Written by

प्रॉमिस डे पर हर बार ‘वादा कर ले साजना, तेरे बिन मैं न रहूं, मेरे बिन तू न रहे, हो के जुदा’ कहते-कहते अगर आप बोर हो गए हैं, तो दोस्तों, हम आपके लिए लेकर आए हैं हैप्पी प्रॉमिस डे विशेस कोट्स। इन कोट्स को आप अपने अनुसार चुन सकते हैं। ये कोट्स न सिर्फ आपके मन की बात आपके प्यार तक पहुंचाएंगे बल्कि ये आपके साथी को सबसे खास होने का एहसास भी कराएंगे। मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं 100+ हैप्पी प्रॉमिस डे कोट्स, शायरी और स्टेटस, जिनके जरिए आप अपने दिल की बात आसानी से अपने प्यार, आपके पार्टनर और अपने जीवनसाथी को बता सकते हैं।

सबसे पहले लेख में जानिए प्रॉमिस डे कब मनाया जाता है?

प्रॉमिस डे कब मनाया जाता है?

हर साल फरवरी में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। इस वीक का पांचवा दिन (11 फरवरी) प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े और शादीशुदा लोग अपने पार्टनर से प्यार भरे वादे करते हैं, और जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाते हैं। इसी दिन को ध्यान में रखते हुए हमने इस लेख में प्रॉमिस डे शायरी और कोट्स को शामिल किया है।

तो चलिए शुरुआत करते हैं प्रॉमिस डे कोट्स से।

100+ हैप्पी प्रॉमिस डे कोट्स, शायरी और स्टेटस

अपने प्यार से मोहब्बत का वादा करना इश्क में डूबे लोगों की सबसे बड़ी दौलत होती है। दो प्रेमी, प्रेम में पड़ कर एक-दूसरे से जो वादे करते हैं, तो उनको पूरा करने से ज्यादा उनके लिए और कुछ भी मायने नहीं रखता। हम आपके लिए इस लेख में 100 से ज्यादा प्रॉमिस डे कोट्स का खूबसूरत कलेक्शन लाए हैं, जिन्हें आप अपने प्यार को भेज सकते हैं।

हैप्पी प्रॉमिस डे विशेस कोट्स | Promise Day Quotes In Hindi

प्रॉमिस डे को हर प्रेमी जोड़ा अलग-अलग तरीके से मनाना चाहता है। कुछ जोड़ें एक-दूसरे से प्रॉमिस करते हैं और निभाने के लिए हर प्रयास करते हैं। इस खास मौके को शब्दों में बयां करने के लिए हम सबसे पहले पति के लिए प्रॉमिस डे कोट्स बताने जा रहे हैं।

सबसे पहले हम लेख में पति के लिए प्रॉमिस डे कोट्स बताने जा रहे हैं।

पति के लिए प्रॉमिस डे कोट्स | Promise Day Quotes In Hindi For Husband

पति-पत्नी का साथ जीवनभर का है, लेकिन इस साथ को हर बार अधिक मजबूत बनाने के लिए पत्नी अगर प्यार भरे शब्दों से पति से वादे करे, तो दोनों के बीच का रिश्ता और खुबसूरत हो जाता है। ऐसे ही कुछ प्यार भरे शब्दों के चयन के साथ हम आपको पति के लिए प्रॉमिस डे कोट्स बताने जा रहे हैं।

1. ये वादा करती हूं तुमसे,
ना छोडूंगी कभी तुम्हारा साथ,
जो जाओगे रूठ कर मुझसे कहीं,
ले आउंगी पकड़ कर तुम्हारा हाथ।

2. हाथों में सदा तेरा हाथ रहे,
पिया तू सातों जन्म साथ रहे,
बंधी रहे तुझ से दिल की डोरी,
आंखों में तेरे ही रंग हजार रहे।

3. तेरी हर सांस में खुशबू की तरह रहूंगी मैं,
रंग जीतने हैं मोहब्बत में हमारे,
तुम्हारे लिए उम्रभर सजाती रहूंगी मैं।

4. वादा है तुमसे हर सांस का,
रहूंगी तुम्हारी जीवनभर,
कहना है दिल के हर साज का।

5. वादा रहा तुमसे नहीं छोडूंगी तुम्हारा साथ,
बुरे वक्त में सदा रहेगा हाथों में हाथ।

6. दिल की धड़कन का वादा है वादा,
तुम संग जीवन पूरा, बिन तुम्हारे सब आधा है आधा।

7. आज अपनी चाहत से मैं वादा करती हूं,
तुम्हारे प्यार को दिल में सजाए रखूंगी।

8. पल-पल साथ निभाऊंगी,
तेरे एक इशारे पर बिछ जाउंगी,
वादा है गम को न कभी पास आने दूंगी,
संसार की सारी खुशियां तुम पर लुटाउंगी।

9. तेरे दिल में रहूंगी हरदम,
प्यार हमारा न होगा कम,
जिंदगी में आते रहेंगे गम,
लेकिन, साथ रहेंगे तुम हम।

10. तुम्हारे सिवा कोई नहीं मेरा,
बिना तुम्हारे कौन है जीवन मेरा,
वादा करती हूं उम्रभर के साथ का,
प्यार का, विश्वास का और परिवार का।

11. तुमसे कभी न होगी दूरी हमारी,
हर लम्हा रहेगी बस चाहत तुम्हारी,
हर पल तुम को चाहेंगे टूटकर,
कभी न महसूस होने देंगे कमी हमारी।

12. दिल से दूर कभी होने नहीं दूंगी,
हाथ मेरा कभी छोड़ने नहीं दूंगी,
तुम्हारी चाहत पर कुर्बान सबकुछ,
सातों जन्म तुमको खोने नहीं दूंगी।

13. खुशबू की तरह,
सांसों में बसने का वादा करती हूं,
तुम्हारी मोहब्बत के हर रंग को,
दिल में सजाने का वादा करती हूं।

14. तेरे दिल में रहूंगी चाहत बन कर.
आंखों में रहूंगी सपना बन कर,
होठों पर सजुंगी साज की तरह,
मिलूंगी हर जन्म संगीनी बन कर।

15. तुमको खुशियां देने का फिर वादा करती हूं,
साथ निभाया है अब तक,
फिर दोहराने का वादा करती हूं।

16. तुम बिन जीना सीखा नहीं है,
तुम बिन कुछ मुझे आता ही नहीं है,
तुम को यूंही चाहूंगी सदा,
जीवन भर का वादा है बस, मौत का नहीं है।

17. दोस्तों सा रिश्ता पति-पत्नी का,
निभाने का वादा मेरा है तुमसे, हमेशा।

18. हर पल करूंगी तुम्हें प्यार,
ये वादा करती हूं,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ,
ये इरादा रखती हूं।

19. ईश्वर से दुआ तुम्हारे लिए,
जीवन की सारी बहार तुम्हारे लिए,
तुम्हारे लिए मेरा संसार सारा,
ख्वाब और उनकी तामीर भी तुम्हारे लिए।

20. तुमको चाहती हूं, तुम्हारा साथ चाहती हूं,
मेरे बन कर रहना तुम हर जन्म,
यही एक वादा मैं तुमसे आज चाहती हूं।

आगे पढ़ें पत्नी के लिए कुछ खास प्रॉमिस डे कोट्स।

पत्नी के लिए प्रॉमिस डे कोट्स | Promise Day Quotes In Hindi For Wife

पति-पत्नी अपने जीवन की शुरुआत कई वादों के साथ करते हैं और उन्हें जीवनभर दोहराते रहने की कोशिश करते हैं। पत्नी के लिए पति कैसे अपने किये वादों को दोहरा सकते हैं, यह हम पत्नी के लिए प्रॉमिस डे कोट्स के जरिए बताने जा रहे हैं।

21. तुम बिन अधुरा हूं मैं,
तुम से ही तो पूरा हूं मैं,
वादा तुमसे साथ निभाने का उम्रभर,
तुम्हारे लिए ही तो दुनिया में आया हूं मैं।

22. तुमने मुझे पूरा कर दिया,
साथ देकर अपना मुझे कर्जदार कर लिया,
वादा मेरा भी तुमसे ऐ जान मेरी हमदम,
तुमको हर खुशी दूंगा यह वादा मैंने आज कर लिया।
23. जो मांगोगी वो कदमों में रख दूंगा,
वादा करता हूं मैं कभी नहीं दूर रहूंगा,
तुम जान हो मेरी, तुम मोहब्बत,
जो कहोगी वो हंस कर कर दूंगा।

24. वादा करता हूं हर वादा निभाने का,
वादा हर जन्म तुमको ही पाने का,
तुमको पा कर दुनिया में सबसे धनी हुआ मैं,
तुम ही हो जरिया मेरे सुख पाने का।

25. तुमको प्यार करना मेरी आदत है,
आदत यह बनी रहे यही अदावत है,
वादा है मेरा तुम्हें तुम सा रखने का,
तुमको सलामत रखना ही मेरी आन है।

26. तुमको जीवन भर प्यार करना है,
सपनों से तुम्हारी पलकों को भरना है,
वादा है उम्मीदें पूरा करने का तुमसे,
तुमको सातों जन्मों तक अपना बनाना है।

27. बहार बनकर तुम आईं थीं एक दिन,
प्यार बन कर रहने का निभाया तुमने वादा,
तुमने पूरा किया मेरा जीवन,
करता हूं मैं भी साथ देने का फिर से वादा।

28. तेरी हर खुशी पर कुर्बान हो जाऊंगा,
तेरी हर मंजिल का रास्ता हो जाऊंगा,
वादा करता हूं आज एक बार फिर,
सात जन्मों तक तेरा साथ मैं निभाऊंगा।

29. आंख खुले तो चेहरा बस तुम्हारा हो,
आंख बंद हो तो सपना तेरे प्यार का हो,
मैं जीता हूं तेरे संग बिताए हर पल में,
वादा करता हूं आने वाला हर पल मेरा सिर्फ तुम्हारा हो।

30. तुम्हारी खुशी मेरी दौलत है,
तुम्हारी हंसी मेरी चाहत,
तुमसे वादा मोहब्बत का है,
तुम्हारी सलामती मेरी राहत।

31. दिन गुजरे साथ-साथ,
रहना तुम पास-पास,
वादा तुमसे याद-याद,
तुमसे जीवन खास-खास।

32. तेरा साथ चाहता हूं, तेरा रहना चाहता हूं,
मैं जीवनभर तुझसे मोहब्बत का वादा चाहता हूं।

33. फिर तुमसे मोहब्बत का वादा करता हूं,
अब तक जो बीती उससे बेहतरी का वादा करता हूं।

34. प्यार में सब भूल जाऊंगा,
तेरी मोहब्बत में खुद को भूल जाऊंगा,
कभी मुझे मौका देना फिर एक बार सनम,
मैं तुम्हारी खातिर इस दुनिया को भूल जाऊंगा।

35. हर पल साथ निभाऊंगा,
तुम्हारे इशारों पर दौड़ा चला आऊंगा,
वादा है कोई गम नहीं होगा तेरे आस-पास,
बस, अब खुशियां तुझपर लुटाऊंगा।

36. आज फिर एक वादा तुमसे करता हूं,
उम्रभर तुमसे मोहब्बत का वादा करता हूं।

37. वादा करो रुठोगी नहीं, मान जाओगी,
वादा करो दोस्त बन कर रहोगी,
मैं भी करता हूं एक वादा तुमसे,
मैं तुमको तुम जैसा ही चाहूंगा।

38. अनजाने रास्तों पर हौसला तेरा बनूंगा,
तुम्हारी आंखों के ख्वाब पूरे करूंगा,
निराशा में आशा मैं बनूंगा,
साए की तरह रहूंगा, कभी साथ नहीं छोडूंगा।

39. तेरी कसम तेरे हर वादे को निभाऊंगा,
अपनी मोहब्बत का दम ऐसे मैं दिखाऊंगा,
आज तुझसे फिर प्यार का वादा है,
तेरी चाहत का सुरूर ऐसे में बतलाऊंगा।

40. मोहब्बत की कहानी तुमसे है,
मेरी जिंदगानी तुमसे है,
तुमसे ही तो जीवन होता है पूरा,
पाओगे साथ सदा यह वादा तुमसे है।

आगे हम आपके लिए लाए हैं प्रॉमिस डे शायरी, पढ़ते रहें।

प्रॉमिस डे शायरी | Promise Day Shayari In Hindi

प्रॉमिस डे पर अगर शायराना लहजे में वादे किये जाएं, तो प्यार का यह त्योहार बड़ा ही दिलकश हो जाएगा, तो फिर देर किस बात की। पेश है आपके लिए इस खास दिन के लिए प्रॉमिस डे शायरी। बस, आगे लेख पढ़ते रहने के लिए स्क्रॉल करते रहें।

पति के लिए प्रॉमिस डे शायरी पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें।

पति के लिए प्रॉमिस डे शायरी | Promise Day Shayari For Hubby In Hindi

प्रॉमिस डे पर पति-पत्नी के बीच शायरी के साथ अगर यह दिन मनाया जाए, तो आपस में प्रेम भरा माहौल बन जाता है। पत्नी अगर प्यार भरे अंदाज से अपने हबी को शायरी सुनाए और वादा करे, तो पति भी वादा निभाने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ पति के लिए प्रॉमिस डे शायरी हम आपके लिए लेकर आए हैं।

41. वादा करो नहीं छोड़ोगे मेरा हाथ,
जीवन भर निभाओगे यूंही साथ,
गम हो या हो खुशी,
बनती रहे हमारे प्यार की बात।

42. वादा कर लो आज फिर से,
टूटेगा ना साथ कभी यह,
हमसे, तुमसे जीवन जब से,
रहेंगे एक-दूजे के बन के।

43. हर दिन प्यार का वादा है,
अपनापन तुमसे ही ज्यादा है,
सिर्फ उम्रभर काफी नहीं है,
कयामत तक का साथ निभाना है।

44. यही एक वादा आज करती हूं,
मरते पल तक चाहने का दम भरती हूं।

45. खुशबू बनकर सांसों में,
बसने का मुझसे आज वादा करो,
रंग अपने प्यार के सभी,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।

46. हर पल तुम्हें चाहेंगे यह वादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ यही इरादा है।

47. पल-पल साथ निभाउंगी,
तुम पुकारो दौड़ी चली आउंगी,
वादा करती हूं नहीं तुम तक आने दूंगी कोई गम,
खुशियों का जहान तुम पर लुटाऊंगी।

48. वादा करती हूं, कभी न होगी दूरी,
करूंगी हर चाहत तुम्हारी पूरी,
इस कदर चाहूंगी तुम्हें कि,
कभी महसूस नहीं होगी अपने बीच में दूरी।

49. दिल में रहूंगी तुम्हारे हरदम,
अपना प्यार कभी न होने दूंगी कम,
जिंदगी में आए चाहे कितने भी गम,
रहेंगे तेरे साथ हमेशा हम।

50. दिल चाहता है जीवन तुम्हें दे दूं,
संसार की सारी खुशियां तुम्हें दे दूं,
तुम करो वादा हर जन्म साथ का,
फिर मैं अपनी हर सांस भी तुम्हें दे दूं।

51. प्रॉमिस डे पर करो तुम मुझसे वादा,
नहीं होंगे हम कभी जुदा,
जैसा प्यार हममें है प्यार,
वैसा ही जीवनभर रहेगा ये साथ।

52. साया बनकर साथ तुम्हारा निभाऊंगी,
तुम जहां जाओगे मैं वहां आउंगी,
साया छोड़े साथ अंधेरे में लेकिन,
मैं तेरी रोशनी बन जाउंगी।

53. अजनबी राहों में दोस्त बनूंगी,
तुम्हारे अधूरे सपने पूरे करूंगी,
निराशा में बन जाउंगी उम्मीद की किरण,
साए की तरह संग तेरे रहूंगी।

54. एक वादा आज कर लो तुम,
कभी न मुझसे रुठोगे तुम,
करके जीवनभर का वादा फिर से,
अपना एक बार फिर बना लो न तुम।

55. तुम बिन जीना मुश्किल है,
तुमसे मेरा उम्रभर का जीवन है,
तुम हो तो मैं हूं पूरी,
वादा यही न रहना तुम बिन अधूरी।

56. आजाओ तुम बिन कुछ नहीं भाता,
दिल मेरा तुम बिन अब चैन नहीं पाता,
वादा ले लो हर बात का आज,
दिल को अब तुमको देखे बिना सुकूं नहीं आता।

57. मेरी बेकरारी का सुकून तुम हो,
मेरी उम्मीद मेरा आज तुम हो,
वादा है तुमसे बेइंतहा मोहब्बत का,
मेरा हर जवाब, मेरी चाहत बस तुम हो।

58. तुमसे है आज प्यार का वादा,
विश्वास, सम्मान और परिवार का वादा,
मिलकर जीत लेंगे हर मुश्किल,
नई सुबह, नई उड़ान और सोच का वादा।

59. मेरे सनम तुमको मेरी कसम,
वादा करो नहीं बिछड़ेंगे हम,
वादा करो नहीं छोड़ोगे मेरा साथ,
जहां तुम हो वहां मैं भी रहूंगी पास।

60. बातों से अपनी मेरा दिल ले जाते हो,
देखते हो यूं कि जान ले जाते हो,
शरारतों से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
करके फिर वादा मुझे खुशी दे जाते हो।

अब आगे पढ़ें पत्नी के लिए प्रॉमिस डे शायरी।

पत्नी के लिए प्रॉमिस डे शायरी | Promise Day Shayari For Wife In Hindi

प्रॉमिस डे पर पत्नी के शायराना अंदाज का जवाब देने के लिए पति महोदय भी अगर शायरियां तलाश रहे हैं, तो लीजिए, हम आपके लिए लाए हैं पत्नी के लिए प्रॉमिस डे शायरी। पत्नी के प्यार, विश्वास और वादों का जवाब अब आप भी शायराना अंदाज में कुछ इस तरह से दे सकते हैं।

61. मेरे जीवन की बहार तुम हो,
जीवन का प्यार तुम हो,
तुम से वादा है जन्म-जन्म का,
और क्या कहूं मेरे जीने की आस तुम हो।

62. जीवन से भरी तेरी बातों का,
उमंगों से भरी तेरी आंखों का,
वादा रहा तुझसे तेरी हर बात का,
रखवाला हूं मैं तेरे हर सपने का।

63. उमंग भरी हर शाम दूंगा,
तुझे मैं तेरा हर ख्वाब दूंगा,
वादा करता हूं तुझसे नहीं दूर जाऊंगा,
मोहब्बत भरी जिंदगी तुझे उपहार दूंगा।

64. प्रॉमिस डे पर तुझे क्या दूं,
दिल कह रहा है तुझे दुआ दूं,
दे दूं तुझे अपनी हर खुशी,
बाँहों में भर कर आ तुझे प्यार दूं।

65. वादा रहा मोहब्बत का तुझसे,
तेरे सपनों का महल तुझे दूंगा,
दूंगा तुझे हर खुशी संसार की,
तेरे अरमानों का जहान तुझे दूंगा।

66. तेरे आने से महकी जिंदगी मेरी,
तेरे होने से बनी किस्मत मेरी,
वादा है तुझसे जिंदगी-भर की खुशी का,
तेरे होने से ही तो है हस्ती मेरी।

67. जीवन में तुमको चाहा बस,
ईश्वर से तुमको मांगा बस,
वादा है मेरा तेरा रहूंगा बनके,
जो चाहों मांग लेना न कहना बस।

68. आरजू तेरी हर पूरी कर दूंगा,
मोहब्बत तेरी सांसों में भर लूंगा,
वादा है तुझे धड़कन बनाने की,
तू कह दे तो आसमां जमीं पर ला दूंगा।

69. मेरी जान महबूबा,
वादा रहा तुझसे दिलरूबा,
इश्क की इस राह पर साया बनकर रहूंगा,
तुझे प्यार किया है और प्यार करता रहूंगा।

70. मेरी उम्मीदों का संसार तुम हो,
मेरी तमन्नाओं का उन्माद तुम हो,
तुम मेरे वादों की तासीर हो,
तुम हो तो मैं हूं, मैं हूं तो तुम हो।

71. प्रॉमिस डे पर क्या कहूं तुमको,
तुमको दुनिया का सुख दे दूं,
दे दूं तुमको संसार की खुशियां,
वादों की झिलमिल सौगात दे दूं।

72. आज के दिन मांग लो कुछ भी,
वादा है पूरा कर दूंगा,
दिल मांग लो, जान मांग लो,
पहचान मांग लो या और कुछ भी।

73. दिल दिया है तुमको, अब जान भी दूंगा,
तुमसे है वादा हमेशा तुम्हारा ही रहूंगा।

74. वादा कर लो आज तुम,
बनकर रहोगी मेरी सदा,
जीवन के सफर में आएंगी दुश्वारियां,
वादा कर लो रहोगी साथ सदा।

75. तुम बहार बन कर आई थीं,
जीवन में नई सौगात लाई थीं,
वादा साथ निभाने का उम्रभर तुमसे,
वो खुशी दी तुमने जो मिन्नतों से पाई थी।

76. तुम्हारे आने से मैं पूरा हुआ हूं,
गुलाबों के फूलों सा खिल गया हूं,
वादा तुमसे हसरतों को पूरा कर दूंगा,
लग रहा है सपनों की रानी से फिर मिल गया हूं।

77. दिलरूबा, दिलबर, जानेमन,
तुम हो मेरी पहली पसंद,
वादा है तेरे लबों पर मुस्कान का,
अरमान है तेरे ही दीदार का।

78. वादा कर लो तुम भी आज,
जीना मरना एक साथ।

79. साथी बनकर मिली हो तुम,
दोस्त बन कर रही हो तुम,
वादा तुमसे हर दिल के रिश्ते का,
मेरे लिए सबसे अनमोल हो तुम।

80. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान बनी रहे,
हमारे रिश्ते में प्यार बढ़ता रहे,
रहे वादों का सफर सुहाना हमारे बीच,
तुम्हारे होने की खुशी मुझे यूंही मिलती रहे।

आगे हम आपके लिए लाए हैं, प्रॉमिस डे स्टेट्स। पढ़ने के लिए स्क्रोल करें।

प्रॉमिस डे स्टेटस | Promise Day Status In Hindi

प्रॉमिस डे के दिन पति-पत्नी अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने साथी के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए प्रॉमिस डे स्टेट्स पोस्ट करते हैं। इस दिन कुछ खास शब्दों का चयन आपके साथी का दिल लुभा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं कुछ लाजवाब प्रॉमिस डे स्टेटस।

स्क्रॉल करके पढ़ें पति के लिए प्रॉमिस डे स्टेटस।

पति के लिए प्रॉमिस डे स्टेटस | Promise Day Status For Husband In Hindi

प्रॉमिस डे पर आपने अगर शायरी और कोट्स शेयर कर लिए हैं और अब आप स्टेटस शेयर करने के लिए कुछ मजेदार और प्यार भरे स्टेटस तलाश रहें हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। शुरुआत करते हैं पति के लिए प्रॉमिस डे स्टेटस से।

81. प्यार किया तुमसे करूंगी हमेशा,
वादा ले लो आज फिर से,
वादा तुमसे साथ का, प्यार का,
विश्वास का, ऐतबार का।

82. तुम चैन हो, करार हो,
मेरा प्यार हो, मेरा अरमान हो,
तुम संग जीवन भर रहना है,
यही मुझे तुमसे आज फिर कहना है।

83. वादा रहा हबी से वाइफ का,
उम्रभर का साथ है लाइफ का,
तुम लवेबल तुम अडोरेबल,
वादा तुमसे हैप्पी कमिंग लाइफ का।

84. तुमसे जुड़ी जिंदगी बेहद खुबसूरत,
तुमसे मिली खुशियों भरी मूरत,
मूरत परिवार की तुमसे संवरी है,
जीवनभर की पूंजी तुमसे ही मिली है।

85. वादा कर लो तुम मुझसे,
जीवन के सफर में सदा रहोगे साथ,
बिगड़े कभी जो हमारी कोई बात,
बात कर लेना ना तोड़ना कभी साथ।

86. उम्मीद बन कर तुम आए,
जीवन में खुशियों की सौगात लाए,
तुमने बदल दिया जीवन मेरा,
जो तुम मेरे बनकर मुस्कुराए।

87. जिंदगी में तुमसे बढ़कर कुछ नहीं,
तुम्हारी खुशी से बढ़कर कुछ नहीं,
वादा है मेरा तुमसे रहूंगी साथ तुम्हारे,
तुम्हारे सिवा मेरा इस दुनिया में कुछ नहीं।

88. तुम जिंदगी बन गए,
मेरी सांस बन गए,
तुम मेरे ख्वाब तुम उसकी तामीर,
देखते-देखते तुम जान बन गए।

89. अजनबी से प्रेमी बन गए,
तुम पति से जिंदगी बन गए,
तुमसे वादा मोहब्बत का उम्रभर,
तुम ही तो मेरी अब जरूरत बन गए।

90. तुमने ही तो संवारी है जिंदगी,
तुमसे ही तो बनी है जिंदगी,
तुम नहीं तो मेरा जीवन क्या है,
तुम हो तो खुशहाल है ये जिंदगी।

91. तुम्हारा साथ चाहती हूं,
तुम्हारा प्यार चाहती हूं,
जीवनभर का आज तुमसे,
फिर वादा उपहार में चाहती हूं।

92. जीवनसाथी साथ में रहना,
वादा कर लो आज मुझसे,
बन के उम्र भर मेरे रहना।

93. आए थे तुम मुझे मांगने एक दिन,
बना लिया अपने दिल का साज एक दिन,
आज फिर उस दिन का वादा दोहराती हूं,
तुमको अपना आज और कल फिर बनाती हूं।

94. जी लो जिंदगी मेरे संग,
कर लो वादा आज इस दिन,
तुम मेरे, मैं तुम्हारी उम्रभर,
फिर न होगी जुदाई की रात किसी दिन।

95. तुम मेरे अरमान बन गए हो,
दिल का साज बन गए हो,
वादा रहा तुमसे भी यह मेरा,
रहोगे दिल में तुम जो मेरी धड़कन बन गए हो।

96. आरजू है तुमको देखते रहें,
दिल में धड़कन जैसे धड़कते रहे,
तुमसे निभाना है वादा जन्म-जन्म का,
बांहों में रहो, तो हम महकते रहें।

97. दिल से तुमको अपना माना है,
तुम पर अपना सबकुछ वारा है,
तुमसे मन का वादा है अटूट,
तुमसे ही तो मेरा जीवन सारा है।

98. अपना लो फिर एक बार मुझको,
बना लो संगीनी जीवन की,
वादा फिर सात जन्मों का कर लूंगी,
मांग तेरे नाम की फिर भर लूंगी।

99. जीवन से भरी तेरी बातें,
उमंग जगाएं जीने के लिए,
वादा निभाने को तरसे मेरा दिल,
बेकरार दिल फिर तेरा होने के लिए।

100.सागर जितना तुमसे प्यार,
मोती जैसा सच्चा है,
वादा तुमसे अपनेपन का,
तुम संग जीवन अच्छा है।

पत्नी के लिए प्रॉमिस डे स्टेटस पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें।

पत्नी के लिए प्रॉमिस डे स्टेटस | Promise Day Status For Wife In Hindi

प्रॉमिस डे के खास मौके पर आपकी बेटर हाफ यानी वाइफ, अगर आपके लिए प्यार भरे स्टेटस अपने फेसबुक पर लगा रही है, तो आप भी क्यों पीछे हटते हैं! हम आपकी मदद के लिए लाए हैं पत्नी के लिए प्रॉमिस डे स्टेटस। तो देर किस बात की, अब आप भी स्टेटस लगाएं।

101.तेरी हर खुशी पर बिछ जाऊंगा,
तेरे लिए चांद-तारे में जमीं पर लाऊंगा,
वादा तुझसे हर ख़ुशी का आज,
तेरे लिए जमाने से भी लड़ जाऊंगा।

102.मेरी जान हो तुम,
मेरा ईमान हो तुम,
तुम हो मेरी वादे-वफा,
मेरी जिंदगी मेरी शान हो तुम।

103.मोहब्बत का असल तुम हो,
जानेमन, दिलरुबा तुम हो,
तुम हो महकी हुई सी कोई कली,
मेरे दिल की मल्लिका तुम हो।

104.वादा रहा तुमसे प्यार का,
साथ का, ख्वाब का, विश्वास का,
और हर जन्म प्यार के इकरार का।

105. इकरार किया था प्यार किया था,
तुमसे मोहब्बत का इजहार किया था,
समझा तुमने मुझको मुझसा,
मैंने तुम पर खुद से ज्यादा ऐतबार किया था।

106.तुमसे मिलकर मैंने जीवन समझा,
तुमसे ही जाना प्रेम का अर्थ,
तुमसे सिखा वादा निभाना,
तुमसे ही जाना प्यार बिन सब अनर्थ।

107.अपना लो फिर मुझको,
स्वीकार लो मेरा प्यार फिर से,
वादा है निभाऊंगा इस बार भी,
हर वादा जैसे निभा रहा हूं सालों से।

108.खुशियों की बारात फिर लाऊंगा,
घर तुम्हारे तुमको फिर लेने आऊंगा,
निभाऊंगा जो वादा आज कर लो,
रूठने पर तुमको मैं फिर मनाऊंगा।

109.हसरतों की यादों के फूल महके हैं,
आज फिर तुमसे होकर मौसम गुजरे हैं,
वादा-ए-वफा तुमसे फिर जी उठा है,
तुम्हारे होने से ही तो प्रॉमिस डे के रंग निखरे हैं।

110.अपना लो फिर से मुझे,
छू कर अमर कर दो,
तुम बन जाओ मेरी फिर से,
मुझे फिर संगमरमर कर दो।

111.पत्नी जब बनी तुम मेरी,
मैं खुशी से सराबोर था,
था मदहोश मेरी मोहब्बत में,
मैं तेरी बांहों में महफूज था।

112.आ जाओ एक बार फिर से,
गले से लगा लो फिर से,
वादा तुमसे फिर न जाने दूंगा कहीं,
एक बार पुकार लो बस दिल से।

113.आवारगी छोड़ दी मैंने,
मोहब्बत अपना ली,
तेरे आने के बाद ओ दिलबरा,
मैंने जिंदगी से दोस्ती बना ली।

114.तुम मिली तो प्यार मिला,
संग मिला तुम्हारा साथ मिला,
मिला मुझे जीवन का असली सुख,
तुम मिली तो पूरा संसार मिला।

115.गुलशन की सदाएं तुम हो,
मोहब्बत की राहें तुम हो,
तुम हो मेरी पहली गजल,
दिल का हर अरमान तुम हो।

116.हजारों खुशियां तुम संग मिली,
ख्वाबों की गलियां तुमसे मिली,
तुमसे मिली मुझे नई जिंदगी,
तुमसे ही तो मुझे प्यार की दुनिया मिली।

117.ख्वाहिश जो थी वो पूरी हुई,
तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी नई हुई,
तुमने बांधी वो डोर रिश्ते की,
जिससे मेरी दुनिया पूरी हुई।

118.अपनेपन का साया तुम्हारा,
हमेशा मुझ संग रहता है,
रहता है जैसे सीप संग मोती,
वैसे ही तुम संग मुझे रहना है।

119.तुमसे ही दिन होता है मेरा,
तुमसे ही रातों का आना है,
तुमने हर वादा निभाया अब तक,
अब मुझे भी अपना वादा निभाना है।

120.दिल दिया तुमको पाया,
सपने दिए परिवार को पाया,
वादा किया रिश्ता पाया,
तुमको पाया संसार पाया।

दोस्तों, पति-पत्नी के बीच वादों की नींव न सिर्फ उनके रिश्ते को गहरा करती है बल्कि जीवनभर साथ रहने के लिए उन्हें उत्साहित भी करती है। ऐसे मे प्रॉमिस डे पर एक दूसरे को प्यार भरे संदेश भेज कर आप अपने प्यार और रिश्ते और गहरा कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि लेख में दिए गए सभी प्रॉमिस डे कोट्स, शायरी और स्टेटस आपको पसंद आए होंगे। विभिन्न विषयों पर कोट्स और शायरी पाने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.