Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

बहू के साथ सासू मां का रिश्ता थोड़ा मीठा, तो थोड़ा तीखा होता है। इस खास रिश्ते को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी दोनों की होती है, लेकिन उम्मीद हमेशा बहु से की जाती है कि वो अपनी सास को खुश रखे। वहीं, कई बार किसी वजह से सासू मां रूठ भी जाती हैं। ऐसे में उन्हें प्यार से मनाना भी जरूरी हो जाता है, ताकि इस रिश्ते में प्यार बना रहे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टाइलक्रेज के इस लेख में 50 से भी ज्यादा सास पर शायरी या सासू माँ कोट्स शामिल किए गए हैं, ताकि इनके जरिए सास-बहु के बीच प्यार हमेशा कायम रहे।

विस्तार से पढ़ें

आइये, अब सीधा बढ़ते हैं सासू मां से जुड़ी शायरियों और कोट्स की ओर।

Shayari For Mother In Law In Hindi | मेरी प्यारी सासू माँ

अब आप नीचे 50 से भी ज्यादा सास पर शायरियां और कोट्स पढ़ेंगे, जिन्हें चार अलग-अलग कैटेगरी में विभाजित किया गया है। इनमें कुछ हार्ट टचिंग कोट्स हैं, तो कुछ सास से जुड़ी फनी शायरियां। इसके अलावा, कुछ खास अवसरों के लिए भी सासू मां पर शायरी व कोट्स को यहां शामिल किया गया है। आइये, सबसे पहले पढ़ते हैं सास से जुड़े कुछ दिल को छू जाने वाले कोट्स।

सासू मां के लिए दिल को छू जाने वाले कोट्स और शायरियां – Heart Warming Quotes for Mother In Law In Hindi

लेख में अब क्रमवार पढ़ें सासू मां के लिए दिल को छू जाने वाले कोट्स और शायरियां। इनमें से जो भी आपको पसंद आए, उन्हें सासू मां को भेज सकती हैं।

1. शादी के बाद बहू के लिए सासू मां ही होती है मां,
मायके में जो शिक्षा का बीज है बोती, बहू की मां,
उसी शिक्षा को प्यार से पेड़ बनाती है सासू मां।

2. सासू मां बहू के लिए होती है घने पेड़ की छाया,
घर के हर कोने में दिखती है इनके प्यार की छाया।

3. सास से ही मिलती है गृहस्थी करने की सीख,
बहू के लिए वही होती है जिंदगी भर की सीख।

4. जब भी याद आएगा मायके का प्यार-दुलार,
सास के आंचल में मिलेगा मायके का दुलार।

5. ससुराल में बहू का वह पहला कदम,
सास का दिल खुशी से भर जाता एकदम।

6. ससुराल को अगर मान लें सुरों का गीत,
बहू को बैठाना पड़ता है ताल से ताल,
और सास करती है मदद बनाने में हर गीत।

7. मायके में मां और ससुराल में सासू मां,
बहू के लिए दोनों ही होती है मां,
इसीलिए प्यारी होती है बहू के लिए सासू मां।

8. बहू होती है सासू मां की आंखों का तारा,
क्योंकि बहू के बिना घर होता है अधूरा।

9. बहू के आंसू और खुशी का हमसाया होती सास,
बहू के जीवन को खुशियों से भर देती है सास,
तभी तो घर का आधार होती है बहू और सास।

10 . ससुराल में सबसे पहले बहू को अपनाती है सासू माँ,
ससुराल को उसका घर बनाने में साथ देती है सासू माँ,
इसीलिए तो बहू का सच्चा दोस्त होती है सासू माँ।

11. भले ही क्यों न हो छोटी-मोटी तकरार,
यही बनाए रखती है सास-बहुत में प्यार।

12. सास तभी होती है पूरी,
जब बहू को अपना लेती है पूरी,
तभी बन जाती है दोनों की जोड़ी।

13. मां का आंचल हो या हो सास का,
दोनों में कोई अंतर नहीं होता।

14. जब बहू सास मिलकर करती हैं काम,
घर हो जाता है जैसे कोई पवित्र धाम।

15. सास के आंचल का निस्वार्थ प्यार,
भूला देता है मायके का प्यार।

16. बहू को अपना साथ थमाकर,
हर गलतियों को माफ कर,
घर को बसाती है सासू मां।

स्क्रॉल करें

अब लेख में आगे पढ़ें सास बहु से जुड़े कुछ फनी कोट्स व शायरियां।

सासू मां के लिए फनी कोट्स और शायरियां – Funny Quotes For Mother In Law in Hindi

Funny Quotes For Mother In Law in Hindi
Image: Shutterstock

सास पर शायरी और सासू माँ कोट्स के बाद अब कुछ गुदगुदाने वाले फनी कोट्स भी जान लेते हैं। अगर आपकी सासू माँ का मूड है ऑफ, तो इन कोट्स को सुनाकर उनको मिनटों में कर दें खुश। आपका यही अंदाज सासू माँ के दिल में अलग ही स्थान बना देगा। अब आगे पढ़ें –

17. अगर बहू बन जाएंगी मैंगो जैम,
नहीं करेंगी सास लाइफ का रोड जैम।

18 . हर घर की होती है एक कहानी,
सास बहू एक दूसरे पर होते हैं भारी।

19 . बताओ, हर सास का फेवरेट फूड क्यों होता है सैंडविच,
क्योंकि, बहू को काम में पीसकर बनाती है, वह सैंडविच।

20. सास वही होती है जो करती है दिन भर आराम,
और बेटे के आते ही करने लगती है घर का काम।

21. सास वही होती है अच्छी,
बोले तो लगती है मिर्ची।

22. बहू के लिए सास के बिना संसार होता है अधूरा,
जैसे आलू के बिना समोसा नहीं होता है पूरा।

23. अगर घर में नहीं हो मिर्च,
सास के जुबान से ले लो थोड़ी मिर्च।

24. एक बात हमेशा रखना तुम याद,
अपनी सास को कभी न करना हैरान।

25. सासू मां का गुस्सा होता है ऐसा,
चिल्ली पनीर में चिल्ली के जैसा।

26. शाम को तलकर पकौड़ा गरमा गरम,
सास को इसी तरह रखो खुश हर दम।

27 . अगर सास का व्यवहार है चिल्ली सॉस,
बहू तुम बन जाओ पीनट बटर सॉस।

28. अगर बहू नहीं करेगी घर पर लाइव प्रोग्राम,
सास कभी नहीं करेगी उसकी लाइफ को स्पैम।

29. सास हमेशा है भूल जाती,
सास भी कभी बहू थी।

30. बहू तब तक नहीं हो पाती है बेटी,
जब तक सास की हां में हां नहीं मिला लेती।

31. सास-बहू की जोड़ी नहीं बन सकती,
जैसे आग और पानी की नहीं बनती।

32. सास को एवरग्रीन का दे खिताब,
बन जाओ उनके जिंदगी का गुलाब।

पढ़ते रहें

मदर्स डे पर मदर इन लॉ को भेजो प्यार भरा मदर इन लॉ कोट्स।

सासू मां के लिए मदर्स डे कोट्स और शायरियां – Mothers Day Quotes For Mother In law in hindi

Mothers Day Quotes For Mother In law in hindi
Image: Shutterstock

मदर्स डे सिर्फ मां के लिए ही नहीं होता है, उस दिन दूसरी मां यानी सासू माँ का भी दिन होता है। मां हो या सासू माँ दोनों के लिए मदर्स डे मनाना उनको सम्मान देना होता है।

33. मां हो या सासू मां, दोनों में नहीं कोई अंतर,
हैप्पी मदर्स डे पर दोनों का प्यार पाती निरंतर।

34. हैप्पी मदर्स डे कहकर लगा लो सासू मां को गले,
तभी तो सासू मां संग शुरू होंगे प्यार के सिलसिले।

35. हैप्पी मदर्स डे पर हम सब कर रहे हैं आपको मिस,
काश आपका मिल जाता है हमको प्यारा-सा किस।

36. ससुराल में मां का फर्ज निभाती है सासू मां,
तभी तो सबसे प्यारी है मेरी सासू मां।

हैप्पी मदर्स डे सासू मां।

37. हर साल मदर्स डे के शुभ अवसर पर,
हमेशा याद आती हैं आप इस दिन पर।

38. ओ मेरी प्यारी सासू मां, न होना कभी मुझसे दूर,
तुम ही तो हो मेरी इकलौती दिल का सुरूर।

39. फीवर होने पर आपने मां-सा प्यार जताया,
सफलता पर माथे को चूम हिम्मत बढ़ाया।
प्यारी सासू मां को मदर्स डे के अवसर पर,
विश करके मैंने अपना सारा प्यार जताया।

40. हैप्पी मदर्स डे पर न होना कभी सासू मां मुझसे खफा,
तुमने ही तो मेरी हर गलती को किया है माफ सदा।

41. जो मां न होते हुए भी बन जाती है यशोदा मां,
वह यशोदा मां ही होती है हमारी सासू मां।

हैप्पी मदर्स डे सासू मां।

42. शादी के बाद जो बहू को बेटी का देती है दर्जा,
उन्हीं को ही तो दे सकती हूं सासू मां का दर्जा।

हैप्पी मदर्स डे सासू मां।

43. मदर्स डे पर जिन दो इंसानों को कर सकती हूं नमन,
मेरी मां और सासू मां को हैप्पी मदर्स डे पर करती हूं नमन।

44. कांटों भरी दुनिया से जो एक नायाब फूल सींचकर किया है बड़ा,
उसी फूल को पति बनाकर बहू की झोली में दिया है कर दिल को बड़ा।

हैप्पी मदर्स डे सासू मां।

45. मेरी सासू माँ है नारियल जैसी,
सख्त है बाहर भीतर मक्खन जैसी।
मेरी सासू माँ है बहुत प्यारी,
उनकी होती है हर बात निराली।

हैप्पी मदर्स डे मेरी सासू माँ।

46. ससुराल में जब भी आती है माँ की याद,
लुटा देती है सासू माँ प्यार की सौगात।

हैप्पी मदर्स डे मेरी सासू माँ।

अंत तक पढ़ें

अब लेख में आगे पढ़ें मदर इन लॉ के लिए बर्थडे विशेस।

सास के लिए जन्मदिन शुभकामना संदेश – Birthday Wishes For Mother In Law In hindi

Birthday Wishes For Mother In Law In hindi
Image: Shutterstock

जिस तरह बेटी माँ का जन्मदिन मनाना भूलती नहीं है, उसी तरह बहू सास का बर्थ डे मनाना नहीं भूलती है। सास का बर्थ डे स्पेशल बनाने के लिए उपहारों के साथ उन्हें जन्मदिन शुभकामनाएं भेज सकती हैं या उनके गिफ्ट पर उनके लिए शुभकामना संदेश लिख सकती हैं। नीचे पढ़ें सास के लिए कुछ खास बर्थडे विश शायरी व कोट्स।

47. बेटी के लिए जिस तरह माँ का जन्मदिन होता है स्पेशल,
उसी तरह बहू के लिए सासू माँ का बर्थडे होता है स्पेशल।
हैप्पी बर्थडे मेरी सासू माँ।

48. हैप्पी बर्थडे के अवसर पर,
रूठ न जाना इस बहु पर,
मैं आज आ गई हूं घर जल्दी,
पलट कर तो देखो पल भर।

49 . ससुराल में जिस इंसान ने बहू को बनाया है बेटी,
उसी सासू माँ का हैप्पी बर्थडे मनाती है यह बेटी।

50. प्यारी सासू माँ आपका रूप है अनोखा,
कभी बन जाती हो माँ, कभी दोस्त अनोखा।
हैप्पी बर्थडे मेरी सासू माँ।

51. जब भी बहू पर आती है कोई आँच,
ढाल बनकर खड़ी हो जाती है सास।
हैप्पी बर्थडे सासू माँ।

52. जब भी घर पर आता है कोई तूफान,
सास अपने हाथों से रोक लेती है वह तूफान,
इसी वुमन पावर को करती हूं सलाम,
हैप्पी बर्थडे सासू माँ।

53. जिस आँखों में तुमने नया सपना बसाया,
उसी सपने को पूरा करने मेरा साथ निभाया।
हैप्पी बर्थडे सासू माँ।

54. मैं सारी दुनिया का भूला सकती हूं प्यार,
लेकिन नहीं भुला सकती तुम्हारा प्यार।
हैप्पी बर्थडे सासू माँ।

55. मेरे लिए फरिश्ता हो आप,
ऊपर वाले का तोहफा हो आप।
हैप्पी बर्थडे सासू माँ।

56. जन्नत लगती है सासू माँ जब पास होती हैं।
उनके बिना घर की खुशी अधूरी लगती है।
जन्मदिन मुबारक हो सासू मां।

57. बार-बार यह दिन आए।
बार-बार दिल यह गाए।
आप जियो हजारो साल,
यही है मेरी आरजू।
हैप्पी बर्थडे सासू माँ।

58. सासू माँ आपका प्यार है इतना गहरा।
मेरे दिल की गहराइयों को कर देता है पूरा।
जन्मदिन मुबारक हो सासू मां।

59. मेरी सासू मां मेरे लिए है जैसे दौलत अपार,
उनकी दुआओं बिना अधूरा है मेरा घर-संसार।
हैप्पी बर्थडे सासू मां।

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे लिखे सासू मां पर कोट्स पसंद आए होंगे। आप इन्हें भेजकर अपनी सास को खास महसूस करा सकती हैं। वहीं, विभिन्न अवसर जैसे मदर्स डे और जन्मदिन पर इनका इस्तेमाल सासू मां को शुभकामनाएं व प्यार जताने के लिए किया जा सकता है। सासू माँ कोट्स या सास पर शायरी को आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकती हैं। इसके अलावा, अन्य खास अवसरों और रिश्तों से जुड़े कोट्स व शायरियां प्राप्त करने के लिए स्टाइलक्रेज से जुड़े रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam