Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

 

इस दुनिया में दोस्त वो होते हैं, जिनके साथ आप अपने सुख-दुख और जिंदगी के हसीन लम्हों को शेयर करते हैं। मुसीबत आने पर जिन्हें सबसे पहले याद किया जाता है और बात हो शादी-पार्टी की, तो दोस्तों का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर हाेता है। समय के साथ-साथ ये दोस्त दूर होते जाते हैं, लेकिन दिल में हमेशा बने रहते हैं। ऐसी लॉन्ग डिस्टेंस दोस्ती निभाने के लिए आप खूबसूरत लफ्जों का सहारा ले सकते हैं। अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस दोस्ती पर शायरी की तलाश में हैं, तो चिंता छोड़ दीजिए। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में यहां हम लेकर आए हैं बिल्कुल नए लॉन्ग डिस्टेंस दोस्ती कोट्स और शायरी।

नीचे स्क्रॉल करें

सबसे पहले प्रस्तुत हैं लॉन्ग डिस्टेंस सच्ची दोस्ती के लिए कोट्स और शायरी

True Long Distance Friendship Quotes in Hindi –

  1. जब तक आंंखों में नमी रहेगी,
    जिंदगी में एक बेबसी रहेगी,
    सवांर लें कितना भी दुनिया को हम,
    तू दूर है और तेरी कमी रहेगी।
  1. दोस्ती का दूसरा नाम ही खुदा होता है,
    पर तब महसूस होता है जब वो जुदा होता है।
  1. यादों की पोटली में एक पल हमारा भी होना चाहिए,
    खुशियों के चमन में एक फूल हमारा भी होना चाहिए,
    सच्चे यारों को जब भी याद करे आपका दिल,
    बस एक नाम उस वक्त हमारा भी होना चाहिए।
  1. जिम्मेदारियों के बोझ तले इतने मजबूर हो गए,
    हर पल साथ रहने वाले दोस्त एक दूसरे से दूर हो गए।
  1. काश मैं वक्त में पीछे जा सकता,
    लौटकर तुम्हारे पास आ सकता,
    याद आते हो तुम बहुत मेरे यार,
    गले लगाकर तुमको बता सकता।
  1. माना कि हम दोनों की अपनी-अपनी मजबूरी है,
    वक्त के इस दौर में मेरे दोस्त मिलना भी जरूरी है।
  1. तुम कभी मुझसे दूर नहीं जाना,
    तुमसे दूर हम भी नहीं जाएंगे,
    मिलेंगे एक दूसरे से हरदम,
    और मिलकर दोस्ती निभाएंगे।
  1. जुदा होकर भी दोस्त मुझमें कहीं तू बाकी है,
    भर आता है दिल मेरा जब याद तेरी आती है।
  1. आंखें तेरा चेहरा भुला नहीं सकतीं,
    कोई ताकत दोस्ती को झुका नहीं सकती,
    आजमाए कितना भी मुश्किल वक्त हमें,
    ये दूरियां भी दोस्ती को मिटा नहीं सकतीं।
  1. कहो तो सिर्फ अल्फाज है,
    और मानों तो बंदगी है,
    दोस्त ही मेरी दुनिया है,
    और दोस्ती ही जिंदगी है।
  1. माना के हम अपने काम में फंस गए,
    जिंदगी के इन समस्याओं में उलझ गए,
    फिर भी याद तुम को करता है यह दिल,
    मेरे यार हम तुझे देखने के लिए तरस गए।
  1. लंबी दूरी की दोस्ती भी कमाल है,
    हमारी यारी कितनी बेमिसाल है,
    दूर रहकर भी याद करते हैं हम,
    जो तेरा हाल है वो ही मेरा हाल है।
  1. हम दूर है इस बात का कभी गम नहीं करना,
    चाहे कितने भी दूर रहें पर दोस्ती को कम नहीं करना,
    अगर मिल जाएं कहीं भूले से किसी मोड़ पर,
    तो हमें देखकर आखें कभी नम नहीं करना।
  1. दोस्ती से महंगी कोई जागीर नहीं हो सकती,
    दोस्ती से सुंदर कोई तस्वीर नहीं हो सकती,
    वैसे तो प्रेम का कच्चा धागा है दोस्ती लेकिन,
    इससे मजबूत कोई भी जंजीर नहीं हो सकती।
  1. दुनिया में सच्चे दोस्त कम मिलेंगे,
    जहां दिल लगाओगे वहां गम मिलेंगे,
    रूठ भी गई दुनिया तो उदास मत होना,
    जिंदगी के हर मोड़ पर तुमको हम मिलेंगे।
  1. मुहब्बत और इश्क तो हर कोई करता है,
    और हर दिल लगाने वाला बिछड़ने से डरता है,
    मुझे न इश्क से मतलब है न मुहब्बत से,
    क्योंकि मेरा दिल तो तेरी दोस्ती पर मरता है।
  1. इस पर नहीं किसी का पहरा है,
    यह वो रिश्ता है जो सबसे गहरा है,
    शब्दों से दिल का हाल समझ लेते हैं,
    दोस्ती का रिश्ता तो सबसे खरा है।
  1. दोस्ती दोस्तों को जीना सिखा सकती है,
    रोते हुए दिलों को भी हंसा सकती है,
    ऐसी वैसी चीज नहीं है यह दाेस्ती,
    इसमें वो ताकत है कि खुदा से मिला सकती है।

यहां पर पेश है लॉन्ग डिस्टेंशन दोस्ती के लिए फनी कोट्स और शायरी।

Funny Long Distance Friendship Quotes in Hindi –

Funny Long Distance Friendship Quotes in Hindi
Image: Shutterstock
  1. भाई तू शादी के झूले पर अकेले ही झूल गया।
    भाभी क्या आई तू तो दोस्त काे ही भूल गया।
  1. माना तेरी बातें बहुत बकवास हैं,
    पर तू मेरे लिए हमेशा बहुत खास है,
    शादी के बाद दूर हो गया तू मुझसे,
    पर आज भी तुमसे मिलने की आस है।
  1. दुनिया की खुशी तेरे लिए मोड़ सकता हूं,
    चांद और तारे भी तेरे लिए तोड़ सकता हूं,
    अगर तू खुश न हुआ इतने में तो,
    मैं दो चार झूठ और बोल सकता हूं।
  1. दोस्ती की है तो दोस्ती का फर्ज निभाएंगे,
    अगर ऐसे ही हंसते रहे तो,
    हम खुद तुमको मैंटल हॉस्पिटल छोड़ आएंगे।
  1. दोस्त तुम बहुत ही अजीब हो,
    लेकिन मेरे दिल के करीब हो,
    करते नहीं कोई मैसेज मुझे तुम,
    सच में मुझसे ज्यादा तुम गरीब हो।
  1. बुरी दोस्ती को मत होने दो,
    अच्छी दोस्ती को मत खोने दो,
    सो गया है दोस्त बिना कुछ बोले,
    उसे परेशान करो और सोने मत दो।
  1. देखा दोस्त तुम्हें तो दिल में तेरी सूरत ऐसे बस गई,
    जैसे किसी दरवाजे में काली भैंस फंस गई।
  1. ओ गुलिस्तां अपनी खुशबू की मेरे दोस्त पर बारिश कर दो,
    ये वो नमूने हैं जो अक्सर सर्दी में नहाया नहीं करते।
  1. दुनिया में तुझे कोई गम नहीं होना चाहिए,
    तेरी खुशियां किसी से कम नहीं होनी चाहिए,
    तुझे भगवान ऐसी गर्लफ्रेंड दे जो,
    छोटे हाथी से कम नहीं होनी चाहिए।
  1. तुम हंसते भी बहुत हो और
    मुस्कुराते भी बहुत हो,
    मन करता है तुम्हें दावत पर बुलाने का,
    पर क्या करूं तुम खाते बहुत हो।
  1. न ही तलवार की धार से,
    और न ही गोलियों की बौछार से,
    तेरा दोस्त डरता है तो सिर्फ,
    अपने पिता जी की मार से।
  1. कुछ लोग आंखों से बात कर लेते हैं,
    कुछ लोग आंखों से मुलाकात कर लेते हैं,
    बड़ा मुश्किल होता है मेरे दोस्त को जवाब देना,
    जब लोग इंग्लिश में बात कर लेते हैं।
  1. एक दोस्त मेरा दिल भी ले गया और मेरा चैन भी ले गया,
    हद तो तब हुई जब वो मेरा सबसे सस्ता पैन भी ले गया।
  1. आंसुओं की तुम पर बरसात होगी,
    दोस्त आज तेरी काली रात होगी,
    मैसेज न करके तूने जो दिल दुखाया है,
    आज तुझे खुजली सारी रात होगी।
  1. किस-किस का नाम लें यारों अपनी बर्बादी में,
    सारे के सारे दोस्त आए थे दुआ देने मेरी शादी में।
  1. मेरे दोस्त की मुस्कान ने सारा जग हिला दिया,
    कोमा से जागा था एक मरीज,
    बेचारे को परमानेंट ही सुला दिया।
  1. मत कराे हसीनों से इतना इश्क,
    क्योंकि वो आंखों से वार करती है,
    देखा है मैंने तेरी वाली को अच्छे से,
    वो तुझसे ज्यादा मुझसे प्यार करती है।
  1. चले थे हम कई दोस्तों का काफिला लेकर लेकिन,
    कुछ तो खुदा हो गए और कुछ जुदा हो गए,
    कुछ हुए गुमशुदा और बाकी शादीशुदा हो गए।

आगे हैं और कोट्स

आर्टिकल के आखिर में प्रस्तुत कर रहे हैं लाॅन्ग डिस्टेंश दोस्ती के लिए इमोशनल कोट्स और शायरी।

Emotional Long Distance Friendship Quotes in Hindi –

Emotional Long Distance Friendship Quotes in Hindi
Image: Shutterstock
  1. दोस्त अगर तू कभी बहुत उदास होगा,
    मेरा ही ख्याल तेरे आसपास होगा,
    जब भी याद करेगा गहराइयों से दिल के,
    मेरे करीब होने का तुझे एहसास होगा।
  1. खुशियों का संसार लेकर आ जाएंगे,
    पतझड़ में बहार लेकर आ जाएंगे,
    पुकारोगे जब भी दिल से मुझे दोस्त,
    हम सांसें खुदा से उधार लेकर आ जाएंगे।
  1. माना दोस्त याद नहीं करते पर हम भुला भी नहीं सकते,
    माना कि दोस्त हंसा नहीं सकते पर हम रुला भी नहीं सकते,
    लेकिन इतनी खूबसूरत है दोस्ती हमारी,
    कि दोस्त बता ही नहीं सकते हम जता भी नहीं सकते।
  1. मेरे दोस्त दोस्ती का अपनी बस इतना ही उसूल है,
    कि जब तू कबूल है तो फिर तेरा सब कुछ कबूल है।
  1. बचपन के प्यार का अंजाम दोस्ती है,
    कुछ अनकहे रिश्तों का पैगाम दोस्ती है,
    रात और दिन की मस्ती का नाम दोस्ती है,
    आपके बिना लेकिन बेजान दोस्ती है।
  1. अगर ये रिश्ता खुदा ने बनाया न होता,
    मुझे प्यारे से दोस्त को मिलाया न होता,
    बिल्कुल वीरान हो जाती यह जिंदगी हमारी,
    आप जैसे दोस्त को अगर पाया न होता।
  1. खुशियों की परछाई है दोस्ती,
    प्यार की गहराई है दोस्ती,
    एक प्यारा-सा शब्द है दोस्त यहां,
    दोस्त की प्यारी-सी हंसी है दोस्ती।
  1. साथ में बिताया हुआ वक्त जब याद आता है,
    पलकों पर आंसूओं का सैलाब छोड़ जाता है,
    हमें न भूला देना किसी और के मिल जाने पर,
    क्योंकि जिंदगी का नाम भी दोस्ती के बाद आता है।
  1. दोस्ती में किसी को धोका नहीं दिया जाता,
    आंसुओं का दोस्तों को तोहफा नहीं दिया जाता,
    जिंदगी भर रोये कोई दिल से,
    किसी को भी ऐसा मौका नहीं दिया जाता।
  1. दोस्ती में दूरी तो मिटानी ही पड़ती है,
    हर बात जरूरी है कि बतानी पड़ती है,
    वक्त ही नहीं दोस्तों के पास ऐसा लगता है,
    अपनी याद खुद आजकल दिलानी पड़ती है।
  1. कोई ख्याल जब दिल से टकरा जाता है,
    न चाहकर भी दिल खामोश-सा रह जाता है,
    सब कुछ कहकर भी दोस्ती जता जाता है कोई,
    कोई कुछ भी न कहकर दोस्ती निभा जाता है।
  1. हमसे आसमान बहुज नाराज है,
    गुस्सा भी तारों का बेहिसाब है,
    जलते हैं मुझसे ये सब क्योंकि,
    चांद से भी बेहतर दोस्त हमारे पास है।
  1. जिंदगी में दोस्ती एक खूबसूरत मेला है,
    दोस्ती का अंदाज ही सबसे अलबेला है,
    मिल जाए जिसे वह खुश है तन्हाई में भी,
    और न मिले जिसे तो वह भीड़ में अकेला है।
  1. सुख-दुख की कहानी है दोस्ती,
    साथ में सदा ही मुस्कुराती है दोस्ती,
    यह सिर्फ कोई छोटी-सी पहचान नहीं है,
    दोस्तों का साथ है, तो जिंदगानी है दोस्ती।
  1. कई लोग आते-जाते रहते हैं,
    मुलाकात तो जाने कितनों से होती है,
    दूरियों से फर्क नहीं पड़ता है कोई,
    दोस्ती तो दिलों की नजदीकियों से होती है।
  1. हर मोड़ का कोई मुकाम नहीं हो सकता,
    रिश्ता हो दिलों का तो कोई नाम नहीं हो सकता,
    खुदा से मिन्नतें करके ढूंढा है आपको,
    तुम्हारे जैसे दोस्तों का मिलना आसान नहीं हो सकता।
  1. हर खता को दोस्त की तुम माफ कर देना,
    दिल से हर गिला और शिकवा साफ कर देना,
    किसी भी तकलीफ को अकेले न सहना दोस्त,
    सुख हाे या दुख हो उसे आधा-आधा बांट लेना।
  1. जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गए,
    जिंदा रहने का एहसास बन गए,
    कुछ दोस्त मिले और चले गए,
    दिल से न गए जो वो आप बन गए।

दोस्तों और दोस्ती के ऊपर जितना कहो उतना कम है। फिर भी यहां हमने दूर रहने वाले दोस्तों के लिए लॉन्ग डिस्टेंस दोस्ती पर शायरी देने की कोशिश की है। आशा है कि दोस्तों के लिए दिए गए लॉन्ग डिस्टेंस दोस्ती कोट्स और शायरी आपको पसंद आए और आप आपने दोस्तों तक भी इन्हें शेयर भी करें। इसी तरह की दिल को छू लेने वाली शायरी और कोट्स जानने के लिए स्टाइलक्रेज के साथ जुड़े रहिए।

और पढ़े:

Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam