Written by

पति-पत्नी का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। इसमें प्यार के साथ-साथ नोकझोंक भी खूब होती है। रूठने-मनाने का दौर पूरी उम्र चलता रहता है। इस रूठने-मनाने में पति तो आसानी से अपनी गलती मान लेते हैं, लेकिन जब कभी गलती पत्नी की हो, तो पत्नियों के लिए सीधे तौर पर सॉरी बोलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मॉमजंक्शन का यह आर्टिकल पत्नियों की इस परेशानी को कुछ हद तक कम कर सकता है। यहां हम पति को मनाने के लिए 100 से ज्यादा सॉरी मैसेज, कोट्स, स्टेटस और शायरी लेकर आए हैं। ऐसे में पत्नी अपने रूठे हुए पति को ये सॉरी मैसेज शेयर करके मनाने के साथ अपने दिल की बात भी बता सकती हैं। तो बिना देर किए पढ़ें ये प्यारे सॉरी कोट्स और मैसेज।

यहां है रूठे पति को मनाने के लिए कुछ प्यारे-प्यारे संदेश, शायरी और कोट्स।

100 + पति के लिए सॉरी मैसेज, कोट्स, स्टेटस व शायरी

अगर जाने-अनजाने में आप अपने पति का दिल दुखा दें, तो उन्हें कुछ प्यारे संदेशों और कोट्स के साथ सॉरी बोलकर जरूर मनाएं। ऐसे में यहां दिए गए प्यारे सॉरी मैसेज, कोट्स और शायरी के जरिए उन्हें मनाना आसान हो सकता है। तो आर्टिकल की शुरुआत हम पति के लिए प्यारे-प्यारे सॉरी मैसेज से करेंगे।

पति के लिए सॉरी मैसेज | Sorry Sms In Hindi For Husband

ऐसा माना जाता है कि अगर पत्नी नाराज हो जाए, तो उसे मनाना मुश्किल होता है। वैसे पति को मनाना भी कोई आसान काम नहीं है। ऐसे में हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं और बताते हैं कि किस तरह के मैसेज भेजकर आप उन्हें मना सकती हैं। तो पति के लिए सॉरी मैसेज कुछ इस प्रकार हैं:

1. वैसे तो सारा सुकून है इस दिल में, फिर भी तेरे प्यार का जुनून है दिल में, गलती के लिए माफ कर दो प्यारे पति।

2. मेरी जान, तेरी मुस्कान से मेरा दर्द मिट जाता है, तू जो रूठता है, तो जख्म हरा हो जाता है, मान जाओ न पतिदेव।

3. हर पति तुम्हारे जैसा होना चाहिए, फिर किसी पत्नी को कोई शिकायत नहीं रहेगी, सॉरी अब ये गलती दोबारा नहीं होगी!

4. मेरा पति मुझे हंसाता है, मेरे आंसू पोछता है, बस मैं ही उससे लड़ती हूं, उसे दुखी कर देती हूं, अब नहीं होगी ऐसी गलती, अब मान भी जाओ प्यारे पति।

5. भगवान ने मुझे पति के रूप में जीने की वजह दी है, और मैंने अपनी गलती से उस वजह को दूर कर दिया, माफ कर देना मुझे, सॉरी कहती हूं अब तुझे।

6. तुम्हारा प्यार मेरी ताकत है और इस ताकत को खोकर मैं कमजोर नहीं पड़ना चाहती, जो हुई भूल उसके लिए सॉरी कहती हूं।

7. तुम्हारे होने से ही मेरा हर दिन खास बन जाता है, क्योंकि मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की है और उसे मैं खोना नहीं चाहती। अब गुस्सा छोड़कर माफ कर दो मुझे, अनजाने में जो मुझसे भूल हो गई।

8. तुम मेरी हिम्मत हो, मेरे फरिश्ते हो, तुमने मुझे हर मुश्किल से बचाया, मैं तुमसे प्यार करती हूं और वादा करती हूं कि अब तुमसे कभी झगड़ा नहीं करूंगी और जब तक नहीं मानोगे सॉरी कहती रहूंगी।

9. जाने-अनजाने में हो जाती है मुझसे भूल ये जानती हूं, पर मैं आप से सॉरी कहकर अपनी गलती मानती हूं।

10. मेरे लिए हर दिन खास है, क्योंकि मुझे पति के रूप में एक बेहतरीन दोस्त मिला है और यह दोस्त मेरी गलतियों के लिए मुझसे ज्यादा दिन तक नाराज नहीं रह सकता। सॉरी!

11. मेरे प्यारे पति, मैं तुम्हारी हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी, मुझे अब चाहिए तुमसे एक गिफ्ट, बस माफ कर दो और जल्दी आ जाओ घर कंप्लीट करके अपनी शिफ्ट।

12. मेरी जिंदगी में शामिल होकर तुमने मुझे बहुत खुशियां दी हैं और अब सुकून तब मिलेगा जब आप मुझे माफ कर दोगे, मेरे प्यारे पति मैं तुमसे प्यार करती हूं, अब तो मुझे माफ कर दो।

13. मेरा और तुम्हारा रिश्ता टॉम और जेरी जैसा है, हम चिढ़ते हैं, एक-दूसरे से झगड़ते हैं, लेकिन एक-दूसरे की टांग खींचे बिना रह भी नहीं सकते हैं। सॉरी!

14. तुम नहीं जानते कि हर सुबह यह सोचकर उठना कितना बुरा लगता है कि तुम अब भी मुझसे नाराज हो, फिर कहती हूं सॉरी अब तो मुझे माफ कर दो।

15. मेरा चेहरा मेरे पति की वजह से खिला हुआ रहता है, मेरे प्यारे पति अब तो मान जाओ और मेरे मुरझाए चेहरे पर हंसी ले आओ।

16. मैंने तुम्हें अपना दिल, आत्मा और खुद को सौंप दिया है, अब तुम मुझे माफ करके मेरी आशाओं पर भी खरे उतर जाओ, भूलकर गुस्सा अब तो मान जाओ।

17. शादी के सालों बाद भी तुम्हारा प्यार मेरे लिए कम नहीं हुआ, इसके लिए धन्यवाद! बस अब अपनी नाराजगी खत्म कर मुझे माफ कर दो यही है मेरी फरियाद।

18. जिस दिन मैंने तुमसे शादी की, वह दिन था जब दो आत्माएं एक हो गई थी, आज तुम नाराज होकर इस प्यार को कम न करो, बहुत हुआ गुस्सा अब जल्दी से मुझे माफ करो।

19. तुम मेरी आंखों में देखोगे तो अपने लिए बेपनाह प्यार पाओगे, तब तुम महसूस कर पाओगे कि तुम मेरे लिए बहुत मायने रखते हो। अब तो माफ कर दो पतिदेव।

20. मैं जो हूं, जैसी हूं सिर्फ आपकी वजह से हूं, आपने इस पत्थर को अपने सब्र से तराशा और जिंदगी जीने की वजह दे दी, एहसास है मुझे मेरी गलती का अब तो माफ कर दो।

21. जो पति अपनी पत्नी को खास महसूस करा दे, बस वही एक महान पति बन जाता है और तुम मेरे लिए महान बन गए हो, लेकिन तुम्हारी नाराजगी से ऐसा लगता है कि तुम मेरे पास होकर भी पास नहीं हो, हुई मुझसे भूल में मानती हूं, पर यम मुझसे माफ कर दोगे ये भी जानती हूं।

22. तुम मेरे लिए दुनिया के सबसे प्यारे इंसान रहोगे और यही बात मेरा गुरूर बढ़ा देती है, पर तुम्हारा यूं रूठना मेरी परेशानी बढ़ा देती है, अब अपनी नाराजगी खत्म कर दो मेरी जान।

23. तुमसे झगड़ने के बाद मुझे ये एहसास हुआ कि तुम मेरे लिए कितने खास हो, गलती हो गई मुझसे अब तो मुझे माफ करो। सॉरी!

24. तुम मेरी खुशी का जरिया हो, मेरी दुनिया के केंद्र हो और मेरा पूरा दिल हो, मेरे प्यारे पति अब तो मान जाओ।

25. तुम दो दिन से कुछ बोले नहीं, तुम्हें पता नहीं कि तुम्हारी आवाज मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, तुम्हारी ये नाराजगी बहुत खल रही है, सॉरी की आवाज मेरे दिल से निकल रही है।

26. तुम्हारे जैसा कोई मिला नहीं, कैसे मिलता कोई था ही नहीं, मेरे प्रियतम अब नाराजगी खत्म कर दो।

लेख के इस भाग में अब पढ़ें पति को मनाने के लिए कुछ सॉरी कोट्स।

सॉरी कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी | Sorry Quotes For Husband In Hindi

पति-पत्नी की जिंदगी में प्यार बना रहे, इसके लिए एक-दूसरे को समझना जरूरी है। पति को पत्नी से सम्मान और प्यार से ज्यादा कुछ नहीं चाहिए होता। हां, थोड़ा बहुत लड़ना-झगड़ना और रूठना-मनाना हर रिश्ते में होता है। ऐसे में रूठे पति को मनाने के लिए आप सॉरी मैसेज और ये प्यारे सॉरी कोट्स भेज सकती हैं। तो पति के लिए सॉरी कोट्स कुछ इस प्रकार हैं:

27. झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है और दर्द तब होता है जब प्यार होता है, अगर मेरी किसी बात ने आपको दर्द दिया तो उसके लिए सॉरी।

28. माना कभी-कभी हम तकरार करते हैं, लेकिन हम खुद से ज्यादा आपको प्यार करते हैं।

29. हो गई गलती अब माफ कर दो, दिल में जो गुस्सा है उसे साफ कर दो, कहती हूं आपको सॉरी!

30. मैं आपसे हजार बार माफी मांगने को तैयार हूं, क्योंकि आप मेरे दिल के करीब, मेरे प्यार हो।

31. सॉरी का तब तक कोई मतलब नहीं होता, जब तक वह दिल से नहीं बोला जाता, इसलिए अब मैं दिल से सॉरी कह रही हूं मुझे माफ कर दो

32. दुनिया का वही रिश्ता सबसे लंबा चलता है, जिसमें एक हल्की सी मुस्कुराहट और प्यारी सी सॉरी हो।

33. जब कोई दिल से माफी मांगता है, तो वह दूसरे के दिल तक पहुंचता है और रिश्ता टूटने से बच सकता है।

34. माना कभी-कभी आपसे नोक-झोंक और तकरार करते हैं, लेकिन ये भी सच है कि हम सबसे ज्यादा आपसे ही प्यार करते हैं।

35. कुछ इस तरह मैंने अपनी जिंदगी पर एहसान किया, आपसे बार-बार माफी मांगी और बार-बार आपने मुझे माफ किया।

36. तुम्ही हो मेरी जान ये जान लिया, हो गई झगड़ने की भूल ये मान लिया, अब माफ भी कर दो, क्योंकि मैंने अपनी गलती को मान लिया।

37. आप मुझे इस तरह माफ कर दो, जिस तरह आप उपरवाले से अपने लिए माफी मांगते हैं।

38. अब तो नाराजगी दूर करो, मानती हूं हो गई गलती, अब तो माफ करो।

39. अब गलती तो हो गई है मुझसे, अब क्या मेरी जान लोगे, माफ भी कर दो मेरे पतिदेव, ये रुसवाई अब सही नहीं जाती।

40. लोग कहते हैं कि अगर आप सही समय पर माफी नहीं मांगेंगे, तो अपनी अनमोल चीज खो देंगे और मैं आपको खोना नहीं चाहती और आपसे जुदा होना नहीं चाहती।

41. हर गलती की माफी होती है, खासकर तब, जब माफी पाने के लिए पत्नी अपना सुख-चैन खो देती है और हर पल रोती है, मुझे माफ कर दीजिए न।

42. किस बात पर तुम रूठ गए, पता चले तो मना लूं,
अब रूठे हो तो शिकायत भी करो, ताकि मैं गलती अपना लूं।

43. माफी मांगने से बातें सुलझती नहीं, लेकिन तकलीफ तो कम हो सकती है, इसलिए मुझे माफ करके मेरी तकलीफ कम कर दो।

44. मुझे आज हो गया है अपनी गलती का एहसास और समझ आ गया है कि तुम ही हो मेरे लिए खास, मांग रही हूं दिल से माफी, नाराजगी छोड़कर अब तो कर दो माफ।

45. सॉरी कहते-कहते दिन से रात हो गई, आइना देखते-देखते, आपसे हजारों बात हो गई। प्लीज मुझे माफ कर दो।

46. पास होकर भी आप जुदा से लगने लगे हैं, ये आपकी अदा है या आप खफा हैं।

47. बेशक बड़ी गुनहगार हूं मैं, दिल जो तोड़ा है मैंने आपका, हमारी इस खता को माफ कर दीजिए, फिर इस गलती को कभी न दोहराएंगे।

48. रिश्ते में रूठने की इजाजत तो होती है, लेकिन मनाने की आदत होना भी जरूरी है, इस आदत की वजह से हम मांग रहे माफी और मिटा रहे दूरी है।

49. सॉरी बोलने से आपका अतीत तो नहीं बदलता, लेकिन भविष्य संवर सकता है और अपने भविष्य के लिए मैं आपसे माफी मांगती हूं।

अब बारी आती है पति के लिए सॉरी स्टेटस के बारे में जानने की।

पति के लिए सॉरी स्टेटस | Sorry Status For Husband In Hindi

पति के नाराज होने पर अक्सर पत्नी उन्हें मनाने के लिए खूब जतन करती हैं। ऐसे में उन्हें मनाने के लिए उनकी पसंद का खाना बनाने के साथ-साथ उन्हें एक प्यारा सरप्राइज गिफ्ट और साथ में कुछ खूबसूरत शब्द लिखकर दें। ऐसे में लेख के इस भाग में दिए गए खूबसूरत सॉरी स्टेटस आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं। सोशल मीडिया के इस युग में इन्हें स्टेटस पर लगाकर भी आप अपने पति का दिल जीत सकती हैं। तो पति के लिए सॉरी स्टेटस कुछ इस प्रकार हैं :

50. मेरी भूल को अब भुला दो जरा,
मरती हूं आप पर, गले लगा लो जरा,
अब न करेंगे नाराज आपको,
माफ करो और मुस्कुरा दो जरा।

51. जान सबको होती है जिंदगी से प्यारी,
जान पर करूंगी अपनी जान बलिहारी,
मना रही हूं दिल खोलकर अपना,
क्योंकि तुम्ही तो हो जान हमारी।

52. यूं रूठ कर हमसे दूर ना जाइए,
गलती से हमारी खामोश ना हो जाइये,
सजाएं सारी कुबूल है हमें,
अब जरा मुस्कुरा कर तो दिखाइए।

53. वो गुस्से में हैं और दूर से निहार रहे हैं,
लगता है कुछ मन ही मन कह रहे हैं,
हमारी खता की हमें माफी दीजिए,
हम तो हर वक्त आपको ही याद कर रहे हैं।

54. नाराज होकर क्यों बैठे हो रूठे,
मानते हैं मेरी जान तुम सच्चे हम झूठे,
माफी मांगते ही आ जाए चेहरे पर मुस्कान,
यूं ही कहते नहीं, लोग आपको अनूठे।

55. मेरे दिल में आपके आने की आस रहती है,
इन निगाहों को आपकी सूरत की प्यास रहती है,
बिन तुम्हारे जिंदगी गुमनाम तो नहीं,
पर न जाने क्यों अब जिंदगी उदास रहती है।

56. जो हुई भूल उसके लिए सॉरी,
जो गुस्सा हुई उसके लिए सॉरी,
अब नहीं करूंगी गलती,
बस स्वीकार कर लो मेरी ये सॉरी।

57. मेरा वादा है आज तुमसे,
अब कोई ज्यादा नहीं खास तुमसे,
माफ कर दो जो नाराज किया तुमको,
अब कभी न करेंगे तकरार तुमसे।

58. ये चांद कितना दूर है हमसे,
न जाने तू क्यों रूठा है हमसे,
माफी तो अब देनी ही पड़ेगी,
भले जान छीन लो मेरी हमसे।

59. लगता है मैंने शब्दों का जाल गलत बुन लिया,
अपने लिए ही जैसे सजा को चुन लिया,
पर मेरे दिल में कोई मैल नहीं था,
शुक्र है मैंने आपको अपना साजन चुन लिया।

60. वो रूठ गए हैं हमसे और कुछ कहते नहीं,
माना हम हर बुरी बात सहते नहीं,
चलिए अब माफ करिए, क्योंकि
आपके बिना हम भी चहकते नहीं।

61. बस इतना बता दो कि हम आपको कैसे मनाएं,
मेरे दिल में आपके लिए कितना है प्यार ये कैसे जताएं।

62. खता जो हुई उसकी सजा दे दो,
दिल में दर्द क्यों है अब बता भी दो,
माना हुई है हमसे गलती जरूर,
बहुत हुआ गुस्सा अब माफ भी कर दो।

63. हो गई गलती हमसे ये माना हमने,
हम ही तो गलत थे ये जाना हमने,
अब न करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
बस जो दिल में था वही तो बोला हमने।

64. बस अब मेरे प्यार का इम्तिहान न लीजिए,
जरा मेरी गलती तो अब बता दीजिए,
माफ कर दो अगर हो गई कोई गलती अनजाने में,
यूं हमसे रूठ कर सजा तो मत दीजिए।

65. माना कि हमने आपका दिल दुखा दिया,
गलती थी हमारी जो हमने आपको रुला दिया,
मांगती हूं अपनी भूल की माफी आपसे, क्योंकि
आपने मुझे मेरी गलती का एहसास करा दिया।

66. तुमसे ये रिश्ता उम्र भर निभाएंगे,
खफा हो जाओगे तो रोज तुम्हें मनायेंगे,
पर मान जाना तुम मनाने से,
क्योंकि लौटकर बस तेरे दर पर ही आएंगे।

67. माना की भूल हो गई हमसे सनम,
पर इस तरह न रूठो हमसे सनम,
एक बार नजरे उठा के देखो हमें,
फिर दोबारा न करेंगे ये खता सनम।

68. मेरी भूल को तुम भूल न समझना,
बातें लगे कांटा तो फूल ही समझना,
अब गलती न होगी कभी दोबारा,
हमें अपना प्यार ही समझना।

69. तुम खफा हो गए तो कोई खुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना जिंदगी में रोशनी न रहेगी।
आई एम सॉरी!

70. थक गई हूं अपने दिल का दर्द छुपाते-छुपाते,
टूट गई हूं बस मुस्कुराते-मुस्कुराते,
दूर तक चलो जब किसी के साथ, तो फिर
माफ कर देना गलती हंसते-हंसाते।

71. तेरे खफा होने से मेरी खुशी न रहेगी,
अब मेरे चेहरे पे खुशी कहां रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी इस दिल पर,
माफ कर दो वरना ये जिंदगी न रहेगी।

72. जिंदगी में याद हमारी बहुत आएगी,
प्यारे सफर की हर खुशी रुक जाएगी,
अगर तलाश करोगे हमसे अच्छा कोई,
तो निगाह दूर तक जाएगी फिर लौट आएंगी।

73. तुम रूठ जाओगे तो कौन आयेगा हमें मनाने के लिए,
कहीं अब सांस न निकल जाए,
आपसे दूर रहकर, अब मान भी जाओ,
अगर चले गए दूर तो फिर कौन रहेगा आपको मनाने के लिए।

74. गलती का एहसास हो चुका है मुझे काफी,
हमसे जो भूल हुई उसके लिए मांगती हूं माफी,
प्यारे पति कहती हूं एक बार फिर आपको सॉरी,
अगर कर दिया है माफ, तो चलो पीने कॉफी।

75. छोटी-छोटी बात पर रूठा न करो,
मेरे हर मजाक को दिल पे न लिया करो,
अगर लगी हो मेरी कोई बात बुरी,
तो प्यारे पति इस गलती के लिए मुझे माफ करो।

76. मेरी गलती का एहसास दिला दो मुझे,
बस यूं रूठ कर न कोई सजा दो मुझे,
मान भी जाओ छोड़ो अब गुस्सा,
अब माफ भी कर दो मुझे।

77. दिल अंजाने में टूट जाते हैं लोगों से,
क्योंकि झूठी कहानी से मनाना मेरी आदत नहीं,
बस इतना कहूंगी कि मुझे माफ कर दो,
क्योंकि आपको दुख पहुंचाना मेरी आदत नहीं।

आर्टिकल के आखिर में हम आपको बताते हैं पति के लिए सॉरी शायरी।

पति के लिए माफी की शायरी | Sorry Shayari For Husband In Hindi

अब हम आखिर में आपको पति के लिए कुछ बेस्ट सॉरी शायरी बताते हैं। जब पति गुस्से में ऑफिस के लिए निकलें, तो आप उन्हें ये शायरी भेजकर मना सकती हैं। उम्मीद करते हैं कि जब आपके पति घर लौटेंगे, तब उनका गुस्सा शांत हो चुका होगा। तो पति के लिए बेस्ट सॉरी शायरी कुछ इस प्रकार हैं:

78. हाल-ए-दिल किसको कहें अपना,
वो तो नाराज हुए बैठे हैं,
हम तो तैयार हैं मनाने के लिए,
पर वो तो जिद पे अड़े बैठे हैं।

79. रूठे हो जानती हूं मैं,
खफा हो मानती हूं मैं,
गलती हुई है अब माफ कर दो,
तुम्हारे सितम से कहीं मर न जाऊं मैं।

80. मिले हो आप हमको तो दूर न जाना,
कुछ पल साथ चलकर भूल न जाना,
मेरी गलती को माफ कर दो,
पर कहीं दो राहे पे छोड़ न जाना।

81. हमसे खता हुई अनजाने में,
आगे से न करेंगे जाने में,
बड़ी मुश्किल से मिले हैं आप हमें,
न जाइए छोड़कर हमें वीराने में।

82. तारे हजार हैं,
पर आसमां वीरान है,
माफ कर दो मेरे चांद,
तुम्हारी चकोर रो-रोकर परेशान है।

83. मेरी दुआ यही है रब से,
न कभी तू दूर हो मुझसे,
हो जाए अगर तू खफा,
ऐसी न कोई खता हो मुझसे।

84. अब कैसे कहूं तुमसे ये फसाना,
हमारी शरारत से कहीं रूठ न जाना,
तुम प्यार ही नहीं जिंदगी हो हमारी,
लाख बुरा मानो पर भूल न जाना।

85. तुम अपने हो तुम्हें कैसे सताऊं
अपने दिल का हाल कैसे बताऊं,
रूठता वही है जो आपको अपना समझे,
वरना गैरों के पास जाकर हक कैसे जताऊं।

86. खता हुई जो हमसे उसके लिए माफ करो,
बस, गुस्सा होकर चुप मत रहो,
जितना चाहे डांट लो, पर मुंह मत फेरो,
प्यार करने से हमें इनकार मत करो।

87. लोग कहते हैं कि बड़े बदनाम हैं हम,
शरारतें करते हैं क्योंकि इंसान हैं हम,
मेरी बातों को दिल से न लगाया करो,
ये मत कहना कि आपके लिए अनजान हैं हम।

88. आप रूठ जाते हो, तो दिल की धड़कन रुक जाती है,
दिल तो आपके नाम, जान बाकी है वो भी निकल जाती है।

89. माना कि हम बहुत लड़ते हैं,
पर प्यार भी बहुत करते हैं,
गुस्सा ऊपर से और प्यार दिल से करते हैं,
सॉरी जी हम कान पकड़ते हैं।

90. बहुत हो गया मुझे तड़पाना,
थोड़ी सी अब दया भी दिखाना,
गिला शिकवा भूल करके,
ओ मेरे प्यारे पति मुझे माफ कर जाना।

91. मुझसे जो भी भूल हुई उसे भुला दो जरा,
तुम्हारी पत्नी हूं गले लगा लो जरा,
अब नहीं करूंगी कभी नाराज तुम्हें,
एक बार मुस्कुरा दो ना जरा।

92. बहुत उदास हो जाती हूं तेरे इस तरह जाने से,
जल्दी से लौटकर आजा तू किसी बहाने से,
जानती हूं खफा है तू मुझसे,
एक बार आकर तो देख कैसे टूट गयी हूं तेरे जाने से।

93. तुम रूठ गए तो हम कैसे जिएंगे,
ये कड़वा घूंट हम कैसे पिएंगे,
अपने दिल की धड़कन की आवाज,
अब आप तक हम कैसे पहुंचाएंगे।

94. मुझे खुदा से एक फरियाद करनी है,
अपने साजन के बारे में कुछ बात करनी है,
वो मेरा यार मुझसे कभी न रूठे,
बस यही एक दुआ हर बार करनी है।

95. रिश्ते में दूरियां अब कभी न आए,
बस रब से मेरी यही है दुआएं,
अब उनकी नाराजगी भी खत्म हो जाए,
अपने यार की मैं लेती हूं बलाएं।

96. कोई बस इतना बता दे मुझे,
वो क्यों रूठा सा लगे मुझे,
क्या मैंने दिल दुखा दिया है उनका,
अब मेरी गलती भी बता दो मुझे।

97. मुझसे इस कदर रूठ न जाइए,
ऐसे खामोश न हो जाइए,
माना गलती हुई है हमसे,
अब मान भी जाइए और,
जरा मुस्कुरा के तो दिखाइए।

98. माफ करना अगर हमने आपको रुला दिया,
जाने-अनजाने में आपका दिल दुखा दिया,
इस गलती की माफी देना मुझे,
अच्छा हुआ आपने एहसास दिला दिया।

99. आपने अपनी चाहत से हमें खुशी दे दी,
बदले में हमने आपको खामोशी दे दी,
खता की है तो सजा भी मिलेगी,
शुक्र है आपका जो आपने हमें माफी दे दी।

100. नाराजगी में हम दबे रहते हैं,
खामोश रहते हैं तन्हा रहते हैं,
जो है इकलौती मोहब्बत हमारी,
वो ही हमसे खफा रहते हैं,
अब मान भी जाइए सनम,
हम आपको दिल से सॉरी कहते हैं।

101. तेरे रूठ जाने से मेरा मन है उदास,
तेरे दूर जाने से मेरे लब है खामोश,
हर पल दिल में है बस एक ही आस,
आप कर दोगे मुझे जल्दी ही माफ,
और जल्द आओगे मेरे पास।

पति-पत्नी के रिश्ते में लाख झगड़े हों, लेकिन इसमें मिठास कहीं ज्यादा होती है। इस रिश्ते में विश्वास के साथ प्यार भी भरपूर होता है। हां, रूठना-मनाना तो चलता ही रहता है, लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता सफल होने के लिए जरूरी है कि बातचीत होती रहे। जब बातचीत बंद हो जाती है, तो समझ जाएं कि रिश्ते में कुछ गड़बड़ है। ऐसे में अगर पार्टनर रूठ जाए तो मन में ईगो न रखते हुए, बात करके जरूर मना लें। वहीं, रूठे पति को मनाने में हमारा यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए मॉमजंक्शन के साथ जुड़े रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown