विषय सूची
पिता और बेटे का रिश्ता अनमोल होता है। दोनों ही एक दूसरे की पहचान होते हैं। पिता हमेशा अपने बेटे की खुशियों में अपनी खुशी तलाशता है और बेटा अपने पिता में दोस्त और एक आदर्श को देखता है। दोनों के इस रिश्ते में प्यार और दोस्ती के साथ ही नोकझोंक भी होती है। कई बार कुछ बातों को लेकर होने वाली बहस की वजह से इस प्यारे से रिश्ते में खटास आने लगती है, जिसे पापा बेटा शायरी की मदद से दूर किया जा सकता है। इस लेख में हमने पिता और बेटे के रिश्ते को जाहिर करने वाले कई पापा बेटा कोट्स लिखे हैं, जिन्हें आप अपने पिता या फिर बेटे को भेज सकते हैं।
स्क्रॉल करें
इधर-उधर की बात किए बिना सीधे पापा बेटा शायरी पढ़ते हैं।
पापा-बेटे पर बेहतरीन शायरी एवं कोट्स – 50+ Shayari On Father And Son In Hindi
भावनाओं से भरा पिता और बेटे का रिश्ता शब्दों में कैसे पिरोया जाता है, ये हम आपको बताने जा रहे हैं। कई ऐसे मौके आते हैं जीवन में जब रिश्तों को शब्दों का सहारा लेना पड़ता है, तब आप इन शायरियों की मदद ले सकते हैं। यहां हमने पापा-बेटा पर लिखी गई बेहतरीन शायरियों व कोट्स को हमने चार हिस्सों में बांटा है। सबसे पहले हम आपको इमोशनल फादर सन कोट्स बताएंगे। उसके बाद कुछ मजेदार कोट्स और फिर पापा और बेटे के बर्थडे पर कुछ शायरियां हमने लिखी हैं।
चलिए, सबसे पहले पढ़िए इमोशनल फादर सन कोट्स, जिन्हें हमने खास आपके लिए लिखा है।
Emotional Father Son Quotes In Hindi – इमोशनल फादर सन कोट्स इन हिंदी
इन पापा बेटा कोट्स को आप कुछ विशेष अवसरों में ही नहीं, बल्कि यूं ही अपने पिता या फिर बेटे के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भी भेज सकते हैं।
- खुशियां ही खुशियां है वहां,
मेरे पापा का साथ है जहां।
- दिल में पिता का प्यार है और सिर पर हाथ,
दुनिया में और क्या चाहिए, जब है उनका साथ।
- मेरे बेटे का साथ पाकर मैं सम्पूर्ण हो गया,
एक ही सपना था मेरा जो अब पूरा हो गया।
- खुशियों की बरसात हो गई,
मांगी थी जो दुआ वो कबूल हो गई,
बेटे के आने से जिंदगी आबाद हो गई।
- खुशियां सारे संसार की मुझे मिल जाती हैं,
मेरा पिता की बाहें जब मुझे मिल जाती हैं।
- पिता के होने से बढ़ती है शान,
बेटा हो लायक तो ऊंची होती है आन,
परिवार होता है आबाद दोनों के होने से,
पिता और बेटे से जुड़ा है घरानों का मान।
- सख्त होते है पिता बेटों के लिए,
बनाते हैं नियम उनके जीवन के लिए,
बेटों ने कभी नहीं समझा हो लेकिन,
पिता होते ही हैं बेटों को सहारा देने के लिए।
- बेटा होकर मैंने पिता को मान दिया,
उनका जीवन उधार है मुझ पर,
मैने भी स्वीकार किया।
- घर मेरा खुशियों से भरा हो,
सिर पर जीवनभर पिता का साया हो,
ईश्वर तुमने कर दिया है करिश्मा,
मेरे पिता है मेरे लिए फरिश्ता।
- सत्य और असत्य के बीच एक पतली सी रोशनी की जो धारा है, वो मेरे पिता हैं।
पढ़ते रहिए आगे और भी कई खुबसूरत पापा बेटा कोट्स हैं।
- पिता ने कभी नहीं कहा कि वो मुझे प्यार करते हैं, लेकिन उन्होंने कभी मुझे रोने भी नहीं दिया। हां, यही होता है पिता का प्यार।
- बिन मांगे पिता ने मुझे सब कुछ दिया,
मेरे रोने से पहले ही मुझे खुश किया,
मैंने जब कभी उन पर किया गुस्सा,
पिता ने मुझे गोद पर बैठाकर समझाया।
- पिता के प्यार का कोई मोल नहीं,
वो मां नहीं लेकिन मां से कम भी नहीं।
- पिता ने समझा मुझे, जब सब ने दिया था नकार,
बेमकसद था जीवन मेरा, पिता ने दिया मुझे आकार।
- बेटे के लिए जान वार दूं,
वो कहे तो जीवन हार दूं,
उसमें बसी है जान मेरी,
बेटे के लिए दुश्मनों को भी मान दूं।
- पिता हैं तो सब हैं यहां,
जीवन पूरा हर ख्वाब है जवां,
पिता के होने से है ईश्वर का साया,
पिता के लिए वार दूं मैं अपना जीवन सारा।
पढ़ते रहें शायरियां
लेख के अगले हिस्से में पढ़ें कुछ मजेदार पिता और बेटे की शायरी।
Interesting Father Son Quotes In Hindi – मजेदार फादर सन कोट्स इन हिंदी
जीवन के कई उलझे पलों को पिता और बेटा मुस्कुराते हुए सुलझा लेते हैं। ऐसे ही खुश खास पलों से जुड़े पापा बेटा कोट्स हम खास अंदाज में लेकर आए हैं।
- जो जले वो आग है,
जो बुझे वो राख है,
मेरे हर रंग में जो मेरे साथ है,
वही तो मेरा बाप है।
- बेटा तुम बच्चे ही रहोगे,
अक्ल के थोड़े कच्चे ही रहोगे,
हर शैतानी में भले ही तुम्हारे साथ हूं,
लेकिन मत भूलो मैं तुम्हारा बाप हूं।
- रात को जाते हो, सुबह को आते हो,
कभी समय पर खाना नहीं खाते हो,
जीवन ऐसे नहीं चल पाएगा,
बेटा ऐसा ही रहा, तो रूटीन बिगड़ जाएगा।
- पापा आपसे मम्मी भी हारी,
आपने कैसी दशा है बिगाड़ी,
आपके इंतजार में मम्मी हर्ट हो गईं,
मेरी भी नहीं सुनती वो सेड हो गईं।
- बेटा तुम एक काम करो,
खाओ पियो और आराम करो,
तुम्हें बिगाड़ने की तोहमद मुझपर ही लगनी है,
तुम्हारी मां की डांट मुझे ही खानी है।
- दिल का टुकड़ा है तू, लेकिन बड़ा शैतान है,
बेटा तू है मेरी जिंदगी, लेकिन करता मुझे परेशान है,
तेरे कारण पड़ती है मुझे तेरी मां से डांट,
अब मैं नहीं खिलाऊंगा तुझे तेरी फेवरेट चाट।
- लोगों की कही बात का भरोसा मैं नहीं करूंगा,
पापा ने डांटा भी तो उनकी ही गोद में छुप जाऊंगा।
- पापा ओ पापा, कितने प्यारे पापा,
मम्मी को देखते ही डरने वाले शेर पापा,
मेरे हीरो मेरे दोस्त, यारों के यार मेरे पापा।
- बनावटी दुनिया में गोल्ड से भी गोल्डी हैं आप पापा,
हीरो बन कर मेरे दिल में बसे हैं आप मेरे पापा,
आप दिनों दिन ओल्ड से ओल्डी हो रहे हैं पापा।
आगे पढ़ते रहिए पापा बेटा शायरी
- मम्मी से रूठकर पापा और मैं करते है पार्टी,
हमारी दोस्ती पड़ती है सबपर भारी।
- मुझसे लड़ेगा कौन, किसी में नहीं है दम,
पापा जब हो साथ मेरे, गम हो जाते हैं कम।
- पिता की छांव मिली और जीवन में मुझे क्या चाहिए
पिता का होना किसी सौभाग्य से कम है क्या।
- पापा का साथ रहे, मां का प्यार रहे,
बरसे बड़ों का आशीर्वाद सदा,
मेरे जीवन का धन यही और यही मेरी कामना
- पापा ने दिल खुश कर दिया,
मुझे मेरा प्यार दे दिया,
उनके होने का है गुमान मुझे,
मेरे पापा ने मेरा जीवन सुधार दिया।
- दुनिया रोजा रख कर ईश्वर को खुश करती है,
मैंने माता-पिता को रखा है, मैं दुनिया में सबसे खुशनसीब हूं
- पिता को नीम, मां को तुलसी कहते होंगे लोग,
लेकिन मैंने माता-पिता को ईश्वर होते देखा है।
- थककर सोए हैं पापा अभी,
मैंने उनके मन में अभी भी मेरा ही ख्याल देखा है।
पढ़ते रहिए लेख
आगे हम आपके लिए लाए हैं बर्थडे से जुड़े कुछ पापा बेटा कोट्स। इनमें से कुछ खास जन्मदिन शायरी और अनमोल कथन आप उन्हें भेज सकते हैं।
Father Son Quotes For birthday In Hindi – फादर सन कोट्स फॉर बर्थडे इन हिंदी
कोई भी पिता जब अपने बेटे को पहली बार स्पर्श करता है, तो बहुत अलग एहसास होता है। उसे ऐसा लगता है मानो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो गई हैं। हर कदम पर अपने पिता का साथ और विश्वास मिलने पर बेटा भी उस समय कुछ ऐसा ही महसूस करता है। इन अनकहे एहसासों को शब्द देने के लिए हम
लाए हैं पापा बेटा कोट्स और पापा बेटा शायरी। आइये पढ़ते हैं, पिता और बेटा का रिश्ता कितना अनमोल है।
- पापा को जन्मदिन पर बहुत प्यार,
आपने ही तो दिया है मुझे आकार,
जीवन को आपकी समझ से मिली दिशा,
नहीं भूलूंगा कभी आपका ये उपकार।
जन्मदिन मुबारक पापा!
- पापा आपने गुस्से से सही, लेकिन हमेशा सही राह दिखाई,
आपको पाकर मैंने दुनिया की सबसे अनमोल चीज है पाई।
जन्मदिन की बधाई पापा!
- तुमने मेरे जीवन में आकर मुझे पूरा कर दिया,
तुम जियो हजारों साल, रहो आबाद।
प्यारे बेटे को जन्मदिन मुबारक!
- तुम कितने भी बड़े हो जाओ, मेरे लिए छोटे ही रहोगे,
मैं बुढ़ा भी हो गया फिर भी तुम मेरे ही रहोगे,
नाज तुम पर करता हूं और हमेशा करूंगा,
तुम जियो हजारों साल, बस यही कामना करूंगा।
जन्मदिन की बधाई प्यारे बेटे!
- उदासियों की चादर न तुमको भाए,
गम का साया न तुम तक आए,
तुम मेरा गर्व हो, तुम मेरी शान हो,
तुम ही तो बेटा मेरा मान हो,
प्यारे बेटे तुमको जन्मिदन मुबारक हो!
- पिता का गुरुर बेटा होता है,
हमेशा अपना, अपना ही रहता है,
तुम्हारे जन्मदिन पर तुमको मैं क्या दूं बेटा,
मेरे लिए तो तुम अनमोल हो बेटा,
अनमोल के लिए भी क्या कोई तोहफा होता है,
जन्मदिन मुबारक हो बेटा!
- प्यारे बेटे, तुमको पाकर मैं आज तक आनंदित महसूस कर रहा हूं। तुम्हारा आना मेरे जीवन का सबसे सुखद और भावुक क्षण था। तुम खूब जियो, खुश रहो यही मेरा आशीर्वाद है।
आगे और भी पापा बेटा कोट्स हैं
- जब भी मुझे मुस्कुराने का बहाना नहीं मिलता, मेरे बेटे तब मैं तुम्हारे बचपन को सोच लेता हूं। तुमने हर दम मेरा मान बढ़ाया है। मेरे बेटे तुम खुश रहो, जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- पापा आप जैसा प्यार कोई नहीं करता,
न ही कोई दोस्त और न ही कोई साथी,
मन जब भी उलझनों में पड़ता है,
आपकी ही सीख मुझे रास्ता दिखाती है।
जन्मदिन के ढेरों शुभकामनाएं पापा!
- आपने ही तो मेरा जीवन संवारा है,
मेरे पापा आपसे ज्यादा मुझे नहीं कोई प्यारा है।
जन्मदिन मुबारक पापा!
- अपने सपनों को कुर्बान कर आपने मेरे सपनों को अपना लिया,
खुश हूं सोचकर कि ईश्वर ने आप जैसे इंसान को मेरा पापा बनाया।
हैप्पी बर्थडे पापा!
- जितना कहूं पापा वो कम होगा,
आपके लिए कुछ न कर सका तो गम होगा।
आपको खुशियों भरा जन्मदिन मुबारक!
- मेरी दुआओं का फल हो तुम,
तुम्हारी मुस्कान मेरी दुनिया है,
मेरे प्यारे राजकुमार बेटे,
आज का दिन सिर्फ तुम्हारे लिए है।
जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा!
- खूबसूरत यादों का पिटारा तुम,
मेरे बेटे मेरी जान हो तुम,
तुमसे मिली हैं मुझे खुशियां,
मेरा सपना, मेरी शान हो तुम।
जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे!
- पापा की छाया में मैं हुआ बड़ा,
उनके सहारे से ही हुआ हूं खड़ा,
कभी भी आपको दुख नहीं दूंगा मैं,
बस, आपका प्यार और आशीर्वाद चाहता हूं मैं
हैप्पी बर्थडे पापा!
- मेरे प्यारे लाल, तुम जियो हजारो साल,
तुम पर रहे दुनिया मेहरबान,
बने जहान में तुम्हारी पहचान,
तुम बनो मेरी आन, बढाओ मेरी शान।
मेरे बेटे तुमको जन्मदिन पर दुआएं!
- मैंने कभी ईश्वर नहीं देखा, लेकिन पापा आपको देखा है,
आपके स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं,
सबसे छोटा हूं लेकिन आपको सबसे ज्यादा प्यार मैं ही करता हूं।
पापा आपको जन्मदिन मुबारक!
- पापा का बेटा हूं मैं, वो हैं मेरे हीरो,
आपके जन्मदिन में जो भी करूं, मुझे लगेगा वो जीरो,
क्योंकि, पूरी दुनिया की खुशियां आपकी कदमों में रखना चाहता हूं,
जीवन में न आए आपके कोई गम, हर दम यही दुआ करता रहता हूं।
हैप्पी बर्थडे पापा!
पिता और बेटे के बीच की समझ और उनका प्यार इस रिश्ते को और गहरा बनाता है। हमने यहां आपको पापा बेटा शायरी और पापा बेटा कोट्स के माध्यम से दोनों के बीच के इसी प्यार को शब्दों में बयां किया है। आप इनकी मदद से एक-दूसरे को अपनी और अपने बचपन की कुछ शरारतों की याद दिला सकते हैं। ऐसे ही अन्य कोट्स पढ़ने के लिए स्टाइलक्रेज की वेबसाइट विजिट करते रहें।