विषय सूची
हर रिश्ता अहम होता है और उससे भी ज्यादा अहम होता है उस रिश्ते से बंधा इंसान। यही वजह है कि किसी अपने या करीबी के दूर जाते वक्त यह जुदाई काफी दर्द देती है। इस दर्द को बयान करना बहुत मुश्किल है। कहना भले ही काफी कुछ चाहो, लेकिन पता नहीं क्यों कुछ कह नहीं पाते हैं। अगर आप भी किसी अपने से बिछड़ते वक्त ऐसा ही महसूस कर रहे हैं, तो स्टाइलक्रेज के इस लेख में शामिल अलविदा शायरी और अलविदा स्टेटस काफी काम आएंगे। इनकी मदद से आप बेझिझक अपने मन की बात अपने करीबी साथी या मित्र को कह सकते हैं।
पढ़ते रहें लेख
तो आइए, सबसे पहले हम दिल को छू लेने वाले कुछ अलविदा कोट्स जान लेते हैं।
Heart Touching Good Bye Quotes in Hindi
दिल को छू लेने वाली गुड बाय शायरी कुछ इस प्रकार हैं:
1. जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं,
तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं,
इसलिए, तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है।
2. कुछ दिन साथ चलने वाले,
थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी,
मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा।
3. न कहा न कुछ सुना, बस चुपके से चल दिए,
मोहब्बत के उन्होंने सारे मायने बदल दिए,
अब तो तन्हा गलियों में गुजरेगी हर शाम,
मर भी गए, तो भी नहीं भूलेंगे उनका नाम।
4. पास थे, तो रोने की वजह बनते थे,
दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप।
5. दोबारा मिलें जिंदगी में यह दुआ करेंगे,
दूर रहकर भी नजदीक होने की चाह करेंगे।
6. माफ करना मुझे दूर तो जाना पड़ेगा,
पास होकर भी तुम्हे अब भूल जाना पड़ेगा।
7. वो शाम सुहानी थी जो गुजरी तेरे साथ,
बिन तेरे अब कैसे कटेगी सारी रात,
समझ लो तुम भी यह मजबूरी है दिल की,
नहीं गए, तो कैसे कल फिर होगी मुलाकात।
8. तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है,
आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है।
9. यार तेरी दोस्ती को सलाम है,
अलविदा कहकर भी हंसा दिया,
यह बस तेरी यारी का कमाल है।
10. ताउम्र तेरे साथ बीती रातों को फिर याद करेंगे,
कह सकें अलविदा तुझसे इसलिए मेरे यार,
आंसू का एक भी कतरा बहाए बिना बात करेंगे।
11. रूठा जमाना जिंदगी भी रूठी,
तभी तो तेरे-मेरे बीच ये दूरी छूटी,
समझ लेना तुम है ये मेरी मजबूरी,
वरना न आने देता तेरे-मेरे बीच यह दूरी।
12. करीब आते-आते तू कुछ दूर सा हो गया है,
शाम को अलविदा कह तू कहीं गुम सा गया है,
चाहता हूं मैं करीब होने का एहसास तेरे पर,
खुशी के खातिर तेरी तुझे अलविदा कह गया हूं।
13. खुश हूं फिर भी ये आंखे नम हैं,
न चाहते हुए भी दूर जाने का गम है।
14. दूर जाने की खबर सुनकर ये धड़कने रुक जाती हैं,
अलविदा कहने के वक्त यार मेरी आंखें भर आती हैं।
15. तुम्हे तब भी खास कहा जब तुम पास थे,
दूर कितना भी हो जाऊं तुम पास ही रहोगे।
अलविदा मेरे दोस्त!
16. दर्ज करो पते उनके सब ओहदों के साथ,
न जाने कौन भूले या फिर याद आए कौन।
17. अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा,
अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा।
18. साथ रहकर तूने संभाला है इतना,
अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।
19. न जाने अब मुलाकात हो न हो,
जिंदगी में फिर बहार हो न हो,
जाते-जाते मुस्कुरा दो कम से कम,
दोबारा इस मुस्कराहट का दीदार हो न हो।
20. न हो दाखिल मेरे ख्वाबों में इस तरह,
क्योंकि, यह ख्वाब बस मेरा जागने तक ही है।
गुड बाय।
21. अब हलचल है दिल में नई उम्मीद की तलाश के लिए,
कहना पड़ेगा अलविदा नई मंजिल की तलाश के लिए।
22. वक्त से बड़ा कोई मरहम नहीं,
वक्त से बड़ा कोई दर्द भी नहीं,
न चाहते हुए भी दूर कर देता है ये,
वरना, कौन कमबख्त अलविदा कहता।
23. अजीब यादें हैं तेरे इश्क की,
जो ये तेरा ही इंतजार करती हैं,
अलविदा कहते वक्त बेकरार करती हैं।
24. गम देना पर आंसू मत देना,
प्यार के बदले धोखा मत देना,
जो चाहे मांग लो पर जिंदगी में,
पर कभी अलविदा मत कहना।
25. वो हमें छोड़ कर क्या चले,
ख्वाबों का आशियाना टूट गया,
बड़ी जालिम थी वो रात जब,
वो अलविदा कहकर जाना भूल गया।
26. न चाहते थे कहना अलविदा फिर भी कहना पड़ेगा,
न चाहते थे दूर जाना तुमसे फिर भी जाना पड़ेगा,
मुकम्मल इश्क के खातिर ऐ मेरे हमदम,
दर्द ए जुदाई का कड़वा जहर हमें पीना ही पड़ेगा।
आगे पढ़ें लेख
हार्ट टचिंग अलविदा कोट्स के बाद लेख के अगले भाग में अब हम फनी गुड बाय कोट्स के बारे में जानेंगे।
Funny Good Bye Quotes in Hindi
फनी गुड बाय कोट्स और अलविदा शायरी कुछ इस प्रकार हैं:
1. जब तुम जाते हो, तो गुलिस्तां के सभी फूल झड़ जाते हैं,
संभलकर कहो अलविदा जाते-जाते पेड़ों से क्यों टकरा जाते हो।
2. जुदाई ने तेरी हमें जीते जी मार डाला है,
खिलौना समझ इस दिल को तोड़ डाला है,
बड़ी मुश्किल से संभाला है अरमानों को अपने,
एक दफा मिलना जरूर मम्मी ने मेरी अचार डाला है।
3. लिपट कर सीने से कह रही थीं वो आखिरी शामें,
अलविदा कहने से पहले जालिम गले तो लगा लेते।
4. ये वक्त भी बड़ा चालक है, जो मुझसे आज जीत गया,
अलविदा कहने के नाम पर वो मेरा बटुआ मुझसे लूट गया।
5. मत रखना गलतफहमी कि रोएंगे तेरे लिए,
बड़ी मुश्किल से मिली ये जिंदगी जीना जरूरी है,
जल्दी से कह दे अलविदा अब देर न कर,
और भी हैं लाइन में उनसे भी मिलना जरूरी है।
6. क्या सोचा बिन तेरे तड़पकर मर जाऊंगा,
मोहब्बत के लिए तेरे पैरों में गिड़गिड़ाउंगा,
जाना है तो जल्दी कर, जाने की अब देर न कर,
कम से कम अब तो खुलकर मुस्कुराउंगा।
गुड बाय।
7. सोशल मीडिया पर लगी डीपी बड़ी टाइट थी,
इसलिए दिल ने पकड़ी इश्क की फ्लाइट थी,
शुक्र हो आधार कार्ड का जिस पर हकीकत तेरी राइट थी,
देर लग गई यह समझने में मुझको क्योंकि,
आंखों में मेरे जल रही ट्यूबलाइट थी।
गुड बाय डियर।
8. काश अगर होता कहीं प्यार का इंश्योरेंस,
आगे बढ़ने से पहले प्रीमियम भरवा देता,
चलता रहता इश्क तो कोई खता न होती,
अलविदा कहने पर हर्जा-खर्चा तो ले आता।
गुड बाय प्रिये!
9. इश्क को बीच मझदार में छोड़ने वाली,
अलविदा कहने की भी तूने क्या अदा पाई है,
जा रही थी तो अकेले जाती ऐ हमदम,
साथ-साथ क्यों ले गई मेरी रजाई है।
10. मेरे इश्क का पहिया भी कुछ ऐसा अटक गया,
किया जो इजहार का मैसेज वो तेरी शादी तक लटक गया।
अलविदा प्रिये!
11. तेरे जाने का सुन अजब सी हालत हो गई है,
कुछ भी न खाना चाहूं फिर भी भूख बढ़ गई है,
रबड़ी-मलाई लाया था जो सब खा डाली है मैंने,
बस तेरे आने से पहले ही तो सब खत्म हो गई है।
गुड बाय दोस्त।
12. तुम्हे देख कर सभी फूल शर्मा जाते हैं,
तुम्हारे जाने से पहले ही यह मुरझा जाते हैं,
ऐसे घायल न करो अपनी दीवानी को ए-हमदम,
अलविदा कहने से पहले नहा क्यों नहीं आते हैं।
गुड बाय डियर।
13. जब कोई इंसान आपके लिए खास बन जाता है,
हर पल सोचना उसको एक एहसास बन जाता है,
तब जुदाई का गम और भी ज्यादा सताता है,
अलविदा कहने पर कसम से बहुत रोना आता है।
गुड बाय प्रिये।
14. तिरछी निगाहों से जो देखा उन्होंने,
तो हम मदहोश हो चले,
जब पता चला कि वो अलविदा कहने आए,
तो हम बेहोश हो चले।
15. न लग जाए नजर, इसलिए मेरे गालों पर काजल लगाती हो,
फिक्र इतनी, तो अलविदा के लिए नींबू-मिर्च का हार क्यों नहीं ले आती हों।
16. मोहब्बत का तराना बड़ा जोर से गाया था,
जब उन्हें हमने कभी अपना बनाया था,
अब जाकर एहसास हुआ बड़ी गलती थी ये मेरी,
तभी तो आज यहां अलविदा कहने आया था।
गुड बाय डियर।
17. गजब मुड़-मुड़ के वो हमें गौर से देखते रहे,
हम भी उन्हें बस एक टक देखते रहे,
यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहा,
आज कह दिया अलविदा, हम आज भी देखते रहे।
अलविदा प्रिय!
18. जब पहुंचे उनके दरवाजे पर,
दिल में खुशी और चेहरे पर हंसी थी,
खुला दरवाजा तो आंखों में आंसू दिल में बेबसी थी,
क्योंकि, मेरी उंगली उनके दरवाजे में फंसी थी।
गुड बाय हनी।
19. एक बार थाम कर हाथ छोड़ने का नहीं,
वादा किया जो एक दफा उसे तोड़ने का नहीं,
फिर भी तोड़ डाले कोई दिल आपका तो,
बिना हाथ-पैर तोड़े उसे छोड़ने का नहीं।
20. तेरे जाने की खुशी में बीच सड़क पैमाना भर लिया,
उतने में ही कहीं से पुलिस आई और मुझे धर लिया।
21. न होता दीदार तेरा न इश्क में दीवाना होता,
न पकड़ा होता हाथ तेरा न मैं काना होता।
गुड बाय प्रिय।
22. अलविदा कह रहा हूं तुमसे मैं,
अब तमन्ना को बाकी न रही है,
चली आना तुम भी पीछे-पीछे मेरे,
यहां से सीधी बस मेरे शहर जा रही है।
गुड बाय।
23. इश्क में वफाई का गजब इनाम मिला,
यादों की कश्ती को आंसुओं का सैलाब मिला,
बयां किया दर्द ए दिल का हाल जो उन्हें,
बदले में उनसे मुझको बस झंडूबाम मिला।
अलविदा मेरे हमदम!
24. जाते-जाते आंसुओं की बरसात होगी,
तेरे जाने के बाद फिर काली रात होगी,
बिना छतरी लौटाए गर चली गई तुम,
जा तेरे पूरे बदन में खुजली सारी रात होगी।
25. दोस्त तेरी जिंदगी में कभी गम न आए,
खुशियां बेहिसाब हों कोई अड़चन न आए,
हर तमन्ना पूरी करे खुदा तेरी इतनी कि,
पैसे तू भरे और पिज्जा हम दोस्त मिलकर खाएं।
गुड बाय मेरे दोस्त।
26. लाल बिंदी के साथ जो तूने पहनी सफेद साड़ी,
लगती हो तुम एक दम एम्बुलेंस वाली गाड़ी,
वो तो देती है कम से कम घायलों को जिंदगी,
तुम गुड बाय कह घायल करती हो और बढ़वा देती हो दाढ़ी।
गुड बाय डियर।
लेख के माध्यम से आपने हार्ट टचिंग अलविदा स्टेटस और फनी गुड बाय कोट्स पढ़ें। उम्मीद है कि दिल को छू लेने वाली ये शारियां और कोट्स आपको काफी पसंद आए होंगे। ऐसे में अगर आप भी शायरी या कोट्स के जरिए अपने किसी मित्र या प्रेमिका को अलविदा कहना चाहते हैं, तो बेशक इन शारियों को इस्तेमाल में ला सकते हैं। इनकी मदद से आप अपने मन की भावनाओं को आसानी से दूसरे तक पहुंचा पाएंगे। अगल-अलग स्थिति और मौकों के लिए शायरियां पाने के लिए पढ़ते रहें स्टाइलक्रेज।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.