Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

क्या आप भी पहली नजर में किसी को अपना दिल दे बैठे हैं और कोशिश कर रहे हैं अपने मन की भावनाओं को शब्दों का रूप देने की, तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में आपको मिलेंगे ढेरों पहली नजर में प्यार शायरी और पहली नजर में प्यार स्टेटस, जिन्हें आप अपने पसंदीदा व्यक्ति को सुनाकर या भेजकर उन्हें अपने दिल की बात जाहिर कर सकते हैं। तो देर किस बात की, चलिए शुरू करते हैं।

पढ़ें विस्तार से

नीचे विस्तार से पढ़ें पहली नजर में प्यार पर शायरी और कोट्स।

50+ Love At First Sight Shayari : पहली नजर में प्यार | Ek Nazar Mein Bhi Pyar Hota Hai

पहली नजर का प्यार बेहद खास होता है। किसी व्यक्ति को पहली नजर में देखने भर से ही उसकी ओर आकर्षित होने का अनुभव अद्भुत होता है। उस खास व्यक्ति को देखने भर से ही ऐसा महसूस होता है मानों ब्रह्मांड की अनगिनत किरणें आपको उनकी ओर खींच रही हैं। ऐसे में अगर आप उनके प्रति अपने प्यार को जताना चाहते हैं, तो शायरी और स्टेटस का सहारा लेना एक अच्छा ऑप्शन है। आप यहां दिए गए पहली नजर में प्यार स्टेटस, लव ऐट फर्स्ट साइट कोट्स और लव ऐट फर्स्ट साइट शायरी इन हिन्दी को अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

1. Love At First Sight Quotes In Hindi 4

2. Love At First Sight Quotes In Hindi 4 (1)

3.Love At First Sight Quotes In Hindi 4 (1)

4. Love At First Sight Quotes In Hindi 4

5. Love At First Sight Quotes In Hindi 4 (1)

6. पहली नजर का प्यार कुछ ऐसा ही होता होगा, जिसमें कुछ खास लोग अपनी जिंदगी से भी प्यारे लगने लगते हैं।

7. तुम्हारे साथ होने पर मुझे लगता है, काश वक्त उसी पल में ठहर जाता, तो कितना अच्छा होता।

8. तुम्हारी एक झलक पाने के लिए मेरा दिल जितना बेचैन रहता है, मैंने इसे इतना बेचैन कभी भी नहीं देखा।

9. मुझे तुमसे उतनी ही मोहब्बत है, जितनी कि आसमान को सितारों से है।

10. मैं तुम्हें पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता/चाहती। तुम्हारा प्यार पाना मेरी जिंदगी का मकसद बन गया है।

11. तुम्हारा व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली है कि किसी को भी तुमसे पहली नजर वाला प्यार हो जाए।

12. तुम्हें मिलकर मेरे दिल को जो सुकून मिलता है, वो सुकून दुनिया के किसी भी सुख में नहीं है।

13. तुम मेरी जिंदगी का वो उजाला हो, जिसने मेरे अंधेरे जीवन को खुशियों से भर दिया है।

14. बेवजह तो मुझे तुमसे इतनी मुहब्बत नहीं हुई होगी, थोड़ा कसूर तुम्हारी आंखों का भी रहा होगा।

15. जब तुम मुस्कुराते हो, तो तुम्हारा चेहरा दुनिया का सबसे हसीन चेहरा लगता है।

16. दुख, दर्द, नींद और प्यास, तुमसे मिलकर ये सभी भाव अनजाने से लगने लगे हैं।

17. तुम मेरी जिंदगी का वह चांद हो, जिसने पहली नजर में ही मेरे जीवन को शीतलता और आशाओं से भर दिया है।

18. तुम्हें पाकर अब मुझे जीवन में कुछ और पाने की इच्छा नहीं है। काश मेरे हर दिन की शुरुआत तुम्हारी बाहों से हो।

19. केवल तुम्हारे कारण मुझे यह मालूम हुआ कि किसी को प्यार करने का एहसास कितना अनूठा और सुकूनदायक होता है।

20. तुम्हारे बारे में सोचना मेरी ऐसी आदत बन गयी है, जिसे मैं कभी छोड़ना नहीं चाहता/चाहती।

21. तुम्हारे बिना जीना अब मुझे असंभव-सा लगने लगा है, खुदा करे पहली नजर का हमारा यह प्यार सदा यूं ही बना रहे।

22. तुमसे पहली मुलाकात में ही मुझे यह एहसास हो गया था कि तुम मेरी जिंदगी के सबसे खास इंसान होने वाले हो।

23. जिस तरह तुम आंखों के रास्ते होते हुए मेरे दिल में राज करने लगे हो, मैं तुम्हें कभी भी खोना नहीं चाहता/चाहती।

24. मेरी हर दुआ में सिर्फ तुम ही हो। मैं तुम्हारे प्यार का आखरी सांस तक इंतजार करना चाहता/चाहती हूं।

25. तुम मुझे हवा में घुले ऑक्सीजन के जैसे लगने लगे हो, तुम्हारे बिना जीना मुश्किल हो गया है।

26. मेरी सबसे बड़ी ताकत तुम हो और मुझे इस बात पर बेहद गर्व है।

27. तुम्हारा मेरी जिंदगी में होना एक सपने के जैसा लगता है और मैं इस सपने को हर रोज देखना चाहता/चाहती हूं।

आगे पढ़ें पहली नजर में प्यार शायरी

28. जाने क्यों भीड़ का हर चेहरा मुझे तुम-सा लगता है,
सही कहते हैं लोग कि एक नजर में भी प्यार होता है।

29. जाने कैसे एक अजनबी-सा चेहरा दिल के इतना करीब हो गया,
इस तरह मुझे तुमसे पहली नजर वाला प्यार हो गया।

30. जाने क्यों तुम्हारी मुस्कान मुझे अच्छी लगने लगी है,
तुम्हारे चेहरे में अपनी ही झलक मुझे दिखने लगी है।

31. खुदा करे मेरी हर दुआ कुबूल हो जाए,
ताउम्र साथ तुम्हारा पाकर मुझे सुकून मिल जाए।

32. तुमसे किए गए वादे को मैं कभी तोड़ना नहीं चाहता,
हथेलियों में पकड़ा तुम्हारा हाथ कभी छोड़ना नहीं चाहता।

33. पहली नजर के पहले प्यार को तुमने स्वीकारा है,
मेरे सुनामी से जीवन को प्यार से तुमने संवारा है।

34. चेहरा तुम्हारा दिख जाए, तो हर कली खिलने लगती है,
कांटों से भरी राह भी कोमल फूलों-सी दिखने लगती है।

35. तुम्हें पहली नजर में देखते ही धड़कनें मेरी रुक-सी गई,
मुस्कुराये तुम ऐसे कि चलती सांसें थम-सी गईं।

36. पहली नजर के प्यार से मैं अब तक था बेखबर,
मिला जब तुमसे, तो हुई इस प्यार की कदर।

37. तुम्हारे पास न होने से सब कुछ अधूरा-सा लगता है,
नजदीक तुम्हारे होते ही आधा चांद भी पूरा-सा लगता है।

38. दिल लगा कहने कि चलो उनका दीदार किया जाए,
आवाज जिसकी मधुर है इतनी,
उस खास से पहली नजर का प्यार किया जाए।

39. बेवजह कोई काम न करने वाला लड़का,
देखो, आज तुमसे बेवजह पहली नजर का प्यार कर बैठा है।

40. तुम्हारे बुढ़ापे का सहारा बनना चाहता हूं,
तुम्हारे रूठने पर मनाने वाला बनना चाहता हूं।

41. क्यों उस शख्स की हर बात पर ऐतबार होने लगा है,
लगता है उससे पहली नजर वाला प्यार होने लगा है।

42. मुस्कुराहट मेरी और भी बढ़ने लगी,
जब मुस्कुराने की वजह साथ चलने लगी।

43. वक्त बदलता है, साल बदलता है,
हर पल इस दिल का ख्याल बदलता है,
जो न बदले वो मेरे दिल का हाल है,
पहली नजर के प्यार का अनसुलझा सवाल है।

44. इश्क का न कोई मोल न हिसाब,
क्या करे बेचारा इसे प्यार है तुमसे बेहिसाब।

45. तुम्हारे कुछ न कहने पर भी तुम्हारा इंतजार करते हैं,
कुछ इस तरह तुमसे पहली नजर का प्यार करते हैं।

Love At First Sight Quotes In Hindi
Image: Shutterstock

46. आसान-सा लगने लगा है जिंदगी का यह सफर,
पहली नजर के प्यार को बनाया जब से हमसफर।

47. तुम ही ख्वाब हो मेरे,
ख्वाबों में आने वाले भी तुम,
तुम ही जिंदगी हो मेरी,
इस जिंदगी की पसंद भी तुम।

48. तुम्हारी बातों की खुशबू से महका रहता हूं,
जब भी सोचता हूं तुम्हें, बहका-सा रहता हूं।

49. काश मेरा हर सपना पूरा हो जाए,
जिससे पहली नजर में ही प्यार हो गया,
वो शख्स मेरा अपना हो जाए।

50. जान भी प्यारी है, शान भी प्यारी है,
लेकिन, इन सब से बढ़कर,
मुझे मेरे प्यार की मुस्कान प्यारी है।

51. तुमसे प्यार न करना बेहद मुश्किल था,
तुम पर जान न देना बेहद मुश्किल था,
सच कहते हैं लोग कि एक नजर में भी प्यार होता है,
तुम्हें देखकर काबू दिल को रखना बेहद मुश्किल था।

52. क्यों मेरी हर दुआ में शामिल हो तुम,
मेरी सोच के दायरे से भी बढ़कर,
सच्चे प्यार के काबिल हो तुम।

53. किस तरह मुझे मेरी सांसों से भी प्यारे लगने लगे हो,
अजनबी थे तुम पहले, अब अपने से लगने लगे हो।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको 50+ पहली नजर में प्यार शायरी व लव ऐट फर्स्ट साइट कोट्स इन हिन्दी पसंद आए होंगे। यहां दिए गए स्टेटस ऑन लव ऐट फर्स्ट साइट और शायरी को आप उस खास इंसान को भेज सकते हैं, जिन्हें देखते ही आपको पहली नजर का प्यार हो गया। आप चाहें, तो इन लव कोट्स व शायरी को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। भविष्य में इसी तरह लेख पढ़ने के लिए स्टाइलक्रेज से जुड़े रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam