
Image: ShutterStock
विषय सूची
अगर आप गर्मी के मौसम में ठंडक व ताजगी चाहते हैं, तो नारियल पानी से बेहतर कुछ नहीं है। नारियल पानी पीने से न सिर्फ गर्मी दूर भागती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी अच्छा है। यह एकमात्र ऐसा फल है, जिससे प्राकृतिक रूप से शुद्ध मीठा पानी मिलता है। इस पानी में किसी भी तरह का केमिकल नहीं होता, इसलिए स्वास्थ्य के लिहाज से यह उत्तम है। नारियल पानी न सिर्फ गर्मी का रामबाण इलाज है, बल्कि यह कई शारीरिक समस्याओं को दूर करने में सक्षम है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम नारियल पानी के फायदे व उसकी तमाम खूबियों के बारे में चर्चा करेंगे। साथ ही नारियल पानी के नुकसान भी बताएंगे। तो चलिए, साथ में जानते हैं कि नारियल पानी पीने से क्या होता है।

स्क्रॉल करके आगे पढ़ें
सबसे पहले हम नारियल पानी पीने के फायदे के बारे में बात करते हैं।
नारियल पानी के फायदे – Benefits of Coconut Water in Hindi
एक नारियल में औसतन 250 से 300 मिलीलीटर पानी होता है (1)। इसमें विटामिन्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम व फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं (2)। इसके अलावा, कोकोनट वॉटर को एंटीऑक्सीडेंट का प्रमुख स्रोत भी माना गया है (3)। इस लिहाज से नारियल पानी के फायदे सेहत, त्वचा व बालों को बेहतर बनाए रखने में लाभकारी है, जिसके बारे में इस लेख में विस्तार से बताया गया है। यहां प्रमाण के तौर पर विभिन्न वैज्ञानिक शोध भी दिए गए हैं, जिनमें से कुछ का परीक्षण जानवरों पर किया गया है।
1. हृदय के लिए
हृदय स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम के साथ-साथ हमेशा खुश रहना और संतुलित व पौष्टिक आहार जरूरी है। दैनिक आहार में अगर कोकोनट वाटर को भी जोड़ दिया जाए, तो यह स्वस्थ हृदय के लिए लाभकारी हो सकता है। विभिन्न वैज्ञानिक शोध में पाया गया है कि नारियल पानी के सेवन से शरीर में लिपिड मेटाबॉलिज्म का स्तर नियंत्रित रहता है (4)।
दरअसल, अधिक लिपिड से हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। रक्त में अधिक लिपिड की मात्रा को हाइपरलिपेडिमिया कहा जाता है। यह हृदय संबंधी समस्या को बढ़ाने के साथ ही धमिनयों को ब्लॉक करके हार्ट अटैक की आशंका को बढ़ा देती है (5)। इसी वजह से माना जाता है कि नारियल पानी के फायदे में हृदय रोग से बचाना भी शामिल है।
2. रक्तचाप
नारियल पानी के गुण में एक रक्तचाप को नियंत्रित करना भी शामिल है। कई वैज्ञानिक रिसर्च में भी यह साबित हुई है। उच्च रक्तचाप वाले लोगों पर किए गए एक अध्ययन की मानें, तो नारियल पानी सिस्टोलिक रक्तचाप (रक्तचाप के ऊपर की संख्या) में सुधार करता है (6)। इसके अतिरिक्त, कोकोनट वाटर में एंटीथ्रोम्बोटिक गुण होते हैं, जो रक्त के थक्के बनने नहीं देते, जिससे रक्तचाप नियंत्रित रह सकता है (7)। एक अन्य शोध में भी कहा गया है कि नारियल पानी का सेवन करने से उच्च रक्तचाप वालों के ब्लड प्रेशर में 5 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है (8)।
3. किडनी की पथरी
कुछ लोगों को किडनी में पथरी की समस्या हो जाती है। जब किडनी में क्रिस्टल जैसे पदार्थ इकट्ठा हो जाते हैं, तो वो पथरी का रूप ले लेते हैं। इस समस्या से जूझ रहे सभी लोगों को अधिक तरल पदार्थ पीने की सलाह दी जाती है (9)। तरल पदार्थ के रूप में नारियल पानी का सेवन भी किया जा सकता है।
अगर वैज्ञानिक रिसर्च की बात करें, तो एक शोध में सामने आया है कि नारियल पानी में प्रोफाइलेक्टिक (Prophylactic) प्रभाव होता है, जो किसी बीमारी या समस्या से बचाने का गुण रखता है। चूहों पर किए गए इस अध्ययन में सामने आया है कि नारियल पानी गुर्दे और अन्य हिस्से में जमा होने वाले किस्ट्रल को शरीर में चिपकने से रोक सकता है। इससे किडनी स्टोन व अन्य स्टोन की समस्या से बचा जा सकता है। इस शोध में यह भी जिक्र है कि कोकोनट वाटर का सेवन करने से पेशाब में ज्यादा क्रिस्टल भी नहीं बनते हैं (10)।
4. पाचन
नारियल का पानी पीने के फायदे में पाचन स्वास्थ्य भी शामिल है। पाचन खराब होते ही गैस, एसिडिटी व कब्ज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है (11)। इन दिक्कतों को नारियल पानी से दूर किया जा सकता है (12)। रिसर्च में बताया गया है कि यह कब्ज के साथ ही अन्य पाचन संबंधी परेशानियों से राहत दिला सकता है। इसके परिणाम स्वरूप शरीर में खाना अच्छे से पचता है (13)। शरीर में नारियल पानी पहुंचते ही यह डाइजेशन टॉनिक की तरह काम करता है (14)। इस प्रकार नारियल पानी पीने के फायदे की सूची में बेहतर पाचन तंत्र भी शामिल है।
5. वजन कम करने में सहायक
अधिक वजन वाले लोग नारियल पानी पीकर मोटापे को नियंत्रित कर सकते हैं। इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है, जो वजन घटाने के लिए जरूरी है। साथ ही इसे पीने से पेट भरा हुआ लगता है, जबकि अन्य ड्रिंक के साथ ऐसा नहीं है। दरअसल, कोकोनट वाटर में डाइटरी फाइबर होता है (15)। फाइबर शरीर में धीरे-धीरे हजम होता है, जिस कारण जल्दी भूख नहीं लगती। इसलिए, वजन कम करने के लिए नारियल पानी पीने के बारे में सोचा जा सकता है (16)। डायटरी फाइबर की मात्रा बढ़ाने से वजन बढ़ने का खतरा भी कम होता है, लेकिन ध्यान रहे कि इसके साथ ही शारीरिक व्यायाम की भी आवश्यकता है (17)।
वहीं, एक शोध में साल 2016 की रिपोर्ट का जिक्र है, जिसमें कहा गया है कि नारियल पानी विनेगर उच्च वसा और उच्च-फ्रुक्टोज आहार वाले पशुओं में लेप्टिन के स्तर को कम करके चयापचय क्रिया को सक्रिय करता है। इससे एडिपोज टिशू (बॉडी फेट) मास कम हो सकता है। साथ ही यह शरीर में एंटी-ओबेसिटी के प्रभाव को बढ़ाता है। इसी रिसर्च में यह भी कहा गया है कि 10 हफ्ते तक नारियल पानी से बना सिरका का सेवन करने से चूहों का वजन नियंत्रित हुआ (18)।
आगे है और जानकारी
6. मांसपेशियों में खिंचाव
शरीर में पोषक तत्वों की कमी से मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो सकती है। इस समस्या को इलेक्ट्रोलाइट्स (मैग्नीशियम, पोटैशियम, कैल्शियम) का सेवन कर ठीक किया जा सकता है। एक अध्ययन के अनुसार, अमूमन शरीर में पोटैशियम की कमी होने पर मांसपेशियों में ऐंठन आती है (19)। ऐसे में पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे सभी इलेक्ट्रोलाइट्स से युक्त नारियल पानी के सेवन से मांसपेशियों में खिंचाव से बचा जा सकता है (20)।
इसके अलावा, जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करने के बाद होने वाले डिहाइड्रेशन की वजह से भी मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है (21)। इसी वजह से एक्सरसाइज के बाद एनर्जी ड्रिंक की जगह कोकोनट वाटर पीकर मांसपेशियों में खिंचाव से बचा जा सकता है (22) (23)।
7. डिहाइड्रेशन
जब शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है, तो निर्जलीकरण यानी डिहाइड्रेशन का सामना करना पड़ता है। ऐसा अमूमन गर्मियों में या फिर दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने के कारण होता है। जैसे की हम ऊपर बता ही चुके है कि पानी की कमी को दूर करने में कोकोनट वाटर आवश्यक भूमिका निभाता है। यह शरीर को पूरी तरह से हाइड्रेट करने में मदद करता है। यही कारण है कि खिलाड़ी व्यायाम या फिर अभ्यास के बाद नारियल पानी जरूर पीते हैं (22) (23)।
8. मजबूत हड्डियां
नारियल पानी के गुण में हड्डियों को मजबूत बनाना भी शामिल है। इसमें कैल्शियम, मैग्निशियम और फास्फोरस जैसे हड्डियों के लिए जरूरी माने जाने वाले पोषक तत्व पाए जाते हैं (24) (20)। इस विषय पर हुए विभिन्न शोधों में पाया भी गया है कि नारियल पानी हड्डियों के लिए लाभकारी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि नारियल पानी हड्डियों के चयापचय यानी बोन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे रजनोवृत्ति के दौरान भी हड्डियां सुरक्षित रहती हैं (25)।
9. डायबिटीज
नारियल पानी पीने के फायदे में डायबिटीज से बचना भी शामिल है। अगर किसी के जहन में यह सवाल आए कि क्या हम मधुमेह में नारियल पानी पी सकते हैं, तो गौर हो कि एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिसर्च में कहा गया है कि नारियल पानी में एंटीडायबिटीक गतिविधि होती है। यह शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ता है, जो डायबिटीज के रोगियों के लिए लाभदायक होता है। इसके अलावा, यह व्यक्ति के ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन के स्तर को कम कर सकता है, जिसका सीधा संबंध मधुमेह से है (12)। दरअसल, इसका स्तर कम होने से डायबिटीज होने का खतरा कम हो सकता है।
वहीं, एक अन्य वैज्ञानिक अध्ययन में कहा गया है कि नारियल पानी में एल आर्जिनिन (L-arginine) एमिनो एसिड होता है, जो एंटी-डायबिटिक गुण को प्रदर्शित करता है। यह डायबिटीज से बचाने के साथ ही इसकी वजह से होने वाले ब्लड क्लॉट को भी कम करने का काम कर सकता है। दरअसल, नारियल पानी में एंटी-थ्रोम्बेटिक प्रभाव भी होते हैं, यह गुण रक्त के धक्के को जमने से रोकता है (7)। इसलिए, कहा जा सकता है कि नारियल पानी के फायदे में मधुमेह के खतरे से बचाव भी शामिल है।
नारियल पानी में हाइपोग्लाइमिक प्रभाव और एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। इन दोनों प्रभाव की वजह से नारियल का पानी शरीर में मौजूद ग्लूकोज की मात्रा को कम कर सकता है। इसी के परिणाम स्वरूप डायबिटीज के लक्षण व समस्या से राहत मिल सकती है (26)।
10. हैंगओवर
माना जाता है कि नारियल पानी पीने के फायदे में हैंगओवर को कम करना भी शामिल है। एक वैज्ञानिक अध्ययन की मानें तो नारियल पानी के इस्तेमाल से एंटी हैंगओवर ड्रिंक बनाई जा सकती है। शोध में कहा गया है कि इस ड्रिंक में नाशपाती (65%), मौसमी (25%) और नारियल पानी (10%) का उपयोग करके नशा कम करने वाला पेय बनता है। रिसर्च में कहा गया है कि पनीर, खीरा और टमाटर के साथ इस पेय का सेवन हैंगओवर के लक्षणों को कम कर सकता है (27)। दरअसल, अल्कोहल का सेवन करने से शरीर में पोटैशियम की मात्रा कम हो जाती है। ऐसे में नारियल पानी का सेवन करने से शरीर में पोटैशियम की मात्रा को बनाए रखने में मदद मिल सकती है (28)।
पढ़ते रहें यह आर्टिकल
11. शारीरिक ऊर्जा के लिए नारियल पानी के लाभ
तुरंत ऊर्जा पाने के लिए भी नारियल पानी पी सकते हैं (29)। शरीर को ऊर्जा देने वाले ग्लूकोज, फ्रुक्टोज और सरकोज शुगर इसमें पाए जाते हैं। इसके अलावा कोकोनट वाटर में मौजूद एमिनो एसिड भी शरीर को ऊर्जा देने का काम कर सकता है। दरअसल, एमिनो एसिड शरीर में ग्लूकोज में परिवर्तित होता है। इसमें अन्य एनर्जी और स्पोर्ट्स ड्रिंक के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक पोटैशियम होता है (14)। इसी वजह से इसे इन ड्रिंक से अधिक प्रभावी माना जाता है। एक अन्य शोध में कहा गया है कि एनर्जी ड्रिंक की जगह कोकोनट वाटर एक बेहतरीन विकल्प है (30)।
12. बेहतर इम्यून सिस्टम
नारियल पानी के फायदे में इम्यून सिस्टम यानी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करना भी शामिल है (13)। नारियल पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून फंक्शन को बेहतर करते हैं, जिसकी मदद से शरीर जल्दी बीमारियों की चपेट में आने से बचता है (12)। प्रति 100 ग्राम नारियल पानी में करीब 2.4 एमजी विटामिन-सी होता है। विटामिन-सी शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण करता है, जो विभिन्न बीमारियों से लड़ने में प्रतिरोधक प्रणाली की मदद करता है। साथ ही शरीर से टॉक्सिन व जीवाणुओं को बाहर निकालने में मदद करता है (2) (31)। इसके अलावा, नारियल पानी में जिंक भी पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम के लिए एक जरूरी न्यूट्रिएंट माना गया है (32)। इस प्रकार बेहतर इम्यून सिस्टम भी नारियल पानी पीने के फायदे की लिस्ट में शामिल किया है।
13. सिरदर्द
कई लोगों के सिर में अक्सर दर्द बना रहता है। इस समस्या को कम करने के लिए भी नारियल पानी का सेवन किया जा सकता है (33)। सिरदर्द होने का एक कारण डिहाइड्रेशन भी है (34)। पानी की कमी की वजह से होने वाले सिरदर्द को पूरा करने का नारियल पानी पीना सबसे अच्छा प्राकृतिक उपाय है। जैसा कि लेख में हम ऊपर बता चुके हैं कि नारियल पानी को पीते ही शरीर हाइड्रेट हो जाता है (22)। इस प्रकार नारियल पानी के उपयोग से सिरदर्द की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है।
14. अल्जाइमर
अल्जाइमर जैसे रोग से बचाव के लिए भी नारियल पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। अल्जाइमर मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी है, जिसमें रोगी की याददाश्त धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। एक अध्ययन में बताया गया है कि प्लाज्मा कोलेस्ट्रॉल, रक्तचाप (बीपी) और रक्त शर्करा के कारण अल्जाइमर की समस्या हो सकती है। वहीं, नारियल पानी के उपयोग से इन सभी जोखिम से बचा सकता है (35)। इसके अलावा, एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित शोध के अनुसार रजोनिवृत्त महिलाओं में अल्जाइमर की रोकथाम और उपचार में भी नारियल पानी फायदेमंद हो सकता है (36)। एक अन्य स्टडी में कहा गया है कि नारियल पानी में ट्रांस-जेटिन होता है। यह ट्रांस-जेटिन मस्तिष्क की कोशिकाओं को क्षति से बचाता है। साथ ही याददाश्त को बेहतर करने में मदद कर सकता है। इसलिए यह अल्जाइमर के उपचार में कुछ हद तक लाभकारी हो सकता है। (37)।
15. आंखों के लिए नारियल पानी के लाभ
आंखों को सेहतमंद रखने के लिए भी नारियल पानी के उपयोग को लाभदायक माना गया है। आंखों में होने वाली जलन और दर्द से छुटकारा पाने के लिए प्राचीन काल से नारियल पानी का उपयोग किया जा रहा है (14)। इसके अलावा, नारियल पानी से आंखों के लिए आयुर्वेदिक दवा भी बनाई जाती है (38)।
इतना ही नहीं नारियल पानी में पाए जाने वाले विटामिन-सी को आंखों के लिए जरूरी माना गया है। एनसीबीआई की ओर से उपलब्ध शोध के मुताबिक, विटामिन-सी की मात्रा शरीर में कम होने से मोतियाबिंद होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में नारियल पानी का सेवन करने से मोतियाबिंद के जोखिम से बचा जा सकता है (39) (20)। मोतियाबिंद से बचाव के संबंध में नारियल पानी पर अभी और शोध किए जाने की जरूरत है।
16. तनाव से राहत
ऑफिस के काम से लेकर घर की उलझनों की वजह से कई लोग तनाव ग्रस्त हो जाते हैं। इससे निपटने में भी नारियल पानी लाभदायक हो सकता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध एक शोध में कहा गया है कि डाइट में नारियल पानी और नारियल को शामिल करने से न्यूरोलॉजिकल विकार को कम करने में मदद मिल सकती है। यह मूड को लाइट करके स्ट्रेस लेवल को घटा सकता है। रिसर्च में कहा गया है कि 12 औंस यानी 300 ml नारियल पानी दिन में दो बार लेने के साथ ही अन्य जूस का सेवन करने और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव तनाव कम करने में सहायक है। इन बदलावों में योग करना, सब्जियों व फलों का सेवन करना और सेकंड-हैंड स्मोकिंग (बिना धूम्रपान के शरीर में पहुंचने वाला धुआं) से दूर रहने की सलाह भी शामिल है (40)।
17. याददाश्त में सुधार
कई वैज्ञानिक अध्ययनों में साबित हुआ है कि नारियल पानी में ग्लूटामाइन (एमिनो एसिड) होता है। यह दिमागी विकास में मदद करता है। साथ ही याददाश्त को भी बेहतर करता है। इसके अलावा, नारियल के पानी में ट्रांस-जेटिन (पौधों का डिवेलपमेंट हार्मोन) भी होता है, जो यह मस्तिष्क संबंधी समस्या (cognitive dysfunction) जैसे एकाग्रता व स्मृति को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। नारियल पानी डिमेंशिया में भी सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। डिमेंशिया एक प्रकार का सिंड्रोम होता है, जिसमें याददाश्त, सोच, व्यवहार और रोजमर्रा की गतिविधियों की क्षमता में गिरावट आती है (37) (40) (41)।
18. हाइपोथायराइडिज्म
थायराइड ग्रंथि के पर्याप्त हार्मोंस का निर्माण न करने की स्थिति को हाइपोथायराइडिज्म कहा जाता है। माना जाता है कि नारियल पानी में स्वस्थ वसा की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए यह मेटाबॉलिज्म रेट को बेहतर करके वजन कम करने में मदद कर सकता है। इसमें ग्लूकोज, एमिनो एसिड व इलेक्ट्रोलाइट जैसे गुण भी होते हैं, जिस कारण से यह शरीर में ऊर्जा का स्तर बेहतर कर सकता है। साथ ही आंतों की कार्यप्रणाली को बेहतर कर सकता है। यही कारण है कि हाइपोथायराइडिज्म में सुधार हो सकता है। हालांकि, इस संबंध में किसी तरह का भी कोई वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है। इसी वजह से हाइपोथायराइडिज्म के लिए नारियल पानी के उपयोग से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
19. त्वचा के लिए नारियल पानी के लाभ
शरीर के साथ-साथ स्किन के लिए नारियल पानी के फायदे भी अनेक हैं। एक वैज्ञानिक अध्ययन में कहा गया है कि नारियल पानी को त्वचा पर लगाने से मुंहासे की समस्या को कम किया जा सकता है। साथ ही यह त्वचा को बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां से बचाने में भी मदद कर सकता है। इतना ही नहीं यह त्वचा पर पड़ने वाले स्ट्रेच मार्क्स को भी कम कर सकता है। इसके अतिरिक्त माना गया है कि नारियल पानी एग्जिमा यानी त्वचा पर होने वाली खुजली और लालिमा जैसी समस्या से राहत दिला सकता है (42)।
इसके अलावा, स्किन के लिए नारियल पानी के फायदे में दाग-धब्बों को कम करना भी शामिल है। दरअसल, कई शोध में साबित हुआ है कि विटामिन-सी के प्रयोग से पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है और नारियल पानी में विटामिन-सी भरपूर होता है (20) (43) । ऐसे में नारियल पानी के उपयोग से त्वचा स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सकता है।
20. नारियल पानी के फायदे बालों के लिए
बालों के स्वास्थ्य की बात करें, तो इसमें भी नारियल पानी को काफी फायदेमंद माना गया है। एलोपेशिया जैसी समस्या यानी गंजेपन से जूझ रहे लोगों को नारियल पानी जरूरी पोषक तत्व प्रदान कर सकता है। इसकी मदद से गंजेपन की समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है (44)। साथ ही नारियल पानी में प्रोटीन और जिंक जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो बालों को स्वस्थ बनाए रखने और झड़ने से रोकने के लिए जरूरी माने गए हैं (45) (20)। इसी वजह से माना जाता है कि नारियल पानी के फायदे बालों के लिए भी अनेक हैं।
अभी बाकी है जानकारी
नारियल पानी के फायदे के बाद अब यह जान लेते हैं कि नारियल पानी में कौन-कौन से पोषक तत्व होते हैं।
नारियल पानी के पौष्टिक तत्व – Coconut Water Nutritional Value in Hindi
प्रति 100 ग्राम नारियल पानी में पोषक तत्व का कितना मूल्य होता है, यह नीचे जानें (2)।
पोषक तत्व | मात्रा |
---|---|
पानी | 94.99g |
ऊर्जा | 19 Kcal |
कार्बोहाइड्रेट | 3.71 g |
प्रोटीन | 0.72 g |
कुल फैट | 0.2 g |
शुगर | 2.61 g |
डाइटरी फाइबर | 1.1 g |
कैल्शियम | 24 mg |
आयरन | 0.29 mg |
मैग्नीशियम | 25 mg |
फास्फोरस | 20 mg |
पोटैशियम | 250 mg |
सोडियम | 105 mg |
जिंक | 0.1 mg |
कॉपर | 0.04 mg |
मैंगनीज | 0.142 mg |
सैलेनियम | 1 µg |
विटामिन्स | |
विटामिन-सी | 2.4 mg |
थियामिन | 0.03 mg |
राइबोफ्लेविन | 0.057 mg |
नियासिन | 0.08 mg |
पैंटोथेनिक एसिड | 0.043 mg |
विटामिन-बी-6 | 0.032 mg |
फोलेट | 3 µg |
कोलाइन | 1.1mg |
फैटी एसिड, टोटल सैचुरेटेड | 0.176 g |
बने रहें हमारे साथ
अब हम बता रहे हैं कि नारियल पानी कब पीना चाहिए और कैसे।
नारियल पानी का उपयोग – How to Use Coconut Water in Hindi
नारियल पानी पूरे साल मिलता है और इसका सेवन कभी भी किया जा सकता है। फिर भी अगर इसे पीने के सही समय का ख्याल रखा जाए, तो नारियल पानी के फायदे अधिक हो सकते हैं। इसी वजह से हम यहां इसका उपयोग और नारियल पानी पीने का सही समय बता रहे हैं।
- सुबह : नारियल पानी पीने का सही समय सुबह खाली पेट माना गया है। मान्यता है कि खाली पेट नारियल पानी के फायदे अधिक होते हैं। इससे शरीर को नई ऊर्जा मिलती है। हालांकि, खाली पेट नारियल पानी के फायदे के बारे में स्पष्ट शोध मौजूद नहीं है।
- एक्सरसाइज से पहले व बाद में : नारियल पानी को एनर्जी ड्रिंक की तरह भी पी सकते हैं। अगर आप इसे जिम जाने से पहले या एक्सरसाइज से पहले पीते हैं, तो शरीर को पर्याप्त ऊर्जा मिलती है और बेहतर तरीके से वर्कआउट कर पाते हैं। वहीं, एक्सरसाइज करने के बाद पीने से शरीर को ऊर्जा मिलने के साथ-साथ शरीर को हाइड्रेट भी रखता है।
- भोजन से पहले व बाद में : इसे पीने से पेट भरा हुआ लगता है। इसलिए, अगर कोई वजन घटाना चाहता हैं, तो इसे भोजन से तुरंत पहले पिएं, ताकि भूख कम लगे। वहीं, भोजन के बाद पीने से पाचन तंत्र बेहतर होता है और भोजन को पचाने में आसानी होती है।
- सोने से पहले : इसे सोने से पहले पीना भी लाभदायक माना गया है।
- स्मूदी के रूप में : नारियल पानी को पसंदीदा फल के साथ ग्रांइड करके स्मूदी बना सकते हैं। इसके अलावा, आप नारियल पानी को फ्रीजर में रखकर बर्फ जमा लें और फिर उसे अपनी मनपसंद ड्रिंक में डालकर भी पी सकते हैं।
- मॉकटेल : नारियल पानी को दूसरे ड्रिंक्स के साथ मिक्स करके मॉकटेल भी बना सकते हैं। इससे आपको नारियल पानी के पोषक तत्व भी मिल जाएंगे और मॉकटेल का नया टेस्ट भी बन जाएगा।
- सर्दियों में : कुछ लोग नारियल पानी का सेवन सिर्फ गर्मियों में ही करते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि सर्दियों में नारियल पानी के लाभ भी उतने ही होते हैं, जितने गर्मियों में।
पढ़ते रहें आर्टिकल
नारियल पानी के फायदे और उपयोग के साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि अच्छे नारियल पानी का चुनाव कैसे किया जाए।
नारियल पानी का चयन – Selection of Coconut Water in Hindi
नारियल पानी कब पीना चाहिए यह तो आप जान गए हैं। अब पानी वाले नारियल को कैसे चुनें इस बात का भी खास ध्यान रखना जरूरी होता है, जिसके बारे में हम नीचे बता रहे हैं।
- नारियल पानी खरीदते समय चेक कर लें कि वह फ्रेश है या नहीं। आप उसे हिलाकर भी देख सकते हैं। ताजे नारियल में पानी ज्यादा होता है।
- नारियल में पानी कम होने का मतलब है कि व ताजा नहीं है या फिर सूख चुका है। ऐसे में कम पानी वाले नारियल पानी को खरीदने से बचें।
- नारियल का साइज हमेशा मीडियम होना चाहिए। उसमें पानी अधिक होता है। आपका यह सोचना गलत है कि साइज बड़ा है, तो पानी भी ज्यादा होगा।
- इसका रंग हरा होना चाहिए और उसे पर ग्रे रंग के पैच नहीं होने चाहिए। अगर ग्रे पैच ज्यादा हैं, तो इसका मतलब है कि नारियल सूख गया है।
- कुछ नारियल पानी से भरे हुए होते हैं। इन्हें हिलाने पर मुश्किल से आवाज आती है। इसका मतलब यह है कि नारियल बिल्कुल ताजा है, लेकिन मिठास कम है।
- अगर नारियल का आकार गोल हो, तो उसमें ज्यादा पानी हो सकता है।
नीचे है और जानकारी
अब लेख में हम बता रहे हैं कि नारियल पानी को कितने दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
नारियल पानी को कितने दिनों तक और कैसे सुरक्षित रखें?
नारियल पानी की शेल लाइफ लंबी होती है। ऐसे में अगर आप ताजा नारियल पानी खरीद कर लाते हैं, तो इसे 50 हफ्ते तक फ्रिज में और नॉर्मल तापमान में 30 दिन तक सुरक्षित रख सकते हैं (46)। वैसे हम यही सलाह देंगे कि नारियल पानी को खरीदते ही ताजा पी लें, क्योंकि ताजा नारियल पानी सेहत के लिए अधिक लाभकारी होता है।
जुड़े रहें हमारे साथ
आर्टिकल के इस अंतिम हिस्से में हम नारियल पानी पीने के नुकसान के बारे में बता रहे हैं।
नारियल पानी के नुकसान – Side Effects of Coconut Water in Hindi
नारियल पानी के फायदे के बारे में हम लेख में विस्तार से बता चुके हैं। क्या आपको पता है कि इसका अधिक सेवन करने से शरीर को नारियल पानी के नुकसान भी हो सकते हैं। इसी वजह से हम नीचे नारियल पानी पीने के नुकसान के बारे में बता रहे हैं (47):
- कुछ लोगों को नारियल पानी पीने से एलर्जी हो सकती है।
- हाइपरक्लेमिया (अधिक पोटैशियम) वाले मरीजों को जैसे गुर्दे की विफलता, एक्यूट एडरेनल (कोर्टिसोल हार्मोन की कमी) और पेशाब कम आने वाले रोगियों को नारियल पानी के सेवन से बचाना चाहिए। ऐसे लोगों को नारियल पानी के नुकसान होने का अधिक खतरा होता है।
- इसके अधिक सेवन से शरीर में पोटैशियम की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे किडनी संबंधी रोग हो सकता है।
- नारियल पानी के नुकसान में डायबिटीज का स्तर बढ़ना भी शामिल हो सकता है। जैसे कि हम ऊपर बता चुके हैं कि इसमें शुगर होता है। ऐसे में अगर मधुमेह रोगी इसका अधिक सेवन करते हैं, तो उनका शुगर लेवल बढ़ सकता है।
इस आर्टिकल को पढ़कर एक बात तो समझ आती है कि नारियल पानी के फायदे बेशुमार हैं। साथ ही आपको इस सवाल का जवाब भी मिल ही गया होगा कि नारियल पानी पीने से क्या होता है। ध्यान रखें कि अगर इसका सेवन सही मात्रा में और सही समय पर किया जाए, तो यह प्राकृतिक मीठा जल अमृत का काम कर सकता है। इतना ही नहीं, यह त्वचा संबंधी कई समस्याओं को भी ठीक करने की क्षमता रखता है। बेशक, नारियल पानी पूरे साल मिलता है, लेकिन गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए इससे बेहतर कोई पेय पदार्थ नहीं हो सकता। बस तो अब नारियल पानी के फायदे और नुकसान दोनों को ध्यान में रखते हुए इसे अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं। हां, इस बात का ख्याल जरूरी रखें कि इसे गर्म न पिएं, बल्कि घर लाकर कुछ मिनटों के लिए फ्रिज में रख दें, ताकि यह पीने योग्य हो जाए।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
कच्चा नारियल खाने के फायदे क्या हैं?
कच्चा नारियल भी नारियल पानी की तरह ही हमारे शरीर को कई तरह से फायदे पहुंचा सकता है। इसमें कई सारे पोषक तत्व होते हैं, जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, फाइबर व पोटैशियम आदि (48)। इनकी मदद से संपूर्ण हृदय को स्वस्थ रखा जा सकता है और मधुमेह से बचा जा सकता है (49)। इस लिहाज से भी कई स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं।
नारियल पानी की तासीर कैसी होती है?
नारियल पानी की तासीर ठंडी होती है, इसी वजह से गर्मी में लोग इसका अधिक सेवन करते हैं।
क्या खाली पेट नारियल पानी पीना चाहिए?
हां, खाली पेट नारियल पानी का सेवन किया जा सकता है। यह खाली पेट किस प्रकार लाभकारी है, इस बारे में हमने लेख में ऊपर बताया है।
References
Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.
- Exploring the influence of sterilisation and storage on some physicochemical properties of coconut (Cocos nucifera L.) water
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3213049/ - Nuts, coconut water (liquid from coconuts)
https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/170174/nutrients - Evaluation of Chemical Constituents and Antioxidant Activity of Coconut Water (Cocus Nucifera L.) and Caffeic Acid in Cell Culture
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24141413/ - Beneficial Effects of Coconut Water Feeding on Lipid Metabolism in Cholesterol-Fed Rats
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/17004906/ - Effect of Tender Coconut Water on Blood Lipid Levels in High Fat Diet Fed Male Rats
http://www.jkimsu.com/jkimsu-vol6no2/JKIMSU,%20Vol.%206,%20No.%202,%20April-June%202017%20Page%2063-68.pdf - The Control of Hypertension by Use of Coconut Water and Mauby: Two Tropical Food Drinks
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/15892382/ - Mature Coconut Water Exhibits Antidiabetic and Antithrombotic Potential via L-arginine-nitric Oxide Pathway in Alloxan Induced Diabetic Rats
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/26146124/ - EFFECT OF SUPPLEMENTATION OF TENDER COCONUT WATER ON BLOOD PRESSURE OF PRIMARY HYPERTENSIVE SUBJECTS
https://www.ijmrhs.com/medical-research/effect-of-supplementation-of-tender-coconut-water-on-blood-pressure-of-primary-hypertensive-subjects.pdf - Clinical Practice Calcium Kidney Stones
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3192488/ - Prophylactic Effect of Coconut Water (Cocos Nucifera L.) on Ethylene Glycol Induced Nephrocalcinosis in Male Wistar Rat
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/23489503/ - Pathophysiology, Evaluation, and Treatment of Bloating
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3264926/ - HEALTH BENEFITS OF TENDER COCONUT WATER (TCW)
https://www.researchgate.net/publication/330825517_HEALTH_BENEFITS_OF_TENDER_COCONUT_WATER_TCW - TENDER COCONUT WATER – NATURE’S ELIXIR TO MANKIND
https://www.recentscientific.com/sites/default/files/download_57.pdf - Coconut Water -Properties, Uses, Nutritional Benefits in Health and Wealth and in Health and Disease: A Review
https://www.academia.edu/30536202/Coconut_Water_-Properties_Uses_Nutritional_Benefits_in_Health_and_Wealth_and_in_Health_and_Disease_A_Review - Dietary fibre in foods: a review
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3614039/ - Fiber
https://medlineplus.gov/ency/article/002470.htm - Increasing Total Fiber Intake Reduces Risk of Weight and Fat Gains in Women
https://academic.oup.com/jn/article/139/3/576/4670386 - Dietary coconut water vinegar for improvement of obesity-associated inflammation in high-fat-diet-treated mice
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5642190/#F0001 - Muscle Cramps
https://medlineplus.gov/musclecramps.html - Coconut water, unsweetened
https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/784450/nutrients - Influence of Hydration and Electrolyte Supplementation on Incidence and Time to Onset of Exercise-Associated Muscle Cramps
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC1150229/ - Rehydration After Exercise With Fresh Young Coconut Water, Carbohydrate-Electrolyte Beverage and Plain Water
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/12056182/ - Coconut Water as a Sports Drink and Its E!ects on the Fitness of Aging Athletes
https://dr-martins.com/wp-content/uploads/2015/07/2012_Coconut-water-as-a-sports-drink-and-its-effects-on-the-fi
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.
Read full bio of Madhu Sharma