
Image: ShutterStock
विषय सूची
रक्षाबंधन यानी भाई-बहन का त्योहार। इस रिश्ते में जहां ढेर सारा प्यार होता है, वहीं तकरार भी खूब होती है। भले ही भाई-बहन का रिश्ता जैसा भी हो, लेकिन रक्षाबंधन के दिन सभी गिले-शिकवे मिटाकर दोनों एक हो जाते हैं। इस खास त्योहार पर बहन से राखी बंधवाकर भाई उसे रक्षाबंधन गिफ्ट देते हैं, लेकिन आजकल बहनें भी भाई को रिटर्न राखी गिफ्ट देने लगी हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं कि राखी में क्या गिफ्ट दें, तो हम यहां बहन और भाई दोनों के लिए रक्षाबंधन गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं।

स्क्रॉल करें
राखी गिफ्ट आइडिया से पहले समझिए रक्षाबंधन की अहमियत।
रक्षाबंधन का महत्व – Importance of Raksha Bandhan In Hindi
रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस त्योहार को भाई-बहन के बीच भावनात्मक संबंधों का प्रतीक माना गया है। त्योहार के दिन बहनें भाई की सलामती की दुआ करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर कलाई में राखी (मौली, रेशमी धागा, कच्चा सूत या कड़े) पहनाती या बांधती हैं। माना जाता है कि इस दिन राखी बांधने से बुरे ग्रह दूर हो जाते हैं। पुरातनिक व महाभारत में भी रक्षाबंधन के पर्व का वर्णन मिलता है।
राखी को लेकर कई ऐतिहासिक उल्लेख भी हैं। जैसे कि सिकंदर की पत्नी ने हिंदू राजा पुरू को राखी बांधकर युद्ध में सिकंदर को न मारने का वादा लिया, जिसके चलते पुरू ने सिकंदर की जान बख्श दी। वहीं, चितौड़ के राजा की विधवा रानी कर्णावती ने बहादुरशाह द्वारा आक्रमण करने की खबर मिलने पर मुगल राजा हुमायूं को राखी भेजकर मदद मांगी, जिसकी लाज रखते हुए हुमायूं ने मेवाड़ पहुंचकर बहादुरशाह के खिलाफ युद्ध लड़ा।
रक्षाबंधन की महत्ता जानने के बाद अब हम गिफ्ट्स ऑन रक्षाबंधन बता रहे हैं।
100+ Gifts For Raksha Bandhan | राखी पर बेस्ट गिफ्ट आइडियाज – Rakhi Gifts
रक्षाबंधन पर भाई-बहन का एक दूसरे को उपहार देना प्यार जताने का बेहद खूबसूरत तरीका है। राखी पर बहन व भाई को तोहफा देकर उन्हें यह एहसास दिलाया जा सकता है कि वो कितने स्पेशल हैं। बस इसके लिए जरूरी है भाई-बहन की पसंद का और उनके जितना ही स्पेशल रक्षाबंधन गिफ्ट खरीदना। बस इसके नीचे दिए गिफ्ट आइडियाज को पसंद करके कुछ क्लिक में ही ऑर्डर कर सकते हैं।
सबसे पहले हम लेकर आए हैं रक्षा बंधन गिफ्ट्स फॉर सिस्टर।
रक्षाबंधन पर बहन के लिए बेस्ट उपहार : Rakhi Gifts For Sister
रक्षाबंधन पर भाई की कलाई बहनों द्वारा पहनाई गई रंग-बिरंगी राखियों से भर जाती है। इस पर्व पर कलाई को प्यार और दुआओं के रक्षा सूत्र ‘राखी’ से सजाने वाली प्यारी बहना को बेस्ट उपहार देना तो बनता है। अगर आप ये सोचकर परेशान हैं कि रक्षाबंधन गिफ्ट में क्या दें, तो नीचे दिए बहन के लिए बेस्ट गिफ्ट आपकी परेशानी चुटकियों में हल कर देंगे।
1. हार्ट क्रिस्टल ब्रेसलेट
अगर आपकी बहन को ज्वेलरी का शौक है, तो आप उन्हें रक्षाबंधन पर ये प्यारा सा क्रिस्टल ब्रेसलेट तोहफे में दे सकते हैं। ओवल शेप के इस ब्रेसलेट में दिल के आकार के नीले रंग के 9 क्रिस्टल लगे हैं जो इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं।
2. हैंडबैग
रक्षाबंधन में बहन को कुछ स्टाइलिश और यूजफूल देना है, तो उन्हें ये कूल हैंडबैग गिफ्ट कीजिए। अगर आपकी बहन ऑफिस जाती हैं या फिर कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो ये हैंडबैग उन्हें जरूर पसंद आएगा। ये हैंडबैग 12 अलग-अलग रंगों में आसानी से मिल जाएगा।
3. विंड बेल
बहन को राखी पर उनके कमरे की शोभा बढ़ाने के लिए विंड बेल तोहफे में दे सकते हैं। विंड बेल को पॉजिटिव एनर्जी का स्रोत भी कहा जाता है। साथ ही इसकी ध्वनि दिल और दिमाग दोनों को सुकून पहुंचाती है।
4. बैम्बू प्लांट
रक्षाबंधन पर बहन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फेंग शुई बैंबू प्लांट भी दे सकते हैं। बैंबू प्लांट को अच्छी किस्मत और समृद्धि का चिह्न माना जाता है। साथ ही इसे सजावट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. लंच बॉक्स
अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा बहन को दिया गया राखी का तोहफा उसके काम आए, तो आप उसे ये लंच बॉक्स गिफ्ट में दे सकते हैं। इन इन्सुलेटेड लंच बॉक्स के सेट में खाना फ्रेश और गर्म रहता है। लंच बैग में आसानी से फिट होने के कारण इसे कैरी करना भी आसान है।
6. पेपर स्प्रे
बहन की चिंता किस भाई को नहीं होती। इसलिए इस राखी पर आप उन्हें सेफ्टी के लिए पेपर स्प्रे दे सकते हैं। जिसका इस्तेमाल वह जरूरत पड़ने पर आत्म रक्षा के लिए कर सकती हैं। इस पेपर स्प्रे को बैग या पर्स में आसानी से कैरी किया जा सकता है।
7. चॉकलेट बॉक्स
राखी पर अपने रिश्ते की मिठास की तरह बहन का मुंह मीठा करने के लिए चॉकलेट के तोहफे से बेहतर क्या हो सकता है। खास रक्षाबंधन के लिए हाथों से बनाए गए ये चॉकलेट बॉल्स आपकी बहन को जरूर पसंद आएंगे।
8. इलेक्ट्रिक केटल
अगर आपकी बहन घर से दूर रहती है या फिर उसे काम के सिलसिले में अक्सर ट्रेवल करना पड़ता है, तो आप उन्हें राखी पर इलेक्ट्रिक केटल तोहफे में दे सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक केटल इस्तेमाल और कैरी करने दोनों में आसान है। साथ ही ट्रेवलिंग के लिए इसमें 2 कप भी दिए गए हैं।
9. लेदर डायरी
रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को एक खूबसूरत सी डायरी गिफ्ट कर सकते हैं। आपकी बहन चाहे स्टूडेंट हो, वर्किंग हो या फिर मैरिड हो, ये डायरी उन्हें जरूर पसंद आएगी। यकीन मानिए ये हैंडक्राफ्टेड लेदर कवर डायरी आपकी बहन की क्रिएटिविटी को सामने लाने व इसके बेहतर इस्तेमाल के लिए प्रेरित करेगी।
10. क्विल पेन
लड़कियों को यूनिक चीजें ज्यादा पसंद आती हैं। ऐसे में आप बहन को रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में ये एंटिक क्विल पेन दे सकते हैं। यकीन मानिए ओरिजनल पंख से बने इस पेन से आपकी बहन को देखते ही पहली नजर में प्यार हो जाएगा।
11. बैंगल स्टैंड
अगर आपकी बहन शादीशुदा है या फिर उसे हैंड एसेसरीज का काफी शौक है तो आप उन्हें तोहफे के रूप में बैंगल स्टैंड दे सकते हैं। जिसे वह अपने ड्रेसिंग टेबल या फिर कहीं और जगह रखकर अपनी घड़ियां, ब्रेसलेट व चूड़ियां आदि रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
12. रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर
अगर बहन को गिफ्ट देने में बजट इश्यू नहीं है, तो आप उन्हें ये बेहतरीन रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर गिफ्ट कर सकते हैं। इस वैक्यूम क्लीनर में जरूरत के अनुसार सफाई के लिए 3 अलग-अलग मोड हैं और इसे मोबाइल से भी ऑपरेट किया जा सकता है।
13. परफ्यूम
परफ्यूम की खुशबू किसी के भी इंप्रेशन में चार चांद लगा देती है और लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम तो हर लड़की की डिमांड रहती है। ऐसे में इस रक्षाबंधन पर उनकी इस विश को पूरा करते हुए तोहफे में उन्हें टाइटन का ये परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए आपकी बहन जब भी इसे इस्तेमाल करेगी आपको थैंक्यू कहेगी।
14. वॉलेट
एक ऐसा वॉलेट जिसमें आपकी बहन कैश, कार्ड, कॉइन से लेकर अपना मोबाइल तक आसानी से रख पाएं, उससे बेहतर तोहफा राखी पर क्या हो सकता है। इस राखी पर आप उन्हें ये मल्टीपर्पस लेदर वॉलेट तोहफे के रूप में दे सकते हैं। 9 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध इस वॉलेट में आप बहन की पसंद के अनुसार रंग चुन सकती हैं।
15. ड्रीम कैचर
अगर आपकी बहन को क्रिएटिव चीजें पसंद हैं. तो आप उन्हें राखी पर तोहफे में ड्रीम कैचर भी दे सकते हैं। इसे वो अपने कमरे में डेकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में माना जाता है कि ड्रीम कैचर नेगेटिविटी को कैद कर लेता है और इसे लगाने से कभी बुरे सपने नहीं आते।
16. कॉफी सोप
अगर आपकी बहन को अलग-अलग स्किनकेयर प्रोडक्ट ट्राय करना अच्छा लगता है, तो आप उन्हें ये कॉफी शेप्ड सोप का सेट गिफ्ट कर सकते हैं। कॉफी के अलग-अलग टाइप्स की तरह इस बॉक्स में भी एस्प्रेसो, कैपेचिनो और लाते तीन तरह के साबुन मौजूद हैं, जो त्वचा को पोषण देने के साथ ही उसे हेल्दी रखने में मददगार माने जाते हैं।
17. फ्रेगरेंस डिफ्यूजर
अपना कमरा हमेशा खूशबुदार रहे ऐसा कौन नहीं चाहता। कमरे में फैली भीनी-भीनी खुशबू मूड रिफ्रेश करने, दिमाग को शांत रखने के साथ ही वातावरण में भी पॉजिटिविटी लाती है। ऐसे में इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को लैवेंडर की खुशबू वाला ये फ्रेगरेंस डिफ्यूजर तोहफे में दे सकते हैं।
18. डिजिटल टेबल क्लॉक
अगर आपकी बहन को सुबह जल्दी उठने में परेशानी होती है और वह हमेशा सुबह के लिए मोबाइल में अलार्म लगाकर सोती हैं, तो आप ये तोहफा खरीद सकते हैं। ये डिजिटल टेबल अलार्म क्लॉक देकर मोबाइल पर उनकी डिपेंडेंसी कम कर सकता है। एलईडी डिस्पले व स्मार्ट लाइटनिंग वाला ये क्लॉक टाइम के साथ तारीख और टेंपरेचर भी बतता है।
19. हेयर स्टाइलिंग किट
अगर आपकी बहन काफी स्टाइलिश हैं या फिर उन्हें अपने बालों के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है, तो उनके लिए ये 5 इन 1 हेयर स्टाइलिंग किट बेस्ट राखी गिफ्ट रहेगा। इसमें दिए हेयर स्ट्रेटनर, कर्लर, क्राइम्पर और कॉम्ब ब्रश को वो चाहें तो रोजाना या फिर ओकेजनली इस्तेमाल कर सकती हैं।
20. पोनी बैंड
हेयर रबर बैंड ऐसी चीज है जो लड़कियां हमेशा आसानी से खो देती हैं और उन्हें यहां-वहां ढूंढती रहती हैं। अगर आपने भी अपनी बहन को हेयरबैंड के लिए परेशान होते देखा है, तो इस राखी पर एक नहीं बल्कि पूरे 10 हेयरबैंड गिफ्ट में दे दीजिए। ये मल्टीकलर पोनी बैंड उन्हें जरूर पसंद आएंगे। उन्हें एक दो के खो जाने पर परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।
21. गणेशा लाइट होल्डर
कहते हैं किसी भी शुभ काम को करने से पहले अगर भगवान गणेश को याद किया जाए, तो हर काम मंगलमय होता है। इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को तोहफे में भगवान गणेश के आइडल के साथ लाइट होल्डर तोहफे में दे सकते हैं ताकि उन्हें हर काम में सफलता मिले।
22. डिनर सेट
अगर आपकी बहन शादीशुदा है या फिर उसे किचन का सामान व क्रॉकरी आइटम्स बहुत पसंद हैं, तो इस रक्षाबंधन पर आप उन्हें ये डिनर सेट तोहफे में देकर खुश कर सकते हैं। चीनी मिट्टी से बने इस सेट में 4 कप, 4 बाउल और 8 प्लेट का मिलेंगी।
23. ओरिजनल पर्ल पेंडेंट
रक्षाबंधन पर बहन को कोई ज्वेलरी तोहफे में देना का सोच रहा हैं? अगर हां, तो आप उन्हें ये ओरिजनल पर्ल पेंडेंट गिफ्ट में दे सकते हैं। ये पर्ल पेंडेंट देखने में बेहद ही खूबसूरत है और आपकी बहन के गले में भी खूब फबेगा। इसमें पर्ल पेंडेंट के साथ बीआईएस होलमार्क युक्त सिलवर चेन भी लगी है, जो इसकी शुद्धता की गारंटी देता है।
24. मेकअप ऑर्गनाइजर किट
अक्सर बहनों का ड्रेसिंग टेबल मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट से भरा रहता है। ऐसा कुछ आपकी बहन के साथ भी है, तो आप उसे रक्षाबंधन गिफ्ट के रूप में मेकअप ऑर्गनाइजर किट दे सकते हैं। इसमें बने अलग-अलग कंपार्टमेंट्स में वह अपना बहुत सारा सामान रख सकती हैं। साथ ही इसे आसानी से बंद कर ट्रेवलिंग के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
25. टैडी
दुनिया में लगभग हर लड़की को सॉफ्ट टॉयज पसंद होते है। खासकर, जब वो सॉफ टॉय एक बड़ा सा टैडी है, तो उनकी खुशी भी उतनी ही बड़ जाती है। ऐसे में इस राखी पर आप अपनी बहन को तोहफे में ये बड़ा सा सॉफ्ट टॉय भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
26. रोटेटिंग फोटो लैंप
रक्षाबंधन गिफ्ट में बहन को कुछ अलग गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप उन्हें ये पर्सनलाइज रोटेटिंग फोटो लैंप दे सकते हैं। इस लैंप के चार कोनों में बहन की अलग-अलग खूबसूरत तस्वीरों को लगवाया जा सकता है। स्विच ऑन होते ही ये लैंप धीरे-धीरे रोटेट करता है, जिससे सभी तस्वीरें एक-एक करके सामने आ जाती हैं। ये लैंप दिखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है।
27. सेल्फी स्टिक
अगर आपकी बहन को फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी का शौक है, तो आप उन्हें राखी गिफ्ट में सेल्फी स्टिक भी दे सकते हैं। इससे वो खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद करने की अपनी खूबी को पंख दे सकती है। ये एक स्मार्ट शेल्फी स्टिक है, जिसमें ब्लूटूथ सपोर्ट और पोर्टेबल रिमोट भी है। साथ ही इस स्मार्ट सेल्फी स्टिक को मोबाइल स्टैंड के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
28. पानी की बोतल
आप सोच रहे होंगे महज एक पानी की बोतल रक्षाबंधन गिफ्ट कैसे हो सकती है। हम आपको बता दें कि ये आम बोतल नहीं है। इस वॉटर बॉटल में इन्फ्यूजर है, जिसमें खीरा, नींबू, पूदीना आदि डालकर उसे फ्लेवर्ड बनाया जा सकता है। ऐसे पानी को डिटॉक्स वॉटर भी कहते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। बस तो सफर के दौरान, घर में, ऑफिस में या फिर कहीं और आपकी बहन इस पानी की बोतल को ले जा सकती है।
29. बेस्ट सिस्टर ट्रोफी
चाहे मम्मी पापा की डांट से बचाना हो या फिर पढ़ाई से लेकर घर के काम में आपकी मदद करनी हो बहन हमेशा आपका साथ देती है। ऐसी बहन को आप राखी में उसके प्यार के लिए बेस्ट सिस्टर की ट्रॉफी दे सकते हैं।
30. स्क्रैप बुक
आप अपनी बहन को गिफ्ट के रूप में स्क्रैप बुक भी दे सकते हैं। इस स्क्रैप बुक को आप खुद अपने हाथों से सजा सकते हैं या फिर बहन को तोहफे में खाली स्क्रैप बुक भी दे सकते हैं। इसमें आपकी बहन उन खूबसूरत यादों और लम्हों को सजा सकती है।
31. इंस्टेंट कैमरा
आप अपनी प्यारी बहन के लिए गिफ्ट के तौर पर एक इंस्टेंट कैमरा भी दे सकते हैं। इसमें वो आपके और फैमिली व दोस्तों के साथ बिताए हर खूबसूरत लम्हें को कैद कर सकेगी। इस कैमरे से निकलने वाली इस्टेंट तस्वीरों को वो अपने स्क्रैप बुक या ऐलबम में भी सजा सकती है।
32. वॉच
हाथों में घड़ी समय बताने के साथ ही कलाई की खूबसूरती को भी बढ़ाती है। भले ही आज लोगों की गैजेट्स पर निर्भरती बढ़ गई है, लेकिन कलाई घड़ियों का अपना एक अलग ही चार्म है। इस राखी पर आप अपनी बहन को गिफ्ट के तौर पर एक अच्छी सी वॉच दे सकते हो। ये उन्हें अच्छा लगेगा।
33. एंटी थेफ्ट बैकपैक
एक ऐसा बैग जिससे चीजें चुराना लगभग नामुमकिन हो इससे अच्छा राखी गिफ्ट बहन के लिए और क्या हो सकता है। इस राखी पर आप उन्हें ये एंटी थेफ्ट बैकपैक तोहफे में दे सकते हैं। इस बैग में सामान रखने का कम्पार्टमेंट भीतर की ओर है, जिससे सामान चुराना आसान नहीं।
पढ़ते रहें रक्षा बंधन गिफ्ट्स फॉर सिस्टर
34. कॉफी मग
अगर आपकी बहन को चाय या फिर कॉफी पीना पसंद है, तो आप उन्हें राखी गिफ्ट के रूप में एक कॉफी मग भी दे सकते हैं। इस इन्सुलेटिड कॉफी मग को लेकर वह ट्रेवल भी कर सकती हैं। इसमें लॉक सिस्टम लगा है, जिससे चाय या कॉफी नहीं गिरती व लंबे समय तक गर्म रहती है। ऐसे में जब भी आपकी बहन मग में कॉफी पिएंगी उन्हें आपकी याद जरूर आएगी।
35. नेल ग्रूमिंग किट
कई लड़कियों को पेडिक्योर और मेनिक्योर का काफी शौक होता है। ऐसे में आप अपनी बहन को राखी गिफ्ट में नेल ग्रूमिंग किट दे सकते हैं। इसमें मौजूद नेल क्लिपर, नेल सिजर, नेल क्लीनिंग नाइफ आदि से वो घर में ही अपने नेल्स की केयर कर सकती हैं।
36. ड्रेस
अगर आपकी बहन को फैशन के साथ अप टू डेट रहना पसंद है, तो आप उन्हें तोहफे में राखी पर यह ड्रेस दे सकते हैं। ऑनलाइन यह सात अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। यह ड्रेस इतनी खूबसूरत है कि आपकी बहन को जरूर पसंद आएगी। बस अपनी बहन के लिए इस वनपीस ड्रेस को खरीदने से पहले उसकी दूसरी ड्रसों का साइज जरूर जान लें। इससे ड्रेस का साइज चुनने में आसानी मिलेगी।
37. फुटवियर
कहते हैं एक अच्छा फुटवियर इंसान को अच्छी मंजिल तक पहुंचाते हैं। ऐसे में राखी पर आपके तोहफे का इंतजार कर रही बहन को नए फुटवियर गिफ्ट कर आप उन्हें बेहतर भविष्य व हर कामयाबी मिलने की दुआ दे सकते हैं।
38. लाइट कैंडल होल्डर
रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को तोहफे में ये लाइट कैंडल होल्डर भी दे सकते हैं। इसे आपकी बहन अपने कमरे में सेंटेंड कैंडल को रखने या फिर सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। यब कैंडल होल्डर इतना खूबसूरत है कि आपके बहन के कमरे की टेबल की शान बढ़ा देगा।
39. बोन्साय मनी ट्री
बोन्साय मनी ट्री जीवन में विकास और स्थिरता को दर्शाता है। ऐसा माना जाता है कि इसे घर में रखने से नकारात्मकाता दूर होती है। इस राखी पर आप अपनी बहन को बोनसाई मनी ट्री भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये उन्हें जरूर अच्छा लगेगा। बोनसाई ट्री को घर की सजावट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
40. ज्वेलरी बॉक्स
लड़कियों को सजने संवरने का काफी शौक होता है। ऐसे में उनके पास मेकअप के साथ-साथ ज्वेलरी का भी काफी सामान होता है। ऐसे में आप इस रक्षाबंधन पर उनकी सभी ज्वेलरी को समेटने के लिए बॉक्स तोहफे में दे सकते हैं। यह लकड़ी से बना ज्वेलरी बॉक्स समय तक उनके काम आएगा।
41. पजल पीस
अगर आपको अपनी बहन को सताना अच्छा लगता है और उन्हें सताने से ही आपको सुकून मिलता है, तो ये राखी गिफ्ट आपके लिए एकदम परफेक्ट है। आप इस राखी पर उन्हें ये 1,000 टुकड़ों वाला पजल पीस तोहफे में दे सकते हैं। देखना इसे सॉल्व करते-करते आपकी बहन अपना सिर पकड़ लेगी।
42. बीन बैग
आराम से बैठने के लिए बीन बैग से आरामदायक और क्या हो सकता है। ऐसे में आप अपनी बहन को राखी में फर वाला बीन बैग भी गिफ्ट में दे सकते है। ये बीन बैग देखने में भी काफी स्टाइलिश है और इसे घर में कहीं पर भी रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है।
43. हैंडमेड पर्स
राखी पर अगर आप अपनी बहन को कोई हैंडमेड गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उन्हें ये पर्स तोहफे में दे सकते हैं। मक्रामी से बना ये पर्स काफी स्टाइलिश लगता है। पर्स के साथ आपको इस पूरे गिफ्ट पैक में एक ईयररिंग सेट, ज्वेलरी पाउच और कार्ड भी मिलेगा।
44. मूड ऑक्टोपस
भाई-बहनों के बीच रूठना और मनाना दोनों चलता ही रहता है। ऐसे में आप राखी गिफ्ट में बहन को ये मूड चेंजिंग ऑक्टोपस टॉय तोहफे में दे सकते हैं। जब बहन नाराज हो तो टॉय का ऐंग्री साइड और खुश हो तो हैप्पी साइड सामने रख सकती है ताकि उसके मूड के बारे में सामने वाले को पहले ही पता चल जाए। यह दिखने में भी काफी क्यूट है, इसलिए आपकी बहन को जरूर पसंद आएगा।
45. कामा स्किनकेयर
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम न खुद का और न ही अपनी स्किन का ध्यान रख पाते हैं। ऐसे में राखी के पर्व पर आप अपनी बहन को स्किन केयर प्रोडक्ट्स का ये कॉम्बो सेट तोहफे में दे सकते हैं। इसमें मौजूद प्रोडक्ट्स स्किन को हाइड्रेट रखने, सेल ग्रोथ बढ़ाने, एजिंग साइन घटाने व चेहरे की चमक बढ़ाने में मददगार माने जाते हैं।
46. वर्ल्ड टीलीफ सेट
अगर आपकी बहन को चाय पीने का बहुत शौक है, तो उन्हें आप राखी गिफ्ट के रूप में दुनियाभर की फेमस चायपत्तियों का ये सेट दे सकते हैं। इससे वह घर बैठे-बैठे 10 देशों की 15 तरह की चायपत्तियों के स्वाद का लुत्फ उठा सकेंगी।
47. ईयर रिंग्स सेट
अगर आप अपनी बहन को गिफ्ट में एक ईयर रिंग्स सेट देते हो तो ये उनको काफी अच्छा लगेगा। एक भ

Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals.