विषय सूची
ईश्वर के सबसे नायाब तोहफों में से एक लड़कियां होती हैं। मां, बहन, बेटी, बहू, पत्नी, ननद, भाभी, गुरु और भी ढेर सारे रिश्ते लड़कियां बखूबी निभाती हैं। इस दौरान कभी सौम्यता से, तो कभी एटीट्यूड के साथ अपनी बात रखनी पड़ती है। यहां हम खासकर जीवन के प्रति एटीट्यूड को दर्शाने वाले कुछ प्रेरणादायक व कुछ दिल को छू लेने वाले एटीट्यूड स्टेटस, शायरी एंड कोट्स फॉर गर्ल्स लेकर आए हैं। इस लेख में आपको 85 से भी ज्यादा एटीट्यूड शायरी, स्टेटस व कोट्स पढ़ने को मिलेंगे।
चलिए, एटीट्यूड स्टेटस फॉर गर्ल्स से लेख की शुरुआत करते हैं।
85+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी, स्टेटस व कोट्स
लेख में आगे हमने लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी, स्टेटस और कोट्स तीन अलग-अलग भागों में बांटा है। इन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से अपने सोशल मीडिया या फिर अपनी फोटो में कैप्शन के रूप में डाल सकती हैं। बस तो बिना देर किए आगे बढ़ते हुए लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस पर एक नजर डाल लेते हैं।
आगे है एटीट्यूड स्टेटस का नया कलेक्शन, जो आपकी भावनाओं को बखूबी बयां करेगा।
लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस | Attitude Status For Girl In Hindi
सबसे पहले हम एटीट्यूड पर स्टेटस लेकर आए हैं। इन एटीट्यूड स्टेटस को आप अपने मूड के हिसाब से पोस्ट कर सकते हैं। ये स्टेटस प्यार जताने से लेकर आत्म सम्मान की बात कहने और गुस्सा जाहिर करने में काम आ सकते हैं, क्योंकि यहां कई तरह के एटीट्यूड स्टेटस मौजूद हैं।
- शुरुआत में आप मुझे जज करोगे, लेकिन अंत होने तक आप मुझे चाहने लगोगे।
- मैं सिंड्रेला की राजकुमारी नहीं, बल्कि सुपरवुमन बनने की चाह रखती हूं।
- मैं जैसी भी हूं, अपनी फेवरेट हूं।
- अगर आपको नंबर 1 होना है, तो आपको ऑड होना पड़ेगा।
- आपका अहंकार मुझसे प्रश्न पूछेगा, तो जवाब मेरा एटीट्यूड देगा।
- मुझे जो हरा नहीं सकते, वो मुझसे नफरत करने लगते हैं।
- मुझे मालूम है कि मैं परफेक्ट नहीं हूं। वैसे इस दुनिया में कोई परफेक्ट है भी नहीं।
- मैं वह राजकुमारी हूं जिसे किसी राजकुमार का इंतजार नहीं है।
- आप मेरी डीपी अभी भी देख पा रहे हैं, तो आप खुशकिस्मत हैं। मैं अभी कुछ अनचाहे लोगों को ब्लॉक करके रुकी हूं।
- अगर बातचीत की शुरुआत मैंने की है, तो ऐसा नहीं है कि मैं तुमसे बात करने के लिए बेताब हूं।
- जिन लोगों को आपकी जरूरत कुछ समय के लिए होती है, उन्हें जिंदगी से हमेशा के लिए डिलीट कर देना चाहिए।
- एक सफल महिला के पीछे वह स्वयं होती है।
- अपने सिर को, हील्स को और स्तर को हमेशा ऊंचा रखो।
- मैं उन लोगों की परवाह नहीं करती, जो मेरी परवाह नहीं करते।
- किसी को हराना बेहद आसान है, लेकिन किसी को जीतना उतना ही मुश्किल।
- मेरी खुशियों का एक ही राज है, मैं किसी से कोई उम्मीद नहीं रखती।
- जब आप एक मूर्ख से बातें कर रहे हों, तो चुप रहना सबसे अच्छा जवाब है।
- लोग आपको आपके एटीट्यूड से पहचानते हैं। अगर आपका एटीट्यूड अच्छा है, तो आप अच्छे हैं। अगर आपका एटीट्यूड बुरा है, तो आप बुरे हैं।
- जब नफरत से लोगों का काम नहीं बनता, तो वो आपके बारे में झूठी बातें करना शुरू कर देते हैं।
- प्रत्येक लड़की को चाहिए कि वह अपने लिए पैसे स्वयं कमाए, ताकि कोई भी पुरुष आपको पैसों का नहीं, बल्कि प्यार का प्रस्ताव दे सके।
- कभी किसी पुरुष के लिए अपने स्तर को न गिराएं, बल्कि उसे आपके लिए अपने स्तर को बढ़ाने दें।
- अगर कोई आपको छोड़ कर जाना चाहता है, तो आप उसे जाने दें।
- एक प्रोटॉन की भांति सोच रखिए, हमेशा सकारात्मक।
- मैं कभी नहीं हारती। मैं या तो जीतती हूं या सीखती हूं।
- खुश रहने के दो तरीके हैं, या तो आप परिस्थितियों को बदलिए या फिर अपने एटीट्यूड को।
- कृपया अपने सोचने समझने की क्षमता पर मेरी बुद्धि को न आंकिए।
- जब लोग आपके वर्तमान से डरने लगते हैं, तो आपके भूतकाल को सामने लाते हैं।
- लोगों को उतनी ही जानकारी दें, जितनी की जरूरत हो।
- अपनी गलती होने पर माफी मांगिए, ईमानदार होने पर नहीं।
अब लेख के अगले भाग में पढ़ते हैं लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी।
लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी | Attitude Girl Shayari Hindi | Ladkiyon Ke Liye Attitude Shayari
- इंसान हो तो तमीज वाला
बदतमीज दिल तो गाना भी है।
- हर लड़की को चाहिए कि वो अपनी बेटी को चांद की तरह न बने कि हर कोई उसे घूर कर जाए,
बनना हमेशा सूरज की तरह, ताकि तुम्हें देखते ही सबकी नजरें अपने आप झुक जाएं।
- लोगों के बीच चर्चा होने का पैगाम मिला है,
तुम्हें खुद से भी ज्यादा चाहने का इनाम मिला है।
- कौन कैसा है, समय आने पर सब दिखता है,
पैसा हो जेब में, तो सब बिकता है।
- वो कहते हैं कि तू कौन सी शहजादी है,
वो क्या जाने यह साबित करने के लिए मेरी एक स्माइल ही काफी है।
- जैसी दुनिया हम वैसे हो जाते हैं,
भले के साथ भले और बुरे के साथ बुरे बन जाते हैं।
- कुछ चीजों के लिए कीमत नहीं किस्मत चाहिए होती है,
यूं तो बाजार में बिकने के लिए बहुत कुछ रखा है।
- सवाल कातिल का नहीं, जहर का था, उसे मैं पी गयी
ताज्जुब लोगों को इस बात का था कि मैं कैसे जी गयी।
- अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा दिखती हूं
जिसकी जैसी सोच है, उसे मैं वैसी लगती हूं।
- ऐसा नहीं है कि हम तुम्हारे बगैर जी नहीं सकते
बात सिर्फ इतनी है कि हम तुम्हारे बगैर जीना नहीं चाहते।
- बताओ, तुम्हारी क्या बात करूं,
बात भी उसी की होती है, जिसमें कोई बात होती है।
- मैं वो सिगरेट नहीं, जिसे तुम धुआं बना उड़ा दोगे,
मैं वो नशा हूं, जिसके लिए तुम हाथ जोड़ गिड़गिड़ाओगे।
- मुझे तलवार चाहिए थी, चाकू नहीं,
मेरे अंदर की शेरनी सोयी पड़ी थी, मरी नहीं।
- अंधेरों में तो परछाई भी साथ छोड़ देती है
फिर तुम तो सिर्फ एक इंसान हो।
- तुमसे प्यार भी करती हूं, तुम पर ऐतबार भी करती हूं,
धोखा देने की सोचना भी मत
मैं पीठ पीछे नहीं, सामने से वार करती हूं।
- किसी के लिए किस्सा तो किसी के लिए कहानी हूं,
सच कहते हैं लोग कि मैं डरावनी कहानी हूं।
- आग से मत खेल, जल जाएगा,
मेरा इश्क वो लौ है,
जिसे तू महसूस करते ही पिघल जाएगा।
- सुधरते वो हैं, जो बिगड़ जाते हैं,
हम जैसों का क्या कहें,
जो मेनुफेकचर ही ऐसे होकर आते हैं।
- ऐसा भी क्या जिगर रखते हो,
मिलते ही बिछड़ने का हुनर रखते हो।
- आंख शराबी तो ठाठ नवाबी,
पगले! नेचुरल हैं मेरे गाल गुलाबी।
- स्टाइल कातिलाना और पर्सनेलिटी गजब है,
लोगों की बातों पर मत जाना,
एटीट्यूड हमारा अदब है।
- हम जैसे है, बहुत अच्छे हैं,
डुप्लिकेट नहीं, एकदम ओरिजिनल हैं।
- हम मानते हैं कि थोड़े कड़वे हैं हम,
लेकिन जबान के पक्के और दिल के सच्चे हैं हम।
- हम घमंडी नहीं, बस अनजान लोगों से बात करने के हुनर से अनजान हैं।
- दुनिया भी कितनी अजीब होती है,
नाकामयाबी देख हंसने लगती है,
कामयाबी देख जलने लगती है।
- ओह हीरो! जाओ मैं तुम्हें रिजेक्ट करती हूं
लेकिन मानना पड़ेगा तुम्हारी पसंद को
इस बात पर तुम्हें सैल्यूट करती हूं।
- हैसियत की बात न ही करो तो बेहतर है
तुम्हारी दौलत से बढ़कर तो हम अपना दिल रखते हैं।
- होंठों पर हंसी और छोटी-छोटी बातों में वादा करते हो
लगता है हमसे पहली मोहब्बत का इरादा रखते हो।लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी के बाद अब आगे हम लेकर आए हैं लड़कियों के लिए एटीट्यूड कोट्स।
लड़कियों के लिए एटीट्यूड कोट्स | Girl Attitude Quotes in Hindi
आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो के साथ कैप्शन के तौर पर कोट्स लिखने का चलन बढ़ चला है। अगर आप भी ऐसे ही कुछ लाजवाब गर्ल एटीट्यूड कोट्स इन हिन्दी की खोज कर रहे हैं, तो यहां आपको ढेरों कोट्स मिलेंगे। चलिए पढ़ते हैं लड़कियों के लिए एटीट्यूड कोट्स।
- मोटी किताबें तो नहीं, लेकिन झूठे चेहरे पढ़ना जानतीमोटी- हूं।
- ऐसे चलिए जैसे आप एक महारानी हों या फिर ऐसे चलिए कि आपको फर्क ही नहीं पड़े कि महारानी आखिर कौन है।
- तब तक मेहनत कीजिए जब तक आपके हस्ताक्षर ऑटोग्राफ नहीं बन जाते।
- शोर शराबे और दिखावे का प्यार हमें सच्चा नहीं लगता। हम तो ऐसा प्यार चाहते हैं, जो इशारों में ही सफल हो जाए और किसी को पता भी न चले।
- यकीनन हम तुमसे वफा की उम्मीद रखते हैं, कइयों का दिल तोड़कर तुम्हारी गली आए हैं।
- एटीट्यूड शब्द बोलने में जितना कम समय लगता है, इस एटीट्यूड से उतना ही बड़ा फर्क पड़ता है।
- सुंदरता दिमाग में होती है, किसी आईने में या चेहरे पर नहीं।
- अपनी जिंदगी के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कीजिए, प्यार का लक्ष्य अपने आप पूरा हो जाएगा।
- मोहब्बत हो चाहे नफरत, हमें सभी काम शिद्दत से करना पसंद है।
- हमारी तरह शौक न पालो जनाब, हमारे शौक सिर्फ हम पर ही जचते हैं।
- हमें पसंद करने का दिखावा मत करना। हमें नफरत करने वालों से नहीं झूठ बोलने वालों से नफरत है।
- खूबसूरत लड़की हमेशा सही होती है।
- तुम्हें अपने दिल में जगह देने का मतलब है तुम्हें अपना दिल तोड़ने की आजादी देना।
- तुम मिर्ची की तरह तेज दिमाग वाले हो, लेकिन बच के रहना। मुझे मिर्ची का आचार डालना भी आता है।
- मैं एक लड़की हूं, जो तुमसे प्यार और इज्जत चाहती हूं, सेट तो घड़ी की सुइयां भी हो जाती हैं।
- मैं तुम्हारे एक्स से बेहतर और नेक्स्ट से बेहतरीन हूं।
- चुप हूं, नेत्रहीन नहीं।
- जितने रहोगे रुड, उतना ही पाओगे मेरा एटीट्यूड।
- मैं कामचोर नहीं, बस काम करने का शौक नहीं रखती।
- किसी का दिल तो नहीं लेकिन हां, मुंह तोड़ना जरूर जानती हूं।
- वक्त आने पर एहसास करा देंगे, कुछ कौवे खुद को गिद्ध सोच बैठे हैं।
- ओ छोटे! मेरे जैसी कोई और नहीं मिलेगी। लिमिटेड एडिशन हूं मैं।
- ऐसे ही नहीं रोए थे तुम्हारे सामने, मेरे सहन कर पाने की वो आखिरी सीमा थी।
- मैं कहानी का वो हिस्सा थी, जिसके पन्ने तुमने बिना पढ़े ही पलट दिए।
- मेरा वाला बेशक थोड़ा लेट है, लेकिन लाखों में एक है।
- एक बात समझ में नहीं आती कि बॉयफ्रेंड लवर होते हैं या प्याज, हमेशा रुलाते ही रहते हैं।
- अपनी मर्जी से आते हो, अपनी मर्जी से चले जाते हो
तुम क्या गधे हो, जो अपनी मर्जी चलाते हो।
- जरा संभल कर रहना, मेरा फैसला और डीपी कभी भी बदल सकती है।
- इतिहास बनाइए, बच्चे बाद में भी बनाए जा सकते हैं।
हर लड़की को चाहिए कि वह बेझिझक अपनी बात सबके सामने रखे। कई बार बात को अलग अंदाज में भी पेश करना पड़ता है। ऐसे में आपका जीवन और उस परिस्थिति के प्रति एटीट्यूड काम आता है। एक बेहतरीन एटीट्यूड के साथ आप अपनी छोटी से छोटी बात, किसी गंभीर विषय पर राय या फिर इंस्टाग्राम, फेसबुक पर कुछ पोस्ट कर सकती हैं। इन सभी में लेख में मौजूद एटीट्यूड शायरी, स्टेटस व कोट्स का यह कलेक्शन आपकी मदद करेगा। ऐसे ही अन्य लेख पढ़ते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.