Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है। जीवन के उतार-चढ़ाव के साथ ये रिश्ता और भी मजबूत होता जाता है। इस रिश्ते में कभी सुख होता है, तो कभी दुख और कभी मीठी नोंकझोंक व  कभी हंसी-मजाक। इन सभी भावनाओं पर कई तरह के चुटकुले भी बने हैं, जिन्हें पढ़कर और एक-दूसरे को सुनाकर पति-पत्नी खूब ठहाके लगाते हैं।   स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही बेस्ट पति पत्नी के जोक्स का लेटेस्ट संग्रह लाए हैं। हमें पूरा यकीन है कि ये पति पत्नी चुटकुले आपके हमसफर के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान बिखेर देंगे।

स्क्रॉल कर पढ़ें

लेख में सबसे पहले जानते हैं कि कौन-कौन से पति पत्नी जोक्स इन हिंदी लेटेस्ट हैं।

65+ मजेदार पति पत्नी जोक्स | Husband Wife Jokes | हसबैंड वाइफ जोक्स

पति पत्नी के रिश्ते की डोर को विश्वास मजबूत बनाए रखता है। ये विश्वास और आपसी समझ ही तो है, जो एक के कुछ कहे बिना ही दूसरा उसकी हर बात समझ लेता है। इस रिश्ते में रूठना मनाना, हंसी मजाक और एक दूसरे की टांग खिंचाई सभी प्यार जताने का ही जरिए हैं, जो इस रिश्ते को और भी खूबसूरत बनाते हैं। आप भी अपने हमसफर को इस लेख में दिए बेहतरीन 65+ मजेदार पति पत्नी जोक्स भेजकर अलग अंदाज में प्यार जता सकते हैं।

पढ़ते रहें

सबसे पहले जानते हैं पति पत्नी पर रोमांटिक चुटकुले।

पति-पत्नी पर रोमांटिक चुटकुले – Husband Wife Romantic Jokes In Hindi

पति-पत्नी का रिश्ता ही एक मजबूत और सुखी परिवार की नींव होता है। पत्नी जहां पति की हर छोटी-बड़ी जरूरतों का ध्यान रखती है, तो वहीं पति भी पत्नी के बिना कुछ कहे ही उसकी ख्वाहिशों को पूरी कर देता है। अगर आप अपने इस प्यार को और बढ़ाना व एक-दूसरे को छेड़ते हुए हंसना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए हसबैंड वाइफ रोमांटिक जोक्स इन हिंदी पढ़ें।

  1. पत्नी अपने पति से गुस्से में, ‘सुनो मैं यह घर छोड़कर हमेशा के लिए जा रही हूं।’
    पति भी गुस्से में, ‘हां, ‘जान’ छोड़ो अब।’
    पत्नी प्यार से, बस आपकी यही जान कहने की आदत मुझे रोक लेती है।
  1. बरसात के इस सुहाने मौसम में सिंगल्स सिर्फ सपने देखते हैं,
    कपल्स एक दूसरे को डेट करते हैं और,
    शादीशुदा लोग कहते हैं कपड़े कहां डालने हैं बताओ जरा।
  1. करवाचौथ पर पत्नी पति से, ‘क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो?’
    पति: हां
    पत्नी : क्या तुम मेरे लिए करवाचौथ का व्रत रखोगे?
    पति : क्या मैंने तुमसे कहा कि तुम मेरे साथ कभी ड्रिंक पीने चलो ?
  1. अपनी 25वीं सालगिरह पर पत्नी ने पति को पैसे देते हुए कहा, ‘बाजार से मेरे लिए कुछ ऐसा लेकर आना, जिसमें मैं सुंदर लगूं।’
    पति खुद के लिए बाजार से दो बोतल विस्की ले आया।
  1. एक व्यक्ति सुबह-सुबह भगवान को कोसे जा रहा था
    हे भगवान ये तेरी कैसी माया है?
    ‘अपना बच्चा रोए तो दिल में दर्द और दूसरे का रोए तो सिर में दर्द।’
    ‘अपनी बीवी रोए तो सिर में दर्द और पराई रोए तो दिल में दर्द।’
  1. मेरी बीवी के साथ रोज लड़ाई हो जाती थी, तो एक भले मानस ने ये सलाह दी कि जब भी पत्नी के साथ बहस हो, तो बस मुस्कुरा दिया करो। मैंने भी ऐसा ही करना शुरू कर दिया। मुझे रोज मुस्कुराते हुए देखकर बीवी : बहुत हंसी आ रही है आजकल आपको? लगता है आपका भूत उतारना ही पड़ेगा।
  1. नौकर : सर आप हमेशा अपनी कंपनी में शादीशुदा लोगों को ही क्यों रखते हैं ?
    मालिक : क्योंकि वे बेइज्जती सहने के आदी होते हैं और उन्हें घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
  1. अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती, तो इतना ध्यान देने की जरूरत नहीं। किसी की भी पत्नी नहीं मानती, इसका कोई इलाज नहीं है।

पढ़ते रहें हसबैंड वाइफ रोमांटिक जोक्स इन हिंदी

  1. पत्नी बड़े ही प्यार के साथ अपने पति से अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं ?
    पति : हां, जो तुम्हें ठीक लगे ले लो।
    पत्नी : राय नहीं मांगी है, पूछ रही हूं कि इतने मटर छिल लोगे न।
  1. पत्नी : आप पड़ोसी की बीवी के जनाजे में शामिल होने नहीं गए?
    पति : किस मुंह से जाऊं मैं…वो दूसरी बार जनाजे में बुला रहा है और मैंने एक बार भी उसे नहीं बुलाया।
  1. एक आदमी डॉक्टर के पास गया और बोला कि उसे हर वक्त चिंता सताती रहती है। घर में बेचैनी सी होती है और रातों को नींद भी खुल जाती है
    डॉक्टर: तुम्हें आराम की जरूरत है। ये नींद की गोली दे रहा हूं, अपनी बीवी को खिला देना।
  1. पत्नी: अजी सुनते हो अगर मैं वक्त होती, तो लोग मेरी कितनी इज्जत करते न?
    पति: लोग इज्जत नहीं तुम्हें देखकर ही डर जाते।
    पत्नी : लोग क्यों डरते भला?
    पति : लोग तुम्हें देखते ही कहते देखो बुरा वक्त आ रहा है।
  1. पत्नी : अच्छा एक बात बताइए कि ये शादी का असली मतलब होता क्या है ?
    पति : यही कि धूमधाम से खुद की सुपारी देना।
  1. लोग अक्सर कहते हैं कि पति परिवार का हैड होता है, लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि पत्नी परिवार की गर्दन होती है। गर्दन जिधर मुड़ती है हैड उधर ही मुड़ जाता है।
  1. एक बार एक आदमी का एक्सीडेंट हो गया और वो हॉस्पिटल जा रहा था तभी उसकी पत्नी का फोन आया
    पत्नी : कहां हो ?
    पति : अरे, एक्सीडेंट हो गया, इसलिए हॉस्पिटल जा रहा हूं।
    पत्नी : टिफिन का ध्यान रखना। वो टेढ़ा हो गया, तो उसमें रखी दाल गिर जाएगी।
  1. एक पति अपनी पत्नी द्वारा करवाए जा रहे कामों से तंग आ गया था
    सुबह-सुबह उसकी पत्नी ने फिर कहा, ‘उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो।’
    पति उठा और बाहर की ओर चल दिया
    पत्नी : अरे कहां जा रहे हो?
    पति : अपने वकील के पास मुझे आज ही तलाक चाहिए।
    पति थोड़ी देर बाद वकील के घर से लौट आया और नाश्ता बनाने लग गया, क्योंकि वकील खुद अपने घर में बर्तन मांज रहा था।

पढ़ते रहिए रोमांटिक चुटकुले

  1. पत्नी सुबह-सुबह अपने पति से अजी सुनते हो जिस पंडित ने हमारी शादी करवाई थी आज उनका देहांत हो गया।
    पति : एक लंबी आह भरते हुए एक-न-एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था
  1. एक पति के लिए पत्नी का खौफ क्या है इस तरह से समझिए।
    पति सुबह-सुबह उठकर किचन में चाय बनाने के लिए गया। फिर उसे ध्यान आया कि उसकी पत्नी तो मायके गई है और वो दोबारा सो गया।
  1. खाना खा रहे पति ने पत्नी से पूछा, ये सब्जी जो बनाई है इसका नाम क्या है?
    पत्नी : क्यों पूछ रहे हो?
    पति : ताकि ऊपर जाकर जवाब दे सकूं कि क्या खाकर मरा था।
  1. पत्नी : आप मुझे ‘रानी’ कहकर क्यों बुलाते हो।
    पति : क्योंकि ‘नौकरानी’ शब्द लंबा हो जाता है।
    पत्नी चिढ़ते हुए : आपको पता है मैं आपको ‘जान’ क्यों कहती हूं।
    पति : नहीं बताओ क्यों कहती हो?
    पत्नी : क्योंकि ‘जानवर’ शब्द लंबा हो जाता है, इसलिए सिर्फ ‘जान’।
  1. एक बच्चा अपनी मां से बोला : मम्मी कोई कहानी सुनाओ न ?
    मां : बेटा मुझे तो कोई कहानी नहीं आती। हां, तू थोड़ी देर रुक जा तेरे पापा घर आएंगे तो पूछूंगी कि इतना लेट क्यों हुए, तो देखना वो कितनी कहानियां सुनाते हैं।
  1. जज मुजरिम से : तुमने कई सालों तक अपनी पत्नी को डरा-धमका कर अपने काबू में रखा।
    मुजरिम : जी जज साहब, ये बात सच है…पर बात ये है कि…
    जज : सफाई नहीं चाहिए…तरीका बताओ, तरीका।
  1. पति : अरे मैच चल रहा है मैच वाला चैनल लगाओ न।
    पत्नी : नहीं लगाऊंगी मुझे यही देखना है।
    पति गुस्से में: देख लूंगा।
    पत्नी : क्या देख लोगे?
    पति :  यही चैनल जो तुम देख रही हो
  1. मैं हिंदी में थोड़ा सा कमजोर रहा हूं, इसी वजह से आज गड़बड़ हो गई
    एनिवर्सी पर बीवी को मैसेज भेज रहा था, जिसमें ‘प्रियतमा’ की जगह ‘प्रेतआत्मा’ लिखकर सेंड हो गया। दो दिन से खाना नहीं मिला है।

पढ़ना जारी रखें

लेख में आगे बढ़ते हुए पढ़िए फनी पति पत्नी जोक्स इन हिंदी।

पति-पत्नी फनी जोक्स – Pati Patni Funny Jokes In Hindi

Pati Patni Funny Jokes In Hindi
Image: Shutterstock

पति पत्नी की तकरार में भी प्यार छिपा होता है। दोनों के बीच किसी भी बात या सिचुएशन को लेकर मतभेद हो सकता है, लेकिन पति-पत्नी के बीच मनभेद कभी नहीं होता है। दो अलग इंसानों की अलग-अलग सोच और विचारधारा होने के बावजूद भी पति-पत्नी का रिश्ता दोनों को मजबूती से जोड़े रखता है। इस रिश्ते की मिठास बनाए रखने के लिए आप अपने हमसफर को ये पति-पत्नी फनी जोक्स भी भेज सकते हैं।

  1. पत्नी पति से : मेरी जीभ पर छाले हो गए हैं क्या करूं?
    पति : कभी उसे आराम तो देती नहीं हो, फिर ये तो होना ही है।
  1. पति : मैं तुम्हारे साथ 100 साल रहूंगा और 100 साल तक बेहद प्यार दूंगा।
    पत्नी : क्यों ? फिर उसके बाद कहीं और मुंह मारने का इरादा है क्या?
    पति मन-ही-मन में और कर प्यार भरी बातें…और कर।
  1. पत्नी : हे भगवान आपके सिर से तो खून निकल रहा है?
    पति : हां, अरे मेरे दोस्त में मुझे ईंट मार दी।
    पत्नी : आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?
    पति : हां, मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था।
    अब बेचारे पति के सिर से ही नहीं चेहरे से भी खून निकल रहा है।
  1. पत्नी ने सुबह-सुबह उठकर पति से कहा कि उसका आधा सिर दुख रहा है।
    पति ने भी गलती से बोल दिया कि जितना है उतना ही दुखेगा।
    तब से पति का सारा शरीर दुख रहा है।
  1. पत्नी : सुना है स्वर्ग में पति और पत्नी को एक साथ नहीं रहने देते?
    पति : हां पगली, तभी तो उसको स्वर्ग कहते हैं।
  1. पत्नी प्यार से : जानू क्या मैं आपके सपनों में आती हूं?
    पति : ना कतई नहीं।
    पत्नी : ऐसा क्यों?
    पति : क्योंकि मैं हनुमान चालिसा पढ़कर सोता हूं।

जारी है फनी पति पत्नी जोक्स का सिलसिला

  1. डॉक्टर : अब कैसी तबीयत है आपकी बीवी की?
    पति : धीरे-धीरे ठीक हो रही डॉ़क्टर साहब। आज सुबह थोड़ा लड़ी भी है।
  1. एक आदमी की बीवी मर गई, शोक मनाने आए दोस्त ने पूछा ये सब कैसे हुआ?
    पहला दोस्त : क्या बताऊं यार अच्छी भली चाय पी रही थी कि अचानक…
    बात बीच में काटते हुए दूसरा दोस्त : वो वाली चाय की पत्ती अभी बची है क्या?
  1. पत्नी पति से : रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे और मेरे मां-बाप को भी कोस रहे थे, क्यों ?
    पति मासूमियत के साथ : झूठ बोल रही हो तुम, उस वक्त तो मैं सोया भी नहीं था।
  1. पत्नी : सुनिए, लेडीज क्लब में आज घर से किसी एक फालतू चीज लाने को कहा है।
    पति : अच्छा, तुम कुछ ले जा रही हो?
    पत्नी : हां, आप चलेंगे न मेरे साथ।
  1. पत्नी न्यूज पढ़ते हुए : अजी सुनो, औरतें को भी अब शनि मंदिर में जाने की इजाजत मिल गई है।
    पति : शनिदेव को अब पता लगेगा कि आखिर ‘साढ़ेसाती’ होती क्या है?
  1. एक आदमी को अनजान नंबर से कॉल आया।
    लड़की : क्या आप शादीशुदा हैं?
    आदमी : नहीं, आप कौन बोल रहे हैं।
    लड़की : तुम्हारी बीवी, आज घर आओ फिर बताती हूं। पति दो दिन से दोस्त के घर पर है।
  1. पत्नी : अगर मैं दो-तीन दिन नहीं दिखूं, तो आपको कैसा लगेगा।
    पति मन-ही-मन खुश हुआ तपाक से बोल पड़ा : मुझे बहुत अच्छा लगेगा।
    फिर क्या था…पत्नी न तो सोमवार को दिखी न मंगलवार को और न ही बुधवार को गुरुवार को जब आंखों की सूजन कम हुई तब जाकर थोड़ी-थोड़ी दिखने लगी।
  1. पति ने पत्नी को मुंह दिखाई में गुलाब का फूल भेंट किया।
    बीवी रूठते हुए बोली : ये नहीं चाहिए मुझे कोई सोने की चीज दो।
    पति : ये लो तकिया और चादर। अब सो जाओ अच्छे से।
  1. पत्नी : मैं मायके तभी जाऊंगी जब आप मुझे छोड़ने आएंगे।
    पति : ठीक है लेकिन एक प्रोमिस करो कि घर भी तुम तभी आओगे जब में तुम्हें लेने आऊंगा।
  1. बीवी से परेशान पति पंडित के पास पहुंचा।
    पति : पंडित जी, एक बात बताइए ये शादी के बाद सात जन्म के साथ वाली बात सच है?
    पंडित : जी, सौ फीसदी सच है।
    पति : मतलब मुझे अगले जन्म में भी यही पत्नी मिलेगी?
    पंडित : जी बिल्कुल।
    पति : हे भगवान, फिर तो खुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं।
  1. पत्नी रोमांटिक मूड में : कोई शेर सुनाइए तो?
    पति : संगमरमर से तराशा है खुदा ने बदन को तेरे।
    पत्नी खुश होते हुए : आगे
    पति : बाकि का बचा हुआ पत्थर खुदा ने अक्ल पर रख दिया

पति पत्नी के जोक्स पढ़ते रहिए

  1. पत्नी : मैं आपके लिए दुनिया की किसी भी जगह जा सकती हूं।
    पति : वादा करो कि फिर वहां से कभी वापस नहीं आओगी।
  1. पति : आज तुमने खाना क्यों नहीं बनाया ?
    पत्नी : गिर गई थी और लग गई ?
    पति : कहां गिर गए और कैसे लग गई ?
    पत्नी : बिस्तर पर गिर गई थी और आंख लग गई
  1. पति : वो हथौड़ा रखा था घर में मिल नहीं रहा?
    पत्नी : अब इस वक्त तुम्हें हथौड़ा क्यों चाहिए?
    पति : वो तुम्हारे मायके से आए तिल के लड्डू फोड़ने हैं।
  1. पत्नी घबराते हुए: सुनो अभी-अभी मेरे मुंह के अंदर मच्छर चला गया अब क्या करूं मैं ?
    पति : पगली जल्दी से ऑलआउट पी ले, 10 सेकंड में काम शुरू।
  1. पति : आज हम बाहर खाना खाएंगे?
    पत्नी खुश होते हुए : ठीक है मैं तैयार होकर आती हूं।
    पति : ठीक है मैं बाहर चटाई बिछाता हूं।
  1. निकाह के दौरान मौलवी ने कहा, इस शादी पर किसी को एतराज है?
    एक आवाज आई ‘हां मुझे है।’
    मौलवी : अरे तुम चुप रहो अमां, तुम दुल्हे हो तुम्हें तो उम्र भर एतराज रहेगा।

लखे में बने रहें

आगे पढ़िए हसबैंड वाइफ पर फनी शायरी।

पति-पत्नी पर फनी शायरी – Pati Patni Funny Shayari

Pati Patni Funny Shayari
Image: Shutterstock

पति-पत्नी अगर एक-दूसरे का साथ दें, तो यह जिंदगी का सबसे सुहाना सफर बन जाता है। आपसी सामंजस्य, एक दूसरे पर भरोसा और ढेर सारा प्यार यही पति-पत्नी के सुखी व खुशहाल जीवन का सार है। प्यार जताने और अपने हमसफर को खुश करने के लिए जरूरी नहीं कि आप उन्हें महंगे गिफ्ट्स ही दें या बाहर घुमाने ले जाएं। आप अपने पार्टनर को नीचे दिए पति-पत्नी फनी शायरी भी भेजकर उन्हें खुश कर सकते हैं।

  1. आपकी पत्नी को आने लगा है आप पर बिना बात के प्यार,
    तो समझ लीजिए आपका खर्चा होने वाला है बेशुमार।
  1. जिस पति को नहीं लगता है अपनी पत्नी से डर,
    वो ही इंसान इस दुनिया का है सबसे बड़ा निडर।
  1. ये शादी नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए,
    हरी मिर्च का लॉलीपॉप है, जिसे चूस-चूस कर खाना है।
  1. शादी से पहले भगवान से मांगा था अच्छी पकाने वाली देना,
    जल्दबाजी में भूल ही गया बोलना अहम शब्द ‘खाना’।
  1. जब पत्नी की बातें पति को दीवाना बना देती हैं,
    तो पत्नियां अपनी साड़ियां तक पति से धुलवा देती हैं।
  1. गर्लफ्रेंड और बीवी में बस इतना सा ही है अंतर,
    गर्लफ्रेंड होती है प्यारी हमदर्द और पत्नी पूरा सिरदर्द।
  1. कोरोना भी बीवी की तरह है, पहले लगा की कंट्रोल कर लेंगे,
    लेकिन अब पता चल रहा है कि इसके साथ एडजस्ट करना पड़ेगा।
  1. उससे लस्सी मांगो तो वो कोक देती है,
    वो मेरी पत्नी है यारों पब जाने के नाम पर ही रोक देती है।
  1. रात के खाने में जो नखरा करूं, तो मेरी शामत आ जाती है,
    रोज वही सब्जी, वही दालें, वही लौकी खिलाती है,
    घर बैठे मूंग दलती है, मेरी बीवी कभी मायके क्यों नहीं जाती है।
  1. सोने वाले सो गए पर देर रात मेरा जी घबराए,
    पहुंच गया मोबाइल पत्नी के हाथ और मेरा जी मचलाए।
  1. हे भगवान किस-किस को जिम्मेदार मानूं मैं अपनी बर्बादी का
    बहुत लोग आए थे उस दिन शादी में दुआएं देने।
  1. अच्छा पति किसी को नहीं है मिलता,
    पत्नी ही है जो उसे ठोक-ठाक के ठीक करती है।
  1. बड़ी बे दर्द है सर्द रात सोने भी नहीं देती है,
    पत्नी का खौफ ऐसा है कि मारने के बाद वो रोने भी नहीं देती है।
  1. तबीयत खराब थी न कोई दवा काम आई न कोई ताबीज काम आया,
    फोन कर लड़ी, जो मैं पति से फिर जाकर थोड़ा आराम आया।
  1. हर पत्नी चाहती है कि उसका पति उस पर मरे,
    जब पति उनपर मरने लगते हैं, तो कहती हैं कहीं और जाकर मरो।
  1. पति से गुस्सा एक पत्नी के दिल से निकली फरियाद,
    बोली कि काश! तुम अदरक होते में जी भर कर तुम्हें कूटती।
  1. तुम तो बिना मेकअप के ही अच्छी लगती हो,
    कुछ पतियों के यही शब्द कितना खर्चा बचा लेते हैं।
  1. ये तो शादीशुदा लोग ही जानते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता अनोखा होता है,
    कहीं अथाह प्यार की आड़ में होने वाला कोई बड़ा धोखा होता है।
  1. पत्नी ने पति से अर्ज किया…
    दाग तो चले जाएंगे कमीज से,
    दाग तो चले जाएंगे कमीज से,
    कभी कपड़े तो धोओ तमीज से।
  1. कौन कहता है कि सिर्फ अन्न खाने से ही करवाचौथ का व्रत टूटता है,
    ये जो पति का दिमाग खाते हो उससे भी व्रत टूट सकता है।
  1. जब से मेरी जिंदगी में आए हो मेरे जीने का तरीका बदल गया है,
    पहले एक आदमी के बर्तन के कपड़े धोता था अब दो-दो के धोता हूं।

कहते हैं कि पति पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है। इस रिश्ते में प्यार के साथ-साथ एक दूसरे के प्रति सम्मान भी होना जरूरी है। हमेशा ध्यान रखें कि आपके कारण आपके जीवनसाथी की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख में दिए पति पत्नी चुटकुले और पति पत्नी के जोक्स जरूर पसंद आए होंगे। इसी प्रकार के और भी बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए स्टाइलक्रेज से जुड़े रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam