Written by

भगवान गणेश हमेशा से ही सभी के प्रिय रहे हैं। बच्चा हो या जवान, कोई भी खुद को गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाने से रोक नहीं पाता। बड़े ही धूमधाम से लोग गणपति जी के जन्मदिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाते हैं। इस दिन भगवान गणेश को सुख, समृद्धि व ज्ञान के लिए पूजा जाता है। ऐसे में अगर आप भी गणेश चतुर्थी कोट्स इन हिन्दी ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में आपको मिलेंगे ढेर सारे हैप्पी गणेश चतुर्थी विशेज।
शुरुआत में पढ़ते हैं गणेश चतुर्थी कोट्स।

गणेश चतुर्थी के लिए कोट्स | Best Ganesh Chaturthi Quotes In Hindi

यहां दिए गए कोट्स को आप अपने दोस्तों और परिजनों को भेजकर उन्हें इस खास दिन पर विश कर सकते हैं।

Best Ganesh Chaturthi Quotes In Hindi

  1. मुसीबतें कितनी भी आएं, जिसके ऊपर गणेश जी का आशीर्वाद है, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। गणपति बप्पा, तुम्हारी जय हो!
  1. ओ माय फ्रेंड गणेशा, तुम लाना शुभ संदेशा। गणेश चतुर्थी की बधाइयां!
  1. जिसका नाम लेते ही मुसीबतें मीलों दूर भाग जाएं, ऐसे बप्पा के जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
  1. ऐसा कोई भक्त नहीं जो गणपति जी के द्वार से निराश लौटा हो, गणेश जी सभी का जीवन सुखमय बनाएं।
  1. मीठे जितने गणपति जी के मोदक हैं, बप्पा करे आपके जीवन में भी उतनी ही मिठास छा जाए। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. कुछ तो बात होगी गणेश जी में, कोई यूं ही सबसे पहले उनका आहवाहन नहीं करता। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. भोले भाले चेहरे वाले गणपति जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. गणपति महाराज के द्वार आकर कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है। गणपति बप्पा, तुम्हारी जय हो!

Best Ganesh Chaturthi Quotes In

  1. हर बार लड़खड़ाकर गिरने पर कोई संभाले तो वह मेरे बप्पा हैं। गणपति बप्पा मोरया!
  1. बप्पा करे उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. असफल कार्य को भी सफल बनाने वाले गणेश जी की जय-जयकार। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
  1. हे गणेश देवा! सभी के गमों को खुशियों में बदल दो। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. ईश्वर करे आपको जीवन के हर मोड़ पर फूल-ही-फूल मिलें। कांटों से कभी आपका सामना न हो। गणेश चतुर्थी की मंगल कामनाएं!
  1. गणेश जी आपकी झोली दुनिया की हर खुशी से भरी रखें। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. गणेश जी आपके मार्ग में आने वाले हर दुख को सुख में बदल दें। गणेश चतुर्थी की बधाइयां!
  1. हर शुभ कार्य की शुरुआत करने वाले बप्पा, सभी के अधूरे कार्यों को पूरा करो। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
  1. हे गणपति महाराज! हमारी भक्ति स्वीकार करो और हम सभी के जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से भर दो। हैप्पी गणेश चतुर्थी!

Best Ganesh Chaturthi Quotes In

  1. हम आशा करते हैं कि गणपति महाराज आने वाले समय को हर्ष व उल्लास से भर दें। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. जिसका नाम ही विघ्नहर्ता हो, वो अपने भक्त के जीवन में सभी विघ्नों का नाश कर ही देते हैं। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
  1. हे सिद्धि विनायक! हमारे ऊपर आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे। गणेश चतुर्थी की बधाइयां!
  1. मंगलमूर्ति के जन्मदिवस की सभी को शुभकामनाएं। गणेश जी सभी के जीवन को मंगलमय बनाएं।
  1. चारों तरफ गणपति बप्पा मोरया का शोर है, हर कोई खुशी से भाव विभोर है।

अब परिवार के लिए गणेश चतुर्थी विशेज पर नजर डालते हैं।

गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं संदेश | Ganesh Chaturthi Wishes For Family In Hindi

अगर आप अपने परिवारजनों या परिवार की ही तरह प्यारे दोस्तों को गणेश चतुर्थी विशेज हिन्दी में भेजना चाहते हैं, तो इस भाग में आपको मिलेंगे ढेर सारे गणेश चतुर्थी विशेज।

  1. जिस तरह बारिश की बूंदें बंजर धरती को भी हरा-भरा बना देती हैं, उसी तरह गणपति महाराज हमारे परिवार में सुख व समृद्धि लेकर आएं। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. दिल से मांगने पर बप्पा किसी को निराश नहीं करते। बप्पा जी की कृपा हम सब पर बनी रहे!
  1. इस गणेश चतुर्थी में गणपति जी हम सबके जीवन में खुशियों का भंडार लेकर आएं। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. हमारे और सभी के प्यारे गणपति बप्पा के जन्मदिन की सभी को ढेरों बधाइयां। गणपति बप्पा मोरया!

Best Ganesh Chaturthi Quotes In

  1. दुआ है कि आपको गणेश जी का प्यार और अपनों का साथ हमेशा मिलता रहे। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. इस गणेश चतुर्थी पर आप पर बप्पा जी का इतना आशीर्वाद हो कि आप दिन प्रतिदिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाएं।
  1. संपूर्ण जगत के कष्टों को हरने वाले गणपति महाराज के जन्मदिन पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. सभी देवताओं में श्रेष्ठ गणपति जी की असीम कृपा हम सब पर बनी रहे। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. हे बप्पा! हमारे संपूर्ण काज पूर्ण करो। सभी के जीवन से दुख व दर्द का नाश करो।
  1. गणेश जी आपके जीवन के दुखों को मूषक जितना छोटा कर दें और आपकी आयु को अपनी सूंड जितनी लंबी कर दें। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. गणेश जी आपको तरक्की के पथ पर आगे बढ़ाते जाएं। विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं!
  1. ईश्वर करे कि अगर आप पर कभी कोई मुसीबत न आए। अगर गलती से आ भी जाए, तो आपके साथ गणपति जी हमेशा रहें। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. जिस तरह सुबह का सूरज रात के अंधेरे को दूर कर देता है, उसी तरह गणपति महाराज हमारे परिवार के कष्टों को दूर कर हमारा जीवन उजालों से भर दें।

Best Ganesh Chaturthi Quotes In

  1. मेरे गणपति महाराज और उनके परिवार का आशीर्वाद हमारे परिवार पर हरदम बना रहे। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. विनायक चतुर्थी के इस पावन दिन पर बप्पा हम सभी का जीवन मंगलमय बनाएं।
  1. बप्पा हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी करना,
    मुसीबतों से लगें जो हारने, साथ आप हमारा देना।
  1. गणेश जी, इस गणेश चतुर्थी के दिन हमारे घर आगमन करो और हमारे मन में सदा के लिए वास करो। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
  1. गणपति जी हम सबके जीवन में सुख शांति लेकर आएं। गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं!
  1. हे एकदंत, दयावन्त! अपने भक्तों पर दया व आशीर्वाद बनाए रखना। सभी को गणेश चतुर्थी मुबारक हो।
  1. बप्पा का गुणगान थमना नहीं चाहिए,
    उनके बिना मेरा मन कहीं रमना नहीं चाहिए।
  1. बप्पा जी का हाथ हम सभी के सिर पर बना रहे। गणेश चतुर्थी की लाखों शुभकामनाएं!
  1. गणपति महाराज करे कि हमारे घर के आंगन में हमेशा उनका वास हो। गणपति बप्पा मोरया!
  1. जहां-जहां गणपति जी का नाम लिया जाता है, मां लक्ष्मी वहां स्वयं निवास करती हैं। हैप्पी गणेश चतुर्थी!

लेख में आगे हैं हैप्पी गणेश चतुर्थी शायरी इन हिन्दी।

गणेश चतुर्थी पर शायरी | Happy Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi

आप यहां दी गईं शायरियों के माध्यम से भी गणेश चतुर्थी की बधाइयां दे सकते हैं, तो लेख में बने रहें और गणेश जी शायरी इन हिन्दी पढ़ें।

Happy Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi

  1. इस तरह खुशियों की सौगात दे गए,
    गणेश जी प्रत्येक के मन में बस गए।
    विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं!
  1. गणेश जी, मुसीबतों से लड़ने की शक्ति देना,
    ध्यान आपका ही लगाऊं, ऐसी मुझे भक्ति देना।
    हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. दुखों को नष्ट करना,
    पीड़ा हम सब की हरना।
    विनायक चतुर्थी मुबारक हो!
  1. न कष्ट न सजा है, बप्पा जी का आशीर्वाद हो तो हर पल मजा है।
    हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. जीवन खुशियों से भरपूर हो,
    गणेश जी के आशीर्वाद से हर परेशानी मीलों दूर हो।
    गणेश चतुर्थी की लाखों शुभकामनाएं!
  1. होगा तुम्हारा भाग्य अच्छा,
    मांगोगे अगर बप्पा से कुछ सच्चा।
    हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. वो लोग हमेशा ही हंसते हैं,
    गणपति जी जिनके दिल में बसते हैं।
    गणेश चतुर्थी आपके जीवन को मंगलमय बनाए!
  1. आज हर घर में बप्पा का वास है,
    तभी तो यह दिन इतना खास है।
    गणेश चतुर्थी मुबारक हो!

Happy Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi

  1. हर कार्य में पहले तुम आते हो,
    सफल कर मनोकामना हमारी,
    सभी के मन को भाते हो।
    सभी को गणेश चतुर्थी की बधाइयां!
  1. सुन लो प्रभु अरज ये मेरी,
    पूर्ण कर दो मनोकामना मेरी।
    हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. आज खुशियों का दिन आया है,
    गणपति जी का जन्मदिन साथ लाया है।
    गणेश चतुर्थी की मंगल शुभकामनाएं!
  1. सभी के दुखों को हरता है जो,
    गणपति बप्पा कहलाता है वो।
    गणपति बप्पा मोरया!
  1. गम कभी आपके चेहरे पर नजर न आए,
    मेरे गणपति जी आपको इतना हसाएं।
    हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. गणपति बप्पा एक वादा करते जाना,
    अगले बरस तुम घर जल्दी आना।
    गणेश चतुर्थी की ढेरों बधाइयां!
  1. गणपति महाराज, अपरमपार है तेरी माया,
    अपने भक्तों पर आने नहीं देते कभी दुखों का साया।
    हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. गणेश जी द्वार आपके आने चाहिए,
    सुख समृद्धि संग घर आपके बसने चाहिए।
    गणेश चतुर्थी मुबारक हो!
  1. हर कार्य में मिले आपको सफलता,
    किसी भी मोड़ पर न मिले विफलता।
    हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. जीवन में न रहे आपके कोई गम,
    चेहरा आपका मुस्कुराए हरदम।
    गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
  1. हे विधाता! अपनी रोशनी से अंधेरे को दूर कर दो,
    निराशाओं से भरे मन को नूर कर दो।
    हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. मंगल मूर्ति कहलाते हो,
    चुटकी में कारज पूरे करवाते हो।
    बोलो गणपति बप्पा मोरया!
  1. हे गजानन, हे गणपति, हे सिद्धि विनायक,
    108 नाम हैं आपके, आप ही हैं हमारे निर्णायक।
    गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
  1. आओ मिलकर करें बप्पा का गुणगान,
    पास है जिनके हर समस्या का समाधान।
    हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. आज गणपति जी आए हैं,
    खुशियां साथ लाए हैं।
    गणेश चतुर्थी की ढेर सारी बधाइयां!

लेख के अंतिम भाग में पढ़ें गणेश चतुर्थी स्टेटस इन हिंदी।

गणेश चतुर्थी के लिए स्टेटस | Ganpati Bappa Status In Hindi

आजकल इंटरनेट के युग में सभी की चाह होती है कि वह किसी खास दिन और त्योहार पर अपने सोशल साइट्स पर आकर्षक स्टेटस अपडेट करें। ऐसे ही कुछ गणपति बप्पा स्टेटस इन हिन्दी हम आगे लेकर आए हैं।

  1. संपूर्ण जगत के दीन दुखियों की मनोकामना को पूर्ण करने वाले गणपति महाराज के जन्मदिवस की बधाइयां।
  1. जिसका इस दुनिया में कोई नहीं होता है,
    बप्पा का आशीर्वाद उसके सिर पर होता है।
    बोलो गणपति बप्पा मोरया!
  1. हे सुख समृद्धि के दाता! हम सभी पर अपना प्यार बनाए रखना।
  1. आप और आपके संपूर्ण परिवार के सदस्यों को गणेश चतुर्थी की मंगल शुभकामनाएं।

Happy Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi

  1. सभी को इस पावन दिन की खूब सारी बधाइयां। बप्पा सबके सिर पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
  1. गणपति बप्पा जब भी आते हैं, साथ अपने सुख और खुशहाली लाते हैं। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. गणेश चतुर्थी के पावन उत्सव पर आप सभी का जीवन धन, खुशी व सुख शांति से समृद्ध हो।
    गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
  1. हे विघ्नहर्ता! तेरे द्वार से कोई भी भक्त खाली हाथ वापस जाने न पाए। सभी का भला करो गणपति महाराज!
  1. पार्वती पुत्र गणेश जी की सदा ही जय हो। आपके जैसा पुत्र हर मां को मिलने पाएं।
    बोलो गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया!
  1. मूषक की सवारी करने वाले गणपति बप्पा, अपने भक्तों के घर पधारकर उनके घर को पावन बना दो। सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाइयां!
  1. मोदक, फूल और भोला सा चेहरा,
    हमारे बप्पा देते हैं हरदम पहरा।
    गणेश चतुर्थी मुबारक हो!
  1. हे विश्व विनायक बुद्धि विधाता! हम भक्तों से कभी रुष्ट न होना। गणपति बप्पा मोरया!
  1. वो गौरी का लाल है, पास उसके मोदक की थाल है। हैप्पी गणेश चतुर्थी!

Happy Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi

  1. गणेश चतुर्थी के दिन प्रसन्न होकर आपका पूजन करते हैं,
    फिर मिलने की आस में आपका विसर्जन करते हैं।
  1. गणपति महाराज! सभी के जीवन में मान व प्रतिष्ठा को बढ़ाना। आपकी सदा ही जय हो!
  1. ज्ञान, भाग्य और समृद्धि के दाता गणेश जी के जन्मदिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
  1. बप्पा के स्वागत के लिए गुड़, नारियल और मोदक का भोग लगाया है, बप्पा के दरबार में दुख दर्द किसने पाया है। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. महादेव के आंखों के तारे गणपति जी,
    पार्वती के राज दुलारे गणपति जी।
    हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. मेरे बप्पा का चेहरा इतना निराला है,
    दीन दुखियों को बप्पा ही रखवाला है।
  1. गणपति जी और मेरा जन्म-जन्म का साथ है,
    लाख कठिनाइयां आए फिर भी मेरे सिर पर बप्पा का हाथ है।
  1. लंबोदर, सिद्धि विनायक की कृपा संपूर्ण मानव जगत पर बनी रहे। हैप्पी गणेश चतुर्थी!
  1. हर भक्त में गणपति जी का वास है,
    गणेश चतुर्थी का यह उत्सव बेहद खास है।
    गणेश चतुर्थी की मंगल शुभकामनाएं।

Happy Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi

  1. गणेश चतुर्थी का दिन सबके जीवन में बल, बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद लेकर आए। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
  1. हे ज्ञान सागर के दाता! हम सभी के सिर पर अपने दया वाले हाथ बनाए रखो। हैप्पी गणेश चतुर्थी!

इन गणेश चतुर्थी हिन्दी विशेज की मदद से आप अपने प्रियजनों को बधाइयां दे सकते हैं। यहां गणेश चुतर्थी मैसेज के साथ ही स्टेटस और शायरियां भी मौजूद हैं। बस तो अपनी पसंद से गणेश चतुर्थी की शुभकामना संदेश चुनिए और अपने दोस्तों व परिवार को बधाइयां दीजिए। इसी तरह के अन्य लेख के लिए हमारी वेबसाइट पढ़ते रहें।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown

Community Experiences

Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.