विषय सूची
जिंदगी क्या है? कोई कहता है कि यह सुख-दुख का पहिया है, जो चलता ही रहता है। वहीं, कोई कहता है कि यह भूत, भविष्य और वर्तमान है। इसके अलावा, कई लोग इसे एक ऐसा सफर कहते हैं, जिस पर बस चलते ही जाना है। आइये, स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में कुछ लाइफ कोट्स पर नजर डालते हैं, जो जिंदगी के कई पहलुओं को समझाने में आपकी मदद करेंगे। इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन लाइफ कोट्स, लाइफ स्टेटस और जिंदगी पर शायरी लेकर आए हैं। इन लाइफ स्टेटस और लाइफ कोट्स को आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं।
पढ़ते रहें
सबसे पहले हम आपको जिंदगी की खूबसूरती के बारे में कुछ कोट्स बताएंगे।
100+ Life Quotes In Hindi : मेरी जिंदगी शायरी | Life Status In Hindi | Zindagi Quotes In Hindi
कहते हैं कि जिंदगी बेहद खूबसूरत है, बस देखने का नजरिया बदल लीजिए। कुछ लोगों को लगता है कि सिर्फ उन्हीं की जिंदगी में दुख है। इसके चलते वे जिंदगी को खुलकर जीने के बजाय अपना वक्त दुख में काटते हैं। आइये, लाइफ कोट्स के माध्यम से जानते हैं कि जिंदगी कितनी खूबसूरत है।
खूबसूरत जिंदगी पर कोट्स : Life Is Beautiful Quotes In Hindi
जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए जरूरी है कि अपने जीवन में आने वाली समस्याओं को स्वीकार कर लिया जाए। क्या, क्यों व कैसे में पड़े रहने से जिंदगी सिर्फ सवालों में उलझकर रह जाती है। नीचे पढ़ें खूबसूरत जिंदगी से जुड़े कुछ शानदार कोट्स :
- जिंदगी तब खूबसूरत हो जाती है, जब यह पता चलता है कि लोग आपसे मिलकर कितने खुश हैं।
- जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, अपनों के बिना सूनी ही लगती है।
- सोच सकारात्मक हो, तो जिंदगी अपने आप खूबसूरत हो जाती है।
- दुनिया इतनी मतलबी न होती, तो जिंदगी बड़ी खूबसूरत होती।
- जिंदगी से प्यार करो, तो खूबसूरत हो जाती है, खुशियों का इंतजार करो, तो बदसूरत हो जाती है।
- जिंदगी की यही खूबसूरती है कि यह हर रोज नए-नए रंग दिखाती है।
- जो जिंदगी को हंसकर जीते हैं, उनकी दुनिया अक्सर खूबसूरत हो जाती है।
- जिंदगी बहुत छोटी है, इसे नफरत देकर नहीं, प्यार देकर गुजारेंगे, तो खूबसूरत हो जाएगी।
- जिस दिन ज्यादा सोचना बंद कर देंगे, उसी दिन जिंदगी खूबसूरत लगने लगेगी।
- बस खुश रहना सीख लीजिए, जिंदगी अपने आप खूबसूरत हो जाएगी।
- जिंदगी एक खूबसूरत जाल है, जितना सकारात्मक रहोगे उतनी सुलझती जाएगी।
- जिनका दिल, चेहरे से ज्यादा खूबसूरत होता है, उनके लिए जिंदगी बेहद आसान होती है।
- सादगी से जीने वालों के लिए यह जिंदगी एक खूबसूरत तोहफा बन जाती है।
- यह जिंदगी हर दिन आपको एक खूबसूरत तोहफा देती है जिसे कल कहते हैं।
- ध्यान से देखो तो जिंदगी खूबसूरत है, न देखो सिर्फ जरूरत है।
- जिंदगी में अगर अच्छे दोस्त हों, तो इससे खूबसूरत और कुछ नहीं हो सकता।
- दिल में बसा लोगे भगवान की सूरत, तो जिंदगी हो जाएगी बेहद खूबसूरत।
- खूबसूरत यादों को जीने के लिए जिंदगी उम्र की मोहताज नहीं होती।
- आज ऐसी नजरें किसी के पास नहीं हैं, जो दुनिया की खूबसूरती देख सकें।
- सपने टूट जाए, तो निराश न हो, जिंदगी खूबसूरत है यूं उदास न हो।
पढ़ते रहें
आगे पढ़ें जीवन से सच से जुड़े कुछ शानदार कोट्स।
जीवन से सच से जुड़े बेहतरीन कोट्स : Truth Of Life Quotes In Hindi
जीवन एक सच है, इस बात से कोई मुंह नहीं फेर सकता। जब जीवन में ज्यादा उदासी आती है, तो लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो जाते हैं। हालांकि, यह बात याद रखनी चाहिए कि समय जरूर बदलता है, तो इसी सोच के साथ पढ़ते हैं जीवन के सच पर बेहतरीन कोट्स।
- जिंदगी कभी हैरान करती है, कभी परेशान करती है,
पर जब बहुत दुख होता है, तो ऊपर वाले को मेहरबान करती है।
- जीवन की हर परिस्थिति में जिसने ढलना सीख लिया, खुशियों ने आगे बढ़कर उसका दामन सींच दिया।
- असल जिंदगी के मायने तब समझ आते हैं, जब ख्वाबों के रास्ते जिंदगी की ओर मुड़ जाते हैं।
- हर अंधेरा एक उजाले का पैगाम देता है, जिंदगी उसकी हसीं जो उगते सूरज को सलाम देता है।
- दूसरों को जलाने से पहले खुद जलती है माचिस की तीली, वो जिंदगी ही क्या जिसने सुख-दुख के साथ आंख-मिचौली न खेली।
- जिस इंसान के अंदर से कपट समाप्त हो जाए, उसकी जिंदगी हमेशा सूरज की तरह रोशन रहती है।
- जीवन का एक सबसे बड़ा सच यही है कि अनुभव ही सबसे बड़ा सत्य है।
- जीवन की एक कड़वी सच्चाई, यहां झूठ आसानी से बिक जाता है और सच को कोई खरीदना नहीं चाहता।
- जीवन में सफल रहना है, तो सफल व्यक्ति को देखो और अगर खुश होना है तो गरीब को देखो।
- लोगों की समझ के हिसाब से जिंदगी जिएंगे, तो उलझ जाएंगे, अपने हिसाब से जिएंगे तो सुलझ जाएंगे।
- जिंदगी में किसी पर विश्वास करना अच्छा है, लेकिन अंधविश्वास आपको सच नहीं देखने देता।
- जीवन के इस सफर में अगर भगवान को साथी बना लिया, तो तूफान जरूर आएंगे, लेकिन कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे।
- जिस दिन भ्रम टूटेगा उस दिन सच नजर आएगा और तब जीवन का हर रंग नजर आएगा।
- यह दुनिया सिर्फ उनका हाल-चाल पूछती है, जिनके हालात ठीक है, तकलीफ में रहने वालों के तो फोन नंबर खो जाते हैं।
- जीवन को अगर अवसर मान लो, तो यह संभावनाओं के कई अवसर और खोल देता है।
- जीवन कर्मों का एक ऐसा खेत है, जिस पर जो बीज बोते जाओगे वो काटते जाओगे।
- इस जीवन में आप खाली हाथ आते हैं और यहां जीवन जीने के लिए हर चीज कमानी पड़ती है।
- इस जीवन में आपको खुद की गलतियां और दूसरों की अच्छाई देखने वाले लोग कम ही मिलेंगे।
- इस जीवन में अगर धैर्य को अपना मित्र बना लिया, तो हम जो चाहें वो पा सकते हैं।
- जो खो गया उसे सोचकर मत रोना, जीवन में आगे बढ़ो और अच्छे जीवन के लिए हर संभव कोशिश करो।
पढ़ते रहें
जीवन में दुख से जुड़े कोट्स नीचे दिए गए हैं।
जीवन में दुख पर कोट्स : Sad Quotes On Life In Hindi
यह जिंदगी सुख और दुख का नाम है। ऐसे में, जरूरी है कि हम खुद को पॉजिटिव रखें। जितना हम खुद को सकारात्मक रखेंगे, उतना ही दुख कम महसूस होगा। आइये, जानते हैं जीवन के दुख पर कोट्स।
- मैं सुख की तलाश में निकला था, रास्ते में दुख मिल गया, कहने लगा मेरे बिना सुख का एहसास नहीं कर पाओगे।
- जीवन में दुख आते ही लोग अटक जाते हैं और सुख आते ही भटक जाते हैं।
- जीवन में जब तक दूसरों से आशाएं रखोगे, तब तक दुख के सागर में गोते खाते रहोगे।
- खाली जेब, भूखा पेट और झूठा प्रेम, जीवन में सब कुछ सिखा देता है।
- अपना दुख और घर की बात किसी के साथ मत बांटो, इससे जीवन का दुख घटने के बजाय बढ़ जाएगा।
- इस जीवन में यही दुख है कि लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं, साथ नहीं।
- जीवन में अगर यही सोचते रहोगे कि लोग क्या कहेंगे, फिर तो दुख कभी खत्म नहीं होंगे।
- इस जीवन में लोगों को अपने दुख से ज्यादा, दूसरों का सुख देखकर दर्द होता है।
- इस जीवन में अपमानित होकर जीने से अच्छी तो मौत है। मौत एक पल का दुख है और अपमान जीवन भर का दुख है।
- कितने शिकवे करोगे जनाब, जब तक जिओगे दुख मिलते रहेंगे बेहिसाब।
- एक दुख और दूसरा कड़वी बातों को सहन करना आ गया, फिर समझिए कि आपने जीवन जीना सीख लिया।
- जीवन से अगर भय निकाल दो, तो दुख भी दूर हो जाएगा।
- मदद और मुस्कान दूसरों को देते रहें, तो जीवन का आधा दुख अपने-आप ही समाप्त हो जाएगा।
- दुख दो तरह के होते हैं, एक जो आपको दुखी करता है और दूसरा जिससे आप खुद को बदलने के बारे में सोचते हैं।
- वक्त को कितना भी पकड़ने की कोशिश कर लो, ये बदलेगा जरूर। दुख है अभी, तो सुख होगा जरूर।
- अगर हम खुद ही अपने मित्र बन जाएं, तो यह जीवन दुख से सुख में बदल जाएगा।
- यहां कोई जिंदा बचकर नहीं रहेगा, इसलिए इसे इतनी गंभीरता से न लो।
- कपड़े बदल लो, चाहे मकान बदल लो, अगर सोच नहीं बदली, तो जीवन दुख में ही बीतेगा।
- अगर आपके जीवन में बहुत दुख है, तो लोगों को माफ करना शुरू कर दें।
- दुख के अफसानों से तो गुजरना ही पड़ेगा, वरना यह दुनिया आपके किसी काम की नहीं।
आगे पढ़ें
जिंदगी को लेकर कुछ सकारात्मक विचार नीचे पढ़ें।
जिंदगी को लेकर सकारात्मक विचार : Golden Thoughts Of Life In Hindi
जीवन में समस्या तो आती ही रहती हैं, लेकिन मन को संतुलित रखने के लिए सकारात्मक विचार लाना जरूरी है। यही सकारात्मकता हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। नीचे पढ़ें कुछ सकारात्मक विचार :
- अगर बहुत मेहनत के बाद भी सफलता न मिले, तो इरादा नहीं सिर्फ तरीका बदलें।
- जीत और हार सोच पर निर्भर करती है, सोच लो, तो हार और ठान लो, तो जीत।
- जिंदगी में जीत उसी को मिलती है, जो दूसरों के बजाय खुद पर भरोसा रखते हैं।
- सफलता का आनंद लेने के लिए, जीवन में कठिनाइयों का आना बेहद जरूरी है।
- जो काम, पहचान से मिलता है, वह कुछ दिन चलता है और जो पहचान, काम से मिलती है, वो जीवन भर चलती है।
- दुनिया में लोगों के तानों से न घबराएं, ये उन्हें ही पड़ते हैं, जो दूसरों से आगे होते हैं।
- मन का छलावा ईश्वर से नहीं छिपता, इसलिए बेमन उसके आगे दिया जलाना बेकार है।
- जब शिक्षा मिल जाती है, तो एक खाली दिमाग खुले दिमाग में बदल जाता है।
- जीवन में इतने खुश रहें कि दुख भी आपको देखकर खुश हो जाए।
- सकारात्मक विचार किसी दुआ से कम नहीं होते हैं। ये आपका जीवन बदल सकते हैं।
- सकारात्मक सोच के साथ किया गया काम, किसी भी चीज को हासिल करने का पहला कदम हो सकता है।
- जिंदगी की मुश्किलों को अपनों के सामने रख दो, या तो अपने रहेंगे या तो मुश्किलें।
- आशावादी व्यक्ति अपनी हर आपदा को अवसर में बदल देता है।
- आपका भविष्य आपके वर्तमान पर निर्भर करता है, इसलिए भविष्य से ज्यादा अपने वर्तमान पर ध्यान दें।
- जीवन में निराशा हैं, तो उसे एक नया लक्ष्य दे दीजिए, निराशा आशा में बदल जाएगी।
- जीवन में की गई कोई भी दुआ रद्द नहीं होती, बस वक्त आने पर कुबूल होती हैं।
- जिद हो, तो बादशाह बन सकते हो, न हो, तो फकीर बनकर तो जी ही रहे हैं।
- खुद की ताकत पता लगानी हो, तो वो काम जरूर करो जो दूसरे कहते हैं कि नामुमकिन है।
- तकलीफ तो यह जिंदगी देती है, मौत को लोग बेकार ही बदनाम किया करते हैं।
- जो लड़ाई लड़ता है, वही विजय प्राप्त करता है, देखने वाले तो सिर्फ ताली बजाते हैं।
- जरा मुस्कुरा लो, तो लोग जल जाएंगे और अगर गम में रहो, तो सवाल पूछेंगे।
आगे पढ़ें
अंतिम भाग में हम आपके लिए जीवन से जुड़ी कुछ बेहतरीन शायरी लाए हैं।
जीवन पर शायरी : 2 Line Shayari On Life
जिंदगी बेहद हसीन है, बस जीने का तरीका आना चाहिए। अपने दुखों पर रोते रहेंगे, तो कभी खुशी का अनुभव नहीं कर पाएंगे। इसी के साथ हम आपको जीवन पर कुछ बेहतरीन शायरी बताते हैं।
- बहुत पानी छिपा लिया मैंने इन पलकों पर,
पी लूंगी इन्हें मैं जरूरत पड़ने पर।
- कभी आंखों में आंसू हैं, कभी लब पर शिकायत,
फिर भी ऐ जिंदगी तुझसे मुझे बहुत है मोहब्बत।
- जिंदगी में बहुत कम हैं हमें समझने वाले,
बस वही लोग पास आते हैं जो हैं हंसने वाले।
- लोग डूबने पर समंदर को दोष देते हैं,
मंजिल न मिले, तो मुकद्दर को दोष देते हैं।
- समंदर कभी किसी से अपना गम कह नहीं सकता,
हजारों मील तक फैला है फिर भी बह नहीं सकता।
- मौत से कैसा डर बस चंद लम्हों का खेल है,
आफत तो जिंदगी है, कभी पास कभी फेल है।
- झूझती रही, टूटती रही और फिर बिखरती है,
जिंदगी बस कुछ इसी तरह निखरती रही।
- जिंदगी कभी रुकती नहीं, चलती रहती है,
बेवजह-बेमतलब गम देती रहती है।
- जिंदगी से इश्क करो, तो लोग आवारा कहते हैं,
जिंदगी से बैर कर लो, तो लो बेचारा कहते हैं।
- जिंदगी को देख लिया कुछ इतने करीब से,
अब हर चेहरे लगने लगे हैं अजीब से।
- अब समझ आती है मीठे बोलों के पीछे छिपी कड़वाहट,
जिंदगी के तजुर्बे से पहले ही हो जाती है गमों की आहट।
- लोगों का दबदबा सिर्फ जिंदगी तक है,
कब्र के नीचे तो बस अपनी ही सियासत है।
- ये हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं,
मुट्ठी में होकर भी कहते हैं कि सब कुछ नसीब है।
- सफर जो धूप में किया, तो हो गया तजुर्बा,
छांव में चलते रहे, तो न हो पाएगा रुतबा।
- गम में डूबा, तो निकली ऐसी आह,
जिंदगी बोली हंसकर लिए तकदीर की स्याह।
- जो दिल में हो वो हर बात कह देना,
बेवक्त रूठ जाए जिंदगी, तो फिर न कहना।
- शिकायत तो बहुत है तुझसे ऐ जिंदगी,
फिर भी जब तक जिऊंगा करता रहूंगा बंदगी।
- जिंदगी में दूसरों की फिक्र करना छोड़ दो,
कुछ न समझ आए, तो सब ऊपर वाले पर छोड़ दो।
- जिंदगी में देख ली मैंने इतनी मजबूरियां,
मजबूरियां भी कहती हैं न हो पाएगी तुझसे दूरियां।
- जरा सी इस जिंदगी में व्यवधान बहुत हैं,
गमों के आगे हम नादान बहुत हैं।
दोस्तों, जीवन हमारी सोच से परे हो सकता है, लेकिन इसे हमें ही जीना है। जीवन में हमें परिवार, दोस्त, सुख, दुख और कठिनाइयां मिलती हैं, लेकिन इन सबको पार हमें ही करना है। हमारे इस आर्टिकल में हमने जीवन के हर रंग को शब्दों के माध्यम से दिखाने की कोशिश की है। 100 से ज्यादा इन लाइफ कोट्स और स्टेटस को आप अपनों के साथ शेयर करके उन्हें जीने का नया हौसला दे सकते हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही और आर्टिकल के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.