विषय सूची
गुस्सा और फ्रस्टेशन हमारी जिंदगी का ही हिस्सा हैं। सभी तरह के रिश्तों में ये देखे जा सकते हैं। वहीं, इन्हें काबू में रखना जरूरी होता है, वरना ये हमारी हंसती-खेलती जिंदगी को क्षति पहुंचाने का काम कर सकते हैं। यही वजह है कि इस लेख में हम गुस्सा और फ्रस्टेशन से संबंधित कई बेहतरीन हिन्दी शायरी और कोट्स लेकर आए हैं, जो आपकी भरपूर मदद कर सकते हैं। इस एंग्री एटीट्यूड शायरी संग्रह में दिए गए एंग्री कोट्स आपके मूड को ठीक करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। तो बिना देर किए विस्तार से पढ़िए एंग्री हिन्दी शायरी और फ्रस्टेटेड कोट्स।
शुरू करते हैं लेख
आइए अब सीधा नजर डालते हैं एंग्री हिन्दी शायरी पर।
55+ गुस्से पर शायरी : Frustrated Status In Hindi | Angry Quotes
नीचे क्रमवार पढ़ें गुस्से पर बेहतरीन शायरी और कोट्स, जो आपके मूड को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से पढ़िए एंग्री हिन्दी शायरी और फ्रस्टेटेड कोट्स:
- जो गुस्सा न हो वो यार कैसा,
अगर रिश्ते में तकरार न हो, तो प्यार कैसा।
- मन करता है तुमसे गुस्सा होने का,
लेकिन डर भी लगता है तुम्हें खोने का।
- थोड़ा गुस्सैल, थोड़ा नादान है,
जैसा भी है मेरा बेटा मेरी जान है।
- गुस्सा करूं तुम पर मैं भी यह सोचता हूं,
लेकिन तुम्हारा प्यार देख कर खुद को रोकता हूं।
- जिससे हो गुस्सा प्यार और तकरार,
वो तुम्हीं तो हो मेरे यार।
पढ़ते रहें गुस्से पर शायरी
- नजरे चुरा कर दिल बेकरार करते हो,
ऊपर से गुस्सा और अंदर से प्यार करते हो।
- मुझसे हो तुम क्यों रूठे,
अच्छा चलो तुम सच्चे हम झूठे।
दुआ है यही रब से,
ये प्यारा दिल कभी न टूटे।
- केवल परिवार वाले ही हमारे गुस्से हो सहन करते हैं,
क्योंकि वो हमें खोने से डरते हैं।
- हमारे हर गुनाहों को वो धो देती है,
मां जब गुस्सा होती है, तो रो देती है।
- जिस रिश्ते में प्यार सदा रहता है,
वहां रूठना मनाना लगा रहता है।
पढ़ते रहें एंग्री कोट्स
- मेरी खामोशी को तुम गुस्सा समझ लेना,
अगर कभी हो ऐसे हालात, तो एक झप्पी दे देना।
- एक मां ही समझती है सभी के दिल का हाल,
तभी तो नहीं करती कोई गुस्सा और बवाल।
- मुझसे गुस्सा होकर भी है तुम्हें मेरा ख्याल,
यही तो है भाई के प्रति एक बहन का प्यार है।
- गुस्सा हर रिश्ते को बिगाड़ता है,
और प्यार हर रिश्ते बनाता है।
- मैं जो करूं नासमझी, तो मां तुम समझा देना,
अगर कभी गुस्सा हो जाऊं तुमसे, तो बिना देर किए मना लेना।
- जो मुझसे रूठ गया है, वो मनाने पर मान जाएगा,
आज गुस्सा है तो क्या हुआ, एक दिन मेरा प्यार वो जान जाएगा।
- बस यही बात उसे खास बनाती है,
हर गुस्से में वो प्यार का एहसास करती है।
- मां के गुस्से में भी प्यार होता है,
ऐसा एक बार नहीं सौ बार होता है।
- अधिक गुस्से से रिश्ता बिखर जाता है,
और जब तक यह समझ में आए वक्त निकल जाता है।
- इस गुस्से में कुछ नहीं रखा है यार,
बस एक बार तुम करके तो देखो प्यार।
आगे पढ़ें फ्रस्टेटेड स्टेटस
- गुस्सा मुझे इस बात का नहीं कि जो सोचा वो न मिला,
बल्कि अफसोस इस बात का है,
मैंने किसी को चाहा पर मुझे चाहने वाला कोई न मिला।
- पिता के पास गुस्सा बेहिसाब होता है,
लेकिन, उसमें भी छिपा उनका प्यार होता है।
- क्रोध है एक ऐसा तूफान,
जिससे हुआ सबका नुकसान।
- क्रोध होता है पतन का रास्ता,
जीवन की खुशहाली से नहीं इसका वास्ता।
- जिन रिश्तों में होता है भरपूर प्यार,
वहां न होता कोई गुस्सा, न कोई तकरार।
लेख में आगे हैं एंग्री कोट्स
- अगर तुम्हें बार-बार गुस्सा आता है,
समझ लो वह तुम्हारी कमजोरी का एहसास दिलाता है।
- गुस्से से तुम्हारा चेहरा जब लाल होता है,
सच कहूं, उस वक्त मेरा बुरा हाल होता है।
- गुस्सा है एक बुरी बला,
इससे नहीं हुआ किसा का भला।
- जब भी मैं गलती करूं तुम सजा देना,
अगर मां मैं कभी रूठ गया, तो बिना देर किए मना लेना।
- एक दिन वो सुबह जरूर आएगी,
जो तुम्हारे चेहरे पर गुस्से की जगह मुस्कान लाएगी।
- जिंदगी की खुशी का पहला उपाय,
बीती बातों को अधिक न सोचा जाए।
- हर इंसान में गुस्सा होता है जरूर,
लेकिन इसे जाहिर करने के लिए नहीं कोई मजबूर।
- तुम्हारा गुस्सा भी मेरी जिंदगी का सहारा है,
क्योंकि वो भी तुम्हारी तरह प्यारा है।
- बहुत हुई लड़ाई और गुस्सा करना,
अब तो मान जाओ मेरी बहना।
- मेरे गुस्सा होने पर तुम्हारा मनाना,
किस्मत वालों को मिलता है ऐसा खजाना।
पढ़ते रहें एंग्री हिंदी शायरी
- जिंदगी की राहों में पापा आपका हाथ कभी न छोडूंगा,
चाहे हो जाओ कितना भी गुस्सा, ये हाथ कभी न छोडूंगा।
- मुझ पर तेरा गुस्सा होना, प्यार की निशानी है,
इसलिए तो कहता हूं, तू मेरे प्यार की दिवानी है।
- जो गुस्से पर लगाम रखता है,
कामयाबी की बात वही करता है।
- तेरे हर गुस्से में होता है एक प्यारा एहसास,
मां, यही तो बनाता है तुझे सबसे खास।
- गुस्सा होने पर भी जो रखे ख्याल,
ऐसा ही तो होता है मां बाप का प्यार।
- मेरा भाई जब गुस्से में लाल होता है,
फिर बाद में उससे इस बात का मलाल होता है।
- प्यार भी तुमसे तकरार भी तुमसे,
जिंदगी की ये बाहर भी तुमसे,
नाराज न होना मुझसे कभी मेरी बहना,
तू ही तो है हम सब का गहना।
- वो गुस्सा करती है, तो मैं उदास होता हूं,
बहन के रूठने पर मैं सिसक-सिसक के रोता हूं।
- मां की मासूम अदा भी बहुत भाती है,
नाराज होती है मुझसे और गुस्सा सबको दिखाती है।
- जब भी आये गुस्सा, यू हीं मुस्करा देना,
अपने अंदर के क्रोध को छिपा कर,
चेहरे की हंसी दिखा देना।
आगे और हैं फ्रस्टेटेड लाइफ कोट्स
- गुस्से में जो धैर्य रखता है,
अपने जीवन में वही शौर्य रखता है।
- मां जब तुम गुस्सा होती हो,
मेरी आंख भर जाती है,
न होना मुझे कभी नाराज,
मैं रहूंगा हमेशा तेरे पास।
- नाराज मत हो अच्छा नहीं लगता,
तुम पर तो यह गुस्सा भी नहीं जचता।
- गुस्से में तो हर कोई चिल्लाता है,
लेकिन जो रह जाये शांत, असल में वही असर दिखलाता है।
- गुस्सा इंसान के चरित्र को दर्शाता है,
जरा ठंडे दिमाग से सोचो आखिर यह क्यों आता है?
- नहीं है ऐसी कोई भी मजबूरी,
जिसमें गुस्सा बन जाए जरूरी।
और पढ़ें एंग्री एटीट्यूड शायरी
- अपने गुस्से पर रखो काबू,
ये सीख जीवन के लिए जरूरी है बाबू।
- हमारे पास आने से पिघल जाती है,
वो मां ही होती है जो हर गुस्सा निगल जाती है।
- अधिक गुस्सा एक मजबूत रिश्ते को भी तोड़ सकता है,
लेकिन प्यार एक टूटे रिश्ते को भी जोड़ सकता है।
- तुम्हारी मोहब्बत में है इतना दम,
उसके आगे मेरा गुस्सा भी पड़ जाता है कम।
- तेरे बिना न दिल को करार आता है,
जो गुस्सा होती हो, तो और प्यार आता है।
- मैं वो गलती हर बार करूं,
तुम गुस्सा करो और मैं प्यार करूं।
तो ये थे गुस्से पर कुछ शायरी और कोट्स। अगर आपके परिवार या जान पहचान का कोई अधिक गुस्सा करता है, तो लेख में दिए गए गुस्से पर शायरी उन्हें जरूर पढ़ाएं। इससे उनका क्रोध जरूर ठंडा हो जाएगा। इसके अलावा, फ्रस्टेशन की स्थिति में आप इन कोट्स और शायरियों को पढ़ सकते हैं। आप चाहें, तो इन्हें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि लेख में दी गईं एंग्री हिंदी शायरी आपको पसंद आई होंगी।
Community Experiences
Join the conversation and become a part of our vibrant community! Share your stories, experiences, and insights to connect with like-minded individuals. Let our readers get your unique perspectives and do better together! Read our Comment Policy to know about the guidelines.