विषय सूची
हर किसी के लिए दोस्ती का रिश्ता बेहद खास होता है। मां-बाप, भाई-बहन या फिर नातेदार, ये सभी ऐसे रिश्ते हैं, जो जन्म से हमारे साथ जुड़े होते हैं, लेकिन दोस्तों को हम खुद चुनते हैं। वैसे तो अपने दोस्तों को सबसे बेहतर जानने का दावा हर कोई करता है, लेकिन क्या सही मायने में हम उन्हें सबसे बेहतर जानते हैं, इसका सटीक जवाब सभी के पास नहीं होता। ऐसे में अगर आप अपने दोस्त को और बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं या सोच रहे हैं कि दोस्तों से क्या सवाल पूछें कि उसे अच्छे से समझ जाएं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम आपके लिए ऐसे सवालों की लिस्ट लाए हैं, जो आपके दोस्ती के रिश्ते को और भी मजबूत बनाएंगे और दोस्त को बेहतर तरीके से जानने में भी मदद करेंगे।
स्क्रॉल करें
लेख में आगे हम चार भागों में बता रहे हैं, फनी क्वेश्चन टू आस्क फ्रेंड इन हिंदी।
आप अपने दोस्तों को कितनी अच्छी तरह जानते हैं | Top 100+ Questions to ask your Friend in Hindi | फ्रैंड से पूछें ये 100+ सवाल
कहते हैं कि दोस्तों में हमारे ही स्वभाव व मिजाज की झलक होती है, क्योंकि हम जैसे होते हैं अपने दोस्त भी वैसे ही चुनते हैं। वैसे तो दोस्तों के बीच कुछ नहीं छिपता और वो दोस्ती ही क्या, जो अपने दोस्त की रग-रग से वाकिफ न हो। हां, किसी से हाल ही में दोस्ती हुई है और उसे समझना व दोस्ती को गहरी करना चाह रहे है, तो आप यहां दिए गए 100 से अधिक फनी, लव व ट्रिकी सवालों व क्विज को अपने दोस्तों से पूछ सकते हैं।
पढ़ते रहें
चलिए, सबसे पहले कुछ मजाकिया सवाल पढ़ लेते हैं। जब दोस्त इन्हें सुनेगा और आपको जवाब देगा, तो आप दोनों खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे।
फनी क्वेश्चन टू आस्क फ्रेंड – Funny Questions to ask Friends in Hindi
दोस्तों के बीच हंसी-मजाक होना आम है। कहते हैं जहां दो जिगरी इकट्ठा हो जाएं वहीं महफिल जम जाती है। ऐसे में आप भी अपने दोस्त से नीचे दिए मजेदार सवाल पूछ सकते हैं। ये फनी सवाल माहौल को खुशनुमा बनाने के साथ ही आपको उन्हें और बेहतर जानने का मौका भी देंगे।
- अगले जन्म में तुम कौन सा जानवर बनना पसंद करोगे?
- तुमने सबसे गंदी बदबू किस चीज की सूंघी है?
- अगर तुम्हें अपना नाम बदलने का ऑप्शन दिया जाए, तो तुम क्या नाम रखना चाहोगे?
- तुम अपने शरीर का कौन सा अंग बदलकर, किस जानवर का कौन-सा अंग लगाना चाहोगे?
- तुम्हारे घर में मेहमानों ने ऐसी कौन सी अजीब हरकत की जो तुम्हें आज भी याद है?
- तुमने दूसरों के घर में आज तक सबसे अजीब हरकत क्या की है?
- किसी स्थिति से बचने के लिए तुमने सबसे बेतुका झूठ क्या बोला है?
- अगर तुम एक पागल साइंटिस्ट हो, तो तुम्हारा एक्सपेरिमेंट क्या होगा?
- अगर तुम्हें किसी अवैध चीज को वैध करने का मौका मिले, तो तुम किसे वैध करना चाहोगे?
- क्या तुमने कभी बहुत सारे लोगों के बीच में फार्ट किया है?
- तुम्हारी ऐसी कौन सी अजीब आदत है, जिससे तुम्हें शर्मिंदगी होती है?
- अगर तुम्हें कभी कोई कार्टून केरेक्टर बनना पड़े, तो तुम क्या बनना पसंद करोगे?
- क्या तुमने कभी घर में बने खाने को न खाने के लिए बहाना बनाया है?
- क्या तुमने कभी किसी अंजान को गलती से मैसेज भेजने के बाद दोबारा जान बूझकर मैसेज भेजे हैं?
- अगर तुम्हें एक दिन के लिए ऐसा नियम बनाने का मौका मिले जिसे सभी को मानना होगा, तो तुम क्या नियम बनाओगे?
पढ़ते रहें फनी क्वेश्चन टू आस्क फ्रेंड इन हिंदी।
- बचपन में तुमने क्या कभी स्कूल यूनिफॉर्म में टॉयलेट किया है?
- तुमने आज तक पागलपंती वाला कौन सा काम किया है?
- अगर तुम्हें किसी फिल्म के रीमेक में हीरो या हीरोइन बनने का मौका मिले, तो तुम कौन सी फिल्म करना चाहोगे?
- अगर तुम्हें किसी जानवर के साथ डेट पर जाना पड़े, तो तुम किस जानवर को ले जाना पसंद करोगे?
- किसी का ध्यान आकर्षित करने के लिए सबसे फनी चीज तुमने क्या की है?
- ऐसा कौन सा जानवर है, जो तुमसे मिलता जुलता है?
- तुमने अपने पेरेंट्स से अंतिम बार झूठ कब और क्यों बोला था?
- अगर तुम्हें एक दिन के लिए अपोजिट जेंडर बनने का मौका मिले, तो तुम क्या करोगे?
- बिना नहाए तुम कितने दिन तक रह सकते हो?
- तुमने आज तक ऐसी कौन-कौन सी चीज देखी हैं, जिसे तुम अनदेखा करना चाहोगे?
- जब तुम्हारे आस पास कोई न हो और तुम अकेले हो, तो क्या करते हो?
- अगर तुम्हें कोई एक ही डिश पूरी जिंदगी खानी पड़े, तो वो क्या होगी?
लेख में बने रहें
आगे हम दोस्तों से पूछे जाने वाले क्यूट लव सवाल लेकर आये हैं।
क्यूट लव क्वेश्चन टू आस्क फ्रेंड – Cute Love questions to ask your Friends in Hindi
वैसे तो दोस्तों के बीच एक-दूसरे की जिंदगी खुली किताब के समान होती है, लेकिन लव रिलेशनशिप को अक्सर दोस्त छिपाते हैं। ऐसे में दोस्तों की लव लाइफ के बारे में जानने का उत्साह सभी को होता है। लेख के अगले भाग में हम आपके लिए ऐसे ही क्यूट प्यार भरे सवालों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपके दोस्तों की लव लाइफ कैसी रही है।
- क्या तुम सच्चे प्यार पर विश्वास करते हो?
- क्या तुम्हे सार्वजनिक रूप से प्यार का इजहार करना पसंद है?
- अगर दोस्ती पैसा और प्यार में से तुम्हें किसी एक को चुनना हो तो किसे चुनोगे?
- अपने जीवन साथी की कौन सी क्वालिटी तुम्हें सबसे ज्यादा पसंद है?
- सोलमेट के बारे में तुम्हारा क्या विचार है?
- अगर तुम्हें पब्लिक में अपने पार्टनर के हाथों में हाथ डालकर चलना हो, तो क्या तुम हिचकिचाओगे?
- अगर तुम कई वर्षों बाद कहीं दूर से लौटे हो, तो सबसे पहले अपने दोस्तों से या पार्टनर से मिलना पसंद करोगे?
- अगर तुम्हें पता चले कि तुम्हारा पार्टनर तुम्हें धोखा दे रहा है, तो तुम क्या करोगे?
- तुम अपने पार्टनर से सबसे पहले कहां मिले थे?
- तुमने अपने पार्टनर को कहां और कैसे प्रपोज किया था?
- अगर तुम्हें जिंदगी भर के लिए किसी एकांत जगह भेजा जाए और वहां सिर्फ दोस्तों या पार्टनर में से किसी एक को साथ ले जाने की इजाजत हो तो तुम किसे चुनोगे?
- पहली नजर के प्यार को लेकर तुम्हारा क्या विचार है?
- तुम्हारी जिंदगी का सबसे रोमांटिक लम्हा कौन सा था?
- तुम अपने दिल और दिमाग दोनों में से किसकी ज्यादा सुनते हो?
- रोमांटिक डिनर डेट या दोस्तों के साथ टपरी की चाय, दोनों में से किसे चुनोगे?
- तुम्हारे लव रिलेशनशिप से तुमने क्या सीख ली?
- ऐसी कौन सी बात है, जो तुम अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से आज तक नहीं कह पाए?
- तुम्हारे लिए एक परफेक्ट डेट क्या है?
- क्या तुम कभी अपने प्यार के लिए टैटू गुदवाना चाहोगे?
- अपने परिवार और गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के अलावा तुमने कभी किसी और से आई लव यू कहा है?
- भविष्य में तुम पार्टनर के साथ अपना रिश्ता कैसा चाहते हो?
- अपने पार्टनर की ऐसी कौन सी क्वालिटी है, जो तुम्हें सबसे ज्यादा नापसंद है?
- क्या कभी तुम्हारा अपने पार्टनर से किसी गलतफहमी के चलते झगड़ा हुआ है?
- अगर तुम्हें अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए अपने प्यार से अलग होना पड़े, तो क्या तुम ऐसा करोगे?
लेख में बने रहें
अब पढ़िए कुछ ट्रिकी क्वेश्चन विद आंसर इन हिंदी।
ट्रिकी क्वेश्चन टू आस्क फ्रेंड – Tricky questions to ask your Friend in Hindi
अगर मैं और तुम्हारी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड दोनों मर रहे हों या मुसीबत में हों तो आप पहले किसे बचाओगे या फिर किसकी मदद करोगे? अपने दोस्त से ऐसा सवाल तो शायद हर किसी ने पूछा होगा। इससे अलग कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब हम लेख में आगे लेकर आए हैं।
- वह कौन सी चीज है, जो हमारी है लेकिन उसे कोई और इस्तेमाल करता है?
जवाब – आपका नाम
- ऐसी कौन सी कली है, जो बड़ी जल्दी झाड़ियों में छिप जाती है और फिर दिखती नहीं?
जवाब – छिपकली
- मैं केला खाने के बाद उसके छिलके का क्या करता या करती हूं?
जवाब – फेंक देता या देती हूं
- अगर तुम्हें एक अंडे को उबालने में 4 मिनट लगता है तो 4 अंडों को उबालने में कितना टाइम लगेगा?
जवाब – 4 मिनट
- कौन है वो जिसे डूबने से दुनिया में कोई नहीं बचा सकता?
जवाब – सूरज
- मेरी ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होगी?
जवाब – परछाई
- गेंदा, गुलाब और कमल इन तीनों में कौन सी समानता है?
जवाब – तीनों फूल हैं
- ऐसा कौन सा पक्षी है, जिसके सिर पर पैर होते हैं?
जवाब – सभी पक्षियों के सिर, पर (पंख) व पैर होते हैं
- ऐसा क्या है जिसे तुम सिर्फ अंधेरे में ही देख सकते हो?
जवाब – अंधेरा
- अगर मैं तुम्हें 10 रुपए दूं और ऐसी चीजें लाने को कहूं जिससे पूरा कमरा भर जाए तो तुम क्या लाओगे?
जवाब – माचिस और मोमबत्ती। इससे होने वाले उजाले से पूरा घर भर जाएगा।
- ऐसा क्या है, जिसे तुम दिन के उजाले में कभी नहीं देख पाते?
जवाब – अंधेरा
- क्या तुम एक ऐसे पैन से नीला लिख सकते हो जिसके अंदर लाल रंग की स्याही भरी हो?
जवाब – हां, नीला शब्द लिखकर
- सोचो अगर तुम ऐसे प्लेन में हो, जो क्रैश होने वाला है तो तुम कैसे बचोगे?
जवाब – सोचना बंद कर के
- दुनिया की ऐसी कौन सी सिटी है, जो सबसे शॉकिंग है?
जवाब – इलेक्ट्रिसिटी
- चांद पर दूसरा कदम रखने वाला शख्स कौन था?
जवाब – नील आर्मस्ट्रांग, जिसने पहले कदम के बाद दूसरा कदम रखा।
- एक मुर्गा है जो एक ऊंचे खंभे पर चढ़ा हुआ है। अगर वो अंडा देगा तो क्या वो नीचे गिरेगा?
जवाब – मुर्गा अंडा नहीं देता
पढ़ते रहें ट्रिकी क्वेश्चन इन हिंदी लेंग्वेज।
- एक शख्स की पूरी जिंदगी में कितने जन्मदिन आते हैं?
जवाब – केवल एक, बाकि सब तारीखें होती हैं।
- आलू का अविष्कार सबसे पहले कहां पर हुआ था?
जवाब – जमीन पर
- ऐसी कौन सी चीज है,जो सिर्फ नीचे आती है लेकिन कभी ऊपर नहीं जाती?
जवाब – बारिश
- एक अरबी दूध वाले को तुम क्या कहोगे?
जवाब – मिल्क शेक (शेख)
तुम एक रेस में दौड़ रहे हो, जिसमें तुमने तीसरे नंबर वाले धावक को पीछे छोड़ दिया तो तुम कौन से नंबर पर आओगे?
जवाब – तीसरे नंबर पर
- अगर तुम्हारे एक हाथ में एक किलोग्राम चांदी है और दूसरे हाथ में एक किलो रूई, तो दोनों में कौन सी चीज ज्यादा भारी होगी?
जवाब – दोनों का भार समान होगा
- अगर मेरी जेब में 10 टॉफियां हैं और मैं जेब से 3 टॉफियां निकालूं तो मेरे पास कितनी टॉफियां बचेंगी?
जवाब – 10 ही क्योंकि आपने टॉफी किसी को दी नहीं सिर्फ जेब से निकाली हैं।
- 4 बिल्लियां 4 चूहों को 4 मिनट में मारती हैं, तो 1,000 बिल्लियां 1,000 चूहों को कितने समय में मारेंगी?
जवाब – 4 मिनट में
- अगर एक संकरी रोड पर 2 बस वाले तुम्हारे सामने से आ रहे हैं, तो तुम कैसे वहां से निकलोगे?
जवाब – बस वाले आ रहे हैं बस नहीं
- अगर मैं हर आधे घंटे के बाद आम खाऊं, तो डेढ़ घंटे में कितने आम खा लूंगा या लूंगी?
जवाब – 2
लेख में बने रहें
ट्रिकी सवालों के बाद अब आगे हैं बेस्ट फ्रेंड क्विज।
बेस्ट फ्रेंड क्विज – Best friend Quiz
हमारी जिंदगी में दोस्त, तो बहुत होते हैं, लेकिन बेस्ट फ्रेंड सिर्फ एक होता है। वो दोस्त जो बाकियों से स्पेशल होता है और जिससे हम कुछ नहीं छिपाते। हमारे बेस्ट फ्रेंड को हमारे ब्रेकअप-पैचअप से लेकर क्रश, पहला प्यार सबके बारे में पता होता है। अगर आपकी भी जिंदगी में ऐसा बेस्ट फ्रेंड है, तो आप उनके साथ नीचे दिए बेस्ट फ्रेंड क्विज खेलकर पता लगा सकते हैं कि वो आपको और आप उन्हें कितना बेहतर जानते हैं।
- ऐसी कौन सी 2 चीजें हैं, जो आपका बेस्ट फ्रेंड हमेशा साथ रखता या रखती हूं?
- आपके बेस्ट फ्रेंड की सबसे बड़ी कमजोरी या ताकत क्या है?
- बेस्ट फ्रेंड कब और कौन से साल में पैदा हुआ या हुई थीं?
- उनके रोजाना सुबह उठने का टाइम क्या है?
- उन्हें सबसे ज्यादा डर किससे लगता है?
- उनकी फेवरेट जगह क्या है जहां वो अक्सर जाना पसंद करते हैं?
- वह कौन सा इंसान है, जो आपके बेस्ट फ्रेंड के जीवन को सबसे अधिक प्रभावित करता या करती है?
- ऐसी कौन सी चीज है जिसके बिना वो रह नहीं सकते?
- आपके बेस्ट फ्रेंड के जूते का साइज क्या है?
- क्या आपके बेस्ट फ्रेंड ने कभी कोई पियरसिंग करवाई या फिर टैटू बनवाया है?
- कोई एक शब्द, जो आपके बेस्ट फ्रेंड को परिभाषित करता हो?
- क्या कोई ऐसा एक्सप्रेशन या डायलॉग है, जो आपके बेस्ट फ्रेंड अक्सर कहते हैं?
- क्या आपके दोस्त को किसी चीज से एलर्जी है?
- ऐसी कौन सी बात या चीज है, जिससे आपके दोस्त को गुस्सा आ जाता है?
- आपके बेस्ट फ्रेंड का फेवरेट जानवर कौन सा है?
- आपके बेस्ट फ्रेंड को किस तरह की फिल्में देखना पसंद है?
- ऐसा क्या है, जिसमें आपका दोस्त अच्छा नहीं है?
- आपके बेस्ट फ्रेंड के बिस्तर के नीचे अक्सर क्या होता है?
- आपके दोस्त के कितने भाई-बहन हैं और उनका नाम क्या है?
- अपने माता-पिता में से आपके दोस्त की समानता किससे अधिक है?
- आपके दोस्त का कोई एक स्पेशल टेलेंट क्या है?
- आपके बेस्ट फ्रेंड की ड्रीम जॉब क्या है?
- आपके बेस्ट फ्रेंड का सेलिब्रिटी क्रश कौन है?
- आपके बेस्ट फ्रेंड को कपड़ों में क्या पहनना नापसंद है?
एक अच्छा दोस्त खुशकिस्मत लोगों को ही मिलता है। अगर आपकी जिंदगी में ऐसे दोस्त हैं, तो उन्हें सहेजकर रखिए। समय-समय पर दोस्ती को बढ़ाने व उन्हें और समझने के लिए आप इन सवालों की मदद ले सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख से आपको दोस्तों से क्या सवाल पूछें, इसका जवाब मिल गया होगा। ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए विजिट करते रहें हमारी वेबसाइट।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.