विषय सूची
किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने का सबसे आसान तरीका सामने वाले की अच्छाइयों की तारीफ करना होता है। जाहिर सी बात है तारीफ हर इंसान को पसंद होती है। इसके लिए कोई सही समय या अवसर का इंतजार नहीं करना होता। खासकर बात जब लड़कियों की हो, तो उन्हें खुश करने और मनाने में उनकी तारीफ ही मदद करती है। आप लड़कियों की तारीफ के लिए शानदार शायरियां और स्टेटस इस लेख में पढ़ सकते हैं। यहां हम 100+ शायरी, स्टेटस और कोट्स फॉर ब्यूटीफुल गर्ल का संग्रह लेकर आए हैं।
लेख के पहले भाग में पढ़िए खूबसूरती पर बेहतरीन शायरियां ।
शायरी फॉर ब्यूटीफुल गर्ल इन हिंदी | Shayari For Beautiful Girl In Hindi
किसी की सुंदरता का बखान करने का शायरी से अच्छा कोई और तरीका नहीं हो सकता है। शायरी के माध्यम से खूबसूरती की तारीफ करने से लड़कियां इम्प्रेस भी हो जाती हैं। आगे आपके लिए ऐसी ही शानदार शायरियां लेकर आए हैं, जो आपकी प्यारी दोस्त और गर्लफ्रेंड को जरूर पसंद आएंगी।
- तेरे इस चेहरे के नूर के आगे बाकि सब सादा सा लगा,
था तो वो पूनम का चांद, लेकिन तेरे आगे आधा सा लगा।
- तितलियों सी नाजुक, परियो सी खुबसूरत हो,
ख्वाहिश तो थी ही तुम, अब मेरी जरूरत भी हो।
- मुस्कुराहट से अपनी सबके होश उड़ा देती हो,
हम होश में कैसे आएं, तुम फिर मुस्कुरा देती हो।
- कभी अदाएं दिल चुराने की, तो कभी दिल मे बस जाने की,
बनाया है आपको चांद जैसा और ख्वाहिश हमारी है चांद को पाने की।
- आंखों में तेरी कोई जादू जरूर है,
जो भी देख ले वो लड़खड़ाता जरूर है।
- कुछ नशा उनकी बात का, कुछ चांदनी रात का,
शराबी न समझना मुझे ये असर है उनकी मुलाकात का।
- लोग कहते हैं, उनका महबूब चांद का टुकड़ा है,
कौन उन्हें समझाए कि खुद चांद मेरे महबूब का टुकड़ा है।
- जिंदगी की हर जंग में हम मुस्कुराकर डट गए,
तलवार से तो बचे रहे पर तेरी मुस्कान से कट गए।
- तेरी तस्वीर देखकर ही होती है अब सुबह मेरी,
तुझसे ही जुड़ी है अब जिंदगी और तकदीर मेरी।
- करता हूं ऐसी दुआ, जो बस खुदा को सुनाई दे,
दुनिया को दिखे चांद और मुझे बस तू दिखाई दे।
- न किसी रंग से हुए रंगीन, न किसी जाम ने किया मदहोश,
बस एक झलक देखी आपकी और उड़ गए मेरे होश।
- छुपाकर दिल में हमें दुनिया में ढूंढती हो,
तब और भी ज्यादा हसीन लगती हो,
जब मासूमियत से ‘कहां हो’ पूछती हो।
- धीरे से तुम्हें मुस्कुराते देखा है,
दिल से तुम्हें अपना कर देखा है,
जिंदगी खिलखिलाने लगती है मेरी,
कुछ लम्हे तुम्हारे साथ बिता कर देखा है।
- बेवजह सी हंसी और हर पल तेरा ख्याल,
बस एक झलक से तेरी, हो गया पागलों सा हाल।
- तेरे हुस्न से जाने कितने लोग बर्बाद हुए हैं,
कुछ तुझे देखने के इंतजार में, तो कुछ देखने के बाद हुए हैं।
- आम हो गया है यूं महफिलों में बवाल होना,
एक तो कयामत सा हुस्न उनका, उसपर नजरों का झुका होना।
- तेरे बारे में लिखना तो हम बहुत कुछ चाहते हैं,
अदाएं तुममें इतनी हैं कि लफ्ज कम पड़ जाते हैं।
- तो चर्चा शुरू हुआ उनकी खूबसूरती का,
कहा गया नूर ऐसा है उस नूरानी चेहरे का,
मोम की बात तो छोड़िए,
किस्सा है आइने तक के पिघलने का।
- ये लहराती जुल्फे, कजरारे नैन और होंठों पर मुस्कान लिए बैठे हो,
आज तो कत्ल बेशक होगा मेरा, सारे औजार जो लेकर बैठे हो।
- इश्क-ए-मौसम का अंदाज रंगीन है,
यूं नजरों से न करो कत्ल मेरा,
इस जुर्म की सजा संगीन है।
- ढूंढ रहा हूं वो अल्फाज, जिससे मेरी शायरी में तेरी तारीफ हो जाए,
जब सुनाऊं तुझे महफिल में, तो चांद की कद्र भी कम हो जाए।
- शर्म से सिर झुका लेना, फिर धीरे से मुस्कुरा देना,
तुम्हारे लिए कितना आसान है, हम पर बिजली गिरा देना।
- अंगड़ाई ली आपने और मुझपर यूं खुमार डाला,
एक ही अदा से जालिम तूने मुझे मार डाला।
- चेहरा ऐसा उनका जैसे रोशन सवेरा,
वो न हो अगर तो हर जगह अंधेरा ही अंधेरा।
- तेरी खूबसूरती की रोशनी कहीं जला न दे मुझको,
धीरे-धीरे बढ़ रही ये मोहब्बत कहीं डूबा न दे मुझको।
- कभी तुम संगीत जैसी, तो कभी हवा सी बहती हो,
महसूस हर पल करता हूं, लेकिन बयां नहीं हो पाती हो।
- बातें उनकी दीवाना बनाती है, हंसी ऐसी की बिजलियां गिराती है,
क्या बताऊं यारों उनके हुस्न के जलवे, वो नजरों से पानी में आग लगाती हैं।
- समुद्र भी तेरी आंखों की खूबसूरती बयां नहीं कर पाएगा,
इतनी गहरी हैं वो आंखें कि खुद वो भी डूबता चला जाएगा।
- जब निकलती हो सजकर पार्टी के लिए रात को,
चांद भी शरमा के छुप जाता है, देखकर आपको।
- पलकें उठे तो सुबह और झुके तो शाम हो जाती है,
तेरी मुस्कुराहट देखकर जिंदगी मेरी निखर जाती है।
- सही ही किया खुदा ने तिल को तेरे होंठों के पास रखकर,
ये तिल तेरी मुस्कुराहट पर किसी की नजर लगने नहीं देगा।
- ऐसी अदा से वो मुस्कुराते हैं, देखने वाले दंग रह जाते हैं,
उनकी बातों का मत पूछिए जनाब, लफ्ज फूल बनकर गिरते हैं।
- फूलों की रंगत भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही खिलखिलाते रहना तुम,
तुम्हारी हंसी से मेरी जिंदगी चहक उठती है।
- बेरंग से थे वो रास्ते, तेरे कदम पड़ते ही सब रंग छलक उठे।
- मेरे पास नहीं, लेकिन मेरा एहसास बनी हो तुम,
यूं घुली हो मुझमें कि मेरी हर सांस बनी हो तुम।
- हवाओं से बेबाक तेरी ये जुल्फें, उनमें उलझ जाने को जी करता है,
समंदर सी गहरी ये आंखें, उनमें डूब जाने को जी करता है।
- क्यूट सा है फेस तेरा, किलर है तेरी स्माइल,
घायल होते हैं लोग कई, जब करती हो तुम स्माइल।
लेख में आगे हम आपके लिए प्रीटी गर्ल पर कुछ शानदार स्टेटस लेकर आए हैं।
प्रीटी गर्ल स्टेटस इन हिंदी | Beautiful Girl Status In Hindi
अगर कोई अपनी प्रीटी गर्ल के लिए स्टेटस ढूढ़ रहा है, तो लेख का यह हिस्सा खास उनके लिए है। इस भाग में प्रीटी गर्ल के लिए बेहतरीन स्टेटस पढ़िए।
- मुझे नहीं मालूम तारीफ का हुनर बस ये जान लो, मेरी नजरों में सबसे खुबसूरत हो तुम।
- न लगाया करो हम पर आशिकी का इल्जाम बार-बार,
कभी खुद से भी पूछा है, इतनी सुंदर क्यों हो तुम?
- चाहता हूं तेरी खूबसूरती पर कोई किताब लिखूं, लेकिन डरता हूं कि कहीं सभी पढ़ने वाले तेरे दीवाने न हो जाएं।
- उफ्फ! ये इत्र और फूलों से मिलकर बना हुस्न तेरा,
कभी मुझे महकाता है, तो कभी बहकाता है।
- तौबा, ये खूबसूरती तेरी। पलकें छपकाने को दिल नहीं करता है।
- डर लगता है तुझे गौर से देखने में,
कहीं मेरी ही नजर न लग जाए तुम्हें।
- हवा भी कुछ नाराज सी हो जाती है,
जब तुम यूं अपनी जुल्फें बांध लेती हो।
- तुम्हें क्या जरूरत सजने और संवरने की,
तुम तो सादगी में भी कयामत लगती हो।
- ये होंठ हैं या पंखुड़ी गुलाब की, इनके मुस्कुराते ही सब महक जाता है।
- चाहत तो हमेशा से थी चांद को पाने की,
आपको जो पाया तो ये ख्वाहिश भी पूरी हो गयी।
- तरस रहे थे सब तेरी एक नजर के लिए,
तुमने हमें देखकर मशहूर कर दिया।
- वो रात बिल्कुल तुम जैसी हसीन होती है, जब तुमसे दिल की बातें होती हैं।
- तुम्हारी खूबसूरती का ये असर हुआ है मुझ पर,
अब मैं हर शख्स में तुम्हें ही ढूंढता हूं।
- निकला न करो यूं सरे आम शहर में,
जाम सा लग जाता है, तुम्हें देखने के लिए।
- शुक्र है दिल की धड़कन बोला नहीं करती,
वरना ये सरे आम तुम्हारा नाम सबको बता देती।
- यूं सजना जरूरी नहीं तुम्हारा। बस शरमाते हुए मुस्कुरा दो, बेहद हसीन लगती हो।
- बेरुखी सी इस दुनिया से मैं भी मतलबी हो गया हूं,
जो भी सोचे ये दुनिया वाले, मैं तेरा दीवाना हो गया हूं।
- बस एक नजर तेरी मदहोश कर देती है मुझे,
अगर इसे ही नशा कहते है, तो हर घड़ी तेरी ही तलब रहती है मुझे।
- दूसरे रंगों का तो पता नहीं, लेकिन गुलाब ने रंगत तो तुमसे ही चुराई होगी।
- यूं तो जीत ली है हर जंग हमने, लेकिन आपकी अदाओं से हारना तो लाजमी था।
- सोचा तो था तुम्हारे नूरानी चेहरे की तारीफ करेंगे,
बालों पर लगा गजरा देखा, तो नजरें वहीं रूक गईं।
- बिंदी को तुम्हारी बहुत गुरुर था, जब तक तुमने झुमके नहीं पहने थे।
- दुआएं तो बहुत लोगों ने की होगी तुम्हें पाने की,
कबूल बस मेरी हुई, तुम्हें अपना बनाने की।
- नाम सुनते ही तुम्हारा ये लब मुस्कुराते हैं,
राज की ये बात ये बेशर्म यूं ही सबको बताते हैं।
- जीतने ही वाला था प्यार की बहस उनसे,
कि उनकी बाल बांधने की अदा पर सब हार गया।
- तब बात और थी जब तुम्हें पाना एक ख्वाब था,
अब तो तुम इस दिल की बेइंतेहा ख्वाहिश बन चुके हो।
- घर सजाने का सामान खोज रहा था,
तेरी एक तस्वीर से ही काम हो गया।
- तुम्हारी मोहब्बत से हम ऐसे बंधे हैं,
तुम न हो तब भी हम अकेले नहीं हैं।
- कोई बताओ मुझे दवा क्या है, दुआ क्या है,
कत्ल करके मेरा, वो पूछती हैं हुआ क्या है।
- काश! मैं तेरी धड़कनों को घुंघरू से बदल पाता,
फिर तू जहां भी जाती, मैं तुझे सुन पाता।
- तुझसे तेरी ही शिकायत करने आया था,
तुझे हंसता देख कर सब कुछ भूल गया।
- हैरान हूं मैं उस आइने का जिगर देखकर,
टूटता कैसे नहीं वो इन नजरों का कहर देखकर।
- सूरज तो बस मुझे जगाने आता है, दिन की शुरुआत तो तुम्हें देखकर ही होती है।
- इतनी मासूमियत है चेहरे पर तेरे कि तुझे छुप छुपकर देखना भी अच्छा लगता है।
- खूबसूरत तो तुम बहुत हो, अदाएं भी हसीन रखती हो,
और भी दिलकश लगती हो जब बालों में फूल सजा लेती हो।
- सच कहा तुमने की तुम्हारे हुस्न की कोई खता नहीं,
ये तो हुस्न-ए-इत्तेफाक था जो मुझे तेरा दीवाना कर गया।
- तुम्हें देखने का वो मंजर और भी सुनहरा होता है,
जब तुम्हारे चेहरे पर जुल्फों का पहरा होता है।
- कहते हैं वो कि उन्होंने कभी खुदा की कुदरत नहीं देखी,
कोई जाकर पूछे उनसे, क्या उन्होंने कभी खुद की तस्वीर नहीं देखी।
- ये जो खूबसूरत आंखें हैं तुम्हारी, बन जाए ये किस्मत हमारी,
और कुछ न चाहिए फिर, बस मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी।
- ये मसला कहीं इश्क का तो नहीं? जो तुम्हारी जुल्फों में फंसा है, वो मेरा दिल तो नहीं।
- तुझे देखकर मैं मदहोश हो जाता हूं, चाहता तो हूं तारीफ करना पर तेरी आंखों में डूब जाता हूं।
- क्या बताएं सादगी अपने महबूब की, वो गजब की अदा रखते हैं,
पर्दा भी करते है हम से और हम पर ही निगाहें रखते हैं।
- तीर से तीखा है हुस्न उनका, जरा संभलकर रहिएगा,
नजरों से होता है कत्ल वहां, उन्हें इल्जाम न दीजिएगा।
- कैसे बयां करूं उनका अंदाज-ए-मोहब्बत,
कि वो खफा भी हमसे हैं और करीब भी बैठे हैं।
- वैसे तो हर जंग जीतने में हम माहिर थे,
न जाने कैसे उनपर दिल हार गए।
- जब मिलती उनकी नजरों से नजरें हैं,
हम खुद ही अपनी आंखें झुका लेते हैं,
सुना है हमने ऐसा कि वो नजरों से अपना बना लेते हैं।
- उनकी निगाहें भी बड़ी शरारतें करती हैं,
मासूम सी अदाएं भी कयामत ढाती हैं,
देखती रहती हैं वो मेरे चेहरे को,
लेकिन शिकायत मेरी नजरों की करती हैं।
- तुम्हारी तारीफ में बस यही कहना चाहूंगा कि तुम मुझे बेवजह भी बहुत पसंद हो।
- यूं तो मैं कभी रुकता नहीं, लेकिन तुम्हें देखने के बाद आगे बढ़ पता नहीं।
- आपके दीदार के लिए आते हैं तारे,
खुशबू ने आपकी महकाई है बहारे,
साथ हो आप तो ऐसे होते हैं नजारे,
कि चांद भी छुप छुपकर आपको ही निहारे।
- उनके अंदाज-ए-संवरने का कमाल क्या कहें,
उन्हें देखें तो धड़के दिल, नहीं तो बेचैन रहे।
- ये हकीकत है कि तुम मेरी हसरत हो,
जो बस ख्वाबों में मिले वही दौलत हो,
क्यों देखती हो तुम आइना,
तुम तो कायनात से भी खूबसूरत हो।
अब हम आगे खास आपके लिए लाए हैं ब्यूटीफुल गर्ल पर लिखे गए कुछ कोट्स
ब्यूटीफुल गर्ल कोट्स इन हिंदी | Pretty Girl Quotes In Hindi
लेख के इस आखिरी हिस्से में हम खूबसूरती पर कुछ कोट्स लेकर आए हैं। इनसे खूबसूरती के असल मायने जानी-मानी हस्तियों के लिए क्या हैं और खूबसूरती को किन नजरों से देखना चाहिए यह समझा जा सकता है।
- “सुंदरता चेहरे में नहीं होती। सौंदर्य तो दिल में बसी एक रोशनी है।” काहलिल जिब्रान
- “असल सुंदरता आंतरिक होती है और वास्तव में जो सबसे जरूरी है, वो है मन, शरीर और आत्मा के संतुलन को खोजना। ” जेनिफर लोपेज
- “सुंदरता का मतलब चेहरा अच्छा होना नहीं है। सुंदरता एक सुंदर दिमाग, एक सुंदर दिल और एक सुंदर आत्मा का होना है।”
- “सुंदर आंखों के लिए, दूसरों में अच्छाई खोजो। सुंदर होंठों के लिए दयाभाव वाले शब्द बोलो और संतुलन के लिए हमेशा यह सोचो कि आप कभी अकेले नहीं हैं।” ऑड्रे हेपबर्न
- “आप जैसी हैं वैसी ही बहुत खूबसूरत हैं।”
- ”एक रियल लड़की परफेक्ट नहीं होती और जो लड़की परफेक्ट होती है वो रियल नहीं होती।” हैरी स्टाइल्स
- “हर आकार में खूबसूरती छुपी होती है।”
- “सुंदर लड़की एक राग व लय की तरह होती है, जो रात-दिन पीछा करती है।” इरविंग बर्लिन
- “आप अपने अंदर मौजूद प्रकाश के कारण सुंदर हैं और आप सुंदर हैं, क्योंकि आप खुद को खूबसूरत मानती हैं व आप खुद को सही तरह से संभाले रखती हैं।” मैरी लैम्बर्ट
- ”आप खूबसूरती से परे हैं।”
- “आत्मविश्वास सबसे खूबसूरत चीज है, जिसे हर एक लड़की अपने साथ रख सकती है।”
- “असली सुंदरता खुद को वैसा दिखाने में है जैसे आप असल में हो।”
- “चेहरे की हंसी और मुस्कान से बड़ी सुंदरता कुछ नहीं।”
- ”सुंदर लड़कियों का स्टाइल ही खुश रहना होता है।”
- “खुशी और आत्मविश्वास सबसे सुंदर चीजें हैं, जिन्हें आप पहन सकते हैं।” टेलर स्विफ्ट
- “सुंदरता पर ध्यान जाता है, लेकिन व्यक्तित्व दिल को छू लेता है।” मैरिलिन मुनरो
- “सुंदर होने का मतलब है खुद जैसे हो वैसे ही रहना। आपको दूसरों द्वारा स्वीकार किए जाने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको खुद को स्वीकार करने की जरूरत है। ” थिच न्हाट हान
आप रोज-रोज के बोरिंग शब्दों से लड़कियों की खूबसूरती की तारीफ करके थक गए हैं, तो यहां दी गई शायरियों की मदद लें। इन शायरियों, स्टेटस और कोट्स के नए कलेक्शन से आप अपनी ब्यूटीफुल गर्ल की जितनी चाहे उतनी तारीफ कर सकते हैं। इन्हें आप अपने दिल का हाल बयां करने के लिए मैसेज के जरिए भी उस स्पेशल गर्ल को भेज सकते हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर डालकर या स्टेटस के रूप में इन्हें लगा सकते हैं।