विषय सूची
घर में नन्हे महमान का आना यकीनन बहुत बड़ा और खुशी का दिन होता है। इसे हर कोई अपने अंदाज में मनाता है। इस वेलकम सेलिब्रेशनन पर चार चांद लगाने और उस नन्हे महमान के मां-पापा को बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश देने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं। यहां आपको नवजात शिशु के जन्म के लिए बधाई संदेश का एकदम शानदार कलेक्शन मिलेगा।
स्क्रॉल करें
बधाई संदेशों का सिलसिला शुरू करते हैं।
बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश – 100+ New Born Baby Quotes in Hindi | नवजात शिशु बधाई संदेश
नीचे लेख में हम 100 से अधिक नवजात शिशु बधाई संदेश, कोट्स, शायरियां बता रहे हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार नवजात शिशु बधाई संदेश अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। लेख में आगे हमने बच्चा पैदा होने पर बधाई संदेश को कई भागों में बांटा है। आइए, आगे बढ़ते हुए उनपर एक-एक नजर डालते हैं
सबसे पहले हम आपके लिए नवजात के जन्म पर दिए जाने वाले बधाई संदेश लेकर आए हैं।
वेलकम कोट्स फॉर न्यू बॉर्न न्यू बेबी ब्यॉय – Welcome Quotes for New Born baby Boy
नवजात शिशु के जन्म के लिए बधाई संदेश पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। यहां एकदम अलग और नए बधाई संदेश दिए गए हैं।
- अब घर में किलकारियां गूंजेंगी,
दुख का न कोई अब डेरा होगा,
खूब देख ली दुख की रातें,
अब इस नन्हे मेहमान के आने से सवेरा होगा।
- घर परिवार में छोटा सा मेहमान आया है,
गरिमा को बढ़ाने के लिए परिवार की शान आया है।
- हंसेगा और खिलखिलाएगा,
अपने साथ आपको नचाएगा,
ये छोटा सा मेहमान आपको,
मम्मी पापा कहकर बुलाएगा।
- खिलाओ, खेलो और रोज घुमाओ,
नन्हे को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाओ।
- स्पर्श ही मां का पहला ज्ञान,
न वेद. न कोई कुरान,
शीतल है, निश्छल है,
कोरे कागज सा उसका मन है।
- नवजात नन्हे अपनी ही है भाषा,
इसे आता है बस हंसना और रोना,
पसंद है ममता की गोद और छोटा सा बिछौना।
नवजात शिशु की ढेर सारी बधाई!
- यह खुशी आपको जिम्मेदार और विनम्र बनाएगी,
आपके और परिवार के जीवन को सुख से भर जाएगी।
- गहरा हो जाता है पति-पत्नी का रिश्ता तब,
नन्हा फरिश्ता इस धरती पर आता है जब।
बच्चे की बधाई!
- नवजात शिशु के आगमन पर ढेरों पकवान बनाइए,
दुनिया को भूलकर सारी, खुद भी बच्चे बन जाइए।
नवजात शिशु के लिए ढेरों शुभकामनाएं !
- आपके घर मैंने अपना आशीर्वाद भेजा है,
नवजात शिशु के लिए ढेर सारा प्यार भेजा है।
- बच्चे को देख चेहरे पर आती है खुशियों की लहर,
सब चाहते हैं आपके बच्चे को निहारना हर पहर।
- बच्चे के जन्म से घर में खुशी आई है,
हर तरफ मुस्कान-ही-मुस्कान छाई है,
उसके नन्हे कदमों के घर में पड़ते ही,
सबने होली-दिवाली एक साथ मनाई है।
- घर में छोटा सा नन्हा मेहमान आया है,
घर में खुशियों की ढेर सारी सौगात लाया है।
- शुभ दिन है आज.
घर आया है नवराज,
भगवान से दुआ करते हैं,
खुशियों से भरा रहे,
आपका हर कल और आज।
- घर आया एक नन्हा मेहमान,
आया मुझे अपना बचपन याद,
बढ़ाएगा ये घर का मान-सम्मान,
खुशियों का मिले इसे हरदम आशीर्वाद।
- प्यारी सी है होंठों की मुस्कान,
बहुत ही खूबसूरत है ये नन्ही जान,
एक दिन सबकी बनेगी ये शान,
होगा आप सबको इसपर अभिमान।
बच्चे की बधाई!
- इंद्र जैसा ओज हो,
बुद्धि ब्रह्मा जैसी हो,
खुशियों की मदहोशी शिवजी जैसी हो,
जीवन में लिखी सिर्फ वृद्धि ही वृद्धि हो।
- सबकी गोद में खेलने आया है एक नन्हा मेहमान,
अपने ही नहीं सबके घर खुशियां लाया है ये नन्ही जान।
- बच्चे के आने से घर में समृद्धि आएगी,
आपके जीवन की हर मुसीबत दूर हो जाएगी।
- छोटा-से मेहमान के आने से घर में हो रही सुख की बरसात,
इसके आने से चहल-पहल और किलकारियों की मिली है सौगात।
- खुशियों और उत्साह का नजराना आज,
घर में आया है एक छोटा सा युवराज।
- परिवार की पहचान बनेगा,
अपनों का नाम रोशन करेगा,
जन्म से ही विजेता है,
हर काम में विजय हासिल करेगा।
- बहुत खुबसूरत है उसके चेहरे की मुस्कान,
फिर से जन्म लेकर आया है नटखट श्याम,
उसके आने से पूरे हो गए है सारे अधूरे काम,
इस पर तो जचेगा सिर्फ भगवन राम का नाम।
- इसकी शैतानियों पर पूरा घर जाएगा छोड़कर अपने काम,
अपनी गोद में रखना इसको हरदम सुबह और शाम।
- संसार में ऊंचा हो बेटे का नाम,
खूब सारी शरारतों के साथ,
अनंत खुशियां लेकर आए नन्हा महमान।
- अपने सारे काम को भूलकर,
बच्चा आपको अब बनना होगा,
कभी शरारतों से तो कभी मस्ती से,
बच्चे के साथ हरदम रहना होगा।
आगे और हैं शायरियां
बेबी गर्ल के जन्म पर शायरी भेजनी है, तो लेख का यह भाग पढ़ें।
शायरी फॉर बेबी गर्ल इन हिंदी – Shayari For Baby Girl in Hindi
बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश के बाद हम बेबी गर्ल के लिए शायरी लेकर आए हैं। आप बेबी गर्ल के परिवार को ये शायराना अंदाज में लिखे बधाई संदेश जब भेजेंगे, तो उनके चेहरे पर मुस्कान आनी पक्की है।
- सुबह की लाली है, घर में आपकी बिटिया के जन्म की खुशहाली है,
बधाई हो इस शुभ दिन की आपको, जो आपके घर नन्ही परी आई है।
- नन्ही सी परी का करो स्वागत बांटकर मिठाई,
आपको इस शुभ घड़ी की ढेर सारी बधाई।
- बधाई आपको, घर आपके बिटिया है आई,
सौभाग्य के साथ खुशियों की बौछार है लाई।
- प्यारी-सी है, नन्ही-सी है,
इसकी मुस्कान मीठी-सी है।
बेटी के जन्म पर बधाई!
- घर में समृद्धि लेकर आई है,
मां लक्ष्मी बेटी बनकर घर आई है।
- सौभाग्य घर में लेकर बेटी आई है,
इसी खुशी की आपको खूब सारी बधाई है।
- घर में माता रानी ने अपना आशीर्वाद भेजा है,
नन्ही परी के रूप में खुशियों का खजाना दिया है।
- घर में मेहमानों का डेरा है,
खुशियों का आया सवेरा है,
कब से इंतजार था इस दिन का,
सालों बाद भगवान ने झोली को भरा है।
- मिठाई खिलाईं और खुशियां मनाईं हैं,
नन्ही सी परी जन्म लेकर आई है,
उसके जन्म लेने की खुशी,
स्वर्ग में देवताओं ने भी मनाई है।
- बेटी बनकर मां घर आई है,
अपने साथ वही प्यार का एहसास लाई है,
जो वक्त न बिता पाए थे उसके साथ,
वो वक्त बिताने फिर से आई है।
बेटी के पैदा होने की शुभकामनाएं!
- बेटी घर को चलाती है,
जीवन को आगे बढ़ाती है,
आपके घर बेटी ने जन्म लिया है,
घर को समृद्धि से भर दिया है।
- बधाई हो आपको घर में प्यारी बेटी आई है,
प्यारी मुस्कान के साथ संग ढेरों शरारतें लाई है।
- सुबह की लाली है, बिटिया के जन्म की खुशहाली है,
शुभकामनाएं आपको, आपके घर मां लक्ष्मी स्वयं आई है।
- शुभकामनाएं हैं आपको घर में बिटिया आई है,
अपने साथ खुशियां और भाग्य की सौगात लाई है।
- प्यारी सी गुड़िया घर आई है,
रिश्तों की पक्की डोर लेकर,
खुशियों की टोकरी लाई है।
- बहुत खुबसूरत है आपकी नन्ही परी,
वो है हर रिश्ते को जोड़ने वाली है कड़ी।
- सब लोग मिलकर ये खुशियों का त्योहार मनाएं,
घर में पधारी हैं आपके मां लक्ष्मी का नन्हा स्वरूप,
गली-मोहल्ले में पकवान और मिठाइयां बटवाएं।
- खुशियों की लेकर डोर,
घर में खिली नन्ही सी बौर,
आज है बड़े सौभाग्य का दिन,
मनाओ खुशियां होकर भाव विभोर।
- सबके चेहरे पर हंसी छाई है,
पास के घर में एक नन्ही परी आई है।
बेटी के जन्म की बधाई!
- मां लक्ष्मी की कृपा है आप सब पर,
तभी तो किलकारियों से गूंजा है पूरा घर।
- आई है घर में आपके एक नन्ही सी जान,
दुआ है खुदा करे ऊंची रहे आपकी शान।
बच्चे के जन्म पर ढेरों शुभकामनाएं!
- दुआ है बेटी आपकी खूब अच्छे काम करे,
खुद के साथ आपका भी ऊंचा नाम करे।
- घर में आई लक्ष्मी, पूरी हुई सबकी कामना,
बच्ची के साथ खेलते हुए बचपन में लौट जाना,
आप सभी को इस दिन की खूब सारी शुभकामना।
- काली रात में चांद बनकर आई है,
उसने रोशनी हर तरफ फैलाई है,
उसके जन्म से सितारे जगमगाए हैं,
परियों की रानी घर बेटी बनकर आई है।
- घर आई लक्ष्मी का स्वागत करो,
छोटी रानी को हमारी तरफ से,
ढेर सारा प्यार और दुलार दो।
- छोटे बच्चों की सभी हरकतें लगती हैं बड़ी प्यारी,
कितना भी गम क्यों न हो, खुशियों से ही रहती है यारी।
बेबी के जन्म की ढेरो शुभकामनाएं!
- शुभकामनाएं आपको घर में प्यारी सी नन्ही गुड़िया आई है,
अपने संग मुस्कान और खूब सारी खुशियां लाई है।
- रब ने क्या तरकीब चलाई,
घर आपके एक नन्ही सी परी आई।
- सबके चेहरे पर खो चुकी मुस्कान वापस आई है,
घर आंगन में मेरी प्यारी सी परी आई है।
- बेटियों में होता है देवी मां का अंश,
तब ही तो बढ़ाती हैं वो कुल का वंश।
- प्यारी बेटी जब मुस्कुराती है,
घर की जमीं खुशियों से भर जाती है।
- घर में कन्या ने जन्म लिया है,
आपका जीवन खुशियों से भर दिया है,
नहीं सताएगी कोई भी परेशानी आपको,
माता रानी ने ऐसा आशीर्वाद दिया है।ttt
पढ़ते रहें शायरियां
अब हम लेकर आए हैं नवजात बेटों के लिए बधाई शायरियां।
शायरी फॉर बेबी ब्यॉय इन हिंदी – Shayari For Baby Boy in Hindi
बेबी ब्यॉय के लिए शायरी नीचे बता रहे हैं। आप अपनी पसंद के मुताबिक इन शायरियों को शेयर कर सकते हैं।
- घर आपके चिराग आया है,
संग अपने रब की दुआ लाया है,
जो चाहे हासिल हो वो मुकाम उसे,
ऐसा अरदास में हमने रब से मांगा है।
बेटे की बधाई!
- ढेर सारी उम्मीदें और खुशियों का पैगाम आया है,
खूब सारी बधाई आपके घर नन्हा मेहमान आया है।
- देखो तो नन्हा सा कृष्णा आया है,
घर में खुशियों की बहार लाया है।
- घर में बहुत दिनों के बाद खुशी का त्योहार आया है,
एक नन्हा सा घर में राजकुमार आया है।
- आपके बुढ़ापे में साथ देने आया है,
पिता का एहसास देने आया है,
बुढ़ापे में अकेले न पड़ जाओ,
इसलिए साथ निभाने आया है।
- बेटा आपका दुनिया में नाम रोशन करे,
हर दुख-तकलीफ से आपको दूर रखे,
दें इतना सारा प्यार और अपना पन,
कि झोली में सिर्फ खुशियां ही खुशियां दिखें।
बच्चे के पैदा होने की शुभकामनाएं!
- वो आपके जीवन को खुशी से भर देगा,
सभी लोगों का खूब सम्मान करेगा,
हर मुसीबत का वो सामना करेगा,
जरूरत पड़ने पर अपनों के लिए लड़ेगा।
घर के चिराग की बधाई!
- उसपर सबको प्यार आता है,
वो हर किसी को भाता है,
उसे देखे बिना मुझसे,
एक दिन भी नहीं रहा जाता है।
- ख्वाहिशों के इस समंदर में सभी मोती आपको नसीब हों,
आपके सभी चाहने वाले हमेशा आपके करीब हों,
आप लोगों की हर ख्वाहिश खुदा को कबूल हो,
बेबी के जन्म पर आपको ढेर सारी बधाई हो।
- ये है मेरी प्यारी सी जान,
जन्नत सी है इसकी मुस्कान।
- वो आपके जिगर का टुकड़ा है,
उसका चांद जैसा मुखड़ा है,
वो दूरियां मिटा देगा सभी की,
उसके आने से टूटा रिश्ता भी जुड़ा है।
- बच्चे के आने से आई आपकी जिंदगी में बहार है,
खुश होने पर उसके मौसम भी होता गुलजार है,
उसके एक झलक के लिए ये जीवन निसार है।
- तेरे आने से आई है जिंदगी में बहार,
खुशियां मिली तेरे परिवार को बेशुमार।
- तू मेरे कंधों पर सोता हुआ बड़ा अच्छा लगता है,
इतनी भोली सी सूरत है तेरी, मेरा नन्हा-सा राजकुमार लगता है।
- वो आपकी जिंदगी को रोशन करने आया है,
अंधेरे को मिटा दे ऐसी मुस्कान साथ लाया है,
उसकी हंसी ने रोते दिलों को भी हंसाया है,
दुख को खुशी में बदलने के लिए ही आया है।
- तेरी खिलखिलाहट देखकर भगवान भी पिघल जाएं,
तेरा मासूम चेहरा बिना देखे यहां हमें कैसे चैन आए।
- तूने हमें हमारा बचपन दिखाया है,
हंसना भूल गया था एक अरसे से,
हमारी जीवन में आकर हमें फिर से हंसाया।
- मुस्कुराता रहे आपका लाडला हमेशा,
उसका भाग्य हो कुबेर के जैसा।
बेटे के जन्म की बधाई!
- बच्चे के हंसने और रोने के पीछे कोई स्वार्थ नहीं होता,
नन्ही सी इस जान में बुराई का कोई निशां नहीं होता।
बच्चे के जन्म पर आपको ढेरों शुभकामनाएं!
- धुंधली पड़ जाती है दुनिया की खुशियां सारी,
बच्चे की हर हरकत होती है इतनी प्यारी।
बच्चे के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं!
- धरती पर जब बच्चा आता है,
हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है।
- छोटे राजकुमार आएं हैं,
साथ में अपने ढेरों खुशियां लाए हैं।
- घर का चमकता सितारा होगा,
सबका ये लाडला-दुलारा होगा,
रिश्तों का ये मजबूत धागा होगा,
अपनों के दिलों का राजा होगा।
- बेटे को खूब प्यार अपना देना,
सबको सम्मान दे ऐसा संस्कार देना।
- जब इस नन्हे बच्चे को गोद में उठाते हैं,
तब मन के सारे खराब भाव मिट जाते हैं,
गुस्से और नफरत की दीवार को गिराकर,
सब लोग अच्छे इंसान बन जाते हैं।
बच्चे के जन्म की बधाई!
- छोटे से राजकुमार को भगवान लंबी उम्र दें,
खुशियों से आंगन आपका भर दें।
ढेरों शुभकामनाएं!
हमारे साथ बने रहिए
लेख के इस भाग में अब पढ़ते हैं न्यू बोर्न बेबी बधाई संदेश ।
न्यू बोर्न बेबी बधाई संदेश – Congratulation Messages For New Born Baby in Hindi
बेबी गर्ल के लिए शायरी के बाद अब हम न्यू बोर्न बेबी बधाई संदेश लेकर आए हैं। इसे आप अपने दोस्तों और करीबियों को भेजकर बच्चे के जन्म की खास अदांज में बधाई दे सकते हैं।
- संतान की प्राप्ति से शुरू होता है एक नया पाठ,
खुशियों से भरा होता है माता-पिता बनने का एहसास।
बेटे के जन्म की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- नए बच्चे के जन्म की खुशखबरी सुनकर बहुत हर्ष हुआ, नए बच्चे को खूब सारा आशीर्वाद और आपको बहुत-बहुत बधाई।
- हम उम्मीद करते हैं कि नन्हा शिशु अपने और अपनों को सूरज की तरह खुशियों की किरण दे।
बच्चे के जन्म की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- नए मेहमान के घर आने की खुशी में खूब सारी बधाइयां, आपका बेबी आपकी जिंदगी में चार चांद लगा दे।
- भगवान से हमारी प्रार्थना पूरी हुई, जब घर में आपके एक छोटे से मेहमान का आगमन हुआ। बच्चे के जन्म की आपको ढेरों बधाई!
- बच्चे का जन्म, भगवान के आशीर्वाद की निशानी है। शिशु के आने की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- आपने परिवार बनाने का प्यारा सपना जो देखा था, वो आज पूरा हो गया। एक प्यारे बच्चे की आपको ढेरों बधाई।
- घर में आपके एक अनमोल बच्चा हुआ है, इस खुशी के लिए आपको ढेरों बधाई।
- जीवन को खुशियों से भरने भगवान ने चमत्कार के रूप में एक प्यारी सी गुड़िया को आपके जीवन में भेजा है। बेबी गर्ल के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं!
- नवजात बच्चे के जन्म के साथ आपकी जिंदगी की नई यात्रा के लिए ढेरों बधाई।
- बच्चे की प्यार भरी मुस्कान आपके जीवन में खूब सारी खुशियां भर दे। ढेर सारी बधाई!
- जब बच्चे के रोने की आवाज दी सुनाई, हर कोई आपस में कहने लगा बधाई हो बधाई।
- बच्चा आपका दुनिया में खूब नाम करे,
घर आपका खुशियों से भर दे।
- खुदा ने आप पर रहमतों की बारिश की है,
पुत्र के रूप में आपको वारिस की भेंट दी है।
- नन्हे मेहमान के आने की खुशी में मिठाई मंगवाइए,
सब कुछ भूलकर दुनियादारी कुछ देर बच्चे बन जाइए।
- बच्चे के आने से घर में खुशियों की लहर छाई है
इस शुभ दिन के लिए मुबारक हो आपको
आपके घर में एक गुड़िया रानी आई है।
- घर आई है आपके नई संतान,
आपकी ही तरह करेगी बड़ों का सम्मान,
फूलों की तरह महकाएगी आपका जीवन,
पूरा करेगी आप सबका हर एक अरमान।
- जीवन में आपके खुशियों का पैगाम लाया है
घर में आपके खुदा का एक नन्हा फरिश्ता आया है।
बच्चा होने पर बधाई संदेश के रूप में आप इस लेख में दी गईं शायरियां और कोट्स भेज सकते हैं। ये संदेश नए बच्चे के पैदा होने की खुशी को और बढ़ाने में मदद करेंगे। इन्हें मैसेज के रूप में भेजने के साथ ही किसी कार्ड पर लिखकर भी अपने करीबियों को बधाई दे सकते हैं। बस तो बच्चे के जन्म की बधाई सन्देश भेजने के लिए इस लेख से अच्छी शायरियां चुनें और अपनों की खुशी में शामिल हो जाइए।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.