुशरंग शाम हो तुम,
    जिसमें फना हो जाऊं वो इक नाम हो तुम।
  1. एक बात तुम्हें बतानी है,
    तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है।
    हैप्पी प्रपोज डे।
  1. मेरी हर सांस में तेरा नाम बसा है,
    रूठने की तेरी अदा पर हम फिदा हैं।
    प्रपोज डे के दिन माफ कर दे जो मेरी खता है,
    मेरे दिल में तो बस इक तेरा ही नाम लिखा है,
    तेरे बिन मेरी जिंदगी का हर इक लम्हा सजा है।
    हैप्पी प्रपोज डे!
  1. तेरे लिए इतनी मोहब्बत जितना नीला ये आसमां,
    तू ही मेरी गीता और तू ही मेरी कुरान।
    हैप्पी प्रपोज डे!
  1. तू उन परियों की कहानी है,
    जो दादी-नानी की याद दिलाती हैं।
    आज प्रपोज डे के दिन तुझे ये बात बतानी है,
    बस इक तू ही मेरी जिंदगानी है।
  1. प्रोपोज डे के बहाने ये कह रहे हैं,
    सालों से हम बस तुम्हें चाह रहे हैं।
  1. तेरे लिए इतनी मोहब्बत जितनी काजी के लिए कुरान,
    तू मेरे दिल के इस हाल से न रह जाना अनजान।
    आज अपने दिल की बात का कर रहा हूं ऐलान,
    बस इक तू ही है मेरी जान।
  1. तेरी जुदाई के लम्हें मुझे बेकरार करते हैं,
    मेरे हालात मुझे लाचार करते हैं।
    कैसे कहें कि हम तुमसे प्यार हैं,
    चलो आज हम तुमसे प्यार का इज़हार करते हैं।

चलिए, अब लड़कों को प्रपोज करने का तरीका यानी कुछ प्रपोज शायरियां और मैसेज जान लेते हैं।

लड़कों से प्यार का इजहार करने के लिए प्रपोज मैसेज और शायरी

Propose message and poetry to express love to boys in hindi
Image: Shutterstock

अक्सर, दोस्त यार इस बात की सलाह देते रहते हैं  प्रपोज कैसे करते हैं और प्यार का इजहार कैसे किया जाए। पर कई कोशिश के बाद भी कई बार दिल की बात जुबां पर आ नहीं पाती। ऐसे में आप प्रपोज शायरी और मैसेज की मदद से मन की बात अपने प्यार तक पहुंचा सकते हैं। नीचे पढ़े लड़कों से प्यार का इजहार करने के लिए प्रपोज मैसेज शायरी।

  1. चुपके-चुपके आंखें तेरा दीदार कर बैठीं,
    धीरे-धीरे निगाहें भी दिल के हाल का इजहार कर बैठीं।
    लाख माना किया सहेलियों ने फिर भी ये गलती कर बैठी,
    बस में नहीं था दिल, इसलिए तूझे दे बैठी।
    हैप्पी प्रपोज डे!
  1. मेरे ख्वाबों में तू है, मेरी इबादतों में तू है
    मेरे ख्यालों में तू है, मेरी इरादों में तू है।
    मैं जहां भी देखूं वहां तू ही तू है।
    हां, मुझे जिससे प्यार है, वो भी तू है।
    लव यू!
  1. हमारी इक चाहत बरसों पुरानी है,
    ये बात अब हमें तुमको बतानी है।
    सदियों से अधूरी इक प्यार की कहानी है,
    मुझे संग तेरे पूरी जिंदगी बितानी है।
  1. मैं इक झील हूं, तू है झरना,
    मुझे तुम्हारे बिना नहीं है रहना।
  1. तू रफ है, तू टफ है,
    मेरे लिए तू इनफ है।
    मैं तुझे हूं चाहती,
    क्योंकि, मेरे लिए तू सब कुछ है।
  1. सोचती हूं, तुम्हारे बारे में सुबह शाम,
    बस इस दिन का है इंतजार, कब आएगा तेरी जुबां पर मेरा नाम।
    हैप्पी वेलेंटाइन डे!
  1. दास्तां-ए-कलम की जुबानी,
    लिखूंगी हमारी प्रेम कहानी।
    जिसमें तुझसे शुरू होगी,
    और तुझमें खत्म होगी मेरी प्रेम कहानी।
  1. तेरे इश्क में हो गई मैं दीवानी,
    आंखों से हर दम बहता है पानी।
    इस वैलेंटाइन करते हैं शुरू एक नई प्यार की कहानी,
    तू मेरा राजा, मैं तेरी रानी।
  1. ये पल सपना-सा लग रहा है,
    हर कोई अपना-सा लग रहा है।
    सब तेरे इश्क़ का असर है,
    जो मेरे सिर पर चढ़ा है।
  1. तुझे कितना चाहते हैं हम,
    कैसे बताए हर बार शरमा जाते हैं हम।
  1. तुम हो मेरी सांस,
    तुम ही हो मेरी आस।
    तुम हो मेरे सबसे खास,
    तुमको अभी भी नहीं मेरे प्यार का एहसास।
  1. मेरे नाम को तेरा सरनेम चाहिए,
    समझ गए या और कोई और इशारा चाहिए।
    हैप्पी प्रपोज डे!
  1. हम खुद के दिल से हैं हारे,
    ये हर समय तुझको ही पुकारे।
    तुझसे ही जुड़े हैं मेरे ख्वाब सारे,
    क्या तुम बनोगे हमेशा के लिए मेरे।
  1. मैं तेरी धून, तू मेरा शृंगार,
    चल साथ मिलकर बसाएं प्यारा-सा संसार।
  1. तू खफा है मुझसे जमाने के लिए,
    क्या कुछ नहीं किया हमने तुम्हें मनाने के लिए।
    तेरे सिवा कुछ नहीं मेरे पास खोने के लिए,
    इक तेरा प्यार ही है अनमोल मेरे लिए।
  1. कांपते लबों के पीछे कुछ अरमान छिपा रखे हैं मैंने,
    तुम्हें ताउम्र के लिए अपना बनाने के ख्वाब सजा रखे हैं मैंने।
    हैप्पी प्रपोज डे!
  1. तुझसे बात करने का कोई दूसरा बहाना ढूंढू,
    या आज सीधे इजहार-ए-मोहब्बत करूं।
    खुद को तेरी आंखों में देखूं या बांहों में ढूंढू,
    क्यों न आज सरेआम तुझसे प्यार का इजहार करूं।
  1. लोग तो गुलाब से प्यार का इजहार कर गए,
    हम थे कि इकरार के लिए सालों लफ्ज ढूंढते रह गए।
    हैप्पी प्रपोज डे!
  1. हर वक्त बस तुम्हें ही याद करते हैं,
    तुम सलामत रहो इक यही फरियाद करते हैं।
    हर रोज तुम्हारे मोहब्बत का इंतजार करते हैं,
    क्या नहीं पता तुम्हें कि हम तुमने कितना प्यार करते हैं।
  1. तुम्हें देखते रहने को जी करता है,
    बहुत कुछ कहने को जी करता है।
    कुछ कहने पर दिल टूटने का भी डर लगता है,
    फिर भी प्रपोज करने को जी करता है।
  1. ऐसा नहीं कि मुझे तुझसे नहीं प्यार,
    दीवानी हूं तेरी, मुझे इस बात से भी नहीं इनकार।
    बस प्रपोज डे का था मुझको इतने समय से इंतजार,
    हां, आज मैं खुलकर कहती हूं मुझे तुमसे है प्यार।
  1. तुम हो कि आंखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
    हम हैं कि होठों से हाल-ए-दिल बयां कर नहीं पाते।
    तुम ही हो वो जिसके बगैर हम रह नहीं पाते,
    शायद मिलकर तुम्हें ये बात हम कह भी नहीं पाते।
  1. माना तू चिखता, चिल्लाता और गुस्सा करता है,
    पर एक तू ही है जो मेरे दिल विच बसता है।
    तेरा हर रोज मेरे सपनों में आना-जाना है,
    मुझे ये भी पता है तेरे फौलादी सीने का दिल मेरे लिए धड़कता है।
  1. जब भी तू रूठेगा मैं तुझे मनाऊंगी,
    तू जहां भी होगा मैं वहां-वहां आऊंगी।
    तेरा साया बनकर मैं हर दम साथ निभाऊंगी,
    ठान ली है मैंने जिंदगी तेरे संग ही बिताऊंगी।
  1. तुम पर मैं ये जान निसार करती हूं।
    आज मैं ये इज़हार करती हूं,
    तुम्हें मैं मोहब्बत बेशुमार करती हूं,

प्यार का इजहार करने के लिए शायरी से बेहतर शायद ही कोई भावना होती होगी, तो बस देर किस बात की। इन प्रपोज मैसेज और शायरी की मदद से कर डालिए अपने दिल का हाल-ए-इजहार। आपका प्रपोज डे कैसा रहा और प्रपोज करने से जुड़े अपने रोचक किस्से आप हमारे साथ नीचे दिए कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि इस बार आप अपने दिल की बात को बयां कर एक अच्छे और सच्चे रिश्ते में बंध जाएंगे। हैप्पी प्रपोज डे!

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam