विषय सूची
सिंगल जिंदगी से निकलकर जब व्यक्ति शादी के बंधन में बंधता है, तो उसी दिन से उसकी जिंदगी बदल जाती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उसकी जिंदगी में एक खास इंसान दाखिल हो जाता है और वो है पत्नी। जी हां, पत्नी के बिना पति अधूरा है। एक पत्नी अपने पति का हर मुश्किल घड़ी में साथ देती है और अपनी जिम्मेदारियों को निस्वार्थ भाव से पूरा करती है। इसलिए, पत्नी को खास महसूस कराना पति की जिम्मेदारी है। तो आइये, मॉमजंक्शन के इस लेख में पढ़ते हैं कुछ खास पत्नी के लिए लव कोट्स, शायरी और कविता, जिनकी मदद से आप अपने प्यार को फिर से जवां कर सकते हैं।
आइये, अब सीधा नजर डालते हैं बीवी के लिए लव कोट्स और शायरियों पर।
100+ बीवी के लिए लव कोट्स, मैसेज, स्टेटस व कविता
नीचे क्रमवार पढ़ें पत्नी के लिए कुछ खास लव कोट्स, मैसेज और स्टेटस। इसके अलावा, अंत में बीवी के लिए एक खास कविता भी दी गई है। आइये, सबसे पहले पढ़ते हैं बीवी के लिए लव कोट्स और मैसेज।
वाइफ के लिए लव कोट्स व मैसेज
अगर आप लव कोट्स या मैसेज भेजकर अपनी वाइफ को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो इन प्यारे कोट्स व मैसेज को भेज सकते हैं।
- अगर कभी मुझसे कहा जाए कि तुम में और अपने सपनों में से मुझे किसी एक को चुनना है, तो मुझे नहीं पता मैं क्या करूंगा, क्योंकि तुम्हारे साथ रहना ही मेरा एकमात्र सपना है। आई लव यू!
- डियर लव, तुमने मेरे पूरे अकेलेपन को अपने अंतहीन प्यार से भर दिया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में पाया।
- तुम्हें पाकर ऐसा लगा जैसे कि मेरी सारी दुआ कबूल हो गई हैं और मेरे सारे सपनों को एक मंजिल मिल गई है। मुझे तुमसे बहुत प्यार है।
- प्रिय अर्धांगिनी, तुमने मेरी जिंदगी को खुशी और प्यार से भर दिया है। मैं तुम्हारे लिए जिंदगी भी दांव पर लगा सकता हूं, क्योंकि मेरी जिंदगी का एक ही मकसद है और वो तुम हो।
- पहले मुझे नहीं पता था कि क्यों लोग किसी को देखकर वे-वजह मुस्कुरा उठते हैं, मगर तुम से मिलने के बाद मैंने जाना मुस्कुराहट का कारण। लव यू बेबी!
- हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है। जिसने भी यह कहा है, बिल्कुल सही कहा है, क्योंकि मेरी सफलता के पीछे तुम हो। आई लव यू डियर वाइफ!
- मैं जब भी तुम्हें देखता हूं, तो यह जानने के लिए खुद को नोचता हूं कि मैं कहीं ख्वाब तो नहीं देख रहा, क्योंकि लाइफ में इतनी परफेक्ट वाइफ को पाना कल्पना से परे है।
- जैसे जरूरत है दिन को सूरज की और रात को चांद की, वैसे ही मुझे जरूरत है आप की। तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है, मेरी प्यारी पत्नी जी। आई लव यू।
- मैं तुम्हारे बारे में कैसा महसूस करता हूं, उसे बताने के लिए प्यार काफी छोटा शब्द है। मैं तुम्हारे लिए कितना पागल हूं, उसे बताने के लिए पूरी जिंदगी भी कम है।
- मेरी हर धड़कन तुम्हारे नाम की है। तुम्हारे साथ जिंदगी किसी परियों की कहानी जैसा है, काफी सुंदर और प्यारी। काश मुझे तुम्हारा साथ हर जन्म में मिले।
- डेटिंग से लेकर शादी तक और फिर बच्चों के सफर तक, जिंदगी काफी हसीन है, क्योंकि इसमें मेरे साथ तुम हो। आई लव यू।
- इसमें कोई शक नहीं है कि तुम सबसे स्वीट हो। हां, जिस तरह तुमने मुझे शादी के लिए हां की, उससे पता चला कि तुम क्यूट भी हो। जिंदगी भर मैं तुम्हें ऐसे ही प्यार करता रहूंगा।
- मैं जितनी बार तुम्हारे खूबसूरत चेहरे को देखता हूं, उतनी बार मेरा दिल तुम्हारे लिए पिघल जाता है। मैं तुम्हारे बारे में सोचने से खुद को नहीं रोक सकता। आई लव यू डियर वाइफ।
- मुझे नहीं पता कि मैं कब तक जीने वाला हूं, मगर जब तक जिऊंगा, तब तक हर पल तुम्हें प्यार करूंगा, क्योंकि तुम मेरी जिंदगी का सबसे कीमती हिस्सा हो।
- तुम्हारा प्यार मुझे ताकत देता है। मेरी हर मंजिल तक पहुंचने का वो ही एकमात्र सहारा है। तुम्हारा प्यार ही मेरे लिए सांस है। मेरी खूबसूरत और प्यारी पत्नी, तुम्हारा शुक्रिया।
- अगर मैं बताने पर आऊं कि तुमसे कितना प्यार है, तो भरोसा करो कि इस दुनिया के सारे शब्द कम पड़ जाएंगे। जैसी हो, बस वैसी ही रहना।
- हमने एक-दूसरे से कई वादे किए हैं, लेकिन सबसे खूबसूरत वादा वही है, जो हमने सातों जन्म साथ रहने के लिए किया है। तुम मुझे हर चीज से ज्यादा प्यारी हो।
- मैं ऊपर वाले से अपनी जिंदगी बढ़वाना चाहता हूं, क्योंकि इतने साल कम हैं यह बताने के लिए कि तुम कितनी प्यारी हो।
- काश मैं लिखकर अपने दिल का हाल बता पाता, मगर इतने शब्द ही कहां हैं। तुमसे बे-हिसाब प्यार करने वाला पति।
- मेरे लिए तुम्हारा कुछ भी करना, मेरे लिए प्यार का स्रोत है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरे साथ हो। आई लव यू बीवी जी।
- तुमसे शादी करने के बाद मेरी सारी दुआएं कबूल हो गई हैं। तुम मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद हो।
- मुझे पत्नी से लड़ने में भी मजा आता है, क्योंकि मेरी पत्नी तुम हो। तुम्हारे साथ जीवन का हर रंग हसीन है।
- तुम मेरी जिंदगी में सबसे खास शख्स हो और मैं तुम्हें खोना नहीं चाहता। तुम्हें हग करने को मन कर रहा है। क्या तुम मेरी इच्छा पूरी करोगी?
- मुझे नहीं पता कि मेरी जिंदगी कितनी लंबी है, मगर जितनी भी है, सुकून भरी होने वाली है, क्योंकि साथ में तुम हो, मेरी वाइफ। आई लव यू।
- मैं तुम्हारी जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव, सुख-दुख में साथ रहूंगा, क्योंकि मेरी जिंदगी तुम्हारे साथ ही है। तुम्हारे बिना मैं जिंदा ही नहीं।
- तुम्हारी आंखों में देखने से शांति और खुशी दोनों साथ में मिलती है। अपनी इन आंखों को जिंदगी भर मुझ पर ही टीका कर रखना। लव यू बेबी।
- लोगों को पता है कि मैं पागल हूं, लेकिन यह नहीं पता कि मैं तुम्हारे लिए पागल हूं।
- मेरे खुश रहने का कारण तुम हो। लव यू स्वीटहार्ट, कभी मुझसे दूर न होना।
- मैं तुम्हारे प्यार के बिना कैसे रहूंगा। जब भी तुम मेरे आसपास नहीं होती, मेरा दम घुटने लगता है। हमेशा साथ रहना, मेरी जानेमन।
- जब से तुमसे शादी हुई है। तुमने मुझे बिन मांगे और उम्मीद किए सबकुछ दिया है। इसलिए, तुम मेरी जिंदगी की एंजेल हो। लव यू एंजेल।
- यकीन मानों वो तुम ही हो, जिसे मेरा दिल ढूंढता है, जिसके बारे में मेरा दिमाग सोचता है, मेरी किस्मत में जो लिखा है और जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। लव यू बीवी जी।
- डियर वाइफ, अगर मैं स्मार्टफोन होता, तो तुम मेरी चार्जर होती। तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं होता।
- तुम सिर्फ मेरे बच्चों की मां नहीं, बल्कि मेरी भी जिंदगी हो।
- मेरे घर की सिर्फ रानी ही नहीं, मेरे ख्वाबों की मल्लिका भी तुम ही हो।
- तुमने मेरी जिंदगी में आकर, इसे हसीन बना दिया। आसमान से लाकर सितारा, मेरे होठों पर सजा दिया।
आगे पढ़ते हैं वाइफ के लिए लव शायरी इन हिंदी।
रोमांटिक लव शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी
पत्नी के साथ अपने प्यार भरे रिश्ते को और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो नीचे दी गईं रोमांटिक लव शायरी अपनी पत्नी को जरूर भेजें या सुनाएं।
- अगर यकीन नहीं है, तो पूछो सुबह-शाम से,
दिल का चलना है तेरे ही नाम से।
लव यू डार्लिंग।
- मैं अगर होंठ हूं, तो तुम मेरी बात हो,
मैं तभी खुश हूं, जब तुम मेरे साथ हो।
- काश तू चांद और मैं तारा हो जाता,
आसमान में घर हमारा हो जाता,
हर कोई दूर रहता आपसे,
पास रहने का हक सिर्फ हमारा हो जाता।
मेरी प्यारी पत्नी के लिए।
- खामोश आंखों से बात हो जाती है,
इसी तरह इश्क की शुरुआत हो जाती है,
तेरे सपनों में ही खो जाता हूं,
पता नहीं कब दिन और रात हो जाती है।
- वो रात काफी खूबसूरत हो जाती है,
जब तुमसे दिल की बात हो जाती है।
लव यू वाइफ।
- सिर्फ तुम मेरे नैनों का ख्वाब हो,
सिर्फ तुम मेरे दिल का अरमान हो,
जिंदगी की धड़कन हो सिर्फ तुम,
मेरे नाम के साथ सिर्फ तुम्हारा नाम हो।
आई लव यू डियर वाइफ।
- मुस्कुरा कर मोहब्बत करो,
अपना बनाकर धोखा न दो,
जब तक हैं, कर लिया करो याद,
ऐसे भुलाकर दर्द न दो।
- अपने दिल को खुशी से भर लो,
दिल से दर्द को अलग कर लो,
एक ही रिक्वेस्ट है आप से,
अपनी जिंदगी हमारे नाम कर दो।
- तुम्हें अपना बनाने की चाहत पूरी हो गई,
तुमसे दिल लगाने की हसरत पूरी हो गई,
अब तुम चाहो या न चाहो,
तुम पर मिट जाने की चाहत पूरी हो गई।
- अकेले मुस्कुराना भी मोहब्बत है,
इस बात को छिपाना भी मोहब्बत है,
और तुम्हें अपना बनाना भी मोहब्बत है।
- मोहब्बत यूं तो अमर नहीं होती,
एक-दूसरे की जबतक फिक्र नहीं होती,
यूं तो शिकायत बहुत हैं तुम से,
लेकिन जिंदगी आपके बिना बसर नहीं होती।
- तुमसे प्यार करता हूं,
जिंदगी से ज्यादा करता हूं।
- हर एक बात में उनकी जादू है,
दिन और रात में उनकी याद है,
कल रात देखा था मैंने सपना,
सपनों में भी उनके हाथ में मेरा हाथ है।
लव यू डार्लिंग।
- न जिद है, न हमें कोई गुरूर है,
मुझ पर छाया सिर्फ तेरा सुरूर है,
मोहब्बत कितनी है, क्या बताएं,
तुम्हारे लिए हर सजा हमें मंजूर है।
- रखूंगा तुम्हें पलकों पर बैठाकर,
रखूंगा सीने से लगाकर,
बहुत कीमती हो तुम जान,
रखूंगा दिल में तुम्हें छिपाकर।
- पता नहीं, क्यूं हंसकर मिलते हैं,
सभी दर्द को छिपाकर मिलते हैं,
आंखें सच बोलती हैं,
इसलिए, नजर झुकाकर रखते हैं।
- तुम हिस्सा हो मेरी जिंदगी का,
धड़कन तेरी किस्सा है मेरी जिंदगी का,
हमारा रिश्ता सिर्फ शब्दों का नहीं,
रिश्ता है तेरी रूह से मेरी रूह का।
लव यू जानेमन।
- रब से क्या मांगू तेरे लिए,
हमेशा खुशी मिले तेरे लिए,
तेरे चेहरे पर पर मुस्कुराहट रहे इस तरह,
फूलों के साथ रहती है खुशबू जिस तरह।
- मेरा दिल तुमसे फिर प्यार करना चाहता है,
फिर से इश्क का इजहार करना चाहता है,
माना कि हम बन चुके हैं पती-पत्नी,
लेकिन, खास यादों को ताजा करना चाहता है।
लव यू सो मच।
- कर अपनी नजरों का करम मेरे ऊपर,
मैं तुझपे अपनी जान कुर्बान कर दूं,
तुझे चाहता हूं इस तरह,
दीवानगी की सारी हदें पार कर दूं।
लव यू वाइफ।
- बेहद मोहब्बत तुम से मिला तो हुई,
दिल को खुशी तुम से मिला तो हुई,
सब कुछ पा लिया दुनिया में मैंने,
मगर जिंदगी में खुशी तुम से मिला तो हुई।
- जहां तक तुम हो, सफर वहीं तक है,
जहां तक तुम हो, नजर वहीं तक है,
इस गुलशन में हजारों फूल देखें,
मगर जहां तक तुम हो, खुशबू वहीं तक है।
- थोड़ी-सी बदमाश, थोड़ी नादान हो तुम,
मगर सच ये भी है कि हमारी जान हो तुम।
आई लव यू डार्लिंग।
- जिंदगी हमें कितने भी पल की मिले,
दुआ है साथ में सिर्फ तू ही मिले।
- तुम्हारे चेहरे पर मेरा ही नूर था,
उसके बाद कभी न तू मुझसे दूर था,
उसके जैसी खुशी कभी न मिली,
जिस दिन तुम्हारी मांग में मेरे नाम का सिंदूर था।
लव यू पत्नी जी।
- तुम्हारी आंखों के प्यालों से ही,
मेरी जिंदगी में उजाले मौजूद हैं।
- मेरे ऊपर मत करो मेरी जान शक,
तुम्हारा हूं और बस तुम्हारा ही है हक।
- आप हैं कि कुछ नहीं कहती,
आपकी यादें हैं कि चुप नहीं रहती।
लव यू बेबी।
नीचे और भी पढ़ें बीवी के लिए प्यार भरी लाइनें।
बीवी के लिए प्यार भरी लाइन व स्टेटस
अगर आप लव कोट्स फॉर वाइफ फ्रॉम हस्बैंड इन हिंदी और पढ़ना चाहते हैं, तो नीचे और भी लाइन्स हैं, जिन्हें आप वाइफ को टैग कर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। दुनिया के सामने ऐसे इजहार से वह एक बार फिर आपको दिल दे बैठेंगी।
- प्यार करना, तुम्हें चाहना ही मेरे लिए सबसे जरूरी काम है। तुम्हारे बिना मेरा बुरा हाल है। जल्दी लौट आओ यहां।
- लोग कहते हैं कि दिल कांच की तरह होता है, टूटने के बाद जुड़ नहीं सकता, मगर उन्होंने तुम्हारी मुस्कान नहीं देखी, जिसने मेरे टूटे दिल को दोबारा से जोड़ दिया।
- डार्लिंग, चाहे जिंदगी कितनी भी मुश्किल हो जाए, मगर तुम्हारा मेरा साथ यूं ही मजबूत रहेगा।
- तुम सिर्फ मेरी बीवी ही नहीं, बल्कि वो रोशनी हो, जो मेरे जीवन को रोशन कर रही है।
- इस दुनिया के लिए सिर्फ एक शख्स हो, मगर मेरे लिए वो शख्स हो, जो पूरी दुनिया है।
- अगर मुझसे पूछा जाए कि अगले जन्म किसका साथ चाहिए, तो मेरा इशारा तुम्हारी तरफ ही होगा।
- मेरा दिन कितना भी खराब क्यों न हो, तुम्हारी एक मुस्कान, उसे महका देती है।
- मैं अपनी पूरी जिंदगी अपनी प्यारी बीवी के नाम करता हूं, क्योंकि उसके बिना मेरी खुशियां अधूरी हैं।
- मुझे कभी नहीं पता चलता कि प्यार कितना खूबसूरत है, अगर तुम मेरी जिंदगी में नहीं आती। मैं तुम्हें इतना प्यार करता हूं, जितना कि तुम सोच नहीं सकती।
- मैंने बहुत-सी गलतियां की हैं, मगर तुम से मिलते ही, सबकुछ खुद-ब-खुद ठीक होने लगा।
- तुम्हारे जैसी ख्याल रखने और प्यार करने वाली पत्नी के बिना यह जिंदगी ही बेकार है।
- जब से तुम और हम एक डोरी में बंधे हैं। तब से मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी जन्नत बन गई है। लव यू डार्लिंग।
- सच्चे प्यार का कोई अंत नहीं होता, इसलिए मैं बे-अंत तुम्हें प्यार करता रहूंगा।
- तुम्हें देखने से मेरा दिन ठीक उसी तरह जगमगा जाता है, जिस तरह सूरज से यह धरती जगमगा जाती है।
- मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। तुम वो गुलाब हो, जिसके होने से मेरी जिंदगी महक उठती है।
- तुम्हारे बिना जिंदगी में किसी खुशी का मतलब नहीं है, क्योंकि हर खुशी तुमसे शुरू होकर, तुम पर ही खत्म हो जाती है।
- मैं चाहता हूं कि तुम्हारे हर सपने पूरे हो जाएं, जिस तरह तुम्हारे मिल जाने से मेरे हो गए।
- लोग कहते हैं कि प्यार में दर्द मिलता है, मगर मुझे वो दर्द भी कबूल है, अगर वो तुमसे जुड़ा है। आई लव यू माय वाइफ।
- जब भी कोई टूटता सितारा देखो, तो बे-झिझक उससे कुछ मांग लेना, क्योंकि उससे मांगने पर ही मैंने तुम्हें अपनी बीवी के रूप में पाया है।
- मैं सिर्फ तुम्हें हंसता हुआ देखने के लिए, हजारों पहाड़ चढ़ सकता हूं। बेबी लव यू।
- तुम्हारा साथ पाना, मेरे लिए गर्व की बात है। लव यू बेटर हाफ।
- तुम्हें बताना कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं, ठीक वैसा है जैसे पानी का स्वाद बताना, मतलब नामुमकिन।
- जब भी मैं आंखें बंद करता हूं, तो तुम याद आते हो। आंखें खोलता हूं, तो तुम नजर आते हो। तुम्हारे बारे में सोचने के सिवा मेरे पास कोई काम नहीं है।
- अगर मैं बन सकता, तो तुम्हारा आंसू बन जाता। जो तुम्हारी आंखों में पैदा होता है, तुम्हारे गालों पर जीता है और होठों पर दम तोड़ देता है। लव यू डार्लिंग।
- सिर्फ दो बार मैं तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं, एक तो अभी और दूसरा हमेशा।
- तुम्हारे साथ जिंदगी का हर लम्हा खास और हर मौसम खूबसूरत है।
- तुम्हारे पास मेरे दिल की चाबी है और जिंदगी भर वो तुम्हारे पास ही रहेगी।
- तुमने मुझे हंसना सिखाया, तुमने अपना दिल दिया। तुमने मुझे वो सब दिया, जो जीने के लिए मुझे जरूरी था।
- घर वहीं हैं, जहां दिल लगता है। दिल वहीं लगता है, जहां तुम होती हो।
- मैं तुमसे प्यार करता हूं, करता रहूंगा। ठीक वैसे ही जैसे सांस लेता हूं और वो जरूरी है।
- मैं तुम्हारे सिर पर ताज रखूंगा, क्योंकि मेरे दिल की रानी के लिए जरूरी है।
- कभी-कभी सोचता था कि प्यार पाने के लिए लड़ना क्या सही है? मगर जब तुम से मिला, तो जाना कि जंग भी हो जाए, तो क्या गम है।
- तुम्हें शायद अंदाजा भी नहीं होगा कि मेरे दिल के लिए तुम्हारी आवाज रोजाना सुनना कितना जरूरी है।
- तुम्हारे लिए मेरा प्यार हर पल हर दम बढ़ता ही जाता है। यूं ही नहीं मैं तुम पर जान कुर्बान करता हूं। लव यू डार्लिंग।
- प्यार करना खूबसूरत नहीं है, बल्कि तुमसे प्यार करना हसीन है डियर वाइफ।
- तुम्हें देखकर सोना और तुम्हें देखकर उठ जाना। यही तो जिंदगी है, बाकी सब मोह-माया।
- मैं सब कुछ कर सकता हूं, सिवाय एक काम के और वो है तुम्हें प्यार न करना। कुछ चीजें सच में नामुमकिन होती हैं।
- मैं वादा करता हूं कि हमेशा तुम्हें महारानी की तरह रखूंगा, क्योंकि मेरे दिल पर तुम राज करती हो।
अभी खत्म नहीं हुआ है, नीचे पढ़ें बीवी के लिए प्यार भरी कविता।
पत्नी के लिए प्यारी कविता
आप अपनी पत्नी को यह कविता एक पन्ने पर लिखकर दीजिए। यकीन मानिए, इससे उन्हें काफी स्पेशल फील होगा।
- तुम कितना ख्याल रखती हो मेरा,
बेड टी से लेकर रुमाल तक का,
दफ्तर में भूखा न रह जाऊं,
इसलिए, सूरज से पहले उठ जाती हो,
तुम कितना ख्याल रखती हो मेरा।
मेरे गुस्से को सह जाती हो,
मुलायम हाथों से फिर सिर दबाती हो,
मेरा ही नहीं, मेरे मां-बाप का भी,
तुम कितना ख्याल रखती हो।
अक्सर मुझे लगता है कि,
तुम इंसान नहीं फरिश्ता हो,
जो निस्वार्थ प्रेम दिखाती हो,
तुम्हारा भी मुझे इतना ही ख्याल रखना चाहिए,
जितना तुम मेरा ख्याल रखती हो प्रिय।
लव यू डियर वाइफ।
कभी-कभी सिर्फ ‘आई लव यू’ या ‘मैं तुमसे प्यार करता हूं’ कहना काफी नहीं होता और आपको इससे ज्यादा कुछ बोलकर या लिखकर पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहिए, क्योंकि इससे रिश्ते में न सिर्फ गर्माहट बनी रहती है, बल्कि रिश्ता और मजबूत हो जाता है। हम उम्मीद करते हैं कि लेख में शामिल पत्नी के लिए लव कोट्स व शायरियां आपको पसंद आई होंगी। आप बीवी के लिए इन लव मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी को व्हाट्सएप स्टेटस बना सकते हैं या फिर सोशल मीडिया पर उन्हें टैग करके पोस्ट कर सकते हैं। विभिन्न विषयों पर कोट्स और शायरियां पाने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.