विषय सूची
माता-पिता का प्यार और साथ बच्चों के जीवन में अनमोल होता है। इस तरुवर की छाया तले रिश्ते तब और भी ज्यादा फलते-फूलते हैं, जब खुद माता-पिता का आपस का साथ मजबूत हो। इसीलिए, इस रिश्ते की सिल्वर और गोल्डन जुबली को खास महत्व दिया जाता है। वहीं, बच्चों का साथ माता-पिता की शादी की सालगिरह को खास बना देता है। बच्चे माता-पिता को अपना प्यार जताने के लिए ढेरों विकल्प तलाशते हैं। आपके ऐसे ही एक विकल्प की खोज यहां पूरी होती है। आपके माता-पिता के जीवन के इस खास अवसर के लिए यहां ढेरों बधाई संदेश मौजूद हैं। यहां पढ़ें माता-पिता के लिए सालगिरह संदेश।
सबसे पहले पढ़ें माता-पिता की पच्चीस वीं सालगिरह के लिए बधाई संदेश।
माता-पिता के लिए 25वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
माता-पिता को उनकी पच्चीस वीं सालगिरह पर बधाई देना चाहते हैं, तो नीचे दी गईं शायरियां और कोट्स आपका काम आसान कर सकते हैं। पढ़ें कुछ खास मैरिज एनिवर्सरी कोट्स और शायरियां।
- आए खुशियों की बहार,
झूमे घर संसार,
मुबारक हो आपको,
पच्चीस सालों का प्यार।
- आपके जीवन में सदा बना रहे प्यार,
इस संगम का ये दिन, आए बार-बार।
- न लबों पर हो कोई शिकवा,
न रहे कभी आखों में नमी,
ये बंधन बना रहे मजबूत इतना,
कि प्यार में न होने पाए कोई कमी।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।
- कभी वो रूठ गए, तो इन्होनें मना लिया,
कभी हंस लिया, तो कभी हंसा लिया,
जीवन में पल पल को जोड़कर,
दोनों ने क्या खूबसूरत संसार बना लिया।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पापा-मम्मी।
- वचन थे सात,
भाए साथ साथ,
दुआ है हमारी,
आप दोनों यूं ही,
थामें रहें एक-दूजे का हाथ।
- पच्चीस सालों की यही कहानी,
सुनो हम बच्चों की जुबानी,
रुमाल का पता पापा को नहीं पता,
नखरे दिखाने की मम्मी भी करती रहीं खता।
प्यार है गहरा कितना, है हम सबको पता।
- प्यार से कैसे थामें प्यार की डोर,
आपसे ज्यादा नहीं जानता कोई और।
शादी के पच्चीस्वीं सालगिरह मुबारक हो।
- सालगिरह के इस मौके पर पैगाम है यह आया,
खूबसूरत यादों को संजोने का एक और साल आया।
हैप्पी सिल्वर जुबली।
- आप दोनों का रिश्ता है सदाबहार,
यूं ही बना रहे आपके जीवन में प्यार।
पच्चीसवीं सालगिरह मुबारक हो।
- आपसे बढ़कर मेरे जीवन में और कोई नहीं,
सालगिरह के इस मौके पर दुआ है मेरी,
झोली रहे आपकी सदा खुशियों से भरी।
विश यू अ वेरी हैप्पी ऐनिवर्सरी।
- जब तक ये सूरज और ये चांद रहे,
जीवन में आपके खुशियां का अंबार रहे।
हैप्पी मैरिज एनीवर्सरी।
- पका होना हमारे लिए सबसे खास है,
रहो आप खुश, यही करते अरदास हैं।
सालगिरह की ढेरों बधाई।
- समंदर से भी गहरा आपका दोनों का प्यार है,
आप दोनों की वजह से हमारे जीवन में बहार है।
- पापा मम्मी का प्यार,
यूं ही रहे बरकरार,
हंसते खिलखिलाते बीते दिन,
बार-बार आए खुशियों का ये त्योहार।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पापा-मम्मी।
- आप दोनों का प्यार,
बरकार रहे सालों साल,
कभी छूने न पाए कोई गम,
यही दुआ है मेरी हरदम।
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।
- हर साल ये रिश्ता हो और भी गहरा,
पड़ा रहे हमेशा इसपर खुशियों का पहरा,
हैप्पी मैरिज ऐनिवर्सरी आपको,
बंधा रहे सिर पर खुशियों का सहरा।
- बंधन है प्यार का और,
डोर विश्वास की,
लोग देते रहें मिसाल,
आप दोनों के साथ की।
- डोली उठी मम्मी की,
और पापा ने बांधा सहरा,
न लगे किसी की नजर,
सदा रहे खुशियों का पहरा।
- सात जन्म का रिश्ता,
यूं ही बना रहे,
खुशियों की नदियां,
यूं ही बहती रहे,
आप दोनों का साथ,
हमेशा बना रहे।
- जिंदगी के लिए सांसे हैं जरूरी,
. पर मम्मी पापा के बिना,
ये जिंदगी है अधूरी।
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।
- शादी का सफरनामा वो लिखने जो बैठे,
कभी मुस्कुरा दिए, तो कभी छलका दिए,
जब जिंदगी की कसौटी पर हुई रिश्ते की परख,
तब दोनों ने वफाओं के आगे सिर झुका दिए।
- प्यार और विश्वास का ये बंधन बना रहे सदा,
पापा को यूं ही भाती रहे मम्मी की हर अदा,
हैप्पी मैरिज ऐनिवर्सरी।
- पापा का प्यार, मम्मी का दुलार,
रहे हमारे जीवन में यूं ही बरकरार,
हर साल बढ़ता रहे इसी तरह,
आप दोनों के बीच प्यार।
- बागों में बहार है,
मेरे मम्मी पापा को,
एक दूजे से बहुत प्यार है।
हैप्पी मैरिज ऐनिवर्सरी।
- आप दोनों को संग देखना,
मानों रोमांटिक कॉमेडी देखना,
आपका प्यार यूं ही रहे बरकरार
प्यार वाली कॉमेडी देखने को मिले बार बार।
- आप दोनों के बीच विश्वास यू हीं बना रहे,
प्यार का यह गुलशन यूं ही महकता रहे।
- आपके रिश्ते की खूबसूरती,
शब्दों में नहीं हो सकती बयां,
यह प्यार रहे सदा जवां।
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
स्क्रॉल करके पढ़ें पचावसीं सालगिरह के लिए बधाई संदेश।
माता-पिता के लिए 50 वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
माता-पिता को उनकी पचासवीं सालगिरह पर बधाई खास होनी चाहिए। इसलिए, उन्हें तोहफे के साथ पचासवीं सालगिरह के लिए खास बधाई संदेश जरूर दें। नीचे पढ़ें कुछ खास मैरिज एनिवर्सरी कोट्स व शायरियां।
- आपको माता-पिता के तौर पर पाना एक सौभाग्य है,
उससे भी बड़ा सौभाग्य है आपका मेरे बच्चों के जीवन में,
दादा दादी के तौर पर मौजूद होना।
पचास सालों के खूबसूरत सफर की ढेरों बधाई।
- उम्र हो गई बूढ़ी पर,
प्यार आज भी जवां,
इससे ज्यादा खूबसूरत,
जोड़ी मिलेगी और कहां।
- लफ्जों में हया आखों में प्यार,
पचास साल का ये साथ यूं ही रहे बरकरार,
आप दोनों का रहे प्यार सदाबहार,
शादी की सालगिरह आए 50 हजार बार।
- बनाने वाले ने क्या खूब जोड़ी बनाई,
पचास साल पहले आज ही बजी थी शहनाई,
ये साथ यूं बना रहे, न मिले कभी तन्हाई,
बधाई हो बधाई शुभ घड़ी है आई।
- पच्चीस हो या पचास,
ये जोड़ी है सदाबहार,
न देखा इनके जैसा,
और किसी में प्यार।
- आपका साथ हमें प्रेरणा देता है,
आपका आर्शीवाद जीवन की राह दिखाता,
प्यार और विश्वास से चलती जीवन की गाड़ी,
आपका साथ हर पल यही सिखाता।
- सात फेरों से शुरू हुआ ये साथ,
सात जन्मों तक रहे बरकरार,
पचास सालों के सफर में,
बढ़ता गया एक दूजे के लिए प्यार।
- कोई पूछे ये प्यार कैसा होता है,
तो बता दूंगा मेरे माता-पिता के जैसा होता है।
50वीं सालगिरह की बधाई।
- शादी की पचासवीं सालगिरह है आई,
संग अपने खुशियों की सौगात ले आई,
आपका साथ यूं ही सदा बना रहे,
हर दिल आपके लिए ये दुआ करे।
- आपके प्यार से बना यह घर-संसार है,
आपकी डांट ने सिखाया जीवन का पाठ है,
ये छांव हम पर यूं ही सदा बनी रहे,
आपका साथ हमारे लिए सबसे खास है।
- जैसे चांद को मिला चांदनी का साथ है,
वैसे पापा के हाथों में मम्मी का हाथ है,
पचास सालों में क्या कुछ बदला,
पर जो नहीं, वो इनका एक दूजे पर विश्वास है।
- रिश्ते की नाजुक सी डोर,
थामे बढ़ते गए एक दूजे की ओर,
हुए साल पचास पूरे,
कुछ सपने हुए पूरे, कुछ रह गए अधूरे,
पर कम न हुआ इनका प्यार,
यूं ही बनी रहे आपके जीवन में बहार।
- बनकर एक दूजे की ताकत,
आपने हर गम को हराया है,
मम्मी पापा ने अब तक,
क्या खूब साथ निभाया है।
- जीवन की राह हो कैसी, ये आपने बताया,
कदम कदम पर संभलकर हमें जीना सिखाया,
आप दोनों के जीवन में आज ये खूबसूरत दिन आया,
धन्य हुए हम जो हर पल हमने आपका साथ पाया।
- एक शादी हुई पचास की,
मजबूत रही डोर प्यार की,
नजर न लगे खुशियों में आपकी,
मिसाल देते है सब आपके साथ की।
- बना रहे ये साथ,
थामें एक दूसरे का हाथ,
मुबारक हो आपको,
ये पचासवीं वर्षगांठ।
- तिनका तिनका प्यार का जोड़कर,
बनाया यहा घर संसार,
नजर न लगे इन खुशियों को,
बनी रहे आपके जीवन में ये बहार।
- सालों की है ये कमाई,
मम्मी पापा ने प्यार से जिंदगी सजाई,
यूं ही संग चलते चलते,
देखो पचासवीं सालगिरह है आई।
- प्यार के हैं नगमे,
खुशियों के किस्से,
गम न आए कोई,
खुशनसीबी बनी रहे,
आप दोनों के हिस्से।
- प्यार के रंग से आपने यह जिंदगी सजाई,
पचासवीं सालगिरह की, शुभ घड़ी है आई।
- किसी दौलत की चाह नहीं,
मेरे माता पता जो मेरे पास हैं,
इससे बड़ी और क्या होगी दौलत,
जिनके माता-पिता उनके साथ हैं।
- हर साल हो आपकी शादी की वर्षगांठ,
आप दोनों का प्यार भरा रिश्ता बना रहे,
जीवन में आए इतनी खुशियां कि,
पूरा घर आंगन यूं ही महकता रहे।
- आपके आशीर्वाद का लगता है असर,
मेरा दामन गया खुशियों से भर,
प्यार चाहिए आप दोनों का हर वक्त,
बना रहे आपका साथ यूं ही जिंदगी भर।
- चलना, बोलना और हंसना,
मां बाप ने मुझे सिखाया,
खुशकिस्मती है मेरी ये,
जो मैंने ऐसे माता-पिता को पाया।
- आपके जीवन में हो खुशियां अपार,
बना रहे यूं ही सदा प्रेम अपार,
आए यह अवसर जीवन में बार-बार,
आपको 50 वी सालगिरह की बधाई हजार।
दोस्तों, जीवन के लम्बे सफर में माता-पिता का साथ खुशनसीबी से मिलता है। इसलिए, उन्हें खास महसूस कराना हमारी जिम्मेदारी है। उम्मीद है कि आपको हमारे लिखे सालगिरह पर बधाई संदेश पंसद आए होंगे। इनमें से अपनी पसंद के बधाई संदेशों का चुनाव कर आप अपने माता-पिता को भेज सकते हैं या उन्हें खुद सुना सकते हैं। विभिन्न अवसरों पर शायरियां व कोट्स पाने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन से।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.