Written by

वह आपके दिल की धड़कन हैं, उसका प्यार और उसके प्यार का एहसास आपके रोम-रोम को खुशियों से भर देता है। उसके साथ वक्त बिताने की ख्वाहिश से ही मन रोमांचित हो उठता है। वह आपकी खुशियों की वजह है। उससे मुलाकात का इंतजार आपको बेचैन कर देता है। उसकी यादें आपको तड़पाती हैं, उसके बिना एक पल भी गुजारना मुश्किल है। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को याद कर रहे हैं और अपने एहसास को खूबसूरत शब्दों के जरिए उन तक पहुंचाना चाहते हैं, तो मॉमजंक्शन का यह लेख आपकी मदद कर सकता है। इस लेख में आपके लिए लाए हैं गर्लफ्रेंड के नाम कुछ खूबसूरत शायरियां, स्टेटस और कोट्स, तो देर किस बात की, पढ़िए।

इस लेख में आगे पढ़िए मिस यू शायरी और कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड।

मिस यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड

इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं मिस यू शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, आगे पढ़िए गर्लफ्रेंड के लिए शायरियां और कोट्स।

1. तुम्हारी याद आती है,
तो मेरी जान जाती है,
तुम्हारे बिना जीना मुश्किल,
कैसी यह दिल की मुश्किल।

2. गम ने हमें उलझा दिया,
जमाने ने हमे रुला दिया,
शुक्र है तुमने थामा हाथ,
पर तेरी जुदाई ने रुला दिया।

3. तुम न होती,
तो मैं क्या होता,
तेरे बिना सच कहूं,
जिंदगी का गुजारा न होता।

4.तेरे बिना रातों का गुजरना मुश्किल,
तन्हाई का गम सहना है मुश्किल,
लंबी हो गई हैं इंतजार की घड़ियां,
तेरी यादों में ही कटेंगी अब रातें।

5. दिल का हाल बयां करूं कैसे,
अपने दर्द को जताऊं मैं कैसे,
काश आपसे मुलाकात हो जाती,
किसी बहाने से बुलाऊं मैं कैसे।

6. काश आपको जाने से रोक पाते,
आपके साथ गुजरे लम्हे नहीं भुलाते,
आपने हमें दी है न जाने कितनी यादें,
काश वो वक्त हम फिर लौटा पाते।

7. कैसे बताऊं कि तुम याद बहुत आते हो,
हमारा चैन और सुकून लिए जाते हो,
एहसास तुम्हारा है मेरे लिए बहुत खास,
तुम अपनी यादों से बेचैन किए जाते हो।

8. तुम्हें याद करना आदत है हमारी,
तुम्हारा ख्वाब सजाना जिंदगी हमारी,
तुम्हें चाहकर भी कभी भुला न पाएंगे,
तुम्हें प्यार करना फितरत है हमारी।

9. तकलीफ बहुत ही बढ़ जाती है,
जब भी उसका याद आती है,
उसे पुकारते हुए थकते नहीं,
उसकी याद से आंखें भर जाती हैं।

10. आंखें खुली हो तो तेरी याद आती है,
आंखें बंद करूं, तो तेरे ख्वाब आते हैं।

11. तेरी याद आए, तो बहते हैं आंसू,
अपना यह दर्द मैं किससे कहूं,
हंसकर छिपा लेता हूं अपना गम,
तुम्हारे बिना आखिर कैसे जिऊं।

12. तुम्हारे सिवा कैसे किसी और के हों,
कैसे थामें किसी और का हाथ,
तुम्हें भुलाना है मेरे लिए मुश्किल,
तुम्हें अपना हाल बताना है मुश्किल।

13. चांद को है अपनी,
चांदनी पर गुरूर,
मैं किस पर करूं गुरूर,
जब तू ही है मुझसे दूर।

14. आंख खुलते ही तेरी याद आती है,
पूरे दिन मुझे बेचैन किए जाती है,
तेरे इंतजार में गुजरता है दिन,
यही सिलसिला चलता है हर दिन।

15. बादल-सा बरस कर,
चांद सा छुप जाती हो,
बहुत खलता है सच में मुझे,
जब चुपके से चली जाती हो।

16. तू जो मेरे साथ नहीं,
तो सब कुछ अधूरा सा है,
मेरी जिंदगी है बे-मतलब,
तेरे बिना पूरा कुछ भी नहीं।

17. जिंदगी हुई खामोश तेरे बिना,
जीवन में कुछ न रहा तेरे बिना,
पा लें जीवन में चाहे जितनी खुशी,
सब अधूरी ही रहेगी तेरे बिना।

18. हर रात तुम्हारी याद आती है,
इन यादों से जान निकल जाती है,
तुझे याद किए बिना ढलता नहीं दिन,
तुझे याद कर कटता है एक-एक दिन।

19. खामोशी ने इस कदर घेरा है मुझे,
परछाई ने भी साथ छोड़ा है जैसे,
आपकी यादों ने इस कदर घेरा है,
खुशियों ने भी साथ छोड़ा है जैसे।

20. आंखों में कभी आंसू न आए तुम्हारे,
हमारी याद कभी न तड़पाए आपको,
दिल के किसी कोने में याद रखना,
हिचकियां आ जाएं, तो माफ करना।

इस लेख मे अब आगे पढ़िए मिस यू स्टेट्स फॉर गर्लफ्रेंड।

मिसिंग स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड

इस लेख में अब हम क्रमवार मिस यू स्टेट्स फॉर गर्लफ्रेंड बता रहे हैं। इनमें से जो भी आपको स्टेटस अच्छा लगे, उसे अपनी गर्लफ्रेंड को भेज सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

21. उनके पास वक्त नहीं हमें याद करने का,
हमारी जिंदगी गुजर गई उनकी यादों में,
वो आएं अगर मिलने मेरे मरने के बाद,
कह देना खो गया तेरी याद में हमेशा के लिए।

22. तुम ही हो मेरी मंजिल,
तलाश और उम्मीद भी तुम,
बेपनाह इश्क और जुनूं हो तुम,
तुम्हीं आशिकी, एहसास भी तुम।

23. अपने दर्द को शब्दों में,
बयां करूं भी तो कैसे,
अब तो सहा भी नहीं जाता,
पर आपको बताएं भी कैसे।

24. बहुत कमी है आज तेरे बगैर,
हर रंग फीका सा है तेरे बगैर,
समय चल रहा अपनी रफ्तार,
पर मेरा दिल उदास है तेरे बगैर।

25. तुम्हारे साथ बिताए पल याद आते हैं,
मेरी पलकों को हर बार भिगो जाते हैं,
हम तो तुम्हें कभी भूल नहीं पाएंगे,
तुम्हारी बात हरदम याद आएंगी।

26. चाहता हूं हर गम भुला दूं,
सोचता हूं फिर मुस्कुरा दूं,
यादों के सहारे बहुत जिया,
खुद को आपसे मिला दूं।

27. कभी तुम चांद-सी चमक बिखेरती हो,
कभी बादल-सा छा जाती हो मुझ पर,
तुम्हारी याद में तड़पता हूं पल-पल,
फिर भी तुम कभी नहीं आती हो।

28. तेरी याद आती है,
तो जान निकल जाती है,
दिल भर आता है मेरा,
आंखें नम हो जाती हैं।

29. हर शाम तुम्हारी याद आती है,
मुझसे हर बार कुछ कह जाती है,
अब तो है उस शाम का इंतजार,
जो आए तुमसे मुलाकात लेकर।

30. तेरी याद में खो चुका हूं खुद को,
तुझसे मिलने को नहीं रोक पाता हूं खुद को।

31. हर गम को भूलने का मन करता है,
फिर से मुस्कुराने को जी चाहता है,
अब तक जिया हूं यादों के सहारे,
अब तेरे पास आने का मन करता है।

32. आंखें बंद करूं तो,
सपनों में तुम आते हो,
पर आंखें खोल देखूं तो,
जाने कहां चले जाते हो।

33. तुम्हारे बिना मेरा हाल बेहाल है,
तुम्हारे बिना जीना दुश्वार है,
मुश्किल से गुजरता है हर पल,
काश तुमसे मिला दे कोई पल।

34. तुमसे मिलने का है इंतजार,
एक बार नहीं हर-बार है,
दिल में मेरे वफा भी है,
पर तू नसीब में ही नहीं है।

35. सुबह-सुबह तेरी यादों का,
सिलसिला शुरू हो जाता है,
तेरी यादों में दिन गुजर जाता है,
अफसोस, पर तू नहीं आता है।

36. कभी बादल-सा बरसती हो,
कभी चांद-सा छुप जाती हो,
सच में बहुत तकलीफ होती है,
जब चुपके से यूं चली जाती हो।

37. तेरे बिना मेरे जीवन का मतलब नहीं,
सबकुछ अधूरा है, जो इसमे तू ही नहीं।

38. तन्हाई का ये कैसा आलम है,
जो तू नहीं है, तो जिंदगी बेदम है,
हर पल रहता है तेरा ही इंतजार,
एक बार फिर आ जाओ मेरे पास।

39. तेरी यादों ने दीवाना बना दिया,
जमाने भर से मुझे बेगाना बना दिया।

40. दिन-रात तेरे ख्वाबों में डूबे रहते हैं,
आंखें खुलने पर भी तू ही नजर आता है।

61. बस एक बार मिलने आ जाओ मुझसे,
ये दिल हर पल तेरा ही पता पूछता है।

62. मेरी सांसों पर तेरी यादों का पहरा है,
तुमसे जुदाई का जख्म बहुत ही गहरा है।

63. जीवन में बदलाव बेहद जरूरी है,
पर इस दिल के लिए तू ही सबसे जरूरी है।

64. मैं आखिर कब तक तुम्हारी जुदाई सहूं,
आंसुओं को समझा लूं, पर दिल का क्या करूं।

65. दुनिया जब चैन से सो जाती है,
तो तेरी यादें मुझ पर हावी हो जाती है।

66. काश तुम्हें मेरा ख्वाब आ जाए,
मेरे बेचैन दिल का हाल बता जाए।

67. मोहब्बत तुमसे हमने बेपनाह की,
फिर न जाने क्यों हमें जुदाई ही मिली।

68.जीवन में सांसें है सबसे जरूरी,
पर मेरे लिए तू उससे भी है जरूरी।

69. दिल को हमने तेरे नाम किया है,
हर पल बस तेरा ही इंतजार किया है।

70. दिल मेरा हर पल तेरे लिए तड़पता है,
फिर भी नादान हरदम तेरा ही हाल पूछता है।

71. कैसे बयां करूं तुमसे अपना दर्द,
तुझसे इतनी जुदाई ही है मेरा मर्ज।

72. जो कोई तुम्हें लेकर मुझसे सवाल करता,
जवाब में मैं तुम्हें मोहब्बत बड़ी कमाल करता।

73. तेरी यादों ने मुझे इस कदर घेरा है,
दिल में बस अब तो तेरा ही बसेरा है।

74. तेरी जुदाई के गम ने शायर बना दिया,
न पीने वाले को मयखाने तक पहुंचा दिया।

75. तेरी यादें भी बड़ा कमाल करती हैं,
दर्द देने वाले का ही हरदम हाल पूछती हैं।

76. तेरी याद आंखों में आंसू ले आती है,
हंसते हुए चेहरे को भी रुला जाती है।

77.तुझसे जुदाई का गम है सताता,
पर तू फिर भी कभी पास नहीं आता।

78. मोहब्बत हमने बड़ी ही कमाल की है,
तभी तो मजनूं-सा अपना हाल किया है।

79. तन्हा होकर भी तुम्हें करते हैं याद,
न जाने फिर कब आओगी मेरे पास।

80. तेरी यादों ने बहुत परेशान किया है,
हर शाम को हमने तेरे नाम किया है।

81.तेरी यादों ने मुझ पर ऐसी छाप छोड़ी है,
हर सांस पर जैसे खुशबू तमाम छोड़ी है।

82. मोहब्बत का जादू है मुझ पर ऐसा छाया,
चाहकर भी इनसे कभी निकल नहीं पाया।

83. तेरी मुस्कान जो याद आती है,
मेरे चेहरे पर मुस्कान लिए आती है।

84. तेरी आंखों की खूबसूरती याद आती है,
मुझे अब भी हर पल दीवाना बनाए जाती है।

85. तेरी हंसी की खनक दिल में है बसी,
तेरी चूड़ियों की खनखन सांसों में है बसी,
तेरी खुशबू जो आती है मुझे याद,
सांसों को ताजा कर जाती है।

86. तेरे खूबसूरत चेहरे पर कोई गजल कहता,
तू जो सामने होती तो हजारों लाइनें लिख देता।

87. तेरे चेहरे की तारीफ क्या करूं,
दिल में बसी सूरत को याद करूं,
मोहब्बत तुमसे है अब भी इतनी,
हर पल तेरे आने की दुआ करूं।

88. मेरी सांसें भी तेरी खुशबू को याद करती हैं,
तेजी से चलकर तेरी यादों से महकने लगती हैं।

89. ये तेरे प्यार का ही असर है जान,
तेरे दूर जाने पर भी दिल है तेरे ही पास।

90. तेरे इंतजार में बीतते हैं दिन,
और रात तेरे सपनों मे गुजर जाती है।

91. तेरी यादों का ही अब तो सहारा है मुझे,
तेरे आने के इंतजार का ही आसरा है मुझे।

92. तू जो आता, तो मैं खिल जाता,
बात-बात पर यूं ही चहक जाता,
तेरी खुशबू सांसों को महका देती,
मैं तेरे प्यार में हमेशा के लिए खो जाता।

93. तुम कभी तो आओ मेरे सपने में,
हकीकत में न सही, ख्वाबों में ही सही।

94. दिल को दर्द है बड़ा तेरे जाने से,
यूं ही मोहब्बत को तन्हा छोड़ जाने से।

95. कभी तो तुम भी हमें याद कर लिया करो,
अपने दिल का हाल हमसे बयां कर लिया करो।

96. मेरे सपनों मे रोज आती हो तुम नजर,
आंखें खोलते ही इंतजार ही रह जाता है फिर।

97. प्यार तुमसे हम इतना करते हैं,
तुमसे मिलने की चाहत मे तड़पते हैं।

98. एक बार फिर आ जाओ बांहों में,
दिल को सुकून मिलेगा तुम्हारे आने से,
एक बार फिर अपना बनाने में,
तुम्हारी मोहब्बत में खो जाने में।

99. इस दिल का हाल बुरा है,
तड़प रहा है तुम्हारे लिए दिन-रात,
कभी तो तुम भी सुनो इसकी बात,
इस बेचारे के मासूम से जज्बात।

100. अब तुमसे अपना हाल क्या कहें,
तड़पते हैं मोहब्बत में, बेहाल क्या कहें,
कभी मिलो, तो तुमको बताएंगे हम,
बिना मिले दिल का हाल क्या कहें।

101.तुम्हें हर दिन याद करना आदत है हमारी,
तुम्हारी यादों मे तड़पना फितरत है हमारी।

स्क्रॉल करके पढ़ें मिस यू शायरी फॉर गर्लफ्रेंड।

गर्लफ्रेंड की याद में शायरी

अब तक आपने पढ़े मिस यू शायरी फॉर गर्लफ्रेंड और मिस यू शायरी फॉर गर्लफ्रेड, अब लेख में आगे पढ़ें गर्लफ्रेड की याद में शायरी।

41. मेरे लिए तू सबसे खास है,
तू ही प्यार, तू ही ऐतबार है,
मिलेंगी जीवन में खुशियां बहुत
पर तेरी कमी का अहसास है।

42. हर बात में तेरा नाम आता है,
हर जिक्र में तेरी बातें होती हैं,
हर जगह होती हैं चर्चा तेरी,
बस तू खुद कभी नहीं आती।

43. बादलों में भी नजर आता है तेरा चेहरा,
है गम से मेरा नाता पुराना और गहरा,
कम से कम अब तो समझो तकलीफ मेरी
इक बार ही सही, मिलने आ जाओ कभी

44. जिंदगी के भी अजीब मायने हैं,
कुछ तो समझ आने लगे हैं,
जिससे की इतनी बेइंतहा मोहब्बत,
वही रूठकर दूर जाने लग हैं।

45. अब तो तेरी यादों का ही सहारा है,
मुझ पर तो जैसे गम सा छाया है,
करते हैं इतना प्यार हम आपसे,
फिर क्यों जुदाई से वास्ता हमारा है।

46. आपका दूर जाना बड़ा दर्द दे गया
टूटा दिल भी, पलके भी भिगो गया।

47. वादा तो नहीं,
बस इंतजार है,
जुदाई के बाद भी
हमें तुमसे प्यार है।

48. बरसात तेरी याद साथ ले आई,
हर गम को भी पास लेकर आई,
तेरी यादों का हम पर बहुत जोर है,
एक पल भी हमसे न कभी दूर है।

49. याद आता है तेरा हाथ थामना,
घंटों यूं ही बातें किया करते थे,
फिर छूट गया तुम्हारा साथ,
अब तुम्हारी याद आती है।

50. तुमसे मुलाकात का बहाना खोजते हैं,
काश फिर मिल जाओ, तेरी राह तकते हैं।

51. तेरी यादों में संवर उठता हूं,
पर तू नहीं आती तो रो देता हूं।

52. तेरी आशिकी का जुननू है मुझे,
तू जो नहीं तो जिंदगी अधूरी है मेरी।

53. तेरी हर बात याद है मुझे,
तुझसे हुई मुलाकात याद है मुझे,
अब तेरे बिना जीना है मुश्किल,
दिल से दिल को मिलाने आ जाओ।

54. मेरे आंसू ही बता सकते हैं तुझे,
कि दिल कितना याद करता है तुझे।

55. तेरी यादें बहुत तड़पाती हैं,
हर दिन मेरी जान लिए जाती हैं।

56. तेरे प्यार ने ऐसा जादू किया है,
भूल गए सबकुछ, याद तू ही रहा है।

57. मेरे बहते हुए अश्क,
पुकार रहे तेरा ही नाम,
मेरे इश्क का परिणाम,
अब तो आ जाओ मेरी जान।

58. ये ठंडी रातें बेचैन किए जाती हैं,
हर पल तेरी याद दिलाए जाती हैं,
तू चाहे जितना भी हो दूर मुझसे,
पर ये तेरी आहट सुना जाती हैं।

59. तुम हो मेरे जीवन का सुकून,
मेरी खुशियां और मेरा सुख-चैन।

60. कैसे तुझसे अपना हाल कहूं,
दिन रात तुझसे मिलन की दुआ करूं।

अब अंत में पढ़िए गर्लफ्रेंड की याद मे कुछ मिसिंग कोट्स।

मिस यू कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड

नीचे क्रमवार पढ़ें मिस यू कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड। ये कोट्स आपके दिल के हाल को बयां करने में मददगार साबित हो सकते हैं। अब पढ़ें आगे :

102. अगर यह सच है, तो वो आपको पा लेंगे। फिर चाहे आप जितनी भी दूर चले जाएं। – आर. एम ड्रेक

103. आपको किसी के खास होने का एहसास तब होता है, जब दिन भी उनके बिना अच्छे नहीं लगते। – जॉन सीना

104. क्या तुम्हें पता है, मैं तुम्हें बहती लहरों में याद करता हूं और आज की रात मैं डूब रहा हूं। – डेनिस इनवॉल

105. तुम दूर हो, मुझे पता है, लेकिन तुम्हें आज भी याद करना मेरे लिए सबसे खूबसूरत एहसास है।

106. मेरी चांद के साथ देर रात बातचीत होती है, वह मुझे सूरज के बारे में बताता है और मैं उसे तुम्हारे बारे में बताता हूं। – एस.एल. ग्रे

107. मेरा प्यार स्वार्थी है। मैं तुम्हारे बिना सांस नहीं ले सकता। -जॉनी कीट्स

108. यह सच है कि तुम मेरे साथ नहीं हो, लेकिन तुम्हारी मौजूदगी का एहसास आज भी मुझे होता है।

109. तुम्हारा सपना देखना कितना मुश्किल है, जब मैं पूरी तरह से जगा होता हूं। – अज्ञात

110. मैं तुम्हें इस तरह याद करता हूं कि यहां तक कि शब्द भी नहीं समझ सकते। – गिमा ट्रॉय

111. अगर मैंने तुम्हें और जोर से याद किया, तो मेरा दिल तुम्हें खोजने के लिए बाहर आ जाएगा। -गिमा ट्रॉय

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस लेख में शामिल सभी कोट्स व स्टेटस पसंद आए होंगे। इनमें से जो भी आपके हाल-ए-दिल को बयां करते हैं, उनका चुनाव करें और भेज डालें उन्हें। शायद आपके इन शब्दों को पढ़कर उनके अंदर आपसे मिलने की चाह पैदा हो जाए। इसके अलावा, आप चाहें, तो इन खूबसूरत मिस यू शायरी और कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। अगर आप विभिन्न विषयों पर कोट्स और स्टेटस पाना चाहते हैं, तो मॉमजंक्शन के साथ जुड़े रहें।

Missing You Shayari for Girlfriend: Heartfelt Hindi Quotes

Watch our video for romantic Hindi Missing You Shayari to express how much you miss your girlfriend. Dive in now to discover touching quotes and perfect status messages.

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.