विषय सूची
पति को प्यार जताने के यूं तो साल में कई मौके आते हैं, लेकिन हस्बैंड का बर्थडे इन सब में स्पेशल है। ये वो दिन होता है, जब मन करता है कि पति पर सारा प्यार लुटा डालें। हो भी क्यों न, हबी का बर्थडे साल में एक बार ही जो आता है। इस दिन का हर पल खास होता है। रात 12 बजे केक कटिंग से लेकर अगले दिन बर्थडे सेलिब्रेशन तक। तो क्यों न इस दिन को आप और ज्यादा स्पेशल बना दें। कैसे, ज्यादा कुछ नहीं बस विशेस को ऐड ऑन कर दीजिए। वो विशेस जो आपके दिल की बात को जुबां पर ले आएं। आपके इमोशंस, फीलिंग्स को शब्द मिल जाएं। मॉमजंक्शन के इस लेख में पढ़िए ऐसे ही विशेस, जो खासतौर से हस्बैंड के बर्थडे के लिए हैं, खास आपके लिए हिंदी में।
हम शुरुआत करते हैं रोमांस से। जी हां, रोमांटिक विशेस। ये विशेस आप दो के बॉन्ड को और मजबूत बना देंगी।
पति के लिए रोमांटिक बर्थडे विश | Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi
1. तुम संग रहकर होता हर पल ये महसूस,
जैसे कोई पहली बार आया हो दिल के पास,
आज का दिन है कितना हसीन,
आई लव यू सो मच।
हैप्पी बर्थडे माय लव
2. करती हूं मैं हर पल दुआ,
ये प्यार कभी कम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियां,
साथ यूं ही जन्म-जन्म का हो।
हैप्पी बर्थडे हबी
3. हर पल मैं दुआ मांगती हूं,
हमारा प्यार परवान चढ़ता रहे,
आज ये मौका है खास,
जन्मदिन पर खुशी की सौगात मांगती हूं।
हैप्पी बर्थ डे डियर हस्बैंड
4. अधूरी हूं तुम्हारे बिना,
कैसे कहूं ये बात,
खुशियों से भर जाये आज ये दिन,
बस जन्मदिन पर यही है तोहफा।
जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव
5. यूं ही मुस्कुराते रहो हमेशा, खुशियां मिलें,
हम चलें एक-दूजे संग, जिंदगी यूं ही बढ़ती रहे,
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं
6. खुदा करे कभी प्यार कम न हो,
जीवन में हर पल हो खुशी,
जन्मदिन का ये दिन खत्म न हो।
हैप्पी बर्थ डे पति देव
7. हर दिन से प्यारा है आज का दिन,
नहीं रहना हमें एक भी दिन आपके बिन,
दिल देता है हर पल दुआ आपको,
फिर भी मुबारक हो जन्मदिन आपको।
हैप्पी बर्थडे लव
8. निकलता सूरज दुआ देता है,
खिलता फूल खुशबू देता है,
हम क्या खास दें अब आपको,
खुदा हजार खुशियां देता है आपको।
हैप्पी बर्थडे
9. करती हूं आपके जन्मदिन पर दुआ,
साथ रहे हमेशा हमारा,
कभी भी न हों हम जुदा,
रहें एक-दूसरे की बांहों में,
आज जन्मदिन पर ये है मेरा वादा।
हैप्पी बर्थडे माय लव
10. आज का दिन बहुत खास है,
प्यार पर मुझे विश्वास है,
हमारा रिश्ता बस यूं ही बना रहे,
आप मेरी धड़कन में और सांस हैं।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति
11. जहां भर की खुशी आपके कदमों में आ जाए,
फूल ही फूल आपके जीवन में खिल जाएं,
दुखों से न हो कभी आपका सामना,
दिल से हम आपको ऐसी दुआ देते हैं।
हैप्पी बर्थडे लव
12. काश मेरी दुआ कुबूल हो जाये,
आपको मिले लाखों खुशियां,
जो भी चाहें आप रब से,
वो पल भर में आपको मिल जाए।
जन्मदिन मुबारक हो हस्बैंड देव
13. जन्मदिन के इस मौके पे,
दूं क्या तोहफा तुम्हें,
मेरा प्यार स्वीकार कर लो,
बहुत सारा प्यार तुम्हें।
हैप्पी बर्थडे लव
14. तोहफे में दिल दे दूं,
या चांद सितारे,
जन्मदिन पे क्या दूं,
सारी जिंदगी तेरे नाम लिख दूं।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पतिदेव
15. ये चांद तेरी बांहों में उतर आए,
तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हर ख्वाब हो पूरा,
निगाहों में हम एक दूसरे की खो जाएं।
जन्मदिन की बधाई, आई लव यू
16. जन्मदिन पर हम आपको,
गुलाब देते हैं,
खुशियों से भरे ख्वाब देते हैं,
लंबी उम्र की विश देते हैं,
कीमती प्यार देते हैं।
हैप्पी बर्थडे हबी
17. आपका ये अंदाज जुदा है सबसे,
कातिलाना है ये स्माइल,
इस बर्थडे किसी की नजर न लगे,
बीवी की ओर से जन्मदिन की बधाई।
18. दिल मेरा आपका साथ चाहता है,
दुनिया की हर खुशी का एहसास चाहता है,
बस यूं ही बना रहे हमारा प्यार,
हर पल दिल यही दुआ करना चाहता है।
जन्मदिन की हजारों शुभकामनाएं पति देव
19. खुशियां आपके कदमों में हों,
हर ख्वाब देखते ही पूरा हो,
आप हैं मेरे दिल के राजकुमार,
बर्थ डे पर लीजिए प्यार का उपहार।
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ
20. कैसे कहें आप कितने खास हैं,
जज्बात बयां करना ही वो एहसास है,
मेरा हमसफर सबसे जुदा,
आज का दिन साल में सबसे खास है।
हैप्पी बर्थडे लव
21. जिस दिन हम मिले,
चांद से मिले सितारे,
प्यार ऐसा परवान चढ़ा,
देखते रह गए दुनिया वाले।
मैनी मैनी हैप्पी रिटर्न्स ऑफ दे डे
22. आ गया मौसम बहारों का,
दिल के सितारों का,
खास हो आप मेरे लिए,
आपके लिए तोड़ा हमने दिल हजारों का।
हैप्पी बर्थडे लव
23. आज आपसे ये कहना है,
मुझे पूरी जिंदगी आपके संग रहना है,
अब करते हैं बर्थडे की बात,
बाहर चलते हैं कुछ तो खिला दो यार।
हैप्पी वाला बर्थडे डियर
24. आपकी बाहों में मिलता है सुकून,
मुझे मिलती है जहां से ज्यादा खुशी,
यूं ही गुजर जाए ये जिंदगी,
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति।
हैप्पी बर्थडे लव
25. डियर हसबैंड आप हो मेरे लिए,
प्यार यूं ही करते रहना,
आज मांगती हूं आपका साथ,
बर्थडे पर पूरा हो जाए ये ख्वाब।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
26. भगवान ने दिया है तोहफा मुझे,
मन्नतों से मिले आप मुझे,
गलतियों को भुला देना हमेशा,
साथ रहे हमारा जन्मों जन्मों का।
जन्मदिन मुबारक हो पति जी
27. मुस्कान कभी जाए नहीं,
आंसू पलकों पर आएं नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
जो न हो सके वो आए नहीं।
हैप्पी बर्थडे लव
28. आपका जन्मदिन है बहुत खास,
आप हैं मेरे दिल के सबके पास,
आज पूरी हो आपकी हर आस,
मेहरबानी करके गले लगा लीजिए आज।
जन्मदिन की बधाई पति देव
29. फूलों ने खुशबू भेजी है,
सूरज ने आपको सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये जन्मदिन,
हमने प्यार से भरकर ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे जान
30. चेहरे पर रहे गुलाब की तरह नूर,
हमेशा मुस्कुराते रहना,
मेरी लाइफ हो तुम,
हो मेरे चश्म-ए-बद्दूर।
हैप्पी बर्थडे लव
31. तुम्हें क्या उपहार दूं,
कोई अच्छा-सा फूल दूं,
या प्यारा-सा ख्वाब दूं,
ले लो मेरा प्यार जन्मदिन पर,
मुबारक हो मेरी जान।
जन्मदिन बहुत मुबारक हो
32. क्या दूं तोहफा तुम्हें,
हजारों हजार प्यार तुम्हें,
पूरे साल यूं ही हंसते रहना,
जन्मदिन पर भला और क्या कहना।
हैप्पी बर्थडे हबी
33. जन्मदिन का ये खास लम्हा,
प्यार के ये नए ख्वाब,
जिंदगी लेकर आई है आज,
रोमांस की ये सौगात।
जन्मदिन की विशेस, ढेर सारा प्यार…
34. आज का सूरज दुआ देता है आपको,
खिलता फूल खुशबू दे आपको,
सोचती हूं मैं क्या दूं,
देने वाला लंबी उम्र दे आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पति देव
35. खुशी-खुशी बीते हर दिन,
हर रात सुहानी हो,
जहां आपके कदम पड़ें,
वहां हर बात निराली हो।
हैप्पी वाला बर्थडे डियर
36. चांद को प्यारी है उसकी चांदनी,
चांदनी को प्यारी है रात,
रात को प्यारी है अनमोल जिंदगी,
और हमें जिंदगी से प्यारे हैं आप।
हैप्पी बर्थडे डियर माय लव
37. हमारा दिल आपके पास है,
जिस्म अलग पर रूह एक है,
जश्न है आज आपके जन्मदिन का,
जन्नत है जिंदगी, हम आपके पास हैं।
जन्मदिन की लख लख वधाई जी
38. आपका जन्मदिन आया है,
जीवन में बहार लाया है,
नाचके गाके जश्न मनाते हैं,
जन्मदिन पर चलो सब कुछ भूलकर,
एक दूजे में समा जाते हैं।
Happy Birthday Dear
39. जीवन का हर एक लम्हा,
एक-दूसरे के प्यार से सराबोर हो,
हम करते रहें हमेशा एक-दूजे की फिक्र,
यही है दुआ, जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान।
Happy Birthday Love
40. पास रहो या मुझसे दूर रहो तुम,
हर पल मेरी दुआएं रहेंगी संग,
खुशियों की होगी बरसात हम पर,
Happy Birthday Dear
41. उस खुदा का करूं मैं शुक्रिया,
जिसने तुम्हें जमीं पर भेजा,
तुमसे हुई मेरी जिंदगी पूरी,
कोई ख्वाब न रहे अधूरा अब मेरा-तेरा।
हैप्पी बर्थडे जान
42. मेरी हर दुआ है तेरे लिए,
तेरी हर मुसीबत और लंबी उम्र के लिए,
दिल जानता है तू न हो, तो धड़केगा किस के लिए।
Happy Birthday Dear
43. हर घड़ी मैं साथ निभाती चलूं,
जन्म-जन्म तुम्हारा साथ पाती चलूं,
यूं ही बनी रहे हमारी ये जोड़ी,
तुम्हारे संग-संग कदम बढ़ाती चलूं।
Happy Birthday Hubby
44. मेरी जिंदगी के इंद्रधनुष हो तुम,
जो हमेशा संग रहे वो प्यार हो तुम,
जन्मदिन की लाखों बधाई तुम्हें,
भगवान का दिया तोहफा हो तुम।
45. लो आज मैं करती हूं इजहार,
तुम मेरे सब कुछ हो,
तुम्हारे लिए जीती हूं,
तुम्हारे सपने देखती हूं,
हर पल रहूंगी तुम्हारे साथ।
हैप्पी बर्थडे माय लव
46. मेरी हर एक दुआ में बसते हो तुम,
भगवान भी जानता है ये बात,
दिल धड़कता है तुम्हारे लिए,
दुआ है हर खुशी तुम्हें कदमों में मिले।
हैप्पी बर्थडे टू यु माय डियर हस्बैंड
47. तुम मेरी जिंदगी में आए,
मेरी दुनिया बदल गई,
दिल गुनगुनाने लगा,
आंखों में चमक आ गई।
हैप्पी बर्थ डे माय लव
48. जन्मदिन तो एक बार आता है,
मगर तुम्हारे जैसा इंसान हर दिन,
न जाने कितनों की लाइफ,
खुशियों से भरता है,
बेहद नसीब वाली हूं मैं,
ऊपर वाले ने इस जहां में तुम्हें मेरे लिए भेजा है।
हैप्पी बर्थडे डियर
49. तुम्हारी खुशबू का वो एहसास,
रहते हो सदा मेरे दिल के पास,
कभी कर दो हुक्म,
एक कर दूंगी धरती और ये आकाश।
Happy Birthday Love
50. आपकी हर बात से मुझे मुहब्बत है,
आपसे बेइंतहा प्यार है,
हैप्पी बर्थडे है आपका,
मानो हर ओर बहार है।
Many Many Happy Returns Of The Day
आइए, अब कुछ फनी मैसेज भी पढ़ लेते हैं।
पति के लिए फनी बर्थ डे कोट्स | Funny Birthday Wishes for Husband in Hindi
51. एक बार तो खिला दो कीवी,
मैं हूं आपकी प्यारी बीवी,
आज आपका है बर्थडे,
अब तो छोड़ दो यार कंजूसी।
Happy Birthday Dear
52. तुम हो मेरी जिंदगी,
संग जीने का है वादा भी,
बर्थडे आज है तुम्हारा,
मजा आ जाए अगर इंतजाम हो खाने-पीने का।
जन्मदिन की बधाई लव
53. तुम्हें हर खुशी मिले,
जैसी चाहो जिंदगी मिले,
करती हूं रोज एक दुआ रब से,
सातों जन्म तुम्हें मेरी जैसी बीवी मिले।
Happy Birthday Love
54. तुम्हारा साथ हर पल यादगार है,
मेरे दिल में आपके लिए बेहद प्यार है,
तारीफ कर करके थक गई हूं मैं,
अब तो पार्टी दे दो, कब से उधार है।
हैप्पी बर्थडे पति देव
55. जन्मदिन पर होता है हंगामा,
मस्ती का ये है बहाना,
केक काटकर होगा नाचना गाना,
आज डीजे वाले बाबू आपको है बनाना।
जन्मदिन की लाखों बधाई पति जी…
56. आपका जन्मदिन हम बनाएंगे खास,
भेजेंगे गुलाब आज बुझेगी प्यास,
बस हमारा एक ही है ख्वाब,
हमारे जन्मदिन पर तोहफा देना रखना याद।
Happy Birthday Husband
57. मेरे ख्यालों में हो तुम,
लबों पर तुम,
दिल में तुम,
बस पार्टी ऐसी दे दो,
हम हो जाएं गुम…
Many Many Happy Returns Of The Day Love
58. तुम्हारा जुदा अंदाज और स्टाइल,
और ये प्यारी-सी स्माइल,
सारी अदाएं तुमको बीवी ने सिखाईं,
टैलेंटेड बीवी की ओर से बहुत-बहुत बधाई।
जन्मदिन की बधाई लव
59. खुशी से मिलते हो,
कभी गुनगुनाया भी करो,
जन्मदिन का मौका है बहुत खास,
पार्टी तो दो, बातों में मत उलझाया करो।
हैप्पी बर्थडे लव
60. हमारा प्यार अमर है,
पर लड़ते-झगड़ते बीत गया एक और साल,
आगे भी शांति की उम्मीद न रखना,
जन्मदिन मुबारक हो, पतिदेव
61. जन्मदिन आएगा उम्र बढ़ेगी,
हमें यूं ही लड़ते जाना है,
आज जन्मदिन है आपका,
चलो एक साथ मनाएं,
दोस्तों के साथ पार्टी करने जाएं।
हैप्पी बर्थडे जान
62. कब समझोगे जज्बात,
हम कहना चाहते हैं जो बात,
अब ये भी बताएं क्या तुम्हें,
कैसे रिटर्न गिफ्ट देते हैं जनाब।
जन्मदिन की बधाई पति देव
63. कभी-कभी सोचती हूं,
तुमसे ज्यादा किसे चाहती हूं,
फिर मिलता है जवाब,
वो चॉकलेट केक ही है,
जो है लाजवाब।
जन्मदिन मुबारक हो!
64. जिन्दगी झंड है,
मुझे मेरे पति पर घमंड है,
मेरी सारी शरारतें सहते हैं वो,
स्वीटू-स्वीटू कहते हैं वो।
हैप्पी बर्थडे लव
65. आज जन्मदिन है आपका,
सारे झगड़े भुला दो,
चलो बाहर चलते हैं,
कुछ अच्छा-सा खिला दो।
जन्मदिन की बधाई हस्बैंड जी
66. जन्मदिन की ढेर सारी बधाई,
आज वो घड़ी है आई,
कहना ही पड़ेगा हमको अब,
बूढ़े होने की लख लख वधाई।
67. जन्मदिन है आपका,
कुछ तो करो खास,
हमें पार्टी दो लगातार,
बीवी को खुश करके मिलता है सारा संसार।
हैप्पी बर्थडे लव
68. काश आपका जन्मदिन हर महीने आए,
यूं ही हंसते खेलते जिंदगी गुजर जाए,
कम से कम महीने में एक बार,
मिलेगी छुट्टी, पार्टी देते रहना पतिदेव यार।
हैप्पी बर्थडे लव
69. जन्मदिन क्यों नहीं मनाते हो,
कितनी कंजूसी दिखाते हो,
कभी कभी लगता है मुझे,
तुम सबसे अपनी उम्र छुपाते हो।
हैप्पी बर्थडे पति देव
70. बर्थडे पर हार्डकोर होगी पार्टी,
जमकर होगा खाना-पीना,
बस थोड़ा कंट्रोल में खाना,
नहीं तो अनकंट्रोल हो जाएगा हमारा जीना।
Happy Birthday Dear Husband
71. जन्मदिन आ गया तुम्हारा,
तुम्हें छाया अब बुढ़ापा,
हम तो अभी जवान हैं,
तुम अब लगते बूढ़े इंसान हो।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई पति जी
72. आज तुम सबको लगोगे प्यारे,
पहले से कहीं सुंदर,
कोई कहेगा तुम्हें सनी लियोनी,
कोई कहेगा गंगाधर।
Happy Birthday
73. बर्थडे का सेलिब्रेशन होगा इतना भयंकर,
बस एक बात याद रखना मेरे प्रियवर,
कहीं कोई कोरोना का मरीज न आ जाए,
नहीं तो पार्टी चलेगी अगले महीने भर।
हैप्पी बर्थडे लव
74. बर्थडे पर केक तो खाना,
पर लेना न इतनी ज्यादा बाइट,
कहीं पेट की हवा हो न जाए टाइट।
Many Many Happy Returns Of The Day Dear
75. बर्थडे मनाएंगे हम,
इस बार धूमधाम से,
नाचते-नाचते जरा ध्यान रखना,
कहीं गिर न जाओ तुम धड़ाम से।
Happy Birthday Husband
76. जन्मदिन पर इस बार,
हम खिलाएंगे आपको ऐसी टॉफी,
लूटकर सारा माल,
पहना देंगे आपको टोपी।
हैप्पी बर्थडे डियर
77. न आसमान से टपके हो,
न गिराए गए हो,
सोचती हूं आजकल कहां मिलते हैं ऐसे लोग,
आप ऑर्डर देकर ही बनवाए गए हो।
हेप्पी बर्थडे टू यू
78. तुम कितने अच्छे हो,
तुम कितने प्यारे हो,
तुम कितने सच्चे हो,
और एक हम हैं,
झूठ पे झूठ बोले ही जा रहे हैं…
Happy Birthday
79. जन्मदिन पर मैं यही प्रण करती हूं,
जब भी देखूंगी तुम्हारे सफेद बाल,
उनका दिल से सम्मान करती हूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
80. जन्मदिन आता है हर साल,
उम्र बढ़ती जाती है,
फिर बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना,
क्या कहें…बड़ी मुश्किल हो जाती है।
हैप्पी बर्थडे
81. हर जन्मदिन पर तुम,
पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखते हो,
लेकिन मैं क्या कहूं,
हमेशा चश्मा पहनना भूल जाती हूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पति देव
82. काश ये दिन आता रहे हर बार,
हम तुम्हें विश करते रहें हर साल,
ऐसे ही सेलिब्रेशन हो हर बार,
तुम पार्टी देते रहो बार-बार।
हैप्पी बर्थडे लव
83. आपके संग रहते हैं,
हर दर्द सहते रहते हैं,
कहीं कोई पहले न कर दे विश,
इसलिए हैप्पी बर्थडे आज ही कहते हैं।
अब तो पार्टी दे दो यार…
84. हर जन्मदिन पर,
कुछ अलग नजर आते हो,
मैं हो जाती हूं कन्फ्यूज,
इंसान हो या इच्छाधारी नाग…
Happy Birthday Love
85. इस देश का सबसे बड़ा रहस्य,
जो तुम कभी नहीं करते शेयर,
अब तो बता दो तुम,
कितनी है तुम्हारी असली उम्र।
हैप्पी बर्थ डे लव
86. वाह-वाह कैसे मटकते हो,
आज तो बड़ा उछलते हो,
आज जन्मदिन है तुम्हारा,
इतना क्यों फुदकते हो।
हैप्पी बर्थ डे पति प्यारे…
87. वाह क्या बात है,
50 के होकर भी,
20 के ही लगते हो,
जन्मदिन की बधाई ले लो,
अब तो पार्टी दे दो।
88. आज करती हूं दुआ,
तुम जिओ हजारों साल,
और मेरी जेब भी,
भरी रहे हरे-भरे नोटों से हर बार।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
89. जन्मदिन है तुम्हारा,
आज मैं ये कहती हूं,
सबसे ज्यादा दिमाग चाटने वाले को,
बहुत-बहुत बधाई देती हूं।
दिल पर मत लेना यार…जन्मदिन की पार्टी दे दो इस बार…
90. पति देव हो तुम मेरे प्यारे,
मुबारक हो जन्मदिन तुम्हें,
किसी की नजर न लगे,
जन्मदिन पर कर दो बड़ा जश्न,
हम सब लुढ़क कर हो जाएं मस्त।
Happy Birthday Dear
91. आज है ये दुआ दिल से निकली,
तुम इतने सालों तक जिओ,
मुंह में रहे न एक भी दांत,
बर्थडे का केक भी दूसरे ही खा जाएं।
हैप्पी बर्थडे हबी
92. आज मना लो खूब अपना बर्थडे,
फिर कल जाना है कहीं,
हां, हां तुम्हीं हो अब वो सीनियर सिटीजन,
जिसे भरने हैं फॉर्म कई।
जन्मदिन मुबारक हो लव
93. सोच रही थी क्या तोहफा दूं तुम्हें,
महंगा गिफ्ट लेकर क्या करोगे,
बूढ़े हो चुके हो,
इसलिए चलो दुआएं ही दे देती हूं।
Happy Birthday Husband
94. आज खुद भी नाचेंगे,
तुमको भी खूब नचाएंगे,
अगर मांगा तुमने तोहफा,
तुम्हारी कसम कुरबां हो जाएंगे।
जन्मदिन की बधाई पति देव
95. अगर याद न रहे जन्मदिन,
चेक करते रहना मोबाइल का इनबॉक्स,
मिलेगा हमेशा मेरा ये मैसेज,
मुबारक हो जन्मदिन
अब तो पार्टी दे दो यार…
हैप्पी बर्थ डे
96. जन्मदिन पर आज मैं दुआ करती हूं,
जवानी ईमानदारी के साथ बिताओ,
धीरे-धीरे खाओ,
अपनी उम्र के बारे में,
प्लीज झूठ बोलना सीख जाओ।
हैप्पी बर्थ डे लव
97. आ गया इस साल जन्मदिन,
केक संग खाएं मिठाई,
एक साल और बूढ़े होने पर,
तुम्हें खूब सारी बधाई।
हैप्पी बर्थ डे हस्बैंड जी
98. जो मांगना हो मांग लो,
तुम्हारी हर विश पूरी हो,
दूर हो जाए तुम्हारी ये कंजूसी,
इसी दुआ के साथ जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
Happy Birthday Dear
99. अब तो तुम जवान रहने का,
नया तरीका ढूंढ़ लो,
एक साल और बूढ़े हो गए,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
100. साल आता है साल जाता है,
यूं ही साथ चलता जाता है,
क्या कहूं अब, सफेद बाल दिखते हैं,
जन्मदिन मनाने का मजा अब ज्यादा आता है…
Many Many Happy Returns Of The Day Dear
तो ये थे हसबैंड के लिए चुनिंदा बर्थ डे विशेस। ऐसी रोमांटिक और फनी विशेस, जिन्हें पढ़कर किसी का भी मूड अच्छा हो जाए। ये संदेश उन्हें ये महसूस करा देंगे कि वो आपके लिए कितने खास हैं। इन विशेस को भेजकर आप अपने दिल की बात उन तक पहुंचा सकती हैं। इन मैसेज को आप सेव करके आगे फॉरवर्ड कर सकती हैं, या चाहें तो अपने हाथों से लिखकर दे सकती हैं। जरिया जो भी हो, बस दिल की बात दिल तक पहुंच जाए हमारी तो यही कोशिश है।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.