विषय सूची
इस दुनिया में हर एक इंसान को खुश रहने का पूरा अधिकार है। खुशी की परिभाषा हर किसी के लिए अलग-अलग हो सकती है। किसी को खाने में खुशी मिलती है, तो किसी को बनाने में, किसी की खुशियां एकांत में समय बिताने में है, तो किसी की परिवार व दोस्तों के साथ। वहीं, आजकल के दौर में हर इंसान इतना अधिक व्यस्त हो गया है कि अपनी वास्तविक खुशियों का रास्ता जैसे भूल ही गया है। ऐसे में स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपके लिए खुशी पर शायरी और खुशी पर अनमोल विचार के बेहतरीन कलेक्शन लाए हैं। हमें उम्मीद है कि इन हैप्पी कोट्स के जरिए आप अपनी खुशी पर अनमोल विचार को सबके साथ साझा करने में सफल रहेंगे।
नीचे स्क्रॉल करें
लेख में पढ़ें बेहतरीन खुशी कोट्स, शायरी और खुशी पर अनमोल विचार।
75+ Happy Quotes In Hindi: खुशी पर कोट्स | Happy Shayari | हैप्पी कोट्स | Happiness Thoughts In Hindi
इस लेख में हम न सिर्फ खुशी कोट्स साझा कर रहे हैं, बल्कि खुशी पर अनमोल विचार और कई सारी शायरी भी लेकर आए हैं। यहां 50 से भी ज्यादा कलेक्शन हैं, और इसमें हमने कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के कोट्स भी शामिल किए हैं। ऐसे में यहां से आप अपनी पसंद के अनुसार हैप्पी लाइफ कोट्स चुनकर अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस या अपने दोस्तों के साथ मैसेज के जरिए साझा करके उन्हें भी खुश कर सकते हैं। तो बिना देर करते हुए स्क्रॉल करके पढ़ें खुशी पर अनमोल विचार और कोट्स।
- इस जिंदगी में सिर्फ एक ही खुशी है, प्यार करना और किसी का प्यार पाना। – जॉर्ज सैंड
- हमारे जीवन का उद्देश्य प्रसन्न रहना है। – दलाई लामा
- खुश रहना कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं हो सकता। – लिली पुलित्जर
- खुशी वो है जब जो आप सोचते हैं, आप जो कहते हैं और आप जो करते हैं, इनमें समरसता होगी। – महात्मा गांधी
- जिंदगी एक रोलर कोस्टर की तरह है, इसे जिएं, खुश रहें, जिंदगी के मजे लें। – एवरिल लेविन
- आपकी जिंदगी में खुशी आपके विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। – मार्कस ऑरेलियस
- जहां महत्त्वाकांक्षाएं खत्म होती हैं, वहीं खुशियों की शुरुआत होती है। – थॉमस मर्टन
- लोगों को छोटी-छोटी चीजों में अपनी खुशी खोजनी चाहिए, जैसे कि परिवार। – अमेंडा बायंस
- खुशी, साहस का ही एक रूप है। – जॉर्ज होलब्रुक जैक्सन
- खुशी की तलाश दुख के मुख्य कारणों में से एक है। – एरिक हॉफर
- खुशी का राज आजादी, आजादी का राज हौसला है। – कैरी जोंस
- किसी अन्य को खुश करने के प्रयास का ही फल खुशी है। – ग्रेटा ब्रूकर पामर
- खुशी या दुख, जिस चीज से हम प्रेम से बंधे हैं उसकी गुणवत्ता पर पर निर्भर करता है। – बारूच स्पनोजा
- फिलोस्फी का सार यही है कि एक शख्स को ऐसे जीना चाहिए कि उसकी खुशी बाहर की वस्तुओं पर कम निर्भर करती हो। – एपिकटीटस
पढ़ते रहें, खुशी पर अनमोल विचार
- जिसे आप चाहते हैं उसे पाना सफलता है, जो मिले उसे चाहना ही खुशी है। – डब्ल्यू. पी. किन्सेला
- आपके सिवा आपकी खुशियों को कोई और नियंत्रित नहीं कर सकता। इसलिए आपके पास शक्ति है अपने आप में या अपने जीवन में कुछ भी बदलने की। – बारबरा डीएंजेलिस
- खुशी वो नहीं जो आप भविष्य के लिए टाल दें, ये कुछ ऐसा है जिसकी रचना आप वर्तमान के लिए तैयार करते हैं। – जिम रोन
- मानव त्रासदियों से ध्यान भटकाना खुशी है। – जे. एम. रेइनोसो
- कामयाबी के हर्ष और रचनात्मक प्रयासों के रोमांच में ही खुशी है। -फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट
- अगर आपको एक घंटे की खुशी चाहिए तो कुछ देर झपकी ले लें। अगर आपको एक दिन की खुशी चाहिए तो कहीं मछली पकड़ने के लिए चले जाएं। अगर आपको सालभर की खुशी चाहिए तो संपत्ति के वारिस बन जाएं और अगर आप जीवन भर के लिए खुशी चाहते हैं, तो दूसरों की मदद करें। – चीनी कहावत
- खुशी प्यार, मेहनत और किस्मत का बेहद ही संतुलित संयोजन है। – मैरी विलसन लिटल
- प्रसन्नता स्वयं पर निर्भर करती है। – एरिस्टोटल
- किसी को भी खुशी फैलाए बिना या खुशी का कारण बने बिना उसका आनंद लेने का अधिकार नहीं है।- हेलन केलर
- अगर आपकी खुशी इस बात पर निर्भर करती है कि कोई और क्या करता है, तो मुझे लगता है कि आपको कोई समस्या है। – रिचर्ड बाक
- ‘खुशी’ शब्द अपना अर्थ ही खो देगा अगर उसे दुख से संतुलित ना किया जाए। – कार्ल जंग
- खुशी, जो है उसे स्वीकारने की एक क्रिया है। – वर्नर इहार्ड
- मूर्ख इंसान खुशियां दूर तलाशता है, जबकि समझदार उसे पास में ही पा लेते हैं। – जेम्स ओपनहाइम
- खुशियां बांटने का कोराबार है अपना,
कोई लौटाता नहीं इसलिए घाटे में रहते हैं।
- जिंदगी में हमेशा हंसते मुस्कुराते रहो,
क्या पता आपकी खुशी में किसी और की खुशी छिपी हो।
- खुशी कोई चीज नहीं जो रास्ते में पड़ी मिल जाए,
ये तो अपने कर्मों और नियत से नसीब होती है।
स्क्रॉल करें
- जिंदगी में खुश रहना है, तो अपना लो ये मंत्र,
कभी ना रखो किसी से उम्मीदें न ज्यादा ना कम।
- जिंदगी में अगर पानी है खुशी,
तो लोगों की बातों को नजरअंदाज करना सीख लो जी।
- सुना है, दुख में कोई साथ नहीं देता,
इसलिए हमेशा खुश रहने की कोशिश करते हैं।
- जो दूसरों की खुशियों में ढूंढ ले अपनी खुशी,
दुनिया में उससे खुशकिस्मत कोई नहीं।
- इस दुनिया में खुशी और मुस्कुराहट ही एकमात्र ऐसा खजाना है,
जिसे जितना बांटो वो और बढ़ता जाएगा।
- माना सबको खुश रखना हमारे बस में नहीं,
लेकिन कभी किसी के दुख का कारण भी ना बनें।
- जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही मुंह मीठा किया जाए,
आप अपने जुबान की मिठास से भी किसी के चेहरे पर खुशी ला सकते हैं।
- कामयाबी पाने पर कुछ पल के लिए आप खुश हो सकते हैं,
लेकिन अगर आप खुश रहेंगे तो कामयाबी खुद आपके पास चली आएगी।
- जिंदगी में खुश रहना है तो गांठ बांध लो ये मंत्र,
पैसा हो पास तो उसे जेब में रखना दिमाग में नहीं।
- इन छोटी-छोटी खुशियों से ही तो जिंदगी की गाड़ी चलती है,
वरना ख्वाहिशों का क्या है वो तो वक्त के साथ बदलती रहती हैं।
- शर्तों पर जीने वालों को खुशी कभी नहीं मिलती,
जो दूसरों के लिए शर्तें बदल दे उनके नसीब में होती है सच्ची खुशी।
- इस दुनिया में उदास होने के लिए हजारों वजह हैं,
लेकिन बेवजह खुशी में झूमने का मजा ही कुछ और है।
- खुशी के लिए काम करने से खुशी कभी नहीं मिलती,
लेकिन खुश होकर काम करने से खुशी साथ नहीं छोड़ती।
- जिंदगी में जब कभी गम रुलाने लगे,
तो इतना मुस्कुराओ कि गम को शर्म आने लगे।
- जिंदगी में सबसे ज्यादा खुशी उस जीत से मिलती है,
जिसमें आपके हारने की लोग शर्त लगाए बैठे होते हैं।
- मुस्कान इस प्रकृति का सबसे बड़ा तोहफा है,
एक थके हुए इंसान के लिए विश्राम तो उदासी के लिए सुरमई प्रकाश है।
- जिंदगी में गर रहना है खुश,
तो उन्हें माफ कर दो, जिन्हें भूल नहीं सकते,
और भूल जाओ उन्हें, जिन्हें माफ नहीं कर सकते।
- न जानें क्यों इंसान खुद से नाराज रहता है,
खूबियों का भंडार है उसके पास,
फिर भी दूसरों में अपनी खुशियां तलाशता है।
- जो पल आपको खुशी दे,
वही पल आपकी जिंदगी है।
पढ़ते रहें खुशी कोट्स
- इस दुनिया में वही इंसान खुश है सबसे ज्यादा,
जो खुद से पहले दूसरों की खुशियों को दे बढ़ावा।
- असफलता के डर से कभी कोई काम ना छोड़ें,
ईमानदारी से काम करने वालों का रास्ता खुशी ढूंढ़ ही लेती है।
- जो आपकी खुशी के लिए मान ले हार,
उससे जीत कर भी आप कभी जीत नहीं सकते।
- पल-पल में प्यार और हर लम्हा खुशी है,
इसे समझ लो तो यही याद यही जिंदगी है।
- अगर जिंदगी में खुशी है पाना तो ये तीन रास्ते अपनाना,
मुस्कुराना, शुक्रराना, कभी किसी का दिल ना दुखाना।
- जब आप खुद खुश रहोगे तो ही औरों को खुशी दे पाओगे,
क्योंकि आप दूसरों को सिर्फ वहीं चीज दे सकते हो जो आपके पास हो।
- जो सजा ले चेहरे पर मुस्कुराहट का गहना,
उसे किसी और साज-श्रृंगार की जरूरत नहीं।
- जिसका नसीब अच्छा हो वो खुशनसीब नहीं,
बल्कि जो अपने नसीब से खुश हो वही खुशनसीब होता है।
- सुख और दुख जिंदगी में साथ-साथ चलते हैं,
एक के थक जाने पर दूसरा उसकी जगह ले लेता है।
- जब भी किसी से मिलो तो मुस्कान के साथ मिलो,
क्योंकि मुस्कुराहट से ही प्यार की पहली शुरुआत होती है।
- जिंदगी में दूसरे क्या सोचते हैं ये फिक्र करना छोड़ दो,
बस उस एक इंसान को खुश रखो जिसे हर रोज आइने में देखते हो।
- मेरे लिए वो हर दिन खुशी से भर जाता है,
जब भी मां के चेहरे पर खुशी की झलक पा लेता हूं।
- जो बिना स्वार्थ के दूसरों की मदद को तत्पर रहे,
इस दुनिया में वही है सबसे खुशहाल व्यक्ति।
- अपने जीवन के हर पल को खुशियों से इतना भर दो
कि देखने वाला भी सोचने को मजबूर हो जाए कि किस बात की खुशी है।
- हर शाम सिर्फ सूरज नहीं आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती जाती है,
इसलिए इसे यूं ही जाया ना करें और खुश रहें।
- खुशी का अर्थ ये नहीं कि जिंदगी में सब कुछ सही हो,
इसका अर्थ तो ये है कि आप उन परेशानियों से ऊपर उठ चुके हो।
- अंधेरी रात के बाद सुबह का उजाला जरूर आता है,
वैसे ही दुख चाहे कितना भी हो,
उसके बाद खुशी का दरवाजा खुल ही जाता है।
- जिंदगी में चाहे कितने ही दुख हो हमेशा हंसते मुस्कुराते रहिए,
देखना एक दिन आपकी खुशियों से जलकर परेशानी भी अपना रास्ता बदल लेगी।
- मेरी खुशियों का बस एक ही राज है,
मुझे दूसरों से उम्मीदे व अपेक्षाएं ना के समान हैं।
- आप कौन हो या आपके पास क्या है,
इस पर खुशी कभी निर्भर नहीं करती,
ये तो आपकी सोच से जुड़ी होती है।
- हर पल को जी भर जियो और खुश रहो,
क्योंकि जब आप गुजरे समय को सोचने में व्यर्थ करोगे,
तो आज जो समय है वो भी आपके हाथों से फिसल जाएगा।
- आपकी खुशियों से भरी जिंदगी ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है।
- जिंदगी में मुश्किलें तो कई हैं फिर भी होंठों पर मुस्कान बरकरार है,
जीना तो हर हाल में है ही तो फिर मुस्कुराते हुए जीने में भला क्या नुकसान है।
- प्रसन्नता उस चंदन के समान है जिसे दूसरों के माथे पर लगाने से अपनी उंगलियां भी महकने लगती हैं।
- खुशियों के लिए वजह तलाशना व्यर्थ है,
जो बेवजह खुश रहे वही सच्ची खुशी है।
- दिल खोल कर मुस्कुराओ चाहे जितना भी गम है,
इस दुनिया में भला किसको टेंशन कम है,
अच्छाई और बुराई दोनों ही भ्रम हैं,
इस जिंदगी नाम में ही कभी खुशी तो कभी गम है।
- जिंदगी को जीने का सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले हमेशा खुश रहते हैं।
सुखी जीवन का मूल मंत्र ही आंतरिक खुशी है। अगर आप खुश होंगे तो अपने आसपास के लोगों को भी खुश रख पाएंगे। इसलिए अपनी परेशानियों को थोड़ा झिटक कर मुस्कुराहट से नाता जोड़िए और देखिएगा जिंदगी की उलझनें एक-एक कर खुद सुलझने लग जाएंगी। हम उम्मीद करते हैं खुशी पर शायरी का हमारा यह आर्टिकल आपके मन को सुकून पहुंचाने में सफल रहा होगा। इस लेख में दिए गए खुशी पर अनमोल विचारों और कोट्स को आप अपने दोस्तों, परिवार वालों व रिश्तेदार से भी साझा कर सकते हैं। यकीन मानिए, ये खुशी कोट्स उनके जीवन में भी खुशियों के फूल बिखेरने में सफल रहेंगे। इस तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए स्टाइलक्रेज से जुड़े रहें और हमेशा खुश व हंसते-मुस्कुराते रहिए।