विषय सूची
शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं या तो कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, या फिर पार्लर जाकर वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। इन सब चीजों में उनके पैसे तो खर्च होते ही हैं, साथ ही उन्हें पार्लर के झंझटों को अलग से झेलना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए हम स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम घर पर वैक्स बनाने का तरीका लेकर आए हैं। इसके अलावा यहां होममेड वैक्सिंग के फायदे भी बताए जाएंगे।
स्क्रॉल करें
आइए, सबसे पहले जानते हैं कि होममेड वैक्स कितने प्रकार के होते हैं।
होम मेड वैक्सिंग के प्रकार – Types of Homemade Wax in Hindi
अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए चार तरह से होम मेड वैक्स बनाए जा सकते हैं। नीचे लेख में हम बारी-बारी से उन्हीं प्रकारों के बारे में बता रहे हैं :
- सॉफ्ट वैक्स: सॉफ्ट वैक्स की मदद से शरीर के किसी भी हिस्से के बालों को आसानी से निकाला जा सकता है। इसका इस्तेमाल ठंडा या गर्म किसी भी प्रकार से किया जा सकता है। अनचाहे बालों को हटाने के लिए स्पैटुला की मदद से सॉफ्ट वैक्स को पहले त्वचा पर लगाया जाता है।
इसके बाद त्वचा के उस भाग को एक सूती कपड़े से ढक दिया जाता है। जब वैक्स पूरी तरह से सूख जाता है, तब कपड़े को हटा कर हल्के गीले सूती कपड़े से उस हिस्से को साफ करना होता है। इस प्रक्रिया से त्वचा पर अनचाहे बालों से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।
- हार्ड वैक्स : हार्ड वैक्स को आम भाषा में कटोरी वैक्स के नाम से भी जाना जाता है। इसका इस्तेमाल खासकर संवेदनशील जगहों के लिए किया जाता है। हार्ड वैक्स को इस्तेमाल में लाने से पहले उसे गर्म करना जरूरी होता है। वैक्स के पिघलने के बाद स्पैटुला की मदद से उसे त्वचा पर लगाया जाता है।
फिर कुछ सेकेंड तक उसे सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है। जब वैक्स अच्छी तरह से सूख जाता है तो उसे उंगलियों के सहारे धीरे-धीरे हटाया जाता है। इस दौरान त्वचा के बाल भी आसानी से निकल जाते हैं। बता दें कि अन्य वैक्स के मुकाबले हार्ड वैक्सिंग अधिक दर्दनाक होती है।
- फ्रूट्स वैक्स: फ्रूट वैक्स मुख्य तौर से फलों, जैसे -बैरीज,प्लम आदि से मिलकर बने होते हैं। इसका इस्तेमाल लगभग सभी प्रकार के स्किन के लिए किया जा सकता है। यहां तक की संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए भी इसे लाभकारी माना जाता है। इसे भी इस्तेमाल से पहले हल्का गुनगुना करना होता है।
इसके बाद स्पैटुला की मदद से वैक्स को स्किन पर लगाना होता है। फिर एक स्ट्रीप को वैक्स वाले हिस्से पर चिपकाया जाता है और हल्का दबाव बनाते हुए वहां रगड़ना होता है। अंत में स्ट्रीप को एक कोने से पकड़ कर बाल बढ़ने के विपरीत दिशा में जोर से खींचना होता है। इस तरह से त्वचा के अनचाहे बाल आसानी से निकल जाते हैं।
- शुगर वैक्स: शुगर वैक्स थोड़ा बहुत हार्ड वैक्स के जैसा ही होता है, लेकिन, हार्ड वैक्स के मुकाबले यह थोड़ा मुलायम होता है। इसे लगाने की प्रक्रिया भी उसी से मिलती जुलती है। इसमें मुख्य तौर से चीनी का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे अनचाहे बालों को आसानी से हटाने में मदद मिल सकती है।
- चॉकलेट वैक्स: चॉकलेट वैक्स भी अन्य वैक्स की तरह ही होती है। इसमें बादाम तेल, ग्लिसरीन और विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व मिलाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल मुख्यतौर पर गर्मी के मौसम में करने की सलाह दी जाती है। अन्य वैक्सिंग के मुकाबले इसमें दर्द और जलन बहुत कम होता है।
पढ़ते रहें
लेख में अब होम मेड वैक्सिंग के फायदों के बारे में चर्चा करेंगे।
होम मेड वैक्सिंग के फायदे – Benefits of Homemade Waxing In Hindi
त्वचा के लिए होममेड वैक्सिंग के फायदे कई सारे हैं। उन्हीं फायदों के बारे में नीचे लेख में विस्तार से बता रहे हैं :
- कोमल त्वचा के लिए : होममेड वैक्सिंग के इस्तेमाल से त्वचा की कोमलता बनी रहती है। बताया जाता है कि इसमें मिलाए गए प्राकृतिक तत्व त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं, जिससे स्किन को ड्राई होने से बचाया जा सकता है और त्वचा मुलायम और कोमल बनी रह सकती है (1)।
- ग्लोइंग स्किन के लिए : त्वचा से अनचाहे बालों को हटाने के साथ-साथ निखरी त्वचा पाने के लिए भी होममेड वैक्स को लाभकारी माना गया है। ऐसा माना जाता है कि वैक्सिंग की मदद से टैनिंग की समस्या को दूर किया जा सकता है, जिससे त्वचा की चमक बरकरार रह सकती है (1)।
- डेड स्किन हटाने के लिए : होम मेड वैक्स की मदद से डेड स्किन को हटाने में भी मदद मिल सकती है। दरअसल, नेचुरल तरीके से तैयार होम मेड वैक्स में त्वचा को एक्सफोलिएट करने के गुण होते हैं, जो डेड स्किन को निकालने में कारगर साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही इसकी मदद से स्किन के बंद पोर्स को भी आसानी से खोला जा सकता है।
- बालों की ग्रोथ में कमी: होममेड वैक्सिंग, त्वचा के बालों को जड़ से निकालने में सहायक सिद्ध हो सकती है, खासकर हार्ड वैक्सिंग(2)। इसके अलावा, यह बालों के ग्रोथ को भी कम करती है। ऐसा माना जाता है कि वैक्स करने के तकरीबन 2 से 8 हफ्तों के बाद ही त्वचा पर बाल निकलते हैं।
- केमिकल रहित : घर पर बनी वैक्सिंग के इस्तेमाल से त्वचा को हानिकारक केमिकल से होने वाले नुकसान भी बचाया जा सकता है। दरअसल, होममेड वैक्सिंग प्राकृतिक चीजों से बनी होती है और इसमें किसी प्रकार की कोई मिलावट नहीं होती। ऐसे में इसके माध्यम से न तो संक्रमण फैलने का खतरा होता है और ना ही किसी प्रकार के नुकसान का।
जारी रखें
अब घर पर वैक्स बनाने के तरीका के बारे में बताने जा रहे हैं।
घर पर वैक्स बनाने के तरीका – Ghar Par Wax Banane ka Tarika
पार्लर के झंझटों से बचने के लिए होममेड वैक्सिंग का इस्तेमाल करना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसे घर बैठे बनाना भी बेहद आसान है। तो चलिए हम जानते हैं कि घर पर वैक्स बनाने के तरीका क्या है :
1. शुगर वैक्स
सामग्री :
- 3 से 4 चम्मच ब्राउन शुगर
- शहद एक चम्मच
- पानी एक चम्मच
बनाने की विधि :
- सबसे पहले पहले एक कटोरे में ब्राउन शुगर, शहद और पानी अच्छे से मिला लें।
- इसके बाद इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए गर्म करें।
- जब ब्राउन शुगर अच्छी तरह से पिघलकर और अन्य सामग्री में मिल जाए तो गैस बंद कर दें।
- फिर इसे एक डिब्बे में निकालकर ठंडा होने के लिए दो घंटे तक छोड़ दें।
- जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो फिर इसका इस्तेमाल करें।
2. सॉफ्ट वैक्स
सामग्री :
- 1 कप सफेद दानेदार चीनी
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1/4 कप शहद
- एक चम्मच पानी
बनाने की विधि :
- धीमी आंच पर एक बर्तन में सफेद चीनी डालकर उसमें पानी मिलाएं।
- जब चीनी पिघल जाए तो उसमें नींबू का रस और शहद भी मिलाएं।
- फिर इस मिश्रण को हल्का गाढ़ा होने तक गर्म करते रहें।
- बीच-बीच में इसे चलाते भी रहें ताकि वह जले न।
- जब मिश्रण हल्का गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें।
- इस तरह तैयार हो जाएगा सॉफ्ट वैक्स।
- वहीं, अगर वैक्स ज्यादा गाढ़ा लगे तो उसमें पानी मिला सकते हैं।
3. चॉकलेट वैक्स
सामग्री :
- दो चम्मच कोको पाउडर
- एक चम्मच किसी एक फल का रस
- एक चम्मच शहद
बनाने की विधि :
- एक बर्तन में कोको पाउडर, शहद और फल के रस को अच्छे से मिला लें।
- अब इस मिश्रण को गैस में चढ़ाकर, चलाते हुए गर्म करें।
- जब यह मिश्रण गाढ़ा होने लगे को गैस बंद कर दें।
- फिर इसे ठंडा होने के लिए 2 घंटे तक छोड़ दें।
- ठंडा होने के बाद अपनी सुविधा अनुसार, चॉकलेट वैक्स का उपयोग करें।
स्क्रॉल करें
लेख के इस भाग में जानेंगे कि घर पर वैक्स कैसे करें।
घर पर बने वैक्स का उपयोग कैसे करें – How to use Homemade Wax in Hindi
घर पर वैक्स बनाने की प्रक्रिया जानने के बाद अब यह भी जान लीजिए कि घर पर बने वैक्स का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जा सकता है :
- सबसे पहले तो शरीर के जिस हिस्से की वैक्सिंग करनी है, उसे अच्छी तरह से साफ करके सूखा लें।
- इसके बाद घर पर तैयार किए गए वैक्स को हल्का गुनगुना कर लें।
- अब वैक्स वाले हिस्से पर पाउडर लगाएं, ताकि त्वचा की नमी निकल जाए और वैक्सिंग करने में किसी प्रकार की समस्या न हो।
- इसके बाद स्पैटुला की मदद से अपनी पसंदीदा वैक्स की पतली सी परत त्वचा पर लगाएं।
- अब वैक्सिंग स्ट्रिप को त्वचा पर दबाव बनाते हुए चिपकाएं और ऊपर से नीचे की ओर रगड़ें।
- जब स्ट्रिप अच्छी तरह से चिपक जाए तो उसका एक कोना पकड़कर बाल बढ़ने की विपरीत दिशा की ओर झटके से खींचे।
- इस तरह से त्वचा से अनचाहे बाल आसानी से निकल जाएंगे।
- वहीं, वैक्स करने के बाद त्वचा को साफ पानी से धोकर उस पर मॉइस्चराइजिंग क्रीम जरूर लगाएं।
आगे है कुछ खास
लेख के इस हिस्से में जानें होममेड वैक्सिंग से जुड़ी कुछ खास बातें।
होम मेड वैक्स के लिए टिप्स – Tips for Homemade wax in Hindi
होम मेड वैक्स करते समय कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना जरूरी है। इस लेख में हमने होममेड वैक्सिंग के कई तरीकों को बताया है, जिनका सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। इसलिए यहां हम होम मेड वैक्स से जुड़े कुछ टिप्स दे रहे हैं, जो इस प्रकार हैं:
- होम मेड वैक्सिंग के इस्तेमाल के बाद धूप में जाने से बचें।
- वैक्सिंग के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना न भूलें।
- अगर वैक्स में मिलाए गए किसी सामग्री से एलर्जी की समस्या है तो ऐसे में उसके इस्तेमाल से बचें।
- अगर किसी की त्वचा संवेदनशील है, तो होममेड वैक्स के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- अगर त्वचा पर किसी तरह की चोट लगी है, तो होम मेड वैक्स ना करें।
- मासिक धर्म के दौरान वैक्सिंग करने से परहेज करें।
- अत्यधिक गर्म होममेड वैक्सिंग के इस्तेमाल से बचें, इससे त्वचा जल सकती है।
- एक ही जगह पर बार-बार स्ट्रीप रगड़ने से बचें। इससे त्वचा लाल हो सकती है या फिर रैशेज हो सकते हैं।
होममेड वैक्स पूरी तरह से केमिकल फ्री होता है, यही वजह है कि इसका इस्तेमाल अधिक सुरक्षित माना जाता है। इस लेख में हमने घर पर वैक्स कैसे बनाते हैं और घर पर वैक्स कैसे करें इन सबके बारे में विस्तार से बताया है। इसके अलावा, वैक्सिंग के समय ध्यान रखे जाने वाली बातों की भी जिक्र यहां किया गया है। ऐसे में अब हम उम्मीद करते हैं कि त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए हमारे द्वारा बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित होंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
कटोरी वैक्स घर पर कैसे बनाएं
चीनी और नींबू की मदद से कटोरी वैक्स को बनाया जा सकता है। ऊपर लेख में इसकी विधि को विस्तार से बताया गया है।
References
Articles on thebridalbox are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.
- Cold wax hair removal (depilatory) compositions
https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/patent/US-2004175340-A1 - Therapy of hypertrichosis
https://onlinelibrary.wiley.com/doi/abs/10.1111/j.1610-0387.2007.06098.x
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.