विषय सूची
व्यस्त भरे दिन के बाद अपने प्रियजनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए शुभरात्रि संदेश भेजना अच्छा तरीका हो सकता है। अब आप सोचेंगे कि ऐसे प्रेरक संदेश लाए कहां से, तो इस काम में स्टाइलक्रेज आपकी मदद कर सकता हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ही शायरी, मैसेज व गुड नाइट कोट्स लेकर आए हैं, जो आपके प्रियजनों को यह एहसास दिलाएंगे कि आप उनका कितना ध्यान रखते हैं। ये गुड नाइट मैसेज उनकी नींद को और ज्यादा सुखद बना सकते हैं।
सबसे पहले हम हस्बैंड व बॉयफ्रेंड के लिए कुछ खास गुड नाइट शायरी दे रहे हैं।
पति या बॉयफ्रेंड के लिए
1.अंधेरी रात में जैसे चांद न्यारा लगता है,
तेरा चेहरा मुझे वैसा ही प्यारा लगता है,
क्या हुआ अगर आप अलग हैं हमसे,
मुझे ये चेहरा इस रात का सहारा लगता है।
शुभ रात्रि
2.ठंडी हवा के जैसे तुम मुझे छूकर जाते हो,
जब भी मैं आंखें बंद करूं तुम नजर आते हो,
इंतजार रहता है हर पल तेरे आने का मुझे,
जैसे तुम हर रात मेरे सपनों में आते हो।
शुभरात्रि
3. तेरी यादों और तेरे ख्वाबों में खो जाती हूं,
तू पास होता है, तो तेरी खुशबू से मदहोश हो जाती हूं,
मेरे हमदम छुपा ले अपने दामन में मुझे,
आकर दामन में सपनों की दुनिया में खो जाती हूं।
शुभरात्रि
4. अंधियारी रात में सुकून से सो जाओ,
बंद करो अपनी आंखें और मीठे सपनों में खो जाओ।
शुभरात्रि
5. थकान भरा दिन ढल गया,
ये रोशनदान बुझा दीजिए,
सो जाइए इस सुहानी रात में,
गम का अंधेरा हटा दीजिए।
6. अक्सर ही तू मेरे सपनों में आता है,
सपनों में आकर मेरे दिल को छू जाता है,
मन करता है कि तेरे सपनों में ही खो जाऊं,
इस कदर तू मेरी रूह और ख्यालों में समाता है।
शुभरात्रि
7. सुहानी-सी इस रात में, प्यारे-प्यारे सपनों में खो जाइए,
अपनी पलकों को बंद करके, बादल के बिस्तर पर सो जाइए।
शुभरात्रि
8. हकीकत में तो तू मुझसे बहुत दूर है,
हमारे साथ ये हालात भी बहुत मजबूर है,
सपनों में रोज आते हो तुम मेरे,
देख मेरे सपनों में भी तेरा सुरूर है।
गुड नाइट
9.आसमां को सबसे प्यारा चांद है,
और मेरे लिए सबसे प्यारे आप हैं,
आ जाओ अब पास मेरे बुलाने से,
मेरे हमदम मेरे हमराज आप हैं।
गुड नाइट
10. चांद को प्यारी चांदनी और चांदनी को प्यारी रात,
सपनों में हो जब तुम मेरे, उस रात की क्या बात।
गुड नाइट
पुरुष मित्र के लिए गुड नाइट कोट्स के बाद हम यहां महिला मित्र के लिए गुड नाइट शायरी के रूप में कुछ खास अल्फाजों को चुन कर लाए हैं।
पत्नी या गर्लफ्रेंड के लिए
1. जाने क्या कशिश है, तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती,
जितनी भी हो सुहानी रात, पर तेरे बिना नहीं कटती।
गुड नाइट
2. ये तारे ये आकाश मानो सारा जहां हो अपना,
अमन, सुकून और प्यार हो देखो ऐसा सपना।
शुभरात्रि
3.मैं शायर बन गया तेरा चेहरा देखकर,
मैं आशिक बन गया तेरे तेवर देखकर,
न जाने क्यों मैं सो नहीं पाता हूं रातों में,
अब नींद नहीं आती बिना तेरी तस्वीर देखकर।
शुभ रात्रि
4. आज चाहत है मुझे तेरी बांहाें में सोने की,
वरना तनहाई मैं तो हम रोज सोते हैं।
गुडनाइट
5.तुझे मेरे प्यार करने का एहसास नहीं होता,
तेरी यादों का दर्द मुझसे बर्दाश्त नहीं होता,
हमने तो सोना ही छोड़ी दिया तेरे ख्यालों में,
और एक तू है जिसे सो कर भी मेरा ख्वाब नहीं आता।
शुभ रात्रि
6. मुझे कब से इस रात का इंतेजार है,
हर तरफ तेरा नशा तेरा खुमार है,
सपनों में रोज आती हो तुम मेरे,
इसलिए, अब मैं नींद के इंतेजार में हूं।
शुभ रात्रि
7. आज की रात कुछ खास हो जाने दे,
सपने में तुझसे मेरी मुलाकात हो जाने दे,
एक तू ही मेरी जिंदगी में सब कुछ है,
आज मुझे अपनी बाहाें में सो जाने दे।
गुड नाइट
8. दुआ करता हूं खुदा से कि तेरी किस्मत में खुशियां लिख दे,
सपने में ही नहीं इन खुशियों पर हकीकत में भी तेरा हक दे।
शुभ रात्रि
9. दिन का ये सफर खत्म हो गया,
सूरज भी देखो रात की गोद में सो गया,
आ जाना सपनाें में मेरे हमसफर,
देख मेरा वजूद भी आज तेरा हो गया।
गुड नाइट
10. दुआ करता हूं कि मेरे साथ आखरी सांस तक तुम हो,
रुकसत हो राह हूं दुनियां से जब उस हालात तक तुम हो,
आगोश में भर कर अपनी, कर देना रुक्सत मुझे दुनियां से,
क्योंकि तुम ही मेरी जिंदगी और तुम ही कायनात हो।
शुभ रात्रि
कहते हैं कि दुनिया में अगर कोई सबसे करीब होता है, तो वो हैं आपके दोस्त। यहां पर हम आपके दोस्तों के लिए कुछ विशेष गुड नाइट शायरी दे रहें हैं, जो उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मददगार हो सकते हैं।
दोस्तों के लिए गुड नाइट विशेस
1. तेरे जैसा दोस्त होना शायद मेरी तकदीर है,
खुशनसीब इंसान हूं मैं, कि मेरे हाथ में ये लकीर है।
शुभ रात्रि मेरे दोस्त
2. मेरी हैरान जिंदगी को बदलने का कोई भरोसा नहीं था
पर क्या पता था तेरे जैसा दोस्त, मेरी जिंदगी बदल देगा।
गुड नाइट दोस्त
3. बिना कहे जो सब समझ जाता है,
हुआ जो दर्द मुझे तो खुद सह जाता है,
कितना भी दूर हो तू पर अपना फर्ज निभाता है,
मेरा यार मेरा सच्चा दोस्त तू ही कहलाता है।
शुभरात्रि मेरे यार
4.लाेग कम नहीं हैं दुनिया में, जो कहने को दोस्त बन जाएं।
पर तेरे जैसा निभाने वाला दोस्त नसीबों से मिलता है।
गुडनाइट मेरे दोस्त
5. दोस्ती की यादों से भरी है ये जिंदगी,
दोस्तों के करम से भरी है ये जिंदगी,
दोस्त न होते तो कुछ भी न होता,
दोस्त हैं तो मानों महकती है ये जिंदगी।
शुभरात्रि मेरे दोस्त
6. बहुत आसानी से मिल जाते हैं, दोस्त इस दुनिया में
पर दोस्ती निभाने वाला हर किसी को नहीं मिलता।
गुडनाइट दोस्त
7. आसमान में चमकता चांद होती है दोस्ती,
सुख-दुख में अपनों की पहचान होती है दोस्ती,
रूठने और मनाने की जंग में जो खुद हार जाए,
दिलों में यारों के बेइंतेहा होती है दोस्ती।
शुभरात्रि मेरे दोस्त
8. इश्क और दोस्ती में फर्क बस इतना है,
कि इश्क दूसरे की मुहब्बत बन जाता है,
और दोस्त दोस्ती में फना हो जाता है।
गुडनाइट दोस्त
9. जिसका कोई मोल नहीं वो है दोस्ती,
जो कभी साथ न छोड़े वो है दोस्ती,
न मानों तो बस अल्फाज है दोस्ती,
मानों तो ये पूरा जहान है दोस्ती।
शुभ रात्रि
10. तेरी दोस्ती की तारीफ में मैं क्या लिखूं मेरे दोस्त,
समंदर-सी स्याही और आसमां सा कागज भी कम लगता है।
गुडनाइट दोस्त
यहां पर हम आपको आपके सहकर्मियों के लिए सकारात्मक सोच के लिए गुड नाइट मैसेज बता रहे हैं।
सहकर्मियों के लिए गुड नाइट कोट्स
1. जैसे फूल की तारीफ उसकी सुन्दरता से नहीं उसकी खुशबू से होती है,
वैसे ही इंसान की पहचान उसके दिखावे से नहीं उसके काम से होती है।
गुडनाइट
2. लक्ष्य बना कर अपना काम करो,
क्योंकि बिना लक्ष्य के किया गया काम, सफलता को प्राप्त नहीं होता।
शुभरात्रि
3. सब्र और सहनशीलता वो अंदरूनी ताकत हैं,
जो कमजोर को भी पहाड़ तोड़ने की शक्ति दे देती हैं।
शुभ रात्रि
4. आप और आपके ख्याल अगर किसी की समझ से परे हैं तो हैरान न हों,
क्योंकि, ऊंचे ख्यालात समझने के लिए अच्छा दिमाग हर किसी को नसीब नहीं होता।
गुडनाइट
5. मुश्किलें अंधेरी रात के जैसी हैं, उसे देखकर चिंता मत करो,
अंधियारी रातों में चांद के जैसे चमकदार बन दूसरों का सहारा बनो।
शुभ रात्रि
6. मुश्किल हालातों से डरो नहीं, उनसे सीखना शुरू करो,
क्योंकि मुश्किल हालात आपकी जिंदगी में तजुर्बा लेकर आते हैं,
और तजुर्बा ही सफलता की पहली सीढ़ी है।
गुड नाइट
7. हर कठिन समय बदल जाता है, सफलता की सूरत में,
अगर मन उस वक्त से लड़ने के लिये तैयार हो जाए।
शुभ रात्रि
8. आलस और दूसरों की बुराई को छोड़कर अपने काम में हमेशा ईमानदारी और खुद भर भरोस रखें,
क्योंकि आलस और दूसरों की बुराई वो दुश्मन हैं, जो आपको बेहतर और सफल बनने से रोकता हैं।
शुभ रात्रि
9. मत देखो बुराई दूसरों के स्वभाव में,
अगर सफल होना है, तो खुद का चरित्र सुधारो।
गुड नाइट
10. मुसीबत से कभी भी भागने की कोशिश न करो,
बल्कि निपटने के लिए तैयार रहो,
ये वो दवा है, जो कभी भी हारने वाली बीमारी को पास नहीं आने देती।
गुड नाइट
आप इन गुड नाइट शायरी, गुड नाइट मैसेज, गुड नाइट कोट्स या फिर गुड नाइट विशेस के जरिए अपने रिश्ते को और मजबूत कर सकते हैं। अगर आपके पास भी इसी तरह के कुछ प्यार भरे, मजेदार और दूसरों को प्रेरित करने वाले गुड नाइट मैसेज या शायरी है, तो उसे हमारे साथ जरूर शेयर करें। साथ ही आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें जरूर बताएं। आप अपने सुझाव नीचे दिए कमेंट बॉक्स के जरिए हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।
और पढ़े:
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.