विषय सूची
जब गर्लफ्रेंड का जन्मदिन नजदीक आ जाता है, तो हर बॉयफ्रेंड उसके जन्मदिन को खास बनाने की तैयारी में जुट जाता है। इस तैयारी को और भी खास बनाया जा सकता है, अगर जन्मदिन की शुरुआत में ही दिल छूने वाले कोट्स के जरिए जन्मदिन की शुभकामना दी जाएं। इससे प्रेमी और प्रेमिका के रिश्ता में मजबूती बने रहेगी। इन्हीं बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के प्यार को ध्यान में रखते हुए स्टाइलक्रेज गर्लफ्रेंड के जन्मदिन के लिए बेस्ट कोट्स लेकर आया है। इस लेख में हम गर्लफ्रेंड के जन्मदिन के लिए रोमांटिक, फनी और हार्ट टचिंग शायरी बता रहे हैं।
नीचे स्क्रॉल करें
चलिए जानते है कि गर्लफ्रेंड के लिए हैप्पी बर्थडे शायरी में क्या-क्या लिखा जा सकता है।
गर्लफ्रेंड के लिए हैप्पी बर्थडे शायरी – Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi
अगर आप गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर पुराने शायरी भरे मैसेज भेज-भेज कर बोर हो चुके हैं, तो हम ताजगी से भरी बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं। इन्हें आप न सिर्फ मोबाइल पर टाइप करके अपनी गर्लफ्रेंड को भेज सकते हैं, बल्कि ग्रीटिंग पर लिखकर भी अपने प्यार को इजहारा कर सकते हैं। सबसे पहले हम गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक बर्थडे विशेज की शायरियां बताएंगे।
गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक बर्थडे विशेज- Romantic Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi
गर्लफ्रेंड के साथ ज्यादा रोमांटिक बातें करने वालों के लिए हम नीचे कुछ बेहतरीन रोमांटिक बर्थडे कोट्स बता रहे हैं, जिससे गर्लफ्रेंड और आपके बीच प्यार बढ़ सकता है। इनमें से कुछ सबसे अच्छी गर्लफ्रेंड के लिए बर्थडे शायरी इस तरह है:
- जन्मदिन का हर लम्हा मुबारक हो,
तुम्हारे नाम से ताज महल जैसी इमारत हो,
शुरू कर देंगे महल बनाना,
गर आपकी इजाजत हो।
हैप्पी बर्थडे
- तुम मेरे सपनों की तरह हो,
जो हर पल आंखों में रहती हो,
चुप रहकर भी तुम,
आंखों से बहुत कुछ कहती हो।
- हमारे बीच प्यार का रिश्ता कुछ ऐसा है,
जो हर किसी को दिखता है,
हर कोई हमारे प्यार से
बहुत कुछ सीखता है।
- जन्म-जन्म का साथ हो हमारा,
हर जन्मदिन खास हो तुम्हारा,
हैप्पी बर्थडे
- सांसों में बस गई हो,
जैसे तुम ही सांस हो,
हर पल सुनाई देती हो,
जैसे दिल की आवाज हो।
- मेरी आंखें हर वक्त तुम्हें देखना चाहती हैं,
देखे बिना तुम्हें ये रह नहीं पाती हैं।
- तुम्हारा दीदार करते ही प्यार हो गया था,
देखते ही देखते तुम्हें मैं खो गया था,
इतनी मदहोश हैं तुम्हारी आंखें,
जिन्हें देख मैं तेरा हो गया था।
- मेरी दिल में तुम रहती हो,
मेरे सांसों में तुम बहती हो,
फिर क्यों मुझसे प्यार है नहीं,
हर वक्त कहती हो।
- खुशनसीब हूं मैं जो मुझे तुम मिले,
इसलिए हमारे प्यार में नहीं कोई शिकवा गिले।
- मुझे प्यार तुझसे है,
ऐतबार तुझसे है,
मेरे जीने का
सार तुझसे है।
- हर लम्हा खुशहाल हो,
जीवन में बेपनह प्यार हो,
हर साल तुम्हारा जन्मदिन,
तुम्हारे लिए एक बड़ा त्यौहार हो।
- इस जन्मदिन तुम्हारे हर सपने पूरे हो जाएं,
आज के सारे अरदास तुम्हारे नाम आए,
कोई जुदा न कर सके हमें,
ऐसा हमारा रिश्ता हो जाए।
हैप्पी बर्थडे माय लव
- ताउम्र प्यार करेंगे,
खुशियों से जीवन भरेंगे,
अब तो जीना भी तुम्हारे साथ है,
और तुम्हारे साथ ही मरेंगे।
- अब हर पल तुम्हारे साथ बिताना है,
खुशियों से तुम्हारा जीवन सजाना है,
जन्मदिन तो एक बहाना है,
मुझे तो हर दिन तुम्हारे साथ बिताना है।
हैप्पी बर्थडे लव
- दिल से दुआ करते हैं हम,
कभी खुशियां न हों कम,
हम रहेंगे साथ हमेशा,
जब तक है दम।
- हर दिन तुम्हारी दीवाली हो,
हर सुबह हाथों में खुशियों की प्याली हो,
नजर न लगे कभी तुम्हारी खुशियों को
ऐसी असरदार दुआ हमारी हो।
- हर जन्म में तुम्हारा साथ चाहिए,
मेरा हाथों में तुम्हारा हाथ चाहिए,
आना है लेकर बरात तेरे घर,
बस तुम्हारी हां चाहिए।
- खुदा से बढ़कर नहीं कोई कलाकार,
तुम इंसान हो या कोई अवतार,
तेरे पीछे लगी लंबी कतार,
मुझे चुना उनमें आपका है आभार।
पढ़ते रहें आर्टिकल
अब हम आगे गर्लफ्रेंड के लिए फनी बर्थडे विशेज के कोट्स बता रहे हैं।
गर्लफ्रेंड के लिए फनी बर्थडे विशेज – Funny Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi
आजकल लड़कियों को फनी लड़के काफी पसंद आते हैं। ऐसे में अगर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच में फनी पल न हो तो कैसे चलेगा। इसलिए, अपनी प्रेमिका को इस जन्मदिन फनी तरीके से जन्मदिन की मुबारकबाद दें। नीचे हम फनी लड़कों को पसंद करने वाली गर्लफ्रेंड के लिए हैप्पी बर्थडे शायरी बता रहे हैं:
- मेरे लिए खास है तुम्हारा जन्मदिन,
जिसे बिता नहीं सकता मैं तेरे बिन,
जब से पता चला है तुम्हें गिफ्ट में ई-फोन चाहिए,
तब से नहीं आ रही मुझे नींद।
- ख्वाबों की मलिका हो या सपनों की शहजादी,
मुझे तो अब भी लगती हो तुम लड़की पगली।
- तू हर समय मुझसे लड़ती रहती है,
मैं कुछ कहूं तो मुंह फुला के बैठती है।
- हर इच्छा पूरी हो,
तुम न कभी बूढ़ी हो,
22 की होकर भी,
अभी भी तुम बच्ची हो।
- आज किसी का जन्मदिन है आया,
उसने सुबह से है अपना मुंह फुलाया,
पूछ रही है कब से मुझसे,
तुमने मेरे लिए क्या लाया।
- साथ हमें रहना,
एक दूसरे से है यही कहना,
पर सच कहूं तो,
तुमसे अच्छी है तुम्हारी बहना।
- नाराज हो जाओगी तो मैं तुम्हें मना लूंगा,
दूर चली जाओगी तो मैं दूसरी पटा लूंगा।
- तुम किसी बम से कम नहीं,
हर वक्त गुस्से में रहती हो,
जब मैं कुछ कह दूं तो,
मुझे गुस्से वाला कहती हो।
- तुम चांद नहीं हो,
क्योंकि चांद में कम दाग है,
वो ठंडा रहता है,
और तुम एक आग हो।
- अगर मैं कहूं कि तुम्हारे लिए सब छोड़ सकता हूं,
तो यकीन मत करना, मुझे मजाक करने की आदत है।
- सोचा मैं भी तुम्हारे लिए ताजमहल बनवा दूं,
पर प्यार के आगे बजट भारी पड़ गया,
इसलिए ताजमहल का सपना,
सपना ही रह गया।
- जब मेरी आंख लगती है,
तब तुम हुस्न की मलिका लगती हो,
आंख खुलते ही हकीकत से
रू-ब-रू हो जाता हूं।
- तुम्हारे रोकने-टोकने पर मैं कुछ नहीं कहता हूं,
इसका मतलब ये नहीं कि मैं गूंगा हूं,
तुम बहुत बकबक करती हो,
इसलिए मैं चुप रहता हूं।
- प्यार मैं तुमसे करता हूं,
पर लड़ती हो तो मैं डरता हूं।
- प्यार में तेरे पागल हो गया था,
इसलिए तुम मुझे पागल कहती हो,
सोचा रख लूं तुम्हें अपने दिल में
पर जगह कम है कहती हो।
- तुमसे गुस्ताखी नहीं कर सकता मैं,
जिस जंग में जीत न हो वो नहीं लड़ सकता मैं।
- तुम्हारे बर्थडे का केक मैंने खुद बनाया है,
वो ऑर्डर वाला टैग तो ऐसे ही लगाया है।
- रहा नहीं जाता मुझसे कहे बिन,
तुम्हें क्यों आती है इतनी नींद,
आज तो जग लें 12 बजे तक,
क्योंकि है तेरा जन्मदिन।
अभी बाकी है शायरी
इसके अगले हिस्से में गर्लफ्रेंड के जन्मदिन के लिए हार्ट टचिंग बर्थडे कोट्स बता रहे हैं।
गर्लफ्रेंड के लिए हार्ट टचिंग बर्थडे विशेज – Heart Touching Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi
अगर प्रेमिका को प्रेमी की कोई बात दिल को छू जाती है, तो वह उसे कभी नहीं भूल पाती है। इसलिए, प्रेमिका के इस जन्मदिन पर दिल छूने वाले शायरी से विश करें। नीचे हम हैप्पी बर्थडे शायरी गर्लफ्रेंड के लिए बता रहे हैं।
- जन्नत की हूर हो तुम,
खुदा की नूर हो तुम,
मुझसे न होना,
कभी दूर तुम।
- हमेशा दूर रहे गम तेरी परछाई से,
न हो कभी सामान तुम्हारा तन्हाई से,
हर सपने पूरे हों तुम्हारे,
ये दुआ है दिल की गहराई से।
- मुझे तुम्हारे दिल में रहना है,
तुम्हारा हर दर्द अपना समझकर सहना है,
तुमसे बेपनह प्यार है मुझे,
बस इतना कहना है।
- तुम ख्वाब नहीं जिसे मैं भूल जाऊंगा,
तुम तो कल्पना हो मेरी जीवन भर साथ निभाऊंगा।
- प्यार का मतलब पता नहीं था तुमने प्यार का मतलब सिखाया,
आज तुम्हारा जन्मदिन है, तो हमने भी अपना प्यार दिखाया।
हैप्पी बर्थडे माय लव
- ये रिश्ता आसान नहीं निभाना,
पर हम हमेशा से थे आपके दीवाने,
आपसे मिलकर ही तो मैंने,
प्यार का असली मतलब जाना।
- तुम मिल जाओगी, तो जिंदगी सफल हो जाएगी,
मेरा हर शब्द गजल हो जाएगा।
- जन्मदिन के तोहफे में मैं तुम्हें अपनी जान देता हूं,
पर मैं तो तुम्हें ही अपने जान कहता हूं।
- दुआ मिले बड़ों से,
खुशियां रहें लबों पे,
अमर रहे प्यार हमारा,
कहना है मुझे ये रब से।
जन्मदिन की शुभकामनाएं
10 . रब की रहमत हो इस कदर कि बुरी नजर न लग पाए,
तुम्हारे लिए धरती पर चांद-तारे भी आएं,
पर प्यार हमारा इस कदर हो कि,
कोई हमें एक दूसरे से न दूर कर पाए।
- तेरे इश्क का असर कुछ इस कदर हुआ,
जैसे पूरी हो गई हो हर दुआ,
मैं भी अनमोल हो गया,
जब से तुमने मुझे छुआ।
- आंखों में कभी नम न हो,
जीवन में तेरे गम न हो,
एक भी जन्मदिन ऐसा न हो,
जिसमें तुम्हारे साथ हम न हों।
- समुद्र की गहराई-सी जिंदगी हो तुम्हारी,
आसमां की ऊचाई-सी खुशियां हों तुम्हारी,
मिले वो सब तुम्हें, जो ख्वाहिश हो तुम्हारी।
- दिन की पहली किरण खुशियां लाए,
पहला संदेश प्यार का पगम लाए,
तुम्हारा जन्मदिन सबसे अच्छा जाए।
- मोहब्बत करते हैं पूरे दिल से,
पूरे हो गए सपने तुमसे मिल के,
अब कुछ नहीं चाहिए मुझे,
बस साथ रहें हम मिल के।
- तारे जमीं पर लाने की बात नहीं करूंगा,
पर जीवन तेरा अच्छी यादों से भरूंगा।
हैप्पी बर्थडे लव
- घबराहट-सी होती है,
जब साथ नहीं होती हो तुम,
मैं धरती हूं तो तुम हो मेरी मून।
- मंदिर भी तुम हो,
मस्जिद भी तुम हो,
मेरी दिन और रात भी तुम हो
मेरे प्यार का अहसास भी तुम हो।
प्यार ऐसा एहसास है, जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है। कई बार प्यार का एहसास दिलाने के सही तरीके पता नहीं होते हैं। ऐसे में हमारे कोट्स के जरिए अपनी प्रेमिका के जन्मदिन को यादगार बना सकते हैं और उन्हें यह एहसास दिला सकते हैं कि आप उनसे कितना मोहब्बत करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे बताए गए गर्लफ्रेंड के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं आपके प्यार को मजबूत बनाने में मदद करेगी। इस तरह के और भी कई कोट्स वाले लेख हमारे वेबसाइट पर मौजूद है, जिसे आप पढ़ सकते हैं।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.