विषय सूची
जब भी कभी कोई बीमार होता है तो हम उसे कहते हैं गेट वेल सून जिसका मतलब होता है जल्दी ठीक हो जाओ। यही बात अगर कुछ अलग अंदाज में शायरी या कोई बेहतरीन कोट्स के जरिए कही जाए तो सुनने वाले को और अच्छा लगेगा। ऐसे में स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम 75 से भी अधिक गेट वेल सून कोट्स लेकर आए हैं। इन गेट वेल सून कोट्स और शायरी वाले मैसेजेस को आप अपने सगे-संबंधियों के साथ शेयर कर सकते हैं। इन्हें भेजकर आप उन्हें दूर होकर भी करीब होने का एहसास दिला सकते हैं।
पढ़ें विस्तार से
नीचे 75 से भी ज्यादा गेट वेल सून कोट्स इन हिंदी दिए गए हैं।
75+ गेट वेल सून कोट्स और शायरी – 75+ Get Well Soon Quotes in Hindi | जल्दी ठीक हो जाओ शायरी | जल्दी ठीक हो जाओ शायरी इन हिंदी
कई बार ऐसा होता है कि परिवार का कोई सदस्य, सगे संबंधियों या दोस्त में से कोई बीमार होता है और हम उनसे मिलने नहीं जा पाते हैं। ऐसे में हम उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए बेहतरीन शायरी भेज सकते हैं। इससे उन्हें अपनेपन का एहसास होगा और वो जल्द ठीक हो सकेंगे। वैसे ये तबियत ठीक होने की शायरी फिल्हाल इस कोरोना काल में बेहद काम आ सकती है। इन्हें हमने अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है तो शुरुआत करते हैं स्वस्थ होने के लिए गेट वेल सून शायरी से।
पढ़ना शुरू करें
पहले पढ़िए स्वस्थ होने के लिए गेट वेल सून शायरी।
स्वस्थ होने के लिए गेट वेल सून शायरी – Health get well soon quotes in hindi
तबियत अगर ठीक न हो तो हर इंसान का मन निराश हो जाता है। यही अगर ज्यादा समय तक तबियत खराब हो तो व्यक्ति बेहतर महसूस नहीं कर पाता है। ऐसे में आप अपने सगे संबंधी या दोस्त को बेहतर महसूस कराने के लिए कुछ शायरी भेज सकते हैं, जिससे उन्हें अच्छा लगे और मोटिवेशन मिले। तो तबियत ठीक होने की शायरी कुछ इस प्रकार हैं:
- ईश्वर से मांगते हैं बस एक दुआ,
दोबारा से खुशियां चुमे आपके कदम,
सेहतमंद हो जल्दी से आप,
होठों पर हो दिलों जान से मुस्कान।
गेट वेल सून!
- खुदा से करते हैं बस एक फरियाद,
पूरे ईमान से मांगते हैं आपकी खुशियां,
तंदुरुस्त हो जाएं जल्दी से आप,
फिर खिलखिलाए और मुकराए आप,
और जल्दी ठीक हो जाएं आप।
- तुम्हारी तबियत की खबर जान,
मैं अचानक रूक सा गया,
सांसो के जैसे हो तुम मेरे लिए,
इसलिए तुम्हारे बिन मैं थम सा गया,
तुम जल्दी ठीक हो जाओ।
- नमाज की हर दुआ में रहते हैं आप,
रोजाना करते हैं आपके सेहत की फरियाद,
खुदा दे आपको ढ़ेरों खुशियां,
जल्दी से ठीक होकर घर आओ आप।
- बिना तुम्हारे सूना है सबकुछ,
तुमसे ही है सारी खुशियां,
अब बस भी करो सताना,
एकदम ठीक होकर जल्दी घर आना।
- बुरी बलाओं से ईश्चर आपको रखे दूर,
फिर से स्वस्थ होकर मुस्कुराएं आप,
बस यही कामना है मेरी ईश्वर से,
जल्दी से ठीक होकर घर आ जाएं आप।
- डॉक्टर की दवा,
अपनों का प्यार,
ईश्वर का आर्शीवाद,
मिले जब इतना कुछ,
तो जल्द ठीक हो जाओगे आप।
- कष्ट की घड़ी में हार न मानना तुम,
जल्द ही गुजर जाएगा ये भी वक्त,
बस हिम्मत रखना तुम।
गेट वेल सून!
- भगवान पर रखो भरोसा,
बदल जाएगा ये भी वक्त,
एक बार फिर से सबकुछ लगेगा आसान,
जल्द ही ठीक हो जाएंगे आप,
और लगेगा आपको पहले जैसा सबकुछ अच्छा।
- दवा देते हैं डॉक्टर,
खुशियां देते हैं अपने,
रब से मिलता है प्यार,
दुआ है मेरी रब से,
जल्द ठीक हो जाएंगे आप।
- दुखों की परछाईयां भी न पड़े आप पर,
मुसीबतें भूल जाए आपके घर का रास्ता,
बस यही करते हैं दिल से दुआ,
भगवान जल्द ही ठीक कर दे आपको।
- अस्पताल नहीं घर में अच्छे लगते हैं आप,
ठीक हो जाओ जल्दी से आप,
और घर वापस आ जाओ जल्दी से आप
यही दुआ करते हैं हर दिन हर रात।
पढ़ते रहें
आगे हम फनी गेट वेल सून कोट्स बता रहे हैं।
फनी गेट वेल सून कोट्स – Funny get well soon quotes in hindi
तबियत जब ठीक न हो तो मन ऐसे ही उदास हो जाता है। ऐसे में अगर कुछ फनी गेट वेल सून कोट्स पढ़ने को मिल जाए तो अच्छा महसूस हो सकता है। तो नीचे पढ़ें फनी गेट वेल सून कोट्स।
- दुनिया से मेरी खातिर लड़ जाता है तू,
चल मेरे लड़ाकू जल्दी से ठीक होकर घर आ जा तू।
- दुनिया में जब तक सूरज-चांद रहेगा,
मैं हमेशा तेरी टांग खींचने के लिए तैयार रहूंगा,
अब जल्दी से ठीक हो जा यार हम सबको तेरा इंतजार रहेगा।
- ए मेरे यार तुझे जल्दी से होना होगा ठीक,
वरना तुझे पड़ेगी मेरी स्टिक,
जल्दी ठीक हो जा दोस्त,
क्योंकि साथ में फिर से लेनी है प्यारी-प्यारी पिक।
- सांसों के लिए जिस तरह हवा है जरूरी,
वैसे मेरी जिंदगी में तुम हो जरूरी,
अब जल्दी से ठीक होकर वापस आ जाओ,
हम दोस्तों की ग्रूप है अधूरी।
- मेरे जीवन के सभी टेंशन का हल हो तुम,
टेंशन को दूर करने वाली मशीन हो तुम,
अब इतना तारीफ काफी हैं या और झूठ बोलूं,
अब टेन्शन देना कम करो और ठीक हो जाओ तुम।
- अच्छा हो आपका स्वास्थ्य,
शीघ्र स्वस्थ हो जाओ आप,
बस रब से है यही कामना,
आप जल्द हो हमारे साथ।
- मेरे मैसेज को पढ़ने के लिए तुम जो सिर झुकाते हो,
इतनी भी इज्जत न दो ऐ मेरे दोस्त,
तुम बहुत याद आते हो।
गेट वेल सून!
- कुछ दोस्त बिल्कुल पकोडे़ जैसे होते हैं,
अगर जरा सा ध्यान न दो तो जल जाते हैं,
अब जल्दी से ठीक होकर आ भी जा यारा,
तुझे हर पल याद करता है तेरा यारा।
- कई लफ्ज बिन कहे अल्फाज बन जाते हैं,
कई लोग बेहद खास बन जाते हैं,
कि दूर होकर नजरों से,
हमें हर पल टेन्शन दे जाते हैं,
तो ठीक हो जा जल्दी से,
टेन्शन भुलाकर खुशी दे जा जल्दी से।
गेट वेल सून यारा!
आगे अभी और है
गेट वेल सून कोट्स इन हिंदी में पढ़ें पापा के लिए तबियत ठीक होने की शायरी।
पापा के लिए गेट वेल सून कोट्स – Get well soon papa quotes in hindi
बच्चे के जीवन में पिता का खास महत्व होता है अगर वो उससे दूर हो जाए या उन्हें कुछ हो जाए तो बेहद दुख होता है। तो पापा के लिए तबियत ठीक होने की शायरी व कोट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
- पापा आप मनोबल मत हारना,
जल्द ही सब अच्छा होने वाला है,
वक्त हमेशा बदलता है,
आप जल्द ठीक हो जाएंगे!
- दूर रहें आप गम के झलक से भी,
मुसीबतों से न हो सामना,
हर कामना हो पूरी,
हर पल दुआ करते हैं पापा,
आप जल्द ठीक हो जाओ,
क्योंकि आपके बिना हमारी हर इच्छा है अधूरी।
- हर समय रहती है आपकी चिंता,
सलामत रहें सदा आप,
खुदा से हमेशा यही करते हैं जिक्र,
गेट वेल सून पापा, हम सबको है आपकी फिक्र।
- मेरे लिए सबसे खास हो आप,
सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
सारी इच्छा पूरी करने वाले मेरे पापा,
जल्दी से ठीक हो जाओ आप।
- कहने के लिए दुनिया में हैं,
लाखों लोग साथ चलने को,
हर सुख-दुख में जो रहते हैं मेरे साथ,
वो हैं मेरे पापा आप।
गेट वेल सून पापा!
- मेरी हर इच्छा होती है कबूल,
क्योंकि पापा होते हैं हमेशा मेरे साथ,
पापा गेट वेल सून।
- हम सब की ताकत हैं आप,
एक विश्वास हैं आप,
उम्मीद व आशा की किरण हैं आप,
हम सब की पहचान हैं आप,
जल्द ठीक हो जाइए पापा आप।
- हर पल आपके करीब हो खुशियां,
जन्नत सी नसीब हो आपकी,
आप भले ही हमसे दूर हो,
पर दुआ है आप जल्द हमारे साथ हो।
गेट वेल सून!
- कभी न महसूस हुई किसी चीज की कमी,
जब तक था मेरे सिर पर आपका हाथ,
सारी मुसीबतें बदल लेती थीं अपना रास्ता,
जब तक थें आप यहां मेरे साथ,
तो पापा जल्दी से ठीक होकर आ जाओ हमारे पास।
- सारा दिन खून पसीना बहाके,
मेरी हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं आप,
मुझे जिंदगी देने वाले,
आज खुद अस्पताल में हैं पापा आप,
हर पल हम मांगते हैं रब से,
जल्दी अच्छे होकर आइए पापा आप।
गेट वेल सून पापा!
- खुद के सपनों को भूलकर,
मेरे सपनों को किया पूरा,
आज भी है मुझे आपकी जरूरत,
प्लीज जल्दी से ठीक हो जाओ आप।
स्क्रॉल करें
आगे पढ़ें मां के लिए तबियत ठीक होने की शायरी।
मां के लिए गेट वेल सून कोट्स – Get well soon mom quotes in hindi
मां बच्चे का रिश्ता अनमोल होता है, हर मां अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करती है, लेकिन अगर उसे कुछ हो जाए तो हमारी जान निकलती है। कभी ऐसा भी हो सकता है कि मां के अस्वस्थ होने पर हम दूर हो, व उनसे मिलने नहीं जा पा रहे हो। तो ऐसे में उन्हें ये बेहतरीन गेट वेल सून कोट्स भेजकर अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।
- मुश्किल समय में न पैसा दिया काम,
न ही रिश्तेदार आए काम,
आंखें बंद करने पे बस याद आया मां का नाम,
मां जल्दी ठीक हो जाओ आप।
- मां की दुआएं बना देती है जिंदगी,
खुद रोकर भी देती है हमें खुशी,
कोई नहीं पूरी कर सकता आपकी कमी,
जल्दी से ठीक हो जाओ मम्मी।
- मुझे माफ करना हे ईश्वर,
झुक कर करता हूं तेरा सजदा,
पर तुमसे पहले हैं मां मेरी,
ना करना मुझे कभी उनसे जुदा,
ठीक कर दो मेरी मम्मी को हे ईश्वर।
- नहीं होता ये आसमान,
नहीं होती ये जमीन,
अगर न होती तुम,
तो नहीं होता मैं,
मां जल्दी ठीक होकर घर आ जाओ तुम।
- पैसे कमाने में मैं ऐसा रहा मशरूफ,
पास बैठी मां को ही भूल गया,
माफ कर दो मां,
जल्दी से ठीक हो जाओ मां
अब और ज्यादा ध्यान रखूंगा तुम्हारा मां।
- चाहे कितनी भी हो कठिन डगर,
तुम्हारे साथ से सफर लगता है आसान,
तुम्हारी दुआओं का है ये असर,
जो आज मैं पहुंचा हूं यहां।
गेट वेल सून मां!
- जब भी मैं मुसीबतों से घिरा,
आंखे बंद करने पर दिखा तेरा चेहरा,
आज भी है मुझे तेरी जरूरत,
ठीक होकर वापस आ जा मां।
- खुदा से बस यही करता हूं दुआ,
हर जन्म में मिले तेरा प्यार,
एक बार कबूल कर लें मेरी ये मुराद,
हर बार मिले मुझे तेरे आंचल का प्यार,
मां तुम जल्दी से ठीक हो जाओ।
- जब-जब दवा काम नहीं आया,
तब तेरी दुआ ने मुझे बचाया,
ऐ मेरे खुदा मेरी मां को ठीक कर दो।
गेट वेल सून मां!
- जब आंखों से नींद चली जाती है दूर,
तो मां बस तेरी लोरी याद आती है,
मुझे पता है आप ठीक होंगी जरूर,
गेट वेल सून मम्मी।
- पूरे जहां से नहीं मिलता इतना प्यार,
जितना सुकुन मिलता है मां तेरी गोद में आके,
जल्दी से हो जाओ तुम ठीक,
क्योंकि हर पल इंतजार करती हैं मेरी आंखें,
गेट वेल सून मां।
नीचे पढ़ें
अब है दोस्तों के लिए तबियत ठीक होने की शायरी।
दोस्तों के लिए तबियत ठीक होने की शायरी – Get well soon friend quotes in hindi
दोस्त अगर बीमार हो तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। दोस्त की अहमियत जीवन में काफी होती है। इसलिए यहां हम कुछ दोस्तों के लिए गेट वेल सून कोट्स लेकर आए हैं। ऐसे में जब भी कोई दोस्त बीमार हो तो नीचे दिए गए शायरी में से अपना पसंदीदा शायरी या कोट्स चुनकर अपने दोस्त को भेज दें। तो दोस्तों के लिए तबियत ठीक होने की शायरी कुछ इस प्रकार हैं:
- मित्र ही नहीं, बल्कि तुम मेरी पहली उम्मीद हो,
इस रिश्ते का विश्वास हो तुम,
मेरे प्यार भरे दिन की शुरूआत हो तुम,
गेट वेल सून मेरे दोस्त।
- माना कि तुम्हारी बातें हैं बकवास,
फिर भी मेरे लिए हो तुम सबसे खास,
जल्दी से ठीक हो जाओ मेरे यार,
और आ जाओ मेरे पास।
- मेरी खुशियों की वजह हो तुम,
मेरे चेहरे की मुस्कान हो तुम,
दोस्त नहीं मेरे जिगरी यार हो तुम,
अब जल्दी ठीक हो जाओ तुम।
- दो पल साथ बिताकर,
मिलती है सालों भर की खुशी,
दूर होने की बात पर, भर आती है आंखें,
जल्दी से ठीक हो जाओ मेरे प्रिय दोस्त,
तभी लौटेगी हम दोस्तों की हंसी।
- दूर होने पर भी दोस्ती कम नहीं होती,
चाहे कोई भी क्यों न आ जाए,
दोस्तों की जगह खत्म नहीं होती,
गेट वेल सून मेरे दोस्त।
- जीवन के इस सफर में,
अगर मिलता है तेरे जैसा दोस्त,
तो किसी जन्नत से कम नहीं लगेगी ये जिंदगी,
जल्दी ठीक हो जाओ प्यारे दोस्त।
- बस जी रहा हूं तेरी यादों के सहारे,
खत्म सी लगने लगी है मेरी जिंदगी,
ए मेरे दोस्त जल्द से ठीक हो जा,
तेरे बिना सूनी लगने लगी है जिंदगी।
- मेरे खातिर तू दुनिया से लड़ जाता है,
ऐ मेरे दोस्त तेरे बिना जिंदगी अधूरी लगने लगी,
जल्दी से ठीक होकर वापस आ जा मेरे दोस्त।
- दवा मिलती है डॉक्टर से,
दुआ मिलती है अपनों से,
ऐसा यार मिलता है किस्मत से,
यही दुआ है रब से तुम ठीक हो जाओ फट से।
- उम्मीद ऐसा हो जो न टूटे कभी,
सपने हो ऐसे जो जीने की आस जगा दे,
दोस्ती हो ऐसी जो मिलने को मजबूर कर दे,
गेट वेल सून मेरे दोस्त।
- ऐसी है अपनी दोस्ती कि देखते ही लोग बोलते हैं,
आ गए दोनों बदमाश दोस्त,
कब तक यूं अस्पताल में बैठा रहेगा,
चल फिर से बदमाशी शुरू करते हैं।
- तेरी खर्राटे बहुत आती है याद,
तू वहां बेड पे पड़ा है,
मैं यहां तूझे याद कर रहा हूं,
गेट वेल सून।
- इस दुनिया में दो लोग कभी नहीं सुधरेंगे
एक मैं और एक तू,
चल अब नाराजगी छोड़,
ठीक होकर वापस आ जा तू।
अब है गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए तबियत ठीक होने की शायरी।
गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए तबियत ठीक होने की शायरी – Get well soon quotes for Boyfriend/Girl friend in hindi
जिससे आप प्यार करते हैं अगर उसे जरा सी खरोंच आती है तो जान निकल जाती है। ऐसे में जब गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की तबियत ठीक न हो और इस दौरान उनसे मिल न सके तो उन्हें कुछ तबियत ठीक होने की शायरी भेज सकते हैं। तो गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए तबियत ठीक होने की शायरी कुछ इस प्रकार हैं:
- तुम मेरे दिल का टुकड़ा हो,
मेरे जीवन का अहम हिस्सा हो,
तुम्हारे बिना जग लगता है सूना,
तुम ठीक हो जाओ मेरी शोना।
- तुम्हें देखकर दिल धड़कता है,
मन में सागर सा हलचल होता है,
सोचा भी न कभी तुमसे होगा इतना प्यार,
आंखे बंद करने पर तुम्हारा चेहरा ही दिखता है।
गेट वेल सून!
- तुम बीमार हो और मैं तुमसे दूर हूं,
कोई नहीं जानता कि मैं कितना मजबूर हूं,
बस दुआ है कि जल्दी से ठीक हो जाओ तुम,
क्योंकि तुम्हीं तो मेरा पहला और आखिरी प्यार हो।
- ये बारिश की बूंदे तुम्हे लेकर आती हैं,
यादों की माला फिर से पिरोती हैं,
अफसोस है इस बात का,
इस बार तुम भिंगने के लिए नहीं हो मेरे साथ,
जल्दी से ठीक हो जाओ, मिस यू।
- फिर से बारिश में भीगना चाहता हूं तुम्हारे साथ,
दिलों में नई यादों को बसाना चाहता हूं,
पर हर पल सताती है तुम्हारी कमी,
महसूस होती है तुम्हारे दिल की धड़कन,
बस जल्दी से ठीक होकर पास आ जाओ मेरी जान।
- ईश्वर करे कि फिर से आए वो दिन,
जब सबकुछ भूलाकर तुम में खो जाएं हम,
सिर्फ हम और हमारी यादें हो साथ,
जल्दी से ठीक हो जाओ आप।
- आपके सिवा लबों पर नहीं आता किसी का नाम,
दिमाग में रहता है बस आपका ख्याल,
दिल में हमेशा बसते हो आप,
जल्दी ठीक हो जाओ आप।
गेट वेल सून जान!
- तुम्हारी हर एक अदा से है मुझे प्यार,
तुम्हारी हंसी पर ये दिल हो जाता है घायल,
न सोचा था कभी होगा तुमसे ऐसा प्यार,
बस अब तुम ही हो मेरा संसार,
इसलिए जल्दी ठीक हो जाओ मेरे यार।
- एक बार फिर से अपना बना लो,
आकर भर लो मुझे बाहों में,
कभी ना जुदा होने का किया था वादा,
तुमसे दूर होकर बिखर गए हैं हम,
वापस आ जाओ मेरे हमदम।
- बेहद नाजुक है ये दिल,
जरा रखना इसका ख्याल,
कभी न होना हमसे दूर,
होठों पर रखना बस इतना ही फरियाद,
गेट वेल सून जान।
पढ़ते रहें आर्टिकल
चलिए, अब सर्जरी के बाद गेट वेल सून विशेज पढ़ते हैं।
सर्जरी के बाद गेट वेल सून विशेस – Get Well Wishes After Surgery
अस्पताल में सर्जरी के बाद रिकवरी करने में काफी समय लग जाता है। ऐसे पल में अगर आप किसी को अपनेपन का एहसास दिलाना चाहते हैं तो उन्हें गेट वेल सून विशेज भेज सकते हैं। तो सर्जरी के बाद तबियत ठीक होने की शायरी कुछ इस प्रकार है:
- बहुत याद आते हो आप,
खासकर आपकी हंसी,
दिन रात करते हैं बस यही दुआ,
जल्दी से ठीक हो जाओ आप।
- मेरी शुभकामनाओं में शामिल हो आप ऐसे,
पुष्प में खुश्बू हो जैसे,
ईश्वर खुशियों से भर दें झोली ऐसे,
धरती पर हो बारिश जैसे,
दुआ है कि ठीक हो जाओ आप झट से।
- मुझे विश्वास है आपके साहस पर,
विश्वास है आप जल्दी ठीक हो जाएंगे,
मेरी दुआ है आपके साथ,
गेट वेल सून।
- ढे़र सारी शुभकामनाएं,
ढे़र सारा प्यार,
भेज रहा हूं आपके लिए,
सर्जरी हुई है जो आपकी,
जल्दी से ठीक हो जाएं आप,
और भर जाए आपके सारे घाव।
गेट वेल सून!
- दिन भर आपके लिए सोचता हूं, ईश्वर से कामना करता हूं
आप जल्द से जल्द रिकवर करें, फिर से हमारे साथ बैठकर मस्ती करें,
हर वक्त हर पल यही दुआ करता हूं।
- तबियत की खबर सुनकर मन हो गया उदास,
फूलों का गुलदस्ता लाया हूं मेरे यार,
जल्द अच्छी हो सेहत, करते हैं आपके लिए यही दुआ।
- आप पूरी तरह से ठीक हो जाएं,
क्योंकि मैं आपको दोबारा अस्पताल में नहीं देखना चाहता हूं,
करता हूं ईश्वर से कामना, जल्द ही आप हमारे साथ हो।
- हम सभी बेसब्री से कर रहे हैं आपके वापस आने का इंतजार,
जल्द ही आप ठीक होकर आएं हमारे पास फिर एक बार।
- दुखों की परछाईयों से हमेशा रहे आप दूर,
मुसीबतों का साया भी न पड़े आप पर,
बेहतर हो आपका स्वास्थ्य,
पूरी हो आपकी हर ख्वाहिश,
यही दुआ हैं मेरी हर पल।
- दुआ है मेरी रब से,
आपकी खुशियां मांगते हैं ईमान से,
ठीक हो जाएं आप जल्दी से,
होठों पर मुस्कान हो दिलो जान से।
आशा करते हैं कि आपको ये गेट वेल सून शायरी बेहद पसंद आई होगी। इन बेहतरीन कोट्स, शायरी को आप अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को भेज सकते हैं। तबियत ठीक होने की शायरी पढ़कर आपके अपने को न सिर्फ अच्छा लगेगा, बल्कि उन्हें उनके खास होने का भी एहसास होगा। तो ऐसे ही अन्य कोट्स, शायरी वाले आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करते रहें स्टाइलक्रेज की वेबसाइट।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.