Written by , (एमए इन मास कम्युनिकेशन)

भारतीय संस्कृति में रिश्तों की काफी अहमियत है। यही कारण है कि यहां रक्षाबंधन जैसे त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं। सावन महीने में मनाया जाने वाला यह त्योहार भारत की सदियों पुरानी एक परंपरा का हिस्सा है। यह परंपरा भाई-बहन के बीच प्रेम और सुरक्षा का बंधन बनाती है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उससे आजीवन रक्षा करने का वचन लेती है। भाई-बहन एक दूसरे को लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं भी देते हैं। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में पढ़िए कुछ प्यार भरे संदेश, जो आप रक्षाबंधन के दिन अपने भाई या अपनी बहन को भेज सकते हैं। रक्षाबंधन शायरी, रक्षाबंधन स्टेटस और रक्षाबंधन कोट्स के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

आइए, सबसे पहले पढ़िए भाई के लिए रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

भाई के लिए रक्षा बंधन पर शायरी

रक्षाबंधन के दिन भाई के लिए सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन स्टेटस लगाना या फिर रक्षा बंधन कोट्स भेजना अब आम हो गया है। तकनीक के इस दौर में भाई को रक्षा बंधन शायरी और शुभकामना भेजनी हो, तो नीचे लिखे बधाई संदेश की मदद ली जा सकती है। 

1. भाई तुम्हारा साया सिर पर, दिल में है तुम्हारा प्यार,
आपको बहुत-बहुत मुबारक हो राखी का यह त्योहार।
हैप्पी रक्षा बंधन भाई

2. कभी लड़ना, कभी झगड़ना और कभी करना दुलार,
प्यारे भैया कलाई पर बांधे रखना बहना का प्यार।
हैप्पी रक्षा बंधन भाई

3. सूरज से मिले उजाला उनको, चंदा से बरसे तरक्की,
भैया आज आपके घर पर मेरी दावत कर लो पक्की।
हैप्पी रक्षा बंधन भाई

4. रोली से तिलक करूंगी और मीठा तुम्हें खिलाऊंगी,
राखी बांध कर भैया तुम्हारी जेब खाली करवाऊंगी।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई

5. सावन आए, मेघा बरसे, गूंजे तुम्हारी मुस्कान,
रक्षा बंधन मुबारक भैया, तुम हो मेरी जान।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई

6. दूर रहें या पास रहें, रहेंगे दिल में आप,
दुआ है हरदम पूरे हों सारे आपके ख्वाब।
भाई को रक्षा बंधन मुबारक हो

7. ऊपर से झगड़ते रहते अंदर से करते प्यार,
आपके लिए खुशियां लाए राखी का त्योहार,
खाली हाथ चले आते हो अबके रखना याद,
राखी के दिन देना मुझको अच्छा-सा उपहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई

8. सेंवइयों की महक है, राखी का त्योहार है,
प्यारी-प्यारी मीठी-मीठी अपनी ये तकरार है,
कभी रूठना कभी मनाना, ये तो अपनी रीत है,
दुनिया में सबसे निराली भाई-बहन की प्रीत है।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

9. रक्षाबंधन का त्योहार बांधता कड़ी प्यार और वचन की,
कलाई पर भाई के सज जाएं जैसे दुआ प्यारी बहन की,
खुदा करे हर साल यू हीं आए राखी का त्योहार,
बनी रहे परिवार में खुशियों की सदा बहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई

10. भाई को मिलें सारी खुशियां बनी रहे मुस्कान,
बहन ने बांधी राखी, बनवाए कई पकवान,
रक्षाबंधन का त्योहार प्यारा आता जो हर साल,
भैया से हर बहना कहती रखना मेरा ख्याल।

11. सारे घर के राजदुलारे, मेरे भैया हैं प्यारे-प्यारे,
कभी हंसाते कभी खिजाते रंग इनके न्यारे न्यारे,
राखी बंधवाने के बहाने, मेल मिलाप बढ़ जाता है,
एक दिन का प्यार नहीं है ये जन्मों का नाता है।
हैप्पी रक्षा बंधन

12. बचपन की यादें हैं इसमें, बड़प्पन का साथ है,
राखी से सजा जो मेरे भैया का हाथ है,
रक्षाबंधन का त्योहार कितना सुहाना है,
रिश्तों में मिठास घोलने का एक बहाना है।
हैप्पी रक्षा बंधन

13. जिनके साथ बड़ी हुई मैं, जिनसे की बहुत लड़ाई
ऐसे प्यारे-प्यारे भैया को रक्षाबंधन की बधाई।

14. कितने सारे रंग घुले हैं इस प्यारे बंधन में,
भाई को बहन देती है दुआएं अपने मन में,
खिलखिलाते रहें खुशियों के फूल सदा ही,
कोई भी गम न आए भाई के जीवन में।
हैप्पी रक्षा बंधन

15. नेमत खुदा की बरस रहीं, मौसम कितना सुहाना है,
बाजार से भैया के लिए मुझे अब राखी लेने जाना है,
हजारों धागों में से खोज लाऊंगी सबसे सुंदर राखी,
सबसे सुंदर तो प्यार हमारा, राखी सिर्फ एक बहाना है।

16. भाई ये प्यार तुम्हारा हर मुसीबत पर भारी है,
मेरा साथ देने के लिए हरदम रखते तैयारी हैं,
तो चलो राखी के मौके पर एटीएम कार्ड ही दे डालो,
कहो पैसा प्यारा है तुम्हें या बहन प्यारी है?
हैप्पी रक्षा बंधन

17. जीवन कितना प्यारा है भाई तुम्हारे होने से,
दोस्ती-सा रिश्ता है अपना भाई तुम्हारे होने से,
राखी का त्योहार है और मुस्कुरा रहे हैं हम,
ये मुस्कान जिंदा है भाई तुम्हारे होने से।
हैप्पी रक्षा बंधन

18. अंबर में चांद सितारे करते हैं ये बात,
सबसे प्यारा होता है भाई-बहन का साथ,
राखी के त्योहार में छुपा हुआ है ये राज,
हर बहन मनाएगी रस्म दुआ की आज।
रक्षा बंधन मुबारक हो

19. सावन की जाती ऋतु में जब आता है रक्षाबंधन,
स्नेह की बारिशों से भर जाता है भाई का आंगन,
बहन बांध देती है भाई की कलाई पर जैसे,
अपने सपने, अपनी खुशियां और थोड़ा-सा जीवन।

20. थाली में सजाकर दीपक, रोली, चंदन,
बहन कर रही है भाई का अभिनन्दन,
प्यार के धागे से बांधने भाई की कलाई,
बहन आई देने भाई को राखी की बधाई।

21. नोंकझोंक के बीच अपना प्यारा-सा बंधन है,
तेरे वास्ते दुआ मांगता आज ये मेरा मन है,
राखी का त्योहार है भेजती हूं मैं मिठाई,
मेरे प्यारे भाई को रक्षाबंधन की बधाई।

22. प्रेम के पक्के धागे से बने हुए हैं रिश्ते,
भगवान करे ये बंधन अपना कभी न टूटे,
मेरी दुआओं में भाई शामिल नाम तुम्हारा,
रब करे ये साथ हमारा कभी न छूटे।

23. चांद से पूछे चांदनी, चांदनी से पूछे रात,
इतना प्यारा क्यों है भाई-बहन का साथ,
चंदा कहे, क्योंकि सावन की पूर्णिमा को,
दोनों मिलकर निभाते हैं राखी की रस्में,
दोनों खाते इस दिन साथ देने की कसमें।

24. प्यारे भाई के जीवन में सदा भरी रहें ये खुशियां,
मुश्किल से मुश्किल दौर में खरी रहें ये खुशियां,
राखी के दिन भैया और क्या तुम्हें उपहार दूं,
जीवन के हर एक मोड़ पर खड़ी रहें ये खुशियां।

25. पूजा की थाली में रखी हुई है राखी,
प्रेम से बहन के जैसे बनी हुई है राखी,
भाई की कलाई पर सजेगी सूरज-सी,
कुछ इस तरह से मेरी, सजी हुई है राखी।

ये तो थीं भाई के लिए रक्षाबंधन की शायरी, आइए अब आगे पढ़ते हैं बहन के लिए रक्षा बंधन पर शायरी।

बहन के लिए रक्षा बंधन पर शायरी

हर भाई के लिए रक्षाबंधन एक मौका होता है, जब वो अपनी बहन को खास होने का अहसास करवा सकते हैं। इसके लिए वो कुछ कोट्स और शायरी की मदद ले सकते हैं। नीचे पढ़िए कुछ संदेश जो आप रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन को भेज सकते हैं।

1. तेरे बिना सूना हैं आंगन मेरा, तेरी राखी बिन सूनी मेरी कलाई,
सदा हंसती मुस्कुराती रहो बहन, तुमको रक्षाबंधन की बधाई।
हैप्पी रक्षा बंधन

2. मेरे घर की रौनक सारी मेरी बहन में बसती है,
सबका कितना ख्याल रखती कितनी तू अच्छी है,
रब करे बनी रहे तेरे जीवन में खुशियों की बहार,
यही है मेरी ओर से तेरे लिए राखी का उपहार।

3. मेरी बहन मान है मेरा, पूरे घर की वो जान है,
छोटों के लिए सीख है, बड़ों का अभिमान है,
रक्षा बंधन है आज क्या तुम्हें उपहार दूं,
मेरे बस में हो, तो ये दुनिया ही वार दूं।
हैप्पी रक्षा बंधन

4. थोड़ी-सी वो झल्ली है, थोड़ा-सा इतराती है,
बहन मेरी फिर भी मेरी सच्ची साथी है,
राखी का त्योहार बचपन की यादें लाया है,
खुशनसीबी से मैंने बहन तुमको पाया है।
हैप्पी रक्षा बंधन

5. दिल में दुआ है और होठों पर मुस्कान है,
मेरी बहन जैसे सारी बहारों की जान है,
सोचता हूं दुआ दूं या कोई उपहार दूं,
बहन तो मेरे लिए खुद एक वरदान है।

6. दिल में ख्वाहिश है कि सारा जहान दूं तुम्हें,
राखी के बदले चलो पूरा आसमान दूं तुम्हें,
मेरे रहते बहन कभी कोई फिक्र न करना,
और किसी से तकलीफ का जिक्र न करना।

7. धीरे-धीरे उमड़ रहा है प्यार बहन का,
बरसेगा तो कलाई राखी से भर देगा,
बाखुदा ये प्यार बहन की दुआओं से सजा,
धागों में बंधकर खुद को अमर कर लेगा।

8. बहन ने दुआएं भेजी हैं, राखी के रूप में भेजा प्यार,
सदा खुश रहे प्यारी बहना, खुशियों भरा रहे संसार।
हैप्पी रक्षा बंधन

9. हर तरफ खुशहाली है, राखी का त्योहार है,
बहन ने मिठाई के साथ भेजा प्यार है,
शगुन में शुभकामनाएं स्वीकार करो मेरी,
बहना का आज के दिन बहुत-बहुत आभार है।
हैप्पी रक्षा बंधन

10. प्यारी बहन को रक्षाबंधन की बहुत बहुत बधाई ,
रक्षा का वचन याद दिलाने ये शुभ बेला आई ,
राखी के दिन अपनी बहन को दुआ देता है भाई,
बहन के जीवन पर न पड़े कभी गम की परछाई।

11. थोड़ी-सी पगली है और थोड़ी समझदार भी,
लड़ती रहती मुझसे और करती है प्यार भी,
उसे मेरा साथ देना है चाहे गलती मेरी हो,
प्यारी बहना रब करे मेरी सारी खुशियां तेरी हों।

12. मीठी-मीठी बातें उसकी सबको वो बहलाती है,
बहना मेरी प्यारी मेरी बचपन की साथी है,
सदा खुश रहे तू और तेरे जीवन में रहे उजाला,
भगवान करे तेरा हर त्योहार हो खुशियों वाला।
हैप्पी रक्षा बंधन

13. प्यारी-सी है शक्ल उसकी पर शैतान की नानी है,
सच पूछो तो मेरी बहना दुनिया से अनजानी है,
रब करे उससे दूर रहें दुनिया की सारी बलाएं,
हर बार रक्षाबंधन जीवन में खुशियां लेकर आए।

14. कभी झगड़ा करती, तो कभी डांट लगवाती है,
जब भी राखी आती है, जेब हल्की करवाती है,
फिर भी लाडली बहना को रक्षाबंधन मुबारक हो,
खुदा करे उसके सामने कभी न कोई दुख हो।

15. हुकुम चलाती है मुझ पर प्यार भी कितना करती है,
मेरी बहना हमेशा मेरी खुशियों के लिए लड़ती है,
रक्षाबंधन के मौके पर मैं क्या तुझको दे सकता हूं,
वो राहें खुद खुल जाती है जिन पर तू आगे बढ़ती है।

17. मेरी प्यारी बहन तुम्हें मुबारक रक्षाबंधन,
नई उमंगों से भरा रहे सदा तुम्हारा जीवन,
जो भी देखे तुमने वो सारे ख्वाब पूरे हों ,
रब करे खुशियों से भरा रहे तुम्हारा आंगन।

18. राखी का त्योहार है आया, कितनी सारी खुशियां लाया,
बहन मेरी प्यारी राखी बांधेगी, कर देगी ममता की छाया।

19. राखी कितनी प्यारी-प्यारी बहना लेकर आई है,
पापा के संस्कार छुपे हैं, मां की वो परछाई है,
सजदे करती है वो उसके दम से खुशियां हैं,
मन्नत जैसी बहन मैंने बड़े भागों से पाई है।

20. परंपरा और विश्वास का ये अटूट रिश्ता है,
भाई-बहन के बीच प्यारा-सा क्यूट रिश्ता है,
राखी का त्योहार आपस में प्यार बढ़ाता है,
बहन के लिए भाई सारे वचन निभाता है।

21. सावन गया तो राखी आई, अब बरसेगा स्नेह,
प्यारी बहन दुआएं देगी, भाई देगा नेग,
प्यार के धागों में कितने बंधन बांधे जाएंगे,
सदियों तक जिनकी गाथा पंछी गाएंगे।

22. प्रेम के बंधन को बहना बांधेगी भाई की कलाई पर,
राखी के दिन भैया सारे टूट पड़ेंगे मिठाई पर,
ऐसे ही खुशियों से भरा रक्षाबंधन का त्योहार रहे,
भाई-बहन का सलामत सदा के लिए ये प्यार रहे।

23. कितना प्यारा, कितना न्यारा भाई-बहन का प्यार,
तुम्हारे लिए ही खुशी भरा हो राखी का त्योहार,
बहन मेरी तुम सदा ही मुस्कुराती रहना,
हैप्पी रक्षाबंधन बस तुमसे था ये कहना।

24. भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं,
थोड़ा-सा मुस्कुरा दूं और थोड़ा-सा प्यार दूं,
कंजूस नहीं हूं पगली बस तुझे चिड़ाना चाहता हूं,
मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा नाता हूं।

25. गुड्डे गुड़ियों के खेल कहां, कहां बचपन के वो मेले हैं,
हम दोनों अब बड़े हो गए बहन, कभी साथ में खेले हैं,
राखी का त्योहार आकर मुझे बचपन की याद दिलाता है,
जो साथ बीते वही लम्हे हैं, बाकी सब जीवन के झमेले हैं।
हैप्पी रक्षा बंधन

26. कितने सारे किस्से अपनी कितनी सारी बाते हैं,
संग बीते लम्हे हैं, बचपन की कितनी यादे हैं,
कितना तुझसे लड़ता मैं कितना तू प्यार करती है,
हर समस्या से लड़ने को मुझे तैयार करती है।
हैप्पी रक्षा बंधन

तो ये थे कुछ प्यार भरे संदेश, जो आप रक्षाबंधन के दिन अपने भाई या बहन को भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपके रिश्ते में मिठास घोलने में ये संदेश मदद करेंगे। आप ये रक्षा बंधन शायरी, रक्षा बंधन स्टेटस और रक्षा बंधन कोट्स कॉपी करके अपने प्यारे भाई-बहनों को भेज सकते हैं। साथ ही रक्षाबंधन की अपनी यादों को हमारे साथ शेयर जरूर करें। आप अपने सुझाव हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स के जरिए भेज सकते हैं।

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
Aviriti Gautam
Aviriti Gautamलाइफस्टाइल राइटर
.

Read full bio of Aviriti Gautam