Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और तकरार से मिलकर बेहद गहरा हो जाता है। अक्सर, जीवन में कई ऐसे अवसर आते हैं, जब दोनों एक दूसरे को खास महसूस करवाने की कई कोशिश करते हैं। पत्नियों के इस प्रयास में लव कोट्स फॉर हस्बैंड काफी मदद कर सकते हैं। जी हां, कई तोहफे देकर तो आप देख ही चुके होंगे। अब कुछ पति के लिए लव कोट्स भेजकर भी देख लें। यहां दिए गए लव कोट्स फॉर हस्बैंड आपके पति के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान लाने के साथ ही आपके मन की बात को उन तक पहुंचाने में मदद करेंगे। करे भी क्यों न! ये शब्द ही तो हैं, जो जहन में गहरी छाप और मीठी बातें छोड़ जाते हैं। तो बस यहां पढ़ते रहें हर अवसर के लिए लव कोट्स फॉर हस्बैंड।

सबसे पहले पढ़िए रोमांटिक कोट्स फॉर हस्बैंड खास आपके लिए।

Romantic Quotes for Husband in Hindi

जीवन में प्यार बना रहे, इसके लिए रोजाना रिश्ते को और मीठा बनाने की कोशिश की जानी चाहिए। जरूरी नहीं कि यह कोशिश कोई सरप्राइज या भारी-भरकम तोहफा हो। महज एक गुलाब के साथ एक लव मैसेज फॉर हस्बैंड भी काफी है। लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी कुछ इस प्रकार हैं:

1. मेरी जिंदगी का ‘पता’ बहुत खूबसूरत है,
क्योंकि, इसमें मेरे साथ हमेशा हो तुम।
आई लव यू!

2. मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से,
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे,
रब ने मिलन करा दिया आपसे,
बोला यही अनमोल है सबसे।

3. तू ही है सुबह मेरी,
तू ही है शाम मेरी,
तू ही है रब मेरा,
तू ही है दुनिया मेरी।
लव यू बेबी!

4. प्यार करना तुम्हें पढ़ना कोई किताब जैसा है,
हर दिन मिलता एक नया और अपना सा किस्सा है,
इन्हीं चीजों ने मुझे तुम्हारे संग सालों से जोड़ रखा है,
हमारे प्यार को दिनों-दिन गहरा बनाए रखा है,
हर रोज तुम्हें पढ़ना मेरी चाहत में समा रखा है,
तुम्हारे प्यार ने ही मुझे बनाकर रखा ‘तुम’ जैसा है।
लव यू मेरी जान!

5. आपकी खुशी मेरी पहचान है,
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है,
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में,
बस आप ही मेरी जान हो।

6. तुम्हारे हर गम को अपना मैं बना लूं,
तेरे हर दुख को सीने से लगा लूं,
आती नहीं है मुझे चोरी,
फिर भी तेरी आंखों से सारे आंसू चुरा लूं।

7. फिजा में बहता नशा आप हो,
प्यार में छलकता जाम आप हो,
सीने में लिए घुमते हैं यादें आपकी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम आप हो।

8. कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैं,
कुछ लोग दौलत पर नाज करते हैं,
हमारे पास तो सिर्फ आप हैं,
इसलिए, हम आप पर नाज करते हैं।

9. आपके प्यार का कितना सुकून भरा एहसास है,
आप चाहे मुझसे कितने भी दूर रहते हो,
लगता है जैसे आप हर वक्त मेरे ही पास हो।
लव यू!

10. सबसे ऊपर तुमको हमने रखा है,
सबसे ज्यादा तुमको हमने चाहा है,
तेरे होने से ही चलती हैं सांसे मेरी,
तेरे बिन दुनिया में सबकुछ सुना है।

अब चलिए, पढ़ते हैं कि कुछ नए मैरिज एनिवर्सरी कोट्स।

Anniversary Wishes for Husband in Hindi 

जैसे-जैसे विवाह के साल बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे पति-पत्नी का प्यार गहरा होता जाता है। इस प्यार को और भी मजबूत बनाती है, शादी की सालगिरह। इस मैरिज एनिवर्सरी अपने पति को सालगिरह के बेहतरीन मैसेज भेजकर इस दिन को खास बनाएं।

1. एक अंजान राह में राही की तरह मिले तुम,
संग चलते-चलते मेरी मंजिल बन गए तुम।
मुबारक हो शादी की सालगिरह।

2. मेरे जिंदगी में आपके आने के बाद कोई बची नहीं ख़्वाहिश,
किसी भी परिस्थिति में आपसे दूर हो जाऊं ऐसी नहीं गुंजाईश,
ऐसे ही दोनों का साथ बना रहे सालों-साल खुदा से यही है गुजारिश।
हैप्पी एनिवर्सरी माय लाइफ!

3. तुम्हारे होने से मेरी जिंदगी में बहार आई,
तुमसे थोड़ी सी भी दूरी मुझे रास नहीं आई,
हर जन्म में मिले बस तेरा ही साथ मुझे,
आज रब से यही अरदास मैं कर आई।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!

4. हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे हम एक-दूजे से कभी न रूठें।
हैप्पी एनिवर्सरी लव!

5. तुम ही हो मेरे जीवन का गुरूर,
तुम्हारे होने से मेरी जिंदगी में है नूर,
एक दिन भी नहीं रह पाते हम तुमसे दूर,
सालगिरह के दिन बताना है, तुम ही हो मेरा सुरूर।

6. तेरी यादों को अपने दिल के संदूक में संजोए,
यही दुआ है रब से, सारी उम्र तेरी बाहों में सोएं।
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

7. तुम्हारे हाथों में हाथ डाले यूं ही ताउम्र चलना चाहती हूं,
जीवनभर तुम्हारे संग अपना नाम जोड़कर रखना चाहती हूं,
मेरे प्रिय मैं यूं ही तुम्हारे साथ सालों-साल रहना चाहती हूं।
हैप्पी एनिवर्सरी!

8. दिल का हाल रोज खुलकर तुम्हें बता नहीं पाते,
जिंदगी तुम्हारे बगैर हम गुजार नहीं पाते,
आज एनिवर्सरी पर खुलकर हैं कहते,
तुम्हारा रूठना हम बर्दाश्त नहीं कर पाते।

9. लम्हें जुदाई के तेरे मुझे बेकरार करते हैं,
एनिवर्सरी पर हम दिल का हाल बयां करते हैं,
हमारा ये रिश्ता सालों तक बना रहे,
यही हम हर रोज दुआ करते हैं।
सालगिरह मुबारक हो!

10. यह जोड़ी हमारी हमेशा सलामत रहे,
जीवन में हमारे हमेशा बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन हमारा खुशियों से भरा रहे,
जन्म-जन्म मेरा साथ तुम्हारे साथ बना रहे।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!

एनिवर्सरी मैसेज फॉर हस्बैंड तो आपने पढ़ लिए। अब हम आगे बर्थ डे मैसेज फॉर हसबैंड बता रहे हैं।

Birthday Message for Husband in Hindi

अपने पति के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कई तरह की सजावट व प्लानिंग आप करते होंगे। इन सबके साथ बर्थ-डे को और खास बनाते हैं, जन्मदिन की बधाइयां वाले संदेश व कोट्स। नीचे पढ़ें कुछ खूबसूरत हस्बैंड के लिए बर्थ-डे कोट्स।

1. अपनी हर मंजिल आप पाएं,
राहों में कभी न अंधेरा छाए,
रोशनी लेकर खुदा खुद जमीं पर आए।
जन्मदिन मुबारक हो जान।

2. तुम्हें सारी दुनिया की खुशी मिले,
मेरे हिस्से की खुशियां भी तुम्हे मिले,
हर रोज तुम्हे पूरे जहां की दुआ मिले।
हैप्पी बर्थ-डे!

3. जन्मदिन पर हर दुआ तुम्हारी कबूल हो,
खुदा करे मेरी यह दुआ हमेशा कबूल हो।
हैप्पी बर्थडे!

4. खुशियां इस जन्मदिन पर तुम्हे मिले खूब सारी,
कभी भी न रहे तुम्हारी कोई ख़्वाहिश अधूरी।
हैप्पी बर्थ-डे लव!

5. हंसते रहें हमेशा आप यारा,
खिलते रहें हमेशा चेहरा तुम्हारा,
रोशन रहे जहां हमेशा तुम्हारा,
जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें तुम्हारा।

6. हम सारे जहां से खुशियां लाएंगे,
आपकी दुनिया को फूलों से सजाएंगे,
आपके दिन का हर पल खूबसूरत बनाएंगे,
हम आज का दिन आपका खास बनाएंगे।

7. फूलों जैसी तुम्हारी दुनिया महकती रहे,
खुशियों से भरी तुम्हारी दुनिया रहे,
हर जन्मदिन एक साथ मनाए हम दोनों,
इसी तरह हमारा प्यार बना रहे।
हैप्पी बर्थ-डे हबी!

8. अल्फाज मेरी दुआ के इतना असर कर जाए,
रब मेरे पति के बर्थ-डे पर उसे सारी खुशियां दे जाएं।
हैप्पी बर्थ-डे लव!

9. साल में बस एक बार जन्मदिन आता है,
तुम्हारे जैसा अब शायद ही कोई भगवान बनाता है।
जन्मदिन मुबारक हो लव!

10. रंग बिखेरने तुम मेरी जिंदगी में आए,
खुशियों का संसार तुम मेरे लिए लाए।
तुम्हारे बर्थ-डे के लिए हमने कई तोहफे हैं मंगवाए,
तुम्हारे संग जन्मों का साथ आज खुदा से मांग लाए।
लव तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकानाएं!

अब हम आपके लिए लाए हैं नए और शानदार करवाचौथ मैसेज फॉर हस्बैंड।

Karwa Chauth Message for Husband in hindi

पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला करवाचौथ का व्रत महिलाओं के लिए बड़े त्योहार के समान है। पूरा दिन भूखी और प्यासी रहकर महिलाएं पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ने का इंतजार करती हैं। कई बार पति काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि घर समय पर आना ही भूल जाते हैं। ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए इस व्रत वाले दिन करवाचौथ मैसेज फॉर हस्बैंड आपकी मदद कर सकते हैं। यह मैसेज पति को आपके प्यार, समर्पण और व्रत सभी की याद दिलाएगा। तो कुछ इस प्रकार हैं करवाचौथ मैसेज फॉर हस्बैंड।

1. न चांद की आस है,
न भूख लगी न प्यास है,
तेरे इंतजार में हर सांस है,
ये वक्त मेरे लिए खास है।
हैप्पी करवाचौथ!

2. सजी हूं दुल्हन सी तेरे लिए पिया,
तेरे लिए ही तो रोज धड़के मेरा जिया,
प्यासी तुम्हारे इंतजार में हूं मैं कब से,
पानी पिलाकर कब तुम लगाओगे गले पिया।

3. शादी के बाद का पहला करवाचौथ का यह है त्योहार,
दुआ है यह त्योहार खुशियां लेकर आए हजार,
हर साल संग-संग दोनों प्यार से मनाएं यह त्योहार,
आपको बहुत-बहुत मुबारक हो पहला करवाचौथ का त्योहार।

4. करवाचौथ का दिन नाम तुम्हारे,
शाम हो गई है आ जाओ पास हमारे,
बसे हो सांसों में सिर्फ तुम ही मेरे,
बेसब्री से इंतजार है मुझे लौटने का तुम्हारे।

5. हर साल दोनों साथ मनाएं त्योहार,
तुम्हारे लिए मांगेंगे हम उम्र हजार,
सदा बना रहे ऐसे ही हम दोनों का प्यार,
करवा चौथ के त्योहार की बधाइयां हजार।

6. चांद में दिखती हमेशा मुझे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत।

7. पहले करवाचौथ का यह दिन बहुत खास है,
जीवन भर ऐसे ही साथ रहें यही आंखों में ख्वाब है।

8. मेहंदी का गाढ़ा रंग रिश्ते का प्यार दिखाता है,
सिंदूर माथे का रिश्ते की सच्चाई दिखाता है,
मंगल सूत्र हमारे रिश्ते की मजबूती दिखाता है,
और करवाचौथ रिश्ते की गहराई बताता है।
हैप्पी करवाचौथ!

9. करवाचौथ का तो बस बहाना है,
याद आपको हमें ये दिलाना है,
रिश्ते को जिंदगी भर निभाना है,
प्यारा को दिनों-दिन मजबूत बनाना है।

10. करवाचौथ के व्रत की हर रस्में निभाउंगी,
जीवन भर आपका साथ भी निभाउंगी,
लंबी उम्र के लिए प्यासी भी रह जाउंगी,
आपको दिए हर वचन जिंदगी भर निभाउंगी।

हैप्पी करवाचौथ!

करवाचौथ मैसेज फॉर हस्बैंड के बाद खास आपके लिए लाए हैं हम गुड मॉर्निंग कोट्स फॉर हस्बैंड।

Good Morning Quotes for Husband in hindi

सुबह-सुबह अपने पति के चेहरे पर प्यारी मुस्कान देखना किसे पसंद नहीं होता है। इस मुस्कान को देखने के लिए आप उनके बगल में बैठकर या दूसरे कमरे से एक प्यारा सा गुड मॉर्निंग मैसेज कर सकती हैं। पढ़ें पति के लिए  गुड मॉर्निंग मैसेज

1. फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
ख्वाबों के आंगन में घर हो आपका,
खुदा से बस इतनी सी दुआ है,
खूबसूरत हर दिन सवेरा हो आपका।
गुड मॉर्निंग माय लव!

2. सूरज आता है किरणों को लेकर,
नया दिन आता है उम्मीदों को लेकर,
आपकी हर सुबह आये खुशियों को लेकर।
गुड मॉर्निंग माय बेबी!

3. तुम्हारी हर सुबह में हो खुशियां भरी,
हर रोज करते हैं हम दुआ यही।
गुड मॉर्निंग!

4. सुबह हो गई है उठ जाओ,
टूथ-पेस्ट करो और जल्दी नहाओ,
ऑफिस भी जाना है जी न चुराओ,
अरे इतने गुस्से में क्यो हो थोड़ा तो मुस्कुराओ।

5. नया दिन खुशियां लाए आपके लिए इतनी,
कि खुशी हो जाए हमेशा के लिए आपकी दीवानी।
गुड मॉर्निंग!

6. सुबह हो गई कुछ नया करो,
जीवन के पन्नों पर कामयाबी की दास्तां लिखो।
गुड मॉर्निंग!

7. सूरज निकल आया, रात ढल गई,
मीठी सी नींद से जागो, सुबह हो गई।

8. हर सुबह हमेशा आपके ही साथ हो,
सारे दिन आपके लिए खास हों,
यही दुआ दिल से निकलती है,
सारे जहां की खुशियां आपके पास हों।

9. उठकर देखो जान मेरी सुबह का यह नजारा,
हवा भी चल रही है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चांद और छुप चुका है हर एक सितारा,
ओ-जान कुबूल करो सलाम -ए-सुबह हमारा।

10. जिंदगी का जरूरी एक हिस्सा हैं आप मेरी,
आपसे मोहब्बत महज अल्फाजों की नहीं मेरी,
धड़कन आपकी बन गई है जिंदगी मेरी,
प्यारी सी गुड मॉर्निंग कबूल करो मेरी।

आगे पढ़िए गूड नाइट कोट्स फॉर हस्बैंड सिर्फ आपके लिए।

Good Night Messages for Husband in hindi

Good Night Messages for Husband in hindi
Image: Shutterstock

दिनभर ऑफिस में व्यस्त होने की वजह से मुश्किल से ही पति-पत्नी की ज्यादा बात हो पाती है। कई बार तो हस्बैंड और वाइफ की अलग-अलग शिफ्ट होती है, तो कभी पति काम से आउट ऑफ स्टेशन होते हैं। ऐसे में दिनभर की भाग-दौड़ को छोड़ने के बाद वो रात का समय ही होता है, जब पति-पत्नी आपस में दो मीठे बोल बोलते हैं। इसी वजह से हम प्यारे-प्यारे गुड नाइट मैसेज फॉर हस्बैंड लेकर आए हैं। गुड नाइट कोट्स फॉर हस्बैंड को आप बगल में बैठकर उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लाने व शरारत करने के लिए भी भेज सकती हैं।

1. यादों और ख्वाबों में आपके हरदम खो जाती हूं,
पास आते ही खुशबू से आपकी मदहोश हो जाती हूं,
ए हमदम छुपा लो मुझे अपनी बाहों में,
बाहों में आपकी सपनों की मीठी दुनिया में खो जाती हूं।
शुभ रात्रि!

2. दिनभर का यह सफर अब खत्म हो गया,
सूरज भी देखो रात की गोद में सो गया,
तुम संग शादी कर मेरा वजूद भी ‘तुम’ हो गया,
अब फोन छोड़कर सो जाओ समय बहुत हो गया।
गुड नाइट माय लव!

3. बिन कहे कुछ आप सबकुछ समझ जाते हो,
आता जो भी है जीवन में दुख, खुद सह जाते हो,
दूर रहकर भी हरदम अपना फर्ज निभाते हो,
इसलिए तो आप मेरे जीवन साथी कहलाते हो।
शुभरात्रि मेरे जन्मों-जन्मों के साथी!

4. आपकी यादों से भरी है मेरी जिंदगी,
आपके प्यार से महकती है मेरी जिंदगी,
आप जो न होते तो सबकुछ बेरंग सा होता,
आपकी वजह से ही रंगों से भरी है मेरी जिंदगी।
गुड नाइट माय लव!

5. बहुत हो चुकी रात अब तो सो भी जाइए,
जल्दी से सोकर सपनों में हमसे मिलने आइए,
माना ऑफिस के काम की वजह आप बाहर हैं गए,
ख्वाबों में तो कम से कम हमसे मिलने आइए।

6. इस प्यारी सी चांदनी रात में हम दोनों साथ हैं,
बाहों में अपनी समेट लो जल्दी से, छोटी सी ये रात है।

7. हंसते तेरे दिल में गम कभी न हो,
मुस्कुराती तेरी आंखें नम कभी न हो,
दुआ करते हैं ऐसी कोई रात न कटे,
जिस रात में तुम मेरे साथ न हो।
गुड नाइट लव!

8. रात को जो सबसे प्यारा लगे वो चांद है,
मेरे दिल में जो है बसा वो आप हैं,
सोने का समय हो गया जल्दी से आ जाओ,
वरना हम होने वाले आपसे नाराज हैं।

9. शायरी मुझे आ गई देखकर चेहरा तेरा,
आशिक मुझे बना गया सादा जीवन तेरा,
नींद नहीं आती मुझे बिन देखे चेहरा तेरा,
मेरी रात नहीं कटती जब तक साथ न मिले तेरा।
गुड नाइट!

10. दुआ करती हूं कि मेरी हर सांस में तेरी सांस रहे,
आखिरी सांस तक तुम्हारे हम साथ ही रहें,
इस रात की क्या बात करें,
हम चाहते हैं कयामत तक आपके साथ रहें।
गुड नाइट हस्बैंड!

अब हम आपके लिए लाए हैं, सॉरी कोट्स फॉर हस्बैंड।

Sorry Quotes for Husband in Hindi

Sorry Quotes for Husband in Hindi
Image: Shutterstock

किसी छोटी सी बात पर पिया रूठ गए हैं या कुछ ऐसा कर दिया हो, जिससे वो बहुत दुखी हो गए हैं। ऐसी सभी स्थिति में सॉरी हमेशा काम आता है, लेकिन सॉरी कैसे बोला जाए यह समझ नहीं आता। अगर आप भी ऐसी ही उलझन में हैं और सॉरी बोलना चाहते हुए भी नहीं बोल पा रहे हैं, तो हमारे सॉरी मैसेज फॉर हस्बैंड की मदद ले सकते हैं। 

1. मिले हो तुम मुझे तो कभी मुझसे दूर मत जाना,
जिंदगी में कभी अकेले मुझे छोड़कर न जाना,
गर हो गई कोई खता तो माफी दे देना,
मगर कभी दूसरों के सहारे छोड़कर मत जाना।
सॉरी लव!

2. तुम याद न आओ, ऐसी कोई सुबह नहीं,
जिस ख्वाब में तुम न हो, ऐसी कोई रात नहीं,
माना हमने कर दी भूल से एक गलती,
अब माफी तो दे दो, आई एम सो सॉरी।

3. नाराजगी की वजह तो बताओ,
मनाने के लिए हम जमाना छोड़ देंगे,
माफी देने की कीमत तो बताओ,
अपनी जिंदगी भी गिरवी रख देंगे।

4. मेरी नादानियों से नाराज न हो जाओ,
छोटी सी गलती को दिल से न लगाओ,
छोटी-छोटी शरारतों से कभी रूठ न जाना,
गुस्से में इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना।

5. आसमां में चमक रहे चांद सा है हमारा प्यार,
सुख-दुख के साथी हर बात पर नहीं करते तकरार,
प्यार में रूठ कर जो खुद ही मान जाए,
उसी खूबसूरत रिश्ते का ही तो नाम है प्यार।
अब तो माफी दे दो यार!

6. हम गलत नहीं बस आपकी उम्मीदों से कुछ अलग हैं,
जानता आपका दिल भी यह बात कहीं न कहीं है,
हम पूरे सही नहीं तो पूरी तरह गलत भी तो नहीं हैं,
यूं ही रूठ जाना आपको पसंद है, तो बात कुछ अलग है।

7. हक होता है तभी अक्सर अपने ही रूठ जाया करते हैं,
गुस्से में कई बार अपनों से रिश्ते टूट जाया करते हैं,
अपना वक्त रूठने में यूं ज़ाया किया नहीं करते हैं,
हर दिन ऐसे जज्बातों को बदला नहीं करते हैं।

8. अनजाने में दिल आपका हमने दुखाया है,
माना कि हमने आपको बहुत सताया है,
जबसे रूठे हो नहीं लगता किसी काम में जिया,
हो गई भूल, अब तो माफी दे दो न मेरे पिया।

9. प्यार का मेरे आप इस तरह इम्तिहान तो मत लीजिए,
क्यों हो गए हो आप खफा हमको जरा इतना तो बता दीजिए,
खता अगर हो गई है हमसे, इसकी माफी क्या है यह तो बता दीजिए,
हमसे बात ही न करके कम से कम हमको इतनी सजा तो न दीजिए।

10. आपकी नारजगी से आंखों के परदे नम हो गए हैं,
जीवन में कुछ नहीं बस गम ही गम रह गए हैं,
घंटों की बातों के सिलसिले भी अब कम हो गए हैं,
कसूर क्या किया हमने इसका हमको पता ही नहीं है,
न जाने वक्त बुरा चल रहा है या हम हम बुरे हो गए हैं।
बेबी अब तो बता तो क्या गुनाह हमने किया है।

इन बेस्ट लाइन फॉर हस्बैंड को भेजकर आप उनका दिन बना सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको लेख में सॉरी मैसेज फॉर हस्बैंड भी बता चुके हैं। यहां बताए गये बेस्ट कोट्स फॉर हस्बैंड को अवसर के हिसाब से इस्तेमाल करें और अपनी दिल की बात अपने पति तक पहुंचाएं। उम्मीद करते हैं कि रोमांटिक मैसेज फॉर हस्बैंड की मदद से आपका जीवन खुशियों से भरा रहेगा। पति के लिए भेजे जाने वाले कुछ अलग और नए कोट्स अगर आप हमसे साझा करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं।

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam