विषय सूची
“हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए, फिर जमाने का क्या है हमारा ना हो” यह गीत पति-पत्नी के मधुर रिश्ते को बहुत अच्छी तरह से बयां करता है। हंसती-खेलती जिंदगी में ऐसे खास पड़ाव भी आते हैं, जब हमसफर को खास महसूस कराने की जरूरत होती है। पति का जन्मदिन भी ऐसा ही मौका है, जब उन्हें कुछ खास बधाई संदेश भेजे जा सकते हैं। इन्हें पढ़कर उन्हें न सिर्फ खुशी का अहसास होगा, बल्कि वो ये भी जान सकेंगे कि उनका प्यार आपके लिए क्या मायने रखता है। प्यार भरी रोमांटिक जन्मदिन की बधाइयों के साथ स्टाइलक्रेज लाया है कुछ ऐसी शायरियां जो मजेदार भी हैं और दिल को छूने की काबिलियत भी रखती हैं। इस लेख में पढ़िए हसबैंड के लिए बर्थ डे विशेज और वो भी हिंदी में।
अंत तक जरूर पढ़ें
आइए, शुरुआत करते हैं हसबैंड के लिए बर्थ डे शायरी और पढ़ते हैं हसबैंड के लिए बर्थडे कोट्स।
पति के लिए रोमांटिक बर्थडे विश हिंदी में – Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi
1. दिल को तुम्हारा ही ख्याल रहता है,
तुम रूठो तो दिन भर मलाल रहता है,
मुझे ऐसे मेरी जान न तड़पाया करो,
मैं प्यार से मनाऊं तो मान जाया करो,
तुम्हारे लिए रब से दुआ मांगती हूं आज,
जीवन में बजते रहें हमेशा सुरीले साज।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति
2. जन्मदिन मुबारक हो उनको जिनसे जीवन है प्यारा,
सात जन्मों तक बना रहे यह साथ मेरा और तुम्हारा।
हैप्पी बर्थडे हबी
3. खुदा करे जिंदगी में कभी गम न हो,
आपकी आंखें आंसुओं से नम न हों,
बहार का आलम हो और खुशियां हों,
ये सिलसिला कभी भी खत्म न हो।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति
4. मुहब्बत के सारे जज्बात निभाएंगे,
अपनी कही हर बात निभाएंगे,
और क्या तोहफा दें आपको,
जब तक हैं जान साथ निभाएंगे।
हैप्पी बर्थ डे डियर हसबैंड
5. आपकी बातों से मुहब्बत है,
आपकी खुशबु से प्यार है,
हैप्पी बर्थ डे है आज आपका,
पूरे घर आंगन में बहार है।
6. कभी दुआ मांगते हैं कभी दवा मांगते हैं,
आपकी खातिर हम नाज-ओ-अदा मांगते हैं,
जन्मदिन हैं आज आपका मौका खास है,
खुदा से आपकी खुशी की दुआ मांगते हैं।
7. खाली-खाली दिल रहता था, खाली रहता था मन आंगन,
फिर एक दिन चोरी से चुपके से तुम आए मेरे मनभावन,
अब क्या कमी बहारों की जब खिल उठा ये सारा उपवन,
यूं ही हंसते गाते बीत जाए, हमारा यह प्यारा-सा जीवन।
जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव
8. सुना था शादी के बाद जिंदगी खूबसूरत हो जाती है,
खूबसूरत शब्द छोटा है, क्योंकि मेरी तो जन्नत बन गई है।
हैप्पी बर्थ डे डियर हसबैंड
9. तुमसे मिलकर चैन मिला और मिलीं सौगातें,
चमक उठे दिन मेरे, महक उठी हैं रातें,
हर मौसम खुशियां लाए जीवन में आपके,
चाहे सर्द जनवरी हो या सावन की बरसातें।
हैप्पी बर्थ डे डियर हसबैंड
10. जन्मदिन है उनका क्या तोहफा दिया जाए,
चलो कभी न रूठने का वादा किया जाए,
लेकिन प्यार में रूठना मनाना ही खास है,
कहते इससे प्यार में बढ़ती कुछ मिठास है।
11. खुदा करे कभी आपका दामन खाली न हो,
आपके जीवन में खुशी की तंगहाली न हो।
हैप्पी बर्थ डे पतिदेव
12. जन्मदिन है आपका, आपको देते हैं शुभकामना,
दांपत्य की राह पर कभी दर्द से न हो सामना।
13. जीवनसाथी आपके जैसा ही चाहते थे,
हम दिन-रात प्यार के लिए दुआ मनाते थे,
आपसे मिलकर हमारी ख्वाहिश पूरी हुई,
दो दिलों के बीच से दूर सारी दूरी हुई,
हैप्पी बर्थडे लव
14. आपका जन्मदिन मेरे लिए खास है,
आपका होना कितना प्यारा अहसास है,
कोई नहीं दे सकता मेरी आंखों में आंसू,
मुझे आपके प्यार पर बेहद विश्वास है।
15. जब कभी गुलों पर तितलियां गाती हैं,
घर में तुम्हारे दम से खुशियां आती हैं,
तुम खास हो कितने ये कैसे तुम्हें बताएं,
दिल चाहता है जोर से हैप्पी बर्थ डे टू यू गाएं।
16. आज का दिन कितना प्यारा है, जन्मदिन तुम्हारा है,
खुदा ने तुम्हें सिर्फ मेरी खातिर जमीन पर उतारा है।
17. जन्मदिन है आपका यह दिन बहुत खास है,
आपके प्यार पर मुझे बहुत विश्वास है,
खुदा करे हमारा रिश्ता यूं ही बना रहे,
इस दिल में आपकी धड़कन और सांस है।
18. पागल-पागल फिरते हैं जिनके प्यार में,
सोचते हैं आज उन्हें क्या दें उपहार में,
चलो आज बन संवर कर निकलते हैं,
कुछ खास लगे उन्हें हमारे दीदार में।
जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे पति।
नीचे स्क्रॉल करके पढ़ें
आइए, अब लेख के अगले हिस्से में पढ़ते हैं हसबैंड के लिए बर्थ डे विशेज लिए कुछ फनी शायरियां
पति के लिए फनी बर्थ डे कोट्स – Funny Birthday Wishes for Husband in Hindi
19. मुझे पता है तुम्हारी पसंद कितनी अच्छी है,
तभी तो तुमने लाखों में से मुझे चुना है।
हैप्पी बर्थ दे लकी मैन
20. खुदा करे तुम्हें खुशी ऐसी मिले,
जैसी चाहो जिंदगी वैसी मिले,
बस एक दुआ है रब्ब से मेरी,
हर जन्म में आपको बीवी मेरे जैसी मिले।
जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे पति।
21. आपको अच्छा-सा गिफ्ट देने का ख्वाब है,
सेलिब्रेशन के लिए मेरा दिल बेताब है,
लेकिन आज आई लव यू से काम चला लो न,
क्या है न इस बार बजट जरा खराब है।
22. तुम्हारे साथ बीता हर पल शानदार है,
तुम्हारे लिए मेरे दिल में बेहद प्यार है,
और कितनी तारीफ कराओगे पतिदेव,
आज तो पार्टी दे दो, कब से ट्रीट उधार है।
23. जन्मदिन आपका है तो हंगामा लाजिमी है,
हैप्पी बर्थ डे टू यू चिल्लाना लाजिमी है,
केक कटेगा और होगा थोड़ा नाच गाना,
आपको डीजे वाले बाबू बनाना लाजिमी है।
हैं न मजेदार शायरियां
24. आपका जन्मदिन है हम गुलाब भेजते हैं,
और खुशियों से भरे हुए ख्वाब भेजते हैं,
मेरा जन्मदिन आए तो देना प्यारी-सी ड्रेस,
हम तुम्हें अपना कीमती प्यार भेजते हैं।
25. मेरी शामों के सवेरे रहोगे तुम,
मेरे ख्यालों पर ठहरे रहोगे तुम,
किसी और के बारे सोचना भी मत,
हमेशा बस मेरे और मेरे रहोगे तुम।
जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे पति
26. उफ ये अंदाज और ये स्टाइल,
और उस पर प्यारी-सी स्माइल,
सारी अदाएं तुमको मैंने हैं सिखाई,
टैलेंटेड बीवी की ओर से जन्मदिन की बधाई।
27. मेरे स्मार्ट पति को जन्मदिन मुबारक हो। मुझे खुशी है कि मैंने एक ऐसे आदमी से शादी की है जो लगभग मेरे जितना ही स्मार्ट है।
28. खुशी से मिला करो नाक न चढ़ाया करो,
मेरी तारीफ में कभी-कभी गुनगुनाया करो,
जन्मदिन है आपका मौका बहुत खास है,
पार्टी की बात करो, बातों में न उलझाया करो।
29. लड़ते झगड़ते ये बरस भी गुजर गया,
आगे भी शांति की कोई उम्मीद मत रखना।
जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे पति।
30. ये उम्र क्या है महज एक बहाना है,
हमें तो बस आपसे यूं ही लड़ते जाना है,
आज जन्मदिन है आपका हमारे साथ मनाएं,
हमसे बचकर दोस्तों के साथ पार्टी करने न जाएं।
31. जिस दिन तुमसे मिली, मिलन हुआ सितारों का,
तब से लेकर अब चल रहा मौसम बहारों का,
चलों बताएं कितने खास हो तुम मेरे लिए ,
तुम्हारे लिए हमने तोड़ा है दिल हजारों का।
32. कभी कभी मैं सोचती हूं तुमसे रूठ जाऊं,
लेकिन तुम मुझे मना लोगे ये यकीन नहीं है,
टॉम और जैरी जैसा साथ है तुम्हारा मेरा,
झगड़े हैं पर प्यार की कोई कमी नहीं हैं।
33. समझते नहीं हो जज्बात हमारे,
बुद्दू पति के जैसे,
अब ये भी हम ही बताएं तुम्हें कि,
रिटर्न गिफ्ट देते हैं कैसे?
34. तुमसे ज्यादा मैं किसी को प्यार कर सकती हूँ तो वो है चॉकलेट केक, पर वो लाकर भी तो तुम्हीं दोगे। जन्मदिन मुबारक हो !
35. कभी लगता है जिन्दगी झंड है, पर मेरे पति को मुझ पर घमंड है,
मेरी सारी शरारतें हंसके सहते हैं वो, मुझे स्वीटू-स्वीटू कहते है वो।
36. आज जन्मदिन है जिनका, उनसे ये कहना है,
कैसी भी हू मैं आपको साथ मेरे रहना है,
आज के दिन पुराना सारा झगड़ा भुला दो,
चलो बाहर चलते हैं कुछ अच्छा-सा खिला दो।
जारी रखें पढ़ना
आइए, अब पढ़ते हैं हसबैंड के लिए बर्थ डे विशेज और कुछ दिल को छू लेने वाली बधाइयां।
दिल को छूने वाले बर्थ डे विश फॉर हसबैंड – Heart Touching Birthday Wishes for Husband in Hindi
37. लोग पूछते हैं तुम्हारे अंदर क्या देखा मैंने,
मैं कहती हूं एक शख्स मेरे जैसा।
38. जब मैं आपकी बाहों में होती हूं, तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है। भगवान करे ये जीवन आपकी बाहों में ही गुजरे। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे पति।
39. हैप्पी बर्थडे मेरे शहद से मीठे पति। मुझे तुम्हारे आसपास मधुमक्खी की तरह उड़ना अच्छा लगता है या यूं कहो कि मैं तुम्हारे लिए पागल हूं। आई लव यू।
पढ़ें आगे
40. डियर हसबैंड आप मेरे लिए भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं। मैं हर दिन भगवान को धन्यवाद करती हूं कि वो आपको मेरे जीवन में लाए। आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
41. आप मेरे लिए भगवान का वो तोहफा हो जो मुझे हजार गलतियों के बाद भी माफ कर देता है। खुदा करे आपको मेरी उम्र लग जाए। जन्मदिन मुबारक हो।
42. मुझे एक मजबूत और बेहतर स्त्री बनाने का सारा श्रेय आपको जाता है, आज आपके जन्मदिन के मौके पर मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आप एक बेहतरीन इंसान और प्यारे पति है। ईश्वर करे आपके चेहरे की मुस्कान बनी रहे।
43. मुझे इतना प्यार देने वाले प्यारे से लड़के को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। तुम्हारे होने से ही मेरा जीवन पूरा है। जन्मदिन मुबारक हो !
44. मेरे आसमान का चांद हो तुम, मेरी रातों का तुमसे है उजाला,
खुशियां लेकर आया जन्मदिन, बहारें लाए ये साल आने वाला।
45. हम कहां आपकी मोहब्बत के काबिल थे,
सिरफिरी लहरों से लड़ते हुए साहिल थे,
क्या मालूम था हमको सहारा मिलेगा यूं,
तुम मेरी हथेली की लकीरों में शामिल थे।
जन्मदिन मुबारक हो
46. इस जीवन की सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे एक ऐसा इंसान मिला है, जो मेरी सभी खामियों को जानता है और उन्हें सुधारने में मेरी लगातार मदद करता है। जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव।
47. उस इंसान को जन्मदिन मुबारक हो, जिसकी एक छुअन ने मेरा जीवन हमेशा के लिए बदल दिया।
48. हर दिन आप मुझे ऐसा महसूस कराते हो जैसे मैं आपसे पहली बार प्यार कर रही हूं। आज का दिन भी वैसा ही है, आपका जन्मदिन है और मुझे आप पर उतना ही प्यार आ रहा है जितना शादी से पहले आता था। जन्मदिन मुबारक हो।
49. आपके जन्मदिन के खास मौके पर मैं आपको बताना चाहती हूं कि आपके प्रति मेरा प्यार रोजाना बढ़ जाता है। परिवार के प्रति आपकी जो भी जिम्मेदारियां हैं उन्हें आप बखूबी निभा रहे हो। जन्मदिन मुबारक हो पति।
50. मेरे प्यारे पतिदेव आपसे मिलकर मैंने सच्चे प्यार के मायने जाने हैं। इससे पहले मुझे पति पत्नी के रिश्ते में सिर्फ लड़ाई झगड़े ही नजर आते थे। आपने मुझे प्यार की ताकत से रूबरू कराया है। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
51. जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रिय! मुझे आपकी शानदार मुस्कान और जानदार शख्सियत से प्यार हो गया। मैं चाहती हूं कि ये मुस्कान यूं ही बनी रहे और आप सदा तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते रहो।
52. मेरे स्वीट एंड नॉटी से हसबैंड, आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो और आपके होने से मेरा जीवन पूरा है। खुदा करे आप हजारों साल जियो। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
53. आपकी तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। बस इतना कहना चाहती हूं कि आप दुनिया के सबसे अच्छे पति हो और मेरे लिए तुम्हारा प्यार ही सबकुछ है।
54. मुझे अब भी वो पल याद है जब हमने एक-दूसरे की आंखों में देखा था और प्यार का इजहार किया था। आज का दिन खास है और मैं चाहती हूं कि तुम उस पल को याद करो और हम ऐसे ही प्यार का जश्न मनाते रहें। जन्मदिन मुबारक हो जान।
तो ये थे हसबैंड के लिए बर्थ डे शायरी व कुछ प्यार भरे संदेश, जिन्हें आप अपने पति को भेज सकते हैं और उन्हें खास महसूस करा सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि स्टाइलक्रेज की यह छोटी-सी कोशिश, आपको प्यार जताने में कामयाबी दिलाए। इस लेख में दिए गए हसबैंड के लिए बर्थडे कोट्स को आप सोशल मीडिया के जरिए पति तक भेज सकते हैं या सुबह की चाय के साथ एक लव नोट में लिख सकते हैं। यकीन कीजिए, इन्हें पढ़ने के बाद आपके पति देव का दिल रोमांच और आपके आकर्षण में बंध जाएगा।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.