
Image: ShutterStock
विषय सूची
इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय आहार में दाल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। दाल कई प्रकार की होती है और उन्हीं में से एक प्रकार है, मसूर दाल। यह स्वास्थ्य के लिए तो उपयोगी है ही, साथ ही साथ त्वचा के लिए भी मसूर दाल के कई फायदे हो सकते हैं। यकीन नहीं आता तो स्टाइलक्रेज का यह लेख पढ़ने के बाद आपको भरोसा हो जाएगा कि त्वचा के लिए मसूर दाल कितना उपयोगी हो सकता है। यहां हम न सिर्फ मसूर दाल फेस पैक के फायदे बता रहे हैं, बल्कि मसूर दाल फेस पैक बनाने और उपयोग के तरीके भी साझा कर रहे हैं। तो त्वचा के लिए मसूर दाल फेस पैक के लाभ जानने और इस्तेमाल का तरीका जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
लेख विस्तार से पढ़ें
सबसे पहले जानते हैं मसूर दाल फेस पैक के फायदे।
मसूर दाल फेस पैक के फायदे – Benefits of Masoor Dal Face Pack in Hindi
मसूर दाल के फायदे स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी कई सारे हैं। ऐसे में यहां हम मसूर दाल फेस पैक के फायदे बता रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
1. रंगत को निखारने के लिए मसूर दाल
त्वचा के लिए मसूर दाल फेस पैक के फायदे की बात की जाए, तो इसमें रंगत में निखार शामिल है
। दरअसल, इस विषय में किए गए एक आयुर्वेदिक स्टडी में, भूने हुए लाल मसूर दाल और दूध को मिलाकर बनाए गए लेप के उपयोग से त्वचा की रंगत में निखार की बात की पुष्टि हुई है (1)। वहीं, लाल मसूर दाल में मौजूद कौन से गुण के कारण यह संभव है, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, चेहरे की रंगत को निखारने के लिए यह आसान घरेलू फेसपैक का विकल्प हो सकता है।
2. क्लींजर के तौर पर मसूर दाल
के लिए और चेहरे को स्वस्थ रखने के लिए त्वचा को साफ रखना आवश्यक है (2)। ऐसे में त्वचा को साफ करने के लिए मसूर दाल उपयोगी हो सकता है। दरअसल, इससे जुड़े एक शोध में एंटी एक्ने फेस पैक में मसूर दाल को भी शामिल किया गया है। इसमें मसूर दाल के क्लींजर होने का जिक्र मिलता है। ऐसे में त्वचा को साफ रखने के लिए हफ्ते में एक या दो बार मसूर दाल फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।
3. सन टैन हटाने के लिए मसूर दाल फेस पैक
सूरज की हानिकारक किरणों से अक्सर लोग टैनिंग की समस्या का शिकार हो जाते हैं। सूर्य की यूवी किरणें त्वचा में मेलेनिन का उत्पादन बढ़ा देते हैं, जिससे त्वचा का रंग गहरा हो सकता है। जिसे सन टैन कहते हैं (3)। ऐसे में टैन के लिए मसूर दाल के फेस पैक का उपयोग लाभकारी हो सकता है। आयुर्वेद में मसूर दाल फेस पैक को न सिर्फ टैन के लिए लाभकारी पाया गया है, बल्कि बेजान त्वचा की समस्या के लिए भी उपयोगी पाया गया है। ऐसे में सन टैन की समस्या से बचाव के लिए घरेलू उपाय के तौर पर भूने हुए लाल मसूर की दाल और दूध का फेस पैक उपयोगी हो सकता है। यह न सिर्फ टैन को कम कर सकता है, बल्कि रंगत को भी निखार सकता है (1)।
4. स्वस्थ त्वचा के लिए मसूर दाल फेस पैक
मसूर दाल का फेस पैक लगाने से ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है
। जैसे कि हमने पहले ही जानकारी दी है कि मसूर दाल क्लींजर की तरह काम कर सकता है। ऐसे में मसूर दाल का फेस पैक उपयोग करने से त्वचा की अशुद्धियां निकल सकती है, जिससे त्वचा पर निखार आ सकता है । वहीं, मसूर दाल बेजान त्वचा और टैन की समस्या पर भी असरदार हो सकता है (1)। वहीं, मसूर दाल का फेस पैक लगाने से त्वचा के रोम छिद्रों को कम करने और मृत त्वचा को साफ किया जा सकता है। इसके अलावा मसूर दाल का फेस पैक त्वचा पर अतिरिक्त तेल का उत्पादन भी कम करता है, जो मुंहासे होने से रोकता है और झुर्रियों की समस्या कम कर सकता है। मसूर दाल के यही गुण त्वचा को स्वस्थ बनाने में भी सहायक हो सकते हैं।
स्कॉल करें
मसूर दाल के गुणों की बात करने के बाद अब जानते हैं मसूर दाल फेस पैक बनाने और लगाने की विधि।
मसूर दाल फेस पैक – Masoor Dal Face Packs In Hindi
त्वचा के लिए मसूर दाल के फायदे जानने के बाद अब हम मसूर दाल का फेस पैक बनाने की जानकारी दे रहे हैं। यहां मसूर दाल फेस पैक में कुछ अन्य सामग्रियों का उपयोग भी किया गया है। हालांकि, यहां हम स्पष्ट कर दें कि मसूर दाल का फेस पैक उपयोग कर स्किन से जुड़ी हल्की-फुल्की समस्याओं को कम किया जा सकता है। मसूर दाल फेस पैक को त्वचा से जुड़ी समस्याओं का इलाज समझने की भूल न करें। तो अब जानते हैं मसूर दाल फेस पैक के कुछ आसान नुस्खे, जो कुछ इस प्रकार हैं :
1. मसूर दाल फेस पैक
सामग्री:
- 2 बड़ा चम्मच मसूर दाल
- आवश्यकता अनुसार पानी
उपयोगकातरीका:
- मसूर दाल को रात भर के लिए पानी में भिगोएं।
- सुबह मसूर दाल को पानी से छान लें और इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- जब यह पेस्ट अच्छे से तैयार हो जाए, तो चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं।
- मसूर दाल के इस फेस पैक को आधे घंटे तक चेहरे पर लगा रहने दें।
- आधे घंटे बाद जब पैक सूख जाए, तो पानी से चेहरा धो लें।
- इस पैक को हफ्ते में एक या दो बार उपयोग कर सकते हैं।
कैसेलाभदायकहै:
मसूर की दाल तैलिय और ड्राई दोनों तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकती है। वहीं, हमने पहले ही जानकारी दी है कि मसूर दाल प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम कर त्वचा में छिपी गंदगी को प्रभावी तरीके से निकाल सकती है। ऐसे में स्वस्थ त्वचा पाने के लिए हफ्ते में एक या दो बार इस मसूर फेस पैक का उपयोग लाभकारी हो सकता है।
2. मसूर दाल और दूध का फेस पैक
सामाग्री:
- 2 बड़ा चम्मच मसूर दाल
- आधा कप कच्चा दूध/ सामान्य दूध
- कुछ बूंद बादाम तेल
उपयोगकातरीका:
- मसूर दाल को रात भर के लिए पानी में भिगोएं।
- सुबह इसे पानी से छानकर, इसका पेस्ट तैयार कर लें।
- पेस्ट बनाते वक्त इसमे दूध और बादाम तेल मिलाएं।
- जब यह पेस्ट अच्छे से तैयार हो जाए, तो चेहरे पर सर्कुलर मोशन में यह पेस्ट लगाएं।
- कुछ मिनटों तक ऐसे ही चेहरे की मसाज करें।
- अब इसे 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें।
- जब यह पेस्ट अच्छे से सूख जाए, तो पानी से चेहरा धो लें।
- इस पैक का उपयोग हफ्ते में एक या दो बार किया जा सकता है।
कैसेलाभदायकहै :मसूर दाल का यह फेस पैक त्वचा को पोषण देकर स्वस्थ बना सकता है
। यह फेस पैक तैलिय त्वचा के लिए एक अच्छा और आसान विकल्प हो सकता है। इसके उपयोग से त्वचा में मौजूद अत्यधिक तेल कम हो सकता और त्वचा पर जवां निखार आ सकता है (4)। वहीं, एक अन्य शोध में मसूर दाल और दूध युक्त फेस पैक के उपयोग से रंगत में निखार आने की बात सामने आई है (1)। अगर त्वचा के लिए दूध के उपयोग की बात की जाए, तो दूध न सिर्फ त्वचा को हाईड्रेट रख सकता है, बल्कि दाग-धब्बों को भी हल्का कर सकता है (5)। वहीं, इस फेस पैक में मौजूद बादाम तेल त्वचा की रंगत को निखार सकता है (6)।
3. मसूर दाल और टमाटर का फेस पैक
सामाग्री :
- 2 से 3 बड़े चम्मच मसूर दाल
- एक छोटा टमाटर
उपयोगकातरीका:
- मसूर दाल को रात भर के लिए पानी में भिगोएं रहने दें।
- सुबह मसूर दाल को पानी से छान लें और इसमें टमाटर मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें।
- अगर आपके पास मसूर दाल का पाउडर है, तो इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर समान मात्रा में लगाएं।
- लगभग आधे तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
- इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- इस पेस्ट को हफ्ते में 1 से 2 बार लगा सकते हैं।
कैसेलाभदायकहै :
मसूर दाल के साथ टमाटर का मिश्रण मसूर फेस पैक के गुणों को बढ़ा सकता है। टमाटर का उपयोग त्वचा के लिए लाभकारी हो सकता है। दरअसल, टमाटर सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को होने वाले वाले नुकसान से बचाव कर सकता है। वहीं इसमें लाइकोपीन (lycopene) नामक तत्व मौजूद है, जिसका उपयोग कई महंगे फेशियल क्लींजर में किया जाता है (7)। ऐसे में त्वचा को साफ करने के लिए मसूर दाल और टमाटर का फेस पैक उपयोगी हो सकता है।
4. मसूर दाल और गुलाब जल का फेस पैक
सामाग्री :
- एक बड़ा चम्मच मसूर दाल का पाउडर
- जरूरत अनुसार गुलाब जल
उपयोगकातरीका:
- मसूर दाल के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- मिक्स करने के बाद लगभग 5 मिनट के लिए इस पेस्ट को ऐसे ही रहने दें।
- इसके बाद मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करते हुए चेहरे और गर्दन पर इस पेस्ट की मोटी परत लगाएं।
- 20 से 30 मिनट के लिए इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें।
- फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- इसे हफ्ते में एक या दो बार या हर दूसरे दिन लगा सकते हैं।
- साथ ही एक बात का ध्यान रखें कि इस पेस्ट का इस्तेमाल करने के तुरंत बाद धूप में न निकलें।
- आप रात को सोने से पहले भी इस पैक को उपयोग कर चेहरा साफ करके सो सकते हैं।
कैसेलाभदायकहै :मसूर दाल की तरह ही गुलाब जल का उपयोग भी त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक हो सकता है
(8)। जैसे कि हमने पहले ही जानकारी दी है कि मसूर दाल ड्राई और तैलिय दोनों तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। ऐसे में ऑयली फेस की समस्या को कम करने के लिए यह फेस पैक उपयोगी हो सकता है। दरअसल, गुलाब जल न सिर्फ त्वचा के पीएच को बैलेन्स कर सकता है, बल्कि कील-मुंहासों की समस्या को भी कम कर सकता है। इसके अलावा, गुलाब जल का उपयोग त्वचा के अत्यधिक तेल को कंट्रोल करने में भी सहायक हो सकता है (9)। ऐसे में अगर किसी को तैलिय त्वचा की समस्या है या एक्ने की परेशानी है, तो मसूर दाल और गुलाब जल का यह पैक उपयोगी हो सकता है।
पढ़ते रहें
5. मसूर दाल, बादाम तेल और शहद का फेस पैक
सामाग्री :
- 2 बड़ा चम्मच मसूर दाल
- 6-8 बूंद बादाम का तेल
- आधा चम्मच शहद
- आवश्यकता अनुसार पानी या गुलाबजल (वैकल्पिक)
उपयोगकातरीका:
- मसूर दाल को रात भर पानी में भिगोकर रखें।
- सुबह इसे पानी से अलग करके इसका पेस्ट बनाएं।
- अब इस पेस्ट में बादाम तेल और शहद मिलाकर अच्छे से इसका मिश्रण तैयार करें।
- अगर यह बहुत सूखा हुआ है तो इसमें दूध/पानी या गुलाब जल मिला सकते हैं।
- पेस्ट तैयार करने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 20-25 मिनट तक लगा रहने दें।
- जब यह पैक सूख जाए, तो चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
- इस फेस पैक का उपयोग हफ्ते में 2 से 3 बार किया जा सकता है।
- मसूर की दाल का फेस पैक, बादाम और शहद के मिश्रण के साथ मिलकर झाइयों को कम करने में म़दद कर सकता है।
कैसेलाभदायकहै :
इस मसूर फेस पैक की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इसमें शहद और बादाम तेल का उपयोग किया गया है। जहां शहद का उपयोग त्वचा को मॉइस्चराइज करने और उसे जवां बनाए रखने में सहायक हो सकता है (10)। वहीं बादाम तेल विटामिन-ई, ऐ और डी से समृद्ध है, जो त्वचा को स्वस्थ बनाने में उपयोगी हो सकता है। इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण त्वचा को एलर्जी या संक्रमण से बचा सकता है। साथ ही यह त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार कर सकता है। त्वचा के लिए बादाम तेल के उपयोग से न सिर्फ डार्क सर्कल कम हो सकते हैं, बल्कि त्वचा को मॉइस्चराइज भी हो सकती है (11)।
6. मसूर दाल और नारियल पानी का फेस पैक
सामाग्री :
- आधा कप मसूर दाल
- आवश्यकता अनुसार नारियल पानी
उपयोगकातरीका:
- मसूर दाल को रात भर पानी में भिगोकर रखें।
- सुबह इसे छानकर इसका पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट में नारियल पानी मिलाएं।
- आप चाहें तो पेस्ट बनाते वक्त भी नारियल पानी का उपयोग कर सकते हैं।
- जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करके लगाएं।
- फिर 20-25 मिनट के लिए इसे ऐसे ही चेहरे पर लगा रहने दें।
- जब यह सूख जाए, तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- इस फेस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है।
कैसेलाभदायकहै :इस मसूर फेस पैक में नारियल पानी का उपयोग किया गया है, जिस कारण यह झुर्रियों से बचाव के लिए उपयोगी हो सकता है
। इसमें कोई शक नहीं है कि नारियल पानी शरीर को हाईड्रेट कर सकता है। इसके अलावा, यह त्वचा के लिए भी उपयोगी हो सकता है। नारियल पानी में एंटी-एजिंग गुण मौजूद होते हैं। इसका उपयोग त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार कर सकता है और झुर्रियों को कम करने में उपयोगी हो सकता है (12)। ऐसे में यह नारियल पानी और मसूर दाल फेस पैक त्वचा के रिंकल्स को कम करने के लिए लाभकारी हो सकता है।
7. मसूर दाल और हल्दी का फेस पैक
सामाग्री :
- 2 चम्मच मसूर दाल
- आधा चम्मच हल्दी पाउडर
उपयोगकातरीका:
- 3 से 4 घंटे के लिए मसूर दाल को पानी में भिगोकर रखें।
- फिर इसे पानी से छानकर इसका पेस्ट बनाएं।
- अब इस पेस्ट में हल्दी का पाउडर मिलाएं।
- जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं और 20-25 मिनट तक लगा रहने दें।
- इसके बाद चेहरा धो लें।
- आप चाहें तो इस पेस्ट को हाथों और पैरों में भी लगा सकते हैं।
- इस फेस पैक का बेहतर परिणाम पाने के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसेलाभदायकहै :
त्वचा के लिए मसूर दाल फेस पैक में हल्दी का उपयोग लाभकारी हो सकता है। हल्दी स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित स्टडी के अनुसार, हल्दी को त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे – सोराइसिस (psoriasis- एक प्रकार का त्वचा रोग), एक्जिमा (atopic dermatitis), फेसियल फोटोएजिंग (facial photoaging- सूरज के हानिकारक किरणों के कारण त्वचा को होने वाली क्षति) में उपयोगी पाया गया है ( Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.Community Experiences