विषय सूची
नीम का पेड़ आयुर्वेदिक औषधि का खजाना माना जाता है। लंबे समय से इसकी पत्तियां, टहनी, फल और बीज का इस्तेमाल कई समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता रहा है। यही नहीं, नीम का सेवन जूस के रूप में भी किया जा सकता है। इससे कई शारीरिक समस्याओं से बचाव और उनके लक्षणों को दूर करने में मदद मिल सकती है। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में हम नीम का जूस का उपयोग, नीम के जूस के फायदे और नीम का जूस के नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। इस लेख में दी गई सभी जानकारियां वैज्ञानिक अध्ययनों पर आधारित हैं।
नीचे है जरूरी जानकारी
चलिए जान लेते हैं कि नीम का जूस के फायदे में क्या-क्या शामिल हैं।
नीम का जूस के फायदे – Benefits of Neem Juice in Hindi
नीम के जूस के उपयोग से शरीर को अनेक लाभ हो सकते हैं। वहीं, इस बात का ध्यान जरूर रखें कि नीम का जूस किसी भी शारीरिक समस्या का इलाज नहीं है। ये केवल समस्या से बचाव और कुछ हद तक राहत दिलाने में मदद कर सकता है। नीचे हम नीम का रस पीने के फायदे विस्तार से बता रहे हैं :
1. एंटी-फंगल गुण
नीम का रस पीने के फायदे की बात करें, तो यह शरीर को फंगल संक्रमणों से बचाने में मदद कर सकता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन) की वेबसाइट पर पब्लिश एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, नीम के अर्क में एंटी-फंगल प्रभाव पाया जाता है, जो एस्परगिलस (Aspergillus) और राइजोपस (Rhizopus) जैसे फंगी के विकास को रोक सकता है (1)। इससे फंगल के कारण होने वाले संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।
2. सर्दी और खांसी के लिए
सर्दी और खांसी की समस्या में भी नीम का जूस का उपयोग आयुर्वेदिक दवाई के तौर पर किया जा सकता है। इस संबंध में प्रकाशित एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक, नीम के पेड़ के हर भाग का इस्तेमाल खांसी से आराम दिलाने में सहायक हो सकता है (2)। वहीं, नीम में मौजूद एंटी-वायरल गुण सर्दी की समस्या को कम करने में सहायता कर सकता है (3)।
3. ल्यूकोरिया (Leucorrhoea)
ल्यूकोरिया की समस्या में भी नीम का जूस के फायदे देखे जा सकते हैं। दरअसल, ल्यूकोरिया वह स्थिति है, जिसमें योनी से सफेद, पीला या हरे रंग का तरल पदार्थ बहार निकलता है (4)। ऐसे में नीम का जूस मददगार साबित हो सकता है। इस संबंध में एक रिसर्च में इस बात का जिक्र मिलता है कि ल्यूकोरिया की समस्या में नीम के जूस का सेवन लाभकारी हो सकता है (5)। हालांकि, नीम के जूस में मौजूद कौन-सा गुण इसमें मदद कर सकता है, इस संबंध में फिलहाल स्पष्ट वैज्ञानिक शोध उपलब्ध नहीं है।
4. वजन घटाने के लिए
बढ़े हुए वजन को कम करने में भी नीम का जूस पीने के फायदे हो सकते हैं। इस संबंध में पब्लिश एक वैज्ञानिक रिसर्च में साफ तौर से इस बात का जिक्र मिलता है कि नीम के अर्क में टैनिन पाया जाता है, जो वजन नियंत्रण में कुछ हद तक मददगार हो सकता है (6)। इस आधार पर यह माना जा सकता है कि वजन घटाने के लिए नीम का जूस उपयोगी साबित हो सकता है। फिलहाल, इस विषय पर अभी और शोध किए जाने की आवश्यकता है।
5. बुखार से राहत
नीम का जूस पीने के फायदे बुखार से राहत दिलाने के लिए भी हो सकते हैं। सालों से आयुर्वेद में इसका उपयोग कई शारीरिक समस्याओं के इलाज में किया जाता रहा है। वहीं, इससे जुड़े एक वैज्ञानिक अध्ययन से पता चलता है कि नीम के अर्क का इस्तेमाल माइल्ड और एक्यूट फीवर यानी हल्का व तेज बुखार को ठीक करने के लिए हर्बल दवाई के रूप में किया जा सकता है (7)। फिलहाल, इस विषय में अभी और शोध किए जाने की आवश्यकता है।
6. ओरल हेल्थ के लिए
मुंह के स्वास्थ्य के लिए भी नीम का जूस पीने के फायदे हो सकते हैं। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार, दांतों की देखभाल के लिए बनाए गए उत्पादों में नीम के अर्क का उपयोग किया जाता है। दरअसल, नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह और दांतों को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करने का काम कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटी-कारियोजेनिक (दांतों को टूटने से बचाने वाला) और एंटी-प्लाक (प्लाक के गठन को रोकने वाला) गतिविधि भी पाई जाती है, जिससे मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिल सकती है (8)।
7. त्वचा के लिए
त्वचा की समस्याओं में भी नीम के जूस को अच्छा माना जाता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर पब्लिश मेडिकल रिसर्च की मानें, तो नीम एक कारगर एंटीसेप्टिक (त्वचा को संक्रमण से बचाने वाला) की तरह काम कर सकता है। वहीं, शोध में जिक्र मिलता है कि नीम का उपयोग त्वचा के जुड़े रोग, सेप्टिक घाव और जले हुए घाव में लाभकारी हो सकता है। इसके अलावा, इसे अल्सर और एक्जिमा (सूजन से जुड़ी त्वचा समस्या) में भी फायदेमंद पाया गया है (9)। फिलहाल, इस पर अभी और शोध की आवश्यकता है।
8. रूसी के लिए
नीम जूस के फायदे रूसी की समस्या को कम करने के लिए भी हो सकते हैं। इस संबंध में प्रकाशित एक वैज्ञानिक अध्ययन के मुताबिक, नीम के पत्तों के अर्क में एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल प्रभाव पाए जाते हैं, जो मलसेजिया फंगी और स्टैफिलोकोकस ऑरियस बैक्टीरिया की वजह से होने वाली रूसी की समस्या में लाभकारी हो सकते हैं। इस आधार पर यह माना जा सकता है कि नीम का जूस का उपयोग रूसी से निजात दिलाने में मदद कर सकता है।
स्क्रॉल कर पढ़ें
चलिए जानते हैं कि नीम के जूस का उपयोग किस तरह किया जा सकता है।
नीम का जूस का उपयोग – How to Use Neem Juice in Hindi
नीम जूस को कई तरह से उपयोग में लाया जा सकता है। इसके लिए उपयोग का सही तरीका पता होना जरूरी होता है। नीचे हम नीम के जूस को कैसे-कैसे उपयोग कर सकते हैं, इसकी जानकारी दे रहे हैं।
कैसे करें उपयोग:
- पानी में नीम का जूस मिलाकर सेवन कर सकते हैं।
- इस जूस में गुलाब जल मिलकर त्वचा पर लगा सकते हैं।
- नीम के जूस को दही के साथ मिलकर स्कैल्प में लगा सकते हैं।
- त्वचा संक्रमण की स्थिति में डॉक्टरी परामर्श पर नीम का रस प्रभावित जगह पर लगाया जा सकता है।
कब करें उपयोग:
- नीम के जूस को विशेषज्ञ की सलाह पर सुबह खाली पेट पी सकते हैं।
कितना करें उपयोग:
- इस जूस को लगभग आधा तक पी सकते हैं। फिलहाल, इससे जुड़ा कोई वैज्ञानिक शोध उपलब्ध नहीं है, इसलिए बेहतर होगा कि अपने लिए नीम जूस की सही मात्रा जानने के लिए आहार विशेषज्ञ की मदद लें।
पढ़ना जारी रखें
इस आर्टिकल के अगले भाग में नीम का जूस बनाने की विधि बताने जा रहे हैं।
नीम का जूस बनाने की विधि
नीम जूस बनाना आसान है, इसे हर कोई घर में बना सकता है। नीचे जानिए नीम का जूस बनाने की विधि:
सामग्री:
- आधा कप नीम पत्ता
- एक कप पानी
बनाने की विधि:
- नीम जूस बनाने के लिए गहरे हरे और ताजे पत्ते का चयन करें।
- फिर नीम की सभी पत्तियों को अच्छे से धो लें।
- अब इसे मिक्सर में डाल लें और ऊपर से पानी डालें।
- इसके बाद इसे पतला होने तक अच्छे से पीस लें।
- अब इसे गिलास में छानकर, इसका सेवन कर सकते हैं।
आगे और जानकारी है
आइए, अब जान लेते हैं कि नीम का जूस के नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं।
नीम का जूस के नुकसान – Side Effects of Neem Juice in Hindi
जिस प्रकार नीम का जूस का उपयोग स्वास्थ्य को कई लाभ पहुंचा सकता हैं, उसी तरह नीम के जूस के सेवन से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। हालांकि, नीम का जूस के नुकसान से जुड़े सटीक शोध का अभाव है। फिर भी हम सावधानी के तौर पर इसके कुछ संभावित नुकसान बता रहे हैं:
- नीम के अर्क में ब्लड शुगर के स्तर को कम करने की क्षमता होती है (3)। ऐसे में लो ब्लड शुगर की समस्या से जूझ रहे लोगों में इसका सेवन रक्त शर्करा को और भी कम कर सकता है।
- जिन्हें नीम से एलर्जी है, उन्हें नीम के जूस से एलर्जी की समस्या हो सकती है।
- संवेदनशील त्वचा पर इसका उपयोग जलन का कारण बन सकता है।
- बिना डॉक्टरी परामर्श के गर्भवतियों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
उम्मीद करते हैं कि अब आप नीम के जूस के फायदे अच्छी तरह समझ गए होंगे। इसके अलावा, इसका उपयोग कैसे करना है, इसकी भी जानकारी हो गई होगी। अब आप चाहें, तो इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना सकते हैं। वहीं, इसके सेवन के दौरान इसकी मात्रा का ध्यान जरूर रखें। वहीं, नीम के जूस के उपयोग के बाद किसी भी तरह के नुकसान सामने आते हैं, तो इसका इस्तेमाल बंद करें और डॉक्टर से संपर्क करें। आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए मददगार रहा होगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:
क्या मैं सुबह नीम जूस पी सकता हूं?
जी हां, डॉक्टरी परामर्श पर सुबह नीम के जूस का सेवन किया जा सकता है।
क्या हम खाली पेट नीम का रस पी सकते हैं?
जी हां, नीम के जूस का सेवन खाली पेट किया जा सकता है।
क्या हम रोजाना नीम का रस पी सकते हैं?
नीम के जूस को प्रतिदिन ले सकते हैं या नहीं, इसपर कोई स्पष्ट वैज्ञानिक शोध उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस संबंध में विशेषज्ञ से सलाह लेना उचित होगा।
क्या नीम का रस त्वचा के लिए अच्छा है?
जी हां, नीम का रस त्वचा के लिए अच्छा होता है। यह त्वचा के कुछ समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है, जिसके बारे में हमने लेख में जानकारी दी है (10)।
नीम के जूस के पोषक तत्व में क्या-क्या शामिल है?
नीम पत्ती के अर्क में फिनोल कंपाउंड, फ्लेवोनोइड्स, सैपोनिन, अल्कलॉइड और अमीनो एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं (11)।
References
Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.
- Therapeutics Role of Azadirachta indica (Neem) and Their Active Constituents in Diseases Prevention and Treatment
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4791507/ - Studies on total phenolics, total flavonoids and antimicrobial activity from the leaves crude extracts of neem traditionally used for the treatment of cough and nausea
https://core.ac.uk/download/pdf/82643601.pdf - Herbal Remedies of Azadirachta indica and its Medicinal Application
https://www.jocpr.com/articles/herbal-remedies-of-azadirachta-indica-and-its-medicinal-application.pdf - Assessment of Leucorrhea diseases in female students
http://www.jsirjournal.com/Vol5_Issue4_02.pdf - Neem (Azadirachta indica A. Juss)-A Nature’s Drugstore: An overview
https://www.researchgate.net/publication/326996129_Neem_Azadirachta_indica_A_Juss-A_Nature’s_Drugstore_An_overview - An overview of Neem (Azadirachta indica) and its potential impact on health
https://www.sciencedirect.com/science/article/pii/S1756464620303959 - Mutagenic effect of neem leaf extract used in traditional medicine on Allium cepa (L.)
http://citeseerx.ist.psu.edu/viewdoc/download?doi=10.1.1.998.4577&rep=rep1&type=pdf - Azadirachta indica: A herbal panacea in dentistry – An update
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4441161/ - Medicinals
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK234637/#:~:text=Neem%20preparations%20are%20reportedly%20efficacious,%2C%20indolent%20ulcers%2C%20and%20ringworm - Inhibitory effects of Azadirachta indica secondary metabolites formulated cosmetics on some infectious pathogens and oxidative stress radicals
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6558881/ - Neem leaves extract (Azadirachta indica A. Juss) on male reproductive system: a mini-review
https://iopscience.iop.org/article/10.1088/1755-1315/399/1/012106/pdf
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.